कुल पाठक

शनिवार, 30 मई 2020

पूर्वोत्तर भारत की श्रम शक्ति को देख उसका विकास करेंगे, प्रवासियों के दर्द पर पहली बार बोले PM मोदी GS NEWS

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में आज पहली बार प्रवासी मजदूरों के दर्द की चर्चा की. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि प्रवासियों की तकलीफ को हमने कोरोना काल में देखा है यह बेहद दर्द भरी स्थिति रही है.
पूर्वोत्तर भारत के श्रम शक्ति को हमने प्रवास के दौरान संकट में देखा है और इससे हमारे मन में बड़ी पीड़ा हुई है. पीएम मोदी ने कहा कि पूर्वोत्तर भारत के श्रम शक्ति को देखते हुए वहां विकास की नई प्राथमिकताओं को तय करने की जरूरत है.
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में विकास के लिए बहुत कुछ किया है. लेकिन अब श्रम शक्ति की उपयोगिता को देखते हुए वहां और ज्यादा विकास योजनाओं पर फोकस किया जाएगा. पूर्वोत्तर भारत के विकास को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो बातें कही हैं उसके बाद यह माना जा रहा है कि बिहार को केंद्र से कोरोना काल में बड़ी मदद मिल सकती है.
आपको बता दें कि देश में सबसे ज्यादा प्रवासी उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों में लौटे हैं गृह मंत्री ने कहा है कि प्रवासियों के स्किल डेवलपमेंट पर फोकस किया जाएगा और साथ ही साथ सरकार आगे नीति बनाकर काम करेगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर मन की बात कार्यक्रम से देश को करेंगे संबोधित GS NEWS

कोरोना संकट के दौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर से मन की बात कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे मन की बात करेंगे। लॉकडाउन के बीच ऐसा तीसरी बार होगा कि प्रधानमंत्री मन की बात कार्यक्रम के जरिए अपनी राय देश की जनता के सामने रखेंगे। 


देश में आज ही लॉकडाउन 4 खत्म हो रहा है और अनलॉक की शुरुआत हो रही है। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूदा परिस्थितियों के बीच अनलॉकिंग की चुनौतियों पर अपनी राय देशवासियों के सामने रख सकते हैं। प्रधानमंत्री ने बीते सोमवार को मन की बात कार्यक्रम के लिए लोगों से सुझाव मांगा था। उन्होंने एक टोल फ्री नंबर जारी करते हुए कहा था कि आप इसके द्वारा और साथ ही साथ नमो ऐप के जरिए भी अपने सुझाव भेज सकते हैं।

बिहार में आफत की बारिश ठनका गिरने के वजह से 7 लोगों की मौत GS NEWS

शनिवार को बिहार में आई आफत की बारिश और आंधी ने 7 लोगों की जान ले ली है। ठनका गिरने की वजह से सूबे में 7 लोगों की मौत हुई है। अलग-अलग जिलों में हुई मौतों की जानकारी सामने आई है। सरकार जल्द ही वज्रपात से हुई मौतों के लिए मुआवजे का एलान करेगी। 
मौसम विभाग ने पटना समेत कई जिलों के लिए आंधी तूफान और वज्रपात का अलर्ट जारी किया था। शनिवार की शाम राजधानी पटना के अलावे अरवल, जहानाबाद, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, सारण, सीवान जिले में तेज आंधी तूफान का लोगों ने सामना किया। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि अगले 48 घंटे तक पटना, कटिहार, भागलपुर, बांका, मुंगेर, खगड़िया, गया, नालंदा, बेगूसराय, सुपौल, पूर्णिया सहित 25 जिलों में मध्यम स्तर के आंधी तूफान और बारिश की संभावना है। 
31 मई से लेकर 1 जून तक मौसम का बदला हुआ मिजाज जारी रहेगा। पटना में शनिवार की शाम आई तेज आंधी में जगह-जगह पेड़ गिर गए। राजधानी के मुन्नाचक इलाके में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। एक इमारत का छज्जा गिरने के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

अपने ही बुने जाल में फंसे नारायणपुर का दो युवाअपहरण की घटना निकली झुठी GS NEWS

 नारायणपुर - भवानीपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर बाजार से गुरुवार की रात्रि नारायणपुर के किशोर के अपहरण व हत्या करने की बात पुलिसिया जॉच में झूठ निकला.देर रात्रि अपहरण व हत्या का मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस महकमा सक्रिय हुआ.पुलिस महकमा की सक्रियता से मामले का खुलासा हुआ. जिसमें दोनों युवक ने बताया कि अपहरण की झूठी घटना रची थी अपनी पोल पुलिस के सामने खोला  और अपने बनाए जाल में मधुरापुर का मो.सोहेल,मो इखलाक बुरी तरह फस गया.दोनों युवक ने गुरुवार को बलाहा के एक बगीचे में शराब पीकर योजना बनाया और अमीर बनने के लिए  चाकू की नौक पर दोनों सुनियोजित प्लान के तहत वाहन लूट कर अमीर बनने के लिये मधुरापुर बाजार होते हुए एनएच 31 पर एक स्कार्पियो चालक से भागलपुर पहुंचाने की बात कह रहा था स्कार्पियो चालक ने भागलपुर का रिजर्व किराया चार हजार मांगा.दोनों युवक ने कहा कि छह सौ दूंगा. स्कॉर्पियो चालक से बात नहीं तो बनी स्कॉर्पियो वाला चला गया. दोनों ने एनएच 31 नारायणपुर चौक पर रुक  एक टेंपो से बातचीत कर भागलपुर जाना है मेरी मम्मी बीमार है कह टेंपो वाले से छह सौ में रिजर्व का सौदा तय कर चढा.बलहा के पास जाने पर एक युवक ने टेंपो चालक को चाकू घोंप कर टेंपो लूटने का प्रयास करना चाहा तो सोहेल के साथ इखलाक ने इशारों ही इशारों में ऐसा करने से रोका और कहा कि हम लोग यहां बुरी तरह फस सकते हैं चुकी चारों तरफ आबादी है. इसलिए लत्तीपुर के रास्ते पर करहु के पास मोहम्मद सोहेल और ईखलाख ने चाकू के बल पर टेंपो को लूटने का प्रयास किया एक गाड़ी गुजरते देख  चालक ने चालाकी दिखाते हुए ऑटो को लेकर भागने में सफल रहा.इस बीच हल्ला होने पर सोहेल और ईखलाख दोनों संध्या होने के कारण दो दिशा में भागा.अपनी सुनियोजित योजना में असफल होने के बाद केला खेत से होते हुए लीची बागान में पहुंचा जहां लोगों ने उसे देखा और तेलघी के पूर्व सरपंच के पास पहुंचाया.सरपंच ने ऊसे पुलिस को सौंप दिया. पुलिस को उसने झूठी कहानी गढ़ कर अपने पड़ोसी को अपहरण के मामले में जमीनी विवाद के कारण फंसाने का आरोप लगाया जो पुलिसिया अनुसंधान में बिल्कुल गलत निकला. दूसरी तरफ मोहम्मद सोहेल की निशानदेही पर मोहम्मद अखलाक को भी पुलिस ने हिरासत में लिया दोनों से पुलिस ने जब अलग-अलग जब पुछताछ किया तो बात सामने आई कि हम दोनों अमीर बनना चाह रहे थे इसलिए सबसे पहले स्कॉर्पियो लूटने का प्लान बनाया जो असफल रहा. दूसरा प्लान मैंने टेंपो लूटने का बनाया वह भी असफल रहा.इसलिए किशोर के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं को लगाते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई किया.इस प्रकार खरिक बिहट एवं भवानीपुर पुलिस ने बड़ी घटना होने से बचा और निर्दोष भी फसने से बचे.

नवगछिया नगर भाजपा ने की बैठक मोदी सरकार के एक वर्ष को कहा ऐतिहासिक GS NEWS


 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे शासनकाल के प्रथम वर्ष पूर्ण होने पर नगर  भाजपा की ओर से एक बैठक कर एक वर्ष के कार्यकाल पर एक रिपोर्ट तैयार किया गया और आये दिन उक्त उपलब्धि से लोगों को अवगत कराने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष कौशल जायसवाल ने कहा कि इस एक वर्ष में मोदी सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किया.  जिसमें के अनुच्छेद 370 और 35ए धारा हटाया गया. ट्रिपल तलाक कानून बनाया गया. राम मंदिर पर फैसला, नागरिकता संशोधन कानून एवं किसान सम्मान निधि योजना समेत बड़े मुद्दों को मोदी सरकार ने इस कार्यकाल में बड़े किये. मौके पर  नगर अध्यक्ष कौशल जयसवाल, पूर्व सांसद अनिल यादव, सुबोध सिंह कुशवाहा, जिला अध्यक्ष विनोद मंडल, जिला महामंत्री आलोक सिंह, जिला उपाध्यक्ष अजीत कुमार,  भाजपा नेता गुलाबी सिंह, वाणिज्य मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रवीण भगत,  जिला कार्यसमिति सदस्य जैमस्टर, महामंत्री प्रवेश यादव, नईम अख्तर, उपाध्यक्ष प्रेम जयसवाल, छोटू सिंह भदोरिया, नगर मंत्री सूरज कुमार, शंभू रजक, पिछड़ा मोर्चा के नगर अध्यक्ष अनूप कुमार, युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष नन्हे सिंह राजपूत आदि भी थे .

कोरनटाइन सेंटर नारायणपुर में लगा योग शिविर GS NEWS

 नारायणपुर - कोरनटाइंन सेंटर हाई स्कुल नारायणपुर परिसर में शिव प्राण मैटी मिशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में प्रवासियों के लिए शनिवार को नि:शूल्क योग शिविर के दौरान डा.सुभाष कुमार बिद्धार्थी ने प्रवासी मजदुर को बताया कि जब शरीर से और मन से स्वस्थ रहिएगा तभी आप  श्रम,मेहनत और मजदुरी कर पाएंगे. जिससे आपके परिवार का भरण पोषण व बच्चे की पढ़ाई और राष्ट्र का नवनिर्माण हो पायेगा. स्वस्थ रहने के लिए योग प्राणायाम को नियमित करना आवश्यक है.मौके पर  योगाचार्य डॉ सुबोध कुमार मिश्रा, डॉ सुधांशु कुमार के द्वारा सूक्ष्म आसन , ग्रीवा आसन,चक्रासन,त्रिकोणासन सहित कपालभाति,अनुलोम विलोम , भस्त्रिका प्राणायाम,भ्रामरी प्राणायाम का अभ्यास कराया गया.कोरनटाइंन सेंटर के योग शिविर में सेंटर में  नारायणपुर , नवटोलिया , आशाटोल , पहाड़पुर ,मनोहरपुर , चकरामी , गनौल , मौजमा आदि के लगभग 75 प्रवासियों नें भाग लिया.मौके पर पुष्पराज,शिवराज,गोपाल का सराहनीय सहयोग रहा.

नवगछिया के सोकचा और धोबिनिया गांव के बीच रिंग बांध के पास नदी का कटाव जारी GS NEWS

 नवगछिया के रिंग बांध के समीप सोकचा और धोबनिया गांव के बीच कोसी नदी का पिछले एक माह से कटाव जारी है. स्थानीय लोगों द्वारा कटाव की सूचना भाजपा नेताओं को दी गई.कटाव की सूचना मिलने पर शनिवार को भाजपा जिला अध्यक्ष विनोद मंडल के निर्देशन में भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय कुशवाहा, जिला मंत्री मुकेश राणा, अनीस यादव कटाव स्थल पर पहुंचे. जहां यिन लोगों ने हो रहे कटाव की स्थिति को देखा. भाजपा नेताओं ने नदी के द्वारा हो रहे कटाव के बारे में पार्टी के वरीय पदाधिकारी एवं  बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया.मालूम हो कि यह रिंग बांध नवगछिया का लाइफ लाइन है. भाजपा नेताओं ने कहा कि अगर इस रिंग बांध के पास कटाव स्थल पर बोल्डर कार्य नहीं किया गया तो रिंग बांध कटने की स्थिति में हो जाएगी. कटाव होने से नगरह पंचायत के साथ साथ नवगछिया बाजार में बाढ़ का पानी आने का खतरा बढ़ जाएगा. जिससे कि लोगों को काफी परेशानियों का सामना हो सकता है. भाजपा जिला मंत्री मुकेश राणा ने बताया कि इस संदर्भ में कार्यपालक पदाधिकारी बाढ़ नियंत्रण विभाग से बात हुई है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि 15 जून के बाद इस दिशा में पहल किया 

नवगछिया:व्यवसाई पप्पू मंडल हत्याकांड के मुख्य सूत्रधार राजेश यादव को पुलिस ने रिमांड पर लेकर की पूछताछ GS NEWS

