कुल पाठक

गुरुवार, 25 जून 2020

सुल्तानगंज:- कोरोना मरीज की संख्या में हो रही है इजाफा GS NEWS


सुल्तानगंज में दिनोंदिन कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है । स्वास्थ्य प्रबंधक चंदन कुमार ने बताया कि मंगलवार को 61 लोगों के भेजे गए सैंपल में एक 40 वर्षीय व्यक्ति की गुरुवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है ।

 कहते है कि उक्त व्यक्ति नयागांव पंचायत में शिक्षक के पद पर कार्यरत है । उनका प्रतिनियोजन प्रखंड में निर्वाचन कार्यालय में किया गया था ।

 इनका आना - जाना भागलपुर के सिंकदरपुर से होता था । इधर रेफरल अस्पताल में 31 लोगों का सैंपल लिया गया । 

इसमें कॉन्टेक्ट के साथ - साथ रैंडम सैंपलिंग शामिल है । उधर प्रखंड सह अंचल कार्यालय सील रहने से लोगों की आवाजाही बंद रही । अपने कार्य से आए लोग निराश लौटते रहे ।

मौसम विभाग:- अगले 72 घंटे भारी बारिश और वज्रपात को लेकर बिहार में अलर्ट जारी, इन जिलों में हाइ अलर्ट घोषित GS NEWS

पूरे प्रदेश में अगले 72 घंटे भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है. 27 जून से पटना में भारी बारिश का अनुमान है. आपदा विभाग ने अपील की है कि बारिश में घर से बाहर नहीं निकले. मौसम खराब होने पर खेत से निकल जाएं. पेड़ों के नीचे खड़ा नहीं रहें  प्रदेश के लिए अगले 72 घंटे प्राकृतिक आपदा के लिहाजा से मुसीबत भरे होंगे. इस दौरान पूरे प्रदेश में भारी बारिश और खतरनाक वज्रपात की आशंका जतायी गयी है.
बिहार में अगले तीन घंटों के लिए अलर्ट
बिहार के 19 जिलों के लिएअगले 72 घंटे भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में रोहतास, औरंगाबाद, गया, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, खगडिया, मुंगेर, लखीसराय, जमुई, बांका, भागलपुर, कटिहार शामिल हैं.
27 जून से पटना में भारी बारिश की आशंका है. जलजमाव को लेकर पटना को संभवत : 26 तारीख को अलर्ट जारी कर दिया जायेगा.आइएमडी पटना ने चेतावनी जारी कर कहा है कि इस दौरान जलजमाव, यातायात और बिजली सेवा बाधित हो सकती है. नदियों में अप्रत्याशित तौर पर जल स्तर बढ़ सकता है. हालांकि खेती के लिहाज से मॉनसून बेहद शानदार चल रहा है.
आइएमडी पटना की तरफ से जारी चेतावनी के मुताबिक भारी बारिश एवं वज्रपात की सर्वाधिक आशंका नेपाल की तराई से सटे क्षेत्र एवं उत्तर-मध्य बिहार के जिलों मसलन पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज , सीवान, शिवहर, सीतामढ़ी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर,सारण, मधुबनी, सुपौल, अररिया, सहरसा, मधेपुरा,पूर्णिया, किशनगंज एवं कटिहार में है. 

27 जून से पटना सहित मध्य बिहार में सभी जगह और दक्षिणी बिहार के जिलों खासकर बक्सर, आरा, जहानाबाद, नालंदा, लखीसराय, भागलपुर, बांका, खगड़िया और बेगूसराय आदि जिलों में भारी बारिश एवं ठनका गिरने की आशंका है. फिलहाल बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती जोन लगातार शक्तिशाली होता जा रहा है.
हल्की बारिश से चार डिग्री सेल्सियस नीचे गिरा तापमान
गुरुवार की सुबह से मौसम का मिजाज बदलने लगा. आसमान में बादल छाने लगे और 10 बजे के करीब थोड़े देर के लिये झमाझम बारिश भी हुयी. इसके बाद पूरे दिन आसमान में काला बादल छाये रहा. हल्की बारिश व आसमान में बादल छाये रहने से राजधानी का अधिकतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस नीचे गिरावट दर्ज की गयी. गर्मी से राहत मिली.

भागलपुर :- कोरोना मरीज की पुष्टि के बाद बने दो नए कंटेनमेंट जोन GS NEWS



भागलपुर शहरी क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है । कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद गुरुवार को शहर के लालबाग और इस्लामनगर बरहपुरा में कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।शहरी क्षेत्र में पहली बार 17 दिनों के अंदर आठ मोहल्लों में कंटेनमेंट जोन बनाया गया है । 

नौ जून के बाद आनंदगढ़ कालोनी , क्लबगंज मिरजानहाट , परबत्ती , खरमनचक , मुन्दीचक और झौवाकोठी में कंटेनमेंट जोन बनाया जा चुका है । दो मोहल्लों में कोरोना पॉजिटिव मरीज पायेजाने के बाद सदर एसडीओ व सिटी डीएसपी ने संयुक्त आदेश जारी किया है ।
 लालबाग व इस्लामनगर बरहपुरा में संक्रमित मरीज के घर को केन्द्र मानते हुए तीन किमी . क्षेत्र के संस्थानों को बंद करने का आदेश है । लालबाग व इस्लामनगर में तीन - तीन जगहों सील करने का आदेश है ।

बिहार में आकाशीय बिजली कहर बनकर टूटी 97 की मौत 50 से ज्यादा लोग घायल GS NEWS

बिहार में आसमानी बिजली कहर बन कर टूटी। 97 लोगों की जिंदगी लील गई। लगभग दो दर्जन जिलों में भारी बारिश के साथ ठनका गिरने से 50 से अधिक लोग झुलस भी गए। इनमें कई की हालत गंभीर है। सबसे अधिक लोगों की जान गोपालगंज जिले में गई। यहां ठनका गिरने से 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हुए हैं। 
 
उत्तर बिहार में 22 लोगों की मौत हुई है। 20 से अधिक लोग झुलस गए, जिनका विभिन्न जगहों पर इलाज चल रहा है। मधुबनी में आठ, मोतिहारी में छह और दरभंगा में चार लोगों की मौत हो गई। शिवहर, बेतिया और समस्तीपुर में दो-दो तथा सीतामढ़ी में एक मौत हुई। 
कोसी, सीमांचल और पूर्वी बिहार के जिलों में भी ठनका से 24 लोगों की जान चली गई जबकि एक दर्जन से अधिक लोग झुलस गए। भागलपुर में सात लोगों की मौत हुई है। पूर्णिया में नौ, बांका में पांच, खगड़िया और जमुई में तीन-तीन लोगों की जान गई। सुपौल में दो तथा सहरसा, मधेपुरा, किशनगंज व अररिया में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। वहीं, नवादा व सीवान में आठ-आठ और औरंगाबाद  में सात की मौत हुई। जहानाबाद के मखदुमपुर और सारण के  बनियापुर में एक छात्रा की मौत हो गई। बक्सर में भी एक व्यक्ति की मौत हो गई। 
सीएम ने 4-4 लाख देने का दिया निर्देश 
पटना। मुख्यमंत्री ने वज्रपात से गुरुवार को राज्य में 83 लोगों की मृत्यु पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं। पदाधिकारियों को उन्होंने निर्देश दिया है कि मृतकों के आश्रितों को आज ही उनके घर जाकर चार-चार लाख का चेक अनुग्रह अनुदान के रूप में दें।
वज्रपात से लोगों की मौत से आहत हूं। आपदा की इस घड़ी में मैं प्रभावित परिवारों के साथ हूं। सभी लोगों से अपील है कि खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। घरों में रहें और आपदा एडवाइजरी का पालन करें।

24 घंटे में बिहार में मिले 215 नए मरीज, राज्य में आंकड़ा पहुंचा 8488 GS NEWS

बिहार में कोरोना वायरस का प्रकोप काफी तेजी से बढ़ रहा है प्रत्येक दिन सैकड़ों मरीज की पुष्टि की जा रही है स्वास्थ्य विभाग ने बिहार में कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 215 नए मामलों की पुष्टि की है. इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 8 हजार 488 हो गया है. जबकि इस बीमारी से अब तक 56 लोगों ने अपनी जानें गंवाई हैं.
ज्यादातर जिले वायरस की चपेट में
प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. बिहार के सभी जिले इस वायरस की चपेट में हैं. गुरुवार को 215 नए मामलों की पुष्टि के बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तादाद बढ़कर 8488 हो गई है. 


वहीं, पूरे सूबे में अनलॉक -1 लागू है. केंद्र सरकार के निर्देश के बाद इस बार कई क्षेत्रों में काफी छूट दी गई 
है.कुल 1,81,737 सैंपल्स की हुई जांच 
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक कुल 1 लाख 81 हजार 737 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है.

 पिछले 24 घंटे में 374 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं, इस तरह अब तक कुल 6480 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट गये हैं. कोरोना से रिकवरी रेट 45 फीसदी है.

देर रात गहरी नींद में सो रहे बच्चे चीख भी नहीं पाये - मृतक बच्चों के परिजनों के रूक नहीं रहे आंसू GS NEWS

(ऋषभ मिश्रा कृष्णा मुख्य संपादक जीएस न्यूज़)

नवगछिया  - जाह्नवी चौक पर ट्रक के झोपड़ी में घुस जाने के बाद ट्रक के नीचे दबने से हुई तीन मासूम बच्चों की मौत की घटना से जो भी रू ब रू हुआ उसकी रूह कांप गयी. कई लोग तो शवों को देख पाने की स्थिति में भी नहीं थे. शव देखते ही लोगों के मुंह से अनायास ही निकल पड़ता था हे भगवान यह क्या कर डाला. मालूम हो कि चंद्रदेव मंडल की कुल पांच संतानें थी. इस हादसे में दो पुत्री और एक बड़ा पुत्र मारा गया. चंद्रदेव मंडल और उनकी पत्नी कारी देवी के आंखों से आंसू रूक नहीं पा रहे हैं. कारी देवी तो दहाड़ मार कर रो रही है. वह बार बार अपने बच्चों के शवों को पुचकारती है और कहती है सुबह हो गयी है अब उठ जाओ. वह भगवान को कोसती है, कहती है मौत देना था तो मुझे दे देते, बच्चों की जिंदगी तो अभी शुरू भी नहीं हुई थी. परिजनों ने बताया कि खरीक के बड़ी अलालपुर गांव में घर गंगा कटाव में कट जाने के बाद चंद्रदेव के परिवार के समक्ष रोजी रोटी की बड़ी समस्या थी, इसलिये जाह्नवी चौक के पास एक चाय नाश्ते की दुकान खोल ली और पूरे परिवार के साथ यही रहने लगे. बच्चे पास ही के सरकारी स्कूल में पढ़ते थे. बड़ा लड़का सूरज अपने पिता के काम में काफी हाथ बांटता था. पिता की अनुपस्थिति में वह दुकान भी संभाल लेता था. आस पास के दुकानदारों ने बताया कि बच्चे आप पास ही खेलते थे. बुधवार को देर शाम बच्चे काफी खुश भी थे. सभी सुबह सवेरे जगते थे इसलिये जल्दी सो जाया करते थे. घटना के समय मे सभी गहरी नींद में थे. ट्रक के घुसने और पलट जाने के बाद दो बच्चे झोपड़ी में दूर फेंका गये और चीखने चिल्लाने लगे लेकिन तीन बच्चे जो ट्रक के नीचे दब गए वे चीख भी नहीं पाये. मृतकों के पिता ने कहा कि वे तो बच्चों को तभी देख पाए जब ट्रक को किरान से हटाया गया. हादसे में बाल बाल बच गए चंद्रदेव मंडल के चौथी और पांचवी पुत्र पुत्री क्रमशः हिमांशु कुमार और सोनाक्षी कुमारी की आंखों में रात के भय का मंजर स्पष्ट देखा जा रहा है. दोनों अपने भाई बहनों का शव एक टक देखे जा रहे हैं. नवगछिया के स्थानीय लोगों पूर्व जिलापार्षद विजय कुमार मंडल, राघोपुर के मुखिया प्रतिनिधि छोटेलाल मंडल, मुखिया मनोरमा देवी, बीजेपी नेता प्रमोद कुमार मंडल ने कहा कि ट्रक की रफ्तार नवगछिया अनुमंडल में लोगों के लिये जानलेवा साबित हो रहा है. प्रशासन को ट्रकों के परिचालन पर नजर रखने की आवश्यकता है. दूसरी तरफ मृतकों का परिवार बेहद गरीब और भूमिहीन है. उन्हें जमीन के साथ परिवार के एक सदस्य को नौकरी और समुचित मुआवजा मिलना चाहिये.

नवगछिया नगर पंचायत में दो जगहों पर बैरिकेटिंग लगा कर की गयी खाना पूर्ति, खुले रहे सभी दुकान GS NEWS

(ऋषभ मिश्रा कृष्णा, मुख्य संपादक जीएस न्यूज़ )

नवगछिया नगर पंचायत में दो कोरोना पॉजीटिव मरीज मिलने के बाद घोषित हुए कंटेन्मेंट जोन में नवगछिया नगर पंचायत द्वारा चरित्र सिंह गली और उसके सामने वाली गली में बैरिकेटिंग कर खानापूर्ति कर ली है. हालांकि बैरिकेटिंग करने में प्रशासन को स्थानीय लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा. लोगों का कहना था कि जब पूरे शहर को कंटेन्मेंट जोन घोषित किया गया तो सिर्फ इसी गली को क्यों सील किया जा रहा है जबकि इस गली में रोगी कर घर भी नहीं है. सील करना है तो पूरे शहर को सील करना चाहिये. दूसरी तरफ चरित्र सिंह गली से मख्खतकिया चौक के दुकानदारों ने भी कंटेन्मेंट जोन की अवहेलना कर दिया है. दुकानदारों का भी कहना है कि महज 100 मीटर तक दुकान बंद करने से क्या होगा. सुबह दुकानदारों ने आने दुकानों को बंद रखा था लेकिन दिन चढ़ते ही बाजार गुलजार हो गया. इधर लोगों का आरोप है कि नगर पंचायत द्वारा अब तक समुचित रूप से मरीज और उसके आस पास के घरों को सैनिटाइज भी नहीं किया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सिर्फ सड़क पर ही छिड़काव किया गया. लोगों ने समूह स्वर में नगर पंचायत से मांग किया है कि समुचित रूप से मरीज के घर के आप पास पूरे मोहल्ले में सैनिटाइज किया जाय. इधर नवगछिया नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार सुमन ने कहा कि लोगों को अपनी जिम्मेदारी समझना चाहिये और खुद ही डिस्टेंसिंग रखना चाहिये. कंटेन्मेंट जोन की दुकानों को बंद करवाया जायेग और स्थानीय लोगों की मांग पर जहां सैनिटाइज नहीं हुआ वहां जल्द ही छिड़काव किया जाएगा.

वज्रपात की चपेट में आने से नवगछिया में तीन की मौत एक घायल, पांच मवेशी भी मरे GS NEWS

