कुल पाठक

शनिवार, 6 जून 2020

नवगछिया के रंगरा चापर में दो पक्षों में गोलीबारी से थर्राया इलाका, एक घायल, मायागंज रेफर GS NEWS

नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र के अपराध ग्रस्त चापर गांव में शनिवार की देर रात्रि दो पक्षों में जमकर गोलीबारी हुई. जिसमें एक पक्ष के चापर निवासी 30 वर्षीय युवक रतन यादव को एक गोली लग गई. जिससे कि वह गंभीर रूप से घायल हो गए. गोलीबारी के बाद चापर गांव के आसपास का पूरा इलाका थर्रा उठा. लोग अपने-अपने घरों में दुबक गए. घटना की सूचना मिलते ही रंगरा थानाध्यक्ष राजेश कुमार राम अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और घायल युवक को इलाज के लिए सीधे मायागंज अस्पताल भेज दिया गया. युवक को एक गोली मुंह में लगते हुए सीधे बाहर निकल गई है. घायल युवक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. घटना का कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है. ग्रामीणों द्वारा दोनों ओर से लगभग एक दर्जन से भी अधिक राउंड गोली चलने की बात बताई जा रही है. घटना के बाद पूरे चापर गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. वही इस बाबत रंगरा थानाध्यक्ष राजेश कुमार राम ने बताया कि घटना के कारणों का अब तक स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है..मामले की तहकीकात की जा रही है. घटना के बाद आरोपी लोग गांव छोड़कर फरार हो गए हैं. प्राथमिकी के बाद घटना के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. वहीं दूसरी ओर एहतियातन चापर गांव में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है.

विक्रमशिला सेतु पर लगा भयानक जाम, देर रात तक परेशान रहे लोग GS NEWS

देर शाम से ही विक्रमशिला सेतु और एप्रोच पथ पर रह रह कर लग रहे जाम ने देर रात भयानक रूप अख्तियार कर लिया. देर रात दस बजे जाम में फंसे स्थानीय लोगों और चालकों की स्थिति दयनीय हो गयी थी. यात्री वाहनों पर बैठे यात्रियों ने पैदल चल कर पुल को पार लिया लेकिन प्राइवेट वाहन से यात्रा कर रहे लोगों और माल वाहक ट्रकों के चालक घंटों जाम में फंसे दिखे. देर रात पुलिस प्रशासन द्वारा जाम को हटाने का प्रयास किया जा रहा था लेकिन वहन टस से मस नहीं हो रहे थे. विक्रमशिला पुल पर संध्या समय से ही जाम लगानी शुरू हो गई थी. देर रात तक पुल व पहुच पहुंच पर भीषण जाम लगा गया. पुल व पहुच पथ पर  दोनो ओर से वाहनो की लंबी कतार लग गई. जाम के कारण देखते ही देखते वाहनो की लंबी कतार विक्रमशिला पुल से लेकर नवगछिया जीरो माईल और खरीक राष्ट्रीय राजमार्ग तक पहुंच गया. जाम का कारण वाहन चालकों द्वारा ओवर टेकिंग करने एवं लोदीपुर में सड़क निर्माण को लेकर वाहनो की धीमी इंट्री के कारण लगने की बात कही जा रही है. वही पुल व पहुच पथ पर जाम लगने की सूचना पर परबत्ता पुलिस मौके पर पहुच कर वाहनो को कतारबध्द कर निकलने का प्रयास मव जुट गई है लेकिन जमा इतना भयावह है कि जाम पर नियंत्रण पाने में पुलिस द्वारा की जा रही पहल विफल साबित हो रही है. परबत्ता थानाध्यक्ष रामचंद्र यादव ने कहा कि भागलपुर की ओर वाहनो को नहीं लिए जाने के कारण पुल व पहुच पथ पर जाम की समस्या उत्पन्न हुई है. वाहनो को कतारबद्ध कर नकालने का पुलिस द्वारा प्रयास किया जा रहा है. जाम कारण भागलपुर शहर में सड़क निर्माण बताया जा रहा है. परवत्ता के थानाध्यक्ष रमचन्द्र यादव ने बताया कि सड़क निर्माण के कारण भागलपुर की ओर ट्रक नहीं जा रहे हैं. जाम का यही कारण है. पुलिस जाम को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है.

नवगछिया में दुर्घटना में घायल युवक के पास से पिस्टल बरामद- प्राथमिकी दर्ज GS NEWS

नवगछिया पुलिस ने शनिवार को सड़क दुर्घटना में घायल युवक नवगछिया नयाटोला निवासी मुकेश कुमार के पास से एक देशी पिस्टल बरामद किया है. हथियार बरामदगी के संदर्भ में थानाध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए घायल युवक को गिरफ्तार कर लिया है. नवगछिया थानाध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा ने बताया कि शुक्रवार की संध्या समय केस के अनुसंधान को लेकर बाबा विशु राउत पुल की तरह गए हुए थे. उसी दौरान सूचना मिली की कामाख्या पेट्रोल पंप एवं ब्लॉक के बीच एक मोटरसाइकिल सवार युवक दुर्घटना में घायल हो गए हैं. घायल युवक अपने कमर से बार बार पिस्टल निकाल रहा है और अपने कमर में रख रहा है. सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुचे. दुघर्टना स्थल पर होरो ग्लेमर गाड़ी हुई थी बगल में एक युवक घायल था. सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा युवक की तलाशी ली गई तो उसके कमर से मैगजीन लगा हुआ पिस्टल बरामद हुआ. मैगजीन में गोली नहीं थी. हथियार बरामदगी के बाद युवक को गिरफ्तार करते हुए उसे इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले में थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपी युवक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

नारायणपुर के मौजमाबाद में दिखा दुर्लभ प्रजाति का साँप GS NEWS

नारायणपुर के मौजमाबाद गांव में किसान रत्नेश्वर चौधरी के खेत में एक दुर्लभ प्रजाति के सांप को देखे जाने की सूचना इलाके में कौतूहल का विषय बना रहा. सांप करीब दो घंटे तक दिखता रहा. इस बीच ग्रामीणों ने वन विभाग के पदाधिकारियों को सूचना दी. वन विभाग की टीम जल्द ही मौजमा गांव के लिये रवाना हो गयी थी. लेकिन टीम के गांव तक पहुंचते ही सांप भाग गया था.
कई ग्रामीणों ने सांप की गतिविधियों को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया है. वीडियो देख जानकारों ने बताया कि वे पक्के तौर पर तो सांप की प्रजाति नहीं बता सकते हैं लेकिन वीडियो में देख कर कहा जा सकता है कि उक्त सांप रसेल्स वाइपर प्रजाति है जो बेहद ही जहरीला और खतरनाक होता है. इस सांप के काटने पर किसी भी प्राणी का बचना मुश्किल है. वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया है कि अगली बार जब भी सांप दिखे तो समय से सूचना दें ताकि उसे पकड़ कर आगे की कार्रवाई की जा सके.

नवगछिया में जदयू सहकारिता प्रकोष्ट के जिलाध्यक्ष ने पार्टी से दिया इस्तीफा GS NEWS

BREAKING


नवगछिया - जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला उपाध्यक्ष सह पार्टी के सहकारिता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अजीत कुमार पटेल ने पार्टी से इस्तीफा देते हुए सोसल मीडिया में इसकी विधिवत घोषणा की है. 
अजीत पटेल ने अपने फेसबुक वॉल पर लिखा है कि वे वर्तमान जिलाध्यक्ष के कार्यकलाप से दुखी हैं. वे समता पार्टी के समय से ही नीतीश कुमार के साथ हैं. वरिष्ठ कार्यकर्ता होने के बावजूद उसे किसी भी कार्यक्रम में नहीं बुलाया जाता है. 


अजीत पटेल का आरोप है कि वर्तमान में नवगछिया जदयू एक पाकेट की पार्टी बन कर रह गयी है. इसलिये यहां बने रहना उसे उचित नहीं लग रहा है. इधर जदयू के जिलाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि इस्तीफा देना और फिर मान मन्नौवल करवा कर इस्तीफा वापस ले लेना अजीत पटेल की पुरानी आदत है. 

पूर्व जिलाध्यक्ष के कार्यकाल में भी अजीत इस्तीफा दे चुके हैं. इसलिये इस बार उनकी भावनाओं का सम्मान करते हुए उनके इस्तीफे को स्वीकार कर प्रदेश नेतृत्व को भी अवगत करा दिया गया है.

