कुल पाठक

गुरुवार, 21 मई 2020

नवगछिया:पति की लंबी आयु के लिए करोना काल में वट सावित्री व्रत आज, नवगछिया अनुमंडल सहित पूरे भागलपुर जिले में सुहागिन महिला करेगी पूजा-अर्चना GS NEWS


पति की लंबी आयु के लिए किया जाना वाला वट सावित्री व्रत आज 22 मई शुक्रवार को मनाया जाएगा जेठ मास की अमावस्या के दिन मनाने मनाए जाने वाले इस व्रत के दिन महिलाएं मंदिर में पूजा-अर्चना करती है और वटवृक्ष में कच्चा सूत बांधकर अपने पति की लंबी आयु और स्वस्थ रहने की प्रार्थना करेंगी ।  
इस बार यह व्रत कोरोना महामारी के बीच लॉक डाउन में किया जा रहा है लोक डाउन में होने वाली इस पूजा को लेकर व्रतियों में काफी संशय भी है ।  लोक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के बीच इस व्रत को पूरा किया जाएगा
 वहीं इस व्रत को लेकर गुरुवार को बाजारों में भी काफी चहल-पहल रही. आज शुक्रवार को महिला सुहागिन अपने घर पर ही वट वृक्ष की पूजा कर अपने पति के लंबी आयु और स्वस्थ रहने की कामना करेंगी ।

नवगछिया में 4 श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 854 प्रवासी पहुंचे नवगछिया GS NEWS

नवगछिया स्टेशन पर आई चार श्रमिक स्पेशल ट्रेन से गुरुवार को कुल 854 प्रवासी नवगछिया स्टेशन पर पहुचें. नवगछिया स्टेशन पर सुबह 6:50 बजे श्रमिक स्पेशल ट्रेन 04438 स्टेशन पर पहची. उक्त ट्रेन से कुल 198 प्रवासी मजदूर उतरे. दूसरी श्रमिक स्पेशल ट्रेन 03002 तीन बजे।स्टेशन पहुची. उक्त ट्रेन से कुल 421 प्रवासी उतरे. तीसरी श्रमिक  स्पेशल ट्रेन 05144 सुबह दस बजे स्टेशन पहुचीं. उक्त ट्रेन से कुल 149 प्रवासी स्टेशन पर उतरे. 10: 50 बजे 09397 श्रमिक स्पेशल ट्रेन स्टेशन पर पहुची. उक्त ट्रेन से कुल 86 प्रवासी उतरे. नवगछिया स्टेशन पर उतरे सभी प्रवासी को अनुमंडल प्रशासन एवं रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा कतारबद्ध किया गया. ट्रेन के आगमन को लेकर नवगछिया स्टेशन पर स्वास्थ्य टीम के बने काउंटर पर श्रमिकों की इंट्री के बाद उनकी स्क्रिनिंग की गई. 

स्क्रिनिंग के बाद  मौके पर मौजूद परिवहन विभाग के अधिकारियों के द्वारा प्रवासियों को बस के माध्यम से उनके गंतव्य जिले के कोरनर्टाइन सेंटर भेजा गया. ट्रेन से आए सभी प्रवासी भगालपुर, बांका, कटिहार, मुंगेर, मधेपुरा एवं खगड़िया जिले के थे.

 जिसे बस से स्क्रिनिंग के बाद भेजा गया. इस मौके पर आरपीएफ इंस्पेक्टर पीएस दूबे, जीआरपी प्रभारी शत्रुघन प्रसाद, नवगछिया थानाध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा सहित पुलिस बल मौजूद थे.

नवगछिया:वट सावित्री पर जीएस बेस्ट फोटो कंपटीशन आज सुबह 9:00 से दोपहर 3:00 बजे तक भेजकर फोटो पाएंगे एक आकर्षक उपहार GS NEWS


 वट सावित्री के अवसर पर पाठिकाओं के लिए जी एस न्यूज़ लाया है  बेस्ट फोटो कंपटीशन


 जी हां वट सावित्री पूजा के अवसर पर फ़ोटो सेल्फी भेज कर आकर्षक उपहार प्राप्त कर सकते हैं  बताते चलें कि प्रतियोगिता निशुल्क होगा और बिना किसी चार्ज के सिर्फ जीएस न्यूज़ की पाठिकाओं   के लिए होगा इसके लिए अपना दो फोटो या सेल्फी जो अपने परिवार के साथ हो नाम पते के साथ हमारे व्हाट्सएप नंबर पर भेज कर प्रतियोगिता में शामिल हो सकती हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है 97 098 94194 

फोटो भेजने का समय सुबह 9:00 से दोपहर 3:00 बजे तक है और यह प्रतियोगिता में सिर्फ GS NEWS के पाठिका  ही शामिल हो सकतीं  हैं ।,

बिहार :- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को दिया निर्देश, प्रवासी मजदूरों के रोजगार के लिए जल्द करें कार्रवाई GS NEWS

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये किये जा रहे कार्यों की मुख्य सचिव और अन्य वरीय अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा की।इस दौरान उन्होनें अधिकारियों को कई निर्देश जारी किए हैं। सीएम ने बिहार लौट रहे प्रवासी मजदूरों को रोजगार सृजन के लिए गठित स्पेशल टास्क फोर्स को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
सीएम नीतीश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि रोजगार उपलब्ध कराने हेतु बनाया गया राज्यस्तरीय टास्क फोर्स अविलम्ब कार्य शुरू करे। टास्क फोर्स वर्तमान नीतियों में यदि कोई संशोधन आवश्यक समझे तो इसके लिये शॉर्ट टर्म पॉलिसी/मिड टर्म पॉलिसी के संबंध में सुझाव दें। उन्होंने कहा कि टास्क फोर्स प्रवासी मजदूरों के लिये श्रम नीति तैयार करने के संबंध में शीघ्र सुझाव दे। उन्होंने कहा कि नई इकाईयों की स्थापना हेतु क्या इनसेंटिव दिये जा सकते हैं, इसके बारे में टास्क फोर्स प्रवासी मजदूरों से फीडबैक प्राप्त करे और उसके आधार पर समुचित सुझाव दे। उन्होंने कहा कि कार्यरत इकाईयों में अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिल सके, इस संबंध में भी टास्क फोर्स शीघ्र सुझाव दे।

सीएम ने निर्देश दिया कि पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर ही सभी प्रवासी मजदूरों की डोर टू डोर विस्तृत स्क्रीनिंग करायी जाय ताकि कोरोना से संबंधित कोई लक्षण हो तो तुरंत उसकी पहचान हो सके। उन्होंने कहा कि इसके लिये उपयुक्त टीम गठित कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाय, इससे सभी की सुरक्षा हो सकेगी। उन्होंने कहा कि स्क्रीनिंग की यह प्रक्रिया लगातार जारी रखी जाय। एक अंतराल के बाद पुनः स्क्रीनिंग करायी जाय और इसका फॉलोअप भी किया जाय ताकि कोई प्रवासी मजदूर स्क्रीनिंग से न छूटे और संक्रमण की ससमय पहचान कर कोरोना चेन को तोड़ा जा सके। 


नीतीश कुमार ने निर्देश दिया कि कोरोना संक्रमण की जांच एवं बचाव से संबंधित जो भी उपकरण प्राप्त हुये हैं या शीघ्र प्राप्त होने वाले हैं, उन्हें फंक्शनल करने हेतु तुरंत कार्रवाई की जाय। उन्होंने कहा कि प्राप्त नये उपकरणों के माध्यम से टेस्टिंग में और तेजी लायी जाय। सभी जिलों एवं चिन्हित स्वास्थ्य संस्थानों में टेस्टिंग तेजी से शुरू की जाय। इसके लिये प्रोटोकॉल के अनुसार तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित की जाय। 



सीएम  ने निर्देश देते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग हरसंभव स्रोत से वेंटिलेटर, टेस्टिंग किट, पी0पी0ई0 किट, दवाओं एवं जरूरी उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करे ताकि आवश्यकतानुसार समुचित उपयोग हो सके, इसके लिये राशि की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी। कोविड-19 संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार हेतु प्रोटोकॉल तैयार रखा जाय ताकि आवश्यकतानुसार इसे तुरंत कार्यान्वित किया जा सके। उन्होनें  कहा कि कोरोना संक्रमण की गंभीरता को समझना होगा, लोग धैर्य बनाये रखें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। हमलोग सभी के हित में सोचते हैं। सरकार द्वारा लोगों की हरसंभव मदद की जा रही है। लोगों के सहयोग से ही हम सब इस महामारी से निपटने में सफल होंगे।
- - - - - - -- - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - 
For Advertisement on GS NEWS : 
Call on 7004826539
Whatsapp 9709894194

पति की लंबी आयु के लिए कोरोना काल में कैसे करें वट सावित्री व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और पूजन विधि GS NEWS




वट सावित्री व्रत के लिए अमावस्या तिथि की शुरुआत: 21 मई को रात 9.35 बजे और अमावस्या तिथि की समाप्ति: 22 मई की रात 11.08 बजे तक रहेगी. इसके अनुसार कोई भी व्रती 22 मई को दिनभर में किसी भी समय इसका पूजन कर सकती हैं.


 पति कि लम्बी आयु के लिये किया जाने वाला वट सावित्री व्रत इस बार 22 मई यानी शुक्रवार को है  ज्येष्ठ मास की अमावस्या के दिन कि जाने जाने वाले इस व्रत के दिन महिलाएं मंदिरों में पूजा करती हैं और वट वृक्ष  में कच्चा सूत बांधकर अपने पति की लंबी आयु और स्वस्थ रहने की प्रार्थना करती हैं. इस बार ये व्रत कोरोना महामारी को लेकर लागू लॉकडाउन में किया जा रहा है. कोरोना काल में होने वाली इस पूजा-व्रत को लेकर व्रतियों में कुछ संशय भी है. संशय लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग  के बीच इस व्रत को कैसे पूरा करें. दरअसल इसमें वट वृक्ष के पास जाना अनिवार्य होता है और वहां काफी भीड़ हो जाया करती है.
- - - - - - -- - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - 
For Advertisement on GS NEWS : 
Call on 7004826539
Whatsapp 9709894194

नारायणपुर प्रखंड के दो क्वारंटाइन सेंटर पीटीइसी नागरपारा,जेएनवी नागरपारा के कुव्यवस्था का खुल गया पोल GS NEWS


नारायणपुर प्रखंड के दो क्वारंटाइन सेंटर पीटीइसी नागरपारा,जेएनवी नागरपारा के कुव्यवस्था का पोल खुल गया है।पीटीइसी नागरपारा में गुरुवार को प्रवासी को शौच के लिये 
पानी नहीं था। सेंटर के अंदर साफ सफाई नहीं है। चादर को नहीं धोया जाता है। खाना की गुणवत्ता नहीं है। इधर व्यवस्थापक का कहना है कि सरकारी स्तर पर व्यवस्था के लायक राशि नहीं दिया गया है। गुरुवार को सेंटर की समस्या औऱ अन्य मुद्दों पर प्रखंड के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक हुआ। बैठक में बीडीओ अजय प्रकाश राय ने बताया कि प्रखंड स्तरीय तीन अतिरिक्त क्वारंटाइन सेंटर तैयार किया गया है जिसमें उच्च माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर, उच्च विद्यालय रायपुर, मध्य विद्यालय आशाटोल है। इन जगहों पर प्रवासी की संख्या पूरा होने पर पंचायत स्तर पर सेंटर खोला जाएगा। उच्च विद्यालय नारायणपुर के सेंटर पर गुरुवार को यूपी, नोएडा, हरियाणा, महाराष्ट्र, गुजरात से आये करीब पचास प्रवासी को रखा गया। सभी को प्रखंड समाजसेवी मंटू यादव ने नाश्ता  दिया। उच्च विद्यालयनारायणपुर के सेंटर पर सीओ रामजपि ने कहा की सभी प्रवासी को खाने के लिये भोजन, सोने, रहने की व्यवस्था है।रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था होगी। सभी को शारीरिक दूरी के तहत कमरे में स्थान दिया जाएगा।समय पर  भोजन दिया जाएगा। सेंटर पर नोडल पदाधिकारी के साथ शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है। भोजन बनाने के लिए रसोइया की भी तैनाती की गई है। बीडीओ के साथ बैठक में प्रखंड समाजसेवी मंटू यादव, मुखिया नरेंद्र कुमार, उमाकांत शर्मा, सुनील पासवान सहित पंचायत समाजसेवी सुधीर यादव, प्रीतम मिश्रा रमेश सिंह आदि थे।
- - - - - - -- - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - 
For Advertisement on GS NEWS : 
Call on 7004826539
Whatsapp 9709894194

