कुल पाठक

शुक्रवार, 12 जून 2020

बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 6043 ,अबतक 35 की मौत GS NEWS



बिहार में शुक्रवार को आयी पहली जांच रिपोर्ट में कोरोना के 95 नए मरीज मिले हैं जिसके बाद कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या अब 6043 तक पहुंच गई है। 



गुरुवार को एकदिन में एकसाथ 250 मरीज मिले हैं जो कि अबतक एक ही दिन में मिलने वाले मरीजों की सर्वाधिक संख्या है। राज्य में कोरोना से अबतक 35 मरीजों की मौत हो गई है। 

वहीं अबतक राज्य में 3086 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से घर चले गए हैं। आज अभी तक 1420 सैम्पल की जांच की गई है।  
बिहार में अबतक 3086 कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें 152 मरीज पिछले 24 घंटे में स्वस्थ हुए। डॉक्टरों ने उन्हें होम क्वारंटीइन में रहकर कोरोना से बचाव को लेकर मास्क और सेनेटाइजर के उपयोग का निर्देश दिया! वही, राज्य में कोरोना के 2686 एक्टिव मरीज अभी है। राज्य में अबतक 4143 प्रवासियों को कोरोना संक्रमित पाया गया है।


गुरुवार, 11 जून 2020

पूर्णियाः- टेंट गोदाम में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंचे दमकल कर्मी आग पर काबू पाने में जुटे GS NEWS

पूर्णियाः जिले के सहायक थाना के छठ पोखर मोहल्ले के एक टेंट गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई. आग की लपट देखते ही स्थानीय लोगों की वहां भीड़ जुट गई. लोगों ने फायर ब्रिगेड की टीम को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंचे दमकल कर्मी आग पर काबू पाने में जुटे हैं. आग की चपेट में आने से बाइक, ऑटो के साथ-साथ टेंट के सारे सामान जलकर खाक हो गए.




घटना की जानकारी देते हुए टेंट मालिक उमेश ने बताया कि जब वह घर में सो रहे थे, तो पड़ोसी की ओर से आवाज दी गई. जब वह घर से बाहर निकले तो देखा कि उनके टेंट गोदाम में आग लगी हुई है. आग की लपट देख आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े और आग पर काबू पाने के लिए बाल्टी से पानी डालने लगे
दमकल कर्मी आग पर काबू पाने में जुटे

वहीं, इस घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी गई. अग्निशमन विभाग की टीम भी चार गाड़ी के साथ घटनास्थल पर पहुंच आग पर काबू पाने के लिए जुट गई, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में टेंट के सामान के साथ-साथ पास में रखे टेंट मालिक की बाइक और सामान ढोने वाला ऑटो भी जलकर खाक हो गया.

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने दिया ये दिशा निर्देश GS NEWS

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने सभी प्रारंभिक तैयारियों को पूरा करने का निर्देश दिया है। आयोग ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार को इस संबंध में जिलों में ईवीएम को मंगाने, सभी बूथों का भौतिक निरीक्षण सहित अन्य कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने का निर्देश दिया। बिहार चुनाव को लेकर पहली बार चुनाव आयोग के स्तर से ये बैठक आयोजित की गई। 
निर्वाचन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को केंद्रीय निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त चंद्रभूषण कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार एचआर श्रीनिवास व अन्य 

अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उप निर्वाचन आयुक्त ने बिहार चुनाव को लेकर अबतक किये कार्यों की जानकारी ली। 
सूत्रों के अनुसार मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सारे जिलों में सभी 72 हजार बूथों के भौतिक सत्यापन का कार्य शुरू कर दिया गया है। 21 जून तक इन्हें पूरा करने का निर्देश दिया गया है।

बिहार : मौसम विभाग का पूर्वानुमान अगले 48 घंटे में मानसून आने की संभावना GS NEWS

अगले 48 घंटे में मानसून के बिहार में प्रवेश करने के प्रबल आसार हैं। मानसून के विस्तार के लिए परिस्थितियां लगातार तैयार हो रही हैं  और उम्मीद है कि इस बार समय से मानसून बिहार में प्रवेश करेगा। गौरतलब है कि पूर्णिया में 13 जून को मानसून के पहुँचने का पूर्वानुमान मौसम विज्ञान केंद्र ने किया है। इसके बाद कुछ दिनों के अंतराल में यह पटना, गया और राज्य के अन्य हिस्सों में पहुंचेगा। 
मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 24 घंटे में पूर्वी बिहार और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ जगह पर भारी बारिश हो सकती है। पिछले 24 घंटे में राज्य के उत्तर पूर्वी और दक्षिण पश्चिमी इलाके में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। हालांकि इसे प्री मानसून बारिश अभी नहीं माना गया है।
 
