कुल पाठक

सोमवार, 28 जनवरी 2019

नारायणपुर : ट्रक के धक्के युवक जख्मी, रेफर

Gosaingaon Samachar
नारायणपुर से राजेश भारती की रिपोर्ट

नवगछिया अनुमंणडल के  नारायणपुर प्रखंड के भवानीपुर थाना क्षेत्र  एनएच 31 भगवान पेट्रोल पम्प के सामने सोमवार को आशाटोल निवासी जवाहर शर्मा के पुत्र लखन शर्मा को मोटरसाईकिल में तेल भरवा कर एनएच पार करने के क्रम में बिहपुर की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही अज्ञात ट्रक की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। सूचना पर पहुंची भवानीपुर पुलिस ने जख्मी का ईलाज कराया। जहाँ डॉक्टर ने बताया की युवक का बायां पैर टूट गया है। वहीं डॉक्टर ने युवक को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए जेएलएनएमसीएच मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया।

रविवार, 27 जनवरी 2019

जेपी कॉलेज नारायणपुर पर  पहली ब्रेकिंग छात्रसंघ चुनाव की पूर्व संध्या पर नवगछिया से राजेश भारती की ✍ ⚡जेपी कॉलेज नारायणपुर छात्रसंघ चुनाव में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था ⚡धारा 144 लागू ⚡दो दिनों तक 28,29 जनवरी को कॉलेज के सभी कार्य बाधित ⚡सिर्फ वोटर छात्र कॉलेज में करेंगे प्रवेश ⚡6 पद,17 उम्मीदवार, 7 बूथ, बाइस चुनावकर्मी,2245 वोटर 28 जनवरी को चुनाव,29 को मतगणना


जेपी कॉलेज नारायणपुर पर
पहली ब्रेकिंग छात्रसंघ चुनाव की पूर्व संध्या पर नवगछिया से राजेश भारती की ✍
⚡जेपी कॉलेज नारायणपुर छात्रसंघ चुनाव में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था
⚡धारा 144 लागू
⚡दो दिनों तक 28,29 जनवरी को कॉलेज के सभी कार्य बाधित
⚡सिर्फ वोटर छात्र कॉलेज में करेंगे प्रवेश
⚡6 पद,17 उम्मीदवार, 7 बूथ, बाइस चुनावकर्मी,2245 वोटर
28 जनवरी को चुनाव,29 को मतगणना



----------------------------------------
नवगछिया अनुमंडल के जेपीकॉलेज नारायणपुर में छात्रसंघ की सारी तैयारी पूरी हो गई है। जीत के लिए छात्र संगठनों ने भी पूरी ताकत झोंक दी है। अभी तक सभी उम्मीदवार जीत के दावे कर रहे हैं। लेकिन इस चुनाव में कौन होगा विनर यह 2245 मतदाता तय करेंगे।