नारायणपुर :- ग्रीन हाउस के लिए किसानों की बैठक,जयकांत यादव ग्रीनपॉली हाउस में खेती करेंगे GS NEWS

राजेश भारती की रिपोर्ट
नारायणपुर प्रखंड के नगरपारा उत्तर पंचायत में भगवती मंदिर में किसानों की बैठक हुई। जिसमें ग्रीनपॉलीहाउस की खेती के लिए जयकांत यादव का सर्वसम्मति प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में मास्टर ट्रेनर गौतम गोविंद मंडल ने बताया  कि प्रदान संस्था द्वारा कुछ आर्थिक मदद के रूप में जयकांत यादव को नगरपारा उत्तर पंचायत के सभी जीविका दीदी के आमदनी को बढ़ाने के लिए यह ग्रीन हाउस नगरपारा उत्तर पंचायत एवं दक्षिण पंचायत में लगाया जाएगा। इस ग्रीनहाउस से स्वस्थ बीज का नर्सरी तैयार किया जाएगा ताकि वहां के किसान दीदी को उनके खेतों तक कम लागत में  पौधा पहुंचाया जाएगा ताकि किसानों की आमदनी 

- - - - - - -- - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - 
For Advertisement on GS NEWS : 
Call on 7004826539
Whatsapp 9709894194

बिहार में कोरोना के 96 नए केस, आंकड़ा बढ़कर 1872 पहुंचा GS NEWS

बिहार में कोरोना की सुनामी देखने को मिल रही है. संक्रमण के 96 नए मामले एक साथ सामने आए हैं स्वास्थ विभाग में जो ताजा आंकड़े जारी किए हैं उसके बाद बिहार में संक्रमण का आंकड़ा उछलकर 1872 पहुंच गया है.
कोरोना संक्रमण के अन्य मामले 9 जिले से सामने आए हैं. सबसे ज्यादा केस कटिहार शेखपुरा और समस्तीपुर जिलों से सामने आए हैं गोपालगंज में भी कोरोना बम फूटा है. कोरोना संक्रमण के नए मामलों में खगड़िया के परबत्ता से एक केस और मुंगेर से 3 केस सामने आए हैं. गोपालगंज जिले से कोरोना संक्रमण के 17 नए केस सामने आए हैं जबकि पूर्णिया जिले से 5 मामले आए हैं. कटिहार जिले से 19 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. जबकि लखीसराय से 9 केस सामने आए हैं शेखपुरा जिले से 8 नए मरीजों की पुष्टि हुई है जबकि समस्तीपुर जिले से 16 नए मामले आए हैं.

बिहार में कोरोना के 11 नए मामले, आंकड़ा बढ़कर 1674 पहुंचाGS NEWS



PATNA: बिहार में कोरोना संक्रमण को लेकर ताजा अपडेट सामने आ रहा है. इस नई जानकारी के मुताबिक राज्य में कोरोना के 11 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. इन 11 नए मामलों के सामने आने के बाद कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 1674 जा पहुंचा है.
यह सभी नए मामले जमुई जिले से सामने आए हैं. गुरुवार को राज्य में कोरोना संक्रमण से जुड़ा या पहला अपडेट है. हालांकि सरकार की तरफ से कल स्वास्थ विभाग के प्रधान सचिव का तबादला किए जाने के बाद कोरोना अपडेट से जुड़े आंकड़े सही तरीके से सामने नहीं आ पा रहे हैं. पूर्व प्रधान सचिव संजय कुमार लगातार कोरोना अपडेट से जुड़ी जानकारी साझा करते थे और उनके ट्रांसफर के बाद स्वास्थ्य विभाग अब तक कोई ऐसा सिस्टम डेवलप नहीं कर पाया है जिसके जरिए लोगों तक कोरोना का ताजा अपडेट पहुंचाया जा सके.

