कुल पाठक

गुरुवार, 2 जुलाई 2020

बाढ संघर्षात्मक बल के अध्यक्ष ने अभियंताओं संग किया विभिन्न स्परों व बंडाल का निरीक्षण GS NEWS




 गोपालपुर - बाढ संघर्षात्मक बल के अध्यक्ष ई गिरिजानंद सिंह ने बुधवार की दोपहर को अधीक्षण अभियंता ई मो जफर रशीद खान व कार्यपालक अभियंता ई अनिल कुमार के साथ इस्माइलपुर -बिंद टोली के बीच स्थित विभिन्न स्परों व बंडाल का निरीक्षण किया. सैदपुर के ग्रामीण सह भाजपा किसान मोर्चा के जिला महासचिव नितेन्द्र सिंह उर्फ गुलाबी सिंह ने पिछले दिनों स्पर संख्या छह के नोज पर आई दरार की जानकारी दी. जिसे दुरुस्त करवा दिया गया. भाजपा नेता गुलाबी सिंह ने कहा कि गंगा नदी तटबंध के करीब पहुँच गई है.स्पर संख्या पाँच, छह व छह एन पर गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि होने पर दवाब काफी बढ जायेगा. अतएव जल संसाधन विभाग द्वारा हमेशा निगरानी रखने की माँग की. सरपंच शंभू यादव ने कहा कि बंडाल की सुरक्षा की माँग की. बाढ संघर्षात्मक बल के अध्यक्ष ई गिरिजानंद सिंह ने बताया कि सभी संवेदनशील स्परों व तटबंध पर कडी निगरानी बनाये रखने का निर्देश दिया गया है. हालाँकि बुधवार की सुबह इस्माइलपुर -बिंद टोली में गंगा नदी 29.11 पर बह रही है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.

अनियंत्रित ट्रक में मकंदपुर एनएच 31 खड़ी महिला को मारा धक्का, महिला की मौत GS NEWS

नवगछिया - बिहपुर से अपने रिश्तेदार के यहां से अपने घर फलका लौट रही थी महिला गोपालपुर थाना क्षेत्र के मकनपुर चौक एनएच 31 पर बुधवार को अनियंत्रित ट्रक के धक्का लगने से एक महिला की मौत हो गई है. मृतक महिला कटिहार जिले के फलका थाना क्षेत्र के फलका निवासी मो तैयब की पत्नी अमीमून खातून है. दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची गोपालपुर पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. वहीं पुलिस ने मृतक महिला के परिजनों को भी घटना की सूचना दी. घटना की सूचना मिलने पर मृतक महिला के परिजन नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचे. जहां गोपालपुर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार के लिए शव को परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने बताया कि मृतक महिला अपने रिश्तेदार के यहां बिहपुर आई हुई थी. वह बिहपुर से अपने घर फलका लौट रही थी. फलका लौटने के क्रम में वह मकंदपुर चौक पर उतर कर फलका जाने वाले वाहन के इंतजार में एनएच 31 पर खड़ी थी. इसी दौरान कुर्सेला की ओर जा रही अनियंत्रित ट्रक ने उसे धक्का मार दिया. जिसके कारण महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और घटनास्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई. दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया. गोपालपुर थानाध्यक्ष श्रीकांत भारती ने बताया कि दुर्घटना के संदर्भ में गोपालपुर थाना में मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

खरीक में 11 कोरोना पॉजिटिवखरीक में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 40 GS NEWS


खरीक  में बुधवार को 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से लोगों में दहशत हैं. लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने से खरीक में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 40 हो गई है.
जिन क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं उनमे खरीक बाजार पंचायत की पश्चिम घरारी मैं चार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. तेलघी पंचायत के रामगढ़ में एक 4 वर्षीय बच्चा कोरोना पॉजिटिव मिला है पूर्व में माता पिता कोरोना पॉजिटिव पाया गया था.खैरपुर में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. तुलसीपुर में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है वही खरीक बाजार में तीन पुरुष और एक महिला कोरोना पॉजिटिव मिला है.इनमें पूर्व में कोरोना पॉजिटिव मिले ग्रामीण चिकित्सक का भी चेन है. खरीक में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. चैंपलिन के लिए लिए गए 30 लोगों का रिजल्ट आना बाकी है आने वाले दिनों में खरीक में कोरोना मरीजों की संख्या और बढ़ने वाली है. पूर्व में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से खरीक बाजार को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया गया है अब नए क्षेत्रों को भी कंटेनमेंट जोन में तब्दील किया जाएगा. खरीक पीएचसी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर नीरज कुमार ने बताया कि बुधवार को 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. अरे कोरोना पॉजिटिव मरीजों के चेन की खोज की जा रही है.

मास्क नहीं लगा रहे लोग, जांच नहीं कर रहा नगर पंचायत, अब तक एक भी व्यक्ति पर नहीं किया गया है फाइन GS NEWS




नवगछिया में पांच फीसदी से भी कम लोग मास्क का प्रयोग करते हैं जबकि जानकारों द्वारा यह प्रमाणित किया गया है कि मास्क का उपयोग करने से 90 फीसदी तक बीमारी की संभावना कम हो जाती है. जनता दल यूनाइटेड के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह ने नगर पंचायत प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा है कि मास्क चेक करने के मामले में नगर पंचायत प्रशासन लापरवाह है. जिसके कारण लोग बिना मास्क के ही चल रहे हैं. जिलाध्यक्ष ने कहा कि नगर पंचायत को कम से कम दो दिनों तक रेगुलर मास्क चेक करना चाहिये और मास्क नहीं पहनने वालों पर फाइन भी करना चाहिये. 

कहते हैं पदाधिकारी

 नवगछिया नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार ने कहा कि जल्द ही मास्क चेक सख्ती से किया जाएगा. कंटेन्मेंट जॉन के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगी. उन्होंने शहर वासियों से शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मरीज के मद्देनजर शहर के लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने, अनावश्यक रूप से घरबसे बाहर नहीं निकलने एवं कंटेन्मेंट जॉन के नियमों का पालन करने की अपील की है.

कंटेन्मेंट जोन घोषित होने के छः दिन बाद, प्रशासन सख्त, दुकानों को किया गया बंद, सील हुआ नवगछिया शहर GS NEWS


नवगछिया :- बंद रही दुकानें, सड़कों पर छाया रहा सन्नाटा  कंटेन्मेंट जोन घोषित होने के छः दिन बाद
 प्रशासनिक सख्ती के बाद बुधवार को नवगछिया शहर पूरी तरह से सील कर दिया गया है. बुधवार को नवगछिया शहर  की आवश्यक सेवा से जुड़ी दुकानों के अलावे बांकी सभी दुकानें बंद थी. शहर में सिर्फ दवाई दुकान, किराना दुकान एवं कृषि सामग्री से जुड़े दुकान ही खुले थे. बाजार में जगह जगह पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल भी मौजूद थे. पुलिस पदाधिकारी के जगह जगह प्रतिनियुक्त होने के बुधवार को लोग अपने अपने अपने घरों रहें. हालांकि शाम में बाहरी लोगों का नवगछिया में आना जाना बना रहा. सुबह से लेकर दोपहर तक  शहर सड़क पर पूरी दिन सन्नाटा छाया रहा, इक्के दुक्के लोग ही दिख रहे थे. बुद्धिजीवियों ने कहा कि शहर को और ज्यादा सख्ती से सील किये जाने की आवश्यकता है. क्योंकि नवगछिया में एक साथ लगातार 36 मामले सामने आने के बाद स्थिति संवेदनशील है. दूसरी तरफ नवगछिया में स्वास्थ्य विभाग को अब डोर टू डोर सैप्मलिंग करने की आवश्यकता है.
इसके लिये विभाग को तैयारी शुरू कर देना चाहिये. नवगछिया आजाद हिंद मोर्चा के अध्यक्ष राजेंद्र यादव और राजद नेता विश्वास झा ने कहा कि नवगछिया में अब जहां तक कंटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है वहां डोर टू डोर सैप्मलिंग जांच करने की आवश्यकता है. 



बुधवार, 1 जुलाई 2020

नवगछिया में एक सप्ताह से बिजली कट से अनुमंडल के लोग हुए परेशान GS NEWS



बिजली विभाग की लापरवाही से अनुमंडल में एक सप्ताह से लो वोल्टेज की समस्या और बिजली कट से उपभोक्ता परेशान बिजली विभाग की लापरवाही
  से अनुमंडल में एक सप्ताह से लो वोल्टेज की समस्या और बिजली कट से उपभोक्ता परेशान हो गए हैं. इसके चलते उपभोक्ताओं के घरों में दीए जलने लगे हैं. नवगछिया नगर के अलावे ग्रामीण क्षेत्रों में भी बिजली कि स्थिति बदतर होती जा रही है. नवगछिया ग्रिड से बिजली की सप्लाई पर्याप्त मात्रा में नहीं होने के कारण 24 घंटे में मात्र 8 से 10 घंटे बिजली उपभोक्ताओं को मिल रही है. उपभोक्ता बताते है कि ग्रिड में फोन करने पर वे तरह-तरह के बहाने बनाते हैं और फोन रिसीव भी नहीं करते हैं. अनुमंडल के नवगछिया नगर, रंगरा, गोपालपुर, बिहपुर, हाइलेबल फिडर, खरीक लगभग सभी प्रखंडों में बिजली का यही हाल है. इसके आसपास के इलाके में बीते कुछ दिनों से बिजली की आंख-मिचौली चल रही है. दिनभर में कई बार बिजली गुल रहने से आम लोगों के साथ ही बिजली से संबंधित काम करने वाले व्यवसायियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कार्यपालक अभियंता प्रभात रंजन ने बताया कि अभी खरीक पावर ग्रिड और इस्माइलपुर पावर ग्रिड में लोड दिया जा रहा है. जिसके कारण कुछ बिजली का समस्या उपभोक्ताओं को हो रही है. वहीं कहा कि बीच बीच में जो बिजली मिलनी चाहिए वो नहीं मिल पाता है. जोकि ये भी समस्या आ जाती है. बहुत जल्द इस समस्या को दुरुस्त कर लिया जाएगा.

नवगछिया में फाइटर फिटनस क्लब का उद्घाटन GS NEWS



नवगछिया मे अब लोग सुबह सुबह फिटनस एक्सपर्ट के सानिध्य में कर सकेंगे व्यायाम।
 नवगछिया के कचहरी ग्राउंड में बुधवार को फाइटर फिटनस क्लब का ऑनलाईन उद्घाटन आर्मी के जवान मुकेश कुमार सुमन और इंजीनियर कृष्ण कुमार ने किया. दोनों ने उपस्थित लोगों से सीधा संवाद भी स्थापित किया और लोग को स्वस्थ और पूरी तरह से फिट रहने के टिप्स भी दिए. फौजी मुकेश कुमार सुमन ने कहा कि 24 घंटे में कम से कम एक घंटा फिटनस के लिये देना चाहिये, इससे बीमारी दूर रहेगी और उम्र लंबी हो जायेगी. क्लब के संचालक अंतरराष्ट्रीय ताईक्वांडो खिलाड़ी फाइटर जेम्स ने कहा कि देखा जा रहा है नवगछिया में कई लोग अपने फिटनेश के प्रति जागरूक हैं. लेकिन उन्हें हल्के व्यायाम और वजन कम करने के मामूली तरीके के बारे में पता नहीं है. जिसके कारण लोग मेहनत के बावजूद फिट नहीं हो पाते हैं, कभी कभी जानकारी के आभाव में लोग चोटिल भी हो जा रहे हैं. ऐसे में एक फिटनस एक्सपर्ट के सानिध्य में व्यायाम करना लोगों के लिये ज्यादा लाभप्रद होगा. जेम्स ने कहा कि बुजुर्गों के लिये क्लब में खास व्यवस्था है तो दूसरी तरफ नवगछिया के लोगों के लिये सभी सुविधा निःशुल्क है. फाइटर फिटनस क्लब के पीआर गौतम कुमार यादव ने कहा कि उम्मीद है नवगछिया के लोग अधिक से अधिक संख्या में इस क्लब का फायदा लेंगे. मौके पर फाइटर जेम्स, डॉ राजू सिंह, बबीता कुमारी, मो नाजिम, गौतम यादव, शिवम यादव, अंकित कुमार, सुशांत कुमार, मो तोहिर, मो मोहसिन, अखिलेश कुमार आदि अन्य भी थे.

नवगछिया के खैरपुर में डरे सहमे पीड़ित परिवार से मिले सम्पूर्ण वैश्य समाज के सदस्य GS NEWS


 नवगछिया प्रखंड के खैरपुर बाजार में बीते दिनों व्यवसायी अशोक जयसवाल के  दुकान के आगे गोलीबारी करने और बार बार मोबाइल से जान मारने और रंगदारी मांगने की घटना के बाद डरे सहमे पीड़ित परिवार की सुध संपूर्ण वैश्य समाज ने ली है. संगठन के सदस्य संपूर्ण वैश्य  समाज के प्रदेश संरक्षक सुरेश भगत के नेतृत्व में खैरपुर पहुंचे थे. परिवार से मिल कर श्री भगत ने घटना की पूरी जानकारी ली और पत्रकारों से मुखातिब कहा कि पुलिस जल्द से जल्द अपराधी की गिरफ्तारी करे. नहीं तो वैश्य समाज उग्र आंदोलन को बाध्य हो जाएगा. उन्होंने पीड़ित परिवार को साहस से काम लेने की सलाह दी. श्री भगत ने कहा कि अपराधियों का मुकाबला डटकर किया जाएगा. श्री भगत ने कहा कि मामले से डीजीपी और केंद्र सरकार के गृह विभाग को अवगत कराया जाएगा. इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री प्रवीण भगत, पंकज भारती, सोनू जयसवाल, बिजेंद्र शर्मा, जिला संगठन मंत्री दीपक भगत, राजकुमार भगत, अशोक जयसवाल, पंकज जयसवाल, एवं स्थानीय ग्रामीण एवं व्यवसायी मौजूद थे.



