कुल पाठक

गुरुवार, 2 जुलाई 2020

नवगछिया में कंटेन्मेंट जोन में और ज्यादा सख्ती की जरूरत, सिर्फ आम लोग कर रहे हैं लॉकडाउन का पालन, खुले आम चल रहे हैं रसूखदार लोगों के वाहन GS NEWS

नवगछिया से आप 50 से भी अधिक कोरोना के एक्टिव मामले हैं. ऐसे में इसके विस्तृत चेन के अनुमान से ही लोगों के रेंगटे को खड़ा कर देता है. दूसरी तरफ नवगछिया में कंटेनमेंट जोन को और सख्ती से लागू करने की आवश्यकता है. गुरुवार को कई अनावश्यक दुकानें बंद रही तो दूसरी तरफ आवश्यक सेवा किराना, दवा, और कुछ संस्थान खुले रहे. बाजार में वाहनों का प्रवेश भी कम हो रहा है लेकिन रसूखदार लोग अपने बोलेरो और स्कॉर्पियो  और लग्जरियस वाहनों से खुलेआम कंटेनमेंट जोन में घूमते देखे जा रहे हैं जबकि आम लोग ऐसा नहीं कर पा रहे हैं.  नवगछिया पुलिस के स्तर से कहीं भी पुलिस की स्थाई प्रतिनियुक्ति नहीं की गई है. गश्ती दलों के द्वारा ही कंटेनमेंट जोन का पालन करवाया जा रहा है.


विक्रमशीला सेतु पर हर दिन जाम, नहीं मिल रहा समाधान GS NEWS



 विक्रमशिला सेतु से लेकर बाइपास रोड तक लोग जाम से त्राहिमाम कर रहे हैं। इस परेशानी से निकलने का प्रशासन को भी मानों कोई समाधान नहीं मिल रहा है।

सड़कों पर किसी भी समय लंबा जाम लग जाता है। इस वजह से घंटों भारी वाहन बुरी तरह सड़कों पर जहां तहां फंस जाते हैं। इस कारण एक जिले से दूसरे जाने वाले लोगों के सामने बड़ी समस्या हो गई हैं। चूंकि सीमांचल जाने के लिए भागलपुर से एक मात्र रास्ता विक्रमशिला सेतु होकर ही है। इस वजह से वे चाहकर भी वे दूसरे रास्ते से नहीं जा सकते हैं। गुरूवार को भी सुबह से शाम तक ट्रैफिक बुरी तरह प्रभावित रहा। वाहनों का बाइपास रोड पर लंबा जाम लगा था। बारिश में पड़ते ही ध्वस्त हो जाती है व्यवस्था




भागलपुर :- सड़क दुर्घटना में बाल बाल बचे राजद विधायक रामविलास पासवान GS NEWS

भागलपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के निमा मोड़ के समीप हुए सड़क दुर्घटना में पीरपैंती से आरजेडी के विधायक रामबिलास पासवान बाल-बाल बच गए हैं। विधायक को सर में हल्की चोटें आई है। जानकारी के अनुसार विधायक एक बैठक में सम्मिलित होने के उपरांत जगदीशपुर होते हुए अपना घर अपना घर जा रहा था। इसी क्रम में पुरैनी की ओर से आ रही एक ट्रक ने उनके वाहन में ठोकर मार दिया। हालांकि इस दौरान बड़ा हादसा टल गया है। विधायक का उपचार जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में जारी है। दूसरी ओर दुर्घटना की खबर मिलते ही आरजेडी के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर यादव, युवा आरजेडी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ अशोक कुमार उर्फ आलोक यादव सहित आरजेडी के कई कार्यकर्ता उनका कुशलक्षेम जानने अस्पताल पहुंच गए।

भागलपुर के मायागंज अस्पताल में कोरोना मरीज की मौत GS NEWS



भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (मायागंज अस्पताल) में एक अज्ञात कोरोना मरीज की मौत गुरुवार की रात करीब आठ बजे हो गई। शव को सुरक्षित रखा गया है। अस्पताल में कोरोना मरीज की पहली मौत है।

अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि उसे 30 जून को डॉ. एके राय की यूनिट में भर्ती किया गया था। अस्पताल परिसर के बाहर वह गिरा हुआ था, उसे कोई लाकर इमरजेंसी में भर्ती करवाया। उसकी उम्र करीब 55 वर्ष है। उसके पैर में जख्म था। 30 जून को ही कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया था, जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। बीएचटी में उसका नाम, पता कुछ भी अंकित नहीं है। बताया गया कि वह बोल नहीं पा रहा था। पैर में जख्म था इसलिए उसकी ड्रेसिंग की जा रही थी।
पहले उसका इलाज इमरजेंसी के फर्श पर किया जा रहा था। कोरोना पॉजिटिव आने पर उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया। अस्पताल अधीक्षक ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मचारियों की भी सैपलिंग की जाएगी। इसके अलावा अन्य विभागों को भी सैनिटाइज किया जाएगा।

नवगछिया में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 200 के पार GS NEWS

ऋषव मिश्रा कृष्णा ( मुख्य संपादक , जीएस न्यूज ) 
नवगछिया में कोविड 19 के रोगियों के मिलने की संख्या में पिछले दस दिनों में अपत्यशित इजाफा हुआ है. नवगछिया अनुमंडल में अब संक्रमित हुए लोगों की संख्या 200 के पार हो गयी है. अनुमंडल में अब तक 35 सौ लोगों की सैंपलिंग की गयी है. संक्रमित लोगों में कोरोना के 70 एक्टिव केस हैं जिन्हें अस्पताल से छुट्टी नहीं मिली है. नये रोगियों की संख्या में इजाफा आने से रिकवरी रेट प्रभावित हुआ है. संतोषजनक बात यह है कि पिछले दिनों मिले 70 रोगियों में महज 50 फीसदी लीगों में ही कोरोना के सिमटम मिले हैं. जबकि 50 फीसदी लोगों में कोई सिमटम नहीं है, ये लोग पूरी तरह से स्वस्थ हैं. जानकारी मिली है कि नवगछिया में कोरोना का एक भी रोगी गंभीर हालत में नहीं है और सबों के वापस सकुशल घर लौट आने की उम्मीद है.

नवगछिया में एक बार फिर कोरोना विस्फोट, पुलिसकर्मी, उनके परिवार के सदस्यों समेत कुल 21 लोग पॉजीटिव GS NEWS

कोविड 19 से पीड़ित लोगों में मुमताज मुहल्ला और बाजार में सात रोगी और तेतरी का ओटो चालक भी पॉजीटिव पुलिसकर्मियों और उनके परिवार के कुल
 13 लोग पॉजीटिव देर रात पुलिसकर्मियों को अस्पताल 
  भेजने की प्रक्रिया शुरू, शहर और ग्रामीण क्षेत्र के संक्रमित लॉगऑन को तैयार रहने कहा गया है
नवगछिया में एक बार फिर से कोरोना विस्फोट हुआ है. कुल 21 लोग कोविड से संक्रमित पाये गए हैं. संक्रमित लोगों में लगभग 13 पीड़ित पुलिसकर्मी व उनके परिवार के सदस्य हैं. इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. दूसरी तरफ नवगछिया शहर के मुमताज मुहल्ला, बाजार में कुल सात लोग संक्रमित पाये गए हैं. तेतरी गांव का भी एक ऑटो चालक संक्रमित पाया गया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी पुलिसकर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों को भागलपुर मायागंज भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है जबकि नवगछिया शहर में संक्रमित पाये गए सभी लोगों को मायागंज जाने के लिये तैयार रहने को कहा गया है. सुबह तक सभी संक्रमित लोगों को अस्पताल पहुंचा देने की तैयारी वी विभाग के स्तर से की जा रही है. संक्रमित पाये गए लोगों में सभी लोग किसी भी बाहर से आये व्यक्ति के प्रत्यक्ष संपर्क ने नहीं आये हैं. अधिकांश को पता भी नहीं है कि वे अपने दैनिक दिनचर्या में कहां पर संक्रमित हो गए. नवगछिया में एक साथ 21 लोगों के संक्रमित होने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अनुभवी कर्मियों का मानना है कि अगर यही हालात रहे तो नवगछिया का प्रत्येक व्यक्ति संक्रमित हो जाएगा. इसलिये अभी कुछ दिनों तक कंटेन्मेंट जोन का सख्ती से पालन कराया जाना जरूरी है. दूसरी तरफ रोगियों की संख्या को देखते हुए अब नवगछिया में  और ज्यादा सैप्मलिंग जांच बढ़ाने की जरूरत है और नवगछिया में ही असोलेशन वार्ड बनाने की भी नितांत आवश्यकता है.

खरीक में बिजली पावर सब स्टेशन चालू GS NEWS


नवगछिया - खरीक प्रखंड वासियों के लंबे इंतजार के बाद अंततः खरीक में बिजली पावर सबस्टेशन से बिजली मिलना शुरू हो गया है. मालूम हो कि पावर सबस्टेशन चालू करवाने के लिये पिछले दिनों सभी राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों द्वारा समय समय पर आवाज बुलंद किया जाता रहा है. लिहाजा ग्रीड चालू हो जाने के बाद वी वी विभिन्न दलों के नेताओं में श्रेय लेने की होड़ लग गयी है. खरीक उत्तरी जिला पार्षद कुमकुम देवी ने कहा कि पिछले दिनों पावर सब स्टेशन चालू करने के कई मुश्किलें थी, जिसे उन्होंने क्रमश दूर किया और परिणाम जनता के सामने है. खरीक उत्तरी के जिला पार्षद गौरव ने कहा कि वे पिछले कई वर्षों से एक सामाजिक संगठन बना कर इस मुद्दे पर संघर्ष कर रहे थे. पिछले दिनों भी उन्होंने कई बार पहल किया है. भाजपा के पूर्व विधायक ई कुमार शैलेन्द्र के समर्थकों ने भी कहा है कि सिर्फ खरीक ही नहीं बिहपुर, नारायणपुर में भी पावर सबस्टेशन चालू करवाने में श्री शैलेन्द्र का योगदान रहा है. खरीक में भी उनके विधायक रहते पावर सबस्टेशन अनुमोदित हुआ और वे चालू होने तक संघर्षरत रहे. राजद के अरुण यादव ने कहा कि बिहपुर विधानसभा में आज अगर निर्बाध बिजली मिल रही है तो यह राजद की देन है. नवगछिया को पुलिस जिला और खरीक को प्रखंड बनाने का  श्रेय भी लालू जी को है. सत्ता धारी दल 15 वर्ष से सरकार में है लेकिन अब तक नवगछिया को पूर्ण जिला का दर्जा भी नहीं दिलवा सके हैं.

गोपालपुर :- देवी गैस एजेंसी में लूट का आरोपित नगद राशि के साथ गिरफ्तार GS NEWS


गोपालपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर मकंदपुर चौक स्थित देवी गैस एजेंसी के ऑफिस में नकाब पहन कर 85 हजार रुपये के लूट के एक नामजद आरोपित रंगरा ओपी क्षेत्र के भवानीपुर निवासी सौरभ कुमार को लूट की राशि के सात हजार रुपये व एक मेबाइल के साथ उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है.देवी गैस एजेंसी के संचालक मिथुन कुमार ने गोपालपुर थाना में इस बारे में लिखित सूचना देकर दो दिन पूर्व दिन दहाडे नकाबपोश अपराधियों द्वारा हथियार का भय दिखा कर पचासी हजार रुपये लूटने का आरोप लगाया था.गोपालपुर थानाध्यक्ष सह इंसपैक्टर श्रीकांत भारती ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त सौरभ कुमार ने अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि कई दिनों से लूट की घटना की अंजाम देने के लिये रेकी किया करता था.थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक ने घटना में शामिल अपने सहयोगियों की जानकारी दी.भवानीपुर के सोनू कुमार व दो सहयोगी पीरपैंती के होने की सूचना है.थानाध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डुमरिया -तिनटंगा दियारा सडक के जीर्णोद्घार की माँग को लेकर आमरण अनशन प्रारंभ GS NEWS

गोपालपुर :- एक दशक से भी अधिक समय से दो 
 प्रखंडों के दर्जनों दियारा के गाँवों को जोडने वाली डुमरिया -तिनटंगा दियारा सडक के चौडीकरण व जीर्णोद्धार की माँग को लेकर जदयू के पूर्व जिला उपाध्यक्ष व्यासजी दास गुरुवार की सुबह से जनार्दन गुप्ता,गोपाल दास ,वकील कुमार सिंह वगैरह के साथ आमरण अनशन पर बैठे हैं.आमरण अनशन स्थल पर उन्होंने बताया कि दियारा के चार पंचायतों के लोगों के आवागमन का एक मात्र सडक डुमरिया -तिनटंगा दियारा सडक है.परन्तु यह सडक स्थानीय जनप्रतिनिधियों व विभागीय पदाधिकारियों की उदासीनता के कारण जर्जर होकर गड्ढे में तबदील हो गया .ठेकेदार द्वारा पुल के दोनों किनारों को जोडने का काम अधूरा छोड देने के कारण बना गड्ढा जानलेवा साबित हो रहा है .कई लोगों की मौत भी हो चुकी है .सीएम नीतीश कुमार के निर्देश के बावजूद सडक का जीर्णोद्धार नहीं करवाया गया.उन्होंने बताया कि आमरण अनशन से पूर्व वरीय पदाधिकारियों को लिखित आवेदन दर्जनों बार दिया जा चुका है.परन्तु सडक के जीर्णोद्धार की दिशा में कोई कारगर पहल नहीं किये जाने के कारण आमरण अनशन प्रारंभ किया गया है.

संक्रमित व्यक्ति के चयन में आए लोगों का लिया गया सैंपल GS NEWS






 नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में बुधवार को पिछले दिनों नवगछिया में बड़ी संख्या में पाए गए पुलिस पदाधिकारी व नवगछिया नगर पंचायत क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उन लोगों के संपर्क में आए लोगों का सैंपल लिया गया. इस दौरान कुल 50 लोगो का सेंपल जांच के।लिए लिया गया. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि बुधवार को संक्रमित व्यक्तियों के चेन में आए कुल 50 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। जांच के लिए लिए गए सैंपल में  नवगछिया पुलिस लाइन के  पुलिस पदाधिकारी व पुलिस के जवान सहित नवगछिया शहर एवं ग्रामीण इलाकों के लोग शामिल हैं.

जनसंघकालीन सेवानिवृत शिक्षक का निधन GS NEWS

 


नारायणपुर प्रखंड के जयपुर चुहर पुरब पंचायत के वार्ड संख्या एक बलाहा निवासी जनसंघकालीन नेता सेवानिवृत्त शिक्षक चुनचुन पंडित 85 का मंगलवार की रात्रि अचानक ह्रदयगति रूकने से बेहोश हुए परिजनों द्वारा इलाज के लिए बेगूसराय जाने के दौरान उनका निधन हो गया. पुत्र रिटायर्ड शिक्षक नरेश पंडित ने बताया कि रात्रि में भागलपुर जाम रहने के कारण इलाज के लिए बेगूसराय लिए निकले. जहां डाॅक्टर के यहॉ पहुंचने पर डाॅक्टर ने देखते ही मृत घोषित किया. उनके निधन पर बिहपुर के पुर्व विधायक ई कुमार शैलेन्द्र, मंडल अध्यक्ष पवन यादव, दिनेश यादव, मुखिया तनीशी सिंह, बाबुसाहब, शशिभूषण यादव, प्रो भोला कुमर, गया यादव, राजैश यादव शिक्षक रमेश कुमार सहित अन्य लोगों ने शोक संवेदना प्रकट किया. मौके पर पूर्व विधायक ई शैलेन्द्र ने बताया कि चुनचुन बाबू जनसंध कालीन सच्चा सिपाही थे. युवा को शाखा में सिखाते थे और जनसंध की जानकारी देते थे. उन्होंने अपना भरापूरा परिवार छोड़ गये. बुधवार को बलहा गंगा घाट में में दाह संस्कार किया गया.