बुधवार, 20 मई 2020

कोरोना संकट के बीच नेपाल में आया भूकंप, अनंतलिंगेश्वर था केंद्र GS NEWS



कोरोना संकट के बीच नेपाल में भूकंप आया है. यह भूंकप सुबह आठ बजकर 14 मिनट पर आया है. जिसके बाद लोग डर गए. भूकंप का केंद्र के बारे में बताया जा रहा है कि भक्तपुर जिले केअनंतलिंगेश्वर इलाके में था. भूकंप की तीव्रता 3.4 था. 

12 मई को भी आया था भूकंप

इससे पहले 12 मई को भी नेपाल में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. नेपाल के नेशनल सिस्मोलॉजी सेंटर के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.3 दर्ज किया गया था. उससे समय भी जानमाल के नुकसान नहीं हुआ था.

- - - - - - -- - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - 
For Advertisement on GS NEWS : 
Call on 7004826539
Whatsapp 9709894194

बिहार में कोरोना के 27 नए मामले, आंकड़ा बढ़कर 1663 पहुंचा GS NEWS



बिहार में कोरोना संक्रमण का मामला लगातार आगे बढ़ रहा है. राज्य में 27 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. इस आंकड़े के सामने आने के बाद बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1663 पहुंच गया है. 24 घंटे के अंदर बिहार के 14 जिलों में नए कोरोना केस आये हैं.
बुधवार को पूर्वी चंपारण में 2, बक्सर में 21, खगड़िया में 15, भागलपुर में 14, बांका में 11, पटना और सिवान में ,9 नालंदा में 8, नवादा में 7, मधुबनी दरभंगा और भोजपुर में 6, सुपौल में चार, कटिहार और गोपालगंज में एक-एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.
वहीं पिछले 24 घंटे में बिहार के 37 लोगों ने कोरोना वायरस को हराया है. अब तक कोरोना को हारकर ठीक होने वाले वाले का आंकड़ा 571 हो चुका है. ये सभी लोग स्वस्थ्य होकर हॉस्पिटल से घर जा चुके हैं. वहीं 3 मई के बाद आने वाले कुल प्रवासियों में से 788 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
- - - - - - -- - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - 
For Advertisement on GS NEWS : 
Call on 7004826539
Whatsapp 9709894194

नवगछिया:गोपालपुर कोरोना पॉजिटिव के तीन नजदीकी का सैंपल जांच हेतु भेजा GS NEWS

 गोपालपुर के इंटरस्तरीय प्रोजेक्ट बालिका छात्रावास स्थित कोरंटिन केन्द्र में रह रहे एक पॉजिटिव मरीज के तीन सहयोगियों का सैंपल जाँच हेतु भेजा गया है.यह जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा सुधांशु कुमार ने दी.

नवगछिया अनुश्रवण समिति बैठक की सूचना नहीं मिलने की बात पहुंची उपमुख्यमंत्री तक GS NEWS


नवगछिया - भारतीय जनता पार्टी नवगछिया के जिला अध्यक्ष एवं अनुमंडल अनुश्रवण समिति के पदेन सदस्य विनोद कुमार मंडल को पिछले 2 बैठकों से अनुश्रवण समिति बैठक की सूचना नहीं दी जाती है. 


इस संबंध में भाजपा जिला मीडिया प्रभारी बिजेंद्र शर्मा ने लिखित आवेदन अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया आवेदन देते हुए कहा है कि आज संपूर्ण विश्व कोरोना जैसे महामारी से लड़ रहा है.

 नवगछिया अनुमंडल में भी भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता कोरोना योद्धा बनकर आम गरीब की सेवा में लगे हुए हैं. क्षेत्र की छोटी छोटी समस्या उचित माध्यम के द्वारा जिला अध्यक्ष तक पहुंचती है. जिला अध्यक्ष जी उक्त समस्या को अनुश्रवण समिति की बैठक के माध्यम से अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष रखते हैं. जिससे समस्या के त्वरित निष्पादन की उम्मीद जगती है. 

पिछले 2 बैठकों से जिला अध्यक्ष जी को अनुमंडल कार्यालय से बैठक की सूचना नहीं दी जाती है.  इस आशय की जानकारी बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री माननीय सुशील कुमार मोदी जी को भी दिया गया है.