कुल पाठक

गुरुवार, 2 जुलाई 2020

नवगछिया में एक बार फिर कोरोना विस्फोट, पुलिसकर्मी, उनके परिवार के सदस्यों समेत कुल 21 लोग पॉजीटिव GS NEWS

कोविड 19 से पीड़ित लोगों में मुमताज मुहल्ला और बाजार में सात रोगी और तेतरी का ओटो चालक भी पॉजीटिव पुलिसकर्मियों और उनके परिवार के कुल
 13 लोग पॉजीटिव देर रात पुलिसकर्मियों को अस्पताल 
  भेजने की प्रक्रिया शुरू, शहर और ग्रामीण क्षेत्र के संक्रमित लॉगऑन को तैयार रहने कहा गया है
नवगछिया में एक बार फिर से कोरोना विस्फोट हुआ है. कुल 21 लोग कोविड से संक्रमित पाये गए हैं. संक्रमित लोगों में लगभग 13 पीड़ित पुलिसकर्मी व उनके परिवार के सदस्य हैं. इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. दूसरी तरफ नवगछिया शहर के मुमताज मुहल्ला, बाजार में कुल सात लोग संक्रमित पाये गए हैं. तेतरी गांव का भी एक ऑटो चालक संक्रमित पाया गया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी पुलिसकर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों को भागलपुर मायागंज भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है जबकि नवगछिया शहर में संक्रमित पाये गए सभी लोगों को मायागंज जाने के लिये तैयार रहने को कहा गया है. सुबह तक सभी संक्रमित लोगों को अस्पताल पहुंचा देने की तैयारी वी विभाग के स्तर से की जा रही है. संक्रमित पाये गए लोगों में सभी लोग किसी भी बाहर से आये व्यक्ति के प्रत्यक्ष संपर्क ने नहीं आये हैं. अधिकांश को पता भी नहीं है कि वे अपने दैनिक दिनचर्या में कहां पर संक्रमित हो गए. नवगछिया में एक साथ 21 लोगों के संक्रमित होने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अनुभवी कर्मियों का मानना है कि अगर यही हालात रहे तो नवगछिया का प्रत्येक व्यक्ति संक्रमित हो जाएगा. इसलिये अभी कुछ दिनों तक कंटेन्मेंट जोन का सख्ती से पालन कराया जाना जरूरी है. दूसरी तरफ रोगियों की संख्या को देखते हुए अब नवगछिया में  और ज्यादा सैप्मलिंग जांच बढ़ाने की जरूरत है और नवगछिया में ही असोलेशन वार्ड बनाने की भी नितांत आवश्यकता है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें