ढोलबज्जा: बाबा बिशु राउत पुल के संपर्क पथ को वहां के किसानों द्वारा फसल तैयारी करने को लेकर किए गए अतिक्रमण के कारण गुरुवार की रात पूर्णिया जिले के टीकापट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरी बाजार के एक बाइक सवार की मौत गरैया चौक के समीप हो जाने की सूचना मिलते हीं अब कदवा ओपी पुलिस एक्शन में आ गई है. शुक्रवार को थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ने अपने पुलिस बलों के साथ फोरलेन सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण कर मक्का तैयारी कर रहे किसानों को जा-जाकर हिदायत देते हुए, शनिवार तक सड़क अतिक्रमण मुक्त करने को कहा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि- किसानों द्वारा सड़क अतिक्रमण किए जाने के कारण बार-बार सड़क दुर्घटना हो रही है. जो किसान सड़क पर से अतिक्रमण नहीं हटाएंगे वैसे किसानों को चिन्हित कर उस पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी.
कुल पाठक
शुक्रवार, 5 जून 2020
ढोलबज्जा : किसानों द्वारा किए गए अतिक्रमण के कारण सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत GS NEWS
ढोलबज्जा: बाबा बिशु राउत पुल के संपर्क पथ, चौसा थाना क्षेत्र के गरैया चौक समीप गुरुवार की रात करीब 8:30 बजे एक बाइक सवार युवक को अज्ञात पिकअप ने ठोकर मार कर फरार हो गया. ठोकर लगने से गिरे युवक के माथे व सीने पर गंभीर चोट लगने से मुंह से खून बह रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान पूर्णिया जिले के टीकापट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरी बाजार निवासी शैलेंद्र सिंह का पुत्र सौरभ कुमार (18) के रूप में हुई है. शुक्रवार को सौरभ शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दी गई है. ज्ञात हो कि सौरभ चौसा के लौआलगान में अपनी बहन के यहां से मकई सुखाने वाला जाल लेकर गरैया के मौसेरा भाई भादो सिंह के यहां पहुंचाने आया था. जहां से फिर वापस लौआलगान बहन के यहां जा रहा था. जैसे हीं फोरलेन सड़क पर बाइक लेकर चढ़ा कि एक अज्ञात पिकअप ने जोरदार ठोकर मार कर नवगछिया जीरोमाइल की तरफ फरार हो गया. ग्रामीणों ने दुर्घटना का कारण बताते हुए कहा कि- फोरलेन सड़क के दोनों तरफ मक्का किसानों द्वारा अतिक्रमण कर फसल तैयारी किया जा रहा हैं तो, वहीं सड़क के बीच डिवाइडर वाले पार्क पर भी पत्थर, बांस-बल्ले व मकई का पुआल बगैरा की बड़ी-बड़ी ढेर रखी गई है. जिससे सड़क पार करने के दौरान वाहन चालक व अन्य राहगीरों को आगे से आ रही गाड़ी दिखाई नहीं देने के कारण यह घटना हुई. इस तरह बार-बार हो रहे सड़क दुर्घटना की रोकथाम के लिए स्थानीय प्रशासन को सड़क अतिक्रमण मुक्त करवाना चाहिए. उधर कदवा के मिलन चौक पर भी सड़क अतिक्रमण के कारण बीते 3 दिनों में करीब 12 मोटरसाइकिल चालक गिर कर चोटिल हो चूके हैं.
नवगछिया में करोना महामारी से बचाव हेतु निःशुल्क होमियोपैथी दवा वितरण अभियान 7 जून को GS NEWS
नवगछिया नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सह समाजसेवी प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव एवं नवगछिया के होम्योपैथिक चिकित्सक डाँ अनंत विक्रम के द्वारा नि:शुल्क होमियोपैथी दवा आसेंनिक एल्व 30 का वितरण 7 को किया जाएगा. दवा वितरण नवगछिया नगर पंचायत अध्यक्ष के निज आवास पर सुबह 7 बजे से 10 बजे तक होगा. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में "सेवार्थ" समाजिक कार्य संस्था नवगछिया, एवं क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के सदस्य आदि लगे हुए हैं. इस अवसर पर "सतगुरु होमियो हाँल" नवगछिया के निदेशक सह "सेवार्थ" नवगछिया के अध्यक्ष डाँ अनंत विक्रम ने बताया कि यह आर्सेनिक अल्बम दवा आयुष मंत्रालय भारत सरकार की ओर से कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रस्ताविक हैं. यह दवा मनुष्य के अंदर रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढा़ती हैं.
नवगछिया के ख़रीक में जिप सदस्य ने उस्मानपुर में सड़क का किया शिलान्यास GS NEWS
नवगछिया : खरीक दक्षिणी जिला परिषद सदस्य सह भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कुमकुम देवी ने प्रखंड के उस्मानपुर पंचायत के खैरपुर उस्मानपुर गाँव मे सड़क का शिलान्यास किया. सड़क के शिलान्यास के साथ ही सड़क के निर्माण का कार्य भी आरंभ कर दिया गया है. सड़क निर्माण का कार्य खैरपुर के कैलाश मंडल के घर से फुलची मंडल के घर तक किया जाना है. जिप सदस्य कुमकुम देवी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्देश्य है कि लोगो को स्थानीय स्तर पर रोजगार मील. सड़क निर्माण में स्थानीय लोगो को रोजगार मिले इसका भी ध्यान रखा गया है. भाजपा नेता गगन चौधरी ने कहा कि आज़ादी के बाद से अभी तक सड़क और बिजली नही था. कुमकुम देवी ज़िला परिषद बनने के बाद पहले यहां पर बिजली पहुचवाने का काम किया. फिर सड़क का निर्माण कराया जा रहा है।सड़क निर्माण कार्य आरंभ होने से ग्रामीणों में काफी खुशी है. शिलान्यास कार्यक्रम के मौके पर विनोद यादव, भाजपा शक्तिकेन्द्र प्रमुख खैरपुर शक्तिकेन्द्र, मुनिलाल, विकाश आदि अन्य मौजूद थे.
नवगछिया में 7 जून को 11 बजे दिन में थाली कटोरा बजायेंगे राजद कार्यकर्त्ता GS NEWS
नवगछिया में राजद के जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा ने कहा कि पार्टी के दबाव में भाजपा ने प्रस्तावित 9 जून की वर्चुअल रैली अब 7 जून को करने का निर्णय लिया है। लोग कोरोना और भूख से मर रहे हैं लेकिन भाजपा रैली कर रही है। प्रतिकार में राजद भी अब 7 जून, रविवार को ही गरीब अधिकार दिवस मनाएगी। राजद के सभी कार्यकर्ता, समर्थक और बिहारवासी 7 जून को अपने-अपने घरों के बाहर सुबह 11:00 बजे थाली-कटोरा बजाएंगे। श्री झा ने कहा कि पार्टी ने राजद नेताओं को ऑपरेशन 48 घंटे के तहत क्वॉरेंटाइन सेंटर से निकलकर बाहर आए प्रवासियों और मजदूरों से संपर्क साधने को कहा है।
बिहार सरकार को ईश्वर दें सद्बुद्धि को लेकर नवगछिया में ABVP द्वारा किया गया हवन पूजन GS NEWS
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बिहार प्रदेश के आह्वान पर पूरे प्रदेश भर में बिहार सरकार को सद्बुद्धि प्रदान करने हेतु सद्बुद्धि महायज्ञ का अभाविप नवगछिया नगर इकाई में,नगर स्थित गोपाल गोशाला के शिव मंदिर में आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने हवन कर ईश्वर से सरकार को सद्बुद्धि देने हेतु प्रार्थना किया ।
कोरोना को किया चैलेंज, कॉलेज में किया गया वृक्षारोपण, हाल नवगछिया के मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय का GS NEWS
नवगछिया पुलिस जिला में बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से परेशान है।अनुमण्डल में लगभग प्रत्येक दिन संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। अनुमण्डल के नारायणपुर में कोरोना संक्रमित का चेन बन गया है। प्रखंड में आये प्रवासियों पर संक्रमित होने का खतरा भी मंडरा रहा है।
इसी बीच एक बड़ी लापरवाही सामने आयी है। नवगछिया के मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय के कोरोना कोरण्टाइन सेंटर पर कॉलेज कर्मिंयों ने विश्व पर्यावरण दिवस पर कॉलेज कैम्पस में जाकर 25 आम्रपाली आम का पौधा लगाया है। कार्यक्रम के बाद नवगछिया अनुमण्डल के लोगों में, खासकर कॉलेज कर्मिंयों में भय का वातावरण बन गया है।
बताते चलें कि गंगा पार नवगछिया अनुमण्डल अस्पताल का कोरोना कोरण्टाइन सेंटर नवगछिया के मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय में बनाया गया है जहाँ अप्रैल माह से प्रत्येक दिन कोरोना संदिग्ध की सेम्पलिंग ली जाती है और परिणाम पॉजिटिव आने पर इलाज हेतु भागलपुर के मायागंज अस्पताल भेजा जाता है।
कॉलेज प्रशासन की इस लापरवाही से राज्य प्रशासन की व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं क्योंकि बीते माह प्रवासी बिहारी से ही दो अस्पतालकर्मी भी संक्रमित हुए थे।
क्या कहतीं हैं प्रभारी प्राचार्य
पूछे जाने पर कॉलेज की प्रभारी प्राचार्या कुमारी सुदामा यादव ने बताया कि उन्हें विश्वविद्यालय से आदेश मिला था जिस पर अमल कर कार्यक्रम का आयोजन किया गया और कॉलेज में प्रवेश करने पर उन्हें किसी ने नहीं रोका।
क्या कहते हैं अनुमण्डल पदाधिकारी
पूछे जाने पर नवगछिया अनुमण्डल पदाधिकारी मुकेश कुमार ने कहा कि कोरोना कोरण्टाइन सेंटर में आम लोग सहित कॉलेजकर्मी का भी प्रवेश वर्जित है। वहाँ अभी सिर्फ़ संदिग्ध, स्वास्थ्य विभाग, सुरक्षाधिकारी का ही प्रवेश संभव है। कॉलेजकर्मी का प्रवेश होना आश्चर्य की बात है। मामले की सघन जाँच की जा रही है। जाँचोपरांत कार्रवाई की जायेगी।
बिहार में कोरोना के मिले 47 नए मरीज राज्य में आंकड़ा पहुंचा 4598 GS NEWS
बिहार में जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है. इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में हर दिन भारी मात्रा में इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक बिहार में 47 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में आंकड़ा 4598 हो गया है. इसके साथ ही राज्य में अबतक 30 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है.
बिहार में अब तक 4598 पॉजिटिव मामले
राज्य में कोरोना मरीजों की तादाद काफी तेजी से बढ़ रही है. नए अपडेट के मुताबिक राज्य में 47 और कोरोना मरीज मिले हैं. इसके साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या 4598 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि किशनगंज से 5, पूर्णिया से एक, गया से 10, दरभंगा से 4, रोहतास से एक, औरंगाबाद से 6, सीवान से 5, मुंगेर से 7, भोजपुर से एक, मुजफ्फरपुर से 2, गोपालगंज से एक, पूर्वी चंपारण से 3 और समस्तीपुर से एक मामला सामने आया है.
बिहार में अब तक 30 की मौत
बिहार में अब तक कोरोना से 30 लोगों की मौत हो चुकी है. खगड़िया और बेगूसराय में अब तक सबसे ज्यादा 3-3 लोगों की मौत हुई है.
इसके अलावा बिहार में पटना, सीतामढ़ी, सीवान, भोजपुर और वैशाली के रहने वाले दो-दो मरीजों की मौत हो गई है. इसके साथ ही अररिया, कटिहार, भागलपुर, नवादा, जमुई, मधेपुरा, जहानाबद, नालंदा, समस्तीपुर, मुंगेर, मोतिहारी, शिवहर, सारण (छपरा) और सासाराम के रहने वाले एक-एक मरीजों की मौत हो चुकी है.
नवगछिया:- विश्व पर्यावरण दिवस पर खेल संघ के द्वारा पौधरोपण किया गया GS NEWS
शुक्रवार को नवगछिया बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा बिहपुर डाकबंगला में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पौधरोपण किया गया। इसका नेतृत्व राज्य प्रवक्ता सह नवगछिया बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव ज्ञानदेव कुमार कर रहे थे। इस मौके पर नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष सह बिहपुर 02 के जिला परिषद राजीव रंजन उर्फ घंटु सिंह ने कहा कि पर्यावरण देश ही नही पुरे विश्व के लिए एक खतरा है। तेजी से समाप्त होते जंगल, वायु प्रदुषन, विलुप्त हो पशु पक्षी, जल संकट और इसी कारण आये दिन कोई ना कोई आपदा का सामना करना पडता है।
अगर हम इसी तरह अपने पर्यावरण को नुकसान पहुचाते रहे तो वो दिन दूर नही जब पृथ्वी का विनाश होने से कोई नही बचा सकता है।
इसी लिए अगर हम सब इस भयानक विनाश से बचना चाहते है और हमारी आने वाली पीढ़ी को एक खुशनुमा स्वक्ष वातावरण देना चाहते है तो हम सब को मिल कर इस भयानक समस्या से लड़ना होगा और अपने पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए हमे मिलजुल कर कार्य करना होगा और ये संकल्प लिया कि अपने 02 जिला परिषद क्षेत्र के हर एक घर मे पेड़ लगवाएंगे।
मौके पर भागलपुर वुडबॉल संघ के सचिव बाबलु कुमार मोदी,अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल कुमार व अंकित कुमार शर्मा के अलावा राष्ट्रीय खिलाड़ी विद्यासागर कुमार,अमित कुमार,सन्नी कुमार,गौरव मिश्रा,सरपंच प्रतिनिधि शिवजी,बबम कुमार,अमीन कुंअर, अरुण कुंअर आदि शामिल थे।
सहरसा में सनकी पति ने घरेलू विवाद में ले ली पत्नी की जान GS NEWS
सहरसा में आपसी घरेलू विवाद में एक पति ने हैवानियत की सभी हदें पार करते हुए अपनी ही पत्नी को धारदार हथियार से ताबड़तोड़ प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया।
घटना सोनवर्षाराज थाना क्षेत्र के सोहा नाथ टोला की है। मृतक महिला का नाम तीस वर्षीय रेणु देवी बताया जाता है। घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि मृतक महिला के पति सुनील गोस्वामी और उसकी पत्नी में अकसर किसी बात को लेकर झगड़ा होता रहता था इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई।
जिसके बाद सुनील गोस्वामी ने धारदार हथियार से पत्नी के सिर पर प्रहार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। आनन फानन में घायल महिला को परिजनों द्वारा सोनवर्षाराज पीएचसी ले जाया गया जहाँ चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सहरसा सदर अस्पताल रेफर कर दिया जिसके बाद महिला को सदर अस्पताल लाया गया लेकिन इस बीच रास्ते मे ही उसकी मौत हो गई।
उधर मृतक महिला के परिजनों का आरोप है कि सुनील गोस्वामी अपनी पत्नी के घर वालो से रुपए लेने की मांग करता रहता था और अक्सर उससे मारपीट किया करता था। इसी क्रम में पति द्वारा धारदार हथियार से बुरी तरीके से मारा गया जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं घटना की सूचना बाद सोनवर्षाराज थाना पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और महिला के शव को कब्जे में लेकर अग्रतर कार्रवाई में जुट गई।
नवगछिया में अपराधियों का अड्डा बन गया है। इस कारण यहां अपराधियों और पुलिस में अक्सर मुठभेड़ होते रहता है। मुठभेड़ में अक्सर अपराधी मारे जा रहे हैं GS NEWS
अंजनी कुमार कश्यप की रिपोर्ट
नवगछिया में अपराधियों का अड्डा बन गया है। इस कारण यहां अपराधियों और पुलिस में अक्सर मुठभेड़ होते रहता है। मुठभेड़ में अक्सर अपराधी मारे जा रहे हैं।
पुलिस जिला नवगछिया में पिछले तीन दशक में पुलिस से मुठभेड़ में 18 कुख्यात अपराधी मारे गए हैं। बुधवार की रात भवानीपुर ओपी क्षेत्र के नारायणपुर गंगा दियारा में एसटीएफ ने खगड़िया के कुख्यात दिनेश मुनि को मार गिराया। दिनेश खगड़िया के पसराहा थानाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह की हत्या का मुख्य आरोपित था।
इससे पहले 14 दिसंबर की रात रंगरा इलाके में पुलिस ने कटिहार जिले के दो अपराधियों राहुल कुमार और संदीप महतो को एनएच-31 किनारे मार गिराया था।
कटिहार नगर थाना क्षेत्र स्थित पीके ज्वेलर्स में डकैती कर छह अपराधी भाग रहे थे। मुठभेड़ में तीन अपराधी घायल हुए थे। 2005 में बिहपुर थाना क्षेत्र के मड़वा गांव में पुलिस ने मुठभेड़ में बोढ़न राय गिरोह के सात अपराधियों को एक साथ ढेर कर दिया था।
पोखर किनारे हुई मुठभेड़ में कुख्यात बोढ़न राय, मान सिंह, जवाहर सिंह, गुड्डु चौधरी, श्रवण कुमार, बोढ़न का पुत्र और सहरसा जिले के बिहरा गांव का एक अपराधी शामिल था। 22 दिसबंर 1999 में बिहपुर थाना क्षेत्र के हरियो गांव के कुख्यात ततुली सिंह को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)