कुल पाठक

शनिवार, 30 मार्च 2019

नवगछिया : जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में स्काउट गाइड का प्रशिक्षण शुरू

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर (नवगछिया) जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में शनिवार को भारत स्काउट और गाइड का प्रथम सोपान और द्वितीय सोपान का प्रशिक्षण  शुरु हुआ। विद्यालय के प्राचार्य डॉ ब्रजेश कुमार, पीएचसी नारायणपुर के डॉक्टर विनोद कुमार, वरिष्ठ शिक्षक मोहम्मद मेराज आलम, संजीव कुमार झा, स्काउट जिला प्रशिक्षक मुकेश कुमार आजाद,  स्काउटर आशुतोष दुबे एवं मोहम्मद पैगाम आलम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्काउट गाइड 150 छात्र-छात्राओं ने भाग टोली विधि द्वारा अलग-अलग कार्य बांटा गया। प्राचार्य ब्रजेश कुमार ने कहा कि स्काउट मात्र एक ऐसी संस्था है जो आज के परिवेश में प्रत्येक छात्र-छात्राओं के लिए जड़ी बूटी एवं आरक्षण का काम करती है। प्रशिक्षक मुकेश कुमार आजाद एवं मोहम्मद पैगाम आलम ने पायोनियर रिंग, प्राथमिक चिकित्सा, मानचित्र, तर्क लगाना एवं कई तरह के तकनीकी जानकारी देने की बात कही। वहीं टीम के लीडर अनुष्का संगम, श्वेता कुमारी, वीणापानी, श्रुति कुमारी, सोनी कुमारी, सौरभ राज, आलोक रंजन ने बढ़कर  एक से एक रंगीली, गुलदस्ता, बैज बैनर, और रिपोर्ट कार्ड बना कर प्रस्तुत किया।


नारायणपुर : बेलगाम मैक्सीमो पीकअप ने रेलवे फाटक तोड़ा

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

कटिहार-बरौनी रेलखंड के बीच नारायणपुर स्टेशन के पूर्वी समपार पर शनिवार दोपहर बारह बजे के बाद एक बेलगाम मैक्सीमो पीकअप गाड़ी चालक ने कानून को धता बताते हुए जब 5909 अप अवध असम ट्रेन जा रही थी। वहीं केबिन मैन वासुकी कुमार ने फाटक गिरा दिया जिसके तुरंत बाद पीकअप चालक बलराम कुमार ने जोरदार धक्का मारकर रेलवे फाटक को तोड़ दिया। जिससे रेलवे का फाटक टूटकर  दो खंड में बंट गया। वहीं बिहपुर आरपीएफ जवान ने खदेड़कर चालक को पकड़ लिया और गाड़ी को जब्त कर बिहपुर आरपीएफ थाना लाया गया। इस बारे में बिहपुर आरपीएफ थानाध्यक्ष रंजीत कुमार नें बताया की 14 अभिलेख 19 , अण्डर सेक्शन 160 टू रेलवे एक्ट के विरुद्ध चालक बलराम कुमार पर प्राथमिकी दर्ज किया गया। बताया की रविवार को चालक को जेल भेजा जाएगा।


नारायणपुर : आशाटोल में निःशक्त छात्रों के अभिभावकों को एकदिवसीय प्रशिक्षण

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर (नवगछिया) मध्य विद्यालय आशाटोल में निःशक्त छात्रों के अभिभावकों को एकदिवसीय प्रशिक्षण कृष्णादुबे, रामानंद साह ने दिया । मौके पर सरपंच अमित शर्मा, प्रधानाध्यापक फुलेश्वर शर्मा, पंकज कुमार, पंकज कुमार पिंकू  आदि थे।

नवगछिया : 460 अंक प्राप्त कर इंटर साइंस में सायला खान बनी जिले की तीसरी टॉपर

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट


 नारायणपुर (नवगछिया) प्रखंड के बलाहा निवासी कपड़ा सिलाई कटाई का कार्य दिल्ली में करने वाले दर्जी मो.ग्यास अली की पुत्री जे पी कॉलेज नारायणपुर की इंटर साइंस की छात्रा सायला खान 460 अंक लाकर जिले में तीसरा टॉपर बनी.सायला भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल के नारयणपुर प्रखंड की एक मिशाल हैं जिन्होंने अपनी मेहनत व लगन से मैट्रिक की परीक्षा में भी जिले में दुसरी टॉपर बनी थी. सायला अपनी मॉ गुलशन आरा पिता ग्यास अली,भाई दिलदार खान व बहन गुलफशां,कहकशां एवं शिक्षकों को हमेशा उत्तप्रेरित व हौसला अफजाई करने का श्रेय बताया. जिसके चलते हमेशा अव्वल करने की जिज्ञासा रहती है वहीं सायला ने बताया कि महाविद्यालय द्वारा प्रायोगिक परिक्षा में बहुत ही कम अंक मिलने के कारण बिहार के टॉप टैन से पीछे रह गई. सायला को जिले का तीसरे टॉपर बनने पर प्राचार्य डा.राजवंश यादव, नवोदय प्राचार्य डा.ब्रजेश कुमार, जिलापार्षद उषा मिश्रा, प्रमुख रिंकू यादव,पुर्व प्राचार्य राजेंद्र प्रसाद यादव, प्रमुख प्रतिनिधि मंटु कुमार यादव, मुखिया तनीशी सिंह, उपमुखिया प्रतिनिधि मो.मुन्ना अली  सहित अन्य ने बधाई दी है.वहीं शायला के परिजनों ने मिठाई खिलाकर खुशियॉ बॉटी.


नवगछिया : इंटर की परीक्षा परिणाम असफल असंतुष्ट छात्रा ने की आत्महत्या

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट


नारायणपुर (नवगछिया) इंटर के परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्रा अनुराधा कुमारी ने आत्म हत्या कर ली।जानकारी मिलने पर भवानीपुर पुलिस ने शव को कब्जा में लिया। अनुराधा एलएनएम बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय  भमरपुर की छात्रा थी।उसने कला संकाय से परीक्षा दी थी। अनुराधा का क्रमांक 1903006 था। परीक्षा परिणाम आने पर उसका परिणाम फेल बताया। अनुराधा मनोविज्ञान, अलर्टरनेटिव अंग्रेजी में फेल थी। उसे कुल  247 अंक मिला था।परीक्षा परिणाम आने के बाद उसने कमरा बंद करके दुपट्टा से फाँसी लगा कर आत्महत्या कर ली।घरवालों को पता चला तो उसने खिड़की से देखा तो उसका शरीर दुपट्टा से लटक रहा है।घरवालों ने दरवाजा तोड़ा।उसके बाद कमरे के अंदर में देखा तो वह तबतक में मर चुकी थी।भवानीपुर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँचकर शव को कब्जे में लिया।मामले  के बारे में जानकारी देते हुए भवानीपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट होकर छात्रा ने आत्महत्या की है।रविवार को पोस्टमार्टम के लिऐ शव को भेजा जायगा।मृत छात्रा रत्नेश्वर झा की पुत्री है।








शुक्रवार, 29 मार्च 2019

नारायणपुर : सेविका सहायिका ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर (नवगछिया) प्रखंड के सेविका,सहायिका ने शुक्रवार को लोकसभा मतदान में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से आंगनवाड़ी सेविकाओ ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। रैली बाल विकास नगरपारा उत्तर पंचायत के श्रीकृष्ण मंदिर परिसर नारायणपुर से निकली । सेविका, सहायिका अपने हाथों में नारे लिखित तख्तियों के साथ नारे लगाते हुए मधूरापूर, बलहा, बीरबन्ना होते हुए एनएच 31 होकर मतदाताओं को मतदान में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। मौके पर एलएस कुमारी संगीता, प्रखंड समन्यवयक अनमोल कुमार गुप्ता, डीएमटीटी धर्मेन्द्र , सेविका अफशाना बानो, रंजीता गोस्वामी, ओमाणु, रुक्साना, रजीया प्रवीण, रीना देवी, निकु देवी, श्वेता कुमारी, कुंदन कुमारी, संगीता कुमारी, सुनीता कुमारी, रेशमी, राखी, कंचन, सपना, रिंकी, कनकलता,श्वेता,  निक्कू, नितु सहित प्रखंड के सभी सेविका सहायिका ने हिस्सा लिया।

नारायणपुर : 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ  में देव पूजन के साथ हवन 

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर (नवगछिया) प्रखंड के गायत्री प्रज्ञापीठ नारायण पुर में श्रद्धालुओं में महायज्ञ के लिये उत्साह बना हुआ था। अखिल विश्व गायत्री परिवार के ध्रुव केंद्र शान्तिकुंज हरिद्वार से आये विद्वान जनो के टोलीनायक राजकुमार भृगु ने हवन से पूर्व भारतीय संस्कृति के स्तम्भ देवपूजन की महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि देवपूजन अतिआवश्यक है। क्योंकि देवता उसे कहा जाता है जो दूसरों की सहायता हमेशा करते रहते हैं।देने वाले को देवता कहा जाता है। 24 कुंड पे 24 प्रधान यजमानों से इस महायज्ञ की शुभारंभ किया गया।लगभग हजारों की संख्या में  देवतुल्य बहनों एवमं भाइयों ने हवनयज्ञ किया। हवनयज्ञ की व्यवस्था बनाने में डॉ विजयेंद्र कुमार विद्यार्थी ,चंदा देवी ,डॉ राजेश कुमार ,प्रीतम केशरी,मीरा देवी ,आशा देवी ,राजेश कुमार ,रमेश भाई साहब ,प्रेम यादव,जयतोष,रामचन्द्रशर्मा ,जयप्रकाश गुप्ता ,शीला बहन, त्रिवेणी बहन आदि ने अपना ईश्वरीय कार्य मे सहयोग दिया।



बुधवार, 27 मार्च 2019

नारायणपुर में चौबीस कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट
नारायणपुर (नवगछिया) :- प्रखंड के गायत्री प्रज्ञापीठ नारायणपुर में 28 मार्च से एकतीस मार्च तक  चौबीस कुंडीय गायत्री महायज्ञ प्रारंभ होगा। महायज्ञ के बारे में जानकारी देते हुए गायत्री प्रज्ञा पीठ नारायणपुर द्वारा बताया गया कि 28 मार्च को मंदिर परिसर से सुबह आठ बजे कलश यात्रा निकलेगा। अपराह्न तीन बजे मंदिर में अग्नि की स्थापना होगी। संध्या सात बजे से रात्रि नौ बजे तक संगीत, प्रवचन होगा। महायज्ञ का समापन एकतीस मार्च को होगा। यज्ञ की सफ़लता के लिए सारी तैयारी कर ली गई है। चार दिनों तक चलनेवाले यज्ञ की जानकारी प्रचार व हेंडबिल द्वारा लोगों को दिया जा रहा है।


मंगलवार, 26 मार्च 2019

GS FAST REPLIER 2019 का परिणाम घोषित देखें विजेता का सूची


GS FAST REPLIER 2019

गोसाईं गाँव समाचार के न्यूज बुलेटिन के 100वें अंक पर आयोजित GS FAST REPLIER 2019 /01 प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागीं को बधाई ।

दिनांक 01 मार्च 2019 से 10 मार्च 2019 तक के कुल 10 प्रश्नों के बाद
विजेताओं की सूची
💐💐💐💐

Gosaingaon Samachar

Mr. Fast Replier 2019/01

1. Avinav Manas
2. Sunny Parashar
3. Rishu kumar Rishav
4. Sandeep Mobile Entertainment
5. Pinki devi
6. Sanket Shivam
7 . Pushpesh Parashar
8. Abhishek jha
9. Nishish kumar
10. Nidhi Jha

यह सूची एवं अंक तालिका वीडियो में दिए गए प्रश्न के उत्तर पर बनाई गई है किसी भी तरह की जानकारी लेने के लिए निम्नलिखित नंबर पर संपर्क कर सकते हैं ।

👇👇👇👇👇
9709894194 ( व्हाट्सएप )
7004826539 ( कॉलिंग )


कृपया ध्यान दें कि सभी विजेताओं को जल्द ही गोसाईं गाँव समाचार टीम के द्वारा संपर्क कर आपका पुरस्कार एवं उपहार प्रदान कर दिया जाएगा ।

Thank you..

🙏🙏💐🎁🎁💐🙏🙏

Update : 26/03/2019.


रविवार, 24 मार्च 2019

नारायणपुर : मेजबान सनलाइट नारायणपुर को हराकर लत्तीपुर बना चैम्पियन दीपक यादव बना मेन ऑफ द सीरीज मेन

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट
नारायणपुर (नवगछिया) सनलाइट स्पोर्ट्स क्लब नारायणपुर द्वारा आयोजित चैलेंज ट्रॉफी 2019 का फाईनल मैच सनलाईट नारायणपुर के मैदान पर रविवार को मेजबान  सनलाइट बनाम लत्तीपुर के बीच खेला गया। टॉस जीतकर लत्तीपुर की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 24.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 243 रन बनाए। नारायणपुर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए शमीम ने 2.4 ओवर में 31 रन देकर 2, दीपक ने 5 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट और अंकित 5 ओभर में 31 रन 3 विकेट लिए। जबाब में नारायणपुर की टीम 18.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 117 रन बना पाई। लत्तीपुर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए पियूष ने 5 ओवर में 37रन 3 विकेट एवं गौतम ने 4. 3 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट लिया। लत्तीपुर  की टीम ने यह मैच 126 रनों से जीत कर चैलेंज ट्रॉफी कब्जा जमा लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच वीरू को दिया गया। मैन आफ द सीरीज नारायणपुर के दीपक को मिला । अंपायर  प्रभाष यादव एवं शोएब अली थे। स्कोरर समरजीत एवं कमेंटेटर शिक्षक रविन्द्र यादव, जलाल एवं संजीव थे। बिजेता और उपविजेता ट्राॅफी को नगरपारा उत्तर के  मुखिया नरेंद्र कुमार एवं जयपुर चुहर पश्चिम के मुखिया ईशो यादव के द्वारा दिया गया। मुख्य अतिथि के रूप में प्रीतम मिश्रा, पूर्व मुखिया बैरिस्टर सिंह, संजय सहनी, अयुब अली , इन्तेखाब अली, पंचायत समिति सदस्य ग्यास अली, रामू भगत, श्यामानंद गुप्ता मौजूद थे। इस टुर्नामेंंट को सफल  बनाने में इजहार अली कफील अहमद, राजीव गुप्ता, मोज़म अली, विनोद, अकील, ललन, गुड्डू, रामजी, बबलू, अमर, दिवेश, नीरज, अंशु, आशीष, मुन्ना, इबरान, संजीत, अबदुल्ला, इकरामुल का अहम योगदान रहा।



नारायणपुर : टीबी अब लाईलाज नहीं : सुभाष विद्यार्थी

Gosaingaon Samachar
राजेश  भारती की रिपोर्ट

 नारायणपुर (नवगछिया)टीबी एक बैक्ट्रिया जनित संक्रमित बीमारी है । चार सप्ताह से खाँसी और बुखार रहना इस रोग का प्रारंभिक लक्षण है । उक्त बातें विश्व टीबी दिवस के अवसर पर शिव प्राण मैटी मिशन ऑफ इंडिया के द्वारा आयोजित " टी बी अब लाइलाज बीमारी नहीं "विषयक कार्यशाला में  इंस्टीच्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिकल साइंस गंगाघाट नारायणपुर के प्रांगण में बोलते हुए डॉ सुभाष कुमार विद्यार्थी नें कहा । इन्होंने कहा कि संतुलित एवं पौष्टिक भोजन का अभाव, ज्यादा दिनों तक बुखार एवं खाँसी होना , अत्यधिक मैथुन आदि से शारीरिक दुर्बलता , नशीली चीजों खासकर गाँजे का सेवन आदि से यह रोग होता है । डॉ सुबोध कुमार मिश्रा ने कहा कि इस बीमारी का सीधा संबंध दैनिक रहन सहन एवं दिन चर्या से है इससे बचने का एकमात्र उपाय है नियमित संतुलित आहार और संयमित विहार पर विशेष ध्यान देना । डॉ रमेश नें कहा कि पूर्व की तरह टी बी लाइलाज नहीं है । हर सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में इसके लिए मुफ्त में दवाई एवं जाँच की व्यवस्था  है । डॉ सुधांशु नें कहा कि उचित खानपान के साथ इलेक्ट्रो होम्योपैथी की दवाई  शारीरिक रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है जिससे ऐसे घातक बीमारी से हम बच सकते हैं और टी बी हो जाने पर लापरवाही न बरत कर समुचित इलाज कराना चाहिए । इस अवसर पर डॉ श्रवण , डॉ शिवराज , डॉ हरि प्रसाद आदि चिकित्सकों ने लोगों को टी बी रोग के प्रति जागरूक किया ।

शनिवार, 23 मार्च 2019

नारायणपुर में आग लगने से  दर्जनभर  घर जला दस लाख का नुकसान चूल्हे की चिंगारी से जला सात घर

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट
नारायणपुर (नवगछिया)शनिवार को प्रखंड के दो पंचायत बैकठपुर दूधेला  पंचायत के  वार्ड संख्या नौ के कोदराभित्ता गाँव  में  करीब एक बजे दिन में चूल्हे की चिंगारी से सात घर जलकर  राख हो गया व नगरपारा पूरब पंचायत के वार्ड संख्या तेरह में शनिवार की रात्रि करीब नौ बजे आग लगने से पाँच घर के साथ ट्रैक्टर, थ्रेसर जला। पाँच भैंस भी बुरी तरह झुलस गई। मिली जानकारी के अनुसार बैकठपुर दूधेला पंचायत मुखिया अरविंद मंडल ने बताया कि सभी लोग घर को बंद करके मजदूरी के लिये लोगों के खेतों में फसल की कटाई करने गया था। कारी देवी भी फसल की कटनी करने घर से गई थी। वह घर में खाना पकाने के बाद चूल्हे की आग को पानी देकर बुझाना भूल गई। घर से जाने के बाद उसे  याद नहीं  रहा कि चूल्हा में पानी देना भूल गई है। वह खेतों में फसल कटाई का काम करने लगी। दोपहर में तेज हवा से चूल्हे की चिंगारी ने आग का रूप लिया। देखते हीं देखते कारी देवी, उपेंद्र मंडल, उदय मंडल, राजेंद्र मंडल, छोटेलाल मंडल,लुखो मंडल, महेश्वर मंडल मांगो मंडल के घर को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। लोगों के कठिन प्रयास से आग पर काबू पाया गया। ग्रामीणों ने कैलू मंडल के बोरिंग से,लोगों के चापाकल से आग पर तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पूरी तरह काबू पाया। इस बीच महेश्वर मंडल के घर में रखा नकद सत्तर हजार, छोटेलाल मंडल के घर में रखा नकदी, कारी देवी की दो बकरी जल गई। मुखिया अरविंद मंडल ने दमकल को फोन किया था लेकिन रास्ता दुर्गम होने से दमकल नहीं पहुंच सका। मुखिया ने  निजी तौर पर पीड़ित परिवार को पाँच - पांच किलो व शक्कर दिया गया।जबकि  डीलर से प्रत्येक परिवार को बीस- बीस किलो चावल मिलेगा। प्रत्यक्षदर्शी सुबोध मंडल ने बताया कि तेज  हवा के कारण आधा घंटा में सबकुछ जल गया।किसी के घर में कुछ नहीं बचा। आग से नुकसान का आकलन किया जाये तो नकदी, जेवरात सहित तीन लाख का नुकसान हुआ। नगरपारा पूरब पंचायत के वार्ड  संख्या तेरह के लक्ष्मीपुर गाँव में शनिवार रात्रि करीब नौ बजे आग लगने से विवेकानंद उर्फ बौकू कुंवर का घर, महिंद्रा 575 ट्रैक्टर ,थ्रेसर जल गया। शंकर कुंवर की पांच भैंस भी बुरी तरह झुलस गया। जबकि मुरारी कुंवर, बबलू कुंवर, कन्हाय कुंवर का भी घर जला। पूर्व पंचायत समिति सदस्य मुन्ना मिश्रा ने बताया की दो लोगों का आंशिक घर भी जला है। मुन्ना मिश्रा द्वारा  समय पर दमकल की  गाड़ी मंगाई गई।तब आग पर काबू  पाया गया। झुलसे भैंस का ईलाज निजी डॉक्टर द्वारा करवाया गया। सीओ रामजपी पासवान ने कहा की पीड़ितों को सरकारी सहायता दी जाएगी।




शुक्रवार, 22 मार्च 2019

नारायणपुर : आग से दो घर जला

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर (नवगछिया) प्रखंड के बलाहा, बैकठपुर दूधेला में आग लगने से दो घर जला। बलाहा में  गुरुवार की दोपहर अशोक वाटिका के पास राजेश शर्मा का घर  जला।जिसमें करीब पचीस हजार की  क्षति हुई। लोगों के प्रयास से आग पर  तुरत काबू पाया गया। सूचना पर भवानीपुर पुलिस व दमकल की गाड़ी भी आ गई थी। बैकठपुर दूधेला गाँव में  गुरुवार की रात्रि करीब बारह बजे कटावपीड़ित नेबो मंडल के प्लास्टिक से बने घर में  अचानक आग लगा।आग लगने पर नेबो व  उसकी पत्नी  साबो देवी अपने साथ दो बच्चों को लेकर घर से भागी तो बच्चे की जान बच सकी। लेकिन घर के खूटे में बंधी दो बकरी सहित बीस हजार का सामान जला।