कुल पाठक

बुधवार, 10 जून 2020

नवगछिया के विभिन्न मंडलों में बीजेपी की बैठक का आयोजन GS NEWS


नवगछिया - गोपालपुर प्रखंड अध्यक्ष पंकज शर्मा की अध्यक्षता में हुई एक बैठक किया गया. बैठक में  जिसमें प्रदेश द्वारा निर्धारित जनसंपर्क अभियान जोर शोर से चलाने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर पूर्व सांसद अनिल कुमार यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष सुबोध सिंह कुशवाहा, वरिष्ठ नेता भारतीय रेलवे सलाहकार समिति सदस्य नितेंद्र सिंह उर्फ गुलाब, जिला महामंत्री आलोक सिंह, प्रखंड महामंत्री रंजीत झा, चंदन कुमार, भगत युवा मोर्चा अध्यक्ष निलेश सिंह, आईटी सेल संयोजक गोपालपुर विधानसभा संगम कुमार सभी शक्ति केंद्र प्रमुख एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे. 
नवगछिया नगर में भी बैठक
नवगछिया नगर अध्यक्ष कौशल जयसवाल की अध्यक्षता में जनसंपर्क अभियान को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में पूर्व सांसद अनिल कुमार यादव, वरिष्ठ नेता भारतीय रेलवे सलाहकार समिति सदस्य नितेंद्र सिंह गुलाब, मुरारी चिरानिया, प्रवीण कुमार भगत, प्रखंड महामंत्री प्रवेश कुमार यादव, युवा मोर्चा अध्यक्ष नन्हे सिंह राजपूत, छोटू सिंह भदोरिया आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे. 
नवगछिया ग्रामीण में भी बैठक
नवगछिया ग्रामीण संजीव सिंह की अध्यक्षता में जनसंपर्क अभियान को लेकर बैठक किया गया. मौके पर पूर्व सांसद अनिल कुमार यादव, वरिष्ठ भाजपा नेता भारतीय रेलवे सलाहकार समिति सदस्य नितेंद्र सिंह गुलाब, जिला उपाध्यक्ष अजीत कुमार, जिला महामंत्री आलोक सिंह, प्रखंड महामंत्री धीरज कुमार एवं सभी शक्ति केंद्र प्रमुख व प्रखंड के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित.

मुजफ्फरपुर में झोपड़ी के अंदर चल रहा था शराब कारखाना, भारी मात्रा बरामद GS NEWS


मुजफ्फरपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। जहां एक झोपड़ी के अंदर से 1000 लिटर शराब बरामद किया गया है।
मामला ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के चांदनी चौक का है जहां कई महीनों से पुलिस की आंख में धूल झोंक कर बड़े पैमाने पर शराब का कारोबार किया जा रहा था. जिसके लेकर ब्रह्मपुरा थाना अध्यक्ष ने अपने दल बल के साथ छापेमारी की और भारी मात्रा में शराब बरामद किया है।   वहीं इस मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे नगर डीएसपी राम नरेश पासवान इससे जुड़ी कारोबारी  को लेकर आगे की कार्रवाई करने में जुटे पुलिस
 हालांकि इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी की बात सामने नहीं आ रही है।

हत्याकांड आरोपित की गिरप्तारी के लिए पीड़ित महिला ने डीआईजी को दिया आवेदन GS NEWS

खरीक :खरीक थाना क्षेत्र के तेलघी में बीते 21 मार्च को घर घुसकर युवक की हत्या करने के मामले में आरोपित तेलघी निवासी सुमित राय और उसके पिता पवन राय को गिरफ्तार नहीं किए जाने की शिकायत मृतक की मां मणिमाला देवी ने भागलपुर डीआईजी से की है.भागलपुर डीआईजी को दिए आवेदन में पीड़िता ने बताई है कि आरोपितों ने घर घुसकर उसके पुत्र को गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी थी.हत्या की वारदात के 3 माह बीत गए पुलिस अब तक आरोपितों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. हत्या आरोपित  छुट्टा घूम रहे  और पीड़ित परिवार को धमकी दे रहे हैं  मृतक के दो अनाथ बच्चे  और पत्नी भूख से तड़प रहे हैं.पीड़ित महिला ने डीआईजी से सुरक्षा की गुहार लगाई है.

रंगरा में भाजपा की बैठक - घर घर जा कर बताएंगे सरकार की उपलब्धि GS NEWS

नवगछिया -  रंगरा भाजपा प्रखंड अध्यक्ष बरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में रंगरा के दुर्गा मंदिर के प्रांगण में एक बैठक का आयोजन किया. बैठक का उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों को जन जन तक पहुँचाने का था. इसके लिए महा जनसंपर्क अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. मौके पर ही सबों ने घर घर जाकर सरकार की योजनाओं से लोगों को अवगत कराने का निर्णय लिया. इस बैठक में पूर्व सांसद अनिल कुमार यादव, पूर्व जिला उपाध्यक्ष गुलाबी सिंह, जिला महामंत्री आलोक सिंह, रंगरा मंडल प्रभारी अजय कुशवाहा जी सभी शक्तिकेन्द्र प्रमुख, सह प्रमुख, मंच मोर्चा के प्रखंड संयोजक, सभी प्रकोष्ठ के प्रखंड संयोजक और भारतीय जनता पार्टी के कर्मठ कार्यकर्त्ता मौजूद थे. इस बैठक को सफल बनाने में रंगरा के युवा मोर्चा के सभी कार्यकर्त्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा.




बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल कार्यालय नवगछिया में जिला पार्षद का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन प्रारंभ - मांगे मान लें विभाग नहीं तो बैठे रहेंगें धरना पर GS NEWS

गोपालपुर - पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत इस्माइलपुर के जिला पार्षद विपिन कुमार मंडल के नेतृत्त्व में ग्रामीणों ने नवगछिया स्थित बाढ नियंत्रण प्रमंडल कार्यालय के प्रांगण में अनिश्चितकालीन धरना -प्रदर्शन प्रारंभ किया. धरना पर बैठे युवा नेता और इस्माइलपुर के जिला पार्षद विपिन कुमार मंडल ने कहा कि 2 वर्षों से विभागीय स्तर से इस्माइलपुर गंगा तट के लोगों को सिर्फ आश्वासनों का झुनझुना थमाया जा रहा है. हर वर्ष लोग बाढ़ से पीड़ित हो रहे हैं और यहां के पदाधिकारी समेत स्थानीय जनप्रतिनिधियों का इसका तनिक भी ध्यान नहीं है. जिला पार्षद ने कहा कि अब आर-पार की लड़ाई लड़ने का वक्त आ गया है. या तो तटीय इलाके के लोगों के मांगों को मानना होगा या नहीं तो वह लोग अनिश्चित काल के लिए कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठे रहेंगे. विपिन कुमार मंडल ने कहा कि नवगछिया अनुमंडल के कई इलाकों का पिछले 15 वर्षों में सम्यक विकास हुआ है लेकिन इस्माइलपुर के साथ अब तक सिर्फ सौतेला व्यवहार हुआ है जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. 
विपिन मंडल की मुख्य मांगे
बांध निर्माण में किसानों के जमीन की मिट्टी का एवं फसल क्षतिपूर्ति का भुगतान 15 दिनों में हो, किसानों को शिविर लगाकर मुआवजे का भुगतान हो. बांध निर्माण कार्य मे उदासीनता बरतने वाले पदाधिकारी या कर्मी पर कार्रवाई हो. बांध निर्माण में जमीन का सीमांकन एवं किसानों के भूमि संबंधी विवाद का निराकरण सक्षम पदाधिकारी स्थल पर जा कर करें.
सोशल डिस्टेंसिंग का धरने में रखा गया ध्यान
धरना कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण ध्यान रखा जा रहा है. मौके पर बीरबल दास, अवधेश शर्मा, अनिल मंडल, मनोज मंडल, कपिल देव दास, रामजी दास, सरपंच पूर्वी बिठा मीना देवी, पंचम कुमार, पलटी मंडल, अमित कुमार, कुंदन मंडल, अभिनंदन कुमार, चंदन कुमार, तुलसीदास आदि अन्य भी थे.

चंद्रगुप्त साह बनें सम्पूर्ण वैश्य समाज के नवगछिया जिलाध्यक्ष GS NEWS

संपूर्ण वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष  रवि रंजन ने नवगछिया के समाजसेवी शिक्षावृद्व चंद्रगुप्त साह को सम्पूर्ण वैश्य समाज नवगछिया जिला अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया ।

 मनोनयन पत्र मिलते ही चंद्रगुप्त साह ने एक प्रेस नोट जारी कर कहा कि मुझे जो यह जिम्मेदारी दी गई है उसका निर्वाहन बखूबी से करने का प्रयास करूंगा । चंद्रगुप्त साह  के मनोनयन पर  विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण कुमार भगत,गणिनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष पंकज कुमार भारती उपाध्यक्ष अशोक गुप्ता विशाल गुप्ता धर्मेंद्र कुमार,गायक  मिथुन मद्धेशिया क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के श्रीधर,संतोष, राजीव गुप्ता, अशोक केडिया  आदि ने खुशी व्यक्त की ।

नवगछिया में रालोसपा ने किया अपने संगठन का विस्तार GS NEWS


राष्ट्रीय लोक समता पार्टी पुलिस जिला नवगछिया ने अपने संगठन को विस्तार करते हुए युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रशांत कुमार को युवा प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु पटेल के द्वारा मनोनीत किया गया है ।
 वहीं मौके पर जिलाध्यक्ष सुशील कुमार सिंह ने कहा कि प्रशांत को यह पदभार मिलने पर शुभकामनाएं । जिलाध्यक्ष बनने पर प्रदेश सचिव मृणाल सिंह नवगछिया अति पिछड़ा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष विजय ठाकुर मीडिया प्रभारी बादल कुमार जयप्रकाश सिंह सहित कई अन्य ने बधाई दी है।

छापेमारी करने गई मुंगेर पुलिस ने बुजुर्ग महिला को जमीन पर पटका, मौत पर सड़क जाम GS NEWS




मुंगेर में मारपीट के आरोपी के घर छापेमारी करने गई पुलिस ने आरोपी की वृद्ध मां को कथित रूप से बालों से घसीटकर जमीन पर पटक दिया। घटना में वृद्ध महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वृद्ध महिला की मौत से लोग भड़क उठे और सड़क जाम कर दिया। एसपी के कार्रवाई के आश्वासन पर लोगों ने जाम हटाया। 
जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना पुलिस बुधवार को मारपीट के आरोपी राजकिशोर यादव को गिरफ्तार करने के लिए लाल दरवाजा स्थित उसके घर गई थी। इस दौरान उसकी मां 65 वर्षीय सुदामा देवी गेट पर आई और कहा कि बेटा घर में नहीं है। इसी बीच एक पुलिसकर्मी ने उसे धक्का देकर गिरा दिया। इस घटना में बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। 
वहीं मृत महिला के बेटे ने कहा कि पुलिस छापेमारी करने आई तो उसकी मां ने दरवाजा खोला, इसके बाद पुलिस गाली देने लगी और बाल पकड़कर उसकी मां को पटक दिया। इसके बाद मां बेहोश हो गई। इस दौरान घर के अंदर से उसकी भाभी निकली तो पुलिस से कहा कि कम से कम उनकी सास को हॉस्पिटल तक पहुंचा दिजिए। लेकिन पुलिसकर्मी वहां से चले गए।

 महिला की मौत के बाद परिजन आक्रोशित हो गए और शव के साथ सदर हॉस्पिटल के सामने सड़क पर बैठ गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। परिजनों ने आरोप लगाया कि थानेदार ने बुजुर्ग महिला को पटक दिया। जिसके कारण उसकी मौत हो गई है। परिजन थानेदार पर कार्रवाई करने की मांग करने लगे और एसपी मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे।
 लगभग 4 घंटे के बाद डीएसपी हरिशंकर कुमार ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझा-बुझाकर शांत किया तथा मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद परिजन शांत हुए तथा पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाया गया।

बिहार में कोरोना के मिले 115 नए मरीज राज्य में आंकड़ा पहुंचा 5698 GS NEWS

बिहार में कोरोना वायरस का प्रकोप काफी तेजी से बढ़ रहा है. वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रही है प्रतिदिन एक सौ से ज्यादा संक्रमित मरीज बढ़ रहा है

 स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट जारी की गई है. इस अपडेट के मुताबिक बिहार में 115 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में आंकड़ा 5698 हो गया है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक 34 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हो गई है.





स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक 115 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में आंकड़ा 5698 हो गया है. नए अपडेट के मुताबिक मुंगेर से 5, पूर्णिया से 55, नवादा से 3, शिवहर से एक, मधुबनी से 21, बक्सर से एक, भोजपुर से एक, अरवल से 3, सारण से 13, औरंगाबाद से 4, मुजफ्फरपुर से 2, पूर्वी चंपारण से 2 और भागलपुर से 5 मामले सामने आये हैं.


बिहार में अब तक 34 की मौत

बिहार में अब तक कोरोना से 34 लोगों की मौत हो चुकी है. खगड़िया और बेगूसराय में अब तक सबसे ज्यादा 3-3 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा बिहार में पटना, सीतामढ़ी, सीवान, भोजपुर और वैशाली के रहने वाले दो-दो मरीजों की मौत हो गई है. इसके साथ ही दरभंगा, मुजफ्फरपुर, अररिया, कटिहार, भागलपुर, नवादा, जमुई, मधेपुरा, जहानाबद, नालंदा, समस्तीपुर, मुंगेर, मोतिहारी, शिवहर, सारण (छपरा) और सासाराम के रहने वाले एक-एक मरीजों की मौत हो चुकी है.

पटरी पर लौट रही धीरे- धीरे बिहार की अर्थव्यवस्था, जून महीने में हालात तेजी से सुधरे : सुशील मोदी GS NEWS



 लोटन के बाद देश की अर्थव्यवस्था तेजी से वापस पटरी पर लौट रही है अप्रैल और मई की तुलना में जून महीने के अंदर तेजी से हालात सुधरे हैं।
 बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि अर्थव्यवस्था की गाड़ी अब धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है। अप्रैल में रोजाना औसतन 135.80 करोड़ों रुपए के माल की बिक्री होती थी जो मई महीने में 310.63 करोड़ रुपए हो गई और अब जून के शुरुआती 9 दिनों में 427.69 करोड़ के माल की बिक्री बिहार में हुई है। वहीं अप्रैल की तुलना में मई में तीन गुणा ज्यादा टैक्स कलेक्शन हुआ है। 
सुशील कुमार मोदी ने कहा कि अप्रैल में बाहर से 4,074 करोड़ का माल बिकने के लिए आया जिनमें मुख्य रूप से खाद्य सामग्री,दवा, चिकित्सा उपकरण व उर्वरक आदि थे तो मई में दुगुना से ज्यादा 9,630 करोड़ का माल आया जिनमें आयरन एंड स्टील, इलेक्ट्रिकल सामान, सीमेंट, कपड़ा और वाहन आदि 6568 करोड़ के थे। इस सेक्टर को निर्माण कार्य शुरू होने का लाभ मिला।
उन्होनें कहा कि पिछले साल के अप्रैल की तुलना में इस साल अप्रैल में कर संग्रह में 81.61 फीसदी की कमी थी वहीं मई में काफी सुधार के साथ यह कमी मात्र 42.14 प्रतिशत की रही।
 अप्रैल 2020-21 में वाणिज्य कर, ट्रांसपोर्ट, निबंधन, खनन और भू-राजस्व से जहां 467.61 करोड़ का कर संग्रह हुआ था वहीं मई में यह करीब तीन गुना बढ़ कर 1317.72 करोड़ रहा। 
डिप्टी सीएम ने बताया कि अप्रैल में निबंधन से मात्र 4 करोड़ तो मई में 60.78 करोड़, ट्रांसपोर्ट में 31 करोड़ तो मई में 60 करोड़ और वाणिज्य कर में 256.21 करोड़ की जगह मई में 693.90 करोड़ का संग्रह हुआ है, जो यह साबित कर रहा है कि अब अर्थव्यवस्था रफ्तार पकड़ रही है।

कटिहार में भाजपा नेता तापस मुंशी का संदेहास्पद स्थिति में फंदे से लटका मिला शव GS NEWS



कटिहार : भाजपा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री निखिल कुमार चौधरी के निजी सचिव रह चुके भाजपा नेता तापस मुंशी का शव संदेहास्पद स्थिति ने फंदे से लटका हुआ उनके निजी टीवीसी गाड़ी के शो रूम से बरामद हुआ

 उनकी मौत की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी, मृदुभासि और आम लोगो मे लोकप्रिय तापस मुंशी की मौत की खबर से पूरे भाजपा में शौक की लहर में डूब गया, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पे पहुच शव को कब्जे ले लेकर पोस्टमाटम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
 हालांकि परिजन इस संदेहास्पद मौत को हत्या बता रहे है, पुलिस आत्महत्या है या दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है अब पोस्टमाटम रिपोर्ट के आने के बाद ही स्पष्ठ हो पायेगा की मामला हत्या का है या आत्महत्या का, वैसे पुलिस कटिहार के बारसोई थाना के उनके टीवीएस शोरूम में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है जहा उनका शव फंदे से झूलता पाया गया ।

बिहार में कोरोना के मिले 128 नए मरीज राज्य में आंकड़ा पहुंचा 5583 GS NEWS

बिहार में कोरोना का कहर काफी तेजी से बढ़ रहा है इस वक्त के अपडेट के मुताबिक बिहार में 128 नए मरीज मिले हैं इसके साथ ही राज्य में आंकड़ा 5583  हो गया है


 बताते चले कि पटना से फिर 2 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं जिसमें की एक महिला और एक पुरुष की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है .शिवहर से 3 मरीज मिले हैं. 

वहीं सीतामढ़ी से 6,मरीज मिले हैं जबकि मुंगेर से 7 ,मरीज की पुष्टि हुई है औरंगाबाद में 3,मरीज मिले हैं शेखपुरा से 2, मरीज मिले हैं मुजफ्फरपुर से 2, मरीज मिले हैं जबकि नालंदा से 4, कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है

 इसके अलावा कटिहार से 1, बांका से 2, भागलपुर से 11 ,रोहतास से 6,कैमूर से 3, वैशाली से 3 ,गया से 5 , सारण से 6, मुंगेर से 8,खगड़िया से 1, किशनगंज से 9, भोजपुर से 18 , मधेपुरा से 11, मरीज मिले हैं ! 
बिहार में अब तक 33 की मौत
बिहार में अब तक कोरोना से 33 लोगों की मौत हो चुकी है. खगड़िया और बेगूसराय में अब तक सबसे ज्यादा 3-3 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा बिहार में पटना, सीतामढ़ी, सीवान, भोजपुर और वैशाली के रहने वाले दो-दो मरीजों की मौत हो गई है. इसके साथ ही दरभंगा, मुजफ्फरपुर, अररिया, कटिहार, भागलपुर, नवादा, जमुई, मधेपुरा, जहानाबद, नालंदा, समस्तीपुर, मुंगेर, मोतिहारी, शिवहर, सारण (छपरा) और सासाराम के रहने वाले एक-एक मरीजों की मौत हो चुकी है. इसके अलावे दरभंगा में एक और औरंगाबाद में एक कोरोना मरीज की मौत हो चुकी है.