कुल पाठक
शनिवार, 30 मई 2020
नवगछिया के अनुमंडल परिसर से लॉटरी टिकट विक्रेता गिरफ्तार GS NEWS
नवगछिया थाना क्षेत्र के लॉटरी विक्रेता रतन साह को नवगछिया पुलिस ने शनिवार को अनुमंडल परिसर से गिरफ्तार कर लिया है. नवगछिया थानाध्यक्ष राज कपूर कुशवाहा ने बताया कि तीन अक्टूबर को महराज जी चौक पर भारी मात्रा में लॉटरी टिकट के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस की कार्रवाई के दौरान रतन साह भागने में सफल रहा था. शनिवार को गुप्त सूचना मिली थी कि रतन साह अनुमंडल परिसर में रतन साह घूम रहा है. जिसके बाद पुलिस को सत्यापन के लिए भेजा गया. पुलिस सत्यापन में रतन शाह को नवगछिया अनुमंडल परिसर से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
नवगछिया:लगातार दूसरी बार प्रदेश महासचिव बनी प्रतिमा सिन्हा, कार्यकर्ताओं ने दी बधाई GS NEWS
नवगछिया - राजद महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष डॉ उर्मिला ठाकुर ने नई कमेटी की घोषणा कर कमेटी में 9 महिलाओं को उपाध्यक्ष 26 महासचिव एवं 15 सचिव को मनोनीत किया. वहीं कमेटी के अंतर्गत गोपालपुर प्रखंड निवासी प्रतिमा सिन्हा को लगातार दूसरी बार महिला प्रदेश महासचिव मनोनीत किया गया. इनके मनोनयन पर पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल, बांका के पूर्व सांसद जयप्रकाश नारायण यादव, नंदू यादव, जिला अध्यक्ष अलख निरंजन पासवान, युवा नेता शैलेश यादव, जिला प्रधान महासचिव संजय मंडल, जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा, गोपालपुर प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद चौबे, हिमांशु शेखर झा, अधिवक्ता हिमांशु यादव, नगर अध्यक्ष तनवीर बाबा, पूर्व सांसद प्रतिनिधि धर्मेंद्र यादव, कोषाध्यक्ष मनोज यादव, आपदा के जिला अध्यक्ष अशोक यादव, संतोष मंडल, राजीव कुमार उर्फ प्रिंस, युवराज सिंह, महिला अध्यक्ष अभिलाषा कुमारी, रामविलास सिंह आदि ने खुशी जताई है.
नवगछिया के गोपालपुर में भाजपा नेता ने जान मारने की नीयत से मारपीट करने का आरोप लगाकर थाने में दिया आवेदन, लगाई सुरक्षा की गुहार GS NEWS
गोपालपुर - अभिया निवासी भाजपा नेता चंदन कुमार भगत ने गोपालपुर थाना में लिखित आवेदन देकर अपने जान -माल की सुरक्षा करने की गुहार लगाई है.अपने आवेदन में श्री भगत ने लिखा है कि जान मारने की नियत से देर रात को सडक से खींच कर लीची बगान की तरफ गाँव के ही मो सनीज उर्फ ढोढिया ,मो मनीर उर्फ मुन्नू व मो जुगनू पर आरोप लगाया है.
नवगछिया का साधुवा चापर गांव कंटेनमेंट जोन घोषित, रैपिड रिस्पांस टीम का दो दल सर्वे के लिए गठित GS NEWS
नवगछिया : रंगरा चौक प्रखंड के साधुवा चापर पंचायत में दो महिला के कोरोना पोजेटिव की पुष्टि होने के बाद नवगछिया अनुमंडल प्रशासन के द्वारा संक्रमित व्यक्ति के निवास स्थान को चिन्हित करते हुए संक्रमण स्थल को केंद्र मानकर उनके तीन किलोमीटर की परिधि को नवगछिया एसडीओ ने कंटेंटमेंट जॉन घोषित कर दिया है. कंटेंटमेंट जॉन घोषित जॉन समाप्त होने के बाद अगले 7 किलोमीटर की परिधि को बुफर जॉन घोषित किया है. वहीं एसडीओ ने संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने सभी व्यक्तियों को चिन्हित कर जांच करवाने का निर्देश बीडीओ व स्वास्थ्य विभाग अधिकारी को दिया है. इसको लेकर एसडीओ मुकेश कुमार ने बिहपुर पीएचसी प्रभारी को जांच प्रक्रिया पूरी कराने का निर्देश दिया. कंटेंटमेंट जॉन में पढ़ने वाले आवासों के सर्वे के लिए एसडीओ ने रैपिड रिस्पांस टीम का गठन कर दिया है. नवगछिया एसडीओ ने बताया कि रंगर प्रखंड के साधुवा चापर पंचायत के लिए दो चिकित्सक के नेतृत्व में रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है. एक दल में डॉ पिंकेश कुमार एवं दूसरे दल में डॉ मुकेश कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है. एसडीओ ने कहा कि रैपिड रिस्पांस टीम के साथ एक स्वास्थ्य कर्मी एक गैर स्वास्थ्य कर्मी रहेंगे स्वास्थ्य कर्मी के रूप में आशा आंगनवाड़ी सेविका आंगनवाड़ी सहायिका इत्यादि की प्रतिनियुक्ति प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रंगरा करेंगे. जबकि गैर स्वास्थ्य कर्मी की प्रतिनियुक्ति बीडीओ रंगरा के द्वारा किए जाएंगे. एसडीओ ने साधुवा चापर पंचायत को लगातार सैनिटाइज करने का निर्देश रंगरा बीडीओ को दिया है.
पुलिस व दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त कराने का बीडीओ को दिया निर्देश-
साधुवा पंचायत में दो कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद नवगछिया एसडीओ मुकेश कुमार ने बीडीओ रंगरा को गांव को सील करने का निर्देश दिया है. वहीं उन्होंने गांव से कोई बाहर न निकले और बाहर से आए लोग बिना अनुमति के गांव प्रवेश न करें इसको लेकर बीडीओ रंगरा को पुलिस बल व दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया है.
नवगछिया से आठ लोगों का जांच के लिए भेजा गया सैंपल GS NEWS
नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के कोरोना सेंटर मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय में शनिवार को कुल आठ लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया. जांच के लिए जिन लोगों का सेंपल भेजा गया है. सभी लोग प्रवासी है. जांच के लिए जिन लोगों का सेंपल लिया गया है कि गोपालपुर प्रखंड के दो, खरीक के दो, नारायणपुर के एक एवं बिहपुर प्रखंड के तीन लोग शामिल हैं.
6 श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 756 प्रवासी पहुंचे नवगछिया GS NEWS
नवगछिया स्टेशन पर छह श्रमिक स्पेशल ट्रेन शनिवार को कुल 756 प्रवासी नवगछिया स्टेशन पर पहुचे. सभी प्रवासियों को नवगछिया स्टेशन पर तैनात स्वास्थ्य टीम के द्वारा स्क्रिनिंग के बाद बस से विभिन्न जेलों में भेजा गया. बस से भागलपुर, खगड़िया बांका, गोड्डा, साहेबगंज, दुमका सहित अन्य जिलों के प्रवासियों को भेजा गया.
नवगछिया में खुलने लगे हैं मॉल, एसडीओ ने कहा जल्द ही जाँच कर होगी कार्रवाई GS NEWS
सरकार के लॉक डाउन 04 के निर्देशों के अनुसार मॉल को बंद रखना है लेकिन नवगछिया में दो मॉल अब खुलने लगे हैं. शनिवार को पोस्ट ऑफिस रोड स्थित ट्रेंड्स नाम मॉल खुला देखा गया जहां लोग खुले आम खरीददारी करते देखे गए थे तो दूसरी तरफ नवगछिया के महाराज जी चौक स्थित सिटी कर्ट का मॉल शुक्रवार को खुला था. ट्रेंड्स मॉल के स्थानीय संचालक विशाल ने बताया कि सरकार ने कपड़े की दुकानों को सप्ताह में तीन दिन खोलने का निर्देश दिया है. उसी निर्देशों का पालन करते हुए वे ट्रेंड्स को खोल रहे हैं. हर ग्राहक का स्क्रीनिंग और सैनिटाइज्ड किया जा रहा है. सभी स्टाफ सुरक्षा के मानकों को ध्यान में रख कर ग्राहकों से सोसल डिस्टेंसिंग में खरीददारी करवाया जा रहा है.
उनका संस्थान मॉल नहीं है एक कपड़े की दुकान है. इधर सिटी कार्ट के संचालक से शुक्रवार को संपर्क करने का प्रयास किया गया था लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ. मामले में नवगछिया एसडीओ मुकेश कुमार ने कहा कि दोनों मॉल कैसे और किस निर्देश के आलोक में खुल रहे हैं यह जांच का विषय है. जल्द ही जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
अनलॉक 1 में क्या मिलेगी छूट? जानिए पूरी डिटेल GS NEWS
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लॉक डाउन 4 के बाद अनलॉक वन की तरफ बढ़ते हुए जो गाइडलाइन जारी की है उसमें छूट का दायरा 1 जून से 30 जून के बीच चरणबद्ध तरीके से बढ़ाया जाएगा । सरकार ने जो फैसला किया है उसके मुताबिक किन जगहों पर लोगों को छूट मिलेगी और कहां पाबंदी है लागू रहेगी इसकी पूरी डिटेल गाइडलाइन में दी गई है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से जारी गाइडलाइन में स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि कंटेनमेंट जून के बाहर सरकार की तरफ से चरणबद्ध तरीके से छूट दी जाएगी कंटेनमेंट जून में किसी तरह की गतिविधि पर अभी भी पाबंदी लागू रहेगी अनलॉक के फेस वन में क्या खुलेगा एक नजर डालिए...
1. मॉल, रेस्टोरेंट और धार्मिक स्थल खुलेंगे।
2. राज्य सरकार स्कूल-कॉलेज खोलने पर फैसला लेगी।
3. एक से दूसरे राज्य में जाने के लिए पास की आवश्यकता नहीं होगी।
4. मंदिर मस्जिद गुरुद्वारे और चर्चे खोल दिए जाएंगे।
अनलॉक फेज वन में जो सेवाएं बंद रहेंगी वह इस प्रकार है ...
1. मेट्रो सेवा सिनेमा हॉल पहले की तरह बंद रहेगी।
2. अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर पाबंदी जारी रहेगी।
3. शॉपिंग मॉल 8 जून तक बंद रहेंगे, होटल रेस्टोरेंट 8 जून के बाद खुलेंगे।
बिहार में फिर मिले कोरोना के 150 नए मरीज, राज्य में आंकड़ा पहुंचा 3509 GS NEWS
इस वक्त की बड़ी खबर बिहार में एक बार फिर कोरोना के 150 नए मरीज मिले है. इसके साथ ही राज्य में आंकड़ा 3509 पहुंच गया.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रोहतास के सासाराम में 3 मरीज मिले हैं. कैमूर में 3 मरीज संक्रमित हुए हैं. भागलपुर 2 मरीज मिले है. वैशाली जिले के हाजीपुर में एक मरीज मिला है. सारण में 1, भोजपुर में 14 मरीज मिले हैं. शेखपुरा में 16, गया में 5 मरीज मिले हैं.
राजधानी पटना में तीन नए मरीज मिले हैं. एक मरीज धनरूआ का है. सीवान एक बार फिर 6 कोरोना संक्रमित मिले है. बेगूसराय में 19 संक्रमित मरीज मिले हैं. जहानाबाद में 6, नालंदा में 2, अररिया में 8,मधेपुरा में 7, सहरसा में 1,शिवहर में 2, दरभंगा में 17 कोरोना के मरीज मिले है.
नीतीश पर भड़के तेजस्वी यादव बोले ,झूठे मामले दर्ज कर डराने का भ्रम न पाले GS NEWS
लॉकडाउन तोड़ने पर तेजस्वी यादव,राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव समेत कई आरजेडी नेताओं पर केस दर्ज होने के बाद तेजस्वी यादव सीएम नीतीश कुमार पर भड़के हुए है. तेजस्वी ने कहा कि आग झूठे केस दर्ज करा डरा नहीं सकते हैं.
भ्रम में नीतीश
तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर आपको लगता है कि आप मेरे और मेरे पार्टी के नेताओं के खिलाफ झूठे मामले दर्ज कर हमें डरा सकते हैं तो आप बहुत बड़े भ्रम में जी रहे हैं. जब तक आपका पसंदीदा अपराधी और आतंकी प्रवृति का विधायक गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक हम आराम नहीं करेंगे और नरसंहार पीड़ित परिवार को न्याय दिलाकर रहेंगे.तेजस्वी ने कहा कि आप क्या चाहते है सत्ताधारी गुंडे ऐसे ही ग़रीबों का क़त्लेआम करते रहे और चुप बैठे रहें. हम बीजेपी के नेतृत्व वाली नीतीश सरकार को बिहार में अराजकता नहीं फैलाने देंगे.
92 नेताओं पर केस दर्ज
गोपालगंज हत्याकांड को लेकर यात्रा पर निकलने की तैयारी करने वाले तेजस्वी यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ-साथ आरजेडी के नेताओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. शुक्रवार की दोपहर ही इस बात की जानकारी दी कि सरकार तेजस्वी और उनके नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सकती है. तेजस्वी यादव पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, तेज प्रताप यादव, जगदानंद सिंह, अब्दुल बारी सिद्दीकी समेत राजद के 32 नेताओं को नामजद किया गया है जबकि 60 अज्ञात नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है. सरकार ने पूरे बिहार में लॉकडाउन लागू कर रखा है. इसमें किसी तरह के सियासी जमावड़े पर पूरी तरह रोक है. पुलिस कह रही है कि तेजस्वी ने और उनके समर्थकों ने आज सुबह न केवल लॉकडाउन का उल्लंघन किया बल्कि फिजिकल डिस्टेंसिंग के सरकार के निर्देश को भी ताक पर रख दिया गया था. जिसके बाद प्रशासन ने केस दर्ज कराया है.
