कुल पाठक

शनिवार, 27 जून 2020

बंडाल की सफलता पर टिका है कटाव का भविष्य GS NEWS


गोपालपुर मे जल संसाधन विभाग बिहार सरकार द्वारा इस्माइलपुर  बिंद टोली के बीच बाढ व कटाव से बचाव हेतु लगभग चालीस करोड रुपये की लागत से कटाव निरोधी कार्य दो ठेकेदारों द्वारा करवाया गया.परन्तु पिछले एक दशक से लगातार कटाव होने के कारण गंगा नदी स्पर संख्या चार से लेकर सात के डाउन स्ट्रीम तक सुरक्षात्मक बाँध के करीब पहुँच गई है.
गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि होने पर पानी का दवाब इन्हीं क्षेत्रों पर होने की संभावना के कारण जल संसाधन विभाग द्वारा स्पर संख्या चार से छह तक नदी में बल्ला गाड कर जिओ पीचिंग का कार्य पहली बार करवाया गया.परन्तु अनुवीक्षण दल के अध्यक्ष ई उमाशंकर सिंह की रिपोर्ट पर मुख्यालय द्वारा करवाये गये बल्ला के आगे एनसी व जिओ बैग पीचिंग कार्य करवाने का आदेश दिया गया ताकि जलस्तर में वृद्धि होने पर पानी का दवाब करवाया गया कार्य झेल सके .साथ ही नदी की धारा को मोडने हेतु नदी की दूसरी ओर बंडाल बनाने का निर्देश दिया गया.
मुख्य अभियंता ई शशि शेखर पांडे ने बताया कि नदी की धारा को मोडने हेतु बंडाल बनवाने का फैसला मुख्यालय के निर्देश पर लिया गया ताकि स्परों पर पानी का दवाब कम हो सके. उन्होंने बताया कि यदि बंडाल जिस उद्देश्य से बनवाया जा रहा है .वह सफल हो जाय तो इस क्षेत्र को हमेशा के लिये कटाव से मुक्ति मिल जायेगी.

नवगछिया से कोरोना पॉजिटिव आए आर्मी का जवान घर से हुआ फरार, स्वास्थ्य विभाग ने डीएम को दी सूचना GS NEWS

नवगछिया में पाए गए 18 कोरोना पोजेटिव मरीज में एक आईशूलेशन में नहीं जा पाए हैं. उक्त रंगरा ओपी के भवानीपुर पंचायत का है और आर्मी का जवान बताया जा रहा है. 
उक्त मरीज स्वास्थ्य से स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगातार संपर्क स्थापित किया जा रहा है लेकिन उनके द्वारा अपना सही लोकेशन नहीं दिए जाने के कारण उसे आईशूलेशन वार्ड में नही भेजा जा सका है. 
उक्त मरीज के गायब होने के संदर्भ में नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने स्वास्थ्य विभाग के वरीय पदाधिकारी को सूचित कर दिया है. 
स्वास्थ्य विभाग की टीम इस संदर्भ में जिलाधिकारी से भी मिले. जहां जिलाधिकारी के द्वारा नवगछिया के पुलिस पदाधिकारी को उक्त मरीज को ढूंढ कर आसुलेशन करवाने का निर्देश दिया गया है.
 मिली जानकारी के अनुसार उक्त जवान दो दिन पूर्व नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में अपना फिटनेस बनवाने के लिए आए थे. जहां स्वास्थ्य विभाग के द्वारा उसका कोरोना जांच के लिए सेंपल लिया गया था. जिसकी रिपोर्ट पोजेटिव आने के से बाद वह घर पर नहीं है..मोबाइल से संपर्क स्थापित करने पर वह सही जानकारी भी नहीं दे रहा है.

नवगछिया में प्रोटेक्शन नहीं ले रहे हैं लोग बरत रहे हैं लापरवाही GS NEWS



लॉक डॉन समाप्त एवं प्रशासन द्वारा छूट प्रदान किए जाने के साथ लोग पूरी तरह से बेफिक्र होकर अपने घरों से बाहर निकल रहे। लोगों द्वारा बढ़ती जा रही लापरवाही वैश्विक महामारी को बढ़ावा दे रहे हैं। 
नवगछिया बाजार में अधिकांश लोग बिना माक्स के घूमते नजर आते थे।ऐसी स्थिति में नवगछिया शहर में कोरोना मरीज की संख्या पढ़ने के बाद प्रशासन कोरोना से बचाव के लिए लिए जाने वाले प्रोटेक्शन का सख्ती से पालन करवाने का निर्णय लिया। 
नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि लोगों द्वारा प्रोटेक्शन का भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है।
 ऐसी स्थिति में प्रशासन अभियान चलाकर लोगों को कोरोना से बचाव के लिए प्रोटेक्शन का पालन करवाएगी।लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

29 जून से भागलपुर, नवगछिया और कहलगांव में डे-कोर्ट GS NEWS


भागलपुर  जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार पांडेय ने भागलपुर, नवगछिया और कहलगांव में डे-कोर्ट की अधिसूचना जारी कर दी है।

 जिला जज कार्यालय से तीनों व्यवहार न्यायालयों को 29 जून से डे-कोर्ट संबंधी तय समय सारिणी भेज दी है।

जिला जज अपने न्यायालय आसन पर सुबह 10.30 से शाम 4.30 बजे तक बैठेंगे। इस बीच आधे घंटे का कार्य विश्राम 1.30 से 2.00 बजे का होगा।

 न्यायालयों के कार्यालय का कामकाज 10.00 बजे से 5.30 बजे तक का होगा। शुक्रवार को ही नई व्यवस्था की जानकारी डीएम, एसएसपी, जेल अधीक्षकों समेत सभी सक्षम प्राधिकार को भेज दी गई है।

नवगछिया शहर होगा सील, प्रशासन सख्ती से कराएगी सील के पालन GS NEWS

नवगछिया :  शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के कुल 18 लोगो के कोरोना पोजेटिव पाए जाने के बाद लोगों में हड़कंप मच गया है। कोरोना पोजेटिव पाए गए मरीजों में नगर पंचायत क्षेत्र के 11 मरीज शामिल हैं। कोरोना मरीजों की संख्या में हुई वृद्धि के साथ ही नवगछिया अनुमंडल प्रशासन नवगछिया शहर को सील करने की तैयारी में जुट गई है।
 हालांकि चार दिन पहले एक कोरोना मरीज की पुष्टि होने के साथ ही नवगछिया शहरी क्षेत्र को कंटेन्मेंट जॉन घोषित कर दिया गया था। लेकिन जहां पर मरीज पाए गए थे उसके घर के मुहल्ले को ही सिर्फ सील किया गया था। लेकिन उसके चेन से जुड़े लोगों के पोजेटिव पाए जाने के बाद प्रशासन नवगछिया शहर में सील की कार्रवाई का सख्ती से पालन करवाएंगी। 
नवगछिया एसडीओ मुकेश कुमार ने कहा कि पूर्व में मिले मरीज के बाद शहर को कंटेन्मेंट जॉन घोषित कर दिया गया था। प्रशासन एवं पुलिस पदाधिकारी सील का सख्त से पालन कराएगी। नवगछिया एसपी निधि रानी ने कहा अनुमंडल प्रशासन से समन्वय स्थापित कर सील की कार्रवाई का  अनुपालन होगा। चिन्हित स्थलों पर पुलिस की प्रतिनियुक्त कर दिया गया है। 
 28 दिन तक पूरी तरह सील रहा था नवगछिया
जिले का पहला कोरोना पोजेटिव मरीज की पुष्टि चार अप्रैल को हुई थी। कोरोना पोजेटिव मरीज मिलने के बाद नवगछिया शहर को पूरी तरह से सील करने की कार्रवाई की गई थी।
 इस दौरान 28 दिनों तक पूरी सख्ती का पालन प्रशासन द्वारा किया गया था। चार मई को नवगछिया शहर की दुकानें खुली थी। एकबार फिर से कोरोना मरीज मिलने के बाद शहर को सील करने की तैयारी प्रशासन स्तर से की जा रही है।


भागलपुर :- ओवरटेक के कारण विक्रमशिला पुल व पहुंच पथ पर दूसरे दिन भी लगा जाम GS NEWS


नवगछिया - वाहन चालकों में एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ को लेकर ओवरटेक के कारण दूसरे दिन शनिवार को भी विक्रमशिला पुल और पहुंच पथ पर जाम लग गया. इससे पुल के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. इस दौरान जाम में एंबुलेंस सहित सैकड़ों वाहन फंसे रहे. जाम इतना भयावह था. 
कि पुल को पार करने में वाहन चालकों को दो घंटे से अधिक समय लग रहा था. इसके अलाव पुल के फुटपाथ से होकर आने जाने वाले लोगों को भी परेशानी हुई. कई यात्री वाहन को छोड़कर पैदल ही अपने गंतव्य की ओर निकल पड़े. आलम यह था कि भगालपुर से नवगछिया आने जाने में यात्रियों को चार से पांच घंटे लग रहे थे. 
जमा पर काबू पाने में जाह्नवी चौक टीओपी और परबत्ता थाना की पुलिस पूरी तरह से विफल साबित हो रही थी. छोटी बड़ी वाहन चालक दूसरी ओर अपोजिट लाइन में वाहनों को लेकर जा रहे थे. 

जो नवगछिया के मकनपुर चौक तक पहुंच गया था. परवत्ता थानाध्यक्ष रामचन्द्र यादव ने बताया कि बड़ी गाड़ी को छोटी गाड़ी द्वारा ओवरटेक करने के कारण जाम लग रहा है. पुलिस जाम हटाने के लिए लगी हुई है.

भागलपुर जिले में एक साथ मिले 23 कोरोना पॉजिटिव नवगछिया में 18 GS NEWS


शनिवार को जिले में एक साथ 23 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इनमें नवगछिया प्रखंड में सर्वाधिक 18 कोरोना पॉजिटिव, चार सुल्तानगंज और एक नाथनगर प्रखंड में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। 
इसके साथ ही जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 443 पर पहुंच गया। सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार सिंह ने बताया कि नवगछिया प्रखंड में दस साल का बच्चा, आठ साल की बच्ची, 14 वर्षीय किशोर, 65 वर्षीय बुजुर्ग, 35 व 50 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है तो 50-50 वर्षीय दो शख्स, 51, 59, 52 वर्षीय अधेड़ और 40-40 वर्षीय तीन युवक, 45, 25, 33, 29 वर्षीय गुवक कोरोना पॉजिटिव मिले। 
सुल्तानगंज प्रखंड में 22, 42, 47 व 48 वर्षीय युवक और नाथनगर प्रखंड में एक 45 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है। इन सभी लोगों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती करा दिया गया है।

नारायणपुर : पंचायत में लगेगा मौसम सूचना केंद्र GS NEWS



राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर प्रखंड के ग्यारह पंचायत में मौसम सूचना केंद्र लगेगा।

 इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह ने कहा की सभी पंचायत के किसान सलाहकार को जगह चिन्हित करके सूची देने का निर्देश दिया गया है।

नारायणपुर के सतियारा में जदयू की बैठक GS NEWS

राजेश भारती की रिपोर्ट
नारायणपुर प्रखंड के नगरपारा पूरब पंचायत में सतियारा टोला में जदयू का बैठक हुआ। जिसमें पंचायत के बूथ अध्यक्ष एवं बूथ सचिव उपस्थित रहे । बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर विचार किया गया। बैठक में  प्रखंड जदयू अध्यक्ष अनिल पटेल, जिला सचिव रंजीत मंडल, पंचायत अध्यक्ष पवन मंडल, मीडिया सेल गौतम गोविंद मंडल, छोटू गोस्वामी, नंद किशोर साहू, जयकांत मंडल आदि थे।

नारायणपुर:- राजेश भाजयुमो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बने GS NEWS

राजेश भारती की रिपोर्ट

सनारायणपुर प्रखंड का बलाहा निवासी पूर्व भाजयुमो प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा को प्रदेश नेतृत्व के द्वारा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य के पद पर मनोनीत किया गया।
उनके मनोनयन बिहपुर के पूर्व विधायक ई कुमार शैलेन्द्र, पर भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद मंडल, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष रूपेश रूप, भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष 

भारतेन्दु मिश्रा, नारायणपुर भाजयुमो प्रखंड अध्यक्ष पंकज पोद्दार,अजय कुशवाहा,विजय सिंह कुशवाहा, मुखिया  तानिशी सिंह,प्रखंड अध्यक्ष पवन यादव, सूरज झा,आदि पदाधिकारियों ने बधाई दिया।

भागलपुर :- जन्म के तुरंत बाद उपलब्ध कराएं जन्म प्रमाण पत्र, जिलाधिकारी प्रणव कुमार का निर्देश GS NEWS



भागलपुर : राष्ट्रीय पोषण मिशन के क्रियान्वयन को लेकर शुक्रवार को डीएम प्रणव कुमार ने समीक्षा बैठक की । डीएम ने बच्चे के जन्म के तुरंत बाद जन्म प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है ।

 इसके साथ एमएसीपी कार्ड बनाकर प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ दिलाने को कहा । इस योजना के प्रचार - प्रसार के लिए सेविका व आशा को जिम्मेदारी दी गई है । 

योजना के क्रियान्वयन के लिए स्वास्थ्य विभाग , पीएचईडी विभाग , शिक्षा विभाग , आपूर्ति विभाग , केयर इंडिया व जीविका के पदाधिकारियों को सहयोग करने का निर्देश दिया है । इस दौरान जिला प्रोग्राम पदाधिकारी अर्चना कुमारी ने इस वित्तीय वर्ष की कार्ययोजना की विस्तृत जानकारी दी ।

 इस मौके पर अरविंद कुमार पांडेय , जिला समन्वयक मो . तबरेज खान , जिला कार्यक्रम समन्वयक रंजन कुमार वर्मा , कार्यपालक सहायक पुजा आदि मौजूद थे ।

अभी अभी बिहार में मिले कोरोना के 180 नए मरीज राज्य में आंकड़ा पहुंचा 8858 GS NEWS

बिहार में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ते जा रहा है इस वक्त के अपडेट के अनुसार 180 नई कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है इसके साथ ही राज्य में आंकड़ा 8858 हो गया है बताते चलें कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट जारी की गई है.

 इस अपडेट के मुताबिक बिहार में 180 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में आंकड़ा 8858 हो गया है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक 56 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हो गई है.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक 180 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में आंकड़ा 8858 हो गया है.
 स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि अरवल, औरंगाबाद, भागलपुर, भोजपुर, बक्सर, दरभंगा, गोपालगंज, जमुई, जमुई, जहानाबाद, कैमूर, खगड़िया, किशनगंज, लखीसराय, मधेपुरा, मुजफ्फरपुर, नवादा, पटना, समस्तीपुर, सारण, सुपौल और पश्चिमी चंपारण से नए मामले सामने आये हैं.
 


                 यहाँ देखे पूरी रिपोर्ट
                👇👇👇👇👇👇👇
 https://twitter.com/BiharHealthDept/status/1276802035761864709?s=20