कुल पाठक

शुक्रवार, 18 मई 2018

नवगछिया : तेजस्वी पब्लिक स्कूल में 7वीं विद्यालय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन, बालक में बिहपुर, बालिका में लत्तीपाकर धराहरा की शानदार जीत


* बालक में बिहपुर व बालिका में  नवगछिया बना विजेता।
नवगछिया बॉल बैडमिंटन संघ व संत पुण्य गणेश स्मृति संस्थान के तत्वधान में शुक्रवार को  एक दिवसीय 7 वीं विद्यालय बालक/ बालिका बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन  सिंघिया मकनपुर नावगछि के तेजस्वी पव्लिक स्कूल के मैदान पर हुआ। इस प्रतियोगिता का उद्धाटन दमदम यादव (मुखिया)प्राचार्य सीपीएन चौधरी व संघ के अध्यक्ष सह जिला परिषद राजीव रंजन उर्फ सिंह ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचयप्रप्त कर के किया।इस प्रतियोगिता में नवगछिया पुलिस जिला के आठ स्कूल टीम के खिलाड़ी ने भाग लिया। ( बालक )वर्ग में मधुसूदन हाई स्कूल बिहपुर ने व बालिका वर्ग में धारारा उच्च विद्यालय नवगछिया की टीम बनी विजेता।इस प्रतियोगिता में बालक वर्ग में वेस्ट खिलाड़ी बिहपुर के आशीष उर्फ सन्नी कुमार
व बालिका वर्ग में नवगछिया के अंजलि को चुना गया।इस प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला परिषद विपिन मंडल, खेल संघ के अध्यक्ष रामदेव प्रसाद यादव, तेजस्वी पव्लिक स्कूल के निदेसक अधिवक्ता रीता कुमारी ने विजेता व उपविजेता को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।आयोजन का संचालन राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के प्रवक्त सह जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार ने किया।इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में राष्ट्रीय खिलाड़ी अभीनास कुमार,विद्यासागर कुमार ,मो0 गुलाम मिस्तफा थें।इस मौके पर भाजपा पंचायत अध्यक्ष अनिल कसेरा,गौरव कुमार मिश्रा ,सुकेस चौधरी,भुवन कुमार,बंदना झा,प्रेरणा सिन्हा, अभिलाषा कुमारी,रविन्द्र चौधरी,अमरेंद्र कुमार, शैलेन्द्र साह,जूली झा,नूतन कुमारी आदि बड़ी संख्या में खिलाड़ी व खेल प्रेमी मौजूद थे।

गुरुवार, 17 मई 2018

नवगछिया :7 वीं विद्यालय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता 18 मई को,

नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र में बॉल बैडमिंटन के 7वें विद्यालय प्रतियोगिता का आयोजन 18 मई को किया जा रहा हैं । 

नवगछिया बॉल बैडमिंटन संघ व संत पुण्य गणेश स्मृति संस्थान के तत्वधान में शुक्रवार को  एक दिवसीय विद्यालय बालक/ बालिका बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता सिंघिया  मकंदपुर के तेजस्वी पव्लिक स्कूल के मैदान पर होगा ।

 इस प्रतियोगिता का उद्धाटन विधालय के प्राचार्य सीपीएन चौधरी व संघ के अध्यक्ष सह जिला परिषद राजीव रंजन उर्फ करेंगे। 

मैच में निर्णायक में रहेंगे राष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल कुमार,राकेश कुमार,राजीव कुमार राजा कुमार व खेल शिक्षक मो० गुलाम मुस्तफा।। यह जानकारी राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के प्रवक्ता सह जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार ने दी।





बुधवार, 16 मई 2018

गोपालपुर प्रखंड कार्यालय में भ्रष्टाचार , अफ़सर शाही के ख़िलाफ़ राजद का एक दिवसीय उपवास

Gosaingaon Samachar

नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत गोपालपुर प्रखंड में मंगलवार को भ्रष्टाचार अफसरशाही, इंदिरा आवास वितरण अनियमितता , वृद्धपेंसन , शौचालय एवं अन्य सरकारी लाभ में अनियमितता के खिलाफ एक दिवसीय उपवास का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अथिति राजद जिलाध्यक्ष तिरुपति नाथ यादव थे ।

कार्यक्रम में राजद के नेताओं ने कहा कि गोपालपुर प्रखंड में भ्रस्टाचार चरम पर हैं । कई कर्मी द्वारा अब बिचौलियों को भी शामिल कर लिया हैं । बिचौलियों द्वारा गुप्त लेन- देन होता हैं जिसके कारण , बिना खर्च ,लेन- देन के कोई भी  सरकारी कार्य नहीं होता है ।

प्रखण्ड में पैसे और पैरवी के बिना कोई कार्य नहीं होता हैं ।

मौके पर सांसद प्रतिनिधि धर्मेंद यादव , पवन यादव , शैलेश यादव, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संजय मंडल एवं कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

सोमवार, 14 मई 2018

नवगछिया : दिन भर लगा रहा जाम ही जाम, आने जाने वाले हुए बहुत परेशान

Gosaingaon Samachar
लगभग 2 घंटे से नवगछिया बाजार समिति से मकंदपुर चौक तक लगा हैं , लंबा जाम , मकई लोड सैकड़ों बड़े छोटे वाहन से लगा हैं महाजाम । 
आवागमन में भारी समस्या ।

वहीँ बाजार के कई चौराहों पर भी हैं भीषण जाम , इके दुके ही हैं पुलिस जवान , कल वटसावित्री पर खरीददारी के लिए महिलाओं का हैं दुकानों पर भारी भीड़ ।

नवगछिया/भागलपुर :गबन के आरोप में जिलाधिकारी ने खरीक के पूर्व राजस्वकर्मी को किया बर्खास्त

Gosain Gaon News.
भागलपुर के जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने नवगछिया अनुमंडल स्थित खरीक अंचल के पूर्व राजस्व कर्मचारी कृष्ण कुमार मालवीय को लगान राशि गवन मामले में दोषी ठहराते हुए सेवा से बर्खास्त करने का आदेश दिया है। वर्ष 2010-11 में राजस्वकर्मी द्वारा काटी गयी 40 लगान रसीद की राशि में गोलमाल की गयी थी। सूत्रों के अनुसार वह जमीन मालिक को अधिक रकम की रसीद देता था और सरकारी खाते में उससे कम राशि जमा करता था। मामले को लेकर तत्कालीन अंचलाधिकारी इन्द्रजीत कुमार द्वारा प्रथमिकी दर्ज कराने पर राजस्वकर्मी निलंबित किये गये थे। राजस्वकर्मी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई भी चल रही थी। जिलाधिकारी ने मामले की जांच के लिये तीन सदस्यों की कमेटी गठित की थी। इस क्रम में राजस्वकर्मी ने कुछ राशि भी जमा की थी लम्बे समय से निलंबन के विरुद्ध राजस्वकर्मी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट ने आरोपित राजस्वकर्मी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई को जल्द निपटाने का आदेश दिया, क्योंकि इसी मामले में न्यायालय में भी वाद चल रहा है। बावजूद विभागीय कार्रवाई समाप्त नहीं होने पर राजस्वकर्मी ने हाईकोर्ट में अवमानना याचिका दायर कर दी। इस पर हाईकोर्ट ने तत्कालीन जिलाधिकारी आदेश तितरमारे को सशरीर उपस्थित होने का आदेश दिया था। तब तत्कालीन जिलाधिकारी ने सशरीर उपस्थित होकर मामले से कोर्ट को अवगत कराया था। इसके बाद ही राजस्वकर्मी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई में तेजी आयी और एडीएम हरिशंकर प्रसाद के रिपोर्ट पर राजस्वकर्मी को बर्खास्त कर दिया गया।

भागलपुर की बेटी का देश में कमाल ICSE बोर्ड के साइंस की बारहवीं क्लास के रिजल्ट में मिनाक्षी बनी सेकेंड टॅापर

Gosaingaon Samachar
बिहार के भागलपुर में आइसीएसई बोर्ड के साइंस की बारहवीं क्लास के रिजल्ट की घोषणा आज की गयी। घोषित रिजल्ट में सात छात्रों ने पहले स्थान को प्राप्त किया है, जबकि सेकेण्ड टॉपर में छह छात्र-छात्राओं ने स्थान प्राप्त किया। बिहार के भागलपुर की मिनाक्षी ने भी ऑल इंडिया स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त कर अंग जनपद सहित पूरे सूबे का नाम रौशन की किया है। भागलपुर सेंट जोसेफ स्कूल की छात्रा मिनाक्षी नेआइसीएसई के बारहवीं क्लास के रिजल्ट में आल इंडिया लेवल पर दूसरा स्थान प्राप्त करने के बाद पूरे घर में खुशी का माहौल है। घर वाले मिनाक्षी को मिठाई खिलाकर बधाई दे रहे हैं। मिनाक्षी ने परिवार, जिला समेत बिहार का नाम को रोशन करने का काम किया है। मिनाक्षी अखिल भारतीय स्तर पर इंग्लिश समेत बेस्ट थ्री सब्जेक्ट में 99.25 प्रतिशत मार्क्स लाकर दूसरा रैंक लायी है। वह भी सेल्फ स्टडी के बल पर। आगे वह मैथ्स में ऑनर्स करना चाहती है और भविष्य में क्या बनना है, इसको लेकर अभी उसने कोई निर्णय नहीं लिया है। उसे विश्वास ही नहीं हो रहा है कि उन्होंने यह रैंक हासिल की है।मिनाक्षी की इस कामयाबी से परिवार में खुशी का माहौल है।सभी काफी खुश हैं। खुशी का आलम यह है कि बोलते-बोलते परिवार वाले भाव विह्वल हो उठते हैं। जब से पड़ोस के लोगों ने बेटी की इस कामयाबी को जाना तब से बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है। बेटी की  इस सफलता से मां बैजन्ती देवी, पिताजी अभय शंकर साह और दादा गौरीशेकर साह खुद को गौरान्वित महसूस कर रहे हैं। मिनाक्षी के इस कामयाबी का मुख्य मूलमंत्र रहा सेल्फ स्टडी। स्कूल में शिक्षकों द्वारा बताये गये पठन-पाठन को जेहन में उतारकर घर में नियमित तौर पर वह सेल्फ स्टडी करते हुए पूरी लग्नता के साथ पूरी करती रही और आज इस मुकाम को हासिल की। इससे पहले टेन में भी वह जिला में टॉपर रही थी।

रविवार, 29 अप्रैल 2018

नवगछिया : अब तक का सबसे भयानक नाव हादसा, 15 लोग डूबे, 8 लापता , तलाश जारी

Gosaingaon Samachar

नवगछिया अनुमंडल केन नवगछिया थाना क्षेत्र के नगरह रामनगर बिंद टोली घाट के पास कोसी नदी में एक डेंगी नाव डूब जाने से नाव पर सवार कुल पंद्रह लोगों में आठ लोग लापता बताये जा रहे हैं तो सात लोग सुरक्षित बाहर निकल गये हैं. लापता आठ लोगों की तलाश ग्रामीण गोताखोरों द्वारा देर रात तक किया जा रहा है तो सुरक्षित निकले लोगों का इलाज नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में कराया जा रहा है. सूचना के छ: घंटे बाद भी स्थल पर एसडीआरएफ या एनडीआरएफ की टीम के नहीं पहुंचने के कारण लोगों में आक्रोश देख जा रहा था.

,, पूर्णिया जिले के रूपौली थाना क्षेत्र के मोहनपुर भौवा टोपरा बिंदटोली
गांव से शादी समारोह में शामिल हो कर पुन: नगरह आ रहे थे सभी लोग
,, नाव पर कुल 15 लोग थे सवार, सात लोग सुरक्षित निकले तो आठ लोग लापता

घटना की सूचना मिलते ही नवगछिया पुलिस घटना स्थल पर पहुंच चुकी तो नवगछिया की एसपी निधि रानी, एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन, एसडीओ मुकेश कुमार ने नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंच कर देर शाम तक कैंप कर रहे थे. लापता लोगों में नवगछिया थाना क्षेत्र के नगर बिंद टोली निवासी राजकुमार महतो के पुत्र लक्षमण महतो 22, वेदानंद महतो के पुत्र व पुत्री राजू कुमार 06, गुंजा कुमारी09, बलराम महतो की दो पुत्री व एक पुत्र क्रमश: सोनी कुमारी12, खुशबू कुमारी09, निलेश कुमार06, गोपालपुर थाना क्षेत्र के करारी तीनटंगा निवासी विद्यानंद महतो के आठ वर्षीय पुत्र मुन्ना महतो08, मुंगेर जिला निवासी फेकन महतो की पुत्री रीता कुमारी 10 हैं. जानकारी मिली है कि 27 अप्रैल को पूर्णियां जिले के रूपौली मोहनपुर के भौवा टोपरा बिंदटोली निवासी भिखारी महतो की शादी मुंगेर में थी. इसी शादी समारोह में शामिल होने गये थे

,, सभी एक ही परिवार के लोग व सगे संबंधी से नाव पर सवार
,, घटना के पांच घंटे बाद भी नहीं पहुंची एसडीआरएफ की टीम
,, नवगछिया की एसपी अनुमंडल अस्पताल में कर रही थी कैंप

शादी समारोह समाप्त होने के बाद सभी नगरह रामनगर लौट रहे थे. नगरह पहुंचने के बाद कुछ लोगों को गोपालपुर और कुछ लोगों को मुंगेर भी जाना था. सुरक्षित बचे लोगों का कहना है कि डेंगी नाव पर मुश्किल से सात से आठ लोगों की क्षमता थी जबकि डेंगी पर क्षमता से अधिक पंद्रह लोग सवार हो गये थे. हादसा नगर बिंदटोली पहुंचने के महज दो सौ मीटर दूरी पर हुआ. घाट पर खड़े प्रत्यक्षदर्शी स्थानीय ददन सिंह का कहना है कि तेज हवा के कारण नाव पूरी तरह से असंतुलित हो गयी और पलट गयी. नाव पलटते ही उसने जोर जोर से चिल्लाना शुरू किया. आस पास के कुछ नाविक नाव लेकर घटना स्थल की ओर बढ़े और कुल सात लोगों को सुरक्षित निकाल लिया.

जिन्हें ग्रामीण स्तर से ही तुरंत अस्पताल भेजा गया. सबों की स्थिति सामान्य बतायी जा रही है. इस घटना में सुरक्षित निकले लोगों में पूर्णियां जिले के रूपौली मोहनपुर के भौवा टोपरा बिंदटोली निवासी भिखारी महतो, नगरह बिंदटोली के अमृत कुमार, सीता देवी, विद्या देवी, अंकुश कुमार व भिखारी महतो की मुंगेर निवासी दो साली है. घटना के बाद रामनगर बिंदटोली घाट पर चीख पुकार मची हुई थी. घटना स्थल पर नवगछिया थाना के एसआई एके आजाद, नगरह के मुखिया भरतलाल पासवान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण लगातार कैंप किये हुए थे. एसडीआरएफ या एनडीआरएफ की टीम नहीं पहुंचने पर लोगों में आक्रोश था. ग्रामीण स्तर से ही गोताखोरों द्वारा शवों को खोजने का प्रयास किया जा रहा था.

कहती हैं एसपी

नवगछिया की एसपी निधि रानी ने बताया कि कुल सात लोग सुरक्षित निकाल लिये गये हैं तो आठ लोग लापता बताये जा रहे हैं. लोगों को खोजने का प्रयास किया जा रहा है. एसडीआरएफ या एनडीआरएफ टीम के टीम को सूचना दे दी गयी है.

शुक्रवार, 27 अप्रैल 2018

नवगछिया : जीवन जागृति सोसायटी द्वारा जागरूकता अभियान जारी , वाहन चालक को दिया जा रहा हैं FIRST AD BOX

जीवन जागृति सोसायटी द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के लिए कई स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है । नवगछिया अनुमंडल के कई स्थानों पर सड़क सुरक्षा सप्ताह हेतु लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जहां लोगों को वाहन धीमी गति से चलाने, हेलमेट पहनने, वाहन चलाते समय फोन का उपयोग ना करने, दाएं बाएं देख कर चलने, वाहन अपनी लेन में चलने के लिए, जागरुक किया जा रहा है ।

मौके पर जीवन जागृति सोसाइटी भागलपुर के टीम के द्वारा नवगछिया अनुमंडल के रंगरा चौक, मदरौनी चौक, मुरली चौक, मकनपुर चौक, बस स्टैंड नवगछिया, जीरो माइल सहित अन्य स्थानों पर सड़क दुर्घटना सहायता मित्र बनाए गए हैं जिन्हें प्राथमिक उपचार का बक्सा दिया गया है ।

