कुल पाठक

शनिवार, 23 मई 2020

104 ट्रेनों से 1.70 लाख लोग आज आएंगे बिहार, जानें किस राज्य से आ रही हैं कितनी ट्रेनें GS NEWS



दूसरे राज्यों से एक लाख 70 हजार लोग रविवार को 104 ट्रेनों से बिहार आएंगे। वहीं शनिवार को 115 ट्रेनों से एक लाख 88 हजार लोग आए। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने यह जानकारी दी। 
रविवार को आने वाली विशेष ट्रेनों में सबसे अधिक 24 ट्रेनें गुजरात और 18 महाराष्ट्र से आएंगी। गुजरात से 39 हजार 600 और महाराष्ट्र से 29 हजार 700 लोग आएंगे। इसी प्रकार उत्तर प्रदेश से सात, दिल्ली और पंजाब से पांच-पांच, हरियाणा और राजस्थान से चार-चार, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ से तीन-तीन, दो तमिलनाडु, एक-एक ट्रेन केरल और नागालैंड से आएंगी। 

बिहार में  तेजी से मिल रहे नए कोरोना मरीज 

बिहार में वैश्विक महामारी कोरोना के 21 जिलों में 179 मरीज शनिवार को मिले। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2345 हो गयी। वहीं, बिहार में सारण निवासी 48 साल के एक व्यक्ति की पीएमसीएच में मौत हो गयी। मौत के बाद हुए कोरोना जांच में मृतक पॉजिटिव पाया गया। राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 12 हो गयी। पीएमसीएच प्रशासन ने मौत की पुष्टि की।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी पहले जिलावार अपडेट के अनुसार राज्य में 97 और दूसरे अपडेट के अनुसार 82 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। इसके साथ ही एक दिन पूर्व के 2166 और 179 पॉजिटिव मरीज को जोड़कर कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 2345 हो गयी।  विभाग के अनुसार  वैशाली में 23, सुपौल में 15, सीवान में 3, पटना में 10, जमुई,  नालन्दा , बक्सर व भागलपुर में एक-एक, औरंगाबाद-लखीसराय में 2-2, बेगूसराय में 5, नवादा में 3, मधुबनी में 18, खगड़िया में 12, कटिहार में 13, गया में 2, दरभंगा में 9, मधेपुरा में 19, रोहतास में 31, अरवल में 2, बांका में 6 मामले सामने आए। 
653 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हुए

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में 653 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और होम क्वारंटाइन में हैं, जबकि राज्य में 1680 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं। वहीं, राज्य में अब तक 61 हजार 220 संदिग्ध मरीजों के सैम्पल की जांच की गई है। राज्य के सभी 38 जिलों में कोरोना जांच को लेकर सैम्पल एकत्र किए जा रहे हैं - - - - - -- - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - 
For Advertisement on GS NEWS : 
Call on 7004826539
Whatsapp 9709894194

नवगछिया के ख़रीक में जीविका द्वारा संचालित मास्क उत्पादन केंद्र का उद्घाटन GS NEWS


नवगछिया - खरीक के कृष्णा नगर विश्वपुरिया गांव में जीविका द्वारा संचालित मास्क उत्पादन केंद्र का उद्घाटन खरीक भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष ई चंदन यादव ने किया. जानकारी दी गयी कि इस केंद्र पर सस्ते और प्रभावी मास्क बना कर लागत मूल्य पर लोगों को उपलब्ध करवाया जाएगा.

नारायणपुर में प्रवासी मजदूर को छात्र राजद भोजन के साथ साथ बांट रहे मास्क GS NEWS

 नारायणपुर - प्रखंड के एन एच 31 बिजली सबग्रीड के पास प्रमुख प्रतिनिधि मंटु यादव के नेतृत्व में छात्र राजद प्रखंड अध्यक्ष हेमंत सिंह के द्वारा प्रवासी मजदुर को लगातार भोजन दिया जा रहा है साथ ही शनिवार से एन एच 31 पर रिक्शा, साईकिल व सैकड़ों मील पैदल चल कर लौट रहे श्रमवीरों को मॉस्क भी दिया जा रहा है.ग्रामीण क्षेत्र में भी मास्क वितरण कर रहे छात्र राजद द्वारा बेवजह घर से न निकलें घर में रहें सुरक्षित रहें सोशल डिस्टैंस का पालन करें बताया जा रहा है. मौके पर  मुकेश सिंह सिंटू कुमार, सोनू कुमार, सुमन कुमार,कमल यादव,सिद्धू, प्रशांत सहित अन्य छात्र राजद के कार्यकर्ता सहयोग कर रहे हैं.

नारायणपुर:नेपाल में लॉक डाउन में फंसे हैं नारायणपुर के 20 मजदूर GS NEWS

 नारायणपुर - प्रखंड के नगड़पारा उत्तर पंचायत के वार्ड संख्या एक नारायणपुर गॉव एवं खरिक के बगरी गॉव से नवंम्बर माह में मजदुरी के लिए सहरसा के ठिकेदार के साथ नेपाल के झापा जिले के भद्रपुर नगर में नगरपालिका वार्ड संख्या चार के नौरंग चौक के पास लॉकडाउन में फंसे हुए हैं.लगातार लॉकडाउन रहने काम बंद होने के कारण भुखमरी उत्पन्न हो गई है.लिंक के माध्यम से प्रवासी मजदुर लगातार प्रयास कर रहे हैं नेपाल सरकार द्वारा उन्हें जाने के लिए पास दिया गया है लेकिन बोर्डर पर सरकारी वाहन होने के बाद ही उसे जाने देने की बात कही जा रही है.प्रवासी मजदुर ने दुरभाष पर बताया कि हमलोग नाला खुदाई के साथ साथ नाला निर्माण का काम कर रहे थे जो कि तीन माह से बंद है घर जाने के लिए मुखिया सहित अन्य कई पदाधिकारी को भी दुरभाष से मिन्नतें कर रहे है किसी तरह हमलोगों को घर पहुंचाने का बंदोबस्त कर दिया जाए अन्यथा हमलोग भुखे मर जायेंगे.नेपाल में रह रहे प्रवासी मजदुर गौरव रविदास,अजय कुमार,रंजीत दास,आदर्श कुमार, मिथून दास,बिन्देश्वरी दास,अंकेश यादव,गीता देवी, सीता कुमारी,केशव कुमार, सौरव कुमार,शक्ति कुमार,पवन रविदास, बाबुलाल दास,सोनु कुमार, गौतम कुमार, अमर कुमार, सलोनी कुमारी सहित लगभग 20 महिला एवं पुरूष मजदुर भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल के खरीक एवं नारायणपुर प्रखंड से हैं जो कि घर जाने के लिए राज्य सरकार के साथ साथ पदाधिकारी से फरियाद कर रहे हैं.

नवगछिया के रंगरा प्रखंड में शिक्षकों का बनेगा पहचान पत्र GS NEWS


रंगरा - प्रखंड रंगरा चौक के 275 नियमित एवं नियोजित शिक्षकों का पहचान पत्र निर्धारित प्रारूप में जल्द ही बनेगा. प्रखंड रंगरा चौक के वरीय साधन सेवी मुकेश मंडल ने कहा कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन के दौरान शिक्षकों को आवागमन करने में काफी कठिनाई हो रही थी केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा लॉक डाउन के दौरान कार्यालय कर्मी को कार्यालय के विभिन्न कार्यों के लिए निकलने पर अपना परिचय पत्र अनिवार्य कर दिया गया था जबकि प्रखंड रंगरा चौक सहित जिले के करीब 8000 शिक्षकों को औपचारिक रूप से अभी तक विभाग द्वारा पहचान पत्र निर्गत नहीं किया जा सका था. शिक्षकों की कठिनाई को देखते हुए शिक्षा विभाग भागलपुर व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से लॉक डाउन के दौरान ही मुकेश मंडल ने वरीय पदाधिकारियों के संज्ञान में यह बात लाई कि सभी शिक्षकों/कर्मियों एवं पदाधिकारियों का एक सुंदर एवं आकर्षक पहचान पत्र होना चाहिए जो कि उनके नियंत्री पदाधिकारी निर्गत करेंगे. मामले पर संज्ञान लेते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना शिक्षा विभाग भागलपुर श्री सुभाष कुमार गुप्ता ने पत्र जारी कर स्पष्ट कर दिया है. नियमित शिक्षकों का पहचान पत्र उनके स्तर से एवं नियोजित शिक्षकों का संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से पहचान पत्र निर्गत किए जा सकेंगे. श्री मंडल ने बताया शिक्षकों की लंबे अरसे से यह मांग थी. इससे आपदा निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्यों के समय जब आम लोगों को बाहर निकलने पर पाबंदी होती है ऐसे में यह कर्मी परिचय पत्र दिखाकर कार्य कर सकेंगे. श्री मंडल ने बताया एक आकर्षक टिकाऊ पहचान पत्र बनाने वाले एजेंसी से संपर्क किया जा रहा है जल्द ही इस संबंध में प्रखंड द्वारा सूचना निर्गत की जाएगी.

नवगछिया:कदवा के क्वारेंटाइन सेंटरों से प्रवासियों को किया गया डिस्चार्ज GS NEWS

 ढोलबज्जा : उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खैरपुर कदवा के क्वारेंटिंन सेंटर में रह रहे कुल 103 में से 93 प्रवासी मजदूरों को मुखिया अजय कुमार ने शनिवार को सुबह का नाश्ता करा होम क्वारेंटिन भेजा. अब वहां रेड जोन शहरों से आए हुए सिर्फ 10 प्रवासी मजदूरों को हीं रखा गया है. उधर आदर्श उवि कदवा के सेंटरों से भी कुल 95 प्रवासी मजदूरों को मुखिया अशोक सिंह ने होम क्वारेंटिन में भेज दिया है.

नवगछिया:डिप्टी सीएम समेत कई नेताओं ने मोबाइल कॉन्फ्रेंस से ली क्वॉरेंटाइन सेंटरों की स्थिति की जानकारी GS NEWS


नवगछिया - बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने संयुक्त रूप से मोबाइल कॉन्फ्रेंस के माध्यम से नवगछिया के प्रमुख कार्यकर्ताओं से नवगछिया के क्वॉरेंटाइन सेंटर के बारे में जानकारी ली और सबों को बताया कि अब रेड जोन से आने वाले प्रवासी को ही क्वॉरेंटाइन किया जाएगा. इसके अलावा आने वाले प्रवासी को चिकित्सीय जांच के बाद होम क्वाराटाउंन में रहने दिया जाएगा. मोबाइल कॉन्फ्रेंस में नवगछिया भाजपा के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार मंडल, जिला उपाध्यक्ष अजय कुशवाहा, जिला मंत्री मुकेश राणा, अखिलेश कुमार सहित अन्य भी थे.

नवगछिया:गोपालपुर में क्वालिटी कंट्रोल विभाग की 2 सदस्यों की टीम ने कटाव निरोधी कार्य में लगाए गए सामानों का लिया जांच हेतु नमूना GS NEWS

 गोपालपुर - जल संसाधन विभाग की क्वालिटि कंट्रोल पटना की दो सदस्यों की टीम ने शनिवार को नवगछिया अनुमंडल में गंगा व कोसी नदी में विभाग द्वारा कराये जा रहे कटाव निरोधी कार्यें में लगाये जा रहे बोल्डर ,जिओ बैग ,नायलेन क्रेट आदि का नमूना जाँच हेतु इस्माइलपुर -बिंद टोली ,राघोपुर व मदरौनी सहित अन्य स्थानों से लिया.बताते चलें कि नवगछिया अनुमंडल को बाढ व कटाव से बचाने हेतु लगभग 70करोड रुपये की राशि से इस वर्ष कटाव निरोधी कार्य करवाये जा रहे हैं.टीम में क्वालिटि कंट्रोल के सहायक अभियंता ई त्रृषिकेष कुमार व कनीय अभियंता ई रामाशीष कुमार शामिल थे .मौके पर नवगछिया बाढ नियंत्रण प्रमंडल के सहायक अभियंता ई रमेश कुमार आदि की मौजूदगी देखी गई.

नवगछिया:बिहार सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार प्रखंड स्तरीय कोरेंटिन सेंटर से प्रवासी मजदूरों को होम क्वारेंटाइन हेतु भेजनें की प्रक्रिया शुरू GS NEWS

गोपालपुर - बिहार सरकार के निर्देश के आलोक में कोविड -19 के तहत विभिन्न क्वारंटीन सेंटरों से प्रवासी मजदूरों को होम क्वारंटीन हेतु भेजे जाने की प्रक्रिया शनिवार से प्रारंभ कर दी गई है.मिली जानकारी के अनुसार रंगरा प्रखंड से 500,गोपालपुर से 50 एवं इस्माइलपुर से 38 लोगों को होम क्वारंटीन हेतु भेजा गया है.

नवगछिया:अब रेड जॉन शहर से आने वाले कोरोना संदिग्ध मरीज होंगे क्वारेंटीन खरीक प्रखंड के लिए मध्य विद्यालय अंभो को बनाया गया है रजिस्ट्रेशन सेंटर GS NEWS


खरीक बिहार आने वाले प्रवासी मजदूरों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अब सरकार ने निर्णय लिया है कि जो लोग रेड जोन शहर से बिहार आ रहे हैं केवल उन्हें ही क्वॉरेंटीन सेंटर पर रखा जाएगा. ग्रीन जोन शहर से आने वाले लोगों को अब होम वारंटिंग किया जाएगा. सरकार के इस निर्णय का क्रियान्वयन शनिवार से खरीक में लागू कर दिया गया है. इस बाबत मध्य विद्यालय अम्भो को रजिस्ट्रेशन सेंटर बनाया गया है. अब बाहर से आने वाले मजदूरों को रजिस्ट्रेशन सेंटर पर ही जाना होगा. रजिस्ट्रेशन सेंटर पर वाहनों की व्यवस्था की गई है.रेड जोन शहर से आने वाले लोगों को प्रखंड के स्कूलों को बनाए गए वारंटिंग सेंटर में भेजा जा रहा है.ग्रीन जोन से आने वाले लोगों  होम क्वारन्टीन किया जा रहा है.होम क्वारन्टीन में रह रहे लोगों को स्वस्थ्य विभाग की टीम नियमित जांच करेंगे. सामाजिक सुरक्षा के दृष्टिकोण से ऐसे लोगों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से ग्रीन फॉर्मेट दिया जाएगा ताकि समाज के लोग उसे सुलभता से अपने समाज में रहने के लिए जगह देंगे. इस अंदर में पूछे जाने पर डॉ नीरज कुमार ने कहा कि शनिवार से खरीक प्रखंड में उक्त व्यवस्थाएं लागू हो गई है पूरी व्यवस्था को केंद्रीकृत कर दिया गया है जिसे पदाधिकारियों और चिकित्सकों और बाहर से आने वाले लोगों के लिए के लिए काफी आसानी होगी कहीं कोई भागदौड़ की स्थिति नहीं होगी.

नवगछिया स्टेशन को नगर पंचायत द्वारा किया गया सेनेटाइज GS NEWS

 नवगछिया स्टेशन पर श्रमिक स्पेशल ट्रेन के लगातार हो रहे आगमन एवं प्रतिदिन सैकड़ो प्रवासी उतर रहे हैं. इसको लेकर शनिवार को नवगछिया नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार सुमन ने पूरे स्टेशन का सेनेटाइज करवाया. 
कार्यपालक पदाधिकारी  ने कहा कि बड़ी मशीन मंगवाकर सेनेटाइज करवाया गया है. मौके पर नगरपंचायत कार्यालय के कर्मी मौजूद थे.

नवगछिया में सड़क हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल GS NEWS

 नवगछिया थाना क्षेत्र के बाबा विशु राउत ओवर ब्रीज के पास शनिवार को मोटरसाइकिल और पिकअप वैन में के बीच हुए टक्कर में बाइक सवार मधेपुरा जिला के आलमनगर थाना क्षेत्र के इटहरी निवासी बेचो मंडल के 25 वर्षीय पुत्र कालीचरण मंडल गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. घटना के बाद बाद स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की जानकारी नवगछिया पुलिस और अनुमंडल अस्पताल को दी गई. अनुमंडल अस्पताल से घटना स्थल पर एम्बुलेंस भेजा गया. एंबुलेंस से घायल कालीचरण मंडल को बेहतर उपचार के लिए भागलपुर मायागंज अस्पताल भेजा गया.

नवगछिया के तीन संक्रमित मरीज के संपर्क में आए 10 लोगों सहित 14 लोगों का लिया गया सैंपल GS NEWS

नवगछिया प्रखंड के क्वॉरेंटाइन सेंटर श्रीपुर अमघट्टा मध्य विद्यालय में रह रहे दस प्रवासी प्रवासी मजदूर का सेंपल जांच के लिए भेजा गया है. मालूम हो कि शुक्रवार को तीन प्रवासी मजदूर जो महाराष्ट्र के मुबई से आए थे. उनके कोरोना संक्रमित होने के बाद उन लोगों का सेंपल जांच के लिए भेजा गया है. सभी दस लोग  क्वॉरेंटाइन सेंटर में तीनो प्रवासी के साथ रह रहे थे. इसी दौरान सभी दस प्रवासी को उनके संपर्क में आने की आशंका के बाद सभी का सेंपल जांच के लिए भेजा गया. वहीं शनिवार को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के कोरोना सेंटर में मदन अहल्या महिला महाविद्यालय में कुल 14 लोगो का सेंपल जांच के लिए भेजा गया है. जिसमे नवगछिया के संक्रमित व्यक्ति के संर्पक में आए दस लोगों के अलावे गोपालपुर के तीन व नारायणपुर के एक व्यक्ति का सेंपल जांच के लिए भेजा गया है.