कुल पाठक

शुक्रवार, 6 मार्च 2020

मुंगेर पुलिस को मिली बड़ी सफलता दो पिस्टल,एक देशी कट्टा और 37 जिंदा कारतूस के साथ अपराधी गिरफ्तार G.S News


मुंगेर जिला अवैध हथियार निर्माण और उसकी तस्करी को लेकर पूरे देश मे काफी चर्चित है,इस पर पूरी तरह से नकेल कसने के लिए जिला पुलिस समय समय पर छापेमारी भी करती है, इसी क्रम में मुंगेर पुलिस अधीक्षक लिपी सिंह को सूचना मिली के कुछ लोग मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दियारा इलाके से अवैध हथियार ले कर गंगा पार कर रहे है।सूचना मिलते ही मुंगेर SP ने मुफस्सिल थाना अध्यक्ष व कासिम बाजार थाना अध्यक्ष और STF जमालपुर अभियान दल की संयुक्त टीम बनाकर छापेमारी कर वाई गई तो पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह निवासी मो0असलम को 9mm का एक पिस्टल,9mm पिस्टल को दो मैगजीन,7.65mm का पिस्टल दो मैगजीन,एक देशी कट्टा,9mm का16 जिंदा  कारतूस, .315mm का21जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।


इस संदर्भ में SP ने अपने कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर पत्रकारों को बताया कि मो0असलम के खिलाफ पहले भी मुकदमे दर्ज है दियारा इलाके में इसकी सक्रियता बढ़ी  हुई थी।गिरफ्तार असलम ने  पुलिस के सामने स्वीकार की वह दियारा में हथियार बनवाकर उसे बेचने के लिए दूसरी पार्टी को डिलीवरी करने जारहा था कि तभी रास्ते मे ही पुलिस ने उसे घर दबोचा।

आरा : 46 किलो चांदी लेकर वाराणसी से पटना जा रहे दो शातिरों को आरा रेल पुलिस ने किया गिरफ्तार G.S News

 

 
दानापुर अनुमंडल रेल खंड आरा में शुक्रवार की सुबह श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन से आरा रेल पुलिस ने स्टेशन के समीप रेल पुलिस ट्रेन में सवार यूपी के दो लोगों को 46 किलो चांदी के साथ धर दबोचा, सत्रों से मिली जानकारी अनुसार बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह रेल पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान श्रमजीवी में अलग अलग दो काले पीठू बैंग में लगभग 46 किलो चांदी का जेवरात लेकर वाराणसी से पटना जा रहे थे इसी बीच आरा स्टेशन पर रेल पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान दोनों लोगों को गिरफतार कर लिया गया, वहीं इस घटना की जानकारी देते हुए जीआरपी थाना अध्यक्ष शहनवाज खान ने बताया कि शुक्रवार की सुबह रेल पुलिस द्वारा ट्रेन में चेकिंग करते समय दोनों लोगों के पास लगभग 46 किलो चांदी बरामद किया गया है, बताया जा रहा है श्रमजीवी एक्सप्रेस में ट्रेन में सवार दोनों लोगों को गिरफतार कर पुलिस पूछताछ कर रही है, इतनी भारी मात्रा में चांदी कहां से आई है, यह पूछने पर शातिर बताने में घबरा रहे थे, वहीं इस मामले की जानकारी रेल पुलिस द्वारा सेल टैक्स विभाग को भी दे दी गई, दोनों यूपी के गाजीपुर जिले के निवासी बताए जाते हैं, वहीं इस मामले रेल पुलिस द्वारा पकड़े गए दोनों लोगों से काफी देर तक पुंछ ताछ की गई शुरुआती पूछताछ में दोनों एक आभूषण दुकान पर काम करने वाले स्टाफ बताए जा रहे हैं,
वाराणसी से श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन से पटना जाने के लिए बैठे थे दोनो।
बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के गाजिपुर जिला अन्तर्गत दौलतनगर निवासी संतोष यादव और अशोक पाल वाराणसी से 46 किलो चांदी का जेवर लेकर श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन में सवार हुए थे, जेवर को दो अलग-अलग बैग में रखे हुए थे इस दौरान आरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पहुंची तो रेल पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान दोनों पकड़े गए,
दो अलग-अलग बैग में रखे थे चांदी के जेवरात…
इधर, आरा रेल जीआरपी थानाध्यक्ष शहनवाज खान ने बताया शुरुआती पूछताछ में दोंनो ने बताया कि वे वाराणसी स्थिए एक दुकान से जेवर लेकर बाकरगंज, पटना जा रहे थे, दोनों के पास से बरामद जेवरात की जांच की जा रही है, तथा कागजात प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया है दोनों लोगों ने अपने दुकानों पर फोन कर अपने सभी कागजात मंगाए, इसके अलावा जांच के लिए सेल टैक्स विभाग को भी सूचना दे दी गई है, जिसमें सेल टैक्स विभाग द्वारा जांच पड़ताल के बाद यह पुष्टि हो सका की पकड़े गए दोनों युवक कोई तस्कर नहीं बल्कि एक व्यवसाय है जोकि वाराणसी में उनका ज्वेलरी का दुकान है वहीं से वो दोनों लोग ज्वेलरी लेकर अपने दुसरे ज्वेलरी दुकान पटना में जो है वो वहां जा रहें थे, वहीं इस मामले की पुष्टि करते हुए आरा जीआरपी थाना अध्यक्ष शहनवाज खान ने बताया कि 46 किलो चांदी के साथ जो दो लोगों कि गिरफ्तारी की गई थी, जिसमें सेल टैक्स विभाग को जांच के लिए सौंपा गया था जिसमें दोनों लोगों के उपर किसी तरह का कोई त्रुटी नहीं पाया गया जिसके बाद चांदी से भरा बैग उन्हें सौंपकर छोड़ दिया गया है।

नवगछिया : छात्राओं ने एक दूसरों को लगाया गुलाल , हैप्पी होली कह ख़ूब मिलें गले GS NEWS

नवगछिया के मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने अपनें साथी छात्राओं के बीच गुलाल लगाकर होली मनाया , मौके पर बीएससी की छात्रा अन्नू सिंह, राधिका, पूजा ,स्मृति सहित कई छात्राओं नें एक दूसरे से गले लगकर होली की शुभकामनाएं दी । 

मौके पर छात्रा अन्नू सिंह नें बताया कि होली रंगों का त्योहार हैं , लेकिन जीवन में रंग का अपना एक अलग महत्व हैं , होली पर्व पर  हम सबों को संकल्प लेना चाहिए कि हम जिस धरती पर रहते हैं वो हमेशा रंगीन रहें जिसे  हमेशा हरा-भरा रखने के लिए  हमें ना सिर्फ पौधे को लगाना चाहिए बल्कि लगे हुए पौधों को संरक्षित कैसे रखा जाएं इसपर सोचकर प्राकृतिक चीजों को भी बचाना चाहिए  हमारी धरती हरी भरी रहे इसके लिए मौसम अनुकूल  पौधों को लगाना चाहिए लगने के बाद उसे संरक्षित सुरक्षित कैसे रखा जाए इस पर भी हमें जरूर सोचना चाहिए  अगर धरती हरी रहेगी तो हमारा जीवन हरा-भरा रहेगा ।


वही  मौके पर छात्रा राधिका ने कहा कि उन्हें कॉलेज में छात्राओं अपने दोस्त मित्रों के साथ होली खेलने में बहुत आनंद आता है हम सभी एक दूसरे को गुलाल लगाकर यह बतलाते हैं कि हम अपने पर्व त्यौहार के साथ साथ अपने रिश्ते के बारे में भी सोचते हैं हम सभी छात्राएं पढ़ाई के साथ-साथ अपने अन्य कार्यकलापों को भी कॉलेज में मिलजुलकर करते हैं इसलिए होली का पर्व हम लोगों के लिए खास होता है ।

 वही छात्रा स्मृति ने कहा कि होली का त्यौहार रंगों का है हम सबों को अपने जीवन के रंगों को बचा कर रखना चाहिए जीवन रंगीन होगा तो दुनिया रंगीन होगी हमें अपने कार्यों में हमें अपने जागरूकता में लानी चाहिए समय के अनुसार हमें अपने में बदलाव लानी चाहिए ।  मौके पर अन्नू , शालिनी ,राधिका, स्मृति  प्रिया,ब्यूटी, अंजली सहित दर्जनों छात्रों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाया वह एक दूसरे से गले मिले और कॉलेज के शिक्षकों से आशीर्वाद प्राप्त किया ।

गुरुवार, 5 मार्च 2020

बिहार बार काउंसिल के अध्‍यक्ष सह भागलपुर के नामचीन अधिवक्ता कामेश्वर पांडेय की हत्या GS NEWS


भागलपुर - बिहार बार काउंसिल के अध्यक्ष सह भागलपुर के नामचीन अधिवक्ता कामेश्वर पांडेय की गुरुवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी। वे सैंडिस कंपाउंड के पास नवाबबाग कॉलोनी स्थित अपने निजी अवास में सोए हुए थे। इसी क्रम में उनकी हत्या कर दी गई है। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और मामले की पड़ताल कर रही है। उनके घर की आलमारी भी टूटी हुई है। हत्यारों ने अधिवक्ता की दाई को भी मारकर शव को घर में रखे ड़्रम में डाल दिया। जबकि उनके मकान का किरायेदार फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने किरायेदार पर हत्या की आशंका जताई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मामले की पड़ताल के लिए खुद वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती वहां पहुंचे। एसएसपी ने जिले के कई पुलिस अधिकारी व कई थानों की पुलिस को वहां बुला लिया है। श्वान दस्ता से भी हत्या की जांच कराई जा रही है। जानकारी के अनुसार अपराधियों ने सीनियर अधिवक्ता की हत्या के बाद उनकी चारपहिया वाहन भी लेकर फरार हो गया है। प्रारं‍भिक सूचना के अनुसार उनके घर से रुपये, जेबरात, कपड़ा आदि गायब हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद डीआइजी सुजित कुमार वहां पहुंचे। उन्होंने उनके घर के प्रत्येक भाग का जायजा लिया। आसपास के लोगों से भी पूछताछ की। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में अधिवक्ता उनके आवास पर पहुंच गए हैं। वहीं, शहर के बुद्धिजीवि और आम लोगों का भी उनके आवास में आना जारी है। इस घटना के पूरा शहर स्तब्ध है। हर जुवां पर कामेश्वर पांडेय की हत्या की चर्चा है। जिला विधिज्ञ संघ में भी लोग जगह-जगह गोलबंद होकर इस घटना की चर्चा कर रहे हैं। हालांकि अधिवक्ताओं में भी  इस घटना को लेकर भयमिश्रित आक्रोश व्याप्‍त है। यहां बता दें कि कामेश्वर पांडेय का पैतृक घर नवगछिया अनुमंडल के तीनटंगा गांव में है। वे भागलपुर अदालत में क्रिमिनल लॉयर थे। इस हत्‍या के बाद उनके पैतृक गांव मे भी शोक का माहौल है। इस घटना की सूचना से गांव के लोगों मे भी रोष है। जानकारी के अनुसार गांव के बुद्धिजीवी और परिजन भी भागलपुर के लिए निकल चुके हैं।

नवगछिया : बिकानेर गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन से कटने से मजदूर की मौत G.S.News

 

नवगछिया - कटिहार बरौनी रेल खंड के नवगछिया जीआरपी थाना क्षेत्र के काढ़ागोला और बकरी स्टेशन के पोल संख्या 28 किलोमीटर बाय 12/14 के बीच में गुरुवार को डॉउन रेल लाइन पर पटरी बिछा रहे मजदूर के उपर से 15631 बिकानेर गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन गुजर गई. जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई. मृतक मजदूर कटिहार जिला के पोठिया ओपी थाना क्षेत्र के बखरी तिवारी टोला निवासी जोगिन्दर दास के 35 वर्षीय पुत्र परमेश्वर दास के रूप में हुई है. घटना के बाद मजदूर व स्थानीय लोगों ने ट्रेक को बाधित कर दिया. जिसके बाद नवगछिया जीआरपी पुलिस और लोकल पुलिस के द्वारा समझने बुझाने के बाद स्थानीय लोगों को शांत कराया गया. परिजनों का मांग था कि मृतक परमेश्वर दास को मुआवजा देने का काम ठेकेदार करें व रेल प्रशासन करें. काफी समझाने के बाद जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.

नवगछिया : ट्रक एवं कार की आमने की भीषण टक्कर, कार सवार दो गंभीर- रंगरा ओपी के भवानीपुर टावर चौक एनएच 31 पर हुई दुर्घटना G.S News

 



नवगछिया प्रतिनिधि : रंगरा ओपी क्षेत्र के भवानीपुर टावर चौक के पास एनएच 31 पर गुरुवार की दोपहर दो बजे ट्रक एवं नेक्सटॉन कार में आमने सामने की हुई भीषण टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में कार पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल. दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगो ने गंभीर रूप से घायल हुए कार सवार को इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. घायल हुए दोनो यात्रियों में मधेपुरा जिले के मधेपुरा गणेश स्थान निवासी नीतीश कुमार 35 वर्ष पिता सुभाष यादव एवं मधेपुरा के ही वार्ड 12 साहूगढ़ निवासी अंनत कुमार 18 वर्ष पिता सिकंदर प्रसाद यादव शामिल हैं. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार कर चालक कटिहार की ओर जा रहा था जबकि ट्रक नवगछिया को ओर आ रही थी. इसी दौरान ट्रक ने ओवरटेक करने के क्रम में कार में धक्का मार दिया. जिससे कार पर सवार दोनो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना की सूचना पर पहुची रंगरा पुलिस ने दोनो दुर्घटना ग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया है.

भगवान श्री राम कई रूपों में प्रकट होकर किया अहंकारियों का नाश : स्वामी आगमानंद - दशरथ के घर.आनंद भयो' जय श्रीराम की से वातावरण हूआ भक्तिमय G.S.News




नवगछिया प्रतिनिधि : नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत गरैया ढोलबज्जा गांव में श्रीशिवशक्तियोगपीठ नवगछिया के पीठाधीश्वर परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के निर्देशन एवं संरक्षण चल रहें पाँच दिवसीय श्रीश्री 108 विष्णु महायज्ञ सह श्रीराम कथा के तीसरे दिन श्रोताओ की आपार भीड़ उमड़ पड़ी है. कथा व्यास परमहंस स्वामी आगमानंद महाराज के संगीतमय अमृतवाणी से भक्तगण भावविभोर हो रहे है. कथा के तीसरे दिन स्वामी जी ने भगवान श्री राम के जन्मोत्सव विस्तार पूर्वक से चर्चा करते हूए उन्होने कहा कि संसार स्वप्न की तरह है. जिनको मोह है वह जग कर भी सोये हूए है. श्रीराम कथा तन-मन को पवित्र कर उज्जवल करने के साथ-साथ जीवन शैली और आत्मा को नया रूप देती. भगवान श्री राम कई रूपों में प्रकट होकर अहंकारियों का नाश किया. श्री राम कथा के आलोक में शिव शक्ति ओर शिव जी की महिमा अनुपम है. सबको राम प्रेम प्राप्त करने के लिए शिव तत्व को समझना चाहिए. प्रभु श्री राम का चरित्र हम सबको अपने माता पिता की सेवा करना उनकी आज्ञा का पालन करना सिखाता है. श्रीराम की कथा भगवान  शंकर ने माता पार्वतीजी को सुनाई थी. उस कथा को एक कौवे ने भी सुन लिया. उसी कौवे का पुनर्जन्म कागभुशुण्डि के रूप में हुआ. कागभुशुण्डि को पूर्व जन्म में भगवान शंकर के मुख से सुनी वह रामकथा पूरी की पूरी याद थी. उन्होंने यह कथा अपने शिष्यों को सुनाई. इस प्रकार रामकथा का प्रचार-प्रसार हुआ. भगवान शंकर के मुख से निकली श्रीराम की यह पवित्र कथा अध्यात्म रामायण के नाम से विख्यात है. इसके अलावा एक कथा और प्रचलित है. कहते हैं कि सर्वप्रथम रामकथा हनुमानजी ने लिखी थी और वह भी शिला पर यह रामकथा वाल्मीकिजी की रामायण से भी पहले लिखी गई थी और 'हनुमन्नाटक' के नाम से प्रसिद्ध हुआ. कथा के दौरान झांकी चित्रण लोगो का मन मोह लिया.

-  यज्ञ मंडप एवं प्रतिमा आकर्षक का केन्द्र 

महायज्ञ स्थल पर मंडप एवं भगवान की प्रतिमा आकर्षक का केन्द्र बना हूआ है. तीन मंजिला  मंडप को रंग बिरंगे फूलो से सजाया गया है. साथ ही रोशनी की खास व्यवस्था अपनाई गई है. शाम को यज्ञ मंडप की अनुपम छटा दूर से दिखती है. वही यज्ञ मंडप की परिक्रमा करने के लिए लोगो की भीड़ दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. यज्ञ मंडप का तोरण द्वार लोगो को अपने ओर आकर्षित कर रहा है. बांस की कमाची द्वार निर्मित कलाकृति  पंच रंगो से सुजज्जित मंडप ओर तोरण द्वारा कई मायने में चर्चा का बिषय बना हूआ है. गुरूवार को दर्जनो महिला एवं पुरूष ने स्वामी से दीक्षा प्राप्त किया.

- भजन पर झूमे श्रद्धालु

स्वामी जी द्वारा रचित अंगिका में .."भैया जग में आयकैय राम नाम तोहै जपिहौ हो जीवन सफल बनिहौ हो.." भजन पर श्रोता झूमने पर मजबूर हो गये. वहीं नामचीन संगीत कलाकर माधवान्द ठाकुर एवं बलबीर सिंह बघ्घा की टीम ने एक से बढ़कर एक भक्ति संगीत प्रस्तुत कर लोगो के बीच समां बांधे रहा. यज्ञ  कमिटी के अध्यक्ष योगेंद्र भगत, संरक्षक राजकुमार उर्फ मुन्ना मंडल, सचिव सच्चो यादव, मुख्य यजमान अशोक दास एवं मनोरंजन भगत मंच व्यवस्थापक डॉ दीपक कुमार समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय ग्रामीण लोगो की सेवा में तत्पर्य दिखें. वहीं शिव शक्ति योग पीठ के कुन्दन सिंह, शिव शंकर ठाकुर, संजीव भगत, पंकज भारती, आशु, गौरव, सोनु,गौरव, शभम मौजूद थे.

