कुल पाठक

शुक्रवार, 25 नवंबर 2016

नवगछिया : सिंघिया मकंदपुर गाँव में आपसी विवाद में जम कर हुई मारपीट , ग्रामीणों ने कराया अस्पताल में भर्ती

GS

नवगछिया अनुमण्डल के गोपालपुर थाना क्षेत्र के सिंघिया मकंदपुर गाँव में शुक्रवार सुबह  पंडित टोला में आपसी विवाद में जम कर लाठी चली । पड़ोसी उपेंद्र झा व उनसे दो पुत्र सौरव कुमार झा और गौरव कुमार झा नें अपनी पडोसी रामबोल झा और उसके भाई श्याम बोल झा को मार-पीट का काफ़ी जख़्मी कर दिया  । मौके पर ग्रामीणों ने  घायलों को नवगछिया अस्पताल भेजा गया , जहाँ उसकी गहन चिकित्सा की गयी ।
ग्रामीणों ने बताया कि दोनों पडोसी हैं मगर दोनों में कई वर्षों से विवाद चलता आ रहा हैं । आज भी आपसी विवाद के कारण घर के समीप ही रणक्षेत्र बन गया और दोनों तरफ से मारपीट शुरू हो गयी ।  मामले की पुलिस जांच कर रही हैं ।

नवगछिया : सिंघिया मकंदपुर गाँव में आपसी विवाद में जम कर हुई मारपीट , ग्रामीणों ने कराया अस्पताल में भर्ती

GS
नवगछिया अनुमण्डल के गोपालपुर थाना क्षेत्र के सिंघिया मकंदपुर गाँव में शुक्रवार सुबह  पंडित टोला में आपसी विवाद में जम कर लाठी चली । पड़ोसी उपेंद्र झा व उनसे दो पुत्र सौरव कुमार झा और गौरव कुमार झा नें अपनी पडोसी रामबोल झा और उसके भाई श्याम बोल झा को मार-पीट का काफ़ी जख़्मी कर दिया  । मौके पर ग्रामीणों ने  घायलों को नवगछिया अस्पताल भेजा गया , जहाँ उसकी गहन चिकित्सा की गयी ।
ग्रामीणों ने बताया कि दोनों पडोसी हैं मगर दोनों में कई वर्षों से विवाद चलता आ रहा हैं । आज भी आपसी विवाद के कारण घर के समीप ही रणक्षेत्र बन गया और दोनों तरफ से मारपीट शुरू हो गयी ।  मामले की पुलिस जांच कर रही हैं ।

गुरुवार, 24 नवंबर 2016

नवगछिया : स्थापना दिवस पर अनुमंडलाधिकारी नें काटी केक , दी बधाई

GS:
नवगछिया अनुमण्डल के 44 वर्ष पूरे होनें  पर अनुमण्डल में स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें नवगछिया के वर्तमान एसडीएम् राघवेंद्र सिंह ने केक काटकर स्थापना दिवस मनाया व बधाई देकर संबोधित किया । मौके पर अनुमण्डल के कई प्रशासनिक अधिकारी  व शहर के सामाजिक संस्था के लोग उपस्थित थे ।

बुधवार, 23 नवंबर 2016

अगर आप फेसबुक पर नए मित्र को जोड़ने के शौकीन हैं तो जरूर पढ़े यह जानकारी : डॉo अमित कुमार

फेक फेसबुक आईडी पहचानने का आसान तरीका
फेसबुक का इस्तेमाल आज के ज़माने में हर एक युवक करता हैं। यह अपने दोस्तों से जुड़ने का एक अच्छा माध्यम हैं। फेसबुक ने कई बिछड़े दोस्तों को मिलाया हैं और कई नए दोस्तों से मुलाक़ात करवाई हैं।

नयी फ्रेंड रिक्वेस्ट देखकर सभी का मन उसे स्वीकार करने के लिए ललचा जाता हैं मगर ज़रा सावधान रहे, किसी भी नए फ्रेंड रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट करने से पहले यह सब चीज़े ध्यान में रखे

1. सबसे पहले आपको आयी नयी फ्रेंड रिक्वेस्ट की प्रोफाइल में कितने फोटो हैं वह चेक करना चाहिए। अगर अकाउंट में केवल एक ही तस्वीर हैं तो यह साफ़ हैं की अकाउंट फेक हैं।

2. फोटो के अलावा फेसबुक स्टेटस, पोस्ट और कमेंट्स को भी खंघाले, अगर कई दिनों तक कोई अपडेट नहीं हैं तो यह समझिए की यह अकाउंट फेक हैं।

3. अगर आपको फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने वाला शख्स अनियमित व्यक्तियों को अपने लिस्ट में जोड़ रहा हैं तो शायद यह अकाउंट फ़र्ज़ी हैं। इसके अलावा उस शख्स ने किसी फेसबुक पेज या फिर ग्रुप को ज्वॉइन नहीं किया हैं तो समझ जाइए की वह शख्स केवल नए लोगो को दोस्त बनाने में ही दिलचस्पी रखता हैं और यह कोई फेक अकाउंट भी होसकता हैं।

4. आप उस शख्स की फ्रेंड लिस्ट पर भी तवज्जोह दे , अगर वह व्यक्ति के फ्रेंड लिस्ट में अपोजिट सेक्स के लोग बहुत ज्यादा हैं तो इस बात की ज़्यादा संभावना हैं की यह फ़र्ज़ी अकाउंट हैं।

5. फ्रेंड लिस्ट के अलावा आप उस व्यक्ति के ‘अबाउट’ सेक्शन को भी ध्यान से देखे। इस सेक्शन में अगर स्कूल, कॉलेज काम की जगह, रहने का स्थान के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी हैं तो इस बात को तय समझे की यह अकाउंट आपको फांसने के लिए बनाया गया हैं।

6. आप फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने वाले व्यक्ति की जन्म तारीख को ध्यान से देखिये। अगर जन्म तारिख 1 जनवरी या 31 दिसंबर हैं तो शायद अकाउंट फ़र्ज़ी हैं।

7. लड़कियों के फ़र्ज़ी अकाउंट में उनका नंबर दिया होता हैं। अमूमन लडकियां कभी भी अपना नंबर इस तरह सोशल नेटवर्किंग साइट पर नहीं डालती।

8. नयी फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने वाले व्यक्ति की  की रिसेंट वॉल पोस्ट पर ध्यान दीजिए, अगर उस वॉल पर ’THANKS FOR THE ADD….DO I KNOW YOU’ जैसे पोस्ट हैं और उसपर कोई जवाब नहीं दिया गया हैं तो यह अकाउंट फ़र्ज़ी होने की संभावना बहुत अधिक हैं।

9. अगर आपको शक होगया हैं की अकाउंट फेक हैं तो आप गूगल पर उसकी फोटो सर्च कीजिये। कई बार फेक फोटो गूगल से ली जाती हैं। शायद आपको जिसकी फोटो हैं उसका पता लग सकता हैं।

नवगछिया अनुमंडल हुआ 44 वर्ष का, स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनायें

GS
बिहार राज्य के भागलपुर जिले में अवस्थित नवगछिया अनुमण्डल आज 24 नवम्बर 2016 को 44 वर्ष का हो गया ।  नौगछिया अनुमंडल की स्थापना 24 नवम्बर 1972 ईo को हुई थी । नवगछिया अनुमण्डल अब जिला घोषित होनें की ओर अग्रसर हैं । हालाँकि  नवगछिया को पुलिस जिला कई वर्ष पूर्व ही बना दिया गया हैं ।

गुरुवार रात 12 बजे तक ही चलेंगे पुराने नोट, लेकिन बैंक खाते में जमा कर सकते हैं

GS:
पेट्रोल पंप व सरकारी अस्पताल सहित कई जगहों पर पुराने नोट स्वीकारने की अंतिम सीमा गुरुवार को खत्म हो रही है. 500 व 1000 रुपये के पुराने नोटों का चलन गुरुवार आधी रात से पूरी तरह बंद हो जाएगा.  इसे आगे बढ़ाया जाएगा या नहीं, इस बारे में अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है. अगर समय सीमा नहीं बढ़ी तो लोग पुराने नोट अपने खातों में ही जमा कर सकेंगे.

नवगछिया : स्टेशन रोड में 3 घंटे तक महाजाम

GS

नवगछिया बाजार के मुख्य सड़क स्टेशन रोड में बुधवार को 3 घंटे तक महाजाम लग गया । जिससे लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा । राहगीरों नें बताया की बाजार क्षेत्र में जाम लगना आम बात हैं । नवगछिया अनुमण्डल जिला बनने के कगार पर हैं मगर जाम और अतिक्रमण से नवगछिया बाजार की स्थिति महाबदत्तर हैं । 

अगस्त में ही हो रहे अतिक्रमण हटाओ को बाढ़ के बाद कोई  आदेश या कार्य होते नहीं देखा गया हैं । हालांकि सितंबर अक्टूबर माह में  ही NH31 के समीप अतिक्रमण को प्रशासनिक शक्ति द्वारा हटा दिया गया हैं । मगर नवगछिया बाजार में अभी तक कोई पहल नहीं हुई हैं । 

स्टेशन रोड में जाम लगनें के कारण कई रेलवे रात्रि की ट्रेन भी छूट जाती हैं । 

नवगछिया अनुमंडल के स्थापना दिवस पर महाराज जी बेकर्स का तौफ़ा

GS
उत्तर-बिहार में मोतिपाक और बालूशाही मिठाई की धूम मचाने वाले नवगछिया बाजार के सुप्रसिद्ध आनंद महराज जी होटल नें अपनी की एक  शाखा महराज जी बेकर्स का शुभारंभ स्थानीय महराज जी चौक पर  किया जायेगा । 24 नवम्बर 2016 गुरुवार को  दोपहर 2 बजे से बाज़ार क्षेत्र के शुद्ध घी से बनने वाले पहले प्योर वेज बेकरी का उद्धघाटन किया जायेगा ।
जानकारी आनंद महराज जी होटल के संचालक नें दी ।

सोमवार, 21 नवंबर 2016

खाते में 39 हजार रुपए से ज्यादा, तो हो जाएंगे बीपीएल कोटा से बाहर

GS

ब्लैकमनी को व्हाइट करने वालों पर केंद्र सरकार ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. बेहिसाब संपत्ति रखने वालों की नजर बीपीएल हितग्राहियों के अलावा प्रधानमंत्री जनधन योजना के खाताधारियों पर लगी हुई है. इसे देखते सरकार ने यह तय किया गया है कि बीपीएल खाताधारी अपने खाते में अब 39 हजार रुपए ही जमा कर सकते हैं. उक्त धनराशि से ज्यादा पैसा जमा होने पर बीपीएल सुविधा समाप्त हो जाएगी.

खाद्य विभाग के दस्तावेजों पर नजर डालें तो जिले में दो लाख 75 हजार बीपीएल कार्डधारक हैं. इन कार्डधारकों के पास अलग-अलग बैंकों के खाते भी हैं. बैंक खाते से आधार नंबर लिंक कराने की राज्य शासन की अनिवार्यता के चलते कार्डधारकों ने तीन महीने पहले ही खाता खुलवाया लिया है. इसके अलावा केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत हर जिले में तकरीबन साढ़े चार लाख गरीबों का खाता खुलवाया गया है. इसके लिए कलेक्टर ने राष्ट्रीयकृत बैंकों को टारगेट भी दिया था.

कलेक्टर की कड़ाई के चलते गरीबों का बड़े पैमाने पर खाता भी खोला गया है. प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खोले गए खाताधारकों को केंद्र सरकार की विभिन्न् योजनाओं के तहत व्यवसाय के लिए ऋण देने का भी प्रावधान है. नोटबंदी के बाद केंद्र सरकार ने आम खातेधारकों को एक खाते में ढाई लाख स्र्पए जमा करने की छूट दी है.

लाखों की संख्या में बीपीएल हितग्राहियों व पीएम जनधन योजना के खातों में ब्लैकमनी को जमा कर व्हाइट बनाने की जुगत भिड़ा रहे हैं. केंद्र सरकार ने बीपीएल हितग्राहियों को अपने खाते में 39 हजार स्र्पए जमा करने का प्रावधान रखा है. इससे एक रुपए ज्यादा जमा करने पर बीपीएल हितग्राही के एवज में मिलने वाली तमाम सुविधाएं एक झटके में खत्म हो जाएंगी.

शनिवार, 19 नवंबर 2016

अजीब एप्प : नए 2000- 500 के नोट दिखते ही एप्प शुरू कर दे रहा हैं मोदी जी का भाषण

GS:

गत 9 नवम्बर से नये नोट ₹2000 व ₹500 के भारत में लागू होनें के बाद से ही एक एप्प नोट पहचानते ही भाषण शुरू कर दे रहा हैं । इस नई और मजेदार एप का नाम है ‘मोदी कीनोट’, यह गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। इस एप के अब तक 6,500 डाउनलोड्स भी हो चुके हैं।
जिससे जाहिर है कि लोग इसे पसंद कर रहे हैं। इस एप में प्रधानमंत्री मोदी का एक वीडियो है। लेकिन वो वीडियो हर कोई नहीं देख सकता है।

Apps : modi keynote

एप में दी गई इस वीडियो में पीएम मोदी कालेधन के ऊपर भाषण देते हुए नज़र आएंगे। खास बात यह है कि भाषण तभी आपके सामने आएगा जब आप इस पर 2000 और 500 रुपए के नए नोट स्कैन करेंगे। यदि आप किसी पुराने नोट को स्कैन करना चाहेंगे तो आपको वीडियो दिखाई नहीं देगा।

नए नोट को स्कैन करते हुए वीडियो अपने आप आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा, लेकिन फोन हिलते ही या ज़ूम करते हुए वीडियो आपके सामने से चला भी जाएगा।

यदि आप भी मोदी कीनोट एप का आनंद लेना चाहते हैं तो आपको इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। जिसके बाद आप इसे इस्तेमाल कर पाएंगे। करना है आपको अप्प्स शुरू कर कैमरे से नोट स्कैन करना फिर क्या शुरू हो गया मोदी जी भाषण

नोट : ध्यान रखें कि यह एप केवल मजे के लिए बनाई गई है, इस एप से यह नहीं पता लगाया जा सकता है कि नोट असली है या नकली।

नवगछिया : प्रशासन की नजर से छुपा कर ले जा रहे शराब पर पडी शनिदेव की नजर

GS:

नवगछिया के रंगरा प्रखंड अंतर्गत मुरली चौक NH31  पर चावल की बोरी से लदा ट्रक शनिवार की सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गयी । जिससे चावल की बोरी के बीच में छिपाये गये शराब की बरामद हुई हैं । भनक आस-पास व गुजरते लोगों को लग लगी , आनन-फानन में  रंगरा पुलिस ने मौके पर पहुँच कर अपनें कब्जें में ले लिया । बोरी में छुपे शराब को पानी से खोजने में कई लोग पानी में कूद कर खोजनें में लगे हैं । मौके पर पुलिस पहुँच का मामले की जांच शुरू कर दी गयी हैं ।

सोमवार, 14 नवंबर 2016

नवगछिया : बाल दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

नवगछिया :

गोसाईं गाँव : बाल दिवस पर बाल रत्न पुरस्कार

GS:
नेहरू जी के जन्मदिवस पर युवा क्लव गोसाईं गाँव द्वारा आयोजित बाल दिवस कार्यक्रम में स्वर्ग० हरे कृष्ण बाबु एवं स्वर्गo गौरी देवी के स्मृति में बाल रत्न पुरस्कार प्रदान किया गया ।
जिसमें प्रथम,दुतीय एवं तृतीय स्थान पर आये प्रतिभागी को बाल रत्न पुरस्कार प्रदान शिक्षक अमरनाथ झा के द्वारा प्रदान किया गया ।