कुल पाठक

सोमवार, 23 मार्च 2020

नवगछिया की बेटी की कविता : जनता कर्फ्यू का विचार लाने वाला हमारा प्यारा हिंदुस्तान हैं GS NEWS


परेशान चाइना, परेशान अमेरिका
       पूरा विश्व कोरोना से परेशान है! 
       जनता कर्फ्यू का विचार लाने वाला , 
       अपना प्यारा हिंदुस्तान है!! 


हेलो हाय को दुनिया ने कहा बाय
 सबसे अच्छा भारत वाला नमस्कार-प्रणाम है! 🙏

 परेशान इटली ,परेशान इंडोनेशिया 
कोरोना से परेशान आज जापान है ! 
 जंतु जानवरों का सेवन आज दुनिया ने छोड़ा,
आज विश्व ने मान लिया है सबसे अच्छा शाकाहार खानपान है!! 
 
 परेशान चाइना, परेशान कोरिया, परेशान अमेरिका, परेशान इटली और इंडोनेशिया 
कोरोना से परेशान भारत और जापान है 
जनता कर्फ्यू का विचार लाने वाला अपना प्यारा #हिंदुस्तान है! ! 
       

स्मृति सिंह 
लेखिका नवगछिया की बेटी ABVP की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हैं ।

नवगछिया - उपकारा में सामाजिक संस्था द्वारा दिया गया मास्क GS NEWS

 नवगछिया - कोरोना वाइरस के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए आज नवगछिया के समाजसेवी विश्व परिषद के अध्यक्ष प्रवीण भगत बाबा गणिनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष पंकज कुमार भारती एवं एकयुप्रेशर, फिजयोथेरेपी एवं योग चिकित्सा केन्द्र के संचालक डॉ दीपक कुमार के सहयोग से अनुमंडल कारा नवगछिया मे बंदियों एवं  कारा कर्मीयों के लिए बचाव के लिए कारा अधीक्षक ओम प्रकाश शांतिभूषण को 200 नग मास्क दिया गया ।इस मौके पर कारा अधीक्षक ओमप्रकाश शांतिभूषण ,लिपीक सह उपाधिक्षक चन्द्रदेव सिंह ,परिधापक (मेडिकल स्टाप) विकास कुमार पाण्डेय, कम्प्यूटर ऑपरेटर पंकज कुमार रंजन समाजसेवी प्रवीण भगत, पंकज कुमार भारती, डॉ दीपक कुमार एवं अन्य सुरक्षा बल मौजूद थे ।इस कार्य के कारा अधीक्षक ने इस नेक कार्य के लिए तीनों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया एवं भविष्य के लिए मंगल शुभकामनायें दी।

नवगछिया : कोरोना पर आचार्य चंद्रकांत झा की कविता GS.NEWS



नवगछिया : 💐      💐      कोरोना।    💐      💐
जग के दुःख दैन्य घड़ी में, छिपकर आई यह महामारी।कुटिल चीन ने जन्म दिया, सृष्टि में छाई विपदा मारी।।

इस हरी-भरी बगिया के, रक्षक माली को ललकारा है।
वेहोशी को दूर करो, उसने मानवता को धिक्कारा है।।

हे विश्व वन्धु ,हो मनु सुत तुम, दुसह कोरोना का प्रतिकार करो।
जगती का रक्षक बनकर तुम ,कोरोना को ललकार अड़ो।।

मायापति की रचना को,दुष्टो ने दुत्कारा है।
विस्तार वादी की नीति से, मुर्ख  बना वंजारा है।।

अश्रुपात करती यह दुनियाँ, सबके आँसू पोछ निदान करो ।
कोरोना तांडव नृत्य बना ,विष पीकर  जन  कल्याण करो।।
      
हे विश्व मित्र, हे हिन्द वन्धु , फैली है  विषाणु जगती में।
कुछ भी  विषम नहीं प्यारे ,बल है समष्ठि की शक्ति में।।  

द्रुत गति से बढ़े चलो मानव,जय -जयहो विश्व विधाता की ।
मानवता की रक्षा का ,जय बोलो भारत माता की।।

हे सूयदेव,  हे पवन देव , हे अखिल ब्रह्माण्ड के मन चेतन ।
कुछ कर्ज चुका नियंता का ,कर कोरोना का शीघ्र पतन।।

हे शिव -शक्ति उतरो नग से ,मनु पुत्रों की चित्कार 
सुनो ।
सर्वत्र मचा कोलाहल है, भूमंडल हाहाकार सुनो ।।

दारूण विपदा की र्धाड़यों में नर जीवन रूगना वाला।कोरोना अब तो पीठ दिखा ,हम बने मनुज रखवाला ।।

अखिलेश जगत के रक्षक बन, अब अधम चीन आभिमान मरो।
  ब्रह्माण्ड विश्व के रक्षक  बन ,भारत में स्वभिमान भरो।।

स्थाई पता-
चंद्रकांत झा "आचार्य" श्री शिव शक्ति योग पीठ नवगछिया।

कार्यालय पता-
चंद्रकांत झा "आचार्य" 
गोदावरी देवी स o शिशु मंदिर रोजेंद्र कॉलोनी नवगछिया  मोo-9955649466

रविवार, 22 मार्च 2020

मुंगेर : कोरोनावायरस संक्रमण से गर्भवती महिलाएं एवं धात्री माताओं को अधिक घबराने की जरूरत नहीं GS.NEWS

मुुंगेेर  -  सामान्य सावधानियां बरतकर ख़ुद को एवं अपने बच्चे को रख सकती हैं सुरक्षित 

-कोवीड-19 से संक्रमित माता भी बच्चे को करा सकती हैं स्तनपान
 
-कोवीड-19 संक्रमण का माँ से गर्भस्थ शिशु में फैलने का कोई साक्ष्य उपलब्ध  नहीं 

-कुछ सावधानी बरतकर संक्रमित माता भी बच्चे को कर सकती हैं स्पर्श 

मुंगेर  22 मार्च: विश्व भर में कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी आयु वर्ग के लोगों के मन में असमंजस की स्थिति पैदा हो रही है. इसी  कड़ी में गर्भवती महिलाओं एवं धात्री माताओं को लेकर भी कई बातें की जा रही है. इसको लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस मुद्दे से संबंधित कई बातों को स्पष्ट किया है जिसमें गर्भवती माताओं को कोवीड-19 यानी कोरोनावायरस का अधिक ख़तरा, कोवीड-19 से संक्रमित महिला से उनके गर्भस्थ या नवजात में संक्रमण का प्रसार एवं संक्रमित माता द्वारा शिशु को स्तनपान कराने जैसे सवालों को स्पष्ट किया गया है. 
   
कोवीड-19 संक्रमण से गर्भवती महिलाओं को कितना खतरा: 

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस बात से इंकार किया है कि आम व्यक्ति की तुलना में गर्भवती माताओं को कोरोनावायरस संक्रमण  अधिक प्रभावित करता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार वर्तमान में गर्भवती महिलाओं पर कोवीड-19 संक्रमण के प्रभावों को समझने के लिए अनुसंधान चल रहा है. अभी तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार वर्तमान में ऐसा कोई साक्ष्य उपलब्ध नहीं है जो यह दावा करे कि गर्भवती माताओं को सामान्य आबादी की तुलना में इस संक्रमण से अधिक खतरा है. हालांकि, इस बात से इंकार नहीं किया गया है कि गर्भवती महिलाओं के शरीर और प्रतिरक्षा प्रणाली में बदलाव होने के कारण कुछ श्वसन संक्रमणों से वह प्रभावित हो सकती हैं. इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि वह  कोवीड-19 के खिलाफ खुद को बचाने के लिए सावधानी बरतें और अपने स्वास्थ्य सेवा प्रदाता को संभावित लक्षण जैसे बुखार, खांसी या सांस लेने में कठिनाई होने पर की रिपोर्ट करें. 
   

संक्रमित महिला से उनके गर्भस्थ या नवजात बच्चे में संक्रमण फैलने के नमूने उपलब्ध नहीं: 

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार कोविड-19 से संक्रमित गर्भवती महिला से गर्भावस्था या प्रसव के दौरान उनके भ्रूण या नवजात बच्चे में अभी तक संक्रमण प्रसार के कोई साक्ष्य उपलब्ध नहीं है. अभी तक इस वायरस की एमनियोटिक फ्लूइड या ब्रेस्ट मिल्क के नमूनों में पुष्टि नहीं हुयी है. 

संक्रमित महिलाएं करा सकती हैं बच्चे को स्तनपान: 

विश्व स्वास्थ्य संगठन का मानना है कि कोरोनावायरस से संक्रमित धात्री माताएं अपने बच्चे को स्तनपान करा सकती है. इसके लिए कुछ जरुरी सावधानियां बरतने की सलाह दी गयी है जिसमें धात्री महिलाओं को भोजन के दौरान श्वसन स्वच्छता का ख्याल रखने, उपलब्ध होने पर मास्क का इस्तेमाल करने, बच्चे को छूने से पहले और बाद में हाथ धोने एवं नियमित रूप से छुए जाने वाले सतहों की सफाई करने की सलाह दी गयी है.
  
संक्रमित माताएं सावधानी बरतकर छू सकती हैं अपने नवजात को: 

माँ एवं बच्चे के बीच निकट संपर्क एवं शुरूआती स्तनपान से बच्चे का बेहतर स्वास्थ्य सुनिश्चित होता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार कोवीड-19 से संक्रमित होने के बाद भी महिलाएं कुछ जरुरी सावधानी बरतकर अपने नवजात को स्पर्श कर सकती हैं. इसके लिए उन्हें कुछ सलाह दी गयी है: 

- बेहतर श्वसन स्वच्छता के साथ सुरक्षित रूप से स्तनपान करें
अपनी नवजात शिशु की त्वचा को लगा कर रखें

-अपने बच्चे के साथ एक अलग कमरे में रहें  

-अपने बच्चे को छूने से पहले और बाद में अपने हाथों को अच्छी तरह साफ़ करें 

-स्पर्श करने वाले सभी सतहों की भी नियमित सफाई करें

शनिवार, 21 मार्च 2020

नवगछिया - जनता कर्फ्यू को लेकर नवगछिया की जनता तैयार, घर से नहीं निकलने का लिया संकल्प GS.NEWS


नवगछिया : कोरोना वायरस जो महामारी का रूप ले रहा है उससे लड़ाई लड़ने के लिए नवगछिया के शहर  सहित ग्रामीण इलाकों के लोगों सजग हैं. लोग इस वायरस के रोक थाम के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दिए गए निर्देशों का घरों में भी पालन कर रहे हैं. इसको लेकर लगातार स्वास्थ्य विभाग, पुलिस एवं प्रशासन के अलावा समाजिक संस्था व जनप्रतिनिधि लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान चला रहे हैं. कोरोना वायरस को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा रविवार को घोषित जनता कर्फ्यू को लेकर भी लोग एक जुट दिखाई दे रहे है. वहीं नवगछिया शहर के लोगों ने जनता कर्फ्यू के दौरान घर से बाहर नहीं निकलने का संकल्प लिया है. सोशल मीडिया पर भी लोगो ने घर से नहीं निकलने एवं कोरोना के चेन को तोड़ने का संकल्प लिया है.

- जनता कर्फ्यू को लेकर लोगो ने कर ली खरीददारी

जनता कर्फ्यू के मद्देनजर शनिवार को ही लोगों ने अपने अपने घर के जरूरी समानों की खरीदारी कर ली है. इसको लेकर नवगछिया बाजार में दुकानों में काफी भीड़ देखी गई. लोगों ने दुकान से राशन, सब्जी एवं अन्य जरूरी सामानों की कर लिया है. लोगो ने कहा कि जनता कर्फ्यू के दौरान वे घर से नहीं निकलेंगे. इसको लेकर ही जो रोज की आवश्यक वस्तु है उसे घर मे रख लेंगे ताकि रविवार को घर से निकलने की जरूरत नहीं हो.

- ट्रक ऑनर एसोसिएशन ने लोगो को घर मे रहने की अपील

कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री द्वारा लगाए गए जनता कर्फ्यू में ट्रक ऑनर एसोसिएशन ने घर में रहकर जनता कर्फ्यू को सफल बनाने का संकल्प लिया. इस संदर्भ में भागलपुर नवगछिया ट्रक ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष डी एन सिंह एवं प्रवक्ता बबलू मंडल ने कहा की रविवार को संघ के ट्रक मालिक घर पर रहेंगे और ट्रक का भी परिचालन नहीं करेंगे. वहीं उन्होंने बस, ट्रक, ऑटो संचालक को भी घर मे रहने एवं जनता कर्फ्यू का पालन करने की अपील की है. साथ ही उन्होंने कोरोना वायरस से बचने के लिए सावधानी बरतने की अपील की है.

- जिप सदस्य ने पीएचसी का लिया जायजा, लोगो को सावधानी बरतने की अपील

इस्माईलपुर जिला परिसद सदस्य विपिन कुमार मंडल ने कोरोना वायरस के मद्देनजर नजर इस्माईलपुर पीएचसी का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने चिकित्सक से कोरोना वायरस को लेकर अस्पताल में कई गई तैयारी की जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने अस्पताल में मौजूद लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए सावधनी बरतने एवं साफ सफाई पर ध्यान रखने की अपील की है. इस के बाद वे प्रखंड के विभिन्न गांव में जाकर भी लोगों को  जागरूक रहने एवं जनता कर्फ्यू का पालन करने की अपील की है.

नवगछिया - जमीन विवाद में किसान को मारी गोली, गंभीर हालत में मायनगंज रेफर GS.NEWS


नवगछिया प्रतिनिधि : गोपालपुर थाना क्षेत्र के लतरा गांव में शनिवार संध्या समय लतरा निवासी किसान कोकन यादव को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है. गोली लगने के बाद घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुचीं गोपालपुर पुलिस ने आनन फानन में इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां गोली लगने से घायल किसान को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मायनगंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया गया. किसान कोकन यादव को दहिने जांघ के ऊपर एक गोली लगी जो बाया जांघ में फस गई. गोपालपुर पुलिस ने बताया कि आपसी जमीन विवाद में घटना होने की बात सामने आ रही है. पुलिस ने बताया कि कोकन यादव अपने घर का गेट लगा रहा था. घर का गेट लगाने के क्रम में उसका भतीजे से विवाद हुआ. इसी दौरान भतीजे ने ही उसे गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल के परिजनों ने बताया कि कोकन यादव घर में गेट लगा रहा था. इसी दौरान रज्जा यादव, दीपक यादव, रंका यादव, अमीत कुमार भारती उर्फ डिस्को एवं रूपेश यादव वहां पर पहुचे और मारपीट करने लगे. इस दौरान डिस्को यादव ने रज्जा यादव को गोली निकाल कर दिया. इसके बाद रज्जा यादव ने कोकन यादव को गोली मार दिया. गोपालपुर थानाध्यक्ष श्रीकांत भारती ने कहा कि घटना हुई है. जमीन विवाद में घटना होने की बात बताई जा रही है. गोली लगने से घायल हुए व्यक्ति का बयान लेने पुलिस को मायनगंज अस्पताल भेजा गया है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

नवगछिया - अंडा दुकानदार को जमादार ने की पिटाई, पीड़ित ने एसपी को दिया आवेदन GS.NEWS



नवगछिया : ढोलबज्जा बाजार में शुक्रवार की संध्या सात बजे ढोलबज्जा थाना में पदस्थापित जमादार ने अंडा दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी है. जमादार द्वारा पिटाई किए जाने के बाद पीड़ित दुकानदार ढोलबज्जा बाजार निवासी दिवाकर कुमार गुप्ता ने इसकी शिकायत नवगछिया एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती को मोबाइल पर घटना की पूरी जानकारी दी. इसके बाद शनिवार को ग्रामीणों के हस्ताक्षर के साथ नवगछिया एसपी निधि रानी को घटना के संदर्भ में आवेदन देते हुए मामले की जांच कर उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है. एसपी को दिए आवेदन में अंडा दुकानदार दिवाकर कुमार गुप्ता ने बताया कि वह हर रोज की तरह अपनी दुकान जो अंडे की है उसे लगाया  था. लेकिन कोरोना वायरस के मद्देनजर रखते हुए अपनी दुकान  को संध्या 7 बजे समेट रहा था. इसी बीच ढोलबज्जा थाना के जामादार अनिल कुमार यादव आएनऔर बिना कुछ कहे सुने मुझे डंडे से बुरी तरह पीटने लगे और गाली-गलौज करते हुए कहने लगा कि अंडे की दुकान तुम काहे लगाते हो. आसपास में मौजूद व्यक्ति द्वारा कहने के बाद भी वह मुझे पिटते रहे. घटना के संदर्भ में  नवगछिया एसपी निधि रानी ने कहा कि दुकानदार द्वारा इस संदर्भ में आवेदन दिया गया है. इस संदर्भ में डीएसपी मुख्यालय को जांच का आदेश दिया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

भागलपुर : विक्रमशिला पहुंच पथ पर ट्रक से कुचलकर पिता-पुत्री की मौत GS.NEWS

भागलपुर : बिहपुर  थाने के जयरामपुर गांव से भागलपुर आ रहे पिता-पुत्री
घटना के बाद ट्रक छोड़कर चालक और खलासी हो गए फरार
भागलपुर, वरीय संवाददाता
विक्रमशिला यातायात टीओपी के पास शनिवार दोपहर ट्रक से कुचलकर पिता-पुत्री की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टर ने पुत्री प्रियंका (19) को मृत घोषित कर दिया। इलाज के दौरान विजय कुमार सिंह (48) की भी मौत हो गई। घटना के बाद चालक व खलासी ट्रक छोड़कर फरार हो गए।
बिहपुर थाना क्षेत्र के जयरामपुर गांव के टेंट कारोबारी विजय कुमार सिंह शनिवार दोपहर करीब एक बजे बाइक से बेटी प्रियंका को एसएम कॉलेज रोड स्थित हॉस्टल पहुंचाने आ रहे थे। विक्रमशिला पहुंच पथ के यातायात टीओपी से आगे बढ़ने के बाद पीछे से आ रहे ट्रक (जेएच10 बीजे/3376) ने बाइक में ठोकर मार दी। बाइक के पीछे बैठी प्रियंका सड़क पर गिर गई और सिर में चोट लगने के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई। ट्रक चालक बाइक को घसीटते हुए 50 फीट आगे लेकर चले गए। घायल विजय सिंह सड़क पर छटपटाने लगे। घटना देख यातायाता टीओपी प्रभारी विशेष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। खून से लथपथ घायल पिता-पुत्री को गाड़ी में सवार कर अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर कुछ रिश्तेदार अस्पताल पहुंचे। प्रियंका को मृत घोषित करने के बाद ओटी में विजय सिंह का डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया, लेकिन हालत गंभीर देख पटना रेफर कर दिया। परिवारवाले पटना ले जाने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन इस दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। बरारी पुलिस ने परिजन का बयान दर्ज कर पिता-पुत्री के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। शाम को गांव से परिवारवाले और पड़ोस के लोग भी अस्पताल पहुंच थे।

नवगछिया में ABVP ने कई गाँव में चलाया जागरूकता अभियान , जनता कर्फ्यू का पालन करने का किया अनुरोध

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नवगछिया इकाई के कार्यकर्ताओं ने अनुमंडल के कई गाँव मे कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता अभियान चलाया और जनता कर्फ्यू का पालन करने की अपील की।।अभविप कार्यकर्ताओं ने गाँव गाँव में जाकर कोरोना के आम लक्षण और बचाव के तरीकों को बताया और जनता के फायदे बता कर इसका पालन करने का अनुरोध किया.
    अभविप् की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य स्मृति सिंह* ने बताया कि अभविप् के जागरूक छात्र संगठन होने के नाते छात्र- छात्राओं की समस्याओं के अलावे सामाजिक समस्याओं पर भी विचार करता है..आज पूरा विश्व जिस संकट से गुजर रहा है  इसका एकमात्र समाधान है कि हम जागरूक रहें, सतर्क रहें और अन्य लोगों को भी इसकी जानकारी दें।। 

मकनपूर में पूजा चौधरी  ने लोगों से कहा कि रविवार को सुबह सात बजे से रात के 9 बजे तक घर से ना निकलें और स्वयं को सुरक्षित रखें।
    
हरनाथचक में  अर्चना कुमारी एवं सूरज कुमार* ने ग्रामीणों को साफ - सफाई का विशेष ध्यान रखने को कहा और बताया कि मास्क की जरूरत केवल उनलोगों को है जिनकी तबियत खराब है बांकी लोग छींक आने पर रुमाल का इस्तेमाल अवश्य करें।।। 
     
वहीं आदर्श गाँव नगरह में ब्यूटी कुमारी एवं जागृति सिंह के नेतृत्व में जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें जागृति सिंह ने लोगों से कहा कि हमें अपने घर पर सवछ्ता के साथ सतर्क रहना चाहिए क्योंकि कोरोना का अबतक कोई इलाज नहीं है, जिन बच्चों को सर्दी- खाँसी थी उन्हें मास्क भी पहनाया गया।।

भागलपुर - गोली से घायल सुभाष साह बाइक लूट में गिरफ्तारघायल सुभाष को गोली मारने के मामले की पुलिस कर रही जांच GS.NEWS

भागलपुर - आपसी रंजिश में गोली मारने का पुलिस को संदेह, बयान किया दर्ज
बाइल लूट मामले में घायल था फरार, पुलिस सुरक्षा में चल रहा इलाज
बबरगंज थाना क्षेत्र के मोहद्दीनगर मोहल्ले के गोली से घायल सुभाष मंडल को मोजाहिदपुर पुलिस ने शुक्रवार को बाइक लूट के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सुरक्षा में घायल का मायागंज अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायल के बयान पर तिलकामांझी थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। बरारी पुलिस ने घायल का बयान दर्ज किया है।
पुलिस को सुभाष मंडल ने जो कहानी बताई है, उस पर विश्वास नहीं हो रहा है। पुलिस का मानना है कि आपसी रंजिश के कारण सुभाष को गोली मारी गई है। रविवार को डिक्शन मोड़ के पास कोर्ट के पेशकार से लूटपाट की घटना घटी थी। इसके पहले भी कई घटनाएं डिक्शन रोड पर हुई है। सुभाष ने मिरजाहाट के राजेश साह और छोटू मंडल को आरोपी बनाया है। कहा है कि बहन के खुटाहा स्थित घर से डिक्शन मोड़ पहुंचे थे। वहीं से राजेश ने अगवा कर लिया था। नशे की सूई लगाने के बाद हसनगंज और उसके बाद दियारा की ओर लेकर चले गया था। वहां पर गोली मारकर घायल कर दिया गया था। घायल गुरुवार सुबह विवि. थाना पहुंचकर घटना की शिकायत की थी। इधर, घायल के बयान पर राजेश और छोटू की खोज शुरू की गई तो वह घर फरार मिला। पुलिस टीम लूट और अपराध की घटना से जोड़कर मामले की जांच कर रही है।

भागलपुर - सीएए व एनआरसी के विरोध में कल बजेगी ताली-थालीदो माह से कबीरपुर में धरना दे रहे लोगों का ऐलान GS.NEWS

भागलपुर : प्रधान सचिव के आदेश का किया जाएगा पालन

पीएम के जनता कर्फ्यू की अपील के खिलाफ कबीरपुर में सीएए, एनआरसी व सीएए विरोधी महिलाओं का धरना रविवार को भी जारी रहेगा। संविधान बचाओ देश बचाओ समिति के कार्यकर्ता मो. इसरायल खान ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने कोरोना वायरस को लेकर जो भी दिशा-निर्देश जारी कर रखा है, उसका अनुपालन किया जायेगा। 
धरने पर 50 से ज्यादा लोग कभी नहीं जुटेंगे, लेकिन सीएए, एनआरसी व एनपीआर विरोधी धरना जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी द्वारा रविवार को थाली-ताली बजाने की अपील के बाबत कहा कि इस दिन हरेक एनपीआर, एनआरसी व सीएए विरोधी थाली के साथ-साथ ताली भी बजायेगा, लेकिन मोदी सरकार द्वारा लागू किये गये काले कानून के विरोध में। गौरतलब है कि पीएम मोदी ने कोरोना वायरस बीमारी (कोविड 19) से निपटने के लिए जनता से 22 मार्च को जनता कर्फ्यू (सुबह सात बजे से लेकर रात नौ बजे तक घर से निकलने) की अपील की। पीएम मोदी ने इस दौरान लोगों को अपने-अपने घर से ताली व थाली बजाने की अपील की है।

भागलपुर : प्रेमी के संग भागी महिला लौटी, शादी करने पर अड़ी, मोजाहिदपुर का मामला GS.NEWS

 भागलपुर - महिला का पति भी शादी कराने के लिए हुए तैयार, मायके वालों ने किया विरोध
पति ने रखने से किया इंकार तो मां-पिता के साथ मायके गई

प्रेमी संग घर से भागी महिला शुक्रवार रात घर लौटी और शनिवार सुबह प्रेमी के साथ शादी के लिए हंगामा करने लगी। पत्नी की हरकत देख पति भी दो वरमाला खरीदकर बाजार से ले आए। प्रेमी संग शादी की तैयारी चल रही थी कि जमशेदपुर से मां-पिता पहुंच गए और शादी का विरोध कर दिया। दो घंटे तक ड्रामा के बाद पति ने पत्नी को रखने से इंकार किया तो मां-पिता बेटी को लेकर जमशेदपुर चले गए।
मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के वारसलीगंज इलाके के एक युवक की शादी वर्ष 2015 में जमशेदपुर के आदित्यपुर इलाके में हुई थी। महिला का पति मकान बनाने की ठेकेदारी करता है। साल भर से पति के साथ काम करने वाले रमण दास से महिला का प्रेम हो गया। पति ने गलत हरकत देख पत्नी को कई बार समझाया। 18 मार्च की रात दोनों नवादा भागकर चले गए। वहां से महिला का पति दोनों को पकड़कर घर लाया और अपने सास व ससुर को घटना की जानकारी दी। महिला ने शपथ पत्र पर पति को छोड़कर प्रेमी के साथ रहने की बात कही। पति ने भी कहा कि पत्नी जब गलत हो गई है तो उसके साथ नहीं रहेंगे। बाजार से वरमाला खरीदकर ले आए। शनिवार सुबह शादी की रस्म की तैयारी चल रही थी। इसी दौरान महिला के मां-पिता पहुंचकर शादी का विरोध कर दिया। महिला और उसकी मां रोने लगी। लोगों की भीड़ जुट गई। महिला ने कहा कि प्रेमी के साथ शादी करेंगे लेकिन अभी नहीं। पति और उसके भाई पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। महिला के पति ने कहा कि पुलिस को घटना की सूचना नहीं दी गई। पति ने खुशी पूर्वक पत्नी को विदा कर दिया।

एतिहात के तौर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बनाया गया 20 बेड का आइसोलेशन रुम- हॉलनुमा कमरे में लगाया गया 10-10 बेड - पूर्व में 04 बेड का बनाया गया था आइसोलेशन रूम- पीएचसी में 24 बेड का हुआ आइसोलेशन रूम GS NEWS


मुंगेर/21 मार्च। नोवेल कोरोना को लेकर दुनिया के कई देशों के अलावे देश के कई राज्यों में भी इमरजेंसी जैसे हालात बने हुए हैं। आपदा घोषित किए जाने के बाद कई राज्यों में इमरजेंसी लगा दिए गए हैं और सरकार इसके बचाव को लेकर रविवार को जनता कफ्र्यू की अपील की है। इधर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर में नोवेल कोऱोना को लेकर 04 के अतिरिक्त 20 बेड का आइसोलेशन रुम एतिहात को लेकर तैयार किया गया है। कमरे में 10-10 बेड का आइसोलेशन रूम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पहली मंजिल पर बनाया गया है। इसके पहले प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के कार्यालय में 4 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया था।
        प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. लाल बहादुर गुप्ता ने बताया कि पीएचसी में अब 24 बेड वाले आइसोलेशन रूम को संसाधनों से पूरी तरह सुसज्जित किया गया है। जरूरत पड़ने पर 10-20 बेड और भी बढ़ाए जा सकेंगे। इसमे चौकी आदि की व्यवस्था तैयार है। उन्होंने बताया कि संभावित मरीज की देखरेख की सुविधा और गहन निरीक्षण में रखे जाने की सुविधा है। डा. गुप्ता ने बताया कि वे खुद आइसोलेशन वार्ड की निगरानी कर रहे हैं। थर्मल स्कैनिंग के बाबत पूछे जाने पर उन्होंने बताया जिला से डिमांड किया गया है। इधर आइसोलेशन वार्ड के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी सभी पूरी तरह ऐतिहात बरत रहे हैं। 

स्वास्थ्य विभाग ने निकाली जागरूकता रैली 

हवेली खड़गपुर में शनिवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर से स्वास्थ्य विभाग द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. लाल बहादुर गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव की जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि 22 मार्च को जनता कफ्र्यू के दौरान अनलेस और अनटील कोई भी मरीज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नहीं पहुंचे। प्रिवेंशन काफी जरूरी है। अत्यधिक परेशानी के उपरांत मरीज पीएचसी के चिकित्सक के फोन पर संपर्क कर उनसे उचित चिकित्सकीय परामर्श ले सकते हैं।  

ऐसे बरतें सावधानी:

खांसने, छींकने, खाना पकाने से पहले, पकाने के दौरान एवं बाद में, खाना खाने से पहले एवं  शौचालय के बाद एवं जानवरों की देखभाल के बाद हाथों को साबुन एवं पानी से अच्छी तरह साफ़ करें
विभिन्न कच्ची पदार्थों से खाना पकाने के दौरान अच्छी तरह से हाथ धोएं 
अगर आप मांस का सेवन करते हैं तब मीट प्रोडक्ट पकाते समय एवं उन्हें खाते समय स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें 
छींकते एवं खांसते समय टिश्यू पेपर का इस्तेमाल करें. इस्तेमाल के बाद टिश्यू पेपर को डस्टबीन में डालें 

5 सावधानियां रखेगी कोरोना वायरस से आपको सुरक्षित

हाथ साफ़ रखें 
चेहरे पर मास्क का ठीक तरह से इस्तेमाल करें 
नियमित रूप से बुखार की जाँच करें 
भीड़ में जाने से बचें 
गंदे हाथों से चेहरा न छुएं