प्राथमिक उपचार हेतु किसी भी सड़क दुर्घटना में वहां पहुंचकर घायल को प्राथमिक उपचार कर अस्पताल भेजें ।  जिनके लिए जीवन जागृति सोसाइटी का हेल्पलाइन भी जारी हुआ है।

कार्यक्रम का आयोजन आज कई स्थानों पर किया गया जहां कई दर्जन लोगों को लाभ प्राप्त हुआ ।

मौके पर संस्था के कार्यक्रम में  संयोजक राकेश माही, श्यामल सिंह,संबित कुमार,बरुण बाबुल,विवेक, बंटी सिंह इत्यादि उपस्थित थे

मंगलवार, 24 अप्रैल 2018

*👉 ब्रेकिंग- 👨‍⚖️ रेप केस में आसाराम सहित पांच दोषी करार 🤜*

नाबालिग से बलात्कार के करीब पांच साल पुराने मामले में जोधपुर की सेंट्रल जेल में चल रही एससी/एसटी कोर्ट ने आसाराम सहित पांच जनों को दोषी करार दिया है। न्यायाधीश मधुसूदन शर्मा ने यह अहम फैसला सुनाया। सभी आरोपितों को आज ही सजा भी सुनाई जाएगी।

आसाराम के दोषी करार दिए जाने के साथ ही अब उन्हें सजा मिलना बाकी है। आसराम के फैसले पर उनके शिष्यों सहित पूरे देश की निगाहें टिकी हुई हैं। फैसले के चलते सुरक्षा के मद्देनजर जोधपुर सेंट्रल जेल समेत पूरे जिले में सुरक्षा व्‍यवस्‍था कड़ी रखी गई और निषेधाज्ञा लागू की गई। पूरे जोधपुर में करीब 2 हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।

राजस्थान, गुजरात और हरियाणा सरकारों ने भी सुरक्षा के लिए अतिरिक्त इंतजाम किए। इससे पहले जोधपुर सेंट्रल जेल में बनाई गई एससी-एसटी कोर्ट में सुबह करीब 9.55 बजे जज मधुसूदन शर्मा ने इस मामले की सुनवाई शुरु की। इसके बाद उन्होंने करीब साढ़े दस बजे आसाराम सहित पांच जनों को इस मामले में दोषी ठहराया है ।

रविवार, 22 अप्रैल 2018

नवगछिया : पृथ्वी दिवस पर सीएनजीएन नें लगाया पौधा

Gosaingaon Samachar
पृथ्वी दिवस के अवसर पर क्लीन नवगछिया द्वारा आज नवगछिया रेलवे माल गोदाम परिसर में पौधारोपण किया गया।संस्था द्वारा स्वच्छता,रक्तदान के साथ हरियाली के लिए भी अनवरत पौधारोपण लोहे की जालीदार जाली में किया जाता है।संस्था के संयोजक श्रीधर कुमार ने कहा कि  आज पृथ्वी दिवस के अवसर पर संस्था के माध्यम से एक ही सन्देश देना है कि अपने जन्मदिन या शादी की सालगिरह पर एक सुरक्षित पौधारोपण अवश्य करें।पर्यावरण संरक्षा की जिम्मेवारी हर व्यक्ति का है और यह सामूहिक जागरूकता से ही सम्भव है।उपाध्यक्ष जय प्रकाश भगत और सचिव राजीव गुप्ता ने कहा कि पृथ्वी यानी धरती को माँ का स्थान दिया गया है और हमलोग उनके पुत्र होकर धरती माँ की हरियाली के लिए पौधारोपण तो कर ही सकते हैं।हमारा यह अभियान आगे मानसून में और जोर पकड़ेगा व एक वृहद पैमाने पर निःशुल्क पौधा वितरण शिविर का भी आयोजन संस्था द्वारा किया जाएगा जो पिछले तीन वर्षों से स्टेशन परिसर में लगाई जाती है।मीडिया प्रभारी अशोक केडिया और कोषाध्यक्ष बिकम भूडोलिया ने कहा कि कदम्ब का पौधा तेजी से बढ़ता है और छाया शीतल होती है,इसलिए इस पौधे को आज लगाया गया।कार्यक्रम में सन्तोष गुप्ता,अरुण मॉन्डिया,मुकेश सर्राफ,नीरज राज ,कपिल शर्मा  भी उपस्थित थे।

शनिवार, 21 अप्रैल 2018

नवगछिया : दिन दहाड़े भवानीपुर गाँव में युवती से दुष्कर्म

Gosaingaon Samachar

देश में जहां बलात्कार दुश्मन दुष्कर्म की बातें कम नहीं हो रही है वहीं एक बड़ा मामला नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत रंगरा प्रखंड के भवानीपुर गांव में मिला है जहां नवगछिया कटिहार जिले के कुर्सेला से नवगछिया अनुमंडल के रंगरा ओपी थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव में गेहूं कटिंग करने आए नाबालिक लड़की के साथ दो मनचले युवकों द्वारा सामूहिक रूप से दुष्कर्म कर लिया जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नवगछिया की एसपी निधि रानी ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की है और पीड़िता उसके परिजनों से पूछताछ भी की है.

पीड़िता का तात्कालिक इलाज नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में कराया गया है. जानकारी मिली है कि नाबालिग युवती अपनी बड़ी शादीशुदा बहन के साथ कुर्सेला से रेलगाड़ी के माध्यम से आज सुबह नवगछिया स्टेशन पहुंची और नवगछिया से पैदल ही भवानीपुर की ओर रवाना हो गई. पीड़िता और उसकी बहन का कहना है कि नवगछिया थाना रोड से ही कुछ लड़के उन दोनों का पीछा कर रहे थे.

जब वे दोनो भवानीपुर गांव के सरस्वती मंदिर के पास पहुंची तो उस समय नाबालिग लड़की की बड़ी बहन शौच करने के लिए चले गयी. इधर नाबालिग लड़की को अकेला देख कर दो मनचले युवकों ने उसे कब्जे में ले लिया और कुछ दूरी पर एक खेत में ले गया जहां लखन यादव के गुहाल में दोनों युवकों ने उसके साथ बारी-बारी से बलात्कार किया. इधर जब नाबालिग युवती की बड़ी बहन शौच से वापस आयी तो वह अपनी छोटी बहन को खोजने लगी.

कुछ देर बाद उसे ग्रामीणों ने बताया कि एक लड़की घायल अवस्था में एक गुहाल में पड़ी है. जब महिला वहां पहुंचे तो उसने देखा कि उसकी बहन गुहाल में कराह रही थी. स्थानीय ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. इधर ग्रामीणों से पूछताछ के क्रम में पुलिस को पता चला है कि दोनों आरोपी युवकों का नाम बब्बू यादव और रिशु यादव है. दोनों भवानीपुर गांव के ही रहने वाले हैं.

नवगछिया पुलिस का कहना है कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इधर पीड़िता के बयान पर नवगछिया महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. पीड़िता का चिकित्सकीय जांच में भेजे जाने की भी प्रक्रिया की जा रही थी.

आगे के खबर के लिए जुड़े रहें ।

शनिवार, 14 अप्रैल 2018

नवगछिया : अम्बेडकर जयंती पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने लगाया रक्तदान शिविर

Gosaingaon Samachar
विघाथी परिषद नवगछिया नगर इकाई के द्वारा
महान राष्ट्रनायक, समाज सुधारक, भारतीय संविधान के शिल्पकार बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर #रक्त_दान शिविर का सफल के संयोजन किया गया ।
लहू का रंग एक है अमीर क्या गरीब क्या ।
रक्त दान शिविर में रक्त दान किए नगर इकाई के उपाध्यक्ष अरविंद सर, अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनुज चौरसिया,सोनू कुमार, गौरव कुमार, सुमित कुमार, हिमांशु कुमार, जितेंद्र कुमार,ने रक्त दान किए

शुक्रवार, 13 अप्रैल 2018

नवगछिया: प्रदीप शर्मा बने बिहार राज्य दलपति एवं ग्राम दल कमेटी के भागलपुर जिलाध्यक्ष

Gosaingaon Samachar 

बिहार राज्य दलपति एवं ग्राम रक्षा दल कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री रुपौली विधानसभा विधायक बीमा भारती एंव प्रदेश संगठन मंत्री राजा रमण भास्कर  एवं प्रदेश सचिव अशोक भारती ने प्रदीप कुमार शर्मा को भागलपुर जिले का जिला अध्यक्ष पद मनोनीत करते हुए प्रमाण पत्र दिए।।