कुल पाठक

गुरुवार, 2 जुलाई 2020

कंटेन्मेंट जोन घोषित होने के छः दिन बाद, प्रशासन सख्त, दुकानों को किया गया बंद, सील हुआ नवगछिया शहर GS NEWS


नवगछिया :- बंद रही दुकानें, सड़कों पर छाया रहा सन्नाटा  कंटेन्मेंट जोन घोषित होने के छः दिन बाद
 प्रशासनिक सख्ती के बाद बुधवार को नवगछिया शहर पूरी तरह से सील कर दिया गया है. बुधवार को नवगछिया शहर  की आवश्यक सेवा से जुड़ी दुकानों के अलावे बांकी सभी दुकानें बंद थी. शहर में सिर्फ दवाई दुकान, किराना दुकान एवं कृषि सामग्री से जुड़े दुकान ही खुले थे. बाजार में जगह जगह पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल भी मौजूद थे. पुलिस पदाधिकारी के जगह जगह प्रतिनियुक्त होने के बुधवार को लोग अपने अपने अपने घरों रहें. हालांकि शाम में बाहरी लोगों का नवगछिया में आना जाना बना रहा. सुबह से लेकर दोपहर तक  शहर सड़क पर पूरी दिन सन्नाटा छाया रहा, इक्के दुक्के लोग ही दिख रहे थे. बुद्धिजीवियों ने कहा कि शहर को और ज्यादा सख्ती से सील किये जाने की आवश्यकता है. क्योंकि नवगछिया में एक साथ लगातार 36 मामले सामने आने के बाद स्थिति संवेदनशील है. दूसरी तरफ नवगछिया में स्वास्थ्य विभाग को अब डोर टू डोर सैप्मलिंग करने की आवश्यकता है.
इसके लिये विभाग को तैयारी शुरू कर देना चाहिये. नवगछिया आजाद हिंद मोर्चा के अध्यक्ष राजेंद्र यादव और राजद नेता विश्वास झा ने कहा कि नवगछिया में अब जहां तक कंटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है वहां डोर टू डोर सैप्मलिंग जांच करने की आवश्यकता है. 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें