कुल पाठक

गुरुवार, 30 अप्रैल 2020

नवगछिया:रंगरा प्रखंड में बिजली आपूर्ति बाधित, परेशान हैं लोग GS NEWS


लोकडॉन एवं इस भीषण गर्मी के दौरान रंगरा प्रखंड की लचर बिजली व्यवस्था से आम लोग परेशान हैं। बिजली विभाग मनमाने तरीके से सर्ट डाउन लेकर रखरखाव का काम करवाते हैं। उपभोक्ताओं का आरोप है कि बिजली काटने में कोई नियम का पालन नहीं किया जा रहा है। लगातार दो दिनों से 10-10 घंटे बिजली काट दी जा रही है। हर महीने बिजली बाधित ही रहती है। समाजसेवी विश्वास झा ने कहा कि वरीय पदाधिकारी जाॅच कर पता करें कि आखिरकार सबसे ज्यादा शिकायत मदरौनी फिडर से ही क्यों आती है। उन्होंने कहा कि वक्त रहते इसमें सुधार हो अन्यथा लाॅक डाउन के बाद पूरजोर आंदोलन होगा।

नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में गुरुवार को 10 लोगों का लिया गया सैंपल GS NEWS


नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के द्वारा नवगछिया मदन अहल्या महिला महाविद्यालय में बनाए गए कोरनटाइन सेंटर में गुरुवार को दस लोगो का सेंपल जांच के लिए लिया गया है। बिहपुर प्रखंड के छह, नारायणपुर के दो, रंगरा के एक एवं नवगछिया प्रखंड के एक व्यक्ति का सेंपल जांच के लिए लिया गया है। वहीं गुरुवार को 19 लोगो का सेंपल जांच के लिए लिया गया है। नवगछिया अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने बताया की गुरुवार को दस लोगों का सेंपल जांच के लिए भेजा गया है।जिन लोगों का सेंपल जांच के लिए भेजा गया उन सभी लोगो को मदन अहल्या महिला महाविद्यालय में रखा गया है।  पूर्व में जिन लोगों का सेंपल जांच के लिए भेजा गया था। उन लोगों में 12 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। शेष लोगो की रिपोर्ट शुक्रवार तक आने की संभावना है।

नवगछिया में जरूरतमंद लोगों को राशन उपलब्ध करा रहे बाबा गणिनाथ सेवा समिति संस्था के सदस्य GS NEWS


नवगछिया में चार अप्रैल को शहर में एक कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज निकलने के कारण पूरे शहर को सील कर दिया गया है। इस परिस्थिति में भी बाबा गणिनाथ सेवा समिति नवगछिया द्वारा नंबर जारी कर जो दवाई नवगछिया में उपलब्ध नहीं हो पा रही है उसे इस संस्था द्वारा भागलपुर एवं अन्य जगहों से उपलब्ध कर लोगों तक पहुंचाने का काम कर रही है।इस संदर्भ में बाबा गणिनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष पंकज कुमार भारती ने बताया कि यह मानवीय  सेवा हमारी संस्था के सदस्य विशाल गुप्ता प्रतिदिन भागलपुर जाकर जो दवाई यहां उपलब्ध नहीं होती है। उसे भागलपुर एवं अन्य जगहों से उपलब्ध कर पहुंचाने का काम कर रहा है। एवं वही हमारी संस्था द्वारा स्वामी आगमानंद जी महाराज के निर्देशन पर प्रतिदिन संध्या में साम्ब शिव सेवा संगठन के सम्मिलित सहयोग से लगातार नवगछिया रेलवे माल गोदाम में रह रहे लोगों को रात्रि में प्रतिदिन भोजन देने का काम कर रही है। इस विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण भगत एवं वार्ड पार्षद मनीष रंजन ने कहा कि इस विषम परिस्थिति में  बाबा गणिनाथ सेवा समिति नवगछिया के द्वारा दी जा रही सेवा काफी सराहनीय है ।अभी तक इस संस्था द्वारा लगभग 400 से अधिक लोगों को बाहर से दवाई उपलब्ध कराया है।एवं लगातार सम्पर्क कर जरूरमंदो लोगों तक सुखा राशन सामग्री दे रही है ।

नारायणपुर में डीलरों की बैठक GS NEWS

नारायणपुर में डीलरों की बैठक
नारायणपुर प्रखंड के शिल्प प्रशिक्षण भवन में नारायणपुर के पीडीएस बिक्रेता की बैठक बीडीओ अजय प्रकाश राय, प्रभारी एमओ अजीत सिंह, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी ब्रजेश कुमार ने लिया। बैठक में सभी डीलर को कहा गया कि  राशनकार्डधारी उपभोक्ताओं का आधार संख्या, बैंक संख्या, राशनकार्ड संख्या,मोबाइल संख्या की सूची तैयार करके कार्यालय में जमा करें ।

भ्रमरपुर कॉलेज में ऑनलाइन पढाई शुरू GS NEWS

राजेश भारती की रिपोर्ट
भ्रमरपुर कॉलेज में ऑनलाइन पढाई शुरू

नारायणपुर के एलएनबीजे महिला कॉलेज भ्रमरपुर में भूगोल विषयों की पढ़ाई ऑनलाइन व्हाट्सएप के माध्यम से शुरू हुई। भूगोल के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर महेश प्रसाद साह एवं प्रोफेसर विनोद कुमार सिंह व्याख्याता भूगोल विभाग ने छात्राओं का ग्रुप बनाकर भूगोल विषय की पढ़ाई प्रारंभ की। भूगोल की छात्रा पूजा एवं नीलू खुश हुई और उन्होंने प्रसन्नता जाहिर की।महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य राजीव रंजन झा ने इस कार्यक्रम की सराहना की। अब लॉक डाउन में छात्राओं को घर बैठे भूगोल की पढ़ाई की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। उन छात्राओं को घर बैठे भूगोल विषय की जानकारी और एग्जाम से संबंधित मार्गदर्शन और जरूरी जानकारी मिलती रहेगी।

नरायणपुर में अभाविप करवाएगी कवि सम्मेलन GS NEWS

राजेश भारती की रिपोर्ट
कवि सम्मेलन अभाविप करवाएगी 
 1 मई अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ऑनलाइन कवि सम्मेलन करवाएगी। इसकी जानकारी अभाविप के भागलपुर जिला संयोजक पंकज यादव देते हुए कहा कि इसका कार्यक्रम प्रमुख मधुर मिलन नायक को बनाया गया है।

नारायणपुर अभाविप करवाएगी कवि सम्मेलन

राजेश भारती की रिपोर्ट
कवि सम्मेलन अभाविप करवाएगी 
 1 मई अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ऑनलाइन कवि सम्मेलन करवाएगी। इसकी जानकारी अभाविप के भागलपुर जिला संयोजक पंकज यादव देते हुए कहा कि इसका कार्यक्रम प्रमुख मधुर मिलन नायक को बनाया गया है।

नारायणपुर के बलाहा में लोगों को जागरूक किया GS NEWS

राजेश भारती की रिपोर्ट
बलाहा में लोगों को जागरूक किया
नारायणपुर प्रखंड में शिव प्राण मैटी मिशन ऑफ इंडिया द्वारा प्रखंड के जयपुर चुहर पूरब बलाहा पंचायत में कोरोना जागरूकता अभियान के 24 वें दिन डॉ सुभाष कुमार विद्यार्थी नें लोगों को घर घर जाकर साफ सफाई पर पूरा ध्यान देने , सोशल डिस्टेंशिंग के साथ लॉकडाउन का पूरा पालन करने , शाकाहारी सुपाच्य भोजन करने पीने में  गर्म पानी का ही प्रयोग करने की बात कही । इन्होंने कहा कि अगर कोई भी लोग समाज में कहीं बाहर से आते हैं तो उन्हें सबसे पहले स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर जाँच करा दें तभी उसे घर घुसने दें ताकि हमारा क्षेत्र सुरक्षित रह सके । डॉ सुधांशु कुमार ने कहा कि खान पान इस तरह का हो जिससे शरीर के अंदर इम्यून पॉवर बनी रहे । इस अवसर पर पचास लोगों को इम्यून पॉवर को बढ़ाने हेतु इलेक्ट्रो होम्योपैथी की  औषधि स्क्रोफोलोसो वन निःशुल्क वितरित की गई । इस अभियान में गोपाल कुमार भारती , डॉ शिवराज कुमार , अरुण कुमार शर्मा की सक्रिय योगदान रहा ।

नारायणपुर में मारपीट कर किया जख्मी GS NEWS



राजेश भारती की रिपोर्ट
नारायणपुर: प्रखंड के भवानीपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत नारायणपुर निवासी मोहम्मद के तेतर को लहसुन बेचने के दौरान खगरिया जिला के भरतखंड ओपी के थेवाय गाँव पीटकर जख्मी किया। मोहम्मद के तेतर ने प्राथमिक उपचार निजी क्लिनिक में कराया।

यह क्या .??? नारायणपुर में महिलाओं के बैंक खाते से गायब हो रहे हैं रुपये GS NEWS

नारायणपुर से आरके भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर प्रखंड के मधुरापुर बाजार एवं विभिन्न गॉवों में चल रहे सरकारी एवं प्राइवेट सीएसपी संचालकों पर कई महिलाओं ने खाते से रुपए गायब करने का आरोप लगाते हुए बैंक एवं थाना का चक्कर लगा रहे हैं.कुसहा निवासी सविता देवी ने खाते से दो हजार गायब करने का आरोप लगाते बताती है कि रायपुर के एक ग्राहक सेवा केंद्र से आधार कार्ड के माध्यम से दस हजार रुपये की निकासी की थी लेकिन खाते से बारह हजार से कट गया जोकि दो हजार खाता से गायब हो गया.दुसरी और भवानीपुर गॉव की दुखिया देवी ने एक सीएसपी केन्द्र से सात हजार रुपये की  निकासी की जबकि बैंक खाते से सोलह हजार रुपए कट गए इधर दुधैला दियारा की एक महिला ने रोते हुए बताया कि सीएसपी से बीस हजार की निकासी की बैंक खाते से 32 हजार रुपये का निकासी हो गया.इस तरह कई महिला बेबस बैंक का चक्कर लगा लगा रोने को मजबुर हैं लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।गुरुवार को इस मामले को लेकर प्रखंड समाजसेवी मंटु यादव,भवानीपुर थाना के अनि गणेश सिंह पुलिस बल के साथ स्टेट बैंक पहुंच मामले की तहकीकात की और वरीय बैंक पदाधिकारी को मेल करवाया गया।बैंक प्रबंधक के द्वारा शनिवार को पुरी डिटेल देने की बात कही गई है।

नारायणपुर : मधुरापुर में भाजपाई ने जरुरतमंद के बीच बांटा गमछा GS NEWS

नारायणपुर से राजेश भारती की रिपोर्ट 
नारायणपुर प्रखंड के सिंहपुर पुरब पंचायत के मधुरापुर बाजार में भाजपा नेता सोनू शर्मा ने जरूरत मंद के बीच गुरुवार को लगभग पचास लोगों के बीच गमछे वितरित किया।मौके पर सुमित,राकेश, अविनाश सहित अन्य युवाओं का सराहनीय कदम दिखे।

बुधवार, 29 अप्रैल 2020

नारायणपुर में सुखार कोसी घाट का हुआ बंदोबस्ती GS NEWS

 नारायणपुर -प्रखंड के सुखार कोसी घाट का बुधवार को अंचल कार्यालय में बंदोबस्ती को लेकर बोली लगाई गई. जिसमें सर्वाधिक बोली लगाने वाले नारायणपुर निवासी प्रमोद  यादव को बीस हजार एक सौ पचास रुपये में में बंदोबस्ती किया गया.आश्य् की जानकारी देते हुए सीओ रामजपी पासवान ने बताया कि बंदोबस्ती में कई गॉव के दर्जनों लोगों ने भाग लिया.मौके पर मो मिराज,अनिल यादव,सिन्टु यादव सहित अन्य मौजूद थे.

नारायणपुर में भाजपा नेताओं ने जरूरतमंदों के बीच किया खाद्यान्न का वितरण GS NEWS

 नारायणपुर -प्रखंड के मधुरापुर बाजार,शाहपुर चौहद्दी,रायपुर, भवानीपुर एवं रामूचक में बुधवार कोभाजपा के नवगछिया जिलाध्यक्ष विनोद मंडल के नेतृत्व में लगभग तीन सौ जरूरतमंदों के बीच चावल,दाल,आटा,सरसों तेल,आलू प्याज,मशाला खाद्यान्न सामग्री दिया गया.इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया.मौके पर महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सह खरीक कि जिप सदस्या कुमकुम देवी, नवगछिया भाजयुमो जिलाध्यक्ष रूपेश कुमार रूप, जिला महामंत्री नीलांबर झा नीलू, नारायणपुर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष पवन यादव, नारायणपुर भाजयुमो प्रखंड अध्यक्ष पंकज पोद्दार,डा.अभय कुमार अमन,बिजय सिंह कुशवाहा,राजेश यादव, व्यवसायी अनिल गुप्ता,रंजीत गुप्ता,महिला मोर्चा की नारायणपुर प्रखंड अध्यक्ष उषा देवी,पुर्व मुखिया गीता देवी,गगन चौधरी,डब्लू मंडल का सराहनीय योगदान रहा