शुक्रवार, 29 मई 2020
भागलपुर के मायागंज अस्पताल में एक और कोरोना संदिग्ध की मौत GS NEWS
जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बांका के कोरोना संदिग्ध मरीज की मौत हो गई. इसके बाद डॉक्टरों ने उसके ब्लड सैंपल को जांच के लिए भेज दिया.
भागलपुर जिले के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक कोरोना संदिग्ध मरीज की मौत हो गई. मृतक की पहचान देवानी राय के रुप में की गई है. वे बांका जिले के बांका थाना क्षेत्र के सामुखिया मोड़ के समीप तेतरियावरण का रहने वाला थे.
बताया जाता है कि मरीज को गुरुवार शाम को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद मायागंज अस्पताल के इमरजेंसी में वार्ड में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई. कोरोना संदिग्ध के लक्षण पाए जाने के कारण डॉक्टरों ने उसके ब्लड सैंपल को जांच के लिए भेज दिया.
इलाज के दौरान अस्पताल में मौत
मृतक के परिजन सावित्री देवी ने बताया कि दीवानी राय रोज की तरह कल भी मजदूरी कर शाम को घर लौटा था. रात में अचानक उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगा. इसके बाद बांका के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां इंजेक्शन लगाने के बाद डॉक्टर ने भागलपुर का मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. इमरजेंसी वार्ड में इलाज चल रहा था और उसकी मौत हो गई. सावित्री देवी ने बताया कि वे पहले से डायबिटीज के मरीज थे और इलाज चल रहा था.
मौसम विभाग का अलर्ट, बिहार के कईं जिलों में धूल भरी आंधी के साथ हो सकती है बारिश GS NEWS
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार रात से शनिवार तक के लिए बिहार के आरा, अरवल और गोपालगंज को छोड़ बाकी सभी जिलों के लिए निगरानी अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार बिहार में मौसम बदलता रहेगा.
बता दें कि आईएमडी की ओर से चेतावनी, निगरानी और सतर्क नहीं बल्कि एक पूर्वानुमान जारी किया जाता है. शनिवार को नवादा, नालंदा, बेगूसराय, सुपौल, बांका, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया और भागलपुर में बिजली चमकने, ठनका गिरने, तेज हवा के झोंके और धूल भरी आंधी का निगरानी अलर्ट दिया गया है.
वहीं बाकि के बचे 14 जिलों में धूल भरी आंधी का निगरानी अलर्ट नहीं लेकिन बिजली चमकने, ठनका गिरने और तेज हवा के झोंके का पूर्वानुमान है. बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ का असर कुछ दिनों से पटना समेत कई जिलों में देखने को मिल रहा है. तेज हवा चलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं न्यूनतम और अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है.
भागलपुर:आख़िरकार सबौर में मिलें संक्रमित नें बनाना शुरू किया चेन , भागलपुर में 25 नये पॉजिटिव से फ़टा कोरोना बम GS NEWS
भागलपुर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोरोना लैब में जांच में शुक्रवार को 25 लोग पॉजिटिव मिले.इसके साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 98 हो गयी है. वहीं जगदीशपुर में गुरुवार को जिस व्यक्ति की मौत हो गयी थी, उसकी कोरोना जांच की रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव आयी है.इस तरह भागलपुर जिले में कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत का यह पहला मामला सामने आया है. मेडिकल कॉलेज अस्पताल के हॉस्पिटल मैनेजर सुनील कुमार गुप्ता के अनुसार कोरोना वार्ड में 73 मरीज भर्ती हैं. संभावना है शुक्रवार को जो मरीज मिले हैं उन सभी को देर रात या शनिवार सुबह तक अस्पताल में भर्ती कर लिया जाये.
मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्राचार्य डॉ हेमंत कुमार सिन्हा ने बताया कि कुल 28 सैंपल की जांच की गयी है. आसपास इलाके के 25 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसकी रिपोर्ट जिले के अधिकारियों के पास भेज दी गयी है. सबौर, गोराडीह, जगदीशपुर, कहलगांव, नवगछिया व पीरपैंती में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.यह सभी मुंबई से आये हैं. इन सभी का सैंपल 27 मई को अल्प संख्यक कल्याण छात्रावास में लिया गया था. यहां से जांच के लिए सैंपल को सीधे मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोरोना लैब में भेजा गया था जिसकी रिपोर्ट सामने आयी. रिपोर्ट में जगदीशपुर के आठ, सबौर के सात, गोराडीह के पांच, कहलगांव के दो, नवगछिया के रंगरा चौक के दो व पीरपैंती के एक लोग कोरोना पॉजिटिव आये हैं.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)