कुल पाठक

बुधवार, 24 जून 2020

बिहार विधान परिषद चुनाव:- RJD ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा, आज करेंगे नामांकन, ये है वो तीन नाम GS NEWS

राष्ट्रीय जनता दल ने विधान परिषद के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. आरजेडी ने बिस्कोमान के चेयरमैन सुनील कुमार सिंह, बीएन कॉलेज के प्रोफेसर रामबली सिंह चंद्रवंशी और मुंबई के बड़े कारोबारी फारुख शेख को अपना उम्मीदवार बनाया है. आपको बता दें कि फारुख शेख शिवहर के रहने वाले हैं.
राजद ने की उम्मीदवारों के नाम की घोषणा 
मंगलवार को राजद के पांच एमएलसी जदयू में शामिल हो गए थे. उसके बाद से उम्मीदवारों के नाम चयन को लेकर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन राजद के बड़े नेताओं के साथ लगातार मंथन करने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इन तीनों लोगों को विधान परिषद का उम्मीदवार बनाया है. राजद के विधान परिषद के यह तीनों उम्मीदवार आज ही नामांकन करेंगे.
तीनों उम्मीदवार आज करेंगे नामांकन 
बता दें कि मंगलवार को आरजेडी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने भी इस्तीफा दे दिया था. दरअसल, रामा सिंह के पार्टी में शामिल होने की अटकलों को लेकर रघुवंश प्रसाद नाराज हैं. 

चुनावी साल में 5 एमएलसी और वरिष्ठ नेता के इस्तीफे से आरजेडी को बड़ा झटका लगा है.राजद के पांच एमएलसी जदयू में हुए शामिल 
गौरतलब है कि इस साल बिहार में विधानसभा के चुनाव होने हैं. 


उससे पहले नेताओं के दल-बदल का सिलसिला शुरू हो गया है. पिछले दिनों जेडीयू के नेता भी पाला बदल कर आरजेडी में शामिल हो गए हैं. आगामी 7 जुलाई को विधान परिषद की 9 सीटों पर चुनाव होने वाले हैं. पाला बदलने वाले सभी विधान परिषद पहले से ही तेजस्वी यादव और पार्टी के खिलाफ बयानबाजी करते रहे हैं.

मंगलवार, 23 जून 2020

भागलपुर :- केविड सेंटर में भर्ती 14 और मरीजों ने दी कोरोना को मात, स्वस्थ होकर घर लौटे GS NEWS


भागलपुर के घंटाघर स्थित केविड केयर सेंटर में भर्ती 14 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद मंगलवार को उन्हें घर भेज दिया गया । 

इसमें सबसे अधिकार गोराडीह के छह मरीज शामिल थे बताया गया कि कटहरा के अभिनंदन कुमार , नारायणपुर के संजय शर्मा , नगरपाड़ा के हल पासवान , गोपालपुर के प्रमोद कुमार शर्मा 
मौसमी कुमारी व मो . शाबिर , गोराडीह के परिमाई कुमार , छोटू दास , सिंकदर दास , बंगटू ठाकुर , शिवनंदन दास व कुलदीप ठाकुर , तीनटंगा के अकरम अली आदि शामिल हैं ।

बिना मान्यता प्राप्त वाले कॉलेज से पास स्नातक के 45 हजार छात्राओं को मिलेगा, 25-25 हजार का प्रोत्साहन राशि का लाभ GS NEWS

बिना मान्यता प्राप्त कॉलेजों से पास लगभग 45 हजार छात्राओं को भी स्नातक प्रोत्साहन योजना का लाभ मिलेगा। शिक्षा विभाग ने इसका प्रस्ताव तैयार किया है। कैबिनेट से अनुमति लेने के बाद इन छात्राओं के खाते में 25-25 हजार रुपए भेजे जाएंगे। मगध विवि सहित राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालय के कई कॉलेजों ने बिना संबद्धता लिए ही विद्यार्थियों से परीक्षा दिला दी। बाद में मामला हाईकोर्ट में गया। 


कोर्ट ने कहा कि जब परीक्षा ली गई है, तो रिजल्ट भी जारी दें। इस निर्णय को देखते हुए ही शिक्षा विभाग ने स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं को इस योजना का लाभ देने का प्रस्ताव दिया है। 


स्नातक पास हर छात्रा के खाते में मुख्यालय से सीधे 25 हजार रुपए भेजे जाते हैं। इस साल 2020-21 में योजना के लिए 200 करोड़ रुपए का प्रावधान है। 2019-20 में भी 200 करोड़ इस मद में थे। 2018-19 में 300 करोड़ का प्रावधान था। इधर राजभवन और शिक्षा विभाग ने विवि और कॉलेज कार्यालय खोल कर छात्राओं के सर्टिफिकेट जांच का आदेश दिया है।
पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन
योजना शुरू होने के बाद से अब तक 78656 छात्राओं के खाते में 196.64 करोड़ भेजे जा चुके हैं। योजना के लिए शिक्षा विभाग 15 जुलाई 2019 से ऑनलाइन आवेदन ले रहा है। 25 अप्रैल 2018 के बाद स्नातक पास छात्राएं पोर्टल ekalyan.bih.nic.in पर आवेदन कर सकती हैं। आवेदन जांच में विवि को बताना होता है कि छात्रा ने उनके विवि के किस कॉलेज से पढ़ाई की है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद राशि भेजी जाती है।
योजना का लाभ सभी को
सामान्य, व्यावसायिक और तकनीकी पाठ्यक्रम के साथ ही इंदिरा गांधी खुला विवि और नालंदा ओपन विश्वविद्यालय सहित पत्राचार पाठ्यक्रम से स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं को भी 25-25 हजार रुपए देने का प्रावधान किया गया है। अरबी फारसी विवि से आलिम और संस्कृत विवि व संस्थानों से शास्त्री की डिग्री लने वाली छात्राएं भी इन योजनाओं में शामिल की गई हैं।

भागलपुर में मिले मंगलवार को 3 नए कोरोना पॉजिटिव 61 लोगों का लिया गया सैंपल GS NEWS



भागलपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है । मंगलवार को भी सुल्तानगंज में तीन मरीज मिले हैं । इसके साथ ही 61 लोगों के सैंपल लिये गये हैं । जानकारी के मुताबिक सुल्तानगंज में एक महिला ( 31 वर्ष ) व दो युवक जिसकी उम्र 40 व 28 वर्ष है , कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं ।
 सदर अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.एके मंडल ने बताया कि मंगलवार को सुल्तानगंज में 61 लोगों के सैंपल लिये गए । ये सारे लोग बीडीओ व नाजिर के संपर्क में आये थे । सोमवार को बीडीओ व नाजिर कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे ।

सुल्तानगंजः अब तक 40 लोगकोरोना संक्रमितः प्रखंड में तीन और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद अब संक्रमितों की संख्या 40 हो गयी है । स्वास्थ्य प्रबंधक चंदन कुमार ने बताया कि मंगलवार को एक 31 वर्षीया नर्स संक्रमित पायी गयी है । वह महिला चिकित्सक के क्लीनिक में कार्य कर रही थी । वहीं कटहरा गांवके 40 वर्षीय वथाना रोड के 28 वर्षीय युवक पीड़ित हैं । स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि तीनों पीड़ितों को भागलपुर में भर्ती किया गया है ।

RJD से इस्तीफा देने के बाद रघुवर प्रसाद का पहला बयान, क्या कहां रघुवर प्रसाद ने देखें पूरी खबर GS NEWS

राजद के सभी पदों से इस्तीफा देने के बाद रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि अभी बहुत कुछ बोलना है, लेकिन स्वस्थ होने के बाद ही आगे बोलूंगा। 
रघुवंश प्रसाद पार्टी के कद्दावर नेताओं में एक थे। पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद ने हाल ही में बनी नई राष्ट्रीय कमेटी में उनका नाम उपाध्यक्ष के रूप में राबड़ी देवी से भी ऊपर रखा था। लेकिन, जगदानंद सिंह के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद से उनकी कार्यशैली से वह नाराज चल रहे थे। 

उन्होंने पार्टी कार्यालय आना छोड़ दिया था। यहां तक कि प्रेस वार्ता भी वह घर पर ही बुलाते थे। उधर, रामा सिंह को राजद में शामिल किए जाने की सूचना ने उनकी नाराजगी और बढ़ा दी। रामा सिंह उन्हीं के वैशाली जिले के हैं और उन्हीं की बिरादरी से भी आते हैं।
कोई फर्क नही पड़ेगा: जगदानंद  सिंह
पार्टी के 5 विधानसभा सदस्यों के जदयू में चले जाने से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में खलबली मची है। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को बुलाया और अपने आवास पर उनके साथ स्थिति की समीक्षा की। बाद में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि जदयू के पास अपनी कोई पूंजी नहीं है, लेकिन राजद बड़ी पार्टी है। 

समुद्र से कुछ बूंद पानी निकाले जाने से उसपर कोई फर्क नहीं पड़ता। ऐसे ही इन विधान पार्षदों के जाने से पार्टी की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ेगा। जनता सब देख रही है। चुनाव में जदयू को सिखा देगी।  
रघुवंश बाबू को राजद ने किया अपमानित
राजद से जदयू में आए विधान पार्षदों की मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में सांसद ललन सिंह ने कहा कि दो-तिहाई बहुमत से राजद छोड़कर हमारे दल में आए विधान पार्षदों का मैं स्वागत करता हूं। राजद किसी का सम्मान करना नहीं जानता। रघुवंश बाबू जैसे सम्मानित नेता, जो मजबूती से राजद के साथ रहे हैं, राजद नेतृत्व ने उन्हें भी अपमानित करने का काम किया है। कोई भी स्वाभिमानी आदमी इस तरह का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा। 

पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि रघुवंश प्रसाद सिंह बड़े कद के नेता हैं, उन्हें कहां जाना है, इसका फैसला वे खुद करेंगे। रघुवंश बाबू जदयू में आने की यदि अपनी इच्छा जाहिर करते हैं, तो निश्चित रूप से जदयू इस पर विचार करेगा। 
टूट वहीं होती है, जहां सम्मान नहीं: आरसीपी 
जदयू के राष्ट्रीय संगठन महासचिव व सांसद आरसीपी सिंह ने राजद द्वारा जदयू को तोड़ने के दावे पर पलटवार करते हुए कहा कि सबको दावा करने का हक है। प्रयास भी करना चाहिए। लेकिन टूट वहीं होती है, जहां कोई समस्या होती है। जहां उपेक्षा का भाव रहता है, जहां साथियों को सम्मान नहीं मिलता। हमारे नेता के नेतृत्व व कार्यों में सबको विश्वास है।


 हमारे नेता काम के आधार पर सबको आगे लेकर चलते हैं। इसलिए जदयू में टूट की दूर-दूर तक कोई संभावना नहीं। विकास एक मुद्दा तो है ही। आरोप लगाया कि राजद में किसी को सम्मान नहीं मिल रहा और लोग हमारे नेता के काम से प्रभावित हैं, तो टूट तो होगी ही।

भूकंप के बाद क्षतिग्रस्त हुई थीं पुल ,85 साल बाद कोसी पुल पर दौड़ी ट्रेन GS NEWS

वर्ष 1934 में आए भूकंप में कोसी नदी पर बना रेल पुल क्षतिग्रस्त होने से संपर्क भंग हो गया था। अब उस कोसी पुल पर ट्रेन परिचालन जल्द शुरू होने की संभावना बन गई है।
सुपौल जिले के सरायगढ़ स्थित कोसी पुल पर मंगलवार को 85 साल बाद पहली बार निरीक्षण ट्रेन दौड़ी। निरीक्षण ट्रेन में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निर्माण ब्रजेश कुमार, चीफ इंजीनियर ए. के. राय और डिप्टी चीफ इंजीनियर डी. एस. श्रीवास्तव थे। मुख्य प्रशासनिक अधिकारी ने ट्रेन से किए गए आमान परिवर्तन कार्यों का जायजा लिया। निरीक्षण ट्रेन ने आसनपुर कुपहा से सरायगढ़ की 13 किमी की दूरी करीब 25 मिनट में पूरी की। हालांकि सहरसा से स्पेशल ट्रेन से जाने के दौरान सीएओ सरायगढ़ से आसनपुर कुपहा तक रुकते हुए निरीक्षण करते गए। 
इस दौरान उन्होंने कार्यों को देखते हुए आवश्यक निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। सीएओ ब्रजेश कुमार ने कहा कि सरायगढ़ से आसनपुर और आसनपुर कुपहा से कोसी पुल होते सरायगढ़ तक निरीक्षण ट्रेन से जायजा लेते कार्य स्थलों को देखा गया है। इस सेक्शन में आमान परिवर्तन कार्य लगभग पूरा हो गया है। सीआरएस निरीक्षण कराने की तैयारी है। सीआरएस से निरीक्षण तिथि मिलने का इंतजार किया जा रहा है।
 
आसनपुर कुपहा से निर्मली के बीच चल रहा काम
सुपौल जिले के आसनपुर कुपहा से मधुबनी जिले के निर्मली तक आमान परिवर्तन कार्य चल रहा है। इसे भी दो से तीन माह में पूरा करने की योजना बनाते कार्यप्रगति की सीएओ लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
कोसीवासियों और वाजपेयी का सपना होगा पूरा
सुपौल जिले के सरायगढ़ स्थित कोसी पुल होकर आसनपुर कुपहा तक ट्रेन चलना कोसीवासियों, मिथिलांचल वासियों और पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का सपना था। वर्ष 1934 में आए भूकंप के बाद क्षतिग्रस्त कोसी पुल ने कोसी और मिथिलांचल को कम समय में जोड़ने वाले रेलमार्ग से अलग थलग कर दिया था। इसके बाद छह जून 2003 को पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने कोसी पुल की नींव रखी। करीब 1.88  किलोमीटर लंबे इस पुल होकर आसनपुर कुपहा तक जल्द सीआरएस निरीक्षण होते ट्रेन परिचालन होने की जगी उम्मीद से लोगों में खुशी है। बता दें कि बीते दस जनवरी को मुख्य प्रशासनिक अधिकारी ब्रजेश कुमार ने ही पहली बार कोसीपुल पर मोटर ट्रॉली से निरीक्षण किया था। 

निर्वाचन आयोग ने 26 जून को बुलाई, सर्वदलीय बैठक बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर GS NEWS

बिहार चुनाव 2020 के दौरान  कोविड 19 को देखते हुए चुनाव प्रचार को लेकर विमर्श के लिए बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच आर श्रीनिवास  12  मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ 26 जून को बैठक करेंगे। इस बैठक में शामिल होने वाले दलों को सुझाव के साथ आने का निर्देश दिया गया है। 


बैठक में कोविड 19 को लेकर केंद्र सरकार के द्वारा के द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन प्रचार के दौरान किस प्रकार किया जाए ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके इस पर चर्चा की जाएगी। 
मंगलवार को उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बैजुनाथ प्रसाद सिंह ने बताया कि इस बैठक में शामिल होने वाले 8  मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दल और 4 राज्यस्तरीय दलों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। बैठक में दलों को सहायक मतदान केंद्र और नए ईवीएम  को लेकर भी चर्चा होगी। 
प्राप्त सूचना के अनुसार बैठक में 8 राष्ट्रीय दलों में ऑल इंडिया तृण मूल कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और नेशनल मिजो फ्रंट तथा 4 राज्य स्तरीय दलों में जनता दल यू, राष्ट्रीय जनता दल, लोक जनशक्ति पार्टी व राष्ट्रीय लोक समता पार्टी शामिल होंगे।

24 घंटे में बिहार में मिले 157 मरीज ,राज्य में आंकड़ा पहुंचा 8 हजार के पार GS NEWS

बिहार में कोरोना महामारी का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. मंगलवार को 157 नए मामलों की पुष्टि होने के बाद आंकड़ा 8050 पहुंच गया है. बिहार में अब तक कोरोना संक्रमण के 169401 जांच किए जा चुके हैं, 



इस वायरस के कारण अब तक 54 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, पूरे राज्य  में अनलॉक-1 लागू है. केंद्र सरकार के निर्देश के बाद इस बार कई क्षेत्रों में काफी छूट दी गई है.
6027 लोग स्वस्थ होकर लौटे अपने घर
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक कुल 169401 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है. 

पिछले 24 घंटे में 260 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं, इस तरह अब तक कुल 6027 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट गये हैं. कोरोना से रिकवरी रेट 45 फीसदी है.

नवगछिया के सैदपुर में भाजयुमो द्वारा निकाला गया तिरंगा यात्रा GS NEWS

भारतीय जनता युवा मोर्चा नवगछिया द्वारा लद्दाख में हुये चीनी सैनिक से से हुये हिंसक झड़प में शहीद बिहार रजिमेंट के शहीद भारतीय सेना के सम्मान एवं सेना का मनोबल बढ़ाये रखने को लेकर विशाल तिरंगा यात्रा
भाजयुमो जिला अध्यक्ष रूपेश रूपके नेतृत्व में  निकाला गया कार्यक्रम के संयोजक गोपालपुर मंडल अध्यक्ष कृष्णा सिंह थे ।

तिरंगा यात्रा में भाजपा जिला उपाध्यक्ष महंत नवल किशोर दास, अरविंद चौधरी, गोपाल चौधरी, जिला मंत्री मुकेश राणा, जिला प्रवक्ता सत्यप्रकाश झा, जिप सदस्य घंटू सिंह, भाजयुमो जिला महामंत्री मनोज मंडल, डबलू मंडल, उपाध्यक्ष सूरज झा, राजेश कुमार, संदीप गुप्ता, अभिषेक राज, सलील कसेरा,  जिला मंत्री अमरजीत सिंह मंडल, सौरभ पोद्दार, अनीश यादव, मिथलेश यादव, कोषाध्यक्ष हर्षवर्धन कुमार, आईटीसेल संयोजक कल्याण कुमार, मिडिया प्रभारी डाॅ अभय कुमार अमन, कार्य समिति सदस्य प्रशांत शर्मा, मुकेश, महानंद,  सौरभ कुमार, अभिषेक रोहित, खरीक मंडल अध्यक्ष  सज्जन भारद्वाज, नारायणपुर मंडल अध्यक्ष पंकज पोद्दार, बिहपुर मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत चौधरी, रंगरा मंडल अध्यक्ष रवि कुमार, नवगछिया ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हर्ष कुमार, विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण भगत, बजरंग संयोजक प्रह्लाद यादव, शभम पोद्दार, विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्य समिति सदस्य अनुज चौरसिया, सुजित सिंह,  सहित सैकड़ो भाजयुमो कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

नवगछिया : सम्पूर्ण वैश्य समाज के पंकज बनें प्रदेश उपाध्यक्ष, सुरेश बनें प्रदेश संरक्षक GS NEWS

संपूर्ण वैश्य समाज के प्रदेश  अध्यक्ष वैश्य पुत्र रवि रंजन ने प्रदेश कमिटी के निर्णय पर नवगछिया के समाजसेवी सुरेश भगत को सम्पूर्ण वैश्य समाज के बिहार प्रदेश संरक्षक एवं समाज सेवा में आगे बढ़ कर सेवा देने वाले बाबा गणिनाथ सेवा समिति नवगछिया  के अध्यक्ष पंकज कुमार भारती को बिहार प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया । मनोनयन पत्र मिलते ही सुरेश भगत एवं पंकज भारती ने एक प्रेस नोट जारी कर कहा कि मुझे जो यह जिम्मेदारी दी गई है उसका निर्वाहन बखूबी से करने का प्रयास करूंगा । इन दोनों के   के मनोनयन पर प्रदेश महामंत्री सह विहिप के अध्यक्ष  प्रवीण भगत,  सम्पूर्ण वैश्य समाज नवगछिया जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त साह,कानू हलवाई सेना के संस्थापक पारितोष गुप्ता प्रदेश युवा कार्यकारी अध्यक्ष अमित भगत,महिला जिला अध्यक्ष चंपा कुमारी, मुकेश राना ,अजय सिंह कुशवाहा, कौशल जयसवाल , हिमांशु भगत, कौशल जयसवाल, दिपक भगत,खेल संघ के सचिव घनश्याम प्रसाद, बाबा गणिनाथ सेवा समिति संरक्षक निरंजन साह, शंकर साह  अशोक गुप्ता , मुकेश गुप्ता, धर्मेन्द्र,सुमित, डबलू, रंजीत, गोपी  कुमार,विशाल गुप्ता, विवेकानंद, गायक मिथुन महुआ मदेशिया समेत अन्य लोगों ने खुशी व्यक्त की ।

नवगछिया में शांभवी इलेक्ट्रिक हाउस का उद्घाटन सभी ब्रांड के लिए एलईडी है उपलब्ध GS NEWS




नवगछिया अनुमंडल के एनएच 31 मकंदपुर चौक पर शांभवी इलेक्ट्रिक हाउस का मंगलवार को भव्य उद्घाटन किया गया मौके पर दुकान के संचालक रिंकू वर्मा ने बताया कि उनके दुकान में सभी ब्रांड के एलईडी सहित इलेक्ट्रॉनिक्स के सभी सामान उचित मूल्य पर उपलब्ध है । दुकान में बिजली के सभी सामान कम कीमत पर उपलब्ध हैं  किसी भी प्रकार के ओरिजनल समान के लिए उनके प्रतिष्ठान पर लोग पधार सकतें हैं । बताते चलें कि रिंकू वर्मा वायरिंग कार्य के लिए अपने क्षेत्र में सुप्रसिद्ध माने जाते हैं जिनका संपर्क सूत्र 9709524 115 एवं 91101 24950  है ।

नवगछिया को जिला और ढोलबज्जा को प्रखंड बनाने की मांग को लेकर राजद करेगा आंदोलन GS NEWS





नवगछिया प्रखंड अंतर्गत ढोलबज्जा के पंचायत भवन में युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा ढोलबज्जा जबतक प्रखंड नही बनेगा तबतक ढोलबज्जा, खैरपुर, कदवा पंचायत का चौहमुखी विकास संभव नही हैं। ढोलबज्जा को प्रखंड बनाने की मांग को लेकर लगातार राजद संघर्ष कर रही हैं। आगे भी इस लड़ाई को जारी रखेगी।पुलिस जिला नवगछिया को पूर्ण राजस्व जिला एवं ढोलबज्जा को प्रखंड बनाने की मांग को लेकर शीघ्र चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा राजद करेगा। श्री यादव ने कहा कि जबतक पुलिस जिला नवगछिया को पूर्ण जिला का दर्जा और ढोलबज्जा को प्रखंड का दर्जा प्राप्त नही होगा। तब तक नवगछिया और ढोलबज्जा का पूर्ण विकास सम्भव नही है । मालूम हो कि जिला बनने के लिए जो मानक चाहिए वह मानक को नवगछिया पूरा करता है। साथ ही प्रखंड बनने के लिए जो मानक चाहिए वो मानक ढोलबज्जा पूरा करता हैं। नीतीश सरकार के दोहरी नीति के कारण यह मांग पूरा नही हो पा रहा हैं।बैठक की अध्यक्षता और संचालन एस सुशांत कुमार ने किया। बैठक में कुमार रामानन्द,विकास रजक,संतोष कुमार,हिमांशू कुमार,चंदन कुमार,शम्भू कुमार,कुणाल कुमार,संतोष गुप्ता, किशोर कुमार सहित दर्जनों युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे।