कुल पाठक

शुक्रवार, 17 अप्रैल 2020

नवगछिया में चल रही आस्था रोजगार एंव उधार संस्था सचिव ने आमलोगों से कि दान करने कि अपील GS NEWS


लॉक डाउन के बाद नवगछिया में दिहाड़ी मजदूर व असहाय के बीच खाने के लाले पड़े हैं भूख से लोगों का बुरा हाल है वहीं इसके मद्देनजर नवगछिया में रोटी सहायता समूह की शुरुआत की गई है रोटी सहायता समूह का संकल्प है कि नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र में कोई भूखा ना रहे इसको लेकर लगभग दर्जनों युवा अपने मोटर बाइक से शुद्ध भोजन निस्सहाय गरीब व जरूरतमंद के बीच घर पर पहुंचाते हैं बताते चलें कि इसको लेकर नवगछिया के बाजार समिति में  स्थल पर युवाओं द्वारा कारीगर से खाना बनवाया जाता है  खाना तैयार होने के बाद उसकी पैकिंग कर उक्त स्थानों पर भेजा जाता है मौके पर संस्था के पवन गुप्ता ने बताया कि यह उनका कार्य भी अनवरत लॉक डाउन में चलता रहेगा दाताओं की संख्या बढ़ने पर वह इन्हें इसे नियमित भी करना चाहते हैं वही मौके पर धर्मेंद्र कुमार उर्फ मुंशी यादव ने कहा कि उन्होंने अपने संस्था के मोबाइल नंबर को जारी कर दिया है अगर आस पड़ोस में कोई गरीब भूखा हो तो इसकी जानकारी हमें मोबाइल नंबर 9135209137, 799118767 पर दे सकते हैं हमारे युवा वर्ग पहुंचकर उसकी मदद करेंगे ।
 वहीं पत्रकार सह आस्था रोजगार एंव उधार संस्था के सचिव विशाल कश्यप ने कहा कि प्रतिदिन,1200से 1500 सौ लोगों को होमडिलवरी कर भोजन बाँटा जा रहा है। हर दिन पचास से सौ लोगो कि संख्या बढती जा रही है। सचिव कश्यप ने  आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि इच्छा अनुसार हमारी संस्था को दान देना चाहते है। वैसे व्यक्ति हमारे  मो0न0 9117801200 पर सम्पर्क कर विशेष जानकारी प्राप्त कर सकते हैं या एचडीएफसी a/c 50100300077224 एंव पेटीएम 7979827706 के a/c पर भी दान कर सकते हैं। जिससे संस्था  ज्यादा से ज्यादा गरीब लोगों की भूख मिटाने में मदद मिलेगी । यह आयोजन आस्था रोजगार एवं उधार संस्था के सौजन्य से वर्तमान में चल रहा हैं।

नवगछिया में मक्के की फसल क्षतिग्रस्त होने के बाद किसान मायूस - किया मांग, किसानों की सुध ले प्रशासन कृषि पदाधिकारी ने लिया क्षतिग्रस्त फसलों का जायजा GS NEWS


नवगछिया - बुधवार सुबह आयी आंधी में बड़े पैमाने पर क्षतिग्रस्त होने के बाद विकट परिस्थिति से जूझ रहे किसानों को अब तक किसी तरह का आश्वासन तक नहीं मिला है. मालूम हो कि नारायणपुर से लेकर रंगरा तक मक्का किसानों को व्यापक रूप से नुकसान झेलना पड़ा है. अधिकांश जगहों पर मक्के की फसल जमीन पर आ गयी है. किसानों ने नवगछिया में इस बार बड़े पैमाने पर मक्के की खेती की थी. इसका कारण था कि पिछले वर्ष मक्के के मूल्य में अप्रत्याशित उछाल आया था और बाजार में मक्का का मूल्य ₹2400 प्रति कुंतल से भी अधिक हो गया था. पिछले वर्ष मक्के का अच्छा बाजार देख कर इस बार किसान काफी उत्साहित थे और बड़े पैमाने पर मक्के की बोआई की. जानकार बताते हैं कि इस बार 90 फीसदी रबी खेतों में मक्के की बोआई की गयी थी. धरहरा गांव के किसान सह किसान मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुबोध कुमार सिंह कुशवाहा ने कहा कि लॉक डाउन में किसानों की स्थिति काफी खराब थी लेकिन मक्के की फसल की अच्छी वृद्धि देख किसान खुश थे कि निश्चित रूप से लॉक डॉन की भरपाई इस बार मक्के की फसल से हो जाएगी लेकिन प्रकृति की मार ने किसानों के मंसूबे को चौपट कर दिया. ऐसी स्थिति में अगर किसानों को सरकार और प्रशासन द्वारा मदद नहीं किया जाएगा तो किसानों की आर्थिक स्थिति अराजक हो जाएगी. और किसान अगली बार बोआई करने में भी सक्षम नहीं हो पाएंगे. भाजपा नेता गुलाबी सिंह, आजाद हिंदू मोर्चा के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव, भाजपा के जिला महामंत्री  आलोक कुमार सिंह, नारायणपुर के प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मंटू यादव आदि ने सरकार से जल्द से जल्द सर्वे करवाकर किसानों को समुचित मुआवजा देने की मांग की है.

जिला कृषि पदाधिकारी ने क्षतिग्रस्त फसलों का लिया जायजा भागलपुर के जिला कृषि पदाधिकारी केके झा ने शुक्रवार को नवगछिया इलाके में आई आंधी पानी से क्षतिग्रस्त फसलों का जायजा अपने चार चक्का वाहन से लिया है.  नवगछिया में उन्होंने GS NEWS को बताते हुए कहा कि कोसी पार के इलाके कदवा खैरपुर में क्षति नहीं हुई है. जबकि कोच्चि इस बार नवगछिया और आसपास क्षेत्रों में मक्के की अच्छी प्रगति थी लेकिन आंधी पानी में फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है. उन्होंने कहा कि या रिपोर्ट विभागीय पदाधिकारी और जिलाधिकारी को दिया जाएगा.

नवगछिया में चल रहा रोटी सहायता समूह प्रतिदिन दो समय गरीब असहाय व जरूरतमंद के घर पर पहुंचाया जा रहा शुद्ध भोजन GS NEWS


लॉक डाउन के बाद नवगछिया में दिहाड़ी मजदूर व असहाय के बीच खाने के लाले पड़े हैं भूख से लोगों का बुरा हाल है वहीं इसके मद्देनजर नवगछिया में रोटी सहायता समूह की शुरुआत की गई है रोटी सहायता समूह का संकल्प है कि नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र में कोई भूखा ना रहे इसको लेकर लगभग दर्जनों युवा अपने मोटर बाइक से शुद्ध भोजन निस्सहाय गरीब व जरूरतमंद के बीच घर पर पहुंचाते हैं बताते चलें कि इसको लेकर नवगछिया के बाजार समिति में  स्थल पर युवाओं द्वारा कारीगर से खाना बनवाया जाता है  खाना तैयार होने के बाद उसकी पैकिंग कर उक्त स्थानों पर भेजा जाता है मौके पर संस्था के पवन गुप्ता ने बताया कि यह उनका कार्य भी अनवरत लॉक डाउन में चलता रहेगा दाताओं की संख्या बढ़ने पर वह इन्हें इसे नियमित भी करना चाहते हैं वही मौके पर धर्मेंद्र कुमार उर्फ मुंशी यादव ने कहा कि उन्होंने अपने संस्था के मोबाइल नंबर को जारी कर दिया है अगर आस पड़ोस में कोई गरीब भूखा हो तो इसकी जानकारी हमें मोबाइल नंबर 9135209137, 799118767 पर दे सकते हैं हमारे युवा वर्ग पहुंचकर उसकी मदद करेंगे ।

 वहीं पत्रकार सह आस्था रोजगार एंव उधार संस्था के सचिव विशाल कश्यप ने कहा कि प्रतिदिन,1200से 1500 सौ लोगों को होमडिलवरी कर भोजन बाँटा जा रहा है। हर दिन 100लोगो कि संख्या बढती जा रही है।  अपील कर कहा कि कोई भी व्यक्ति अगर हमारी इस संस्था को डोनेट कर हमें सहयोग करना चाहते हैं। तो जिनसे जो बन पडता है।वइंसानियत संस्था की तरफ से चलाई गई रोटी सहायता समूह मिशन में हमें तरफ लिए आम लोगों से हाथ जोड़ कर मदद की अपील करते हुए  जिनसे जो बन पडता है।वो मदद कर सकते हैं। सचिव कश्यप ने सबो से निवेदन कर इस विकट स्थिति में जाति धर्म छोड एक जुट हो संस्था कि एक दूसरो के सुख दुःख में सजिसके लिए मोबाइल नंबर,अकाउंट के साथ भी जारी किया गया है। जिसके लिए रोटी सहायता समूह के 9117 801200 पर संपर्क कर सकते हैं। यह आयोजन आस्था रोजगार एवं उधार संस्था के सौजन्य से वर्तमान में चल रहा। नवगछिया पुलिस जिला के पुलिस लाईन के नजदीक भोजन बनाया जा रहा, भोजन बनाने में श्रमदान करे ।हमारी एकता ही हमारी पहचान है।

नवगछिया के ख़रीक उत्तरी क्षेत्र की जिला परिषद सिलाई मशीन पर खुद से बना रही है मास्क GS NEWS


नवगछिया - जिला भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष सह खरीक उत्तरी क्षेत्र की जिलापार्षद कुमकुम देवी खुद सिलाई मशीन पर मास्क बनाने के कार्य मे युद्ध स्तर पर लगी हुई है. इस कार्य में जिला पार्षद अन्य महिलाओं का भी सहयोग ले रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा मास्क तैयार किया जा सके. जिला पार्षद ने कहा कि वह तैयार मास्क का मुफ्त वितरण इलाके में करेंगी. इधर भाजपा नेता गगन चौधरी ने कहा कि जिला पार्षद को एक मास्क और एक ही सैनिटाइजर दिया गया था. जबकि आम जनता को अभी बड़े पैमाने पर मास्क की जरूरत है. इसलिये जिलापार्षद खुद मास्क तैयार करने में जुट गयी हैं.

नवगछिया : रंगरा साधोपुर के किसान रामचन्द्र मंडल हत्याकांड के नामजद आरोपी मुखिया पति को रंगरा पुलिस ने किया गिरफ्तार GS NEWS


रंगरा  - थाना क्षेत्र अंतर्गत साधोपुर निवासी किसान  रामचंद्र मंडल हत्याकांड के नामजद आरोपी एवं जहांगीरपुर बायसी पंचायत के मुखिया मंजुला देवी के पति संजय मंडल को शुक्रवार को  रंगरा पुलिस ने साधोपुर स्थित उनके घर से गिरफ्तार कर लिया.  इस संबंध में रंगरा ओपी अध्यक्ष राजेश कुमार राम ने बताया कि  रामचंद्र मंडल हत्याकांड के नामजद आरोपी साधोपुर पंचायत के मुखिया पति संजीव कुमार राय उर्फ संजय मंडल को  गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना के बारे में बताते हुए कहा कि 20 जनवरी को साधुपुर गांव के किसान रामचंद्र मंडल की गोली मारकर अपराधियों ने उस समय हत्या कर दी जब वे कोसी किनारे अपने बासा पर सुबह मवेशी को खिला रहा था. इसी दौरान उनके छोटे भाई को अपराधियों द्वारा मारपीट किए जाने पर जब वे वहां पहुंचे तो मारपीट का विरोध करने पर अपराधियों ने किसान रामचंद्र मंडल को गोली मार दी और मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी. घटना का मुख्य कारण जलकर विवाद था. इस हत्या के विरुद्ध मृतक के पुत्र के बयान पर रंगरा ओपी में जहांगीरपुर बायसी पंचायत के मुखिया पति संजय मंडल सहित तीन चार अन्य लोगों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कराया  गया था.

नवगछिया:वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा कोर्ट में सुनवाई शुरू GS NEWS


नवगछिया - सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार अधिवक्ता संघ नवगछिया ने व्यवहार न्यायालय में अति आवश्यक काम की शुरुआत किया. बार एसोसिएशन नवगछिया के अध्यक्ष सत्येन्द्र नारायण चौधरी उर्फ कौशल की अध्यक्षता में सभी अधिवक्ताओं के सहमति से सोशल डिस्टेंस का पालन करते कार्य करने का निर्णय लिया. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को 3 बेल फाइल किया गया और सभी अधिवक्ताओं ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के द्वारा जमानत आवेदन की सुनवाई का कार्य निष्पादित किया.




नवगछिया:मंत्रियों एवं सांसदों को एक मंच पर लाया 'नमो मंत्र ई-नॉलेज' GS NEWS


नवगछिया - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शुरू की गई योजनाओं पर आधारित वीडियोज बनाकर उनका ऑनलाइन प्रचार-प्रसार के मकसद से कार्य कर रहे नमो मंत्र फाउंडेशन (पंजीकृत) ने एक नई पहल की शुरूआत की है. फाउंडेशन से जुड़े कुमार स्मृति ठाकुर ने कहा कि फाउंडेशन ने आम जन में जागरुकता के लिए हिंदी तथा अंग्रेजी भाषा में 'नमो मंत्र ई-नॉलेज' की शुरूआत की है. इस 'ई-नॉलेज' में भारत सरकार के मंत्रियों, सांसदों, शिक्षाविदों एवं देश के विभिन्न राज्यों में विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे कुछ प्रमुख लोगों के लेख प्रकाशित किए गए हैं. इस बार के प्रथम अंक में भारत सरकार में मंत्री, मनसुख मंडाविया, साध्वी निरंजन ज्योति, भोपाल से सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, मध्य प्रदेश में खंडवा से सांसद नंद कुमार सिंह चौहान, उत्तर प्रदेश में देवरिया से सांसद डॉ. रमापति राम त्रिपाठी, त्रिपुरा में त्रिपुरा ईस्ट से सांसद रेबती त्रिपुरा, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव महेश गिरी, उत्तर प्रदेश में कृषि अनुसंधान परिषद के चेयरमैन कैप्टन विकास गुप्ता समेत कई मंत्रालयों, विभागाध्यक्षों तथा देश के विभिन्न राज्यों जैसे आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल में विभिन्न क्षेत्रों के जाने-माने व्यक्तियों के लेख प्रकाशित किए गए हैं

गोपालपुर : 14 दिनों के क्वारंटीन के बाद दो युवकों को प्रमाण -पत्र देकर घर भेजा GS NEWS

 गोपालपुर - प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा सुधांशु कुमार ने सैदपुर पंचायत के वीरनगर निवासी विभीषण पासवान के पुत्रों गौतम कुमार व मुरलीधर पासवान को 14 दिनों तक इंटरस्तरीय प्रोजेक्ट कन्या विद्यालय में बनाये गये क्वारंटीन केन्द्र से स्वास्थ्य परीक्षण कर प्रमाण -पत्र देकर वापस घर भेज दिया. बताते चलें कि दोनों युवक आगरा से तीन अप्रैल को घर आये थे. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा सुधांशु कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डा मनोहर जायसवाल, स्वास्थ्य प्रबंधक आतिश कुमार राय, एलटी आशीष चौधरी, स्वास्थ्य कर्मी देवन मरांडी व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की मौजूदगी देखी गई. स्वास्थ्य कर्मियों ने ताली बजा कर पीएचसी से दोनों को विदा किया.

ढोलबज्जा:मुखिया ने जविप्र दुकान पर मॉस्क सैनिटाइजर व साबुन बांटे GS NEWS

 ढोलबज्जा : पंचायत के मुखिया राज कुमार मंडल उर्फ मुन्ना ने शुक्रवार को जन वितरण प्रणाली दुकान के डीलर नंदलाल पासवान व कांत लाल मंडल के यहां सभी राशन उपभोक्ताओं के बीच वितरण कराने के लिए मॉस्क, सैनिटाइजर व साबुन उपलब्ध करा बांटे. साथ हीं राशन उपभोक्ताओं को उचित दाम में वजन कर राशन देने कि हिदायत डीलरों को दिया.

नवगछिया के भवानीपुर पंचायत के डीलर द्वारा राशन नहीं देने एवं मनमानी के विरुद्ध आम लोगों का फूटा गुस्सा किया जमकर हंगामा, BDO के आश्वासन के बाद लोग हुए शांत GS NEWS


 रंगरा प्रखंड क्षेत्र के भवानीपुर पंचायत के डीलर द्वारा राशन नहीं देने, लाभुकों के साथ अभद्रता एवं  मनमानी किए जाने के विरुद्ध शुक्रवार को आम लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. डीलर मदन राम  के विरुद्ध  रंगरा प्रखंड के भवानीपुर पंचायत के वार्ड संख्या तीन एवं चार के आम  लोगों के साथ-साथ सैकड़ों लाभुक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए  भवानीपुर के काली मंदिर के प्रांगण में पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया और धरने पर बैठ गए. देखते ही देखते वहां सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई. धरना पर बैठे लोगों ने  जन वितरण प्रणाली के दुकानदार मदन राम  और प्रशासन के विरोध में मुर्दाबाद के जमकर नारे  लगाए. प्रदर्शन कर रहे लोगों  की मांग थी कि योग्य व्यक्तियों को राशन और राशन कार्ड मुहैया कराई जाए. विरोध प्रदर्शन की सूचना पर प्रदर्शन स्थल पर पहुंची रंगरा  प्रखंड विकास पदाधिकारी शिल्पी कुमारी वैद्य एवं  रंगरा थाना अध्यक्ष राजेश कुमार राम, मुखिया दिपक कुमार उर्फ शिकारी रजक ने  प्रदर्शन कर रहे लोगों  को समझा बुझा कर अनशन को समाप्त करवाया. प्रदर्शन कर रहे लोगों में युवा राजद के जिला प्रवक्ता विश्वास झा, मनोज झा, विमल झा, शैलेश झा आदि लोगों ने बीडीओ शिल्पी कुमारी वैद्य को बताया कि डीलर मदन राम लाभुकों को राशन कार्ड रहते हुए भी राशन नहीं देते हैं. साथ ही साथ राशन मांगने पर बदसलूकी भी करते हैं. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने डीलर के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की प्रशासन से मांग की है.

इस घटना के बाबत रंगरा बीडीओ ने बताया कि जन वितरण प्रणाली के दुकानदार द्वारा राशन नहीं देने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे. जिन्हें राशन कार्ड नहीं था वे लोग भी राशन की मांग कर रहे थे. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने उन लोगों को आश्वासन दिया कि जो लोग वर्ष 2017-18  में  राशन कार्ड से वंचित रह गए हैं  वे राशन कार्ड के लिए आवेदन दे, आवेदन के आधार पर राशन कार्ड मुहैया कराई जाएगी. वहीं दूसरी ओर आरोपी डीलर मदन राम ने लोगों के आरोप को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि लोग बिना राशन कार्ड के ही राशन मांग रहे हैं जो नियम विरुद्ध है.

नारायणपुर के विद्यालय, महाविद्यालय ने ऑनलाइन किया पढ़ाई शुरू GS NEWS

राजेश भारती की रिपोर्ट

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए देश को लॉकडाउन किया गया है। इस लॉकडाउन में ऑनलाइन पढाई विद्यालय, महाविद्यालय ने शुरू कर दिया है। प्रेसिडेंसी इंटरनेशनल स्कूल नवगछिया के डायरेक्टर एस के सुमन ने बताया कि विद्यालय औऱ  विद्यालय के बाहरी छात्रों के लिये वर्ग नर्सरी से दस तक मुफ्त ऑनलाइन पढाई शुरू किया गया है। इसके लिए विद्यालय ने मोबाइल नंबर 9983415274
जारी किया है। जेपी कॉलेज नारायणपुर प्राचार्य डॉ राजवंश यादव ने बताया कि कॉलेज के नामांकित छात्रों के लिये भी ऑनलाइन पढाई के लिये मोबाइल नंबर 7979906132 जारी किया गया है।सेंट कैरेन्स कम एंग्लो इंडियन स्कूल नारायणपुर ने लॉकडाउन में ऑनलाइन पढाई शुरू कर दिया है।इसके लिये स्कूल के डायरेक्टर एल एम अंबास्कर ने दो मोबाइल नंबर 7462030950, 9570255810 जारी किया है । जिसपर छात्र के अभिभावकों का व्हाट्सएप मोबाइल संख्या भेजने का अपील किया गया है। जिससे की उस मोबाइल संख्या पर विद्यालय द्वारा सिलेबस के आधार पर एलकेजी से वर्ग आठ तक की पढाई कराया जा सके।

नवगछिया में 4462 घरों का स्वास्थ्य टीम ने किया सर्वे GS NEWS



नवगछिया नगर पंचायत के प्रोफेसर कॉलोनी में चार अप्रैल को कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से एलर्ट हो गई है. पांच अप्रैल को संक्रमित मरीज मिलने के बाद से नगर पंचायत सील है. शहर की सभी दुकानें बंद है. राशन, दवाई एवं आवश्यक सेवा से जुड़े खाद्य सामग्री की होम डिलीवरी की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही तीन किलोमीटर के दायरे में कोरटाइन जॉन घोषित क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्क्रीनिंग का कार्य भी पूरा कर लिया गया है  । जिसमें स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चिन्हित लोगों के ब्लड सेंपल की जांच भी की जा रही है. नवगछिया में कोरना संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद अबतक 71 लोगों की  जांच की गई है. जिसमे 70 लोगों की रोपोर्ट निगेटिव आई है. एक व्यक्ति की जांच रिपोर्ट शनिवार को आने संभवना है. इधर जिलाधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा पिछले दो दिनों से नवगछिया के ग्रामीण क्षेत्रों में भी सर्वे का कार्य शुरू कर दिया गया है. दूसरे दिन शुक्रवार को सर्वे कर रही स्वास्थ्य टीम ने प्रखंड के 4462 घर पहुच के कुल 24270 लोगों का सर्वे का कार्य किया है. इस कार्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा 77 टीम को लगया गया है जो प्रखंड में विभिन्न पंचायत में घर घर जाकर सर्वे का कार्य कर रही है. डॉ देवरत कुमार ने बताया कि टीम के द्वारा सर्वे का कार्य किया जा रहा है. सभी पंचायत में चल रहे इस कार्य को आठ दिनों में पूरा करने का लक्ष्य दिया गया है.


ढोलबज्जा के यूको बैंक में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियांसुबह 7:00 बजे से ही बैंक परिसर में उमड़ने लगती है भीड़ पुलिस को सोशल डिस्टेंसिंग का का पालन कराने में छूट रहे पसीने GS NEWS


ढोलबज्जा: यूको बैंक ढोलबज्जा में इन दिनों सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही है. बैंक में पैसे निकासी करने वाले लोगों की भीड़ इतनी अधिक उमड़ पड़ती है कि लोग सैकड़ों की संख्या में सुबह 7:00 बजे से ही बैंक परिसर पहुंच जाती है. जहां ढोलबज्जा पुलिस को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने में काफी परेशानियों हो जाती है. पुलिस के द्वारा काफी प्रयास किए जाने के बावजूद भी ग्राहक कुछ नहीं मानते. वही बैंक प्रबंधक की ओर से भी ग्राहकों के लिए कोई समुचित व्यवस्था नहीं की जा रही है. जिससे लोगों की भीड़ पर नियंत्रण किया जा सके. स्थानी लोगों ने बताया कि बैंक प्रबंधक ना तो अपना काउंटर बढ़ा रहे हैं, ना ही अन्य बैंकों के तरह अपना लिंक दे रहे हैं जिससे कि इस बैंक के ग्राहक किसी भी सीएसपी केंद्र या अन्य माध्यमों से पैसे की निकासी व जमा की सुविधा प्राप्त कर सके. ढोलबज्जा थानाध्यक्ष राजदेव प्रसाद रमन ने बताया कि- बैंकों में इतनी भीड़ हो जाती है कि लोगों को हटाकर कहीं दूसरे जगह भी नहीं किया जा सकता है. वहां के ग्राहकों ने वरीय अधिकारियों से यथोचित उपाय कराने की मांग कर रहे हैं