नारायणपुर सीओ से मिला प्रतिनिधि मंडल GS NEWS



घटना के सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष कुमकुम चौधरी ने गांव पहुंच कर भाजपा के एक प्रतिनिधि मंडल के साथ सीओ कार्यालय पहुंची और जल्द से जल्द पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू करने को कहा. कुमकुम ने कहा कि तीन बच्चे पूरी तरह से अनाथ हो गए हैं. उन्हें तत्काल मुआवजे की जरूरत है. प्रतिनिधि मंडल में कुमकुम देवी, जिला कार्य समिति सदस्य गगन चौधरी, गया यादव, उषा देवी, मुकेश कुमार, श्याम कुमार, भजयुमो के पंकज पोद्दार आदि मौजूद थे. वहीं सीओ रामजपी पासवान ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आपदा विभाग से मिलने वाली सरकारी नियमानुसार दोनों की मौत पर सरकारी मुआवजा दिया जाएगा.

नारायणपुर में सड़क हादसे में पति पत्नी की मौत एक जख्मी GS NEWS



 नारायणपुर - प्रखंड के एन एच 31 सतियारा गॉव के पास बुधवार को नारायणपुर से चौसा जा रहे बाईक सवार पति पत्नी की मौत सड़क हादसे में बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सतियारा गांव के सामने एनएच 31 पर अज्ञात ट्रक के धक्के से हो गई.ग्रामीणों की सुचना पर मौके पर पहुंचे बिहपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, भवानीपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.मृतक दंपत्ति नारायणपुर के चकरामी निवासी पति अरविंद मंडल उर्फ पप्पू मंडल 45 व पत्नी इंदु देवी 40 के रुप में पहचान की गई.प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक दंपत्ति अपने घर चकरामी से अपनी पुत्री की रिश्तेदारी को लेकर अपने पड़ोसी जख्मी गौतम मंडल के साथ बाईक से मधेपुरा जिले के चौसा बोचाही जा रहा था.
कि अचानक एन एच 31किनारे ठेला लगाकर आम बेचने के कारण ओवरटेक कर साइड से निकलने के साथ ही सामने से आ रही ट्रक पास करने के दौरान बाईक के शीशे में झटका लगने के कारण अनियंत्रित होकर बाईक चालक गौतम मंडल असंतुलित हो गया जिससे सवार दंपत्ति बाईक से गिरने के कारण ट्रक के चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंचे बिहपुर एवं भवानीपुर पुलिस ने आवागमन को सुचारू रूप से चलाते हुए मृतक दंपत्ति का नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में जदयू जिलाउपाध्यक्ष पिंटु यादव के समक्ष पोस्टमार्टम करवाकर शव को संध्या में परिजनों को सोंपा.परिजनों के अनुसार दंपत्ति घर से मधेपुरा जिला के चौसा थाना क्षेत्र के बोचाही गॉव में पुत्री सुमन की शादी की रिश्तेदारी तय  करने जा रहा था मृतक दंपत्ति अपने पीछे दो पुत्री सुमन 17, शालिनी 16 ,एवं  पुत्र शिवम 12, आशीष 10को छोड़ चल बसे.युवा जदयू नवगछिया के जिला उपाध्यक्ष पिंटू यादव ने मृतक के परिजनों को दूरभाष पर सीओ सह आपदा पदाधिकारी रामजपी पासवान से बात कर सारी बात से अवगत कराते हुए मुआवजा देने की मॉग की है.परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था. वहीं मुखिया तनीशी सिंह, शिक्षक रमेश कुमार उपसरपंच बाबुसाहब जदयू नेता महेश मंडल परिजनों को ढांढस बंधा रहे थे.वहीं बिहपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि पीएचसी के चिकित्सकों के अनुसार जख्मी गौतम मंडल खतरे से बाहर है.जख्मी गौतम मंडल के फर्द बयान पर अज्ञात वाहन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.