इंटर में नामांकन के पूर्व जानें कितना जानतें हैं आप गणित को, 7 जून सुबह 9 बजे ज़ूम एप पर पंकज चौधरी के साथ GS NEWS

इंटर में नामांकन से पूर्व जाने अपने गणितीय तापमान 


मैट्रिक परीक्षा 2020 के परिणाम के बाद छात्रों के बीच विषय को लेकर संशय बना हुआ है नवगछिया शहर के हजारों छात्रों के मन में अपने विषय को लेकर अनेकों तरह के प्रश्न उठ रहे इसी बीच एक जानकारी नवगछिया के सुप्रसिद्ध मेथेलॉजिकल स्पेस के संचालक सह गणितज्ञ पंकज कुमार चौधरी ने दी हैं कि कल 7 जून को सुबह 9:00 बजे बच्चों को Zoom app के माध्यम से मैथ्स का बेसिक कॉन्सेप्ट्स पढ़ाया जाएगा इस कांसेप्ट से बच्चे अपनी मैथ की स्थिति को खुद से आंक पाएंगे ।

दूरभाष पर उन्होंने बताया कि इसके लिए उनके जूम आईडी पासवर्ड 
👇👇👇👇👇👇👇👇
Join Zoom Meeting
https://us04web.zoom.us/j/7747607064?pwd=eG9Ed2FZZkRNVWJKZmR0MFpEWjhFdz09

Meeting ID: 774 760 7064
Password: 3TMVtn
जिस पर जुड़कर सुबह 9:00 बजे से छात्र-छात्राएं उनसे सीधे रूबरू हो सकते हैं बताते चलें कि लॉक डाउन में रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों के बीच नामांकन और उनके विषय को लेकर काफी संशय बना हुआ है ।
 अभिभावक भी काफी परेशान हैं कि नामांकन कब से शुरू होगा हालांकि इसके बारे में बिहार बोर्ड द्वारा किसी प्रकार तात्कालिक कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराया गया  है नवगछिया के मैथोलॉजिकल स्पेस के पंकज कुमार चौधरी द्वारा लगातार ऑनलाइन क्लास लिया जा रहा है । 

जिसमें प्रत्येक दिन ऐप के माध्यम से सैकड़ों छात्र-छात्राएं अपने घर से ही  निशुल्क लाभ उठा रहे हैं वहीं अगर नए छात्र छात्राएं जो अभी मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण किए हैं और वह अपना गणित का स्थिति जानना चाहते हो तो वह जरूर आपसे संपर्क Zoom पर लॉग इन कर हमसे सीधा रूबरू हो सकते हैं ।


👇👇👇👇👇👇👇👇
Join Zoom Meeting
https://us04web.zoom.us/j/7747607064?pwd=eG9Ed2FZZkRNVWJKZmR0MFpEWjhFdz09

Meeting ID: 774 760 7064
Password: 3TMVtn

👆👆👆👆👆



विज्ञापन के लिए 7004826539 पर सम्पर्क करें ।

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी नें फुंकी बिगुल , पढिये कैसी होगी डिजिटल रैली GS NEWS

बिहार में बीजेपी के चुनावी अभियान की शुरूआत करने जा रहे गृह मंत्री अमित शाह की डिजिटल या वर्चुअल रैली को रीयल रैली टाइप बनाने की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. बीजेपी ने इस रैली के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. सारी तैयारी ऐसे की गयी है जिससे लोगों को असली रैली की फीलिंग हो. इसके लिए मंच से लेकर बाकी तमाम व्यवस्था की जा रही है.


जानिये कैसी होगी अमित शाह की रैली, क्या होगा खास -

- कल शाम चार बजे शुरू होगी अमित शाह की डिजिटल रैली

- बीजेपी ने 12 लाख लोगों को इस रैली से जोड़ने का लक्ष्य रखा है

-अमित शाह दिल्ली में बने मंच से इस रैली को संबोधित करेंगे

-दिल्ली के मंच पर अमित शाह के साथ BJP के पांच और नेता मौजूद रहेंगे
- बीजेपी के पटना दफ्तर में भी बनेगा मंच, मंच पर सुशील मोदी, प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और दूसरे प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे

- रैली शुरू होने से पहले स्वागत भाषण से लेकर स्वागत के दूसरे कार्यक्रम होंगे

- रैली के लिए पटना बीजेपी कार्यालय के सभागार में मंच तैयार किया गया है. वहां दो बड़े एलईडी स्क्रीन लगाए गए हैं.  