नवगछिया शहर से निकाली गई श्री श्याम बाबा की भव्य निशान शोभायात्रा G.s News





नवगछिया  में  श्री श्याम भक्त मंडल के तत्वाधान में गुरूवार   को मारवाड़ी विवाह भवन से  सुबह 6:00 बजे 201 श्याम भक्तों द्वारा निशान पूजन कर श्याम प्रेमी श्याम के भजनो पे झुमते नाचते गाते  हुए संग रासमंडली  अबीर गुलाल खेलते श्याम भक्त नवगछिया नगर के मुख्य मार्ग दुर्गा स्थान चौक स्टेशन रोड होते हुए NH31 होते हुए भागलपुर मंदरौजा स्थित श्याम मंदिर  पहुचे इस निशान यात्रा में भक्तों के ऊपर नगर वासियों के तरफ से पुष्प वर्षा भी की जा रही थी जो आकर्षण का केंद्र था इस निशान पदयात्रा में नवगछिया एवं भागलपुर कि  पुलिस प्रशासन भी साथ साथ चल रही थी इस विशाल निशान पद शोभा यात्रा में  पूरे रास्ते जगह-जगह विभिन्न संस्थाओं के द्वारा निशान  लिए भक्तों के लिए कई प्रकार की सेवा  प्रदान की गई जिसमें नवगछिया स्टेशन रोड में सेवार्थ  हरीकुंज के पास एनएच 31  नवगछिया जीरोमाइल फूड प्लाजा में फूड प्लाजा के संचालक  संतोष कुमार एवं श्याम दिवाने के तरफ से खगड़ा में वैभवव होटल में बाबा का हुक्म तथा जगतपुर में अवधेश साहू के तरफ से पेट्रोल पंप पर  भागलपुर जीरोमाइल के पास चाणक्य कॉलोनी में केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ द्वारा सेवा दि गई उसके बाद   बहाँ विश्राम कर निशान पुनः मंदरौजा  स्थित श्याम मंदिर के लिए अबीर गुलाल  खेलते हुए झूमते नाचते श्याम बाबा को अपना निशान अर्पण किया निशान अर्पण करने के बाद देवी बाबू की धर्मशाला भागलपुर में  महा प्रसाद की व्यवस्था कि गई थी मीडिया प्रभारी अशोक केडिया ने बताया कि इस निशान  यात्रा में फारबिसगंज से से भी श्याम भक्त निशान यात्रा में भाग लेने हर साल आते हैं श्री श्याम भक्त मंडल के  अध्यक्ष अनिल केजरीवाल मनोज चौधरी रवि सर्राफ नंदलाल तिवारी रूपेश रुंगटा संदीप चिरानिया शंभू रुंगटा अशोक केडिया बिनय केजरीवाल गौरीशंकर सर्राफ एवं सभी सदस्य गण श्याम प्रेमी इस निशान यात्रा में साथ साथ चल रहे थे .

मुंगेर : DIG मनु महाराज के नाम से सोशल मीडिया फेसबुक और इंस्टाग्राम पर फर्जी एकाउंट बनाकर चलाने वाला दो शिक्षक गिरफ्तार G.S News.




 नवगछिया : पुलिस उप महानिरीक्षक ,मुंगेर क्षेत्र, मुंगेर मनु महाराज के नाम से इंस्टाग्राम एवं फेसबुक साइट पर दो फर्जी आई0 डी0 manumaharaj.co.in एवं maharajipsofficer.com बनाकर उसका गलत ढंग से इस्तेमाल कर रहे गया जिला के दो शिक्षकों को गिरफ्तार किया गया है,इस संदर्भ में मुंगेर जिला के दो अलग अलग थानों ईस्ट कॉलोनी एवम कोतवाली में सुसंघत धाराओं में कांड दर्ज कराया गया है।पुलिस उप महानिरीक्षक ,मुंगेर क्षेत्र, मुंगेर के निर्देश पर पुलिस निरीक्षक के नेतृतित्व में एक विशेष टीम का गठन कर गया पुलिस के सहयोग से उक्त फेक आई0डी0 का इस्तेमाल करने वाले यूजर नीरज कुमार, पिता-अजय कुमार गुप्ता,सा0-नियर रामजी मार्केट बेलागंज,जिला-गया को गिरफ्तार किया गया।



Vo:-इस संदर्भ में डी0 आई0 जी0 मुंगेर क्षेत्र, मुंगेर ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस के हत्थे चढ़े के बाद नीरज कुमार ने पूछताछ के क्रम में पुलिस को बताया कि उनके व उनके भाई धीरज कुमार उर्फ राज कुमार द्वारा डी0 आई0 जी0 मुंगेर क्षेत्र, मुंगेर के नाम से सोशल मीडिया पर फेक आई0 डी0 बनाकर उसका गलत ढंग से इस्तेमाल किया जारहा था,पुलिस ने इन दोनों के पास से दो मोबाइल सेट बरामद कर लिया है और जांच के क्रम में पाया कि फेक आई0 डी0 से कोचिंग संस्थान का प्रचार प्रसार किया जा रहा है इसके अलावा इनके मोबाइल से कुछ छात्राओं के अशलील फोटो के माध्यम से ब्लैकमेल करने का मामला भी सामने आया है।



गिरफ्तर व्यक्ति की माने तो वो लगभग डेढ़ दो सालों से डी0 आई0 जी0 मुंगेर क्षेत्र, मुंगेर मनु महाराज के नाम से फेक आई0डी0 बनाकर उसका उपयोग कर रहा था।

बिहार : होली के रंगों के साथ पोषण का त्यौहार, 8 मार्च से 22 मार्च तक आयोजित होगा पोषण पखवाड़ा GS NEWS


15 दिनों तक अलग-अलग पोषण गतिविधियों का होगा आयोजन 
होली के पकवान में पोषण का होगा जायका
पखवाड़े के लिए पोषण कैलेंडर किया गया जारी 
जिले से लेकर सामुदायिक स्तर पर पोषण जागरूकता गतिविधियों के दिखेंगे विविध रंग 

मुंगेर/ 5, मार्च: होली के त्यौहार के साथ इस माह पोषण का भी त्यौहार मनेगा. राज्य के सभी जिलों की गलियों में 15 दिनों तक ‘सही पोषण, देश रोशन’, ‘पोषण में मुस्कान है, स्वास्थ्य की पहचान है’, पोषण है हम सब का आधार, संतुलित भोजन, स्वस्थ विचार’ जैसे नारे गूंजेंगे और जीवन के प्रथम 1000 दिनों के बारे में लोगों को जागरूक करेंगे . गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी पोषण पर अलख जगाने के लिए 8 मार्च से 22 मार्च तक पोषण पखवाडा का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान पोषण से संबंधित जन-आन्दोलन गतिविधियों का वृहद स्तर पर आयोजन किया जाएगा. इसको लेकर आईसीडीएस निदेशक आलोक कुमार ने सभी जिलों के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर विस्तार से दिशा निर्देश दिया है. 

जिले से लेकर समुदाय स्तर पर होंगे विभिन्न आयोजन: 
आईसीडीएस के सहायक निदेशक श्वेता सहाय ने बताया कि 7 मार्च को पटना के फुलवारी में विशेष गोदभराई  का आयोजन कर पोषण पखवाड़े की अधिकारिक शुरुआत की जाएगी.  इस पखवाड़े में आयोजित होने वाले विभिन्न पोषण गतिविधियों में पुरुषों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया जाएगा.  पोषण पर आम जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से पोषण पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है. पखवाड़े के दौरान जिले से लेकर सामुदायिक स्तर पर विभिन्न पोषण गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा. इसको लेकर सभी जिलों को पोषण कैलेंडर भी जारी किया गया है. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पोषण त्योहार से व्यवहार परिवर्तन के लिए पोषण के पाँच सूत्र दिये गए हैं. जिसमें जीवन के पहले 1000 सुनहरे दिन, पौष्टिक आहार, अनीमिया प्रबंधन, डायरिया रोकथाम एवं स्वच्छता को शामिल किया गया है. पखवाड़े के दौरान पोषण के पाँच सूत्रों पर विशेष जन-जागरूकता बढाई जाएगी. 


विभिन्न विभागों की होगी सहभागिता: 

पोषण पखवाड़े को सफल बनाने के लिए विभिन्न विभाग मिलकर सहयोग करेंगे. जिसमें समाज कल्याण विभाग के साथ स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायती राज, ग्रामीण विकास, पीएचइडी एवं खाद्य सुरक्षा विभाग शामिल होंगे. 8 मार्च को जिला स्तरीय पोषण सेमिनार का आयोजन किया जाएगा. जिसके दौरान पखवाड़े में होने वाले गतिविधियों एवं विशेषकर 6 माह से 2 वर्ष तक के बच्चों को घर में पका खाना खिलाने, भोजन में विविधिता सहित पोषण के महत्व पर विस्तार से चर्चा होगी.


विशेष आयोजन होंगें आकर्षण के केंद्र : 
पोषण पखवाड़े की शुरुआत 8 मार्च से होगी. लेकिन इसके एक दिन पूर्व यानी 7 मार्च को विशेष गोदभराई का सभी जिलों में आयोजन होगा. इस विशेष आयोजन में इसमें गर्भवती महिला के साथ उनके पति को भी आमंत्रित किया जाएगा एवं उन्हें गर्भावस्था के दौरान जरुरी आयरन एवं कैल्शियम की गोली एवं पोषण के बारे में जागरूक किया जाएगा. साथ ही घर के खाद्य पदार्थों में मौजूद पोषक तत्त्व की महत्ता पर भी चर्चा की जाएगी. पखवाड़े के दौरान अन्नप्राशन दिवस, उपरी आहार अभ्यास दिवस एवं होली मिलन समारोह का आयोजन आकर्षण के केंद्र होंगे, जिसमें बेहतर पोषण से जुड़े अच्छे व्यवहार का प्रदर्शन एवं उचित सलाह दी जाएगी. साथ ही खाना खिलाने एवं खाने से पूर्व तथा शौच के बाद साबुन से हाथ धुलने के अभ्यास पर जागरूक किया जाएगा. 

प्रमुख पोषण गतिविधियों का होगा मूल्यांकन : 
पोषण पखवाड़े के माध्यम से समाज में व्यापक जागरूकता एवं बेहतर परिणाम के लिए नयी पहल भी की जाएगी. पखवाड़े के दौरान आयोजित होने वाले गोदभराई , अन्नप्राशन, पोषण मेला एवं पोषण प्रभात फेरी के मूल्यांकन के लिए लाभार्थियों की जरुरी राय एवं फीडबैक ली जाएगी ताकि ऐसे आयोजनों की गुणवत्ता में सुधार कर पोषण व्यवहारों का अभ्यास जन समुदाय द्वारा किया जा सके.  

इन प्रमुख गतिविधियों का होगा आयोजन:  
पोषण मेला 
विशेष अन्नप्राशन दिवस 
जिला स्तरीय पोषण सेमिनार 
जिला स्तरीय अभिसरण बैठक 
पोषण रैली/ प्रभात फेरी 
होली मिलन सह गृह भ्रमण 
ऊपरी आहार अभ्यास दिवस 
हैण्ड वाशिंग ( साबुन से हाथ धुलने का अभ्यास) 
माता समूह सह किसान बैठक 

प्रखंड/ पंचायत स्तरीय स्वच्छता गतिविधि

मंगलवार, 3 मार्च 2020

नवगछिया के लाल की उपलब्धि : केरल के राज्यपाल ने रंगरा के वेदांत को बुलाया GS NEWS


नवगछिया  : नमो मंत्र फाउंडेशन के लिए हाल में प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई योजनाओं पर आधारित वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर धूम मचाने वाले रंगरा के 6 वर्षीय वेदांत को केरल के राज्यपाल ने बुलाया है. खुशी की बात यह है कि केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से वेदांत की मुलाकात आगामी 10 मार्च को होली के अवसर पर ही होगी. नमो मंत्र फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी पीताम्बर मिश्रा ने बताया कि दरअसल वेदांत के कार्यों को उन्होंने फाउंडेशन के माध्यम से प्रधानमंत्री कार्यालय, सभी राज्यों के मुख्यमंत्री समेत सभी राज्यों के राज्यपाल को संज्ञान में भेजा था तथा आगे की कार्ययोजना के लिए सभी से समय देने का आग्रह भी किया गया था, जिसके बाद केरल के राज्यपाल ने वेदांत को 10 मार्च को होली के ही अवसर पर बुलाने का ई-मेल भेजा. इस खबर के बाद वेदांत के परिवार के बीच हर्ष का माहौल है. सभी को केरल राजभवन में राज्यपाल के साथ वेदांत की मुलाकात का इंतजार है. हाल में एक टीवी चैनल पर भी इंटरव्यू के दौरान वेदांत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की इच्छा जताई थी. बता दें कि हाल में मशहूर गायक तथा सांसद मनोज तिवारी, केंद्रीय मंत्री मनसुख लाल मांडविया, सांसद मीनाक्षी लेखी, उत्तर प्रदेश से सांसद बृजभूषण शरण सिंह जैसे कई राजनीतिक हस्ती वेदांत के मुरीद होकर उसे बुलाकर आशीर्वाद दे चुके हैं.

नवगछिया के समाजसेवी विष्णु कुमार साह के श्रद्धांजलि सभा का आयोजन GS NEWS

बाबा गणिनाथ सेवा समिति नवगछिया के तत्वावधान में नवगछिया  रेलवे स्टेशन परिसर मे  बाबा गणिनाथ सेवा समिति  के  सचिव सह सेवार्थ के  संयुक्त सचिव एवं क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के सक्रिय सदस्य समाजसेवी विष्णु कुमार साह का श्रद्धांजलि एवं शोक सभा का आयोजन किया गया ।इस आयोजन की शुरुआत में  2 मिनट का  मौन धारण कर उनके आत्मा की शांति एवं उनके परिजनों को सहनशक्ति देने के लिए परम पिता परमेश्वर की प्रार्थना के साथ की गई ।इस अवसर पर दरिद्र नारायण भोज  का भी आयोजन किया गया ।जिसमें हजारों की संख्या मे लोगों ने भोजन किया ।साथ ही  उनकी याद में पुत्र केशव कुमार एवं उनके परिजनों के द्वारा रेलवे स्टेशन परिसर में  वृक्षारोपण किया गया ।इस मौके पर उनके परिजन कृष्ण कुमार साह,शंकर साह, अरविंद साह,रविन्द्र साह,नीरज कुमार, रंजीत कुमार   एवं बाबा गणिनाथ सेवा समिति नवगछिया अध्यक्ष पंकज भारती, उपाध्यक्ष अशोक गुप्ता , संरक्षक चन्द्रगुप्त साह, निरंजन साह,शंकर साह,उदय गुप्ता,  धर्मेन्द्र कुमार, रंजीत साह, शशी शेखर,विशाल,गुप्ता, चंदु,  पवन,   एवं सभी सदस्य के साथ साथ नवगछिया की सभी संस्थाओ के पदाधिकारी एवं सदस्य गण उपस्थित थे साथ ही साथ नवगछिया के समाजसेवी गणमान्य प्रवीण भगत, स्थानीय वार्ड पार्षद मुन्ना भगत, समाजसेवी डॉ संदीप गुप्ता,रेल वाणिज्य के अमीर साह, अन्तर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी जेम्स फाइटर, अनंत विक्रम,संतोष गुप्ता,  पुरुषोत्तम कुमार,राजु सिंह ,प्रिन्स भारती , मनोज केजरीवाल, फैयाज भाई, समाजसेवी त्रिपुरारी भारती  समेत सैकड़ों की संख्या शहर के गणमान्य लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया ।

नवगछिया : गुरुवार 5 मार्च को निकलेगा श्री श्याम विशाल शोभायात्रा GS NEWS


नवगछिया के श्री श्याम भक्त मंडल के तत्वाधान में आगामी 5 मार्च 2020 गुरुवार को सुबह 6:00 बजे नवगछिया नगर से भागलपुर स्थित श्याम मंदिर हेतु विशाल निशान पद शोभायात्रा निकाली जाएगी इसके पूर्व 4 मार्च बुधवार को नवगछिया के स्थानीय मारवाड़ी विवाह भवन में निशान पूजन का कार्यक्रम किया जाएगा मौके पर भजनों की प्रस्तुति होगी . 


5 मार्च गुरुवार को नवगछिया नगर के मुख्य मार्ग दुर्गास्थान स्टेशन रोड होते हुए एनएच 31 होते हुए भागलपुर के मदरोज़ा  स्थित श्याम मंदिर भक्तों का जत्था जाएगा इस विशाल निशान पद शोभायात्रा में  जगह-जगह पर विभिन्न संस्थाओं के द्वारा निशान लिए भक्तों के लिए सेवा प्रदान की जाएगी ।

 जिसमें नवगछिया स्टेशन रोड में सेवार्थ द्वारा हरीकुंज के पास, नवगछिया एनएच 31 जीरोमाइल फूड प्लाजा में फूड प्लाजा के संचालक संतोष कुमार एवं श्याम भक्त मंडल की ओर से सेवा कैंप लगाया जाएगा वही खगड़ा वैभव होटल में बाबा का हुक्म व जगतपुर में अवधेश साहू की ओर से एवं भागलपुर जीरोमाइल के पास केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ द्वारा सेवा शिविर कैंप लगाया जाएगा । पुनः  भागलपुर जीरोमाइल से निशान यात्रा मंदरोजा स्थित श्याम मंदिर भक्त झूमते अबीर गुलाल खेलते पहुंचेंगे व अपना निशान श्याम बाबा को अर्पण करेंगे ।

वहीं कार्यक्रम को लेकर श्याम भक्त मंडल नवगछिया के अनिल केजरीवाल मनोज चौधरी रवि सर्राफ नंदलाल तिवारी राकेश भैया अशोक केडिया गौरीशंकर सहित कई सदस्य जोर-शोर से लगे हैं .