कुल पाठक

मंगलवार, 23 जून 2020

नवगछिया के महिला थाना से चोरी हुई बाइक बरामद एक गिरफ्तार GS NEWS



 नवगछिया महिला थाना के गेट के पास से 17 जून को चोरी हुई आरक्षी के बाइक को नवगछिया पुलिस ने बरामद कर लिया है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने बाइक की चोरी करने वाले युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवक रंगरा ओपी के भवानीपुर निवासी  युवक अमित पांडे उर्फ छोटू पांडे पिता श्रीकांत पांडे को गिरफ्तार किया है। मोटरसाइकिल की बरामदगी भी उसके घर से की गई है। नवगछिया थाना अध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा ने कहा कि बाइक बरामद हो गई है। बाईक चोरी के मामले में अमित पांडे उर्फ छोटू पांडे को गिरफ्तार किया गया है। बताते चले कि बाइक चोरी के मामले में गिरफ्तार अमित पांडे उर्फ छोटू पांडे पूर्व में नवगछिया थाना में ही निजी स्तर पर वाहन चालक का काम करता था।

नवगछिया के कई स्थानों पर मनाया गया श्यामा मुखर्जी का श्रद्धांजलि दिवस GS NEWS



 नवगछिया नगर के बूथ संख्या 40 पर नगर अध्यक्ष कौशल  जयसवाल की अध्यक्षता में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के रूप में श्रद्धांजलि दिवस मनाया गया साथ ही  महा जनसंपर्क अभियान चलाकर प्रधानमंत्री  का  पत्रक लोगों के बीच बांटकर सरकार की उपलब्धियों को बताया गया ।मौके पर पूर्व सांसद एवं भाजपा नेता अनिल कुमार यादव जिला महामंत्री आलोक सिंह जिला उपाध्यक्ष अजीत कुमार किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नितेंद्र सिंह गुलाबी  वाणिज्य प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मुरारी लाल चिरानिया नगर महामंत्री प्रवेश कुमार यादव  ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार मंडल ओबीसी मोर्चा के नगर अध्यक्ष अनूप कुमार युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष नन्हे सिंह राजपूत रामसेवक भगत गोपाल तांती नूतन देवी शंभू रजक सूरज कुमार अरविंद भगत रवि ठाकुर समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे

भागलपुर से मुजफ्फरपुर के लिए रोज रवाना होगी बस GS NEWS




मुजफ्फरपुर के यात्रियों के लिए खुशखबरी है। लॉकडाउन के बाद भागलपुर से मुजफ्फरपुर के लिए न्याय रथ बस बस प्रतिदिन डिक्शन मोड़ बस स्टैंड से चलेगी। मंगलवार को पहली बस स्टैंड से चली। हर दिन यह बस रात को 8.30 बजे भागलपुर से मुजफ्फरपुर के लिए रवाना होगी। जो 4.30 बजे सुबह पहुंचेगी। मुजफ्फरपुर से भागलपुर आने वाले यात्रियों के लिए भी बस वहां 8.30 बजे रात को ही मिलेगी। यह बस बेगुसराय, मोसरी घरारी, ताजपुर होते हुए मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। यह जानकारी संचालक बमबम सिंह ने दी।

भागलपुर में 314 बोतल कफ सिरप के साथ युवक गिरफ्तार ₹150 में बेचता था एक बोतल GS NEWS






भागलपुर के मुंदीचक में मंगलवार को 314 बोतल कफ सीरप के साथ पुलिस ने विकास शर्मा को गिरफ्तार किया है। उसने अपने घर में तीन कार्टन में कफ सीरप जमा करके रखा था। वह पिछले दो वर्षो से नशे करने वाले लोगों को कफ सीरप बेचता था। कफ सीरप बेचे जाने की सूचना एसएसपी आशीष भारती को मिली। उन्होंने तिलकामांझी चौकी इंचार्ज मिथिलेश कुमार और जोगसर इंचार्ज विश्वबंधु कुमार को दल बल के साथ भेजा। पुलिस के देखते ही विकास ने भागने का प्रयास किया। लेकिन उसे खदेड़कर पकड़ा गया।विकास की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने ड्रग इंस्पेक्टर दयानंद प्रसाद को इसकी सूचना दी। वे सूचना पाकर तिलकामांझी पुलिस चौकी पहुंचे। उन्होंने अपने बयान पर विकास पर केस दर्ज कराया है। इस दौरान जितेंद्र कुमार भी मौजूद थे। नौ जनवरी 2018 को विकास का घर ढह गया था। जिसमें उसकी भाभी की मौत हो गई थी। विकास ने बताया कि वह कफ सीरप सराय से लाता था। डेढ़ सौ रुपये तक में बेचता था।

भागलपुर जिलाधिकारी का आदेश मदरौनी को बचाने के लिए बनेगा बांध GS NEWS





भागलपुर जिले रंगरा प्रखंड के मदरौनी, कोसकीपुर सहौड़ा और सधुआ गांव को बाढ़ से बचाने के लिए बांध का निर्माण होगा। डीएम प्रणव कुमार ने बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल नवगछिया के कार्यपालक अभियंता को बांध निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण का प्रस्ताव विभाग को भेजने का आदेश दिया है। साथ ही कटाव स्थल पर कटावरोधी कार्य कराने का निर्देश दिया है।डीएम ने 20 जून को नवगछिया इलाके में बांध व स्पर का निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने देखा कि मदरौनी गांव में रेलवे बांध एवं त्रिमुहान बांध का कटाव हो रहा है। अभी 18 सौ मीटर बांध का कटाव हो चुका है, लेकिन निर्माण कार्य नहीं कराया गया है। कोसी का जल स्तर बढ़ने से मदरौनी, कोसकीपुर सहौड़ा और सधुआ गांव में पानी प्रवेश कर जाता है। मौके पर बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल नवगछिया के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि पूर्व में बांध निर्माण के लिए पैसा आवंटित था, लेकिन ग्रामीणों ने इसमें सहयोग नहीं किया। ग्रामीण बांध को नदी में बनाने का दबाव बना रहे थे, जो संभव नहीं था। स्थानीय लोग अपनी जमीन बांध में जाने के कारण विरोध कर रहे थे। नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि जलस्तर बढ़ने पर विस्थापित लोगों को ऊंचे स्थानों रेलवे लाइन के किनारे, विद्यालय आदि में रहने की व्यवस्था की जाती है। डीएम ने बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल नवगछिया के कार्यपालक अभियंता को जमीन अधिग्रहण का प्रस्ताव भेजते हुए सूचना उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जलस्तर के बढ़ने की संभावना को देखते हुए ऊंचे भवनों को चिन्हित कर लें।



भागलपुर में भगवान जगन्नाथ की विशेष पूजा और भव्य श्रृंगार GS NEWS




भागलपुर के सखीचंद घाट रोड नया बाजार स्थित मंदिर में मंगलवार को भगवान जगन्नाथ की विशेष पूजा अर्चना की गई। भव्य श्रृंगार व वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सेवायत समीर मिश्र और पंडित सौरभ मिश्र द्वारा ऋतु फल का भोग लगाया गया। वैश्विक महामारी कोरोना के कारण नए परिधानों में सजाकर मंदिर प्रागंण में ही भगवान की प्रतीकात्मक रथयात्रा निकाली गई।
इस पावन मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। समापन के मौके पर भक्तजनों के बीच खीर, पुड़ी और बुंदिया के महाप्रसाद का वितरण किया गया। मौके पर इस कार्यक्रम में आनंद कुमार, कैलाश नाथ वाजपेयी, नभय चौधरी, रंजीत मंडल, प्रो. ब्रजकिशोर चौबे, चंद्रशेखर पांडेय, पार्षद विधुवाला सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।

बिहार में मिले 76 नए कोरोना मरीज, राज्य में आंकड़ा पहुंचा 8050 GS NEWS


बिहार में वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप काफी तेजी से बढ़ रहा है प्रत्येक दिन सैकड़ों मरीज की पुष्टि हो रही है ! स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट जारी की गई है. इस अपडेट के मुताबिक बिहार में 76 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में आंकड़ा 8050 हो गया है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक 54 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हो गई है.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक 76 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में आंकड़ा 8050 हो गया है.

सबसे ज्यादा दरभंगा और सारण जिले में 5 मरीजों की मौत हुई है. बेगूसराय 4 लोगों ने दम तोड़ा है. खगड़िया, पटना, नालंदा और वैशाली में 3-3 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा भोजपुर, गया, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर, नवादा, सीतामढ़ी, समस्तीपुर और सीवान में 2-2 मरीजों की जान कोरोना से गई है

. वहीं, अररिया, औरंगाबाद, भागलपुर, जमुई, कटिहार, मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, रोहतास और शिवहर में 1-1 मरीज की मौत हुई है.

 वही देखा जाए तो 6027 संक्रमित मरीज अबतक स्वस्थ होकर अपने अपने घर लौट चुके हैं. 

देखिये पूरी लिस्ट 
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
https://twitter.com/BiharHealthDept/status/1275447033084522498?s=20


नवगछिया को जिला और ढोलबज्जा को प्रखंड बनाने की मांग को लेकर राजद करेगा आंदोलन : अरुण यादव GS NEWS





नवगछिया प्रखंड अंतर्गत ढोलबज्जा के पंचायत भवन में युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा ढोलबज्जा जबतक प्रखंड नही बनेगा तबतक ढोलबज्जा, खैरपुर, कदवा पंचायत का चौहमुखी विकास संभव नही हैं। 

ढोलबज्जा को प्रखंड बनाने की मांग को लेकर लगातार राजद संघर्ष कर रही हैं। आगे भी इस लड़ाई को जारी रखेगी।पुलिस जिला नवगछिया को पूर्ण राजस्व जिला एवं ढोलबज्जा को प्रखंड बनाने की मांग को लेकर शीघ्र चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा राजद करेगा। श्री यादव ने कहा कि जबतक पुलिस जिला नवगछिया को पूर्ण जिला का दर्जा और ढोलबज्जा को प्रखंड का दर्जा प्राप्त नही होगा। तब तक नवगछिया और ढोलबज्जा का पूर्ण विकास सम्भव नही है । 


मालूम हो कि जिला बनने के लिए जो मानक चाहिए वह मानक को नवगछिया पूरा करता है। साथ ही प्रखंड बनने के लिए जो मानक चाहिए वो मानक ढोलबज्जा पूरा करता हैं। नीतीश सरकार के दोहरी नीति के कारण यह मांग पूरा नही हो पा रहा हैं।


 बैठक की अध्यक्षता और संचालन एस सुशांत कुमार ने किया। बैठक में कुमार रामानन्द,विकास रजक,संतोष कुमार,हिमांशू कुमार,चंदन कुमार,शम्भू कुमार,कुणाल कुमार,संतोष गुप्ता, किशोर कुमार सहित दर्जनों युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

नवगछिया नगर में मनाया गया श्यामा मुखर्जी का श्रद्धाजंलि दिवस GS NEWS



 नवगछिया नगर के बूथ संख्या 40 पर नगर अध्यक्ष कौशल  जयसवाल की अध्यक्षता में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के रूप में श्रद्धांजलि दिवस मनाया गया साथ ही  महा जनसंपर्क अभियान चलाकर प्रधानमंत्री  का  पत्रक लोगों के बीच बांटकर सरकार की उपलब्धियों को बताया गया ।

 मौके पर पूर्व सांसद एवं भाजपा नेता अनिल कुमार यादव जिला महामंत्री आलोक सिंह जिला उपाध्यक्ष अजीत कुमार किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नितेंद्र सिंह गुलाबी  वाणिज्य प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मुरारी लाल चिरानिया नगर महामंत्री प्रवेश कुमार यादव  


ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार मंडल ओबीसी मोर्चा के नगर अध्यक्ष अनूप कुमार युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष नन्हे सिंह राजपूत रामसेवक भगत गोपाल तांती नूतन देवी शंभू रजक सूरज कुमार अरविंद भगत रवि ठाकुर समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे

बिहार :- मंगल का दिन अमंगल साबित हुआ RJD के लिए , एक दिन में तीन बड़े झटके देखें पूरी खबर GS NEWS

लालू प्रसाद यादव की राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के लिए मंगलवार का दिन ठीक नहीं रहा। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजद को एक के बाद एक तीन झटके लगे। दो झटके तो एक साथ लगे जबकि इसके कुछ देर बाद ही तीसरा झटका लगा। 
पहला झटका : 

राजद के पांच विधान पार्षद जेडीयू में शामिल हो गए हैं। राजद के दिलीप राय, राधा चरण सेठ, संजय प्रसाद ,कमरे आलम और रणविजय सिंह ने जदयू ज्वाइन कर लिया है। जदयू की सचेतक रीना यादव के पत्र के आलोक में विधान परिषद ने राजद से आए जदयू के सभी सदस्यों को मान्यता दे दी। राजद में विप उम्मीदवारों के नाम की चर्चा होते ही विवाद शुरू हो गया था। पार्टी नेता पूर्व मंत्री भोला राय के समर्थकों ने सोमवार को राबड़ी देवी के आवास 10 सर्कुलर रोड पर जाकर हंगामा किया। उधर, जानकारी के अनुसार लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप भी दिल्ली में अपना कागज तैयार करने में लगे हैं। तेजप्रताप इस बार विधान परिषद के उम्मीदवार बनने के प्रयास में हैं, लेकिन पार्टी ने विधानसभा चुनाव को देखते हुए परिवार के किसी सदस्य को सदन में नहीं भेजने का फैसला किया है।
दूसरा झटका : 

राजद के पांच एमएलसी के जदयू में शामिल होने के बाद माना जा रहा है राबडी देवी के नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी चली जाएगी। बिहार विधान परिषद में कुल 75 सीटें है और विपक्ष के नेता के लिए 8 सीटें होनी चाहिए। मंगलवार को राजद के पांच एमएलसी ने राजद छोड़ जदयू का दामन थाम लिया। इसके बाद राजद के पास सिर्फ तीन सीटें रह गई है। ऐसे में राबड़ी देवी को जल्द विपक्ष के नेता की कुर्सी छोड़नी पड़ सकती है। बिहार विधान परिषद में अभी 29 सीटें खाली है। इसमें 12 मनोनयन कोटा, 9 विधानसभा, चार शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र और चार स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के हैं। वर्तमान में जदयू के 20, भाजपा के 16, राजद के तीन, लोजपा और हम के एक-एक, कांग्रेस के दो और निर्दलीय दो विधान परिषद सदस्य हैं।
तीसरा झटका : 

 

राजद को तीसरा झटका तब लगा जब पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। बताया जा रहा है कि वह रामा सिंह को राजद में शामिल किए जाने को लेकर नाराज हैं। फिलहाल रघुवंश प्रसाद पटना एम्स में भर्ती हैं वह, कोरोना से संक्रमित हैं।
 जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले ही रामा सिंह ने तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी और उसके बाद ही उनके राजद ज्वाइन करने की चर्चा है। रामा सिंह के साथ ही सवर्ण समाज से कई अन्य नेता भी राजद में शामिल होने वाले हैं। बता दें कि किसी जमाने में रामा सिंह लालू यादव और रघुवंश प्रसाद सिंह के कट्टर विरोधी रहे हैं।

बिहार में मिले कोरोना के 81नए मरीज, राज्य में आंकड़ा पहुंचा 7974 GS NEWS

बिहार में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से बड़ रहा है इस वायरस के संक्रमण से प्रत्येक दिन सैकड़ों की संख्या में मरीजों का इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट जारी की गई है. इस अपडेट के मुताबिक बिहार में 81 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में आंकड़ा 7974 हो गया है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक 52 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हो गई है.

कोरोना संकट के बीच बिहार में बढ़ रहा बाढ़ का खतरा, सीएम नीतीश कुमार ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग GS NEWS

कोरोना महामारी संकट के बीच बिहार में अब बाढ़ का भी खतरा मंडराने लगा है. इसको देखते हुए सीएम नीतीश कुमार ने बाढ़ राहत की समीक्षा, बाढ़ को रोकने के उपाय और नेपाल सीमा से लगे तटबंधों पर हुए काम को लेकर एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई है. सीएम नीतीश ने राज्य जल संसाधन विभाग और अन्य अधिकारियों के साथ बिहार में बाढ़ को रोकने के लिए विचार-विमर्श करेंगे.
बता दें कि बिहार के वाल्मीकि नगर इलाके में गंडक बराज पर मंगलवार से बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य शुरू हो जायेगा. इसकी अनुमति नेपाल सरकार ने सोमवार को दे दी. लॉकडाउन की वजह से नेपाल ने उसके हिस्से में पड़ने वाले गंडक बराज के दायें तटबंध में बने एफ्लक्स बांध पर गश्ती और मरम्मत की अनुमति नहीं दी थी. इस कारण इस बांध की सुरक्षा को खतरा हो गया था

राज्य के जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने इस संबंध में नेपाल के अधिकारियों के साथ लगातार पत्राचार और बातचीत जारी रखी. सूत्रों का कहना है कि गंडक बराज पर कुल 36 फाटक हैं. इनमें पहले से 17वें फाटक तक का हिस्सा भारत में पड़ता है. इस हिस्से में राज्य के जल संसाधन विभाग ने बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य पूरा कर लिया था और लगातार गश्ती भी शुरू कर दी थी. 


बड़ी समस्या नेपाल के इलाके में पड़ने वाले 18 वें से 36 वें फाटक तक को लेकर थी. नेपाल में लॉकडाउन लागू होने की वजह से वहां के अधिकारी इस हिस्से में बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य की अनुमति नहीं दे रहे थे. इसे लेकर दोनों तरफ के अधिकारियों के बीच कई दौर की वार्ता भी हो चुकी थी.