कुल पाठक

बुधवार, 1 जुलाई 2020

नारायणपुर सीओ से मिला प्रतिनिधि मंडल GS NEWS



घटना के सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष कुमकुम चौधरी ने गांव पहुंच कर भाजपा के एक प्रतिनिधि मंडल के साथ सीओ कार्यालय पहुंची और जल्द से जल्द पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू करने को कहा. कुमकुम ने कहा कि तीन बच्चे पूरी तरह से अनाथ हो गए हैं. उन्हें तत्काल मुआवजे की जरूरत है. प्रतिनिधि मंडल में कुमकुम देवी, जिला कार्य समिति सदस्य गगन चौधरी, गया यादव, उषा देवी, मुकेश कुमार, श्याम कुमार, भजयुमो के पंकज पोद्दार आदि मौजूद थे. वहीं सीओ रामजपी पासवान ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आपदा विभाग से मिलने वाली सरकारी नियमानुसार दोनों की मौत पर सरकारी मुआवजा दिया जाएगा.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें