कुल पाठक

गुरुवार, 2 जुलाई 2020

खरीक में बिजली पावर सब स्टेशन चालू GS NEWS


नवगछिया - खरीक प्रखंड वासियों के लंबे इंतजार के बाद अंततः खरीक में बिजली पावर सबस्टेशन से बिजली मिलना शुरू हो गया है. मालूम हो कि पावर सबस्टेशन चालू करवाने के लिये पिछले दिनों सभी राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों द्वारा समय समय पर आवाज बुलंद किया जाता रहा है. लिहाजा ग्रीड चालू हो जाने के बाद वी वी विभिन्न दलों के नेताओं में श्रेय लेने की होड़ लग गयी है. खरीक उत्तरी जिला पार्षद कुमकुम देवी ने कहा कि पिछले दिनों पावर सब स्टेशन चालू करने के कई मुश्किलें थी, जिसे उन्होंने क्रमश दूर किया और परिणाम जनता के सामने है. खरीक उत्तरी के जिला पार्षद गौरव ने कहा कि वे पिछले कई वर्षों से एक सामाजिक संगठन बना कर इस मुद्दे पर संघर्ष कर रहे थे. पिछले दिनों भी उन्होंने कई बार पहल किया है. भाजपा के पूर्व विधायक ई कुमार शैलेन्द्र के समर्थकों ने भी कहा है कि सिर्फ खरीक ही नहीं बिहपुर, नारायणपुर में भी पावर सबस्टेशन चालू करवाने में श्री शैलेन्द्र का योगदान रहा है. खरीक में भी उनके विधायक रहते पावर सबस्टेशन अनुमोदित हुआ और वे चालू होने तक संघर्षरत रहे. राजद के अरुण यादव ने कहा कि बिहपुर विधानसभा में आज अगर निर्बाध बिजली मिल रही है तो यह राजद की देन है. नवगछिया को पुलिस जिला और खरीक को प्रखंड बनाने का  श्रेय भी लालू जी को है. सत्ता धारी दल 15 वर्ष से सरकार में है लेकिन अब तक नवगछिया को पूर्ण जिला का दर्जा भी नहीं दिलवा सके हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें