कुल पाठक

गुरुवार, 2 जुलाई 2020

मास्क नहीं लगा रहे लोग, जांच नहीं कर रहा नगर पंचायत, अब तक एक भी व्यक्ति पर नहीं किया गया है फाइन GS NEWS




नवगछिया में पांच फीसदी से भी कम लोग मास्क का प्रयोग करते हैं जबकि जानकारों द्वारा यह प्रमाणित किया गया है कि मास्क का उपयोग करने से 90 फीसदी तक बीमारी की संभावना कम हो जाती है. जनता दल यूनाइटेड के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह ने नगर पंचायत प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा है कि मास्क चेक करने के मामले में नगर पंचायत प्रशासन लापरवाह है. जिसके कारण लोग बिना मास्क के ही चल रहे हैं. जिलाध्यक्ष ने कहा कि नगर पंचायत को कम से कम दो दिनों तक रेगुलर मास्क चेक करना चाहिये और मास्क नहीं पहनने वालों पर फाइन भी करना चाहिये. 

कहते हैं पदाधिकारी

 नवगछिया नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार ने कहा कि जल्द ही मास्क चेक सख्ती से किया जाएगा. कंटेन्मेंट जॉन के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगी. उन्होंने शहर वासियों से शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मरीज के मद्देनजर शहर के लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने, अनावश्यक रूप से घरबसे बाहर नहीं निकलने एवं कंटेन्मेंट जॉन के नियमों का पालन करने की अपील की है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें