कुल पाठक

मंगलवार, 12 मई 2020

नवगछिया से 10 लोगों का जांच के लिए भेजा गया सैंपल GS NEWS

 नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के कोरोना सेंटर मदन अहल्या महिला महाविद्यालय में मंगलवार को कुल दस लोगों का सेंपल जांच के लिए लिया गया है. जांच में लिए गए सेंपल में बिहपुर प्रखंड के पांच एवं नवगछिया प्रखंड के पांच लोगो का सेंपल जांच के लिए भेजा गया है.  नवगछिया अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि जांच में जिन व्यक्तयों का सेंपल लिया गया है उन सभी व्यक्तियों को मदन अहल्या महिला महाविद्यालय के वार्ड में रखा गया है.

नारायणपुर में कर्म योगी हॉकर के बीच भाजयुमो ने किया खाद्यान्न का वितरण GS NEWS

 नारायणपुर - भाजयुमो प्रखंड अध्यक्ष पंकज पोद्दार के नेतृत्व में मंगलवार को  हॉकर  कर्मयोगी रघुनंदन ठाकुर, संजीव कुमार, विद्यानंद साह, चंदन कुमार, सुबोध झा, अखिलेश ठाकुर, रंजीत यादव, घोलटी चौधरी, जयप्रकाश रजक, संजीव कुमार, जलपेस झा बबलू यादव,राघवेंन्द्र यादव के बीच मंगलवार को भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने खाद्यान्न वितरण किया.और कहा कि  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दिवास्वप्न "कोई भूखा न सोये" को मूर्तरूप देने की कोशिश की गई है.वितरित सामग्री में दैनिक जीवन मे उपयोग करने वाली वस्तु भोजन की सामग्री,नास्ते,एनर्जी ड्रिंक,साफ सफाई में उपयोग होनेवाली सामग्री के साथ मास्क की भी उपलब्धता थी. इस कार्यक्रम के जनक डॉ अभय कुमार अमन, कृष्ण कुमार सिंह, अभिषेक राज जीतू कुशवाहा, कुमार सत्यम, रॉकी कुमार, चंदन कुमार, बिजनेस टायकून अमित कुमार गुप्ता उर्फ बंटी, ई.अजीत कुमार पंडित, कौशल किशोर मिश्रा ने अहम योगदान दिया. इन युवाओं के द्वारा लॉक डाउन के शुरुआती दिनों से ही जरूरत मंदों के बीच लगातार खाधान्न सामग्री सहित दवाई की उपलब्धता कर मदद कर रहे है.सबों का कहना है आगे भी इस तरह का मदद दिव्यांग,निशक्त, विधवा,जरूरतमंदों को राहत आपूर्ति देने का प्रयास जारी रहेगा क्योंकि "नर सेवा ही नारायण सेवा" हमारा मूल मंत्र है.

नारायणपुर में ट्रैक्टर की धक्के से बाइक सवार शिक्षक जख्मी GS NEWS

नारायणपुर - भवानीपुर थाना क्षेत्र के वीरबन्ना चौक एन एच 31ऑनंद बाग के पास मंगलवार की सुबह लगभग 9:30 बजे तेज रफ्तार से आ रही अनियंत्रित ट्रैक्टर के धक्के से बाईक सवार शिक्षक नवटोलिया निवासी शिक्षक डा.अविनाश ठाकुर गंभीर रूप से जख्मी हो गया.जख्मी  अविनाश जहानाबाद के उच्च विद्यालय अरवल में शिक्षक पद पर कार्यरत है.जख्मी शिक्षक चाचा होमगार्ड जवान दिनेश ठाकुर को नवगछिया पहुंचा कर वापस घर लौट रहा था कि अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाईक में धक्का मार दिया जिससे जख्मी अचेत हो गए और सिर से भारी मात्रा में ब्लड गिर रहा था.ग्रामीणों की सुचना पर पहुंचे भवानीपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार, सअनि सुभाष यादव पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए पीएचसी नारायणपुर पहुंचाया.पीएचसी के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी शिक्षक को इलाज के लिए मायागंज रेफर किया.कांग्रेस नेता कुंदन यादव व जदयू नेता पिंटु यादव ने पीएचसी पहुंच जख्मी शिक्षक का हालचाल लिया व परिजनों के साथ इलाज के लिए भागलपुर गए.जिन्होंने खतरे से बाहर बताया.

नवगछिया भाजपा के जिला मंत्री मुकेश राणा ने किया मास्क का वितरण GS NEWS

नवगछिया भाजपा के जिला मंत्री मुकेश राणा ने मख्खतकिया चौक पर सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए करीब 50 लोगों के बीच ट्रीपल लेयर मास्क का वितरण किया है. मौके पर श्री राणा ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता के कारण भारत में कोरोना अन्य देशों की तरह तबाही नहीं मचा पाया. मुकेश राणा ने कहा कि खतरा अभी टला नहीं है इसलिए हमलोगों को सख्ती से लॉक डाउन का पालन करना चाहिये और आपने अपने घरों में ही सुरक्षित रहना चाहिये. इस अवसर पर प्रभात खबर के विक्रय प्रतिनिधि संतोष कुमार, प्रवीण कुमार आदि अन्य भी थे.

नवगछिया:कंस्ट्रक्शन की गाड़ी से 310 लीटर डीजल की हुई चोरी GS NEWS


नवगछिया- रंगरा प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर से साधुपुर तक सड़क  निर्माण करने वाली टॉप लाइन कंस्ट्रक्शन कंपनी के इंजीनियर कुंदन कुमार ने बताया कि सोमवार को देर रात भवानीपुर में खड़ी कंस्ट्रक्शन कार्य के लिए उपयोगी वाहन सॉइल कंपैक्टर और ग्रिएडर से लगभग 310 लीटर डीजल किसी अज्ञात द्वारा चोरी कर लिया गया.

नवगछिया:भवानीपुर पंचायत को टैंकर से कराया सैनिटाइजर GS NEWS


नवगछिया- रंगरा प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर पंचायत में मुखिया दीपक कुमार उर्फ शिकारी शर्मा ने वार्ड 8 से 12 तक को सैनिटाइज करवाया. मुखिया शिकारी शर्मा ने बताया कि चार टैंकर से लगभग 2000 लीटर सैनिटाइजर का खपत किया गया. उन्होंने बताया कि दो दिन के अंदर पूरे पंचायत को सैनिटाइज करा लिया जाएगा. मौके पर इंद्रजीत कुमार, संतोष कुमार, वार्ड सदस्य साजन कुमार, वार्ड सदस्य अनंत कुमार, बबलू , मनोज, जहांगीर आलम, रब्बान अली, रंजीत रोशन, सोनू कुमार, अबोध कुमार ने सहयोग किया.

नवगछिया के सिमरा गांव में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, नौकरी नहीं होने से मानसिक रूप से तनावग्रस्त रहता था युवक GS NEWS

नवगछिया थानाक्षेत्र के सिमरा गांव के निवासी शंकर शर्मा के 23 वर्षीय पुत्र सेवक कुमार ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नवगछिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. दोपहर बाद तक पुलिस ने परिजनों को शव सौंप दिया है. घटना के संबंध में नवगछिया थाने में अप्राकृतिक मौत (यूडी केस) का मामला दर्ज कर घटना का अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. घटना का कारण नौकरी नहीं होने पर युवक का मानसिक तनाव बताया जा रहा है. परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया है कि सेवक ने एसएससी जीडी की परीक्षा पास कर ली. अब उसका मैरिट लिस्ट आने वाला था लेकिन लॉक डाउन हो जाने के कारण उसका रिजल्ट पेंडिंग हो गया था. इसी कारण वह मानसिक तनाव में था. परिजनों ने ही बताया कि सुबह से सेवक पूरी तरह से सामान्य दिख रहा था. दोपहर में वह गांव के मंदिर में गया था. वहां से आने के बाद वह अपने कमरे में चला गया और दरवाजा बंद कर लिया. परिजन खाने के लिये युवक को बुलाने गये तो दरवाजा बंद देखा और आवाज देने पर भी कोई उत्तर नहीं आने पर दरवाजे को धक्का देकर खोला गया तो अंदर का दृश्य देखकर सबों के होश उड़ गये. युवक का शव छत से एक रस्सी के सहारे लटक रहा था. कुछ ग्रामीणों की मदद से शव को नीचे उतारा गया. युवक की मृत्यु बहुत पहले ही हो गयी थी. परिजनों द्वारा ही मामले की सूचना पुलिस को दी गयी.
चार भाइयों में सबसे छोटा और काफी होनहार था सेवक
शंकर शर्मा के चार पुत्रों में सेवक कुमार शर्मा सबसे छोटा था और वह काफी होनहार था. वह मुख्य रूप से कम्पटीशन की तैयारी करता था और भागलपुर के मारवाड़ी कॉलेज से इकोनॉमिक्स आनर्स पार्ट टू का छात्र था. उसने नवगछिया हाईस्कूल से मैट्रिक और गजाधर भगत महाविद्यालय से इंटर की परीक्षा पास की थी. सेवक आज कल के आम युवकों से अलग था और सीधा सादा युवक था. वह नौकरी को लेकर काफी आशान्वित था. शायद इसी वजह से मैरिट लिस्ट नहीं आने पर वह मानसिक तनाव में आ गया. सेवक का एक बड़ा भाई नंदन कुमार पंचायती राज विभाग में कार्यपालक साहयक है. सेवक की मृत्यु की सूचना मिलते ही वह अस्पताल पहुंचा गये थे. सेवक की माता वीणा देवी और उसके पिता समेत सभी भाई और उसके परिजन इस घटना के बाद से गहरे सदमे में हैं.

नवगछिया के रंगरा  में मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज प्रशासन आया हरकत में आईसोलेशन के लिए भेजा गया मायागंज अस्पताल GS NEWS



नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र के रंगरा गांव  में एक 56 वर्षीय व्यक्ति  कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं । इस बारे में रंगरा पीएचसी प्रभारी डॉ रंजन कुमार ने बताया कि संक्रमण  प्रभावित युवक पिछले आठ मई को महाराष्ट्र  से अपने छः  साथीयों  के साथ ट्रेन से यहाँ तक आया था । उसी दिन रंगरा  अस्पताल में  उसकी जांच की गई थी जांच के बाद  उसमें कोरोना संक्रमण के संभावित लक्षण पाए गए थे । इसके बाद सभी छ: लोगों को  जांच के लिए उसे मायागंज अस्पताल भेजा गया था । जांच सैंपल लेने के बाद।सभी को  पुनः रंगरा स्थित बनाए गए प्रखंड स्तरीय  कोरनटाईन सेंटर में रखा गया था ।युवक की जांच  रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ ही तुरंत स्थानीय प्रशासन  के अलावे स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दी गई ।
सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गई।स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा उसे कोरनटाईन सेंटर से उठाकर आईसोलेशन के लिए  मायागंज अस्पताल भेज दिया गया है ।इसके बाद एहतियात के तौर पर प्रशासन द्वारा कोरनटाईन सेंटर के अलावे  रंगरा  गांव  के आसपास लॅकडाउन की कड़ाई बढ़ा दी गई है । वहीं बताया जा रहा है कि  संक्रमित व्यक्ति के क्वॉरेंटाइन  सेंटर स्थित कमरे में कुल 8 लोग रह रहे थे ।उस कमरे को भी सील कर दिया गया है ।बुधवार को शेष सभी सातों व्यक्ति का भी  जांच के लिए सैंपल भेजा जाएगा ।वहीं दूसरी ओर बताया जा रहा है कि संक्रमित व्यक्ति की पत्नी प्रतिदिन उसे खाना के अलावे अन्य सामान  देने जाती थी।जिससे  उनके पत्नीके अलावे घर में रह रहे परिवार के दो अन्य बच्चों में भी संक्रमण की संभावना जताई जा रही है।  सेंटर में कोविड-19 के संक्रमित मरीज मिलने की सूचना के बाद कोरनटाइन सेंटर में रह रहे अन्य लोगों के अलावा रंगरा गांव के आसपास हड़कंप मच गया है ।लोग अपने घरों में कैद होने लगे हैं । सड़कों पर शाम होते हैं लोगों की आवाजाही बंद हो चुकी है  ।    

आ रहा हैं लॉक डाउन 4, वहीं कोरोना से टरकाने के लिए PM नें किया 20 लाख करोड़ का आर्थिक पैकेज का एलान GS NEWS




भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त देश को संबोधित कर रहे हैं. COVID 19 के संक्रमण को रोकने के लिए देश भर में लॉकडाउन को लागू किया गया है. कोरोना संकट काल में राष्ट्र के नाम यह प्रधानमंत्री का चौथा संबोधन है. पीएम मोदी ने कहा कि एक वायरस ने दुनिया को तहस-नहस कर दिया है. दुनिया में अब तक 4 मिलियन से ज्यादा की आबादी इसकी चपेट में आ गई है. पीएम मोदी ने कोरोना से निपटने के लिए आर्थिक पैकेज का एलान किया है. पीएम ने 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का एलान किया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि ये आर्थिक पैकेज देश के उस श्रमिक के लिए है. देश के उस किसान के लिए है. जो हर स्थिति, हर मौसम में देशवासियों के लिए दिन रात परिश्रम कर रहा है. ये आर्थिक पैकेज हमारे देश के मध्यम वर्ग के लिए है. जो ईमानदारी से टैक्स देता है. देश के विकास में अपना योगदान देता है. पीएम मोदी ने आर्थिक पैकेज का एलान किया है. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट का सामना करते हुए, नए संकल्प के साथ मैं आज एक विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा कर रहा हूं. ये आर्थिक पैकेज, आत्मनिर्भर भारत अभियान' की अहम कड़ी के तौर पर काम करेगा.  पीएम मोदी ने कहा कि हाल में सरकार ने कोरोना संकट से जुड़ी जो आर्थिक घोषणाएं की थीं, जो रिजर्व बैंक के फैसले थे, और आज जिस आर्थिक पैकेज का ऐलान हो रहा है, उसे जोड़ दें तो ये करीब-करीब 20 लाख करोड़ रुपए का है. ये पैकेज भारत की GDP का करीब-करीब 10 प्रतिशत है ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुनिया को विश्वास होने लगा है कि भारत बहुत अच्छा कर सकता है, मानव जाति के कल्याण के लिए बहुत कुछ अच्छा दे सकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम संबोधन में कहा कि जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रही दुनिया में आज भारत की दवाइयां एक नई आशा लेकर पहुंचती हैं. इन कदमों से दुनिया भर में भारत की भूरि-भूरि प्रशंसा होती है, तो हर भारतीय गर्व करता है.

राष्ट्र के संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि थकना, हारना, टूटना-बिखरना, मानव को मंजूर नहीं है. सतर्क रहते हुए, ऐसी जंग के सभी नियमों का पालन करते हुए, अब हमें बचना भी है और आगे भी बढ़ना है. उन्होंने कहा कि एक वायरस ने दुनिया को तहस-नहस कर दिया है. विश्व भर में करोड़ों जिंदगियां संकट का सामना कर रही हैं. सारी दुनिया, जिंदगी बचाने की जंग में जुटी है. जब हम इन दोनों कालखंडो को भारत के नजरिए से देखते हैं, तो लगता है कि 21वीं सदी भारत की हो, ये हमारा सपना नहीं, ये हम सभी की जिम्मेदारी है. विश्व की आज की स्थिति हमें सिखाती है कि इसका मार्ग "आत्मनिर्भर भारत" ही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम संबोधन में कहा कि एक राष्ट्र के रूप में आज हम एक बहुत ही अहम मोड़ पर खड़े हैं. इतनी बड़ी आपदा, भारत के लिए एक संकेत लेकर आई है, एक संदेश लेकर आई है, एक अवसर लेकर आई है. जब कोरोना संकट शुरु हुआ, तब भारत में एक भी PPE किट नहीं बनती थी. एन-95 मास्क का भारत में नाममात्र उत्पादन होता था. आज स्थिति ये है कि भारत में ही हर रोज 2 लाख PPE और 2 लाख एन-95 मास्क बनाए जा रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विश्व के सामने भारत का मूलभूत चिंतन, आशा की किरण नजर आता है. भारत की संस्कृति, भारत के संस्कार, उस आत्मनिर्भरता की बात करते हैं जिसकी आत्मा वसुधैव कुटुंबकम है. भारत जब आत्मनिर्भरता की बात करता है, तो आत्मकेंद्रित व्यवस्था की वकालत नहीं करता. भारत की आत्मनिर्भरता में संसार के सुख, सहयोग और शांति की चिंता होती है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की थी. इस दौरान उन्होंने लॉकडाउन बढ़ाए जाने के संकेत दिए थे. दरअसल, देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. आज कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2,293 तक पहुंच गई जबकि संक्रमितों की संख्या 70,756 हो गई है. सोमवार सुबह आठ बजे से 24 घंटे के भीतर 3,604 नए मामले सामने आए हैं और 87 लोगों की मौत हुई है. देश में राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन 25 मार्च से लागू है. लॉकडाउन का दूसरा चरण तीन मई को समाप्त हुआ था, जबकि पहला चरण 14 अप्रैल को समाप्त हुआ था.

आरजेडी नेता राबड़ी देवी ने बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला GS NEWS



राबड़ी देवी का सरकार पर तंज, बोलीं- कुछ दिन अवकाश ले लीजिए, काम हम कर देंगे

 उन्होंने कहा कि बिहार सरकार से अगर कोई सवाल पूछ लिया जाए तो सभी विपक्ष पर ठीकरा फोड़ दिया जाता है.
पटना: पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता राबड़ी देवी ने बिहार सरकार पर गंभीर सवाल खड़ा किया है. राबड़ी देवी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सबूत सहित दिखाया कि कैसे सरकार मजदूरों को सूखा भात और नमक खिला रही है.
राबड़ी देवी ने कहा कि सरकार का सारा काम अगर विपक्ष को करना है तो 15 साल में नीतीश कुमार ने क्या किया? उन्होंने उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पर भी सवाल उठाया. आरजेडी नेता ने कहा कि नीतीश-मोदी की सरकार ने सिर्फ बिहार को लूटने का काम किया है.पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार सरकार कहती है कि:-* विपक्ष ही कोरोना मरीजों की टेस्टिंग और इलाज करवाए. 
* विपक्ष अस्पताल बनवाए, पीपीई किट, टेस्टिंग किट और वेंटिलेटर लेकर आए.
* विपक्ष बाहर फंसे छात्रों और प्रवासी मजदूरों को वापस लेकर आए? 
* विपक्ष ही प्रवासियों के लिए बस और ट्रेन चलवाए क्योंकि सरकार संसाधनहीन है.
* विपक्ष ही किराया दे? 
* विपक्ष ही प्रवासियों को वापस लाने पर क्वारंटीन केंद्रों में उनके भोजन आदि का प्रबंध करे, उन्हें मेवा खिलाए.
* विपक्ष ही बिहारवासियों को राशन दे.
* विपक्ष ही किसानों को मुआवजा दे. 
* विपक्ष पलायन रोके लेकिन सरकार रिवर्स माइग्रेशन करे.
* विपक्ष ही हेल्पलाइन जारी कर लोगों की मदद करे.
 *विपक्ष ही लॉकडाउन का पालन कर जनता को जागरूक, सतर्क और सावधान करे. लेकिन सत्ताधारी दल अपने कर्तव्य का निर्वहन ना कर बल्कि सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग कर अपने पार्टी जिला अध्यक्षों और विधायकों के साथ मिलकर चुनावी तैयारी पर कॉन्फ्रेंस करे.राबड़ी देवी का सरकार का ऑफर

राबड़ी देवी ने पूछा है कि अगर नीतीश कुमार और सुशील मोदी को लगता है कि विपक्ष इतना जानदार, शानदार, योग्य, समर्थ और सक्षम है तो फिर ये दोनों सार्वजनिक रूप से हाथ खड़े कर कुछ दिन अवकाश प्राप्त कर लें. हम सरकार का सारा काम जिम्मेदारीपूर्ण करेंगे. बिहार सरकार को क्या विपक्ष का ऑफर मंजूर है?

हरियाणा के रेवाड़ी से एक स्पेशल ट्रेन मंगलवार को अररिया पहुंची. स्टेशन पहुंचने पर सभी मजदूरों की स्क्रीनिंग की गई GS NEWS



अररिया: जिले में लगातार प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला जारी है. अभी तक कुल 4 स्पेशल ट्रेन अररिया पहुंच चुकी है. जिससे 6 हजार से ज्यादा श्रमिक अररिया आए हैं. मंगलवार को हरियाणा के रेवाड़ी से एक स्पेशल ट्रेन पहुंची. जिसमें 1200 श्रमिक मौजूद थे. अररिया रेलवे स्टेशन पर सभी का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनके हाथों पर मुहर लगाया गया. ताकि उन्हें अपने बस में पहुंचने में किसी प्रकार की मुसीबत ना हो.


मजदूरों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था

जिला प्रशासन ने सभी मजदूरों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था भी की थी. साथ ही गंतव्य तक भेजने के लिए कुल 26 बसों के इंतजाम किए गए हैं. इसमें 902 श्रमिक अररिया जिले के हैं. उन्हें संबंधित प्रखंड भेजा जाएगा. जहां उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जाएगा. बाकी बचे श्रमिकों को बस के जरिए सुपौल और सहरसा भेजा जाएगा.

क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहेंगे मजदूर
पहली श्रमिक ट्रेन महाराष्ट्र के नंदूरबार, दूसरी ट्रेन महाराष्ट्र के कल्याण और तीसरी ट्रेन बेंगलुरु से श्रमिकों को लेकर अररिया पहुंची. बता दें अब तक जिले में 6 हजार से अधिक श्रमिक पहुंच चुके हैं. सभी श्रमिकों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है. जहां उनके स्वास्थ्य की निगरानी की जा रही है.

नारायणपुर में ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर में शिक्षक जख्मी GS NEWS

राजेश भारती क़ी रिपोर्ट


नारायणपुर प्रखंड के भवानीपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत  वीरबन्ना गांव के सामने ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर में नवटोलिया का शिक्षक डॉ अविनाश उर्फ अवनीश ठाकुर जख्मी हुआ। अविनाश जहानाबाद के उच्च विद्यालय अरवल में शिक्षक पद पर कार्यरत है। वह अपने चाचा होमगार्ड जवान दिनेश ठाकुर को नवगछिया पहुंचा कर वापस अपने घर आ रहा था। आने के क्रम में बिरबन्ना गांव के सामने अनियंत्रित ट्रक ने मोटरसाइकिल में धक्का मार दिया। सूचना पर पहुंची भवानीपुर पुलिस और ग्रामीणों के सहयोग से अविनाश का इलाज पीएचसी नारायणपुर में कराया गया जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए जेएलएमएनसीएच  मायागंज भागलपुर रेफर किया गया। भागलपुर में वह खतरे से बाहर है।

बिहार में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना का कहर GS NEWS


बिहार में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना का कहर

बिहार के 5 जिलों में मिले 18 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, राज्य में कोविड 19 संक्रमितों की संख्या 767 हुई

बिहार के पांच जिलों में मंगलवार को 18 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार बेगूसराय में 9, खगड़िया में 5, दरभंगा में 2, सुपौल और बांका 1-1 कोरोना पॉजिटव मरीज मिले हैं। राज्य में अब कोविड 19 संक्रमित मरीजों की संख्या 767 हो गई।