कुल पाठक

बुधवार, 1 जुलाई 2020

नवगछिया में एक सप्ताह से बिजली कट से अनुमंडल के लोग हुए परेशान GS NEWS



बिजली विभाग की लापरवाही से अनुमंडल में एक सप्ताह से लो वोल्टेज की समस्या और बिजली कट से उपभोक्ता परेशान बिजली विभाग की लापरवाही
  से अनुमंडल में एक सप्ताह से लो वोल्टेज की समस्या और बिजली कट से उपभोक्ता परेशान हो गए हैं. इसके चलते उपभोक्ताओं के घरों में दीए जलने लगे हैं. नवगछिया नगर के अलावे ग्रामीण क्षेत्रों में भी बिजली कि स्थिति बदतर होती जा रही है. नवगछिया ग्रिड से बिजली की सप्लाई पर्याप्त मात्रा में नहीं होने के कारण 24 घंटे में मात्र 8 से 10 घंटे बिजली उपभोक्ताओं को मिल रही है. उपभोक्ता बताते है कि ग्रिड में फोन करने पर वे तरह-तरह के बहाने बनाते हैं और फोन रिसीव भी नहीं करते हैं. अनुमंडल के नवगछिया नगर, रंगरा, गोपालपुर, बिहपुर, हाइलेबल फिडर, खरीक लगभग सभी प्रखंडों में बिजली का यही हाल है. इसके आसपास के इलाके में बीते कुछ दिनों से बिजली की आंख-मिचौली चल रही है. दिनभर में कई बार बिजली गुल रहने से आम लोगों के साथ ही बिजली से संबंधित काम करने वाले व्यवसायियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कार्यपालक अभियंता प्रभात रंजन ने बताया कि अभी खरीक पावर ग्रिड और इस्माइलपुर पावर ग्रिड में लोड दिया जा रहा है. जिसके कारण कुछ बिजली का समस्या उपभोक्ताओं को हो रही है. वहीं कहा कि बीच बीच में जो बिजली मिलनी चाहिए वो नहीं मिल पाता है. जोकि ये भी समस्या आ जाती है. बहुत जल्द इस समस्या को दुरुस्त कर लिया जाएगा.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें