कुल पाठक

रविवार, 7 जून 2020

सरकार का बड़ा ऐलान 15 अगस्त के बाद खुलेगा स्कूल और कॉलेज GS NEWS

भारत में कोरोना महामारी का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. आने वाले दिनों में भी कोविड-19 का प्रकोप देश में और भी तेजी से बढ़ने की आशंका जताई गई है. भारत में अनलॉक की घोषणा के बाद बच्चों, टीचर्स और पेरेंट्स के मन में एक सवाल था कि आखिर स्कूल और कॉलेज कब खुलेंगे. शैक्षणिक संस्थानों को खोलने को लेकर केंद्र सरकार की ओर से एक बड़ा एलान किया है.

केंद्रीय  मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश निशंक पोखरियाल ने बड़ा एलान करते हुए कहा कि स्कूलों और कॉलेजों को अगस्त 2020 के बाद फिर से खोला जाएगा. उन्होंने कहा कि संभवतः 15 अगस्त 2020 के बाद शैक्षणिक संस्थान खुल जायेंगे. एक इंटरव्यू में में खास बातचीत के दौरान डॉ. रमेश पोखरियाल ने खुलासा किया कि 16 मार्च के बाद से बंद हुए स्कूल और कॉलेज अगस्त 2020 के बाद फिर से खुल जायेंगे.
केंद्र सरकार ने कहा कि ग्रीन और ऑरेंज जोन पहले अपने शैक्षिक संस्थानों को खोलेंगे. सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए कम अटेंडेंस रखने के लिए हो सकता है कि स्कूलों को दो पालियों में खोला जायेगा. लगभग 33 करोड़ छात्र अपनी शंकाओं को दूर करने के लिए स्कूल के फिर से खोलने की खबर का इंतजार कर रहे हैं.


आपको बता दें कि कोरोनो वायरस की स्थिति को देखते हुए मंत्रालय ने एक सप्ताह के भीतर एक आधिकारिक बयान दिया था कि इस तरह का कोई निर्णय अभी तक नहीं लिया गया है. मानव संसाधन विकास मंत्री ने कहा कि "हम इस सत्र से 15 अगस्त तक सभी परीक्षाओं के परिणाम घोषित करने की कोशिश कर रहे हैं. इसका मतलब है कि वे परीक्षाएं जो पहले हो चुकी हैं और जो अभी हो रही हैं

ख़ास इंटरव्यू के दौरान एंकर ने जब फिर से उनसे एक बार पूछा कि "क्या स्कूल और कॉलेज अगस्त के बाद खुलेंगे ?" इसपर केंद्रीय मंत्री ने उत्साहित होते हुए जवाब दिया "बिल्कुल" कोरोना संक्रमण के बीच शिक्षा संस्थानों के लिए एक आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं. शिक्षक और बच्चों को काफी एहतियात बरतने होंगे

एक रिपोर्ट के अनुसार -



शिक्षकों को मास्क और दस्ताने पहनने की आवश्यकता होगी

स्कूलों में थर्मल स्कैनर लगाए जाएंगे

केवल दो छात्र तीन-सीटों पर बैठेंगे

सीसीटीवी कैमरे निरीक्षण करेंगे

सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा 

सभी दिशानिर्देशों को प्रत्येक स्कूल में प्रिंट कर लगाया जायेगा 

एसडीएम और डीएम अपने इलाके में इसे सुनिश्चित कराएंगे

शनिवार, 6 जून 2020

तेजस्वी यादव ने जेडीयू और बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा गरीब भूख से मर रहे हैं और बीजेपी जश्न मना रही है GS NEWS

थाली बजाने के बाद तेजस्वी यादव ने जेडीयू और बीजेपी पर हमला बोला है. तेजस्वी ने कहा कि गरीब का पेट खाली है. लोग भूख से मर रहे हैं. 12 करोड़ लोग बेरोजगार है. कोरोना काल में 13 करोड़ बीपीएल में हो चुके है. पूरे बिहार में हाहाकार मचा हुआ है और बीजेपी के नेता रैली कर रहे हैं. इनलोगों को गरीबों की चिंता नहीं है.  डिजिटल का इस्तेमाल गरीबों को खाना पहुंचाने और इलाज में करना चाहिए था, लेकिन बीजेपी और जेडीयू सत्ता की भूख है.

बिहार में सात करोड़ बेरोजगार

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में पहले से ही सात करोड़ लोग बेरोजगार है. जो पुलिस मुख्यालय के चिट्ठी में लिखी हुई बात है. वह नीतीश कुमार के एक-एक शब्द है. अमित शाह और नीतीश कुमार मजदूरों से माफी मांगनी चाहिए.

 दोनों से पूछना चाहते हैं कि दोनों ने लॉकडाउन में बेरोजगार प्रवासी मजदूरों के लिए क्या किया है. अमित शाह और नीतीश कुमार मजदूरों को सम्मान नहीं दे सकते हैं तो कम से कम चोर, गुंडा और अपराधी कहकर उनका अपमान ना करें. 


मां-भाई के साथ बजाई थाली

कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों को कोई परेशानी का प्रतिकार करते हुए आरजेडी ने गरीब अधिकार दिवस का आयोजन किया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपनी पार्टी के विधायकों के साथ ताली बजाकर सरकार के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया है. 


पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास के बाहर तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी के नेता इकट्ठा हुए और उन्होंने थाली बजाई. इस दौरान राबड़ी देवी और तेजप्रताप यादव भी मौजूद रहे हैं.

बिहार में 11 से 13 जून के बीच मानसून दस्तक दे सकता है ,आज भी कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी GS NEWS

बिहार में इस बार 11 से 13 जून के बीच मानसून के बिहार में प्रवेश कर सकता है। प्री मानसून में अब तक हुई अच्छी बारिश और केरल में अपने तय समय एक जून को मानसून के प्रवेश के बाद उस हिस्से में हो रही अच्छी बरसात से इसकी उम्मीद जगी है।
पूर्व में बिहार में मानसून के प्रवेश करने की तिथि 12 जून निर्धारित थी, लेकिन लगातार पिछले कई वर्षों से इसके विलंब से आने के बाद मौसम विभाग ने इसके बिहार में प्रवेश का समय आगे खिसका कर इस बार 16 जून किया था। लेकिन प्री मानसून के महीने मार्च, अप्रैल, मई में हुई ठीकठाक बारिश और अनुकूल परिस्थितियों से यह अनुमान है कि 11 से 13 जून के बीच मानसून बिहार पहुंच जाएगा। 


8 जून को एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है, जो 9 जून को ओडिशा के तटीय इलाके में बारिश कराएगा। इसका प्रभाव बिहार पर 11 से 13 के बीच पड़ेगा और यहां बरसात की शुरूआत होगी। 20 जून तक पूरे बिहार में इस बार अच्छी बारिश होगी।
आज भी बारिश का अलर्ट : 

पटना सहित विभिन्न हिस्सों में दोपहर के पहले और शाम के समय बादल छाये रहे। इससे पहले सुबह के समय कुछ इलाकों में बारिश हुई। गया, भागलपुर व पूर्णिया और मुजफ्फरपुर में वर्षा हुई।

 रविवार को इन शहरों में सामान्य बादल छाये रहेंगे। उत्तर-मध्य बिहार के सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, समस्तीपुर, उत्तर-पूर्व बिहार के सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, पूर्णिया व दक्षिण पूर्व बिहार के खगड़िया, मुंगेर, भागलपुर, लखीसराय, जमुई, बांका में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है।

बिहार के 31 जिलों में मिले कोरोना के 233 नए मरीज राज्य में आंकड़ा पहुंचा 4831 GS NEWS

बिहार में कोरोना संक्रमित की संख्या लगातार तेजी  बढ़ रही है कई जिलों में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. शनिवार को बिहार के 31 जिलों में कोरोना के 233 मरीज मिले. जिसके साथ ही  राज्य में आंकड़ा 4831 का हो गया है. 
2418 एक्टिव मरीज

बिहार में अभी भी 2418 एक्टिव मरीज हैं. जिनका कई जगहों पर इलाज चल रहा है. जो घर-घर सर्वेक्षण किया जा रहा है कि उसमें 5.31 लाख बिहार आने वाले प्रवासी मजदूरों का स्क्रीनिंग की गई है. स्क्रीनिंग के दौरान 233 में सर्दी, खांसी व बुखार और सांस लेने में परेशानी की शिकायतें मिली हैं.
95473 सैंपलों की जांच

बिहार में अब तक 95 हजार 473 सैंपलों की कोरोना जांच हो चुकी है. 26 कोरोना जांच केद्रों जांच फिलहाल बिहार में हो रहा . जिसमें प्रतिदिन  करीब 5 हजार सैंपल का जांच किया जा रहा है. 


लेकिन फिर भी सीएम नीतीश कुमार के 10 हजार सैंपल जांच का जो लक्ष्य है वह फिलहाल पूरा नहीं हो पा रहा है.

जिला टॉपर ललिता को विद्यालय ने किया सम्मानित, रजत स्मृति चिन्ह किया गया भेंट GS NEWS

नवगछिया के उच्च माध्यमिक विद्यालय बहत्तरा राघोपुर में बिहार बोर्ड परीक्षा की जिला टॉपर (जिले में चौथा स्थान) ललिता कुमारी को पंचायत के मुखिया राजदेव दास और प्राचार्य डॉ ज्ञानानंद झा ने संयुक्त रूप से रजत स्मृति चिन्ह और अन्य उपहार दिया. इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि ऋषि, विद्यालय प्रबंध समिति सदस्य  सुबोध मंडल, अशोक कुमार मंडल, अंजनी भारती भी थे. कार्यक्रम में चर्चा की गयी कि एक खेतिहर मजदूर की बेटी ललिता ने विद्यालय के साथ साथ पूरे गांव को गौरवान्वित होने का अवसर दिया है. इसके लिये ललिता के साथ साथ उसके माता पिता भी धन्यवाद के पात्र हैं. भागलपुर जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देशानुसार कोरोना वायरस, सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए विद्यालय के पुनः संचालन हेतु विमर्श किया है. जिस पर शिक्षकों और ग्रामीणों ने अपने अपने विचार रखे. जानकारी दी गयी कि 15 जून के बाद से नवम वर्ग में दाखिला की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.

नवगछिया के रंगरा चापर में दो पक्षों में गोलीबारी से थर्राया इलाका, एक घायल, मायागंज रेफर GS NEWS

नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र के अपराध ग्रस्त चापर गांव में शनिवार की देर रात्रि दो पक्षों में जमकर गोलीबारी हुई. जिसमें एक पक्ष के चापर निवासी 30 वर्षीय युवक रतन यादव को एक गोली लग गई. जिससे कि वह गंभीर रूप से घायल हो गए. गोलीबारी के बाद चापर गांव के आसपास का पूरा इलाका थर्रा उठा. लोग अपने-अपने घरों में दुबक गए. घटना की सूचना मिलते ही रंगरा थानाध्यक्ष राजेश कुमार राम अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और घायल युवक को इलाज के लिए सीधे मायागंज अस्पताल भेज दिया गया. युवक को एक गोली मुंह में लगते हुए सीधे बाहर निकल गई है. घायल युवक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. घटना का कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है. ग्रामीणों द्वारा दोनों ओर से लगभग एक दर्जन से भी अधिक राउंड गोली चलने की बात बताई जा रही है. घटना के बाद पूरे चापर गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. वही इस बाबत रंगरा थानाध्यक्ष राजेश कुमार राम ने बताया कि घटना के कारणों का अब तक स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है..मामले की तहकीकात की जा रही है. घटना के बाद आरोपी लोग गांव छोड़कर फरार हो गए हैं. प्राथमिकी के बाद घटना के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. वहीं दूसरी ओर एहतियातन चापर गांव में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है.

विक्रमशिला सेतु पर लगा भयानक जाम, देर रात तक परेशान रहे लोग GS NEWS

देर शाम से ही विक्रमशिला सेतु और एप्रोच पथ पर रह रह कर लग रहे जाम ने देर रात भयानक रूप अख्तियार कर लिया. देर रात दस बजे जाम में फंसे स्थानीय लोगों और चालकों की स्थिति दयनीय हो गयी थी. यात्री वाहनों पर बैठे यात्रियों ने पैदल चल कर पुल को पार लिया लेकिन प्राइवेट वाहन से यात्रा कर रहे लोगों और माल वाहक ट्रकों के चालक घंटों जाम में फंसे दिखे. देर रात पुलिस प्रशासन द्वारा जाम को हटाने का प्रयास किया जा रहा था लेकिन वहन टस से मस नहीं हो रहे थे. विक्रमशिला पुल पर संध्या समय से ही जाम लगानी शुरू हो गई थी. देर रात तक पुल व पहुच पहुंच पर भीषण जाम लगा गया. पुल व पहुच पथ पर  दोनो ओर से वाहनो की लंबी कतार लग गई. जाम के कारण देखते ही देखते वाहनो की लंबी कतार विक्रमशिला पुल से लेकर नवगछिया जीरो माईल और खरीक राष्ट्रीय राजमार्ग तक पहुंच गया. जाम का कारण वाहन चालकों द्वारा ओवर टेकिंग करने एवं लोदीपुर में सड़क निर्माण को लेकर वाहनो की धीमी इंट्री के कारण लगने की बात कही जा रही है. वही पुल व पहुच पथ पर जाम लगने की सूचना पर परबत्ता पुलिस मौके पर पहुच कर वाहनो को कतारबध्द कर निकलने का प्रयास मव जुट गई है लेकिन जमा इतना भयावह है कि जाम पर नियंत्रण पाने में पुलिस द्वारा की जा रही पहल विफल साबित हो रही है. परबत्ता थानाध्यक्ष रामचंद्र यादव ने कहा कि भागलपुर की ओर वाहनो को नहीं लिए जाने के कारण पुल व पहुच पथ पर जाम की समस्या उत्पन्न हुई है. वाहनो को कतारबद्ध कर नकालने का पुलिस द्वारा प्रयास किया जा रहा है. जाम कारण भागलपुर शहर में सड़क निर्माण बताया जा रहा है. परवत्ता के थानाध्यक्ष रमचन्द्र यादव ने बताया कि सड़क निर्माण के कारण भागलपुर की ओर ट्रक नहीं जा रहे हैं. जाम का यही कारण है. पुलिस जाम को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है.

नवगछिया में दुर्घटना में घायल युवक के पास से पिस्टल बरामद- प्राथमिकी दर्ज GS NEWS

नवगछिया पुलिस ने शनिवार को सड़क दुर्घटना में घायल युवक नवगछिया नयाटोला निवासी मुकेश कुमार के पास से एक देशी पिस्टल बरामद किया है. हथियार बरामदगी के संदर्भ में थानाध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए घायल युवक को गिरफ्तार कर लिया है. नवगछिया थानाध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा ने बताया कि शुक्रवार की संध्या समय केस के अनुसंधान को लेकर बाबा विशु राउत पुल की तरह गए हुए थे. उसी दौरान सूचना मिली की कामाख्या पेट्रोल पंप एवं ब्लॉक के बीच एक मोटरसाइकिल सवार युवक दुर्घटना में घायल हो गए हैं. घायल युवक अपने कमर से बार बार पिस्टल निकाल रहा है और अपने कमर में रख रहा है. सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुचे. दुघर्टना स्थल पर होरो ग्लेमर गाड़ी हुई थी बगल में एक युवक घायल था. सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा युवक की तलाशी ली गई तो उसके कमर से मैगजीन लगा हुआ पिस्टल बरामद हुआ. मैगजीन में गोली नहीं थी. हथियार बरामदगी के बाद युवक को गिरफ्तार करते हुए उसे इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले में थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपी युवक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

नारायणपुर के मौजमाबाद में दिखा दुर्लभ प्रजाति का साँप GS NEWS

नारायणपुर के मौजमाबाद गांव में किसान रत्नेश्वर चौधरी के खेत में एक दुर्लभ प्रजाति के सांप को देखे जाने की सूचना इलाके में कौतूहल का विषय बना रहा. सांप करीब दो घंटे तक दिखता रहा. इस बीच ग्रामीणों ने वन विभाग के पदाधिकारियों को सूचना दी. वन विभाग की टीम जल्द ही मौजमा गांव के लिये रवाना हो गयी थी. लेकिन टीम के गांव तक पहुंचते ही सांप भाग गया था.
कई ग्रामीणों ने सांप की गतिविधियों को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया है. वीडियो देख जानकारों ने बताया कि वे पक्के तौर पर तो सांप की प्रजाति नहीं बता सकते हैं लेकिन वीडियो में देख कर कहा जा सकता है कि उक्त सांप रसेल्स वाइपर प्रजाति है जो बेहद ही जहरीला और खतरनाक होता है. इस सांप के काटने पर किसी भी प्राणी का बचना मुश्किल है. वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया है कि अगली बार जब भी सांप दिखे तो समय से सूचना दें ताकि उसे पकड़ कर आगे की कार्रवाई की जा सके.

नवगछिया में जदयू सहकारिता प्रकोष्ट के जिलाध्यक्ष ने पार्टी से दिया इस्तीफा GS NEWS

BREAKING


नवगछिया - जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला उपाध्यक्ष सह पार्टी के सहकारिता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अजीत कुमार पटेल ने पार्टी से इस्तीफा देते हुए सोसल मीडिया में इसकी विधिवत घोषणा की है. 
अजीत पटेल ने अपने फेसबुक वॉल पर लिखा है कि वे वर्तमान जिलाध्यक्ष के कार्यकलाप से दुखी हैं. वे समता पार्टी के समय से ही नीतीश कुमार के साथ हैं. वरिष्ठ कार्यकर्ता होने के बावजूद उसे किसी भी कार्यक्रम में नहीं बुलाया जाता है. 


अजीत पटेल का आरोप है कि वर्तमान में नवगछिया जदयू एक पाकेट की पार्टी बन कर रह गयी है. इसलिये यहां बने रहना उसे उचित नहीं लग रहा है. इधर जदयू के जिलाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि इस्तीफा देना और फिर मान मन्नौवल करवा कर इस्तीफा वापस ले लेना अजीत पटेल की पुरानी आदत है. 

पूर्व जिलाध्यक्ष के कार्यकाल में भी अजीत इस्तीफा दे चुके हैं. इसलिये इस बार उनकी भावनाओं का सम्मान करते हुए उनके इस्तीफे को स्वीकार कर प्रदेश नेतृत्व को भी अवगत करा दिया गया है.

इंटर में नामांकन के पूर्व जानें कितना जानतें हैं आप गणित को, 7 जून सुबह 9 बजे ज़ूम एप पर पंकज चौधरी के साथ GS NEWS

इंटर में नामांकन से पूर्व जाने अपने गणितीय तापमान 


मैट्रिक परीक्षा 2020 के परिणाम के बाद छात्रों के बीच विषय को लेकर संशय बना हुआ है नवगछिया शहर के हजारों छात्रों के मन में अपने विषय को लेकर अनेकों तरह के प्रश्न उठ रहे इसी बीच एक जानकारी नवगछिया के सुप्रसिद्ध मेथेलॉजिकल स्पेस के संचालक सह गणितज्ञ पंकज कुमार चौधरी ने दी हैं कि कल 7 जून को सुबह 9:00 बजे बच्चों को Zoom app के माध्यम से मैथ्स का बेसिक कॉन्सेप्ट्स पढ़ाया जाएगा इस कांसेप्ट से बच्चे अपनी मैथ की स्थिति को खुद से आंक पाएंगे ।

दूरभाष पर उन्होंने बताया कि इसके लिए उनके जूम आईडी पासवर्ड 
👇👇👇👇👇👇👇👇
Join Zoom Meeting
https://us04web.zoom.us/j/7747607064?pwd=eG9Ed2FZZkRNVWJKZmR0MFpEWjhFdz09

Meeting ID: 774 760 7064
Password: 3TMVtn
जिस पर जुड़कर सुबह 9:00 बजे से छात्र-छात्राएं उनसे सीधे रूबरू हो सकते हैं बताते चलें कि लॉक डाउन में रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों के बीच नामांकन और उनके विषय को लेकर काफी संशय बना हुआ है ।
 अभिभावक भी काफी परेशान हैं कि नामांकन कब से शुरू होगा हालांकि इसके बारे में बिहार बोर्ड द्वारा किसी प्रकार तात्कालिक कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराया गया  है नवगछिया के मैथोलॉजिकल स्पेस के पंकज कुमार चौधरी द्वारा लगातार ऑनलाइन क्लास लिया जा रहा है । 

जिसमें प्रत्येक दिन ऐप के माध्यम से सैकड़ों छात्र-छात्राएं अपने घर से ही  निशुल्क लाभ उठा रहे हैं वहीं अगर नए छात्र छात्राएं जो अभी मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण किए हैं और वह अपना गणित का स्थिति जानना चाहते हो तो वह जरूर आपसे संपर्क Zoom पर लॉग इन कर हमसे सीधा रूबरू हो सकते हैं ।


👇👇👇👇👇👇👇👇
Join Zoom Meeting
https://us04web.zoom.us/j/7747607064?pwd=eG9Ed2FZZkRNVWJKZmR0MFpEWjhFdz09

Meeting ID: 774 760 7064
Password: 3TMVtn

👆👆👆👆👆



विज्ञापन के लिए 7004826539 पर सम्पर्क करें ।