- बीजेपी ने बिहार के सभी72 हजार बूथों पर एलईडी स्क्रीन लगवायें हैं. उन स्क्रीनों पर अमित शाह की रैली का प्रसारण होता रहेगा. 
- बीजेपी ने हर बूथ पर सप्तऋषि यानि 7 कार्यकर्ताओं को तैयार किया है. सप्तऋषि ही बूथ पर लगे एलईडी स्क्रीन तक लोगों को जुटायेंगे

- BJP ने हर विधानसभा क्षेत्र में चार से पांच हजार लोगों को अमित शाह की रैली से जोड़ने का टारगेट फिक्स किया है

- पार्टी का दावा है कि कम से कम 12 लाख लोग अमित शाह की रैली से जुड़ेंगे
- अमित शाही की रैली को अपने मोबाइल पर देखने के लिए लिंक भी जारी कर दिये गये हैं.

- बीजेपी की ओर से जारी लिंक के मुताबिक फेसबुक के लिए https://fb.com/BJP4Bihar और यूट्यूब के लिए https://bit.ly/AmitShahBiharJune7 है. इन दोनों में से किसी पर क्लिक कर लोग अपने घर से ही रैली से जुड़ सकेंगे.

बिहार में प्रशासनिक स्तर से भी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू , सभी DM को निर्देश- 22 जून तक मतदान केंद्रों का करें फिजिकल वेरिफिकिशन GS NEWS

राजनीतिक दलों के साथ अब प्रशासनिक स्तर पर भी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है. कोरोना महामारी फैलने के बाद ये पहला चुनाव होगा, जिसमें कई चुनौतियां होंगी. कोरोना के रोकथाम के लिए जरूरी उपाय के साथ ही मतदान कराए जाएगें

बिहार में इस साल के अंत में होने वाले संभावित चुनाव को लेकर अब बिहार निर्वाचन आयोग ने भी तैयारिया शुरू कर दी है. निर्वाचन विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को मतदान केंद्रों का फिजिकल वेरिफिकेशन करने के निर्देश दिए है. 
राज्य निवार्चन आयोग के मुताबिक, चुनाव में मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं को सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए सभी जिलाधिकारी को मतदान केन्द्रों का फिजिकल वेरिफिकेशन कर रिपोर्ट की सॉफ्ट कॉपी 22 जून तक सौंपने का निर्देश दिया गया है. 
प्रवासी मजदूरों का नाम वोटर लिस्ट में होगा शामिल 
राज्य चुनाव आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचआर श्रीनिवासन ने कहा है कि कोरोना संकट के बीच बिहार लौटे प्रवासी मजदूरों का नाम वोटर लिस्ट में शामिल करने के लिए आयोग विशेष अभियान चलाएगा और जिन मजदूरों का नाम वोटर लिस्ट में शामिल नहीं है, उनका नाम जोड़ा जाएगा
तैयारी के लिए अभी काफी वक्त है'
एचआर श्रीनिवासन ने कहा कि अभी संभावित चुनाव में चार महीने की देरी है. उन्होंने माना कि कोरोना के संक्रमण काल में चुनाव कराना चुनौती है, लेकिन तैयारी के लिए अभी काफी वक्त है.

शुक्रवार, 5 जून 2020

CM नीतीश आज 600 करोड़ से ज्यादा की योजनाओं का वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से शुरुआत करेंगे GS NEWS

कोरोना संकट के बीच बिहार में विकास योजनाओं पर एक बार फिर से काम शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत 542.10 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे जबकि 88.38 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण किया जाएगा।
आज सुबह 11:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नेक संवाद से इन योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इस दौरान डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, कृषि मंत्री प्रेम कुमार, जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, उद्योग मंत्री श्याम रजक, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री विनोद नारायण झा, नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री सुरेश कुमार शर्मा, पंचायती राज विभाग के कपिलदेव कामत और आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री लक्ष्मेश्वर राय भी मौजूद रहेंगे। 
मधुबनी और मुजफ्फरपुर जिले के सभी सांसदों और सभी विधायक के विधान पार्षदों को भी इस कार्यक्रम के लिए जोड़ा जाएगा। 

मुख्यमंत्री जिन योजनाओं का शिलान्यास करेंगे उनमें राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल झंझारपुर मधुबनी, एसकेएमसीएच भवन का उन्नयन कार्य के साथ-साथ मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में बनाए गए 

नए इंसेफेलाइटिस वार्ड का लोकार्पण भी शामिल है। मुख्यमंत्री मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में 100 बेड के चाइल्ड हॉस्पिटल और 100 मिनट के शिशु गहन चिकित्सा इकाई यानी पीआईसीयू का भी लोकार्पण करेंगे।

बिहार में अनलॉक 1 में राहत बड़ी खबर ,अब नाइट कर्फ्यू में बस और ऑटो चलाने की दी इजाजत GS NEWS

 अनलॉक 1 में बिहार में अब नाइट कर्फ्यू में भी बस, आटो रिक्शा, टैक्सी, प्राइवेट वाहन से यात्री आ-जा सकेंगे। बस स्टैंड, एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों पर नाइट  कर्फ्यू की अवधि में आने-जाने की छूट दी गई है। इसके लिए सभी यात्रियों के पास अपना आई-कार्ड तथा टिकट रखना अनिवार्य होगा। यात्रियों की सुविधा के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में इस पर निर्णय लिया गया है। 

परिवहन विभाग कर आधिकारिक सूत्रों के अनुसार नाईट कर्फ्यू की अवधि में बसों आदि का परिचालन प्रथम स्थान बिंदू से प्रारंभ नहीं किया जायेगा, लेकिन उस अवधि में बसें अपने गंतव्य स्थल या बीच के स्टैंड तक आ सकेगी। 
साथ ही टैक्सी, आॅटो-रिक्शा, प्राइवेट वाहन से रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक की अवधि में रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और एयरपोर्ट पर जाने एवं आने की छूट होगी। जबकि अन्य मामलों में रात्रि कर्फ्यू के बाकी स्थिति वहीं बनी रहेगी।
 रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू  लागू होने की वजह से रेलवे , बस स्टैंड, एयरपोर्ट पर यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।
 शिकायतें मिल रही थी कि नाइट  कर्फ्यू की वजह से वाहन की सुविधा नहीं मिलने से रेलवे स्टेशन व एयरपोर्ट पर पर लोगों को रात गुजारनी पड़ रही थी। कई ट्रेन व फ्लाइट रात को पहुँच रही है।
गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा अनलाॅक-1 के क्रम में निर्गत दिशा निर्देश के अनुसार रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू है। साथ ही सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था बहाल है।

इनकाउंटर@गंगा दियारा : एक माह से दिनेश मुनि के पीछे लगी थी पुलिस, कहतें लोग - दिनेश मुनि जे कह देलकै, वहै संविधान आरू वहै विधान हो गेलै हौ दादा GS NEWS

ऋषव मिश्रा ' कृष्णा' 
मुख्य संपादक ' GS' 


नवगछिया के गंगा दियारा में हुए पुलिस इनकाउंटर में मारे गये कुख्यात अपराधी दिनेश मुनि के मामले में एसटीएफ के प्रभारी एसओजी वन विकास कुमार के लिखित बयान के आधार पर भवानीपुर नारायणपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया है. दर्ज प्राथमिकी में एसटीएफ के प्रभारी ने कहा है कि उन लोगों को गुप्त सूचना मिली थी कि गंगा दियारा में दिनेश मुनि का गिरोह ताड़ी पार्टी कर रहा है. तत्काल मामले की सूचना भवानीपुर थाने और बड़ी पुलिस पदाधिकारी को देते हुए एसटीएफ की टीम गंगा दियारा के लिए रवाना हो गई. गंगा दियारा में जैसे ही एसटीएफ की टीम ने अपराधियों के ठिकाने को खेलना शुरू किया कि अपराधी हमलावर हो गए और फायरिंग शुरू कर दी. आत्म रक्षार्थ एसटीएफ के जवानों ने भी फायरिंग की. करीब 1 घंटे तक दोनों तरफ से गोलीबारी होती रही.  इस क्रम में पुलिस की तरफ से 35 चक्र फायरिंग की गयी थी तो अपराधियों ने 50 चक्र फायरिंग की थी. फायरिंग बंद होने के बाद पुलिस को तनिक भी अंदाजा नहीं था कि इस एनकाउंटर में दिनेश मुनि मारा गया है.  घना अंधेरा होने के कारण पुलिस ने भी अनुमान था अपराधियों को टारगेट बनाया था तो दूसरी तरफ अपराधी भी अनुमानित ढंग से ही पुलिस पर फायरिंग कर रहे थे. फायरिंग के बाद जब पुलिस ने तलाशी ली तो एक अपराधी ढेर पाया गया. छनबीन की गयी तो पता चला कि उक्त अपराधी गंगा दियारा का अपराधी दिनेश मुनी ही था. पुलिस ने घटनास्थल से कुल 23 चक्र जिंदा कारतूस और 18 चक्र खोखा भी बरामद किया है. स्थल से ताड़ी का गैलन, अपराधियों के चप्पल, बिछवन, गुटखा का पाउच भी बरामद किया है. भवानीपुर थानाध्यक्ष अवर निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि मामले में वैज्ञानिक अनुसंधान वरीय पदाधिकारियों के निर्देशन में शुरू किया गया है. घटनास्थल से मिट्टी, खून के अवशेषों और कई तरह की सामग्री को विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया है.


दिनेश मुनि के दो सहयोगी पुलिस के टारगेट पर 


ऑस्ट्रेलिया की टीम ने स्पष्ट किया है कि दिनेश मुनि के साथ उसके अलावा दो अपराधी पुलिस एनकाउंटर में शामिल थे. दोनों अपराधी कौन थे इसका पता लगाने में भवानीपुर पुलिस जुट गई है. आशंका है कि इनकाउंटर में दिनेश मुनि को साथ देने वाला और मौका देखते ही भाग जाने वाला अपराध स्थानीय है. पुलिस का दावा है कि दोनों अपराधी पुलिस से छुप नहीं सकते हैं दोनों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


दिनेश मुनि जे कह देलकै, वहै संविधान आरू वहै विधान हो गेलै हौ दादा


"दिनेश मुनि जे कह देलकै, वहै संविधान आरू वहै विधान हो गेलै हौ दादा" अहंकार और दुस्साहस की पराकाष्ठा को पार कर चुके गंगा दियारा के शातिर अपराधी दिनेश मुनी का यह तकिया कलाम हुआ करता था. जब भी कोई बात हो और अगला व्यक्ति ना नुकुर करे तो दिनेश तपाक से बोलता था. गंगा के मट्टी पर के आदमी छिकियै भैया, दिनेश मुनि जे कह देलकै.......... देहरा के सूत्रों ने बताया कि दिनेश मुनि कभी भी पुलिस की परवाह नहीं करता था.  वह कहता ज्यादा से ज्यादा पुलिस क्या करेगी उसे जेल लेकर जाएगी वह जमानत पर फिर से बाहर आ जाएगा. 

एक माह पहले पुलिस की नाक के नीचे से बच निकला था दिनेश में

 दारोगा आशीष हत्याकांड के बाद दिनेश मुनी अपने पास कभी भी मोबाइल नहीं रखता था. कहां जा रहा है कि 1 माह पहले उसके गांव में ही एक भोज के क्रम में पुलिस दिनेश मुनि के एकदम करीब थी. लेकिन उस वक्त पुलिस दिनेश मुनि को पहचान ही नहीं पाए. लोग कहते हैं कि पुलिस दिनेश मुनि अपने चेहरे के भाव को पूरी तरह से शून्य करते हुए हाथ में एक लोटा लेकर भोज स्थल से निकल गया.


सुरा सुंदरी के शौकीन दिनेश के कई किस्से हैं


सुरा सुंदरी के शौकीन दिनेश के कई किस्से हैं जो उसके मरने के बाद लोग खुलेआम कह रहे हैं. गंगा दियारा के लोगों का कहना है कि अगर दिनेश अपनी इनदोनों कमजोरी पर काबू पा लेता तो आज उसकी जान नहीं जाती. लोगों का कहना है कि दिनेश हमेशा से देशी ताड़ी का शौकीन रहा. उनका कहना था अंग्रेजी शराब में दम ही नहीं है जबकि शुद्ध ताड़ी का जवाब नहीं