 6 पदों के लिए 17 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। छात्र जदयू, अभाविप, छात्रराजद ने प्रचार में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है।छात्रों से मिलकर,बैठक करके, मोबाइल से संपर्क साधा गया है।कोई संगठन अपनी जीत जारी रखना चाहता है तो कोई परिवर्तन चाहता है। चुनाव के बारे में जानकारी देते हुए प्राचार्य सह चुनाव निर्वाची पदाधिकारी डॉ बिभांशु मंडल ने बताया कि 28 फरवरी को दस बजे से चार बजे तक मतदान,29 फरवरी को दस बजे से मतगणना होगा। श्री मंडल ने बताया की कॉलेज परिसर के सौ मीटर के दायरे में धारा 144 लागू रहेगा। कॉलेज के प्रवेश द्वार पर कॉलेज कर्मी के साथ पुलिस बलों की तैनाती रहेगी। वोट देने वाले छात्रों को कॉलेज पहचान पत्र के साथ एक और पहचान पत्र के साथ प्रवेश की अनुमति मिलेगी।28,29 जनवरी को कक्षा संचालन सहित सभी कार्य बाधित रहेगा। इस दिन केवल चुनाव से संबंधित कार्य होगा।बयदि 29 जनवरी को मतगणना जल्दी हो जाती है तो मतगणना के बाद बारहवीं का एडमिट कार्ड वितरित होगा। 7 कमरा में सात बूथ रहेगा। एक बूथ पर अधिकतम तीन सौ वोटर होंगें।छात्रों की सुविधा के लिए बूथवार क्रमांक के बारे में चिपका दिया जायेगा। 7 बूथ पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी सहित  सात पीठासीन पदाधिकारी, तैनात रहेंगे। एक बूथ पर तीन कर्मी को लगाया गया है। चुनाव पर्यवेक्षक डॉ राजकिशोर महतो हैं। बूथ संख्या 1 पर बीए पार्ट  वन का क्रमांक 1 से 300 तक, बूथ संख्या 2 पर बीए पार्ट वन का क्रमांक 301 से 600 तक, बूथ संख्या 3 पर बीए पार्ट वन का क्रमांक 601 से सभी मतदाता।बूथ संख्या 4 पर बीए पार्ट टू का क्रमांक 1 से 300 तक, बूथ संख्या 5 पर बीए पार्ट टू 301 से सभी मतदाता, बूथ संख्या 6 पर बीए पार्ट 3 का क्रमांक 01 से सभी मददाता, बूथ संख्या 7 पर बीएससी पार्ट1,2,3 के सभी मतदाता मतदान करेंगे।

शनिवार, 26 जनवरी 2019

नवगछिया के आवासीय ज्ञानदीप विद्यालय नया टोला में लहराया गया तिरंगा

Gosaingaon Samachar
 नवगछिया के नया टोला स्थित आवासीय विद्यालय नया टोला नवगछिया में व्यवस्थापक पंकज कुमार झा प्राचार्य दयानंद  झा  द्वारा राष्ट्र ध्वज को हराकर सलामी दी गई मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई झंडोत्तोलन विद्यालय के प्राचार्य दयानंद झा ने किया । झंडोत्तोलन के बाद प्राचार्य दयानंद झा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय पर्व मनाने के पीछे भी एक तथ्य जुड़ा है कि हम अपने आप को राष्ट्र के प्रति समर्पित करें हमारे में समर्पण की भावना हो ।

गणतंत्र दिवस पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने कई तरह के कार्यक्रम को प्रस्तुत किया लोगों ने ताली बजाकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया । मौके पर शिक्षक दीपक कुमार संजय कुमार ठाकुर मनीष कुमार निधि कुमारी नेहा कुमारी एवं ममता कुमारी उपस्थित थे ।


गणतंत्र दिवस के अवसर पर सावित्री पब्लिक स्कूल नवगछिया में शान से लहराया तिरंगा को दी सलामी

Gosaingaon Samachar

नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल में 70 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन एवं सांस्कृतिक  कार्यक्रम का आयोजन किया गया । विद्यालय के निर्देशक रामकुमार साहू ने झंडोत्तोलन किया झंडोत्तोलन के बाद बच्चों को संबोधित करते हुए श्री साहू ने कहा की गणतंत्र में हमें आज़ादी मिली है कि हम अपने कार्य से अपने कर्म से देश को महान बनाएं शिक्षा समाज की पहली कड़ी है जहां से जीवन प्रारंभ होता है अगर किसी छात्र या बच्चे का बचपन ही सुचारू रूप से हो तो बड़ा होकर वह महान क्रांतिकारी ही बनेगा किसी भी बच्चे के लिए उसका परिवार उसका समाज पहला शिक्षा केंद्र होता है , स्कूली दूसरी कड़ी में आती है ।


 प्राचार्य जरीन बहाव ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर हम सभी स्वच्छता का शपथ लें स्वच्छता हमारे जीवन के लिए एक महत्वपूर्ण कार्य है इसे हमेशा अपने साथ अपने जीवन में डाल कर चले ।


वही गणतंत्र दिवस पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों द्वारा अनोखी प्रस्तुति दी गई जिसमें बिहार की लोक कथा पर आधारित बिहार का लोक संगीत झिझिया पर बच्चों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया बच्चों के द्वारा जिस देश में गंगा बहता है और मेरा कर्मा तू मेरा धर्मा तू जैसे कई देश भक्ति गीत संगीत पर दर्शक झूमने को मजबूर हो गए वहीं लोगों ने तालियां बजाकर बच्चों के उत्कृष्ट प्रस्तुति को काफी सराहा ।

मौके पर विद्यालय के हिंदी के शिक्षक सुरेश सिंह ने कहा कि देशप्रेम महान बनाता है इस गणतंत्र दिवस पर हम अपने आप को सुदृढ़ बनाएं मातृभूमि के लिए निछावर किए गए उन अमर जवान को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दें और वर्तमान में सीमा पर अपनी जान की बाजी लगाकर जो अपने वतन की रक्षा कर रहा है उसे भी सलामी दे ताकि वह और जज्बा के साथ सीमा पर डट कर मुकाबला करें

मौके पर निर्देशक रामकुमार साहू सचिव कृष्ण कुमार साहू , प्राचार्य जरीन बहाव शिक्षक सुरेश सिंह संजीव कुमार शंभू नाथ झा रुकमणी कुमारी रतन कुमार दिवाकर चौधरी अमित कुमर  अकाश कुमार नवरत्न गुप्ता अजय कुमार अमित कुमार झा सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं व सैकड़ों बच्चे उपस्थित थे

शुक्रवार, 25 जनवरी 2019

अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच नवगछिया शाखा द्वारा 70वें गणतंत्र दिवस पर मेरा लहू देश के नाम "स्वैच्छिक रक्तदान " शिविर का आयोजन  

Gosaingaon Samachar

अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच नवगछिया शाखा द्वारा 70वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर परोपकार की भावना से निहित मेरा लहू देश के नाम "स्वैच्छिक रक्तदान " शिविर का आयोजन  स्थानीय मारवाड़ी विवाह भवन में दिन के 10:00 बजे से संध्या 4:00 बजे तक होने जा रहा हैl इसका उद्धघाटन दिन के 1:30 बजे अनुमंडल पदाधिकारी श्री मुकेश कुमार जी,पुलिस उपाधीक्षक श्री प्रवेंद्र भारती जी डीसीएलआर श्री परमानंद साह जी एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाएगा।
सचिव चेतन कुमार मुनका ने बताया की मारवाड़ी युवा मंच हर साल 26 जनवरी को यह रक्तदान शिविर चलाएगी। रक्तदान हेतु लोगों को जागृत करने के लिए बाजार में रक्तदान से होने वाले लाभ की जानकारी भी लोगों तक पंपलेट के द्वारा पहुंचाई गई है।जिससे अधिक से अधिक लोग रक्तदान करने के लिए आगे आए।क्योकि रक्त की जरूरत कभी भी किसी को पड़ सकती है और रक्त का कोई विकल्प नहीं है और न ही यह बनाया जा सकता है।हमारे द्वारा दिया गया रक्त दान ही कई जिंदगियों को बचाता है।आप सबों का सहयोग ही कैम्प की सफलता है।जीवनदान की इस मुहिम में आप रक्तविरों का इस शिविर में स्वागत व अभिनंदन है।

गुरुवार, 24 जनवरी 2019

नवगछिया में आगामी 24 फरवरी को होगा रक्तदान उत्सव सीएनजीएन की तैयारी हुई शुरू

Gosaingaon Samachar

लगातार तीसरे वर्ष नवगछिया की सामाजिक संस्था क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के द्वारा वर्ष 2019 का पहला रक्तदान शिविर आगामी 24 फरवरी को लगाया जाएगा जिस के बाबत सदस्यों ने तैयारी शुरू कर दी है सोशल मीडिया प्रभारी संतोष गुप्ता ने बताया कि रक्तदान उत्सव को लेकर पोस्टर और बैनर बनाए जा रहे हैं जिसके लिए अलग-अलग स्थानों पर बड़े छोटे सभी साइज का पोस्टर बैनर लगेगा वही मीडिया प्रभारी अशोक केडिया ने बताया कि रक्तदान उत्सव को लेकर तैयारियां अभी से प्रारंभ कर दी गई है लोगों के बीच जागरूकता पहुंचाना लोगों को जागरुक करना तथा उसे रक्तदान के लिए प्रेरित करना हमारा पहला लक्ष्य है संस्था के अध्यक्ष चंद्रगुप्त साह ने बताया कि गत वर्ष 108 यूनिट रक्तदान हुआ था इस बार 200 पार होने की उम्मीद है इसलिए प्रचार-प्रसार से शुरू की जा रही है खासकर स्कूल कॉलेजों में भी जागरूकता शिविर का आयोजन कर युवकों युवतियों को रक्तदान के बारे में बताया जाएगा

संस्था के संयोजक श्रीधर कुमार ने बताया कि रक्तदान उत्सव का कार्यक्रम स्थानीय नवगछिया के बाल भारती ने किया जाएगा जहां सुबह 10:00 बजे से लेकर 4.00 बजे तक रक्तदान की जा सकेगी .

 मौके पर संस्था के द्वारा पर्याप्त व्यवस्था भी की जाएगी जिसमें भागलपुर सहित आसपास के जिले के लोग शामिल होकर स्वैच्छिक रक्तदान करेंगे इस बाबत क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के सदस्यों द्वारा आपस में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें सचिव राजीव गुप्ता  विष्णु साह , सूचित गाड़ोदिया, रचित गाड़ोदिया ,केशव पांडे , शंभु चिरानिया , अरुण मावंड़िया, विक्रम भूडोलिया , निखिल गुप्ता, राजेश गुप्ता, अनुराग पंसारी, राकेश चिरानिया, मुकेश गुप्ता, जयप्रकाश भगत, इत्यादि उपस्थित थे ।


नारायणपुर : छात्र संघ चुनाव में वोटर को लाना है दो पहचान पत्र

Gosaingaon Samachar
28 को होनेवाले छात्रसंघ चुनाव में मतदान करनेवाले छात्रों को कॉलेज परिचय पत्र के साथ दूसरा पहचान पत्र आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राविंग लैस आदि लाना जरूरी है।उक्त  जानकारी देते हुए जेपी कॉलेज़ नारायणपुर  प्राचार्य सह चुनाव निर्वाची पदाधिकारी डॉ बिभांशु मंडल ने बताया कि दो पहचान पत्र लाने पर हीं छात्र मतदान कर सकते हैं।

नारायणपुर स्टेशन पर बेहोश मिला छात्र,मौत

Gosaingaon Samachar
नवगछिया से राजेश भारती की रिपोर्ट  ✍

 कटिहार-बरौनी रेलखंड के बीच नारायणपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो पर बुधवार की रात जगतपुर का 18 वर्षीय छात्र राकेश कुमार दास अचेत अवस्था में जीआरपी को मिला।बिहपुर जीआरपी थानाध्यक्ष रामाशीष प्रसाद ने बताया कि उसके मुँह से झाग निकल रहा था। जीआरपी थानाध्यक्ष रामाशीष प्रसाद, नारायणपुर जीआरपी कैंप के सूर्यमनी पांडे ने उसका प्राथमिक उपचार पीएचसी नारायणपुर में कराया।जहाँ ईलाज के दौरान दस मिनट में उसकी मृत्यु हो गई।पुलिस ने राकेश के परिजनों को जब इसकी सूचना दी तो बदहवास होकर परिजन नारायणपुर पहुंचे।श्री रामाशीष ने बताया कि उसके पैकेट में नाम, पता लिखा कागज था जिससे उसकी पहचान हुई।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा है। पुलिस को मृतक की माँ शांति देवी ने बताया की शाम में पढ़ने के लिए डाँटा  था।उसके बाद वह घर से भाग गया।काफी खोजने पर भी नहीं मिला।राकेश  तीन भाई में सबसे बड़ा था।पिता लालो दास पानीपत में मजदूरी करता है।

बुधवार, 23 जनवरी 2019

Narayanpur : नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंति मनाई गयी

Gosaingaon Samachar
नारायणपुर राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर:सच्चा देशभक्त देश को ही अपना सर्वस्व समझते हैं ।ऐसे ही नेता सुभाष चंद्र बोस थे जिन्होंने देश को अंग्रेज की गुलामीयत से छुटकारा दिलाने के लिए युवा रणबांकुरों की बलिदानी जत्था आजाद हिंद फौज की स्थापना की.उक्त बातें शिव प्राण मैटी मिशन ऑफ इंडिया नारायणपुर के द्वारा आयोजित नेता की 122 वी जयंती के अवसर पर इंस्टीच्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिकल साइंस  के निदेशक डॉ सुभाष कुमार विद्यार्थी ने कहा।चंद्रशेखर यादव ने कहा कि जब तक युवाओं के अंदर देशभक्ति की भावना जागृत नहीं होगी तब तक देश सशक्त और खुशहाल नहीं बन पाएगा । आज के युवाओं को नेता जी से सिख लेनी चाहिए जिन्होनें अपने सारे बैभव को त्याग कर देश के लिए मर मिटने की कसम खाई । पप्पू पोद्दार ने नेता जी को स्वतंत्र भारत का महानायक बताया । गोपाल कुमार भारती ने  कहा कि हम युवाओं के लिए देश सबसे बड़ा होना चाहिए । देश की एकता अखंडता और अस्मिता की रक्षा करना हमारा परम कर्तव्य होता है । नेता जी सुभाष चंद्र बोस  की शहादत हम सबों को याद रखने की आवश्यकता है । धन्यवाद ज्ञापन सृष्टि डेवेलपमेंट फाउंडेशन के सचिव पुष्पराज कुमार ने किया ।

जख्मी गृहरक्षक जवान की मौत बीस जनवरी को नारायणपुर में मोटरसाइकिल के धक्के से हुआ था जख्मी

Gosaingaon Samachar
नवगछिया से राजेश भारती की रिपोर्

नारायणपुर: बीस जनवरी को भवानीपुर ओपी में तैनात होमगार्ड जवान ओपी के सामने राजमार्ग पार करने में  मोटरसाइकिल के धक्के से जख़्मी हुआ था। जख्मी हालत में पीएचसी नारायणपुर  से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर ईलाज के लिए भागलपुर रेफर किया गया था। भागलपुर में ईलाज के समय हालत बिगड़ने लगी तो डॉक्टर ने उसे पटना रेफर किया। पटना जाने के क्रम में लखीसराय के पास मंगलवार की रात्री नौ बजे मौत हो गया
।वर्ष 1984-85 में उसने पहला योगदान कटिहार जिला में दिया था। रामजी ने भवानीपुर ओपी में तीन जनवरी को योगदान दिया था। रामजी मूल रूप से नवगछिया के नगरह गाँव का था। गृहरक्षक जवान का शव घर पहुंचते ही पूरे गाँव में मातम छा गया। वहीं जवान की मौत की खबर इलाके में फैलते ही आसपास के गावों से लोग देखने उमर पड़े। वहीं बड़े भाई मुखिया भरतलाल पासवान,पत्नी सुमित्रा देवी, पुत्री अनीता देवी, सुनीता देवी, पुत्र ललन पासवान, पिंटू पासवान, राणा पासवान सहित सभी दहाड़ मारकर रो रहे थे। पूरा गाँव सन्नाटा पसरा हुआ था। आसपास के लोग परिजनों को सांत्वना एवं ढाढस दे रहे थे।
वहीं नवगछिया बाजार समिति में मृतक जवान रामजी पासवान को नवगछिया एसपी निधि रानी, डीएसपी प्रवेन्द्र भारती, नवगछिया थानाध्यक्ष सहित कई थानों की पुलिस ने फूलमाला चढ़ाकर उन्हे सलामी दिया गया।
वहीं बुद्धूचक करारी तीनटंगा गंगा जहाज घाट में उनका दाह संस्कार किया गया जिसमे इलाके से ढाई सौ से अधिक लोग शामिल हुए। वहीं मृतक के बड़े पुत्र ललन पासवान ने उन्हे मुखाग्नि दी।
वहीं नगरह मुखिया भरतलाल यादव ने बताया की घर में एक रामजी पासवान ही अकेला कमाने वाला था जिससे परिवार का भरणपोषण होता था। जबकि रामजी के तीनो पुत्र मात्र दस कट्टा खेती कर जीवकोपार्जन करने पर मजबूर है।




03 फ़रवरी 2019 को KBC 2 Mr अपडेट,1100 रुपये के नगद पुरुस्कार जीतनें का सुनहरा अवसर

गत वर्ष 2018 से ही टीवी तर्ज स्थानीय स्थल पर आयोजित कौन  बनेगा चैंपियन की ओर से आगामी 27 जनवरी को सोशल मीडिया के व्हाट्सएप पर केबीसी मिस्टर अपडेट का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 03 फ़रवरी रविवार को सुबह 11:00 बजे से संध्या 5:00 बजे तक  कुल  10 प्रश्न पूछे जाएंगे ।

 प्रश्नों के बाद भेजे गए उत्तर की क्रमानुसार गिनती की जाएगी तत्पश्चात पॉइंट का निर्धारण होगा ।

 विजेताओं को 1100 सौ रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा तथा  2019 में आयोजित हो रहे केबीसी हॉट सीट के मंच पर बुलाकर सम्मानित किया जाएगा ।

 इस कार्यक्रम में भाग लेने हेतु व्हाट्सएप पर 9709894194  नंबर को सेव करें तथा जुड़ने के लिए एक अपने नाम पता एवं एक आधार कार्ड की फोटो 9709894194 पर भेजें ।

आपको ग्रुप में जोड़ दिया जाएगा।

कार्यक्रम में प्रतिनियुक्त अधिकारी

*आशीष कुमार समन्यवयक RGVT नवगछिया (सभापति )*

*1. अमरनाथ झा (मुख्य निर्णायक)*

2. बरुण बाबुल ( संयोजक)

3. दुर्गेश कुमार ( कार्यक्रम प्रभारी )

निर्णायक मंडली
4. मनीष रंजन चौधरी
5. सोमनाथ राहुल
6. जितेंद्र झा
7. सौरव पराशर
8. दिगम्बर झा


03/02/2019 को आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में जरूर से जरूर भाग लेकर अपने कौशल को दिखाएं और मोबाइल फोन सोशल मीडिया के जरिए इनाम जीते ।

मंगलवार, 22 जनवरी 2019


श्री श्री 108 महारुद्र यज्ञ का उद्घाटन आज नया टोला शिव मंदिर चौक (रेलवे स्टेशन के दक्षिण) में संपन्न हुआ एवं भव्य कलश शोभायात्रा जिसमें 701 माताओं और बहनों के द्वारा कलश उठाकर सह सैकड़ों की संख्या में भक्तों द्वारा पैदल यज्ञ स्थल से रेलवे दक्षिण केबिन समपार से मिल टोला होते हुए स्टेशन रोड, दुर्गा स्थान चौक, महाराज जी चौक होते हुए मक्खातकिया, प्रोफेसर कॉलोनी, गरीबदास ठाकुर वाली रोड से नवगछिया नगर पंचायत अध्यक्ष के आवास होते हुए गौशाला रोड, मुसहर टोली, गजाधर भगत रोड, स्टेशन रोड,मिल टोला होते हुए पुनः यज्ञ स्थल पर पैदल शोभायात्रा पहुंची।कलश यात्रा मार्ग में महाराज जी चौक पर श्रीधर महाराज के द्वारा भक्तों के लिए शुद्ध जल की और वार्ड पार्षद दीपक कुमार के द्वारा गौशाल के पास शर्बत की व्यवस्था की गई थी।शोभायात्रा में  नरेश बाबू, रामाशीष, सिम्पुल, मौसम बाबा, रंजन केडिया,बमबम, रोशन यादव, किशन साह साथ साथ थे।
आज के महारुद्र यज्ञ का विधिवत उद्घाटन मंत्रोचारण के साथ आदरणीय अनुमंडलाधिकारी श्री मुकेश कुमार जी,नवगछिया नगर के थानाध्यक्ष श्री लालबहादुर जी, RPF एवं GRP के थानाध्यक्ष, समाजसेवी डब्लू यादव, वार्ड पार्षद मदन जी, मुन्ना भगत जी, विनोद भगत जी,दीपक कुमार जी, मोनी जी, समाजसेवी पप्पू यादव द्वारा दिप प्रज्वलित कर किया गया।
बताते चलें कि की महारुद्र यज्ञ दिनांक 22-01-2019 से 31-01-2019 तक होगा, जिसमे 23-01-2019 से प्रातः 08 बजे से 12 बजे तक अग्नि प्रज्जवलन सह हवन, 03 बजे से 06 बजे तक संध्या पूजन सह आरती, 07 बजे से 10 बजे तक प्रवचन बाल साध्वी सुश्री शीतम प्रभा जी (अयोध्या) के द्वारा प्रतिदिन होगा। पूरे कार्यक्रम में नया टोला के निवासियों की अहम भूमिका निभाई जा रही है साथ ही नगर पंचायत के सभी पार्षदों का पूरा सहयोग मिल रहा है।

सोमवार, 21 जनवरी 2019

नारायणपुर : पागल कुत्ते के आतंक से परेशान हैं लोग दर्जनों लोगों को काट किया जख्मी

Gosaingaon Samachar
नवगछिया से राजेश भारती की रिपोर्ट

पुलिस जिला नवगछिया के नारायणपुर  प्रखंड के जयपुर चुहर पुरब पंचायत के बलाहा गॉव के वार्ड संख्या तीन में पागल कुत्ते के आतंक से राहगीर व लोग परेशान हैं .वार्ड सदस्य राजैश कुमार शर्मा ने बताया कि कुत्ता अपने घर के सदस्यों सहित आधा दर्जन लोगों को काटकर जख्मी कर दिया है. वहीं नगरपारा उत्तर पंचायत के चौहद्दी दुर्गा स्थान के पास वार्ड संख्या 6 में पागल कुत्ता ने चार लोग सहित कई बकरी व राहगीरों को काटकर जख्मी कर दिया है.स्थानीय लोग कुत्ते को जब भगाने का प्रयास करते हैं तो उसु पर छलांग लगा देता है जिसको लेकर लोगों में भय व्याप्त और ग्रामीण परेशान थे तो ग्रामीण सुझबुझ से एक झोपड़ी में घेरकर मार डाला तो शिक्षक प्रकाश सन्याल ने बताया कि कुत्ते के मारने के बाद नारायणपुर चौहद्दी में लोगों का भय समाप्त हो गया.