 नवगछिया थाना क्षेत्र के नयाटोला के हाल निवासी हार्डवेयर व्यवसायी पप्पू मंडल हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता आरोपी नयाटोला निवासी राजेश यादव को नवगछिया पुलिस ने रिमांड पर लेकर हत्याकांड के संदर्भ में  पूछताछ की. हत्याकांड के संदर्भ में राजेश यादव ने कई अहम जानकारी पुलिस को दी है. पुलिस पूछताछ में उन्होंने पप्पू मंडल की हत्या की साजिश करने की भी बात को स्वीकार किया है. राजेश यादव ने अपने पुत्री सिंथॉल कुमारी की हत्या करने की बात भी पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है. राजेश यादव ने पुलिस को बताया कि पप्पू मंडल के साला ने मेरी पुत्री को बहला फुसला कर चला गया था. जिसको किसी तरह फिर लाया गया.
राजेश यादव ने बताया कि आक्रोश में आकार अपनी पुत्री की हत्या कर शव को गंगा नदी में फेंक दिया था. पुत्री की हत्या करने को पप्पू मंडल के साले के करण ही मजबूर हुआ था. पुत्री की हत्या में उन्होंने ने ही केस में फंसाने के काम किया था. इसी के कारण पप्पू मंडल की हत्या करवाई. मामलू हो कि 26 फरवरी की रात्रि में हार्डवेयर व्यवसायी पप्पू मंडल की अपराधियों ने पत्नी के आंखों के सामने गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्याकांड में राजेश यादव सहित अन्य अपराधियों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. नवगछिया थानाध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा ने बताया कि राजेश यादव अपनी पुत्री एवं पप्पू मंडल हत्याकांड में संलिप्त रहा है. वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार पर पुलिस ने राजेश यादव को रिमांड पर लेकर दोनों हत्याकांड पुलिस द्वारा पूछताछ की गई है.

नवगछिया के अनुमंडल परिसर से लॉटरी टिकट विक्रेता गिरफ्तार GS NEWS

 नवगछिया थाना क्षेत्र के लॉटरी विक्रेता रतन साह को नवगछिया पुलिस ने शनिवार को अनुमंडल परिसर से गिरफ्तार कर लिया है. नवगछिया थानाध्यक्ष राज कपूर कुशवाहा ने बताया कि तीन अक्टूबर को महराज जी चौक पर भारी मात्रा में लॉटरी टिकट के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस की कार्रवाई के दौरान रतन साह भागने में सफल रहा था. शनिवार को गुप्त सूचना मिली थी कि रतन साह अनुमंडल परिसर में रतन साह घूम रहा है. जिसके बाद पुलिस को सत्यापन के लिए भेजा गया. पुलिस सत्यापन में रतन शाह को नवगछिया अनुमंडल परिसर से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के बाद उन्हें  न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

नवगछिया:लगातार दूसरी बार प्रदेश महासचिव बनी प्रतिमा सिन्हा, कार्यकर्ताओं ने दी बधाई GS NEWS


नवगछिया  - राजद महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष डॉ उर्मिला ठाकुर ने नई कमेटी की घोषणा कर कमेटी में 9 महिलाओं को उपाध्यक्ष 26 महासचिव एवं 15 सचिव को मनोनीत किया. वहीं कमेटी के अंतर्गत गोपालपुर प्रखंड निवासी प्रतिमा सिन्हा को लगातार दूसरी बार महिला प्रदेश  महासचिव मनोनीत किया गया. इनके मनोनयन पर पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल, बांका के पूर्व सांसद जयप्रकाश नारायण यादव, नंदू यादव, जिला अध्यक्ष अलख निरंजन पासवान, युवा नेता शैलेश यादव, जिला प्रधान महासचिव संजय मंडल, जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा, गोपालपुर प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद चौबे, हिमांशु शेखर झा, अधिवक्ता हिमांशु यादव, नगर अध्यक्ष तनवीर बाबा, पूर्व सांसद प्रतिनिधि धर्मेंद्र यादव, कोषाध्यक्ष मनोज यादव, आपदा के जिला अध्यक्ष अशोक यादव, संतोष मंडल, राजीव कुमार उर्फ प्रिंस, युवराज सिंह, महिला अध्यक्ष अभिलाषा कुमारी, रामविलास सिंह आदि ने खुशी जताई है.

नवगछिया के गोपालपुर में भाजपा नेता ने जान मारने की नीयत से मारपीट करने का आरोप लगाकर थाने में दिया आवेदन, लगाई सुरक्षा की गुहार GS NEWS

गोपालपुर - अभिया निवासी भाजपा नेता चंदन कुमार भगत ने गोपालपुर थाना में लिखित आवेदन देकर अपने जान -माल की सुरक्षा करने की गुहार लगाई है.अपने आवेदन में श्री भगत ने लिखा है कि जान मारने की नियत से देर रात को सडक से खींच कर लीची बगान की तरफ गाँव के ही मो सनीज उर्फ ढोढिया ,मो मनीर उर्फ मुन्नू व मो जुगनू पर आरोप लगाया है.
हथियार से लैस होकर गले में गमछा  से गला दबाने का आरोप लगाया. गोपालपुर थाना से मिली जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों द्वारा आवेदन दिया गया है.जाँच कर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.

नवगछिया का साधुवा चापर गांव कंटेनमेंट जोन घोषित, रैपिड रिस्पांस टीम का दो दल सर्वे के लिए गठित GS NEWS


नवगछिया : रंगरा चौक प्रखंड के साधुवा चापर पंचायत में दो महिला के कोरोना पोजेटिव की पुष्टि होने के बाद नवगछिया अनुमंडल प्रशासन के द्वारा संक्रमित व्यक्ति के निवास स्थान को चिन्हित करते हुए संक्रमण स्थल को केंद्र मानकर उनके तीन किलोमीटर की परिधि को नवगछिया एसडीओ ने कंटेंटमेंट जॉन घोषित कर दिया है. कंटेंटमेंट जॉन घोषित जॉन समाप्त होने के बाद अगले 7 किलोमीटर की परिधि को बुफर जॉन घोषित किया है. वहीं एसडीओ ने संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने सभी व्यक्तियों को चिन्हित कर जांच करवाने का निर्देश बीडीओ व स्वास्थ्य विभाग  अधिकारी को दिया है. इसको लेकर एसडीओ मुकेश कुमार ने बिहपुर पीएचसी प्रभारी को जांच प्रक्रिया पूरी कराने का निर्देश दिया. कंटेंटमेंट जॉन में पढ़ने वाले आवासों के सर्वे के लिए एसडीओ ने रैपिड रिस्पांस टीम का गठन कर दिया है. नवगछिया एसडीओ ने बताया कि रंगर प्रखंड के साधुवा चापर पंचायत के लिए दो चिकित्सक के नेतृत्व में रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है. एक दल में डॉ पिंकेश कुमार एवं दूसरे दल में  डॉ मुकेश कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है. एसडीओ ने कहा कि  रैपिड रिस्पांस टीम के साथ एक स्वास्थ्य कर्मी एक गैर स्वास्थ्य कर्मी रहेंगे स्वास्थ्य कर्मी के रूप में आशा आंगनवाड़ी सेविका आंगनवाड़ी सहायिका इत्यादि की प्रतिनियुक्ति प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रंगरा करेंगे. जबकि गैर स्वास्थ्य कर्मी की प्रतिनियुक्ति बीडीओ रंगरा  के द्वारा किए जाएंगे. एसडीओ ने साधुवा चापर पंचायत को  लगातार सैनिटाइज करने का निर्देश रंगरा बीडीओ को दिया है.
पुलिस व दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त कराने का बीडीओ को दिया निर्देश-
साधुवा पंचायत में दो कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद नवगछिया एसडीओ मुकेश कुमार ने बीडीओ रंगरा को गांव को सील करने का निर्देश दिया है. वहीं उन्होंने गांव से कोई बाहर न निकले और बाहर से आए लोग बिना अनुमति के गांव प्रवेश न करें इसको लेकर बीडीओ रंगरा को पुलिस बल व दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया है.

नवगछिया से आठ लोगों का जांच के लिए भेजा गया सैंपल GS NEWS

 नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के कोरोना सेंटर  मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय में शनिवार को कुल आठ लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया. जांच के लिए  जिन लोगों का सेंपल भेजा गया है. सभी लोग प्रवासी है. जांच के लिए जिन लोगों का सेंपल लिया गया है कि गोपालपुर प्रखंड के दो, खरीक के दो, नारायणपुर के एक एवं बिहपुर प्रखंड के तीन लोग शामिल हैं.