कुल पाठक

शुक्रवार, 9 जून 2017

फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ का पोस्टर जारी, हाथ में लालटेन और लोटा पकडे दिखे अक्षय कुमार!

GS:
‘बॉलीवुड के खिलाडी’ अक्षय कुमार जल्द फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ में नज़र आने वाले है| इस फिल्म को लेकर वह बहुत खुश और उत्साहित है और जोरो शोरो से प्रमोशन करने में व्यस्त हैं| इस फिल्म का पहला पोस्टर आज अक्षय कुमार द्वारा उनके ट्विटर अकाउंट पर शेयर कर दिया गया है|
पोस्टर में अक्षय कुमार एक हाथ में लालटेन और दूसरे हाथ में लोटा लिए हुए नज़र आ रहे है| फिल्म से जुड़े 3 पोस्टर्स अक्षय कुमार अपने ट्विटर अकाउंट पर पहले भी पोस्ट कर चुके हैं| आपको बता दें, इस फिल्म का टीज़र 11 जून को रिलीज कर दिया जाएगा|
फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कैंपेन स्वच्छ भारत अभियान पर आधारित है| ये मूवी श्री नारायण सिंह द्वारा डायरेक्ट की गई है| इस मूवी अक्षय के अपोजिट ‘दम लगा के हइशा’ एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर दिखाई देंगी| भूमि इस फिल्म में अक्षय कुमार की पत्नी का किरदार निभाएंगी|
कुछ दिनों पहले की सीबीएफसी के अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने मूवी के टीज़र को देखा था और बहुत सराहा था| साथ ही उन्होंने इस फिल्म को टैक्स फ्री करने का अनुरोध भी किया था| फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी|
फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ ‘जब हैरी मेट सेजल’ की रिलीज़ डेट बॉक्स ऑफिस पर एक ही दिन क्लैश करेगी|

भागलपुर : 09 जून 2017 , दिन की बड़ी ख़बरें

ब्रेकिंग न्यूज़ ।

जगदीशपुर/ भागलपुर
रिजल्ट मे गड़बड़ी को लेकर अखिलभारतीय बिद्यर्थी परिषद ने किया सी एम का पुतला दहन

भागलपुर - सुल्तानगंज
सुल्तानगंज नगर परिषद सभापति पद पर दयावती देवी फिर से हुई काबिज

जगदीशपुर/ भागलपुर
सरकारी जमिन से मीट्टी उठा कर बाई पास मे देने के बिरोध मे एवं भुमी हीनो को जमीन देनै  के मद्दे पर माले कार्यकर्ता ने अंगारी मोड़ के पास भागलपुर दुमका मुख्य मार्ग किया जाम ! जगदीशपुर पुलीस ने मौके प पहूँच कर लोगौ को समझा बुझा कर तोड़बाया जाम !

जगदीशपुर/ भागलपुर
बलूआचक से अबैध बालू चोरी कर लोड कर रहे   ट्रक को जगदीशपुर पुलीस ने पकड़ा ! पुलीस ने गुप्त सुचना पर की कारवाई  ! पुलीस को देखते ही ट्रक छोड़ भागे बालू माफिया

भागलपुर,नवगछिया नगर पंचायत चुनाव में मुख्य पार्षद  प्रीति कुमारी निर्वाचित हुई वहीं उपमुख्य पार्षद अभिषेक रमण के निर्वाचित होने की घोषणा किया गया है

भागलपुर,नौगछिया
कार और टैक्टर में भिसन टक्कर जिसमे की एक महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई है।अस्थनिय लोगो की मदत से घायलो को भागलपुर भेजवाया गया घटना नौगछिया के तेतरी जीरोमाइल  N H 3 1 का।

 

नवगछिया नगर पंचायत चैयरमेन चुनाव : जानिए कितनें मत मिलें विजेता और उपविजेता को

GS:
नवगछिया नगर पंचायत के अध्यक्ष , उपाध्यक्ष का चुनाव शुक्रवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गया । नगर पंचायत चुनाव में पहलें कुल 23 नव निर्वाचित वार्ड पार्षद को शपथ दिलाई गई । पुनः अध्यक्ष के पद के लिए चुनाव कराया गया । जिसमें  कुल 13 वोट प्रीति देवी पति डब्लू यादव को मिला जिससे प्रीति देवी नगर पंचायत अध्यक्ष बनी । वहीँ दूसरे स्थान पर  सुनीता देवी रहीं जिन्हें 10 मत मिले।

पुनः उपाध्यक्ष चुनाव में अभिषेक रमन उर्फ़  टी एन को 12 जबकि अजय कुमार को 10 मत मिले 1 मत रद्द हुआ ।

मतदान के बाद अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष को शपथ दिलायी गयी ।

नवगछिया : नगर पंचायत चुनाव में प्रीति कुमारी अध्यक्ष, अभिषेक रमन उर्फ़ टीएन बने उपाध्यक्ष

GS:
नगर पंचायत नवगछिया 2017 का चुनाव आज शुक्रवार 9 जून को अनुमंडल मुख्यालय के सभागार में संपन्न हुआ। इस दौरान प्रीति कुमारी मुख्य पार्षद और अभिषेक रमण उर्फ़ टीएन यादव पार्षद चुने गए।

इससे पहले अनुमंडल सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने सभी 23 वार्ड पार्षदों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी। मौके पर कई प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

गुरुवार, 8 जून 2017

हे भगवान : बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा में भारी हेरा - फेरी , महज 40 % बच्चे भी नहीं हो पाएंगें पास : बोर्ड सूत्र 

GS:

एजेंसी की गलती से बढ़ी बिहार बोर्ड व छात्रों की परेशानी, मैट्रिक के 40 हजार परीक्षार्थियों के सब्जेक्ट कोड में हुआ हेरफेर

17 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने दी है मैट्रिक  परीक्षा

पटना : उत्तरपुस्तिका साइंस की, लेकिन उस पर सामाजिक विज्ञान की बार कोड स्लिप चिपका दी गयी. इसके बाद साइंस की उत्तरपुस्तिका को सामाजिक विज्ञान के शिक्षक ने जांची. शिक्षक ने इस बात पर ध्यान नहीं दिया कि यह उत्तरपुस्तिका साइंस की है. आंसर शीट मिला और बिना देखे जो मन किया, अंक दे दिया.

अब जब उस बार कोड की उत्तरपुस्तिका से छात्र का अंकपत्र तैयार किया जा रहा है, तो सब्जेक्ट का मिलान नहीं हो पा रहा है. यह समस्या किसी एक विषय में नहीं आ रही है, बल्कि कई विषयों में आ रही है. बिहार बोर्ड सूत्रों की मानें, तो लगभग 40 हजार परीक्षार्थियों के रिजल्ट में सब्जेक्ट मिस मैच हो गये हैं, जिसके कारण अंकपत्र तैयार करने में परेशानी आ रही है.

मालूम हो कि इस बार मैट्रिक में 17 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए हैं. रिजल्ट 15 से 20 जून को निकलने की संभावना है. बार कोडिंग, ओएमआर में अंक देने की गड़बड़ी को लेकर बोर्ड ने मई के प्रथम सप्ताह में रिजल्ट तैयार करनेवाली एजेंसी से गलत बार कोडिंग की सूची मांगी थी. बोर्ड की ओर से बार-बार एजेंसी को सूची देने को कहा भी गया है, लेकिन एजेंसी अब जाकर सूची उपलब्ध करा रही है. अब दिन-रात एक कर गलतियों को दुरुस्त किया जा रहा है. लेकिन, यह कितना सही हो पायेगा, यह तो अब मैट्रिक का रिजल्ट घोषित होने के बाद ही पता चलेगा.
सुधार में लगे हैं कई पदाधिकारी

सब्जेक्ट मिस मैच की समस्या कई जिलों में हुई है. इसे सही करने के लिए बोर्ड ने तमाम पदाधिकारियों, सभी प्रशाखा पदाधिकारियों और परीक्षा प्रशाखा के  सभी सहायकों को लगाया है. ये सभी मिल कर डाटा की गड़बड़ियों को ठीक कर रहे हैं. बार कोड से उनकी उत्तरपुस्तिकाओं के सब्जेक्ट कोड को मिलाया जायेगा. अगर इसमें सुधार नहीं किया गया जायेगा, तो मार्क्सशीट पर सब्जेक्ट से संबंधित गलतियां आ जायेंगी. छात्रों ने जिस सब्जेक्ट की परीक्षा दी है, उन्हें उस विषय में अंक न मिल कर दूसरे विषय के अंक उनके अंकपत्र पर रहेंगे. 

इस बार बदला गया था सब्जेक्ट कोड

बोर्ड ने इस बार इंटर के साथ मैट्रिक के सब्जेक्ट कोड में भी बदलाव किया था. सब्जेक्ट कोड के बदलाव के अनुसार ही परीक्षा फाॅर्म भरवाया गया था.  बार कोडिंग भी सब्जेक्ट काेड के अनुसार ही की गयी थी. लेकिन, जब उत्तरपुस्तिका पर बार कोडिंग की गयी, तो हिंदी की जगह मैथ और मैथ की जगह समाजिक विज्ञान का बार कोड चिपका दिया गया. इससे उत्तरपुस्तिकाओं में गड़बड़ी होने की आशंका बढ़ गयी है.

छात्रों ने रोकीं ट्रेनें एनएच किया जाम

पटना. इंटर रिजल्ट में कथित गड़बड़ी के खिलाफ वामपंथी छात्र संगठनों ने गुरुवार को बिहार बंद के दौरान रेल व सड़क यातायात बाधित किया. इन संगठनों ने पटना में मार्च निकाला. वहीं, प्रदर्शनकारी छात्रों ने आरा व छपरा में ट्रेनें रोकीं, जबकि जहानाबाद, बेगूसराय समेत अन्य जगहों पर एनएच को जाम कर दिया.

ग्रेस देकर बेहतर किया जा सकता है मैट्रिक का रिजल्ट

पटना : इंटर रिजल्ट से सबक लेते हुए  शिक्षा विभाग और  बिहार बोर्ड मैट्रिक के रिजल्ट को लेकर सजग हो गये हैं. मैट्रिक का रिजल्ट इंटर की तरह ही कम हुआ, तो ग्रेस देकर अधिक-से-अधिक परीक्षार्थियों को पास किया जा सकता है. इसके लिए शिक्षा विभाग ने बिहार बोर्ड को निर्देश दिया है.

एक सप्ताह के बाद मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट निकलनेवाला है. इसमें इस साल करीब 17 लाख परीक्षार्थी  शामिल हुए हैं. विभागीय सूत्र बताते हैं कि जिस तरह से मैट्रिक की परीक्षा कदाचारमुक्त ली गयी है और कॉपियों के मूल्यांकन में भी कड़ाई बरती गयी है, उससे पिछले साल की तुलना में रिजल्ट में गिरावट आ सकती है. पिछले साल जहां 46.44%परीक्षार्थी पास हुए थे, वहीं इस साल 40% से भी कम रिजल्ट होने का अनुमान है.

छात्रों की बेहतरी के लिए शिक्षा विभाग ने मॉडरेशनपॉलिसी को लागू करने को कहा है. इसके तहत परीक्षार्थियों को ग्रेस मार्क्स दिये जाने की बिहार बोर्ड को सलाह दी है. पूर्व में शिक्षा विभाग ने बिहार बोर्ड को 10 जून तक मैट्रिक का रिजल्ट जारी करने का निर्देश दिया था, लेकिन रिजल्ट के मॉडरेशन की प्रक्रिया की वजह से अब 15-20 जून के बीच में रिजल्ट घोषित किया जायेगा.

शिक्षा मंत्री डॉ अशोक चौधरी ने कहा कि सरकार मैट्रिक के रिजल्ट को लेकर सजग है. स्कूली बच्चे पढ़ कर बेहतर रिजल्ट पाएं, यही सरकार की मंशा है. सरकार माध्यमिक स्कूली शिक्षा की बेहतरी के लिए रोड मैप तैयार कर रही है, जिसका आनेवाले सालों के रिजल्ट में सकारात्मक असर नजर

बिहार : गोदामों  में पड़े 2 करोड़ 70 लाख शराब की बोतल को राज्य से बाहर ले जाए कंपनी : सुप्रीम कोर्ट

GS:

शराबबंदी के बीच सुप्रीम कोर्ट ने शराब कंपनियों को दिया बड़ी राहत

बिहार में शराबबंदी लागू हैं। इसी बीच सुप्रीम कोर्ट से शराब निर्माता कंपनियों को बड़ी राहत मिली है। गौरतलबब हो कि गुरूवार को मामले की सुनवाई करने के बाद कोर्ट ने कहा कि शराब बनाने के लिए प्रयुक्त कच्चे माल को नष्ट किया जाएगा। लेकिन स्टॉक में पड़े पुराने माल को उसके निर्माता बिहार से बाहर अन्य राज्यों में निर्यात करने की छूट दी है। इसके लिये कोर्ट ने बिहार के गोदामों में रखी शराब निकालने के लिए शराब कंपनियों को 31 जुलाई तक का वक्त दिया है।

जानकारी के अनुसार बिहार सरकार ने अर्जी का विरोध करते हुए कोर्ट से कहा था कि 31 गोदामों में करीब 2 करोड़ 80 लाख बोतलें रखी हैं, जिनमें से सिर्फ 10 लाख बोतलें ही निकाली गई हैं। सरकार ने शराब की स्टॉक की सुरक्षा के लिए एक करोड़ रुपये का खर्च बताने के साथ ही शराब के स्टॉक को कानून-व्यवस्था के हिसाब से हानिकारक बताया था। कोर्ट ने कंपनियों को 31 जुलाई तक का वक्त देते हुए कहा कि इसके बाद और वक्त नहीं मिलेगा।

नवगछिया में नहीं रुक रहा हैं चोरी , खगड़ा में घर से उड़ाया लाखों का सामान

GS:
परबत्ता थाना क्षेत्र के खगड़ा गांव में स्वर्गीय इंद्र भुवन सिंह के पुत्र प्रकाश सिंह यहां अज्ञात चोरों ने एक लाख की नकदी सहित लाखों का माल उड़ा लिया है। गृहस्वामी प्रकाश सिंह का कहना है कि चोरों ने एक लाख के साथ कीमती जेवर, एलईडी टीवी समेत कई कीमती सामानों को चुरा लिया है। घटना की सूचना मिलते ही नवगछिया के एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन और परबत्ता के थानेदार ओम प्रकाश दुबे ने मामले की छानबीन की है। घटना की बाबत एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन ने गृहस्वामी प्रकाश सिंह से सघन पूछताछ की है। प्रकाश सिंह का कहना है कि वह पिछले दिनों अपनी मां नीलम देवी का इलाज कराने के लिए पटना गए हुए थे। वह 4 जून को पटना के लिए रवाना हुए थे। घर पर कोई नहीं था। आज जब वे लोग पटना से वापस आए तो देखा कि उसके मकान के कमरों के ताले टूटे हुए है।

बिहार मैट्रिक बोर्ड केे नतीजे 13 या 14 जून को भी हो सकती हैं जारी, टॉपर को मिलेगा 1 लाख नकद , एक लेपटॉप एवं किंडल इ बुक

GS
बिहार स्कूल एग्जामिनेशंस बोर्ड (BSEB) मैट्रिक का रिजल्ट 15 जून से पहले कभी भी आ सकता है। बोर्ड सूत्रों की मानें तो रिजल्ट 15 जून से एक या दो दिन पहले यानी 13 या 14 जून को भी रिजल्ट आ सकता है। जिन छात्रों ने पऱीक्षा दी थी वो लाइव हिन्दुस्तान की वेबसाइट और बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर biharboard.ac.in रिजल्ट देख सकते हैं।

दरअसल बिहार बोर्ड (BSEB) के इंटर रिजल्ट में जिस तरह टॉपर विवाद हुआ, उसके बाद बोर्ड किसी तरह की हड़बड़ी की स्थिति में नहीं है। बोर्ड से यह खबर छन कर आ रही है कि मैट्रिक में किसी तरह का विवाद नहीं हो इसके लिए फूंक फूंक कर कदम रखा जा रहा है।
आपको बता दें कि मैट्रिक टॉपरों के लिए सरकार ने पुरस्कार की पहले ही घोषणा कर रखी है। टॉपर को एक लाख नकद, लैपटॉप और किंडल इ बुक रीडर दिया जायेगा। वही दूसरे टॉपर को 50 हज़ार, लैपटॉप और इ बुक रीडर दिया जायेगा। तीसरे टॉपर को भी लैपटॉप, ई बुक के साथ 15 हज़ार दिए जाएंगे। 


मैट्रिक के टॉप 10 छात्रों को भी सम्मानित किया जायेगा। इन्हें पूर्व की भांति मिल रहे पुरस्कार दिए जाएंगे। बता दें कि मैट्रिक में जमुई के सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्र टॉप करते रहे हैं। पिछले साल टॉप 10 के सारे छात्र सिमुलतला के ही थे।

योग दिवस मनाने का निर्देश : प्रधान सचिव

GS:

21 जून को सभी सरकारी स्कूलों में योग दिवस मनाने का निर्देश प्रधान सचिव ने जिला शिक्षा अधिकारी को दिया है। उन्होंने पत्र लिख कर कहा है कि योग दिवस के दिन सभी स्कूलों में सुबह से ही योगाभ्यास कराया जाए और एक मुख्य जगह कर बच्चों को इकठ्ठा कर उन्हें योग की कंकरी दी जाए। सभी शिक्षक इसमें अनिवार्य रूप से भाग लें। डीईओ फूल बाबू चौधरी ने कहा कि स्कूलों को योग दिवस मनाने का निर्देश दे दिया गया है।

बुधवार, 7 जून 2017

नवगछिया: नगर पंचायत अध्यक्ष पद में सुनीता देवी एवं प्रीति देवी के बीच कांटे की होगी टक्कर , चुनाव कल

GS:
नवगछिया : नवगछिया नगर पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद पर चुनाव को लेकर कुल 7 जगहों पर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सभी दंडाधिकारी पुलिस बल के साथ स्थल पर तैनात रहेंगे. जानकारी के अनुसार नवगछिया अनुमंडल परिसर में तीन जगहों पर ठंड अधिकारियों के साथ पुलिस बलों की तैनाती की गई है तो नवगछिया शहर के 4 जगहों पर दंडाधिकारियों के साथ पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है. मालूम हो कि 9 जून को नवगछिया नगर पंचायत के मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद का चुनाव नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में संपन्न होना है.

दोनों पक्षों के बीच कांटे की टक्कर के आसाढ़

नवगछिया नगर पंचायत में मुख्यपार्षद की कुर्सी को लेकर बैठकों, चाय पान की दुकानों और चौपालों पर कई तरह के कयास लगा रहे हैं तो दूसरी तरफ शहर के कई राजनीतिक दिग्गज अब शहर की राजनीति में प्रत्यक्ष हस्तक्षेप कर रहे हैं. पहले जहां एक तरफ़ा मुकाबले के कयास लगाए जा रहे थे वहीं अब लोगों को कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है. कौन बाजी मार ले कहना मुश्किल. मालूम हों कि मुख्य पार्षद पद के लिए बाहुबली राजद नेता स्व विनोद यादव के भाई स्व प्रमोद यादव की पत्नी सुनीता देवी और डब्लू यादव की पत्नी प्रीति देवी का नाम चर्चा में है.

चुनावी चकल्लस : चुटकी बजैबे आरू एक दू वोट त इन्ने उन्ने होय जैते

मुख्य पार्षद और उपमुख्य पार्षद चुनाव को लेकर चुनावी चकल्लस भी परवान पर है. कई लोग अपने आप को नगर पंचायत का किंग मेकर बता रहे हैं. ऐसे लोग कह रहे हैं ” चुटकी बजैबे आरू एक दू वोट त इन्ने उन्ने होय जैते” जिसको चाहेंगे उसी को माला पहना देंगे. इन दिनों नवगछिया में ऐसे कई लोग राह चलते मिल जा रहे हैं. हालांकि ऐसे लोगों की वास्तविकता जो भी हो लेकिन ऐसे लोग दावा कर रहे हैं फालना पार्षद कितने में बिक गया. जिला पार्षद को बार बार धमकी मिल रही है. फलां पार्षद ने किंग मेकर को इस तरह का गिफ्ट भेजा है. किन लोगों के साथ किस की मीटिंग हुई. इन सब बातों की जानकारी ऐसे लोग राह चलते दे रहे हैं ।

सोमवार, 5 जून 2017

नवगछिया : खरीक प्रखंड के यमुनिया गाँव के अगलगी में जलकर कई घर हुए राख

GS: 

नवगछिया अनुमंडल के खरीक प्रखंड अंतर्गत यमुनिया गाँव के पुवारी टोला में सोमवार को लगी आग से कई घर राख हो गए । आग लगनें से सबसे अधिक छति  प्रमोद यादव एवं दिनेश यादव का हुआ दोनों का  घर जलकर राख हो गए । मौके पर फायर बिग्रेड को बुला कर आग पर काबू की गयी । आग के इस तांडव में कइयों के घर स्वाहा होने वाली थी । मगर ग्रामीणों ने अपनें श्रम से बचा लिया ।



फिर दहला नवगछिया NH31 , हाइवा मोटरसाइकिल टक्कर में 4 लोग गंभीर रूप से घायल

GS:
मोटरसाइकिल और हाइवा के टक्कर में एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गया । घटना नवगछिया अनुमंडल के  रंगरा चौक ओपी मुरली के पास एनएच सड़क पर हुई ।




दुर्घटना में 4 लोग घायल हुए हैं । जिसमें अररिया निवासी अनिल कुमार उसकी पत्नी खुश्बू कुमारी व दो पुत्र घायल है। स्थानीय लोगों के द्वारा सभी लोगों को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाकर इलाज कराया गया, बेहतर  इलाज के लिए तत्काल भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर किया ।

ये क्या .?  समय बीत जाने के बाद आता हैं आपदा प्रबंधन सूचना सन्देश मोबाइल पर , आपदा प्रबंधन बिहार का ।

GS:
आपदा प्रबंधन द्वारा आम नागरिकों को भेजा जाने वाला संदेश मजाक बनता जा रहा हैं । आपदा  से बचने तथा समय पूर्व आने वाली मैसेज समय बीत जाने के बाद आती हैं । बिहार में वर्षा , ओलावृष्टि से कई दर्जन की मौत होने के बाद बिहार सरकार का तरकीब उसकी पोल खोल रहा हैं । मान लें की आज अगर 11 से 2 बजे दिन तक संकट हैं तो मैसेज 3 बजे या 3 बजे के बाद आएगा । समय बीत जाने के बाद मैसेज सिर्फ मजाक बन जा रहा हैं ।



वहीँ लोगों को सही जानकारी नहीं मिलनें पर वो खेतों तथा अन्य खुलें स्थानों पर काम करनें चलें जाते हैं । जिनपर खतरा मंडराते रहता हैं ।