 पिछले 24 घंटे में बंगाल की खाड़ी क्षेत्र और बिहार के कई भागों में पछुआ हवा की रफ्तार में तेजी आई है, जिसे मानसून के प्रसार के लिए अनुकूल माना जा रहा है। राज्य में कई जगह पर आंशिक बादल छाए रहने की वजह से तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की गई है।  पटना के तापमान में पिछले 24 घंटे में लगभग तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है।

 गुरुवार को पटना का अधिकतम तापमान 35. 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि बुधवार को यह 38. 3 डिग्री सेल्सियस था । वहीं गया का अधिकतम पारा भी लगभग 2 डिग्री नीचे उतर कर गुरुवार को 38. 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भागलपूर का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और पूर्णिया का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पूर्णिया की ओर अधिकतर इलाकों में दिनभर बादल छाए रहे।


बिहार में 24 घंटे में कोरोना के 250 नए मामले, पॉजिटिव का आंकड़ा पहुंचा 5948 GS NEWS

बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. सभी जिले इस वायरस की चपेट में हैं. वहीं, पूरे प्रदेश में अब तक कुल 34 लोगों की मौत भी हो चुकी है


बिहार में कोरोना महामारी का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. गुरुवार को 250 नए मामलों की पुष्टि होने के बाद आंकड़ा 5948 पहुंच गया है. बिहार में अब तक कोरोना संक्रमण के 1 लाख 13 हजार 225 जांच किए जा चुके हैं, इस वायरस के कारण अब तक 34 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, पूरे राज्य  में अनलॉक-1 लागू है. केंद्र सरकार के निर्देश के बाद इस बार कई क्षेत्रों में काफी छूट दी गई है.
3084 लोग स्वस्थ होकर लौटे अपने घर
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक कुल 1,13,225 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 152 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं, इस तरह अब तक कुल 3084 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट गये हैं. कोरोना से रिकवरी रेट 45 फीसदी है.बाहर से आए ज्यादातर लोग संक्रमित


कोरोना संक्रमितों की संख्या में वृद्धि राज्य में प्रवासी मजदूरों की वापसी के बाद से कोरोना संक्रमितों में अचानक वृद्धि दर्ज की गई है. तीन मई के बाद 3,187 प्रवासी व्यक्तियों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसमें महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान से आने वाले प्रवासी श्रमिक शामिल हैं.

गोपालपुर में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूरा होने पर भाजपाइयों ने चलाया महाजनसंपर्क अभियान GS NEWS




 गोपालपुर - केन्द्र की मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूरा होने के मौके पर पूर्व सांसद सह गोपालपुर विधान सभा के भाजपा के पूर्व प्रत्याशी रहे अनिल यादव के नेतृत्त्व में बूथ संख्या 200,201,252 253 व 254 में भाजपाइयों ने महाजनसंपर्क अभियान चलाया.इसके तहत मोदी सरकार के द्वारा देश हित में किये गये कार्यों से संबंधित पर्चा घर -घर जा कर ग्रामीणों के बीच बाँटा गया .मौके जिला महासचिव आलोक सिंह,गुलाबी सिंह ,मुकेश मंडल आदि की मौजूदगी देखी गई.

गोपालपुर : राजद सुप्रिमो लालू यादव के जन्मदिन के मौके पर गरीबों को खिलाया भोजन GS NEWS




गोपालपुर - राष्ट्रीय जनता दल की गोपालपुर प्रखंड इकाई के अध्यक्ष प्रमोद चौबे की अध्यक्षता में सुकटिया बाजार के महादलित टोला में राजद सुप्रिमो लालू यादव के जन्मदिन के मौके पर पाँच सौ से अधिक गरीबों को भोजन खिलाया गया.वरिष्ठ राजद नेता शैलेश यादव,जिला राजद के प्रधान महासचिव संजय मंडल,प्रखंड राजद सचिव सह मीडिया प्रभारी संतोष मंडल,धर्मेन्द्र यादव,अमरीश रजक,मंटू पासवान,अखिलेश केसरी,सूरज कुमार,सौगंध साह,प्रिंस कुमार सहित बडी संख्या में राजद नेताओं की मौजूदगी देखी गई .




