कुल पाठक

गुरुवार, 2 जुलाई 2020

डुमरिया -तिनटंगा दियारा सडक के जीर्णोद्घार की माँग को लेकर आमरण अनशन प्रारंभ GS NEWS

गोपालपुर :- एक दशक से भी अधिक समय से दो 
 प्रखंडों के दर्जनों दियारा के गाँवों को जोडने वाली डुमरिया -तिनटंगा दियारा सडक के चौडीकरण व जीर्णोद्धार की माँग को लेकर जदयू के पूर्व जिला उपाध्यक्ष व्यासजी दास गुरुवार की सुबह से जनार्दन गुप्ता,गोपाल दास ,वकील कुमार सिंह वगैरह के साथ आमरण अनशन पर बैठे हैं.आमरण अनशन स्थल पर उन्होंने बताया कि दियारा के चार पंचायतों के लोगों के आवागमन का एक मात्र सडक डुमरिया -तिनटंगा दियारा सडक है.परन्तु यह सडक स्थानीय जनप्रतिनिधियों व विभागीय पदाधिकारियों की उदासीनता के कारण जर्जर होकर गड्ढे में तबदील हो गया .ठेकेदार द्वारा पुल के दोनों किनारों को जोडने का काम अधूरा छोड देने के कारण बना गड्ढा जानलेवा साबित हो रहा है .कई लोगों की मौत भी हो चुकी है .सीएम नीतीश कुमार के निर्देश के बावजूद सडक का जीर्णोद्धार नहीं करवाया गया.उन्होंने बताया कि आमरण अनशन से पूर्व वरीय पदाधिकारियों को लिखित आवेदन दर्जनों बार दिया जा चुका है.परन्तु सडक के जीर्णोद्धार की दिशा में कोई कारगर पहल नहीं किये जाने के कारण आमरण अनशन प्रारंभ किया गया है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें