कुल पाठक

गुरुवार, 16 अप्रैल 2020

नवगछिया में खाद्यान्न वितरण में अनियमितता की मिल रही शिकायत, एसडीओ ने कहा कि अनियमितता पाए जाने पर होगी कार्रवाई GS NEWS


नवगछिया : लॉक डॉन के दौरान सरकार के द्वारा राशन वितरण को लेकर जगह जगह से वितरण के दौरन अनियमितता की शिकायत आ रही है। नवगछिया प्रखंड के पकरा गांव में भी डीलर के द्वारा वितरण में पीडीएस दुकानदार के द्वारा कम अनाज दिए जाने की शिकायत मिली थी। वहीं प्रखंड के साहू परबत्ता गांव में भी पीडिएस दुकानदार के द्वारा अनियमितता की शिकायत आई थी। खाद्यान्न वितरण में अनियमितता की शिकायत से लोगो ने पंचायत के मुखिया नीतू देवी,  मुखिया प्रतिनिधि आमोद साहू को अवगत कराया। शिकायत मिलने पर मुखिया प्रतिनिधि ने सीओ को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर सीओ सच्चिदानंद राय खगड़ा पंचायत पहुंचे जहां उन्होंने आम जनता की समस्या को सुनी। लोगों की समस्या सुनने के बाद उन्होंने सभी पीडीएस दुकानदारों को उचित मूल्य पर खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इधर नवगछिया एसडीओ मुकेश कुमार ने कहा कि अगर कोई भी पीडीएस दुकानदार अनियमितता करते है और जांच के दौरान दोषी पाए जाते है तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी. 

नवगछिया में इस्माईलपुर -बिंद टोली के बीच कटाव निरोधी कार्य की कवायद शुरु - अधीक्षण अभियंता ने किया निरीक्षण GS NEWS


 गोपालपुर में लगभग 35 करोड रुपये की लागत से कटाव निरोधी कार्य करवाने की कवायद ठेकेदार द्वारा शुरु कर दी गई है.जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता ई महेन्द्र प्रसाद ने कार्यस्थल पर पहुँच कर ठेकेदार व विभागीय अभियंताओं को दिये आवश्यक निर्देश.बताते चलें कि विभाग के बाढ कैलेंडर के अनुसार 15 मई तक हर हाल में कटाव निरोधी कार्य को पूरा करना आवश्यक है .परन्तु इस वर्ष वैश्विक महामारी कोरोना के कारण लॉक डाउन रहने के कारण कटाव निरोधी कार्य शुरु भी नहीं हो सका है.अधीक्षण अभियंता ई महेन्द्र प्रसाद ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद कार्य करने की अनुमति दी गई है.इस परिपेक्ष्य में युद्धस्तर पर अगले कुछ दिनों में कार्य शुरु करने का निर्देश ठेकेदार को दिया गया है.मौके पर मौजूद ठेकेदार गोपाल कुमार सिंह ने बताया कि कार्यस्थल पर बोल्डर ,तार की जाली ,बल्ला व पोकलेन वगैरह का भंडारण लॉक डाउन के पहले ही किया जा चुका है.जिला प्रशासन से पास निर्गत होते ही युद्धस्तर पर बोल्डर व अन्य सामाग्री का भंडारण कर कार्य युद्धस्तर पर शुरु कर तय समय सीमा के अंदर पूरा करने का हर संभव प्रयास किया जायेगा.

क्या सब होगा  कटाव निरोधी कार्य-

स्पर संख्या चार वन से स्पर संख्या चार एनटू तक 270 मीटर,स्पर संख्या चार एनटू से स्पर संख्या छह एन तक 320 मीटर में व स्पर संख्यी छह से छह एन तक 150.मीटर व स्पर संख्या नौ के अप स्ट्रीम में कार्य करवाया जायेगा.इसके साथ झल्लूदास टोला में तथा कोसी नदी के मदरौनी में पाँच सौ मीटर में कार्य करवाया जायेगा.अधीक्षण अभियंता ई महेन्द्र प्रसाद ने बताया कि इस बार कटाव को रोकने के लिये नदी में बल्ला गाड कर बोल्डर व जिओ बैग पीचिंग का कार्य करवाया जायेगा.

नारायणपुर के आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीएचआर वितरित GS NEWS


नारायणपुर प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेविका द्वारा शारीरिक दूरी बनाकर टीएचआर वितरण किया गया। जानकारी देते हुए एलएस रूबी कुमारी कहती है कि यह टीएचआर गर्भवती, धातृ महिला अतिकुपोषित बच्चों को दिया जाता है।

नारायणपुर में हत्या की योजना बना रहे रायपुर के कुख्यात पप्पू शर्मा को देशी कट्टा 16 कारतूस के साथ गिरफ्तार GS NEWS

नारायणपुर से राजेश भारती क़ी रिपोर्ट

नारायणपुर प्रखंड के भवानीपुर ओपी क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में रायपुर के कुख्यात पप्पू शर्मा को भवानीपुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर एक देसी कट्टा और 16 कारतूस के साथ हत्या की योजना बनाते समय गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के उपरांत जानकारी देते हुए भवानीपुर ओपी अध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि पप्पू शर्मा पर दो हत्या और तीन मारपीट, रंगदारी का दर्ज है।  खगरिया जिला के पसराहा थाना में वर्ष 2004 में एक हत्या का मामला पप्पू पर दर्ज हुआ है। जबकि दूसरा हत्या का मामला वर्ष 2011 में भवानीपुर ओपी में दर्ज हुआ है।
वर्ष 2011 में पप्पू ने खगड़िया जिला के भिंभरी नवटोलिया गाँव के एक व्यक्ति को भवानीपुर ओपीक्षेत्र के कुसाहा कोसी बांध पर मकई के पुआल में ज़िन्दा जला दिया था। अन्य मामला मामला मधुरापुर के चंदन यादव से मारपीट के साथ रंगदारी आदि का दर्ज है। भवानीपुर ओपीध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया की पप्पू  प्रखंड के पहाड़पुर में हत्या और गेहूं लूट की योजना बना रहा था जिसे भवानीपुर पुलिस ने सफल नहीं होने दिया।

बुधवार, 15 अप्रैल 2020

नवगछिया प्रखंड में लोगों के घर घर जाकर स्वास्थ्य टीम करेगी स्क्रीनिंग तैयारी को लेकर नोडल पदाधिकारी ने सुपरवाइजर के साथ की बैठक GS NEWS


नवगछिया  पीएचसी में बुधवार को नोडल पदाधिकारी डॉक्टर मनोज कुमार चौधरी की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक सह पीएचसी प्रभारी डॉ अरुण कुमार सिन्हा सहित सभी 26 सुपरवाइजर मौजूद थे. बैठक में  जिलाधिकारी के निर्देश पर नवगछिया प्रखंड के सभी पंचायतों में स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा लोगों के घर-घर जाकर स्क्रीनिंग के कार्य को लेकर  तैयारी की समीक्षा की गई. बैठक के दौरान उन्होंने होने वाले स्क्रीनिंग के कार्य को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने कहा  सभी गांव में घर घर जाकर स्क्रीनिंग का कार्य किया जाना है. जिसको लेकर सभी सुपरवाइजर की देख रेख में स्क्रीनिंग कार्य किया जाना है. इसको लेकर प्रत्येक सुपरवाइजर टीम स्वास्थ्य टीम होगी. जो घर घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग का कार्य करेगी. यह कार्य स्वास्थ्य टीम के द्वारा पल्स पोलियो अभियान के तहत किया जाएगा. जिस घर की स्क्रीनिंग हो जाएगी एवं जिस घर की स्क्रीनिंग नहीं होगी उसमें मार्क भी किया जाएगा. बैठक में डीएस डॉ अरुण कुमार सिन्हा, डॉ देवव्रत कुमार, केयर टेकर जितेंद्र कुमार, अरविंद कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

नवगछिया नगर क्षेत्र में जिन लोगों ने नहीं कराई थी स्क्रीनिंग, पुलिस बल के साथ स्वास्थ्य टीम ने की स्क्रीनिंग GS NEWS

 नवगछिया नगर पंचायत क्षेत्र कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की गठित टीम के द्वारा की जा रही स्क्रीनिंग के कार्य मे जिन लोगों ने स्क्रीनिंग कराने से इंकार कर दिया था. बुधवार को एसडीओ मुकेश कुमार के निर्देश पर पुलिस फोर्स के साथ गई स्वास्थ्य टीम ने उनलोगों की स्क्रीनिंग कर कार्य को पूरा किया. मालूम हो कि नवगछिया नगर पंचायत क्षेत्र के 25 घर ऐसे थे जिन्होंने स्क्रीनिंग के लिए गई स्वास्थ्य टीम को स्क्रीनिंग करने से साफ तौर पर मना कर दिया था. उन परिवारों स्वास्थ्य टीम के द्वारा सख्ती बरतने पर उनके साथ बदसलूकी भी की थी एवं स्वास्थ्य टीम के पास जो माइक्रो प्लान था जिससे वह स्क्रीनिंग का कार्य कर रही थी. उसे भी फार दिया था. इस घटना के संदर्भ में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्रशासनिक पदाधिकारी को सूचित किया था. जिसके बाद प्रशासन ने तत्काल स्क्रीनिंग का कार्य प्रभावित नही हो इसको लेकर उसे छोड़ कर कार्य को आगे बढ़ाने का निर्देश दिया. सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्क्रीनिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया. इसके बाद बुधवार को एसडीओ मुकेश कुमार ने स्वास्थ्य टीम को पुलिस फोर्स उपलब्ध कराई. पुलिस फोर्स के साथ टीम के द्वारा छुटे हुए लोगो के घर की स्क्रीनिंग का कार्य पूरा किया. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कुल 308 लोगो की स्क्रीनिंग बुधवार को हुई. स्क्रीनिंग के बाद स्वास्थ्य टीम द्वारा जिन लोगों को चिन्हित किया गया है. उसकी जांच गुरुवार को अस्पताल में होगी. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक अरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि स्क्रीनिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. गुरुवार को जो लोग चिन्हित किए गए उनका ब्लड सैंपल  जांच के लिए भेजा जाएगा.

नवगछिया के नदी थाना क्षेत्र में जान मारने का प्रयास मामले में आरोपित गिरफ्तार GS NEWS


नवगछिया के  नदी थाना क्षेत्र के लोकमानपुर निवासी अमित साह को नदी थानाध्यक्ष महताब आलम ने  गिरफ्तार कर  बुधवार को  न्यायिक हिरासत में  जेल भेज दिया. गिरफ्तार युवक जान मारने का प्रयास और मारपीट रो अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार अधिनियम मामले में आरोपित था.

नवगछिया के खरीक बाजार क्वारण्टाइन सेंटर में 16 कोरोना संदिग्ध मरीज आइसोलेट GS NEWS


नवगछिया अनुमण्डल के  खरीक बाजार क्वॉरेंटाइन सेंटर में  कोरोना संदिग्ध मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज नोएडा दिल्ली समेत विभिन्न राज्यों से आने वाले 16 कोरोना संदिग्ध मरीजों को खरीक बाजार क्वॉरेंटाइन सेंटर में आइसोलेट किया गया है.ये कोरोना संदिग्ध मरीज खरीक प्रखंड के चोरहर पंचायत गोटखरीक पंचायत उस्मानपुर पंचायत और खरीक बाजार पंचायत से लाए गए हैं. अधिकांश मरीज सेंटर पर रहने के लिए तैयार नहीं है और कमरे से बाहर निकलकर यत्र तत्र चहल कदमी करते देखे जा रहे हैं.स्थानीय प्रशासन को दी गई है.

नवगछिया के ख़रीक नें लाभुकों ने टीएचआर के लिए किया हंगामा GS NEWS


नवगछिया के  खरीक प्रखंड के ध्रुवगंज पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 107 पर लाभुकों ने बीते दो माह से टीएचआर खाद्यान्न सामग्री नहीं मिलने और और पोशाक राशि का वितरण मनमाफिक करने का आरोप लगाते हुए बुधवार को हंगामा किया. इसकी सूचना सीडीपीओ खरीक को दी गई है.सीडीपीओ ने मामले की जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया.

नारायणपुर पीएचसी में 11लोगों का हुआ स्वास्थ्य जांच GS NEWS

 नारायणपुर - पीएचसी नारायणपुर में बुधवार को ग्यारह लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया.आश्य् की जानकारी देते हुए पीएचसी प्रभारी डा.विजयेंद्र कुमार बिद्यार्थी ने बताया कि जॉच के दौरान किसी में भी कोरोना का लक्ष्ण नहीं पाया गया है. शहजादपुर पंचायत के अमरी बिशनपुर में पीएचसी के चिकित्सक डा.विनोद कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने गॉव पहुंचकर स्वास्थ्य जॉच किया है.किसी भी लोगों में कोराना का लक्ष्ण नहीं पाया गया है. लेकिन सभी को लॉकडाउन का पालन करने के लिए,घर में रहने,लगातार साबुन से हाथ धोने का मशविरा दिया गया है

नारायणपुर:बलाहा में दो पक्षों में मारपीट, तीन जख्मी GS NEWS


नारायणपुर - भवानीपुर थाना क्षेत्र के बलाहा गॉव में मंगलवार की रात्रि दो पक्षो में जमकर मारपीट हुई.मारपीट के दौरान दोनों पक्ष से तीन लोग जख्मी हुआ.ग्रामीणों के शिकायत पर मौके पर पहुंचे तीनों जख्मी को इलाज के लिए पीएचसी नारायणपुर पहुंचाया.पीएचसी के डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर किया. ग्रामीणों के अनुसार बिजली मीटर लगाने को लेकर सतीश सिंह एवं गोरेलाल सिंह के साथ नोंक झोंक हुआ जो मारपीट में तब्दील हो गई जिसमें लाठी डंडे व तलवार का उपयोग हुआ है जिसके कारण दोनों पक्षों से जख्मी हुआ है.आपसी पुर्व के विवाद के कारण दोनों पड़ोसी में छोटी बात को लेकर मारपीट हुआ.मारपीट के दौरान सतीश सिंह,गोरेलाल सिंह, उनकी पत्नी अनिता देवी जख्मी हुई है.थानाध्यक्ष  नीरज कुमार ने बताया कि दोनों पक्ष के लोग मायागंज में इलाज करवा रहे हैं.आवेदन देने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.समाचार लिखे जाने तक किसी ने थाना में आवेदन नहीं दिया था

नारायणपुर में सोशल डिस्टैंस का पालन करते हुए डीलर बॉट रहे हैं खाधान्न GS NEWS

 नारायणपुर - प्रखंड के विभिन्न पंचायत के विभिन्न गॉवों में डीलर द्वारा सोशल डिस्टैंस के तहत अप्रैल माह का खाधान्न वितरण किया जा रहा है.जिसमें सरकार द्वारा प्रति यूनिट पॉच किलो फ्री में चावल दिया जा रहा है साथ ही अप्रेल माह का गेहूं चावल निर्धारित रुपये लेकर वितरण किया जा रहा है जबकि जयपुर चुहर पश्चिम पंचायत के आशाटोल पहाड़पुर में कई डीलर का खाधान्न नहीं मिलने की डीलर द्वारा शिकायत किया गया. वहीं पहाड़पुर के उपभोक्ता ने डीलर भगवान दास का उठाव होने के वावजूद वितरण नहीं करने की शिकायत की है.वहीं रेलवे स्टेशन नारायणपुर के पास डीलर शिवेंद्र मंडल एवं आशाटोल में पैक्स अध्यक्ष शालीग्राम शर्मा द्वारा घेरा बनाकर कतारबद्ध तरीके से सोशल डिस्टैंस के तहत साबुन से हाथ धुलवाकर अंगुठे व हस्ताक्षर लेकर खाधान्न वितरण किया जा रहा था.

गोपालपुर:पीडीएस डीलर पर रेट अधिक व वजन कम देने का लगाया आरोप वरीय पदाधिकारियों को त्रिस्तरीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने दिया आवेदन GS NEWS

 गोपालपुर - तिनटंगा करारी पंचायत के मुखिया गिरिधारी पासवान, सरपंच घनश्याम पासवान, पंचायत समिति सदस्य योगेन्द्र पासवान, भाजपा नेता बासुकी कुमार मंडल व वार्ड नंबर 13 व 14 के दर्जनों लाभुकों द्वारा बीडीओ गोपालपुर, एसडीएम नवगछिया व डीएम भागलपुर को लिखित आवेदन देकर पीडीएस डीलर चुनचुन दास पर लाभुकों से रेट अधिक लेने व वजन कम देने का आरोप लगा कर लिखित आवेदन देकर उचित कार्रवाई करने की गुहार लगाई है. अपने आवेदन में ग्रामीणों ने लिखा है कि डीलर द्वारा लाभुकों से प्रति युनिट 20 रुपये की दर से वसूली करता है तथा प्रति कार्डधारी तीन किलो खाद्यान कम देता है और कहता है कि हमलोगों को वजन कम मिलता है. पॉश मशीन से निकली पर्ची भी लाभुकों को डीलर द्वारा नहीं दिया जाता है.मृतक व शादी शुदा के नाम पर अनाज का उठाव करने का भी आरोप लगाया. विरोध करने पर हरिजन एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करवाने की धमकी देता है. विकास मित्र रेणु देवी जो कि डीलर की पत्नी है नया राशन कार्ड बनाने के लिये लाभुकों से एक -एक हजार रुपये की वसूली करती है. पीडीएस डीलर चुनचुन दास ने आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि ग्रामीण राजनीति व भयादोहन के लिये झूठा आरोप स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा लगाया जा रहा है.