कुल पाठक

मंगलवार, 9 जून 2020

बिहार में 2020 के चुनाव की तैयारी शुरू ,सीएम नीतीश कुमार आज 9 जिलों के कार्यकर्ताओं से करेंगे संवाद GS NEWS

 बिहार में चुनावी अभियान शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज डिजिटल चुनावी अभियान के तहत नौ जिलों के कार्यकर्ताओं से बात करेंगे. मुख्यमंत्री आज समस्तीपुर, खगड़िया, बेगूसराय, भागलपुर, बांका, मुंगेर, जमुई, शेखपुरा और लखीसराय के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे.



प्रचार-प्रसार करने का निर्देश 
इससे पहले मंगलवार को नीतीश कुमार ने डिजिटल चुनावी अभियान के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लगातार तीसरे दिन पार्टी के बूथ लेवल कार्यकर्ताओं से संवाद किया. इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से सरकार की ओर से चलाए जा रहे योजनाओं को जनता के बीच प्रचार-प्रसार करने का निर्देश भी दिया. 


12 जून तक करेंगे जनसंवाद
जानकारी के अनुसार सीएम नीतीश कुमार 12 जून तक कार्यकर्ताओं के साथ जनसंवाद करेंगे. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री लगातार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पार्टी के प्रदेश से लेकर बूथ स्तर तक के नेताओं से संपर्क साध रहे हैं.

बिहार में 24 घंटे में कोरोना के 208 नए मामले की पुष्टि राज्य में आंकड़ा पहुंचा 5455 GS NEWS

बिहार में अबतक कुल संक्रमित 5455, 2770 लोग हुए स्वस्थ और 33 लोगो की मौत...

बिहार में कोरोना महामारी का प्रकोप काफी तेजी से बढ़ रहा है सोमवार को 208 नए मामलों की पुष्टि होने के बाद बिहार में आंकड़ा 5,455 पहुंच गया है. बिहार में अब तक कोरोना संक्रमण के 10,5588 जांच किए गए हैं।
इस वायरस के कारण अब तक तक 33 लोगों की जान जा चुकी है. पूरे  राज्य में अनलॉक -1 लागू है. केंद्र सरकार के निर्देश के बाद इस बार कई क्षेत्रों में काफी छूट दी गई है.
2770 लोग स्वस्थ होकर लौटे अपने घर 
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक कुल 10,5588 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 228 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं, इस तरह अब तक कुल 2770 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट गये हैं. कोरोना से रिकवरी रेट 45 फीसदी है.
कोरोना संक्रमितों की संख्या में वृद्धि

राज्य में प्रवासी मजदूर के वापस आने से कोरोना महामारी में काफी तेजी से वृद्धि हो रही है  तीन मई के बाद 3,187 प्रवासी व्यक्तियों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसमें महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात , हरियाणा , उत्तर प्रदेश और राजस्थान से आने वाले प्रवासी श्रमिक शामिल हैं.

मधेपुरा में एक ट्रक शराब बरामद, बोतल गिनती में पुलिस के छूटने लगे पसीनें, लगभग 14532 शराब की हैं बोतल GS NEWS




मधेपुरा के मठाही ओपी पुलिस रात्रि गस्ती के दौरान पिठाही चौक के समीप एक ट्रक सहित 3439 लीटर शराब के साथ मठाही पुलिस ने ट्रक चालक को भी गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की । 
मठाही ओपी पुलिस गस्ती के लिए निकली थी तभी मधेपुरा से सहरसा की ओर ट्रक नंबर यू पी 65 बीटी 8611 में शराब भर कर जा रहे थे मठाही ओपी प्रभारी अमित कुमार राय लगभग 2 बजे रात में शक के आधार पर ट्रक को रोक कर जाँच किया तक पाया कि भारी मात्रा में चावल से शराब ढकी है । जिसको पकड़ कर मठाही ओपी लाया गया । 


मौके पर एस डी पी ओ वसी अहमद ने मठाही ओपी पहुँच कर प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि मठाही ओपी प्रभारी अमित कुमार राय ने गस्ती के दौरान लगभग 2 बजे रात में शक के आधार पर ट्रक को रोक कर जाँच किया तक पाया कि 125 पैकेट चावल से ढकी 390 कार्टून शराब जिसमें  इंपीरियल ब्लू का 216 कार्टून 8496 बोतल ये 1905 लीटर और रॉयल स्टग का 174 कार्टून 6036 बोतल ये लगभग 1534 लीटर  कुल दोनों ब्राण्ड 390 कार्टून में  3439 लीटर शराब बरामद किया गया । 


बताया जाता है कि ट्रक के आगें एक स्कर्पीयो भी थी जो तेजी के साथ भाग निकला, ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है उसका नाम श्रीनिवास पिता सुखराम बताया जा रहा जो  बुलन्दशहर का रहने वाला है, इसमें चावल भेजने का एक कागज पाया गया है जो शक्तिमान ट्रांसपोट सिल्लीगुड़ी से बुक कर विनोद सिंह सहरसा के नाम से जा रहा था। शराब कहाँ से कहाँ जा रहा था इस मामलें को भी पुलिस अनुसंधान करेगी । 



यह अभी तक का मधेपुरा का सबसे बड़ा शराब तस्करी बरामद किया गया है जिसमें मठाही पुलिस को बड़ी सफलता मिली, मौके पर मठाही ओपी प्रभारी अमित कुमार राय, टाउन थाना अध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह, महेंद्र सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे ।
- - - - - - -- - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - 
For Advertisement on GS NEWS : 
Call on 7004826539
Whatsapp 9709894194

नारायणपुर में आग लगने से फुस के दो घर जलकर राख, हजारों की क्षति GS NEWS

नारायणपुर  प्रखंड के नगड़पारा दक्षिण पंचायत के नया टोला बीरबन्ना गॉव में सोमवार की दोपहर लगभग 12:30 बजे शार्ट सर्किट से आग लगने से दो घर जलकर राख हो गया. ग्रामीणों की मदद की आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबु पाया गया. आग लगने से शराफत अली एवं मुशर्रफ अली का फुस का घर समेत घर में रखे सारा सामान जलकर राख हो गया. परिजन गुड़िया खातून व फरीदी खातून ने बताया कि घर में रखे अनाज,चौकी, साईकिल, कपड़ा समेत नगदी जलकर राख हो गया.ग्रामीणों की सुचना पर पहुंचे मुखिया प्रतिनिधि बैरिस्टर सिंह एवं पंचायत समिति सदस्य मो.ग्यास अली ने पीड़ीत परिवार को ढांढस बंधाया व आपदा पदाधिकारी सह सीओ रामजपी पासवान से दुरभाष पर बात कर पीड़ीत परिवार को मुआवजा देने की मांग की.

नारायणपुर में पुआल लगा ट्रेक्टर बिजली तार से सटा, लगी आग, चालक ने खोया नियंत्रण, ट्रेक्टर पलटने से दो मवेशी की गई जान GS NEWS

नारायणपुर  प्रखंड के रायपुर गॉव के वार्ड संख्या सात उत्तरवाड़ी टोला में सोमवार की सुबह कोसी दियारा से ओवरलोड मकई के पुआल लदे टेलर में बिजली के तार सटने से शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आग लगने पर टेलर पलट गया. टेलर पलटने से उसके नीचे दिनेश शर्मा दो बाछी दबकर व झुलसकर मर गई, जबकि एक बाछी झुलसने के कारण गंभीर रूप से जख्मी है. ग्रामीणों की मदद से लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबु पाया. ग्रामीणों की सुचना पर भवानीपुर पुलिस फायर ब्रिगेड के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मामले को लेकर भवानीपुर पुलिस जॉच में जुटी थी. उधर ट्रेक्टर मालिक व पशुपालक के बीच ग्रामीण स्तर पर  समझौता करने की बात बताया गया.

नवगछिया में लॉक डाउन में 23 अपराधी, 24 हथियार व गोली हुए है बरामद GS NEWS

नवगछिया : नवगछिया एसपी निधि रानी ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान नवगछिया पुलिस टीम ने बेहतर कार्य किया है. इस अवधि में जिले के कई कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है. छोटुवा यादव सहित दियारा के कई गिरोह को संचालित करने वाले आपरधी को गिरफ्तार करने में सफल रही है. कई आधुनिक हथियार कारबाईन, राइफल, बंदूक, पिस्टल, देशी कट्टा, बरामद किया गया है। एसपी कहा कि लॉक डाउन की अवधि में 23 अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है. जबकि कुल 24 हथियार बरामद हुए हैं. 171 जिंदा गोली की बरामदगी हुई है. 11 खोखा भी बरामद किए गए हैं.


नारायणपुर के रायपुर में देशी पिस्टल व कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार GS NEWS

नारायणपुर के भवानीपुर थाना क्षेत्र के रायपुर गांव से भवानीपुर पुलिस ने सोमवार की रात्रि गश्ती के दौरान रायपुर निवासी सुरेश शर्मा के पुत्र पप्पु शर्मा को एक लोडेड देशी पिस्टल व चार कारतूस के साथ सअनि सुभाष यादव ने पुलिस बल के सहयोग से गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि गश्त के दौरान पुलिस वाहन को देखकर भागने के क्रम में शक के आधार पर युवक को खदेड़कर पकड़ा गया. पुलिस ने युवक की तलाशी के क्रम में लोडेड पिस्टल व चार कारतूस बरामद किया. मामले की बाबत आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मंगलवार को आरोपी युवक पप्पु शर्मा को न्यायिक हिरासत में नवगछिया जेल भेजा गया. युवक के पास अवैध हथियार कहां से आया इसके लिये पुलिस छनबीन कर रही है तो दूसरी तरफ जेल भेजने से पहले युवक से सघन पूछ ताछ भी की गयी है.

नवगछिया से 38 संदिग्ध का जांच के लिए लिया गया सैंपल GS NEWS


नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के कोरोना सेंटर मदन अहल्या महिला महाविद्यालय में मंगलवार को 38 संदिग्ध लोगों का सेंपल जांच के लिए लिया गया. जांच के लिए गए सेंपल में बिहपुर प्रखंड के नो एवं नारायणपुर प्रखंड के 12 एवं गोपालपुर के 17  लोग शामिल हैं. 


नवगछिया में पाए गए दो कोरोना पॉजिटिव मरीज GS NEWS

नवगछिया : नवगछिया प्रखंड में एक पुरूष एवं एक महिला कोरोना पोजेटिव मरीज की पुष्टि हुई है. पोजेटिव पाए गए दोनो मरीज प्रखंड के कदवा भरोसा सिंह टोला के रहने वाले हैं. पोजेटिव पाए गए दोनो मरीज पोजेटिव पाए गए मरीज के चेन के है. पूर्व में कदवा भरोसा सिंह टोला के आए प्रवासी के पोजेटिव पाए जाने के बाद दोनो की जांच उसके चेन में रविवार को की गई थी. दोनो की रिपोर्ट मंगलवार को पोजेटिव आई है. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने बताया  नवगछिया प्रखंड में दो मरीज पोजेटिव पाए गए है.


नवगछिया में कटाव निरोधी कार्यों में लगे दो अभियंताओं के तबादले से विभाग सकते में GS NEWS

नवगछिया अनुमंडल में लगभग 100 करोड रुपये की लागत से गंगा व कोसी नदी में कटाव निरोधी कार्य बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग द्वारा करवाया जा रहा है.परन्तु जल संसाधन विभाग द्वारा अधीक्षण अभियंता ई महेन्द्र प्रसाद व नवगछिया बाढ नियंत्रण प्रमंडल डिविजन वन के सहायक अभियंता ई रमेश कुमार का तबादला चर्चा का विषय बना हुआ है.बताते चलें कि इस्माइलपुर -बिंद टोली व तिनटंगा दियारा में लगभग 40 करोड रुपये की लागत से कराये जा रहे कार्य की देखरेख सहायक अभियंता ई रमेश कुमार के जिम्मे था.परन्तु कार्य अभी समाप्त भी नहीं हुआ है कि उनका तबादला कर दिया गया.परन्तु उनकी जगह किसी की पोस्टिंग नहीं की गई.जिस कारण उनका कार्य दूसरे डिवीजन के सहायक अभियंता को प्रभार में दे दिया गया .जिस कारण इतने महत्त्वपूर्ण साइड का सही तरीके से देखरेख करना आसान नहीं होगा.अधीक्षण अभियंता ई महेन्द्र प्रसाद अगले महीने की 28तारीख को सेवानिवृत्त होने वाले हैं.परन्तु इनका तबादला गया कर दिया गया.बिहार सरकार के इस तुगलगी तबादला आदेश की चर्चा जल संसाधन विभाग में जोरों पर है.

कहते हैं अभियंता

मुख्य अभियंता ई शशिधर पांडे ने बताया कि विभाग द्वारा समय -समय पर विभागीय अभियंताओं के तबादले किये जाते हैं.यह रुटीन प्रक्रिया है.

नवगछिया के कदवा में कनीय अभियंता ने नल जल योजनाओं की की जांच GS NEWS


 ढोलबज्जा: खैरपुर कदवा पंचायत के विभिन्न वार्डों में, पीएचईडी के द्वारा चल रहे नल-जल योजनाओं के पाइप लाइन कार्य को सोमवार के दिन लोक स्वास्थ्य प्रशाखा नवगछिया के कनीय अभियंता अजय कुमार ने जांच किया. जांचोपरांत पीएचईडी के द्वारा खैरपुर कदवा पंचायत के वार्ड नंबर- 1, 2, 3 व 4 में चल रहे नल-जल योजनाओं के पाइपलाइन काम की सराहना करते हुए अजय कुमार ने सब ठीक-ठाक बताया है. हर वार्डों में जमीन के अंदर बिछाए गए पाइप को जगह-जगह जमीन के अंदर खुदाई कर उसकी गहराई की भी जांच अजय कुमार के द्वारा किया गया. वहीं बचे हुए कार्य को जल्द पूरा करने को सभी संवेदकों को कहा गया है. मौके पर जिला परिषद प्रतिनिधि दिलीप जायसवाल व भाजपा प्रखंड उपाध्यक्ष प्रिंस कुमार उर्फ प्रभाष यादव के साथ अन्य लोग उपस्थित थे.

नवगछिया में बैंक से पैसा निकाल कर लौट रहे मक्का व्यवसाई से साढे तीन लाख की लूट GS NEWS

नवगछिया - बैंक से पैसा निकाल कर  लौट रहे मक्का व्यवसाई से बाइक सवार हथियारबंद अज्ञात अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर साढे तीन लाख रूपये  लूट लिया. घटना रंगरा थाना क्षेत्र के एन एच 31 सड़क मार्ग के मुरली चौक के समीप लगभग सात बजे की करीब  की बताई जा रही है. लाल रंग की अपाचे एवं काले रंग की पल्सर बाईक पर सवार चार नकाबपोश हथियारबंद  अपराधीयों द्वारा वारदात को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी एन एच 31 के जरीये  रंगरा चौक  की ओर भाग निकले. घटना के बाद पीडीत व्यवसाई द्वारा थाना पहुंच कर  इसकी सूचना  रंगरा पुलिस को दी गई. घटना की सूचना मिलने के बाद रंगरा थानाध्यक्ष राजेश कुमार राम अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की तहकीकात की. घटना को लेकर रंगरा थाना क्षेत्र के नवटोलीया निवासी पीड़ित  व्यवसाई विकास कुमार साह ,पिता तपेश्वर साह द्वारा  अज्ञात अपराधीयों के विरूद्ध रंगरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. घटना से डरे सहमे  पीड़ित व्यवसाई ने पुलिस को बताया है कि वे किसानो  के बकाया रकम के भुगतान के लिए  नवगछीया  स्थित आईसीआईसीआई बैंक से शाम के  3:30 बजे के करीब  साढे तीन लाख रूपये निकालकर नवगछिया बाजार में कुछ सामान की खरीदारी की इसके बाद  वे  शाम के  6:30 के करीब अपने घर वापस आ रहे थे. इसी दौरान जब वह मुरली चौक के समीप पहुंचे तो पीछे से एक लाल रंग की अपाचे एवं काले रंग की पल्सर गाड़ी पर सवार चार हथियारबंद अपराधियों ने पीछा करते हुए हथियार का भय दिखाकर मेरे गाड़ी को रुकवा दिया और अपराधियों ने अपनी मोटरसाइकिल से मेरे गाड़ी में धक्का मार कर मुझे नीचे गिरा दिया. इसके बाद मेरे कनपटी में पिस्टल  सटा दिया. जब मैंने इसका विरोध किया तो उन्होंने जान मारने की धमकी दी. पिछे पल्सर गाड़ी पर सवार दोनों अपराधीयों ने  इस दौरान मेरा रुपयों से भरा हुआ बैग  छीन कर सभी अपराधी  रंगरा चौक  की ओर भाग निकले. इस बाबत रंगरा थानाध्यक्ष राजेश कुमार राम ने बताया कि पीड़ित व्यवसाई द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. मामले की गहराई से जांच की जा रही है. घटना में संलिप्त अपराधीयों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया.

नवगछिया एसपी ने अपराधियों की गिरफ्तारी को बताया बड़ी उपलब्धि, सम्मानित होंगे पुलिसकर्मी GS NEWS

नवगछिया एसपी निधि रानी ने कहा कि तीन अपराधियों की गिरफ्तारी एवं हथियार की बरामदगी नवगछिया पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है. गिरफ्तार हुए सभी तीनो अपराधी दियारा में  किसानों को परेशान करते थे. मौसम यादव पर पांच हजार का इनाम था. उक्त राशि से पूरी टीम को सम्मानित किया जाएगा. वहीं पप्पू शर्मा को गिरफ्तार करने वाली टीम को भी सम्मानित किया जाएगा.