पुलिस जिला नवगछिया में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की वर्चुअल रैली सैकड़ों स्थानों पर आयोजित हुई। नवगछिया भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद मंडल इस कार्यक्रम की मॉनिटरिंग कर रहे थे।यह कोरोना काल में जनता से संवाद करने का नया तरीका है। वर्चुअल रैली। सामने बड़े से डिस्प्ले बोर्ड पर भाजपा के पूर्व अध्यक्ष व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आगमन होता है तालियों से गूंज उठता है। निर्धारित समय चार बजे कार्यक्रम शुरू हो गया। इसके पूर्व ही सभी अपनें केंद्र व बूथ पहुंच चुके थे।भाजपा के दावे के मुताबिक नवगछिया सहित पूरे भागलपुर जिले में एक हजार बूथ, 210 शक्ति केंद्रों एवं पांच सौ अन्य स्थलों पर अमित शाह की लाइव रैली दिखाई जा रही थी। पार्टी के निर्देश के मुताबिक शक्तिकेंद्रों पर 25 और बड़े जगहों पर 50 लोगों की उपस्थिति रहनी थी, लेकिन हर जगह ढाई सौ से तीन सौ संख्या थी। भागलपुर शहर में 500 से ज्यादा स्थानों पर रैली हुई। इस बिहार जन संवाद रैली से राज्य में होने वाले चुनावों की तैयारी भाजपा ने शुरू कर दी। रैली केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूरा होने पर आयोजित की गई।
कुल पाठक
रविवार, 7 जून 2020
नवगछिया में अजीत कुमार पटेल नें ली भाजपा की सदस्यता GS NEWS
नवगछिया में समता पार्टी काल से ही सक्रिय सदस्य रहे तथा जदयू में तीन बार जिला उपाध्यक्ष तथा एक बार जिला संयोजक रहे युवा नेता अजीत कुमार पटेल को रविवार को गृह मंत्री अमित शाह के सम्बोधन के बाद विधिवत रूप से नौगछिया जिलाध्यक्ष विनोद मंडल ने भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करवाई।मौके पे भारतीय जनता पार्टी आई टी सेल के जिला संयोजक सुबोध कुमार, सह संयोजक सन्नी कुमार एवं भाजपा चुनाव आयोग सेल के प्रभात कुमार भी उपस्थित थे। उनके बीजेपी जॉइन करने पर जिला मंत्री मुकेश राणा, जिला प्रवक्ता राजेश मणि, जिला मीडिया प्रभारी सुमित कुमार, रवि साह, मंडल अध्यक्ष कौशल जयसवाल, जिला उपाध्यक्ष महंथ नवलकिशोर दास, अजय कुशवाहा, राजेश यादव बिजेंद्र शर्मा आदि कार्यकर्तओं ने खुशी व्यक्त की। इसकी जानकारी जिला प्रवक्ता राजेश मणि ने दी।
नवगछिया में रालोसपा आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कसी कमर GS NEWS
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के जिला कार्यालय नया टोला नवगछिया में रालोसपा के जिला अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें पंचायत से लेकर पुलिस जिला नवगछिया के आगामी विधानसभा चुनाव के बारे में चर्चा की गई पार्टी के दिशा निर्देश को बताया गया।पार्टी की मजबूती को लेकर काफी अहम बातों और चर्चा हुई ।इस बैठक में उपस्थित अति पिछड़ा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष विजय ठाकुर ,अमरजीत कुमार ,अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष मोहम्मद गुफरान अली ,जय नंदन कुमार, नवगछिया प्रखंड अध्यक्ष प्रशांत कुमार, जिला मीडिया प्रभारी बादल कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुशवाहा ,छात्र जिला अध्यक्ष लालबाबू, सुबोध ठाकुर ,शुभम कुमार इत्यादि लोग उपस्थित थे
नवगछिया के चापर में गोली मारने के मामले को लेकर तीन लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज एक गिरफ्तार, भेजे गए जेल GS NEWS
चंद्रशेखर सुमन की रिपोर्ट
नवगछिया पुलिस जिला क्षेत्र के रंगरा थाना क्षेत्र के चापर गांव में पिछले शनिवार की देर रात्रि दो पक्षों में हुई गोलीबारी में गोली लगने से 1 लोगों के घायल होने के बाद, घायल रतन यादव के भाई प्रवीण यादव के बयान पर रंगरा थाने में तीन लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है ।
जिसमें बन्टी यादव, सौरभ यादव, गौरव यादव मुख्य रूप से शामिल है । रंगरा पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर नामजद आरोपी बन्टी यादव को चापर स्थित उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है । जिसे रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। वहीं दूसरी ओर घायल रतन यादव मायागंज अस्पताल में इलाज रत है ।जिनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है ।
आज से खुलेंगे भागलपुर जिले के सभी रेस्तरां-होटल, खुद से परोसना होगा भोजनGS NEWS
भागलपुर जिले के सभी अनुमंडल क्षेत्र के रेस्तरां और होटल आज सोमवार से खुल जाएंगे। नए नियमों के साथ लोग रेस्तरां और होटल में प्रवेश करेंगे। एक टेबल पर आमने-सामने दो लोग ही बैठकर भोजन करेंगे। ग्राहकों को भोजन वेटर (कर्मी) नहीं परोसेंगे। खुद ही प्लेट में भोजन लेना होगा। वेटर टेबल पर तक केवल पसंदीदा डिश पहुंचाने का काम करेंगे। गेट पर ही हैंडवॉश कराया जाएगा। सुबह और शाम होटल-रेस्तरां को सैनिटाइज किया जाएगा।
बताते चलें कि 23 मई से सात जून तक शहर के सभी रेस्तरां, होटल बंद हैं। सरकार ने आठ जून से सभी को नए नियम के साथ खोलने का निर्देश दिया है। इसके लिए प्रशासन की ओर से हिदायतें भी दी गई हैं। सरकार के निर्देश के बाद होटल, रेस्तरां संचालकों ने तैयारी शुरू कर दी है।
कपल्स और कॉरपोरेट के लिए अलग व्यवस्था
शहर के तमाम होटलों में डबल बेड रूम हैं। ऐसे में होटल संचालकों ने कोरोना को लेकर सतर्कता बरती है। कपल्स को एक कमरे में ठहरने की अनुमति है। लेकिन, कॉरपोरेट या अन्य लोग दोस्त के साथ एक ही कमरे में नहीं ठहर सकते। उन्हें अलग-अलग कमरा लेना होगा।
फैमिली के लिए अलग व्यवस्था
कोरोना वायरस से बचाव के लिए होटल और रेस्तरां संचालकों ने कर्मियों को विशेष दिशा-निर्देश दिया है। रेस्टोरेंट ऑफ भागलपुर एसोसिएशन के अध्यक्ष बंटी शर्मा ने बताया कि रेस्तरां में पूरी तरह सतर्कता बरती जाएगी। रेस्तरां के अंदर भीड़ नहीं रहेगी। एक टेबल पर दो से ज्यादा लोग नहीं बैठेंगे। परिवार के साथ आने वालों के लिए अलग से व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि पूरी तरह से सरकारी नियमों का पालन किया जाएगा।
भागलपुर JLNMCH में सात लोगों ने कोरोना से जीती जंग GS NEWS
भागलपुर के जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से रविवार को सात लोगों को छुट्टी दी गई। एक सप्ताह पूर्व कोरोना पॉजिटिव होने पर इन्हें भर्ती किया गया था। अस्पताल प्रबंधक सुनील कुमार गुप्ता ने कहा कि जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें छुट्टी दी गई। जिन लोगों को छुट्टी मिली है उनमें नारायणपुर, सबौर, सुलतानगंज और पीरपैंती के लोग शामिल हैं। सभी प्रवासी हैं। कई राज्यों से यहां आए थे। उन्हें सात दिनों तक घर में रहने की सलाह दी गई है।
नवगछिया में बोले राजद जिला प्रवक्ता, 600 रुपये श्रमिक भाड़ा देनें में थी तकलीफ़, करोड़ो ख़र्च कर दिए एलईडी स्क्रीन परGS NEWS
बिहार में अमित शाह की वर्चुअल रैली पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राजद की ओर से जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा ने कहा कि प्रचार के लिए एक एल ई डी स्क्रीन पर औसत ख़र्च 20,000 रूपये है। बीजेपी की रैली में 72 हज़ार एल ई डी स्क्रीन लगाए गये हैं. मतलब 144 करोड़ सिर्फ़ एल ई डी स्क्रीन पर खर्च किए जा रहे हैं.उन्होंने कहा कि श्रमिक एक्सप्रेस में मज़दूरों का किराया 600 रूपये था। वो किराया देने ना इनकी सरकार आगे आयी न ही बीजेपी.ग़रीबों के ख़ाली पेट, दुःख-दर्द और लाशों पर राजनीति करने वाले राजनीतिक गिद्धों की प्राथमिकता गरीब नहीं बल्कि चुनाव है.
यह क्या , नहीं चल पाई अमित शाह की वर्चुअल रैली,टारगेट के भी रह गयी पीछे GS NEWS
अमिति शाह की डिजिटल रैली को लेकर भारतीय जनता पार्टी की ओर से तमाम बड़ी तैयारियां की गई थीं. हालांकि जमीनी स्तर पर इस वर्चुअल रैली को लेकर विपक्ष की ओर से अब हमला किया जा रहा है. दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी आज ट्विटर पर कमजोर पड़ गई, जहां महज 1 हजार लोगों ने भी गृह मंत्री अमित शाह की रैली को लाइव सुनना पसंद नहीं किया
. बिहार बीजेपी ने भी आंकड़ा पेश किया. जिसमें 14 लाख से अधिक लोगों द्वारा देखे जाने का दावा किया गया. जिसमें यह बात निकल कर सामने आई कि तमाम कोशिशों के बावजूद भी ट्विटर पर शाह की रैली लाइव सुनने के मामले में टारगेट से पीछे रही.
बीजेपी ने झोंकी ताकत
बिहार में बीजेपी के चुनावी अभियान की शुरूआत वर्चुअल रैली से हुई. गृह मंत्री अमित शाह की डिजिटल या वर्चुअल रैली को रीयल रैली टाइप बनाने की सारी तैयारी की गई, बावजूद इसके उनके नेता या कार्यकर्ता इसे ट्विटर पर सफल बनाने में पीछे रह गए. बीजेपी ने इस रैली के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी.
जिससे लोगों को असली रैली की फीलिंग हो. इसके लिए मंच से लेकर बाकी तमाम व्यवस्था की गई. मंच पर सारे बड़े नेता दिखे लेकिन मोबाइल, एंड्रॉएड टीवी या अन्य किसी प्लेटफार्म पर दर्शक नहीं दिखें.
ट्विटर पर बीजेपी के लाखों यूजर्स होने के बावजूद भी उतने ट्वीट या रीट्वीट नहीं मिले. लाइक्स भी बहुत कम हुए.
सरकार का बड़ा ऐलान 15 अगस्त के बाद खुलेगा स्कूल और कॉलेज GS NEWS
भारत में कोरोना महामारी का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. आने वाले दिनों में भी कोविड-19 का प्रकोप देश में और भी तेजी से बढ़ने की आशंका जताई गई है. भारत में अनलॉक की घोषणा के बाद बच्चों, टीचर्स और पेरेंट्स के मन में एक सवाल था कि आखिर स्कूल और कॉलेज कब खुलेंगे. शैक्षणिक संस्थानों को खोलने को लेकर केंद्र सरकार की ओर से एक बड़ा एलान किया है.
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश निशंक पोखरियाल ने बड़ा एलान करते हुए कहा कि स्कूलों और कॉलेजों को अगस्त 2020 के बाद फिर से खोला जाएगा. उन्होंने कहा कि संभवतः 15 अगस्त 2020 के बाद शैक्षणिक संस्थान खुल जायेंगे. एक इंटरव्यू में में खास बातचीत के दौरान डॉ. रमेश पोखरियाल ने खुलासा किया कि 16 मार्च के बाद से बंद हुए स्कूल और कॉलेज अगस्त 2020 के बाद फिर से खुल जायेंगे.
केंद्र सरकार ने कहा कि ग्रीन और ऑरेंज जोन पहले अपने शैक्षिक संस्थानों को खोलेंगे. सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए कम अटेंडेंस रखने के लिए हो सकता है कि स्कूलों को दो पालियों में खोला जायेगा. लगभग 33 करोड़ छात्र अपनी शंकाओं को दूर करने के लिए स्कूल के फिर से खोलने की खबर का इंतजार कर रहे हैं.
आपको बता दें कि कोरोनो वायरस की स्थिति को देखते हुए मंत्रालय ने एक सप्ताह के भीतर एक आधिकारिक बयान दिया था कि इस तरह का कोई निर्णय अभी तक नहीं लिया गया है. मानव संसाधन विकास मंत्री ने कहा कि "हम इस सत्र से 15 अगस्त तक सभी परीक्षाओं के परिणाम घोषित करने की कोशिश कर रहे हैं. इसका मतलब है कि वे परीक्षाएं जो पहले हो चुकी हैं और जो अभी हो रही हैं
ख़ास इंटरव्यू के दौरान एंकर ने जब फिर से उनसे एक बार पूछा कि "क्या स्कूल और कॉलेज अगस्त के बाद खुलेंगे ?" इसपर केंद्रीय मंत्री ने उत्साहित होते हुए जवाब दिया "बिल्कुल" कोरोना संक्रमण के बीच शिक्षा संस्थानों के लिए एक आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं. शिक्षक और बच्चों को काफी एहतियात बरतने होंगे
एक रिपोर्ट के अनुसार -
शिक्षकों को मास्क और दस्ताने पहनने की आवश्यकता होगी
स्कूलों में थर्मल स्कैनर लगाए जाएंगे
केवल दो छात्र तीन-सीटों पर बैठेंगे
सीसीटीवी कैमरे निरीक्षण करेंगे
सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा
सभी दिशानिर्देशों को प्रत्येक स्कूल में प्रिंट कर लगाया जायेगा
एसडीएम और डीएम अपने इलाके में इसे सुनिश्चित कराएंगे
शनिवार, 6 जून 2020
तेजस्वी यादव ने जेडीयू और बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा गरीब भूख से मर रहे हैं और बीजेपी जश्न मना रही है GS NEWS
थाली बजाने के बाद तेजस्वी यादव ने जेडीयू और बीजेपी पर हमला बोला है. तेजस्वी ने कहा कि गरीब का पेट खाली है. लोग भूख से मर रहे हैं. 12 करोड़ लोग बेरोजगार है. कोरोना काल में 13 करोड़ बीपीएल में हो चुके है. पूरे बिहार में हाहाकार मचा हुआ है और बीजेपी के नेता रैली कर रहे हैं. इनलोगों को गरीबों की चिंता नहीं है. डिजिटल का इस्तेमाल गरीबों को खाना पहुंचाने और इलाज में करना चाहिए था, लेकिन बीजेपी और जेडीयू सत्ता की भूख है.
बिहार में सात करोड़ बेरोजगार
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में पहले से ही सात करोड़ लोग बेरोजगार है. जो पुलिस मुख्यालय के चिट्ठी में लिखी हुई बात है. वह नीतीश कुमार के एक-एक शब्द है. अमित शाह और नीतीश कुमार मजदूरों से माफी मांगनी चाहिए.
दोनों से पूछना चाहते हैं कि दोनों ने लॉकडाउन में बेरोजगार प्रवासी मजदूरों के लिए क्या किया है. अमित शाह और नीतीश कुमार मजदूरों को सम्मान नहीं दे सकते हैं तो कम से कम चोर, गुंडा और अपराधी कहकर उनका अपमान ना करें.
मां-भाई के साथ बजाई थाली
कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों को कोई परेशानी का प्रतिकार करते हुए आरजेडी ने गरीब अधिकार दिवस का आयोजन किया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपनी पार्टी के विधायकों के साथ ताली बजाकर सरकार के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया है.
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास के बाहर तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी के नेता इकट्ठा हुए और उन्होंने थाली बजाई. इस दौरान राबड़ी देवी और तेजप्रताप यादव भी मौजूद रहे हैं.
बिहार में 11 से 13 जून के बीच मानसून दस्तक दे सकता है ,आज भी कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी GS NEWS
बिहार में इस बार 11 से 13 जून के बीच मानसून के बिहार में प्रवेश कर सकता है। प्री मानसून में अब तक हुई अच्छी बारिश और केरल में अपने तय समय एक जून को मानसून के प्रवेश के बाद उस हिस्से में हो रही अच्छी बरसात से इसकी उम्मीद जगी है।
पूर्व में बिहार में मानसून के प्रवेश करने की तिथि 12 जून निर्धारित थी, लेकिन लगातार पिछले कई वर्षों से इसके विलंब से आने के बाद मौसम विभाग ने इसके बिहार में प्रवेश का समय आगे खिसका कर इस बार 16 जून किया था। लेकिन प्री मानसून के महीने मार्च, अप्रैल, मई में हुई ठीकठाक बारिश और अनुकूल परिस्थितियों से यह अनुमान है कि 11 से 13 जून के बीच मानसून बिहार पहुंच जाएगा।
8 जून को एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है, जो 9 जून को ओडिशा के तटीय इलाके में बारिश कराएगा। इसका प्रभाव बिहार पर 11 से 13 के बीच पड़ेगा और यहां बरसात की शुरूआत होगी। 20 जून तक पूरे बिहार में इस बार अच्छी बारिश होगी।
आज भी बारिश का अलर्ट :
पटना सहित विभिन्न हिस्सों में दोपहर के पहले और शाम के समय बादल छाये रहे। इससे पहले सुबह के समय कुछ इलाकों में बारिश हुई। गया, भागलपुर व पूर्णिया और मुजफ्फरपुर में वर्षा हुई।
रविवार को इन शहरों में सामान्य बादल छाये रहेंगे। उत्तर-मध्य बिहार के सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, समस्तीपुर, उत्तर-पूर्व बिहार के सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, पूर्णिया व दक्षिण पूर्व बिहार के खगड़िया, मुंगेर, भागलपुर, लखीसराय, जमुई, बांका में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है।
बिहार के 31 जिलों में मिले कोरोना के 233 नए मरीज राज्य में आंकड़ा पहुंचा 4831 GS NEWS
बिहार में कोरोना संक्रमित की संख्या लगातार तेजी बढ़ रही है कई जिलों में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. शनिवार को बिहार के 31 जिलों में कोरोना के 233 मरीज मिले. जिसके साथ ही राज्य में आंकड़ा 4831 का हो गया है.
2418 एक्टिव मरीज
बिहार में अभी भी 2418 एक्टिव मरीज हैं. जिनका कई जगहों पर इलाज चल रहा है. जो घर-घर सर्वेक्षण किया जा रहा है कि उसमें 5.31 लाख बिहार आने वाले प्रवासी मजदूरों का स्क्रीनिंग की गई है. स्क्रीनिंग के दौरान 233 में सर्दी, खांसी व बुखार और सांस लेने में परेशानी की शिकायतें मिली हैं.
95473 सैंपलों की जांच
बिहार में अब तक 95 हजार 473 सैंपलों की कोरोना जांच हो चुकी है. 26 कोरोना जांच केद्रों जांच फिलहाल बिहार में हो रहा . जिसमें प्रतिदिन करीब 5 हजार सैंपल का जांच किया जा रहा है.
लेकिन फिर भी सीएम नीतीश कुमार के 10 हजार सैंपल जांच का जो लक्ष्य है वह फिलहाल पूरा नहीं हो पा रहा है.
जिला टॉपर ललिता को विद्यालय ने किया सम्मानित, रजत स्मृति चिन्ह किया गया भेंट GS NEWS
नवगछिया के उच्च माध्यमिक विद्यालय बहत्तरा राघोपुर में बिहार बोर्ड परीक्षा की जिला टॉपर (जिले में चौथा स्थान) ललिता कुमारी को पंचायत के मुखिया राजदेव दास और प्राचार्य डॉ ज्ञानानंद झा ने संयुक्त रूप से रजत स्मृति चिन्ह और अन्य उपहार दिया. इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि ऋषि, विद्यालय प्रबंध समिति सदस्य सुबोध मंडल, अशोक कुमार मंडल, अंजनी भारती भी थे. कार्यक्रम में चर्चा की गयी कि एक खेतिहर मजदूर की बेटी ललिता ने विद्यालय के साथ साथ पूरे गांव को गौरवान्वित होने का अवसर दिया है. इसके लिये ललिता के साथ साथ उसके माता पिता भी धन्यवाद के पात्र हैं. भागलपुर जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देशानुसार कोरोना वायरस, सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए विद्यालय के पुनः संचालन हेतु विमर्श किया है. जिस पर शिक्षकों और ग्रामीणों ने अपने अपने विचार रखे. जानकारी दी गयी कि 15 जून के बाद से नवम वर्ग में दाखिला की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)