नवगछिया : अनुमंडल में गुरुवार की दोपहर तेज बारिश के बीच  हुए बज्रपात में तीन लोगों की  मौत हो गई है. जबकि एक व्यक्ति  गंभीर रूप से घायल हो गए है. 
  वज्रपात की चपेट में आने से  5 मवेशी की भी मौत होने की सूचना है. मृतकों में परबत्ता थाना क्षेत्र के परबत्ता कनकी टोला निवासी विनोद यादव के पुत्र हिन्द्री यादव 30 वर्ष, नवगछिया थाना क्षेत्र के मिल्की गौशाला निवासी कुंदन यादव पिता अजय यादव एवं नारायणपुर प्रखंड के  सिंहपुर पश्चिम पंचायत के नवटोलिया निवासी मोहम्मद रफीक अली की पुत्री सोनम खातून 12 वर्ष शामिल हैं. जबकि वज्रपात में परबत्ता थाना क्षेत्र के परबत्ता कनकी टोला निवासी मंटू यादव पिता चमक लाल यादव घायल हुए. जिसका इलाज निजी अस्पताल में किया जा रहा है. 
मृतक हिन्द्री यादव उसरहिया बहियार में भैस चारा रहा था. उसके साथ मंटू यादव भी वही पर अपना मवेशी चार रहा था. इसी दौरान बारिश के बीच वज्रपात होने से वह वज्रपात की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। मृतक हिन्द्री यादव को तीन वर्ष की पुत्री तनुजा कुमारी है. पति की मौत से मृतक की पत्नी चंदो देवी का रो रो कर बुराहाल है. मृतक अपने तीन भाई में दो नवर पर था. पशुपालन कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. मृतक कुंदन यादव भी किसी दियरा में अपने मवेशियों को चरा रहा था कि वज्रपात की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. मृतक बच्ची सोनम खातून गंगा दियारा से माँ सबुदा खातून के साथ जलावन के लिए मकई की खुट्टी लेकर लौट रही थी. माँ आगे थी मृतिका बच्ची पीछे पीछे आ रही थी. गंगा नदी किनारे बारिश के साथ अचानक तेज आवाज के साथ वज्रपात होने से घटनास्थल पर ही मौत हो गया. मौके पर ग्रामीणों के प्रयास से परिजनों ने बच्ची को पीएचसी नारायणपुर पहुंचाया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. बच्ची के मृत घोषित करते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था. 

मृतिका चार भाई में मात्र एक बहन थी. घर में सबों का दुलारी थी. ग्रामीणों की सुचना पर पहुंचे भवानीपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा. मुखिया प्रतिनिधि प्रितम मिश्रा,पैक्स अध्यक्ष नीलाब चौधरी ने सीओ से पीड़ीत परिवार को मुआवजा देने की माँग की.

नवगछिया में शराब के नशे में दो गिरफ्तार GS NEWS







नवगछिया थाना क्षेत्र के पकरा के पास 14 नंबर सड़क से नवगछिया पुलिस ने दो युवक को शराब के नशे की हालत में गिरफ्तार किया है. 

आज (26/06/2020) की विडियो news देखने के लिए नीचे क्लिक करें
👇 👇 👇 👇 👇 
यहाँ क्लिक करें



गिरफ्तार युवक परबत्ता थाना क्षेत्र के परबत्ता छर्रापट्टी निवासी सुभाष यादव एवं राहुल कुमार शामिल हैं. 


नवगछिया थाना अध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा ने बताया कि पुलिस गश्ती के दौरान पुलिस ने दोनों को शराब की नशे की हालत में गिरफ्तार किया है.

नवगछिया में सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल GS NEWS.



नवगछिया थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए सड़क दुर्घटना में नवगछिया थाना क्षेत्र के नगरह निवासी रितेश कुमार पिता रामकुमार मंडल एवं खगड़िया जिले के खगड़िया निवासी पिंटू कुमार पिता मंटू सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. 
दोनों घायलों को इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया.

नवगछिया के खरीक मे चार लोग कोरोना से संक्रमित GS NEWS




खरीक में शुक्रवार को चार व्यक्ति कोविड 19 से पीड़ित पाये गये हैं. चारों को खरीक पीएचसी स्तर से इलाज के लिये जेएलएनएमसीएच मयगाज भागलपुर भेज दिया है.

आज (26/06/2020) की विडियो news देखने के लिए नीचे क्लिक करें
👇 👇 👇 















चार व्यक्तियों में तीन संक्रमित व्यक्ति तीन दिन पहले संक्रमित हुए ग्रामीण चिकित्सक के संपर्क में आये थे. इसमें एक दवा दुकान के स्टाफ करीब 25 वर्षीय युवक हैं.




दूसरा दवा दुकान के पास ही फल बेचने वाले 35 वर्ष के युवक हैं तो तीसरा संक्रमित व्यक्ति का घर दवा दुकान के पास है. जबकि चौथा संक्रमित व्यक्ति प्रखंड के ही ध्रुवगंज निवासी खरीक पीएचसी के कर्मचारी का पुत्र है.




एक साथ चार संक्रमित मामले सामने आने के बाद खरीक बाजार में सनसनी फैल गयी है. मालूम हो कि खरीक में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या अब 20 से भी अधिक हो गयी है. इसमें 60 फीसदी लोग ठीक भी हो चुके हैं लेकिन एक के बाद एक क संक्रमित होने का सिलसिला जारी है. मालूम हो कि पिछले दिनों कई संक्रमित मामले सामने आने के बाद खरीक बाजार को कंटेन्मेंट जोन घोषित किया गया था लेकिन लोग डिस्टेंसिंग का पालन नहीं के बराबर कर रहे हैं और स्थानीय प्रशासन का भी इस ओर ध्यान नहीं है. स्थानीय महेंद्र यादव, बीजेपी के मीडिया प्रभारी राजेश मणि, सज्जन भारद्वाज, भजयुमो नेता प्रिंस प्रभु ने स्थानीय प्रशासन ने सख्ती से निपटने की मांग की है




और दूसरी तरफ जांच का दायरा बढ़ा कर घर घर जा कर सैम्पलिंग जांच करने की मांग की है. खरीक के एक अनुभवी स्वास्थ्य कर्मी ने अपना नाम न बताने के शर्त पर बताया कि अगर समुचित रूप से जांच किया जाय तो खरीक में एक हजार से ज्यादा लोग कोरोना पॉजीटिव होंगे. उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थिति काफी खरनाक है. अगर ध्यान नहीं दिया गया तो यह बीमारी आसानी से बच्चों और बुजुर्गों में फैल जाएगा.

नवगछिया थाना के दरोगा सहित आशा कार्यकर्ता के दामाद कोरोना पॉजीटिव GS NEWS.

नवगछिया में गुरुवार को दो व्यक्ति के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.  कोरोना पोजेटिव पाए गए मरीज में एक नवगछिया थाने में पदस्थापित दारोगा हैं

आज (26/06/2020) की विडियो news देखने के लिए नीचे क्लिक करें 
👇👇👇👇
यहां क्लिक करें
👆👆
 तो दूसरे आशा कार्यकर्ता के खगड़िया जिला निवासी दामाद है. तीन दिन पहले आशा कार्यकर्ता पोजटिव पायी गयी थी. इसके बाद तेतरी आये उनके दामाद की भी सैप्मलिंग की गयी थी. हालांकि आशा कार्यकर्ता के परिवार के अन्य बांकी सदस्य अब तक नेगटिव पाये गये हैं.
दूसरी तरफ पुलिस अधिकारी कहां संक्रमित हुए, उन्हें यह ज्ञात नहीं है. दोनों रोगी पिछले दिनों कई लोगों के संपर्क में आये हैं
, इसलिये दोनों के चेन का पता लगाने का प्रयास नवगछिया स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा किया जा रहा है. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर एके सिन्हा ने बताया कि संक्रमित पाए गए दोनों मरीजों को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भेज दिया गया है. दोनों के चेन का पता लगाया जा रहा है. 
इधर गुरुवार को नवगछिया बाजार में संक्रमित पाये गये एक व्यक्ति के संपर्क में आये कुल 20 लोगों की सैम्पलिंग की गयी है जबकि नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में गुरूवार को कुल 28 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है.

नवगछिया में अनियंत्रित टेम्पो ने मोटरसाइकिल में मारा धक्का युवक की मौत GS NEWS.

नवगछिया के परबत्ता थाना क्षेत्र के विक्रमशिला पुल की तेतरी जहान्वी चौक 14 नवर सड़क जगतपुर इमली गाछ के हुए सड़क दुर्घटना में परबत्ता थाना क्षेत्र के छर्रा पट्टी निवासी संजीत कुमार की मौत हो गई है. मृतक अपनी मोटरसाइकिल से सुबह में भागलपुर जा रहा था. इसी दौरान सामने से अनियंत्रित बैग से आ रही टेम्पो ने उसे धक्का मार दिया. धक्का लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया.दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परबत्ता पुलिस ने घायल को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भेज दिया. मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान संजीत कुमार की मौत हो गई. युवक की मौत से परिजनों का रो रो कर बुराहाल है.
वहीं परबत्ता पुलिस ने ऑटो को जब्त कर लिया है. दुर्घटना के बाद ऑटो चालक मौके से भागने में सफल रहा है.