नारायणपुर में छेड़खानी के आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल GS NEWS


 नारायणपुर - भवानीपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर बाजार एवं बलाहा में राह चलते उचक्कों द्वारा छीटाकशी व छेडख़ानी की शिकायत पिता के द्वारा परिजनों को कहने पर घर घुसकर मारपीट मामले में लंबे समय से फरार चल रहे 

वारंटी बलाहा निवासी सुजीत कुमार उर्फ साजो शर्मा को भवानीपुर पुलिस ने गुप्त सुचना पर गुरुवार की सुबह बस स्टैंड नारायणपुर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में नवगछिया जेल भेजा. उक्त जानकारी थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने दी.

नवगछिया में 47 संदिग्ध का जांच के लिए लिया गया सैंपल GS NEWS



नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के कोरोना सेंटर मदन अहल्या महिला महाविद्यालय में गुरुवार को 47 संदिग्ध लोगों का सेंपल जांच के लिए लिया गया। जांच के लिए गए सेंपल में रंगरा प्रखंड के चार एवं बिहपुर प्रखंड के 12 एवं गोपालपुर के 31 लोग शामिल हैं।

नारायणपुर के मथुरापुर बाजार में नशे में हंगामा कर रहे युवक को पुलिस ने भेजा जेल GS NEWS

नारायणपुर - भवानीपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर बाजार में बुधवार की रात्रि लगभग 9:30 बजे शराब के नशे में गाली गलौज हंगामा करते युवक को पुलिस गश्ती दल टीम ने गिरफ्तार किया.प्रत्यक्षदर्शियों की शिकायत पर पीएचसी नारायणपुर व अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में जॉच के दौरान  चिकित्सकों द्वारा अल्कोहल की पुष्टि के बाद प्राथमिकी दर्ज कर मधुरापुर निवासी मो.रिजवान अली के पुत्र मो.शोएब अली को न्यायिक हिरासत में भागलपुर जेल भेजा गया.उक्त जानकारी थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने दी.




नारायणपुर में भाजपाइयों ने की बैठक, 6 अध्यक्ष पद को मनोनीत कर किया घोषणा GS NEWS




 नारायणपुर - प्रखंड के मधुरापुर बाजार स्थित रामजानकी मंन्दिर ठाकुड़बारी में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक मंडल अध्यक्ष पवन कुमार यादव की अध्यक्षता में किया गया. बैठक के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार सर्वसम्मति से प्रखंड में छ: अध्यक्ष पद के नामों की सूची को मनोनीत कर मंडल अध्यक्ष द्वारा घोषणा किया गया.युवा मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष पद के लिए नीतीश कुमार,महिला युवा मोर्चा पद के लिए उषा देवी,किसान मोर्चा के अध्यक्ष पद के लिए पंकज कुमार झा,अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष पद के लिए मो.मुन्ना अली,अति पिछड़ा मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष पद के लिए पिंटु गुप्ता,अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष पद के लिए बबलू पासवान को मनोनित कर घोषणा किया गया. बैठक के दौरान मंडल अध्यक्ष ने भाजपा कार्यकर्ताओं से आपसी कूटनीति छोड़कर आपसी तालमेल भाईचारा बनाकर संगठन को आगे बढाने में सहयोग करने की अपील की.साथ ही आनेवाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को मजबूती से एकजुटता के साथ सहयोग देने पर बल दिया गया.मंडल अध्यक्ष द्वारा उपस्थित सैकड़ौ कार्यकर्ताओं को कमल निशान का अंग वस्त्र व मॉस्क देकर सम्मानित किया गया. पर प्रखंड प्रभारी अरविंद चौधरी,वरिष्ठ भाजपा नेता महेन्द्र सिंह कुशवाहा,प्रभू पोद्दार,गया यादव,द्रोपदी मंडल,दिनेश यादव, विजय सिंह,भारतेंदु मिश्रा,शशिभूषण यादव,सकलदेव सिंह,सच्चिदानंद शर्मा,पवन सिंह,नीलांम्बर झा नीलू,रंजीत गुप्ता,कुमार गौरव, शशि मंडल,अरविंद पंडित सहित सैकड़ौ कार्यकर्ता मौजूद थे.




