कुल पाठक

बुधवार, 1 जुलाई 2020

नारायणपुर में सड़क हादसे में पति पत्नी की मौत एक जख्मी GS NEWS



 नारायणपुर - प्रखंड के एन एच 31 सतियारा गॉव के पास बुधवार को नारायणपुर से चौसा जा रहे बाईक सवार पति पत्नी की मौत सड़क हादसे में बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सतियारा गांव के सामने एनएच 31 पर अज्ञात ट्रक के धक्के से हो गई.ग्रामीणों की सुचना पर मौके पर पहुंचे बिहपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, भवानीपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.मृतक दंपत्ति नारायणपुर के चकरामी निवासी पति अरविंद मंडल उर्फ पप्पू मंडल 45 व पत्नी इंदु देवी 40 के रुप में पहचान की गई.प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक दंपत्ति अपने घर चकरामी से अपनी पुत्री की रिश्तेदारी को लेकर अपने पड़ोसी जख्मी गौतम मंडल के साथ बाईक से मधेपुरा जिले के चौसा बोचाही जा रहा था.
कि अचानक एन एच 31किनारे ठेला लगाकर आम बेचने के कारण ओवरटेक कर साइड से निकलने के साथ ही सामने से आ रही ट्रक पास करने के दौरान बाईक के शीशे में झटका लगने के कारण अनियंत्रित होकर बाईक चालक गौतम मंडल असंतुलित हो गया जिससे सवार दंपत्ति बाईक से गिरने के कारण ट्रक के चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंचे बिहपुर एवं भवानीपुर पुलिस ने आवागमन को सुचारू रूप से चलाते हुए मृतक दंपत्ति का नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में जदयू जिलाउपाध्यक्ष पिंटु यादव के समक्ष पोस्टमार्टम करवाकर शव को संध्या में परिजनों को सोंपा.परिजनों के अनुसार दंपत्ति घर से मधेपुरा जिला के चौसा थाना क्षेत्र के बोचाही गॉव में पुत्री सुमन की शादी की रिश्तेदारी तय  करने जा रहा था मृतक दंपत्ति अपने पीछे दो पुत्री सुमन 17, शालिनी 16 ,एवं  पुत्र शिवम 12, आशीष 10को छोड़ चल बसे.युवा जदयू नवगछिया के जिला उपाध्यक्ष पिंटू यादव ने मृतक के परिजनों को दूरभाष पर सीओ सह आपदा पदाधिकारी रामजपी पासवान से बात कर सारी बात से अवगत कराते हुए मुआवजा देने की मॉग की है.परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था. वहीं मुखिया तनीशी सिंह, शिक्षक रमेश कुमार उपसरपंच बाबुसाहब जदयू नेता महेश मंडल परिजनों को ढांढस बंधा रहे थे.वहीं बिहपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि पीएचसी के चिकित्सकों के अनुसार जख्मी गौतम मंडल खतरे से बाहर है.जख्मी गौतम मंडल के फर्द बयान पर अज्ञात वाहन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें