कुल पाठक

शुक्रवार, 20 मार्च 2020

नवगछिया - अंतर जिला हथियार तस्कर गिरोह का नवगछिया - पुलिस ने किया उदभेदन हथियार की खरीद बिक्री कर रहे थे तस्कर पुलिस ने की कार्रवाई, दो हथियार तस्कर गिरफ्तार, दो तस्कर फरार दो देशी पिस्तौल, चार मैकजीन, 50 राउंड गोली, दो मोबाइल, एक बुल्लेट बाइक बरामद GS.NEWS



नवगछिया प्रतिनिधि :  पुलिस टीम के द्वारा गुरुवार को की गई कार्रवाई में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस द्वारा की गई यइस कार्रवाई में अंतर जिला हथियार तस्कर गिरोह का उदभेदन करते हुए दो हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस की यइस कार्रवाई में हथियार तस्करी गिरोह में शामिल दो सदस्य मौके से फरार हो गए हैं. गिरफ्तार हुए हथियार तस्कर में नवगछिया थाना क्षेत्र के मुमताज मुहल्ला निवासी मो अब्बास के पुत्र मिन्टु उर्फ मो रजी एवं उजानी निवासी मो जाकिर के पुत्र मो साहिल है. पुलिस ने इस कार्रवाई में दोनो के पास से दो देशी पिस्तौल, चार मैकजीन, 50 राउंड गोली, दो मोबाइल, एक बुल्लेट बाइक बरामद किया है. नवगछिया पुलिस को मिली गुप्त सूचना के बाद की गई कार्रवाई में यह सफलता मिली है. हथियार तस्कर के गिरफ्तार होने के संदर्भ में जानकारी देते हुए एसपी निधी रानी ने बताया कि सूचना मिली थी कि नवगछिया एनएच 31 स्थित कामाख्या पेट्रोल पंप के पास हथियार तस्कर अवैध हथियार की खरीद बिक्री करने वाले है. सूचना के सत्यापन एवंम आवश्यक कार्रवाई हेतु एक पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम में नवगछिया टाउन थाना अध्यक्ष राज कपूर कुशवाहा, बिहपुर थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार एवं सब इंस्पेक्टर पंकज कुमार को सम्मिलित किया गया. नवगछिया थानाध्यक्ष राजकपुर कुशवाहा एवं सअनि रंजन कुमार गुप्ता के साथ बीएमपी बल भी साथ थे. गुप्त सूचना के आधार पर पता चला कि तस्कर लोग कामख्या पेट्रोल के पास कबाड़ी दुकान के पास आ चुके है. पुलिस को देखकर दो व्यक्ति एक मोटरसाइकिल से भागने लगे जिसका पिछा किया गया. लेकिन दोनो आपरधी भागने वहां से सफल रहा. वहीं कबाड़ी दुकान के सामने खड़े दो युवक भी पुलिस को देखकर भागने के प्रयास करने लगा. दोनो युवक को पुलिस ने घेर कर पकर लिया. दो घिरे हुए व्यक्ति का नाम पता पूछा तो नवगछिया थाना क्षेत्र के मुमताज मोहल्ला निवासी मो अब्बास के पुत्र अपना नाम मिन्टु उर्फ मो रजी, तथा दूसरे ने नवगछिया थाना क्षेत्र के उजानी निवासी अपना नाम साहिल बताया है. मो मिन्टु और मो साहिल से अन्य भागे हुए व्यक्ति के बारे में पूछताछ की गई. गिरफ्तार दोनों अभियुक्त के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया. दोनो के पास से पुलिस ने 2 देशी पिस्तौल, 4 मैकजीन, 50 राउंड गोली, 2 मोबाइल, 1 बुल्लेट गाड़ी बरामद किया गया. हथियार बरामद होने के बाद पुलिस ने दोनो को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में बताया कि दोनों भागे हुए व्यक्ति में एक उजानी के मो सनो एवं दुसरा गोपालपुर थाना क्षेत्र के लत्तीपाकर निवासी प्रमोद कुमार सिंह के पुत्र टनटन उर्फ सुधांशु कुमार सिंह है. एसपी निधि रानी ने बताया कि पकड़ाये हुए अभियुक्त हथियार तस्करी का काम करता है. गिरफ्तार हुए दोनो अभियुक्त का अन्य जिलों में भी नेटवर्क है जहां उनके द्वारा हथियार की डिलिवरी दी जाती थी. गिरफ्तार दोनो अभियुक्त का अपराधिक इतिहास रहा है. मो मिन्टू कटिहार में एक लूट के कांड में पूर्व में जेल जा चुका है.

- गिरफ्तार दोनों अभियुक्त के का है बड़ा नेटवर्क 

हथियार के साथ गिरफ्तार दोनो अभियुक्त के तार बड़े आपराधिक नेटवर्क से जुड़े होने की बात सामने आ रही है. दोनो के पास से बरामद हुए मोबाइल फोन में कई संदिग्ध चीजें पुलिस को मिली है. पुलिस द्वारा उनके मोबाइल फोन को खंगाला जा रहा है जानकारी मिली है कि इन्होंने कई बड़े अत्याधुनिक हथियारों की भी बिक्री की है जिसकी तस्वीरे उनके मोबाइल में डिलेवरी देते हुए पाई गई है.

- सुरक्षा एजेंसी की नजर में आए गए थे गिरफ्तार दोनो आपरधी 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हथियार तस्करी के दौरान गिरफ्तार हुए दोनो तस्कर सहित उनके गिरोह के सदस्य पर आंतरिक सुरक्षा एजेंसी पहले से ही निगरानी कर रहे थे. पुलिस टीम द्वारा दोनो की गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने भी दोनो की पूरी जानकारी नवगछिया पुलिस से ली है.

- पुलिस टीम होंगे पुरस्कृत

दोनो हथियार तस्कर के गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत किए जाएंगे. एसपी निधि रानी ने कहा कि पुलिस के लिए यह बड़ी उपलब्धि है. पुलिस टीम ने बेहतर कार्य करते हुए दोनो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जाएगा.

बिहार : कोरोनावायरस को लेकर बढ़ रही लोगों में जागरूकता, बिहार में 5192 लोगों ने कॉल कर ली है जानकारी • भारत-नेपाल के 49 ट्रांजिट पॉइंट पर लगभग 2.38 लाख यात्रियों की हुयी स्क्रीनिंग GS.NEWS

 बिहार  : पटना/गया एयरपोर्ट पर 20000 से अधिक यात्रियों की जाँच
राज्य में 65000 से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों का उन्मुखिकरण  
बिहार में एक भी कोरोनावायरस मामले की पुष्टि नहीं 

मुंगेर 20 मार्च: कोरोनावायरस की रोकथाम को लेकर बिहार सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में बिहार सरकार ने कोरोनावायरस पर सम्पूर्ण जानकारी देने के उद्देश्य से 104 नम्बर की 24x7 टोल फ्री नंबर भी जारी की है. राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा 19 मार्च को जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार तक पूरे प्रदेश में 5192 लोगों ने फ़ोन कर कोरोनावायरस पर जानकारी प्राप्त की है. कोरोनावायरस संक्रमण से फ़िलहाल विश्व के 161 देश ग्रसित हैं. देश में भी संक्रमण के मामलों की वृद्धि पिछले कुछ दिनों में देखी गयी है. लेकिन अभी भी बिहार में कोरोनावायरस के एक भी मामले की पुष्टि नहीं हुयी है.

ट्रांजिट पॉइंट पर बरती जा रही सतर्कता:  
नेपाल की सीमा से लगे बिहार में कुल 7 जिलों के 6364 गाँव आते हैं एवं भारत – नेपाल सीमा पर कुल 49 ट्रांजिट पॉइंट है. कोरोना वायरस संक्रमण को ध्यान में रखते इन ट्रांजिट पॉइंटो पर लगभग 2.38 लाख यात्रियों की जाँच की गयी है. साथ ही विदेशी पर्यटकों में कोरोना वायरस के संक्रमण की जाँच करने की दिशा में पटना एवं गया एयरपोर्ट पर भी यात्रियों की विशेष जाँच की जा रही है, जिसमें कुल 20120  यात्रियों की जाँच की गयी है, जिसमें एक भी यात्री में संक्रमण के लक्षण नहीं मिले हैं. कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम एवं इस पर आम जन-जगरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से 19 मार्च तक 65878 स्वास्थ्य कर्मियों का उन्मुखिकरण किया गया है. 

25 जनवरी को नोवेल कोरोना वायरस पर भेजी गयी थी एडवाइजरी: 

विश्व भर में नोवेल कोरोना वायरस के प्रतिवदित मामलों को देखते हुए बिहार सरकार ने अपनी पूरी तैयारी कर रखी है. इन तैयारियों में सबसे पहले राज्य सरकार की ओर से 25 जनवरी को नोवेल कोरोना वायरस पर एडवाइजरी भेजी गयी थी. इसके साथ ही जिला और मेडिकल कॉलेजों के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिड्यूर भी उपलब्ध कराया गया है. पर्सनल प्रोटेक्शन इक्वीपमेंट्स किट्स,  एन-95  मास्क, इन्फ्रारेड थर्मामीटर सभी जिलों एवं मेडिकल कॉलेजों को उपलब्ध करा दिया गया है. पटना एवं गया एयरपोर्ट पर जनमानस की जानकारी के लिए स्वास्थ्य चेतावनी एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए एडवाईजरी को प्रदर्शित किया गया है. हवाई अड्डों पर अलगाव वार्ड(आईसोलेसन वार्ड) का निर्माण किया गया है. प्रभावित देशों के यात्रियों की लाइन लिस्टिंग और हवाई अड्डे के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर आई.ई.सी. सामग्री का प्रदर्शन सुनिश्चित किया गया है. 

जिला सहित मेडिकल कॉलेजों में आईसोलेशन वार्ड किये गए निर्मित: 

कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य के सभी जिला अस्पतालों में 5 एवं मेडिकल कॉलेज एवं अस्पतालों में 10 से 20 आईसोलेशन वार्ड निर्मित किये गए हैं. सभी 38 जिलों को आइसोलेशन और सैंपल संग्रह के लिए 9 मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों से जोड़ा गया है. कोरोना वायरस से संबंधित गतिविधियों पर नजर रखने के लिए प्रत्येक जिले और मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों में नोडल पदाधिकारी भी नामित किया गया है.

संदिग्ध यात्रियों की 14 दिनों तक की जा रही निगरानी: 
नेपाल से सटे 7 जिलों को कोरोना वायरस से संबंधित गतिविधियों में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है एवं इसके लिए जिला स्तर की गतिविधियों की नियमित निगरानी की जा रही है. संदेहास्पद यात्रियों को चिन्हित कर 14 दिनों के लिए सर्विलांस पर रखा जा रहा है. 19 मार्च तक 354 यात्रियों को निगरानी के लिए नामांकित किया गया था, जिसमें कुल 114 यात्रियों ने 14 दिनों की निगरानी का समय पूरा कर लिया है. 

प्रचार-प्रसार पर भी दिया जा रहा जोर: 

सभी जिलों और मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों को ग्राम सभा की बैठकों के लिए आईईसी सामग्री और टॉकिंग पॉइंट प्रदान किए गए हैं. कोरोना वायरस पर बेहतर प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कराने के मकसद से राज्य में 19 मार्च तक कुल 670 स्थानों का चुनाव का वहाँ आईसी सामग्री प्रदर्शित किए जा रहे हैं. 
 
इन बातों का रखें ध्यान: 

• हाथ साफ़ रखें 
• चेहरे पर मास्क का ठीक तरह से इस्तेमाल करें 
• नियमित रूप से बुखार की जाँच करें 
• भीड़ में जाने से बचें 
• गंदे हाथों से चेहरा न छुएं

मुंगेर : कोरोना वायरस को लेकर प्रशासनिक महकमा हर स्तर पर हर आपात स्थिति से निपटने को लेकर स्वास्थ्य विभाग तैयार शहर में लोगों को माइकिंग के जरिए किया जा रहा है जागरूक GS.NEWS

मुंगेर  : 20 मार्च। जिले में कोरोनावायरस के बचाव को लेकर पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को सेनेटलाइजट करने का अभियान चल रहा है। इस दौरान जिला पदाधिकारी राजेश मीणा की मौजूदगी में वाहनों को सेनेटाइज किया गया। साथ ही निजी व सरकारी वाहनों में दवा का छिड़काव भी किया गया। जिलाधिकारी ने बस पड़ाव वा टेंपो स्टैंड की साफ सफाई रखने का निर्देश भी दिया। जिले में मास्क और सेनेटाइजर के स्टॉक पर भी नजर रखा जा रहा है। वही कोरोनावायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह अलर्ट स्थिति में है। जिले के 9 प्रखंडों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना के सुझाव एवं बचाव को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। वही स्वास्थ्य विभाग आपात स्थिति से निपटने के लिए सदर अस्पताल को पूरी तरह व्यवस्थित कर लिया है। सदर अस्पताल में बने छह बेड के आइसोलेशन वार्ड में मॉक ड्रिल के माध्यम से कोरोना के संभावित मरीजों का इलाज किया गया। इस दौरान यह दर्शाया गया कि रोगी को किस प्रकार इलाज सुनिश्चित करना है।
जिले में अबतक एक भी कोरोना वायरस के नहीं मिले मरीज
मुंगेर के 9 प्रखंडों में कहीं भी अबतक कोरोना वायरस के मरीज की पुष्टि नहीं हुई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ओमान से लौटे हवेली खड़कपुर के युवक की गुरुवार को कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच की गई।  प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ लाल बहादुर गुप्ता ने बताया कि प्राथमिक रूप से हवेली खड़गपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किए गए जांच के दौरान ऐसा कोई भी सिस्टम नहीं मिला जो कोरोनावायरस के प्राथमिक संक्रमण की पुष्टि करता हो। जिसे घर जाने की अनुमति दे दी गई।
इलाज के बाद मरीजों का हो काउंसेलिंग
जिलाधिकारी ने जिले के सभी प्राइवेट अस्पतालों के चिकित्सकों को निर्देश दिया है कि खांसी, सर्दी व बुखार से पीड़ित मरीजों के इलाज से पूर्व रजिस्ट्रेशन के समय उनका काउंसेलिंग कर लें। साथ ही उनके साथ आए अटेंडेंट को भी मास्क उपलब्ध कराएं ताकि वे संक्रमित ना हो सके।
जिला प्रशासन का प्रचार-प्रसार पर जोर
जिले के सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों में लोगों को जागरूक करने के लिए बैनर-पोस्टर लगाए जा रहे हैं। जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड स्तर पर माइकिंग के जरिए प्रचार प्रसार भी किये जा रहे हैं ताकि लोग कोरोना वायरस को लेकर जरा भी डरे नहीं बल्कि सावधानी बरतें। अबतक विदेश से 21 लोग मुंगेर लौटे हैं। सभी पर मेडिकल टीम की नजर बनी हुई है।
संक्रमण से बचने के लिए यह करना जरूरी
* नियमित तौर पर हाथ धोए
* लोगों से उचित दूरी बनाकर रखें
* नाक, कान और आंख को ना छुएं
* खाते वक्त टिशू इस्तेमाल करें
* खांसी-जुकाम को हल्के में ना लें
* मोबाइल की स्क्रीन को साफ रखें
* बाथरूम को साफ सुथरा रखें
* मास्क का इस्तेमाल जरूर करें

गुरुवार, 19 मार्च 2020

नवगछिया : गोपालपुर प्रखंड के नियोजित हड़ताली शिक्षकों ने कोरोना वायरस से बचाव हेतु चलाया जन जागरूकता अभियान GS NEWS



 बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर गोपालपुर प्रखंड के सभी नियोजित हड़ताली शिक्षकों  ने कोरोना वायरस से बचाव हेतु जन जागरूकता अभियान के क्रम में गोसाई गांव पंचायत के हरनाथचक, और सिंधिया मकंदपुर ग्राम का दौरा किया। जिसमें इन शिक्षकों ने आपस में राशि जमा कर साबुन और मास्क का वितरण गरीब बस्ती में किया। साथ ही साबुन से हाथ धोने के तरीके एवं  कोरोना से बचने के उपायों को सभी मोहल्ले में जाकर बताया। 
इस अभियान में  अमित महाराज, शुभम कुमार, बुचकुन कुमार शर्मा , वीरेंद्र कुमार, अंजन कुमार राय,  चंद्रभानु कुमार चंदन, चंदन कुमार ,  रामेश्वर पंडित, प्रभात कुमार, वीरेंद्र यादव, कविरंजन कुमार, राजीव कुमार, प्रदीप कुमार, अनिल कुमार दास, जयप्रकाश शर्मा, सिंटू कुमार, विमल प्रसाद सिंह, अमन कुमार, कुमारी बिंदु भारती, नूतन चौधरी, माधुरी शर्मा, रंजू कुमारी, ललन कुमार ठाकुर, अवधेश सिंह, विकास कुमार यादव, राजीव रंजन, पिंकू राम, मदन रजक इत्यादि  ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

सुपौल में एसपी मनोज कुमार ने शराब विक्रेता के एक बड़े गिरोह का किया खुलासा GS NEWS


सुपौल एसपी मनोज कुमार ने शराब विक्रेता का एक बड़े गिरोह का खुलासा किया है जिसमें 7 लोगों की गिरफ्तारी हुई है यह गिरोह बंगाल से शराब को लेकर सुपौल में बेच रहा था इसमें कुछ लोग पेशेवर अपराधी भी हैं अन्य लोग इसके नए सहयोगी हैं जिसमें अनुसंधान में स्पष्ट हुआ है कि कई वर्षों से शराब के धंधे कर रहा था वहीं पुलिस ने इस इसे तीन वाहनों के साथ लोडेड कट्टे के साथ जिसमें एक अतिरिक्त गोली भी है जो बरामद हुआ है वही कुल मिलाकर 41 कार्टून विदेशी शराब जो 296 लीटर की मात्रा है वह भी बरामद हुई है वहीं एसपी मनोज कुमार ने कहा पुलिस अभी अन्य बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है

बुधवार, 18 मार्च 2020

नवगछिया के खरीक पीएचसी से रेफर प्रसूता के शिशु की मौत GS NEWS


खरीक के  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खरीक में भर्ती हुई खरीक बाजार के सुरेश पासवान की बेटी प्रसूता बिजली देवी के शिशु की मौत गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खरीक से मायागंज रेफर करने के दौरान मायागंज अस्पताल में हो गई. प्रसूता के परिजन पिता सुरेश पासवान ने बताया कि गुरुवार की सुबह करीब 5:00 बजे मैंने अपनी बेटी को रक्षित प्रसव कराने के लिए स्वास्थ्य केंद्र खरीक में भर्ती कराया. मेरी बच्ची के साथ अस्पताल के चिकित्सक  और एएनएम ने इलाज में लापरवाही बरती. बहुत देर बाद तकरीबन 3:00 बजे यह कहते हुए मायागंज रेफर कर दिया की पेट में बच्चा का आकार बड़ा है इसका प्रसव ऑपरेशन करके होगा.मायागंज भेजना पड़ेगा.मायागंज रेफर होने के बाद वहां नार्मल प्रसव हुआ और प्रसव के बाद बच्चे की मौत हो गई. आक्रोशित परिजनों ने इसकी शिकायत वरीय पदाधिकारियों और प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी से की. इस संदर्भ में प्रखंड उप प्रमुख कृष्ण कुमार गुप्ता ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी शिकायत सिविल सर्जन भागलपुर और पीएचसी प्रभारी से की. उन्होंने कहा अस्पताल की कु व्यवस्था के कारण बच्चे की मौत हुई. अगर ठीक ढंग से प्रसव कराया होता तो बच्चे की मौत नहीं होती. इस संदर्भ में पूछे जाने पर खरीक पीएचसी प्रभारी डॉक्टर करमचंद ने कहा की पूरा मामला मेरे संज्ञान में नहीं है जानकारी लेते हैं और उसके बाद जो भी दोषी होंगे उस पर कार्रवाई होगी 


नवगछिया : खरीक से नाबालिग लड़की का अपहरण - दो युवक गिरफ्तार GS NEWS

नवगछिया पुलिस जिला के खरीक थाना क्षेत्र के नया टोला तेलघी से बाजार ट्यूशन पढ़ने गई एक नाबालिक लड़की को अपहर्ताओं ने अपहृत कर लिया इस संदर्भ में लड़की के पिता ने खरीक थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस ने आरोपित गौरव कुमार पिता शंकर ठाकुर साजन कुमार पासवान पिता प्रमोद पासवान साकिन खरीक बाजार को लड़की अपहरण करने के मामले में गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मिली जानकारी के मुताबिक आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद गुरुवार की देर शाम अपहृत लड़की बरामद हो गई है.

नवगछिया : ढोलबज्जा अस्पताल में कोरोना वायरस जांच की नहीं है कोई सुविधा GS NEWS


नवगछिया प्रखंड के कोसी पार, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सह हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर ढोलबज्जा में नोबेल कोरोना वायरस जैसी भयानक बीमारी की जांच पड़ताल के लिए कोई सुविधा नहीं है. एएनएम सोल्टी जयसवाल ने बताया कि- ढोलबज्जा अस्पताल में कोरोना के एक भी संदिग्ध रोगी अब तक नहीं मिला है. मंगलवार को 111 व बुधवार को 58 रोगी को देखकर दवाई देते हुए उन्हें कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया जा रहा है. लेकिन अस्पताल में एक भी मास्क उपलब्ध नहीं है. सीबीसी मशीन भी सदर अस्पताल भागलपुर ले जाया गया है. ग्रामीण क्षेत्रों के लोग जहां-तहां से मास्क का उपयोग कर रहे हैं. मुखिया राजकुमार मंडल उर्फ मुन्ना व सरपंच मुरारी भारती ने बताया कि हर तरफ कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसके लिए ढोलबज्जा अस्पताल में भी वरीय पदाधिकारियों को व्यवस्था करानी चाहिए. ताकि रोगी को सदर अस्पताल पहुंचने में जाम जैसी समस्याओं का सामना ना करना पड़े.

गोपालपुर : अपने दो अंधे पुत्रों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगा विधवा ने दिया थाना में आवेदन GS NEWS

 गोपालपुर - थाना क्षेत्र के तिनटंगा करारी निवासी विधवा भोलिया देवी ने गोपालपुर थाना में लिखित आवेदन देकर अपने दोनो अंधे पुत्रों पर श्रीनट के बट से मार कर घायल करने का आरोप गाजो यादव व उसके दोनों पुत्रों मांगन यादव व भोलवा यादव पर लगाया है.अपने आवेदन में विधवा ने लिखा है कि दिन के एक बजे के करीब तीनों पिता पुत्र अपने हाथ में थ्रीनट लेकर गाली -गलौज करते हुए मेरे घर में घुसा और रंगदारी के रूप में दस हजार रुपये दो नहीं तो घर बार छोड कर भाग जाओ.रुपया देने से मना करने पर मेरे दोनों अंधे पुत्रों को थ्रीनट के बट से मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.दोनों घायलों का इलाज पीएचसी में किया जा रहा है.गोपालपुर थाना से मिली जानकारी के अनुसार आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है.

गोपालपुर : पीएचसी गोपालपुर में कोरोना के इलाज की व्यवस्था नहीं GS NEWS


 गोपालपुर - महामारी का रूप ले चुके कोरोना के इलाज की कोई व्यवस्था पीएचसी गोपालपुर में नहीं है. दवा व मास्क,कैप व अप्रन वगैरह भी उपलब्ध नहीं है.कोरोना से जनजागरण हेतु पीएचसी में तीन बैनर लगाये गये हैं.कुछ स्वास्थ्य कर्मी व अन्य ग्रामीणों को मास्क लगाते देखा जा रहा है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा सुधांशु कुमार ने बताया कि सर्जेन्सी से आवश्यक दवाओं, उपकरण  मास्क , कैप व एप्रेन की माँग की है.दूसरी ओर ओपीडी में इलाज कर रहे डा मनोहर जायसवाल ने बताया कि सर्दी ,खाँसी व पेट संबंधी बीमारियों के मरीज इलाज हेतु यहाँ आ रहे हैं.

गोपालपुर : इलाज के अभाव में मारपीट में घायल ने घर में तोडा दम GS NEWS

गोपालपुर - समुचित इलाज के अभाव में थाना क्षेत्र के फकरतकिया बाबू टोला कमलाकुंड निवासी सुबध यादव ने बुधवार की सुबह को तोडा दम.जानकारी मिलते ही गोपालपुर व रंगरा पुलिस ने मृतक के घर जाकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु अनुमंडलीय अस्पताल भेजा. मिली जानकारी के अनुसार पाँच मार्च को मकई के खेत में कीटनाशक के छिडकाव के कारण मृतक सुबोध यादव व उसके अपने भाई नरेश यादव में विवाद हो गया था. जिस काकण सुबोध यादव की पिटाई नरेश यादव व उसके परिजनों द्वारा किया गया था.मारपीट करने का मामला दोनों भाइयों के द्वारा एक -दूसरे पर कराया गया था.परन्तु इलाज कराने की सहमति पर दोनों पक्षों में आपसी समझौता कर लिया गया.  गोपालपुर पुलिस ने ततकाल कार्रवाई कर नामजद आरोपित अशोक यादव को गिरफ्तार कर लिया.

नारायणपुर में स्कार्पियो के धक्के से महिला का पैर छतिग्रस्त , मायागंज रेफ़र GS NEWS


 नारायणपुर - भवानीपुर थाना क्षेत्र के एन एच 31 पर बुधवार की संध्या लगभर 6:30 बजे बिजली ग्रीड के पास नवगछिया की और से तेज रफ्तार से आ रही अनियंत्रित स्कार्पियो के धक्के बलाहा निवासी साधो यादव की पत्नी विमला देवी का दाहिना पेड़ कट कर अलग हो गया. मौके पर पहुंचे भवानीपुर पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से गंभीर रूप से जख्मी विमला को इलाज के लिए मधुरापुर बाजार अस्पताल पहुंचाया.प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर किया.ग्रामीणों ने बताया कि जख्मी महिला को एन एच पार करने के दौरान तेज रफ्तार से गुजर रही स्कार्पियो ने रोंदते हुए पसराहा की और निकल गई.

भागलपुर में मॉल व जिम 31 मार्च तक बंद, हर माह दो करोड़ रुपये का कारोबार होगा प्रभावित, भागलपुर में कुल छोटे-बड़े हैं 18 मॉल GS NEWS

भागलपुर में  कोरोना वायरस के कारण अब मॉल, जिम व स्वीमिंग पुल को प्रशासन ने 31 मार्च तक बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश पर अमल होने के बाद भागलपुर के बाजार पर भी इसका असर पड़ेगा। मॉल व जिम में हर माह करोड़ों की कमाई होती है। कई मॉल में बाजार से कम दाम में सामान मिलते हैं। इसीलिए लोगों की भीड़ काफी जुटती है। 

सीए प्रदीप कुमार झुनझुनवाला ने बताया कि भागलपुर में छोटे-बड़े मिलाकर कुल 18 मॉल हैं। जहां हर माह कम से कम दो करोड़ रुपये का कारोबार होता है। इसके साथ ही शहर के विभिन्न गली-मोहल्लों में लगभग 35 जिम हैं, जहां हर माह पांच लाख रुपये का कारोबार होता है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के कारण सरकार को ऐसा निर्णय लेना पड़ा है। हालांकि इससे आमलोगों को ज्यादा नुकसान नहीं होगा। बाजार में सभी सामान उपलब्ध हैं। 

आदेश मिलते ही बंद कर दिया जिम व मॉल

 शहर के एक प्रतिष्ठित जिम के ऑनर राजेश वर्मा ने बताया कि प्रशासन का आदेश अभी तक नहीं मिला है। जैसे ही आदेश मिल जायेगा जिम बंद कर दिया जायेगा। सरकार ने सुरक्षा के दृष्टिकोण ऐसा निर्णय लिया है। इसमें सभी को सहयोग करना चाहिए। उन्होंने बताया कि जिम में कोरोना वायरस को लेकर भी युवाओं को जागृत भी किया जा रहा था। दूसरी ओर एक मॉल के मैनेजर ने बताया प्रशासन का कोई आदेश फिलहाल नहीं मिला है। आदेश मिलते ही मॉल बंद कर दिया जायेगा।