कुल पाठक

रविवार, 21 अप्रैल 2019

नारायणपुर : राज्य स्तरीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण जोरो पर

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर(नवगछिया)जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा नारायणपुर में स्काउट गाइड प्रशिक्षण का दूसरा दिन सुबह से कैंप फायर तक बड़ा ही मनोरम वातावरण  बना रहा। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण स्काउट गाइड के नियम एवं प्रतिज्ञा, वायें हाथ मिलाना,स्काउटिंग आंदोलन से परिचय,स्काउट गांठे बनाना आदि। नवोदय विद्यालय समिति के ट्रेनर ए एस ओ. सी (एस)डॉ.चंद्रसेन,सत्यवती कुमारी,रामशंकर गुप्ता,पीपी भारती, इम्तियाज़ अहमद  एवं बिहार स्टेट  प्रशिक्षक दिलीप कुमार,मुकेश कुमार आजाद,हरिशंकर कुमार, पूनम कुमारी के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक चल रहा है।बिहार के सभी जिलों के करीब 550 बच्चे इस प्रशिक्षण का लाभ उठा रहे हैं।विद्यालय के प्राचार्य डॉ. ब्रजेश कुमार इस कार्यक्रम के प्रति दिन के सफलता का श्रेय विद्यालय के शिक्षक,शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं नोनिहाल बच्चों के कड़ी मेहनत को जाता है।नवोदय नगरपारा के शिक्षक अजीत कुमार ने बताया ऐसे प्रशिक्षण शिविर से बच्चों में सेवा भाव के साथ ही साथ नैतिक मूल्यों का विकास होता है। विद्यालय के वरिष्ट शिक्षक मो. एम आलम का इस कार्यक्रम के साथ ही साथ विद्यालयीय हर गति विधि को ससमय सुचारू रूप से संपन्न कराने में ,सराहनीय योगदान रहा है।पुरे कार्यक्रम के दौरान डी के सिंह, आशुतोष दुवे, अभिमन्नु कुमार,राजवीर सिंह राणा, लक्ष्मेश्वर सिंह,आर .एन. ठाकुर,पी एन पांडेय, मो. अखतर,ब्रजेश गुप्ता, संजीव झा,आई एम् प्रसाद, कन्हैया कु.,राज कु.,मनीष कुमार,अंकित कुमार ,राकेश राम पूर्णतः सक्रिय दिखे।कक्षा द्वादस के बच्चे की सक्रियता से नवोदय विद्यालय में त्योहारनुमा वातावरण दिख रहा है।



शनिवार, 20 अप्रैल 2019

नारायणपुर : नवोदय विद्यालय नगरपारा में भारत स्काउट और गाइड के राज्य स्तरीय पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुरु

Gosaingaon Samachar
नवगछिया से राजेश भारती की रिपोर्ट

–-----------–--------------------
 नारायणपुर (नवगछिया)- आज से को पूर्व निर्धारित समयानुसार करीब सुबह ग्यारह बजे  जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा नारायणपुर में नवगछिया पुलिस कप्तान सह विशिष्ट अतिथि निधि रानी, नवोदय प्राचार्य डॉ ब्रजेश कुमार एवं गण्य मान्य अतिथि के द्वारा दीप प्रज्वलित कर पांच दिवसीय त्तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया गया। भागलपुर नवोदय के छात्र छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण किया गया। प्राचार्य  श्री ब्रजेश ने अतिथियों का यथोचित सम्मान देते हुए विद्यालय के विभिन्न कॉर्नर से रूबरू कराया। नवोदय विद्यालय समिति के एओसी डॉ चंद्रसेन स्काउट गाइड के बेसिक से परिचय कराये। एसपी निधि रानी ने स्काउट गाइड के बच्चों को आशीष देते हुए कहा कि नवोदय परिवार का अनुशासन, रहन सहन अति विशिष्ट होता है। अनुशासन से ही जीवन के हर मोड़ पर सफलता मिल सकती है।नवोदय के संस्कारों के बल पर ही इसके छात्र छात्राएं देश विदेश् में अपनी अमिट छाप छोड़ रहे हैं।विद्यालय के शिक्षक एम आलम,अजीत कुमार,डी के सिंह,बी सी झा,एम् इकवाल,आशुतोस जी अभिमन्यु प्रसाद, लक्ष्मेश्वर सिंह ,अख्तरजी, कन्हैया गुप्ता, राणाजी,ठाकुर, सरदार,संजीव झा,राज कुमार,मेहता,मन्नू भाई पाठकआदि के सहयोग से कार्यक्रम पूर्णरूपेण सफल रहा।स्काउट गाइड का झंडा फहरा कर विशिष्ट अतिथि निधि रानी ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। विभिन्न नवोदय विद्यालय एवं भागलपुर जिला के स्काउट गाइड मास्टर्स के द्वारा सम्बंधित विभिन्न कार्यक्रम दिन के तीन बजे से दस बजे रात्रि तक चलता रहा एवं कैम्प फायर से पुरे दिन के कार्यक्रम का समापन किया गया।