नवगछिया के तुलसीपुर में दो पक्षों के बीच हुई जमकर गोलीबारी GS NEWS

 खरीक थाना क्षेत्र के तुलसीपुर में बुधवार की रात और गुरुवार की सुबह काली स्थान के समीप समाज में दहशत फैलाने के लिए दो पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी की घटना हुई. लगातार गोलीबारी की घटना से लोगों में दहशत हो गया.घटना की सूचना मिलने पर खरीक पुलिस मौके पर पहुंचकर घटनास्थल पर छानबीन किया और घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया.इस संदर्भ में खरीक थाना में तुलसीपुर के संदीप कुमार के बयान पर खरीक थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है जिसमें तुलसीपुर के सूरज कुमार नीतीश कुमार समेत चार को आर्म्स एक्ट के मामले में आरोपित किया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

नवगछिया में भाजपाइयों ने चलाया जनसंपर्क अभियान GS NEWS



नवगछिया - प्रदेश संगठन के निर्देशनुसार गुरुवार से नवगछिया अनुमंडल में भाजपा का महाजनसंपर्क अभियान के तहत नवगछिया पुलिस जिला भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सह खरीक दक्षिणी की जिप सदस्या कुमकुम देवी ने खरीक प्रखंड के तुलसीपुर बूथ संख्या 206 शक्ति केंद्र पर इस महा जनसम्पर्क अभियान को शुरू किया. इस अवसर पर कुमकुम ने कहा कि मोदी जी ने सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास को चरितार्थ किया है. इस मौके पर जिला कार्य समिति सदस्य गगन चौधरी, प्रखंड भाजयुमो अध्यक्ष सज्जन भारद्वाज, विपुल राय, सबलू कुमार, छोटू व राजकिशोर आदि समेत कई पार्टी नेता व कार्यकर्ता शामिल थे.
रंगरा में जनसंपर्क
नवगछिया - रंगरा प्रखंड के रंगरा शक्तिकेन्द्र में प्रधानमंत्री के एक वर्ष की उप्लब्धियों को बूथ संख्या 156 में घर घर तक पहुँचाया. इस अभियान में जिला महामंत्री नीलाम्बर नीलू, जिला उपाध्यक्ष  अरविंद चौधरी, प्रखंड अध्यक्ष बरुण सिंह, शक्तिकेंद्र प्रमुख राजन ठाकुर, सह प्रमुख धनंजय शर्मा, प्रखंड मंत्री हरिश्चन्द्र रविदास, पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष ब्रजेश मिश्र, बूथ अध्यक्ष अमरजीत सिंह, बूथ पालक हरिबल्लभ झा और वरिष्ठ कार्यकर्त्ता अशोक सिंह शामिल हुए.
नवगछिया ग्रामीण में जनसंपर्क अभियान
नवगछिया - नवगछिया ग्रामीण प्रखंड अध्यक्ष संजीव सिंह की अध्यक्षता में बूथ नंबर 78 खादी भंडार तेतरी में बूथ अध्यक्ष राजीव कुमार जनसंपर्क अभियान चलाया गया. जहां नवगछिया जिला प्रभारी अभय बर्मन जी ने इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया. इस अवसर पर पूर्व सांसद अनिल कुमार यादव, भारतीय रेलवे सलाहकार समिति सदस्य नितेंद्र सिंह उर्फ गुलाब जी, जिला उपाध्यक्ष अजीत कुमार, जिला महामंत्री आलोक सिंह, प्रखंड के जिला उपाध्यक्ष अजीत कुमार सारी कमेटी शक्ति केंद्र प्रभारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.
पूर्व विधायक ने भी किया जनसंपर्क अभियान
नवगछिया - बिहपुर विधानसभा के तुलसीपुर पंचायत में पूर्व विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने महा जनसंपर्क अभियान का शुरुआत किया. अपने संबोधन में पूर्व विधायक ने कहा कि हम लोग महा जनसंपर्क के माध्यम से हर घर तक केंद्र एवं राज्य सरकार की उपलब्धि को पहुंचाने का काम करेंगे आज केंद्र के अनेकों अनेक योजनाएं गरीबों के हित के लिए है. इस कार्यक्रम में बूथ अध्यक्ष अनिल पोद्दार सह प्रमुख छोटू मंडल, सचिन कुमार ,विवेक रामचरण ,  सबलू कुमर ,बिपुल राय,  दीपक भारद्वाज राजेंद्र सिंह गई एवं सभी कार्यकर्ता उपस्थित हुए.
नगर में जनसंपर्क
नवगछिया नगर में महाजन संपर्क अभियान में नगर अध्यक्ष कौशल जयसवाल के  नेतृत्व में लोगों के बीच सरकार की उपलब्धि को रखा गया. इस अवसर पर महामंत्री प्रवेश यादव, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष  नन्हे सिंग राजपूत आदि भी थे.