बुधवार, 17 अप्रैल 2019

बिहार का गौरव : बाबा विशुनाथ मंदिर चौसा , राजकीय महोत्सव 2019 का समापन , जानें पूरी जानकारी दुर्गेश कुमार के साथ

Gosaingaon Samachar
दुर्गेश कुमार

 17 अप्रैल 2019 को राज्यस्तरीय मेला बाबा विशुराउत का हुआ समापन । यह मेला तीन दिनों तक बहुत धूम धाम से चलता हैं प्रति वर्ष यह मेला दिनांक 14 अप्रैल को शुरू होता हैं एवं 16 अप्रैल को समापन होता हैं। आपको बताते चले कि यह अंगप्रदेश और कोसी के सीमावर्ती मधेपुरा जिला के चौसा प्रखंड अंतर्गत लौआलागन एवं भागलपुर जिला के नौगछिया प्रखंड से महज 15 किलोमीटर की दूरी पर स्तिथ हैं ।

पशुपालकों के तीर्थ नगरी बाबा विशुराउत पचरासी स्थान परिचय का मोहताज़ नहीं रहा हैं । यहाँ नेपाल, कोलकाता एवं बिहार के विभिन्न जिलों भागलपुर, मधेपुरा, अररिया, पूर्णिया, पटना, बेगूसराय, नालंदा,  कटिहार, बक्सर, मधुबनी, बांका, खगड़िया आदि जगहों के पशुपालक श्रद्धालु बाबा विशु को दूध चढ़ाने के लिए काफी दिनों पहले अपने घरों से निकलते हैं एवं सभी श्रद्धालु निश्‍चित सह निर्धारित समय पर बाबा विशुराउत मंदिर पहुँचकर दूध चढ़ाते हैं । इस मंदिर का सबसे आश्चर्यजनक एवं खाश बात यह है कि जो भी श्रद्धालुजन इस मंदिर में दूध चढ़ाने के लिए अपने घरों से चाहे कितना भी दिन पहले क्यों नहीं निकले उनका दूध रास्ते में कभी भी नहीं फटता है ।

बाबा विशुराउत पशुपालको के प्रति आगाढ़ श्रद्धा के कारण आज भी उनकी महत्व रहस्यमयी घटनाएं से लोगो को अपनी आस्था से अपनी और आर्कषित करती है।बाबा विशुराउत की धरती की मिट्टी और भभुत लेने के लिए लोग लम्बी कतार में घंटो इंतजार करते है। ऐसे मान्यताएं है की बाबा के समाधि की भभूत पशुओ के रोग में रामवाण दवा के रूप में काम आता हैं। बाबा की महिमा आज तक रहस्यमयी चमत्कार की आस्था के प्रति अपनी ओर आर्कषित करती है। इसलिए नेपाल के रामेश्वर प्रसाद,गुजरात के नागों यादव, झारखंड के गोपाल यादव,यूपी के कृष्णा प्रसाद रॉ,पश्चिम बंगाल के हिमेश नारायण ने पचरासी दुग्धाभिषेक के बताया कि हमलोग प्रत्येक वर्ष बाबा के समाधि पर दुध चढ़ाने के लिए एक दिन पूर्व से घर से तैयार होकर चल देते है एवं गोसाईं गाँव समाचार से हुई श्रद्धालुओं के मुलाकात में वहां के पशुपालक ने बताया कि इस मंदिर में सदियों से ऐसी मान्यताएं है कि मंदिर में चढाये जाने वाली आस्था व निष्ठा के साथ दूर से लाया गया दूध कई दिनो तक खराब नहीं होता है। बाबा का सबसे प्रिय चढ़ावा दूध,गांजा,बताशा है। पशुपालको ने बताया कि उनलोगो के दुग्धभिषेक पूजन करने से उनके सभी पशु एक वर्ष तक निरोग रहकर अच्छी दुध करते है बाबा विशु से श्रद्धा भाव से मांगी गयी कोई चीज भक्तों की मनोकामना को पूर्ण करते हैं।

 बाबा विशुराउत राजकीय महोत्सव के तीनो दिन श्रद्धालुओं की जनशेलाब देखने को मिलती हैं। श्रद्धालु की जनशेलाब के कारण वाहनों का जाम की समस्या भी बनी रहती हैं, एवं तपिश गर्मी में भी श्रद्धालुजन चढ़ बढ़कर हिस्सा लेते हैं और बाबा के मंदिर में दूध चढ़ाते हैं अन्य राज्यों से आए हुए भक्तों ने बाबा के मंदिर में दूध चढ़ाकर अपने पशु के स्वस्थ रहने और वंश वृद्धि की कामना की।


श्रद्धालुओं के द्वारा चढ़ाई के दूध से मंदिर के चारों ओर दूध की धारा निकल निकल जाती हैं। जबकि आसपास के लोगों ने बाबा के मंदिर में चढ़ाएं के दूध को बाल्टी गैलन व अन्य बड़े बड़े बर्तन में भर भर कर दूध को इक्क्ठा करने में लगे रहते हैं।इसके बावजूद भी दूध की अविरल धारा से वहां की धरती पूरी तरह से गीली हो जाती हैं। मेले सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी एसजेड हसन, डीएसपी सीपी यादव,
बीडीओ शिल्पी कुमारी बेध्या, सीओ आशुतोष कुमार,थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल,एसआई भूपेंद्र प्रसाद,एएसआई हबीब उल्लाह अंसारी ,ग्रामीण पुलिस मृत्युंजय कुमार समेत अन्य सुरक्षा कर्मी व पदाधिकारी मेले में लगातार तैनात रहे।

नारायणपुर :⚡नवटोलिया के होमगार्ड जवान का ड्यूटी के दौरान तबीयत बिगड़ा, ईलाज के दौरान मौत⚡ ⚡घर में मातम⚡

Gosaingaon Samachar
नवगछिया से राजेश भारती जी रिपोर्ट


नारायणपुर(नवगछिया) -प्रखंड के भवानीपुर थाना मे तैनात गृहरक्षक जवान नवटोलिया निवासी  पैंतालीस वर्षीय विनोद चौधरी की मंगलवार को मधुरापुर बाजार मे ड्यूटी के दौरान अचानक तबियत खराब होने पर गार्ड प्रभारी अनिल कुमार झा ने बगल के निजी क्लीनिक मे भर्ती कराया। डॉक्टर ने ब्रैन हैम्रेज होने की बताया।बेहतर ईलाज के लिऐ भागलपुर रेफर किया। घरवालों को सूचना मिलते ही आनन फानन में ग्लौकल अस्पताल भागलपुर लेकर गया। जहाँ ईलाज के दौरान मंगलवार की हीं देर रात  उनकी मौत हो गई। विनोद चौधरी ने 1989 मे होमगार्ड पद पर योगदान दिया था। चार माह पूर्व भवानीपुर ओपी थाने में प्रतिनियुक्ति हुई थी। वही मधुरापुर बाजार मे लाठिबल मे तैनात थे।




मौत की ख़बर सुनकर मुखिया प्रतिनिधि प्रीतम मिश्रा, सरपंच प्रतिनिधि संजय सहनी, समाजसेवी श्यामानंद गुप्ता, अरविंद चौधरी,डॉ नीतेश यादव,कुंदन यादव,अधिवक्ता राजेश यादव, पूर्व मुखिया गुड्डू यादव, पैक्स अध्यक्ष मनीष यादव, रणधीर मंडल, संजीव चौधरी,गया यादव, सशीभूषन यादव, सहित इलाकों से भारी संख्या मे मृतक के शुभचिंतकों ने मृतक के  घर पहुंचकर परिवार वालों को ढाढस बंधाया व सान्त्वना दी। भवानीपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार, एएसआई साहिद खान दलबल के साथ गृहरक्षक जवान के परिवार वालो से मिलकर सान्त्वना दिया। मृतक जवान को दो पुत्री व दो पुत्र है बड़ी पुत्री उन्नीस वर्षीय श्वेता कुमारी  पटना में रहकर बीसीए कर रही है छोटी पुत्री सत्रह वर्षीय निकु कुमारी  बीए फर्स्ट ईयर की छात्रा है।दस वर्षीय पुत्र बाबुल कुमार एवं  आठ वर्षीय गुडगुड है।पत्नी सुमति देवी सहित पुत्र पुत्री का रोते रोते बुरा हाल है। गृहरक्षक जवान विनोद चौधरी एक अकेला कमाने वाला था और हाल ही मे बड़ी पुत्री की शादी करने वाला था।


रविवार, 14 अप्रैल 2019

नवगछिया : अज्ञात बोलेरो के धक्के से महिला जख़्मी

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर (नवगछिया)- प्रखंड के भवानीपुर ओपीक्षेत्र के नारायणपुर बस स्टैंड चौक पर रविवार की रात्रि करीब ग्यारह बजे अज्ञात बोलेरो के  धक्के से बलाहा के पागो पंडित की करीब पचपन वर्षीय पत्नी  शोभा देवी  जख्मी हुई। भवानीपुर पुलिस व लोगों ने उसे प्राथमिक उपचार के लिए डॉक्टर के पास पीएचसी भेजा। शोभा देवी बताती है कि वह खेत से मजदूरी करके घर जा रही थी।राजमार्ग पार करने में गाड़ी ने धक्का मार दिया।


नारायणपुर : अनुभव के आधार पर चूने सरकार - नीतीश लालटेन युग समाप्त अब हर घर में बिजली है -मुख्यमंत्री

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट
  
नारायणपुर - रविवार को  प्रखंड के नागर उच्च विद्यालय पहाडपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए एनडीए गठबंधन प्रत्याशी अजय मंडल के पक्ष में वोट देने की अपील किया। नीतीश कुमार ने कहा की काम के अनुभव के आधार पर सोचिए । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की प्रतिष्ठा दुनिया में बढ़ाया है। मोदी के कार्य से देश के जनता का मनोबल बढ़ा है। कई कार्य विकास का किया गया है। गरीबों को पीएम ने उज्ज्वला योजना दिया है। आयुष्मान भारत योजना से  गरीबों को पाँच लाख की सरकारी सहायता इलाज में मिल रहा है। किसानों को छह हजार रुपए दिया जा रहा है। किसानों को खेती से पूर्व सरकारी  सहायता दिया जा रहा है । बीस प्रतिशत से कम उपज होने पर फसल सहायता योजना बिहार में चालू होगा। हमारी सरकार ने गाँव को पक्की सड़क से जोड़ा है। सुदूर वर्ग के लोगों को राजधानी तक पहुंचने के लिऐ सड़कों का चौड़ीकरण किया। राज्य सरकार के सड़क को राजमार्ग का रूप दिया। समानांतर पुल सहित अन्य कार्य के लिए केंद्र सरकार ने पचास हजार करोड़ की सहायता राशि दिया है। बरौनी रिफाइनरी का विकास हुआ है। बरौनी में खाद कारखाना दो दशक से बंद था लेकिन मोदी ने गैस से यूरिया बनाने का नया कारखाना बनवाया है। केंद ने मेट्रो रेल परियोजना की स्वीकृति दिया। मेडिकल कॉलेज,टेक्निकल कॉलेज खोलने लिये  केंद्र ने बिहार को मदद दिया है। अनुमंडल में आईटीआई कॉलेज, पारा मेडिकल कॉलेज खुलेगा जिसमें केंद्र सरकार कि मदद मिलेगी। प्रत्येक गाँव को पक्की सड़क से जोड़ना है। गॉंव गाँव में सिंचाई की समस्या का समाधान हुआ है। इक्कीस हजार नया विद्यालय खुला है। दलित,महादलित,अल्पसंख्यक बच्चों के लिए टोला सेवक, तालिमिमरकज खोला गया है। लालू,राबड़ी पर निशाना साधते हुए कहा कि पति -पत्नी के राज में एक माह में उनचालीस लोग पीएचसी में ईलाज के लिए आते थे। लेकिन हमारे राज में दस हजार मरीज प्रत्येक माह पीएचसी में ईलाज के लिए आते हैं। हमने प्रत्येक प्रखंड में डॉक्टर, पारा मेडिकल दिया है।न्याय के साथ विकास होगा। सभी तपके का उत्थान होगा।मैंने एससी, एससटी को आरक्षण दिया है।सरकार बनने के बाद महिला को पचास प्रतिशत आरक्षण दिलवाया है। आधी आबादी को आधी हिस्सेदारी सुनिश्चित किया। अभी नौ लाख लड़की नौवीं कक्षा में है जिसके लिऐ पोशाक योजना, साइकिल योजना चलाया जा रहा है। दस लाख स्वयं सहायता समूह बनाकर जीविका शुरू किया। एक करोड़ महिला जीविका से जुड़ी है। महिलाओं को सरकारी नौकरी में आरक्षण दिया। बेटी  पैदा होने से स्नातक करने पर विभिन्न योजना से चौवन हजार की राशि दी जाती है। पैदा होने पर दो हजार, आधार से जोड़ने पर एक हजार, मैट्रिक पास होने पर दस हजार,स्नातक पास होने पर पच्चीस हजार मिलाकर कुल चौवन हजार सरकारी प्रोत्साहन राशि मिलता है। महिला से मिलकर दुनिया चलता है। शराबबंदी, दहेजबन्दी, बाल विवाह बंद करवाया। विकास के साथ समाज सुधार का कार्य करवाया है। हर जिले में इंजीनियरिंग, आईटीआई, पारा मेडिकल कॉलेज खुलेगा। सबडिवीजन में आईटीआई, पारा मेडीकल कॉलेज भी खुलेगा। 2020 तक में हर घर जल,नल होगा। कुआं का जीर्णोद्धार होगा। दो अक्टूबर 2021 तक में गाँव गॉंव में सड़क नाला, शौचालय होगा। अब लालटेन की जरूरत नहीं है क्योंकि हर घर में बिजली है। पांच हजार मेगावाट की खपत  बिहार में होता है। तीन माह में मुख्यमंत्री वृद्ध जन पेंशन योजना शुरू होगा।जिसमें  सभी को लाभ मिलेगा । शराबबंदी लागू करके शराब और तारी कारोबारी को रोजगार के लिए सहायता दिया है। शराबबंदी से महिला,बच्चे को राहत मिला है। हमलोगों का धर्म है सेवा करना। विपक्षी शराब पर अटपटा बोल रहा है जिसपर ध्यान नहीं देना है। अति पिछड़ा को सम्मान एनडीए ने दिया है। कुछ लोगों की चाल है समाज में टकराव पैदा करके समाज को दो भाग में बांटना । सभी का समाज में सम्मान है। सभी जाति, धर्म की सेवा करेंगे। जनता की सेवा मेरा धर्म है।मजदूरी में अजय मंडल के तीर छाप पर बटन दबाकर उसे बिजयी बनाकर हमें मजदूरी दें।।



नवगछिया : मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन

Gosaingaon Samachar

नारायणपुर -प्रखंड के नागर उच्च विद्यालय पहाड़पुर की चुनावी सभा में नवगछिया अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सत्येंद्र नारायण चौधरी कौशल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ज्ञापन देते हुए माँग किया कि नवगछिया को पूर्ण जिला का दर्जा मिले।जबकी नागर उच्च विद्यालय पहाड़पुर के प्रधानाध्यापक प्रभाकर शर्मा ने विद्यालय को सरकारी दर्जा देने की मांग का ज्ञापन दिया।

नवगछिया : मुख्यमंत्री बिहार में विकास कर रहा है : शैलेंद्र

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर : बिहार के मुख्यमंत्री सूबे में विकास कर रहे हैं। इनके प्रयास से कोसी तटबन्ध का कार्य हुआ है। उक्त बातें बिहपुर के पूर्व विधायक इं कुमार शैलेंद्र ने कहते हुए बोला कि बैकठपुर दूधेला, सहजादपुर कटाव से प्रभावित है इसपर  सांसद  शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने आजतक ध्यान नहीं दिया है। जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह विधायक विद्या सागर निषाद ने कहा कि  सभी भ्रष्टाचारी मिलकर देश के विकास को रोक रहा है उसे  यानी महागठबंधन को वोट नहीं देना है।केवल अजय मंडल को वोट देकर बिजयी बनावें। गोपाल पुर विधायक गोपाल मंडल ने अजय मंडल को जिताने की अपील किया।मौके पर एमएलसी संजय सिंह, सुनीता शर्मा, जदयू प्रखंड अध्यक्ष अशोक सिंह भाजपा प्रखंड अध्यक्ष नीलू झा,शशिभूषण यादव, मुखिया तनिसी सिंह, जिप सदस्या सबाना आजमी,कुमकुम देवी, भाजपा जिलाध्यक्ष बिनोद मंडल, वीरेंद्र कुशवाहा, गया यादव अजय कुशवाहा, ललन सर्राफ, गौरव चौधरी, भारतेंदु मिश्रा आदि थे।


नारायणपुर : मोदी और नीतीश सरकार नफरत की राजनीति कर समाज को बांटना चाहती है : बुलो मंडल

Gosaingaon Samachar
नवगछिया से राजेश भारती की रिपोर्ट


नारायणपुर : रविवार को जेपी कालेज नारायणपुर में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव राजद के शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने वाले थे। लेकिन उनके नहीं आने के बारे में बुलो मंडल ने कहा कि उनका हेलीकॉप्टर खराब हो गया है जिसके  कारण वह नहीं आएंगे। यह सुन लोगों में उदासी छा गई। सभा में
युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह महागठबंधन समर्थित राजद के उम्मीदवार शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने जेपी कॉलेज नारायणपुर के मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह लोकसभा का चुनाव सच और झूठ के बीच है। मोदी और नीतीश सरकार झूठ और नफरत की राजनीति कर समाज को बांटना चाहती है। समाज मे नफरत फैलाने के विरुद्ध हैं। मोदी सरकार संविधान को बदला चाहती हैं। इसलिए संविधान विरोधी एवं लोकतंत्र विरोधी मोदी सरकार को हटाने के लिए आप लोगो को गोलबंद होकर महागठबंधन भारी मतों से जिताने का संकल्प लेना होगा। केंद्र और राज्य में एनडीए की बैठी सरकार जनविरोधी हैं। मोदीं सरकार ने 2014 के लोकसभा चुनाव में जनता से जो भी वादे किए थे सबके सब जुमले साबित हुए। प्रत्येक वर्ष दो करोड़ युवाओं को नौकरी देने की बात, विदेशो से कालाधन वापस लाकर प्रत्येक परिवारों के बैंक खातों में 15-15 देने, महंगाई कम करने जैसी प्रमुख वादे जुमला साबित हुए। श्री मंडल ने कहा कि गरीबों की बात करने वाले सामाजिक न्याय की योद्धा लालू यादव जी को एक पडयंत्र के तहत भाजपा और आरएसएस वालो ने जेल में बंद कर लोकतंत्र के महापर्व चुनाव प्रचार से वंचित करने का काम किया है। ताकि गरीब, गुरबों की अधिकार की बात नही हो सके। मोदी सरकार जान ले लालू यादव किसी व्यक्ति का नाम नही वह एक विचारधारा है। मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का जनता ने मन बना लिया है। एनडीए का बिहार में खाता भी नही खुलेगा।

जनसभा को विधायक वर्षा रानी, युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव, प्रदेश महासचिव पवन कुमार यादव, प्रमुख प्रतिनिधि मंटु कुमार यादव, मुखिया नरेंद्र कुमार पूर्व एमएलसी प्रत्याशी डॉ नितेश कुमार यादव, कांग्रेस नेता प्रो.अयूब अली, पूर्व जिला परिषद अन्नपुर्णा सिंह, राजद प्रखण्ड अध्यक्ष केदार शर्मा, जिलाउपाध्यक्ष अशोक यादव, माले नेता विंदेश्वरी मंडल, राधा सिंह, कुंदन यादव, प्रमोद यादव, संजय मंडल, सहित दर्जनो महागठबंधन के नेताओं ने जनसभा को संबोधित किया।





शनिवार, 13 अप्रैल 2019

नवगछिया : नारायणपुर में कबड्डी प्रतियोगिता प्रारंभ

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

 नारायणपुर: प्रखंड के आशाटोल महवागढ़ में तीन दिवसीय जिला स्तरीय महिला, पुरूष डे नाईट कबड्डी प्रतियोगिता शनिवार को प्रारंभ हुआ।

उक्त प्रतियोगिता में जिले भर की पुरुष वर्ग में 14 और महिला वर्ग में चार टीमें भाग ली है। प्रतियोगिता का उद्घाटन भवानीपुर ओपी अध्यक्ष निरज कुमार, युवा सरपंच अमित कुमार, भागलपुर जिला कबड्डी संघ के सचिव गौतम कुमार प्रीतम ने संयुक्त रूप से किया ।


मौके पर बजितलाल शर्मा (शिक्षक ) पूर्व मुखिया प्रतिनिधि संजय शर्मा, महेंद्र शर्मा प्रखंड कबड्डी संघ के सुमित कुमार  तथा अन्य  ग्रामवासी उपस्थित थे।

 यह आयोजन चेती नवरात्रि के शुभअवसर पर प्राचीन सिद्धि पीठ महाबागढ़ दुर्गा मंदिर, आशाटोल में हो रहा है। कुल दो मैच खेला गया जिसमें उत्सव कबड्डी क्लब श्रीपुर ने  सेवन स्टार मकंदपुर को 59-39 से हराया वहीं दुसरे मैच में आर सी सी नौगछिया को नारायणपुर के विरूद्ध वाक ओवर दिया गया, तीसरा मैच आर सी सी नौगछिया ने उत्सव कबड्डी क्लब श्रीपुर 48-30 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। दुसरे ग्रुप का मैच 15 अप्रैल को होगा जबकि जुनियर वर्ग का सभी मैच कल सम्पन्न होगा।

उक्त आश्य की जानकारी  आयोजन समिति के नीतीश कुमार ने दी।

शुक्रवार, 12 अप्रैल 2019

नवगछिया : आगामी 14 अप्रैल रविवार को नारायणपुर आयेंगें सीएम नीतीश कुमार

Gosaingaon Samachar

नवगछिया अनुमण्डल के नारायणपुर प्रखंड में
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के प्रत्याशी अजय मंडल  के पक्ष में चुनावी सभा करने दिनांक 14 अप्रैल समय 2 बजे बिहपुर विधानसभा अंतर्गत नागर उच्च विद्यालय पहाड़पुर में  मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान जी आ रहे हैं । उक्त जानकारी  बिजेंद्र शर्मा लोकसभा सह मीडिया प्रभारी भारतीय जनता पार्टी नवगछिया ने दी ।


बुधवार, 10 अप्रैल 2019

नवगछिया : सिंघिया मकंदपुर के लाल जी मध्य विद्यालय के सामने मुख्य गेट के पास के बथान से पशुपालक गायब , अपहरण की आशंका

Gosaingaon Samachar

नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर थाना क्षेत्र के सिंघिया मकंदपुर के श्री लाल जी मध्य विद्यालय के सामने एवं मुख्य द्वार के पास अपनें गाय के लिए बनाए गए बथान से किसान का अपहरण की आशंका व्यक्त की जा रहीं हैं ।

बताया जा रहा हैं कि हर दिन की भांति बीते रात भी सिंघिया मकंदपुर निवासी पशुपालक शंभु शरण चौधरी पिता स्वर्ग० बाबू लाल चौधरी उम्र 50 वर्ष अपनें बथान पर सोने चला गया । आज परिजन ने जब  सुबह पहुँच कर देखा तो बांस का बना गेट तो अंदर से बंद हैं लेकिन बगल से रस्सी काटकर अपहरण की आशंका हैं । अपहृत शभू शरण चौधरी के भाई अशोक चौधरी ने बताया कि कल बुधवार संध्या 7:30 बजे वह घर आया था जहां भाभी भौजाई से मिलकर सोने की बात करने के लिए गया और अंदर से लगा हुआ ताला यह बतला रहा है कि वह सोया हुआ था बिछावन के पास मोबाइल ही पड़ा हुआ है लेकिन बताया जा रहा है कि उनका अपहरण की किया गया है । भाई अशोक चौधरी ने बताया कि जानकारी गोपालपुर थाना को दे दी गई है कुछ ही समय के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू करेगी । आस पास के लोगों के बीच इसके लिए आपसी विवाद की भी चर्चा हो रही हैं ।



नारायणपुर : नारायणपुर में ओलावृष्टि से खेत में लगा परबल,करेला बर्बाद

Gosaingaon Samachar
कृषि पर राजेश भारती की रिपोर्ट

नवगछिया के नारायणपुर प्रखंड में ओलावृष्टि से खेतों में लगा परबल,करेला बुरी तरह बर्बाद हुआ है। सहजादपुर, बैकठपुर दूधेला में करीब दो सौ बीघा परबल,करेला में की फसल बर्बाद हुआ है। किसान मधुसूदन मंडल, आनंदी मंडल, मंजय मंडल, औरेश मंडल, अनोज मंडल,बासु मंडल, दासु मंडल, रमनदास,कारेलाल मंडल, धन्नी मंडल, सुनील धानुक, बिजय धानुक, विलास यादव, नन्हू यादव, पवन यादव, बाबूलाल मंडल रामजी मंडल, सिवरथ मंडल, मनोज मंडल, खेदन मंडल, शंभु मंडल, जितेंद्र मंडल,छोटेलाल मंडल, फूलो मंडल सहित करीब दो सौ किसानों का परबल और करेला का फसल बर्बाद हुआ है। इस बारे में प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजेश सिंह ने बताया कि ओलावृष्टि से बर्बाद सभी प्रकार के फसलों का आकलन करने के लिए किसान सलाहकार को लगाया गया है।पूरा आकलन होने पर विभाग को रिपोर्ट भेजा जायेगा।