कुल पाठक

मंगलवार, 19 मई 2020

बिहार:-डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेने बताया, लॉकडाउन के चौथे चरण में किन क्षेत्रों में मिली है छूट GS NEWS



पटनाः लॉकडाउन का चौथा चरण लागू हो गया है. राज्यों को कुछ क्षेत्रों में इससे राहत दी गई है. जनता को किन क्षेत्रों में छूट मिली है, इसे लेकर कंफ्यूजन है. इसको देखते हुए बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने आम जनता को छूट मिली क्षेत्रों की जानकारी दी है.
सोशल डिस्टेंस मेंटेन करना जरूरी
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने बताया कि ड्राई क्लीनर, कपड़ा, फर्नीचर, स्पोर्ट्स, स्टेशनरी, बर्तन की दुकान खोलने को लेकर निर्देश दिया गया है. जिला अधिकारी के आदेश पर यह सभी दुकानें 11:00 बजे से लेकर 4:00 बजे तक ही खुलेंगी. इस दौरान सोशल डिस्टेंस मेंटेन करना, सैनिटाइजर और मास्क का उपयोग करना जरूरी होगा.
आम जनता के लिए पहले जैसे नियम
गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि पहले जैसे ही शॉपिंग मॉल्स, सिनेमाघर, स्कूल, कॉलेज, रेस्टोरेंट, मंदिर, मस्जिद, चर्च और सभी धार्मिक स्थलों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के सामूहिक कार्यक्रम पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. आम जनता के लिए पहले जैसे ही नियम लागू है.

पूरी तरह से कर्फ्यू रहेगा जारी 
डीजीपी गुप्तेश्वर ने कहा कि पास वाले व्यक्ति भी शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक नहीं निकल सकते हैं. बिहार में पूरी तरह से कर्फ्यू जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यालयों में डिप्टी डायरेक्टर के ऊपर के अधिकारी और उसके नीचे के सिर्फ 33% पदाधिकारी ही कार्यालय में मौजूद रहेंगे. वहीं, निजी कार्यलय में मात्र 33% ही लोग कार्य कर सकते हैं
- - - - - - -- - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - 
For Advertisement on GS NEWS : 
Call on 7004826539
Whatsapp 9709894194

भागलपुर के नवगछिया सड़क हादसे के पीड़ित परिवारों को 4-4 लाख रुपये की मदद, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जतायी शोक संवेदना GS NEWS

भागलपुर सड़क हादसे में मारे गए 9 लोगों के परिजनों को राज्य सरकार की तरफ से 4-4 लाख रुपए मुआवजा दिया जाएगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए अनुग्रह अनुदान राशि देने का निर्देश दिया है.

सीएम नीतीश ने भागलपुर हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने शोक संतप्त परिवारों को दुख की इस घड़ी में धैर्य और साहस देने की प्रार्थना ईश्वर से की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्देश दिया है कि हादसे में घायल हुए लोगों का समुचित इलाज कराया जाए. घायलोंं को इलाज के बाद उनके घर भेजा जाएगा.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर से प्रवासी मजदूरों और राज्य के बाहर से आने वाले लोगों से अपील की है कि वह किसी भी हाल में छिपकर पैदल, रेल ट्रैक या ट्रकों के जरिए आवाजाही ना करें. उन्होंने ने कहा कि हम प्रवासी बिहारियों को वापस लाने के लिए लगातार लेने चला रहे हैं और धैर्य के साथ लोगों को वापसी का इंतजार करना चाहिए.
- - - - - - -- - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - 
For Advertisement on GS NEWS : 
Call on 7004826539
Whatsapp 9709894194

बिहार सरकार ने जारी की गाइडलाइंस, छूट में खुल सकती है सिर्फ कपड़े की दुकान GS NEWS



दुकान खोलने को लेकर जिलाधिकारी करेंगे फैसला
मरीज और ट्रेन से आने वालों के लिए होगी कैब सर्विस

बिहार सरकार ने लॉकडाउन 4.0 को लेकर गाइडलाइंस जारी कर दी है. नई गाइडलाइंस के मुताबिक, बिहार में नई छूट बस इतनी है कि जो इलाके कंटेनमेंट जोन और रेड जोन से बाहर है, वहां पर कपड़े की दुकानें खुल सकती हैं.
कपड़े की दुकानों को खोलने को लेकर जिलाधिकारी फैसला लेंगे. जिलाधिकारी तय करेंगे कि दुकानें किन-किन दिनों में खुलेंगे और कितने समय के लिए खुलेंगे. बिहार सरकार ने सभी प्रखंड मुख्यालयों को रेड जोन घोषित कर दिया है.
सरकार का मानना है कि बिहार में हजारों की संख्या में प्रवासी मजदूर रोजाना आ रहे हैं और प्रखंडों में स्थित क्वारनटीन सेंटर में रह रहे हैं. इससे उन इलाकों में संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. प्रदेश के रेड जोन इलाके में राज्य सरकार ने कोई भी नई छूट नहीं दी है.- - - - - - -- - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - 
For Advertisement on GS NEWS : 
Call on 7004826539
Whatsapp 9709894194

बिहार में 19 और मिले कोरोना मरीज, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1442 हुई GS NEWS



बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. राज्य में मंगलवार को 19 और कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. जिसके बाद बिहार में कुल मरीजों की संख्या अब 1442 हो गई है. पिछले आठ दिनों में अधिकतर संक्रमित बाहर से लौटने वाले प्रवासी मजदूर हैं. वहीं राज्य में कोरोना महामारी से अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बिहार में कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 473 हो गयी है. राज्य के सभी 38 जिलों में कोरोना ने दस्तक दे दी है.
बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. राज्य में मंगलवार को 19 और कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. जिसके बाद बिहार में कुल मरीजों की संख्या अब 1442 हो गई है. मंगलवार को राज्य के 10 जिलों से 19 मरीज मिले हैं. आज मिलने वाले मरीजों में पटना, कैमूर , बक्सर, शेखपुरा, गया, जहानाबाद, नवादा, मधेपुरा जिले शामिल हैं. इसकी जानकारी बिहार के स्वाथ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने दी.
- - - - - - -- - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - 
For Advertisement on GS NEWS : 
Call on 7004826539
Whatsapp 9709894194

सोमवार, 18 मई 2020

बिहार बोर्ड टॉपर्स के इंटरव्यू पर भी कोरोना का असर, नतीजे कल GS NEWS





बिहार मैट्रिक के मूल्यांकन के बाद अब टॉपर्स के इंटरव्यू पर भी कोरोना का असर साफ दिखाई दे रहा है।  पिछले साल की तरह इस बार टॉपर्स का ऑफलाइन इंटरव्यू नहीं हो रहा है।  बिहार बोर्ड के मैट्रिक के टॉपर्स से ऑनलाइन ही प्रश्न पूछे जा रहे हैं। बिहार बोर्ड के इन टॉपर्स का आज भी इंटरव्यू चलेगा। मेरिट लिस्ट बनाने से पहले उच्चतम अंक लाने वाले लगभग 100 छात्रों का इंटरव्यू हो रहा है। इसलिए अब संभावना जताई जा रही है कि बिहार बोर्ड कल दोपहर तक नतीजे जारी कर सकता है। 
आपको बता दें कि बिहार बोर्ड की मैट्रिक की कॉपियों का मूल्यांकन पहले ही खत्म हो चुका है। अब बोर्ड सिर्फ टॉपर्स का वेरिफिकेशन कर रहा है। बताया जा रहा है कि सोमवार को आधे टॉपर्स के वेरिफिकेशन का काम तकरीबन समाप्त कर लिया गया है। इस बार कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण मैट्रिक की कॉपियों के मूल्यांकन में डेढ़ महीने की देरी हो गई थी। बिहार बोर्ड के पहले के शेड्यूल से कार्य होता तो नतीजे मार्च अप्रैल में ही जारी हो जाते। बोर्ड ने इंटर के नतीजे  24 मार्च को ही जारी कर दिए थे। 
बिहार बोर्ड के मैट्रिक के परिणाम BSEB की आधिकारिक वेबसाइट्स http://www.bsebinteredu.in, www.biharboardonline.bihar.gov.in, http://bsebbihar.com 

बोर्ड के सूत्र बता रहे हैं कि सबकुछ तय कार्यक्रम के तहत हुआ तो 20 मई को मैट्रिक के नतीजे जारी कर दिए जाएंगे। इसके साथ ही बिहार बोर्ड से मैट्रिक की परीक्षा देने वाले 15 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार भी खत्म हो जाएगा।
- - - - - - -- - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - 
For Advertisement on GS NEWS : 
Call on 7004826539
Whatsapp 9709894194

नवगछिया NH 31 पर भयानक सड़क दुर्घटना, ट्रक और बस की टक्कर में 9 की मौत , 4 घायल GS NEWS




एक बड़ी सूचना आ रही है नवगछिया एनएच 31 के खरीक अंभो चौक से जहां एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है बताया जा रहा है कि आज मंगलवार के अगलें सुबह दरभंगा से बांका जा  रही बस नवगछिया NH31 के  अंभो चौक के समीप तेज रप्तार से आ रही ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गया जिससे एक बड़ा सड़क दुर्घटना हुआ हैं। घटनास्थल पर पहुंचे नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी ने घटना के बारे में बताया कि सड़क दुर्घटना में 9 लोगों की मौत हुई है वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं ।

 बस में सवार मजदूरों ने बताया कि वे लोग दरभंगा से बांका जा रहे थे और ख़रीक अंभो के पास दुर्घटना हो गया । 

बताया जा रहा है कि दुर्घटना के बाद वाहन ने एनएच के किनारे पलटी मार दिया है । सूचना मिलनें  कई थानों की पुलिस एवं नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे जहां  जेसीबी द्वारा खुदाई कर  मलवा हटा कर शव को निकाला गया हैं । 

वहीं दुर्घटना के बाद 4 घायलों को इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया है जहाँ गंभीर रूप से घायल लोगों को मायागंज भेजनें की तैयारी की जा रही हैं ।
- - - - - - -- - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - 
For Advertisement on GS NEWS : 
Call on 7004826539
Whatsapp 9709894194

नवगछिया:33 लोगों का सेंपल भेजा गया जांच में GS NEWS

 नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के मदन अहल्या महिला महाविद्यालय स्थिति कोरोना सेंटर में 33 लोगो का सेंपल जांच के लिए भेजा गया है. जिसमे नारायणपुर प्रखंड के 12 रंगरा प्रखंड के सात एवं गोपालपुर प्रखंड के 14 लोगों का सेंपल जांच में लिए भेजा गया है.

नवगछिया: यूपी सड़क हादसे में खरीक के कई श्रमिक जख्मी GS NEWS

यूपी सड़क हादसे में खरीक के कई श्रमिक जख्मी
खरीक प्रतिनिधि यूपी सड़क हादसे में खरीक प्रखंड के मिरजाफरी खरीक बाजार और तुलसीपुर के कई श्रमिक गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जख्मी श्रमिकों में खरीक मिरजाफरी के मोहम्मद शहजाद, अब्दुल हकीम खरीक बाजार की मुनिया खातून, मोहम्मद कासिम,सोनी खातून मिरजाफरी का मोहम्मद अकरम, मोहम्मद नौशाद मोहम्मद परवेज अंकुर साह,राजेश, जुम्मन अंसारी समेत खरीक के खरीक बाजार तुलसीपुर मिरजाफरी समिति भागलपुर जिला के तकरीबन दो दर्जन श्रमिक शामिल है.घायलों का उत्तर प्रदेश के कुशीनगर स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है.

नवगछिया:युवा जदयू जिलाध्यक्ष ने नवगछिया बीडीओ पर लगाया आरोप मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को किया ट्वीट GS NEWS

 ढोलबज्जा: युवा जदयू जिलाध्यक्ष सोनू जायसवाल ने 
बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों को क्वारेंटिन सेंटरों में रखने में कर रहे लापरवाही की गंभीर आरोप नवगछिया बीडीओ पर लगाते हुए मुख्यमंत्री मंत्री नीतीश कुमार को ट्वीट किया है. ट्वीट में सोनू जायसवाल ने कहा है कि- नवगछिया बीडीओ बाहर से आए श्रमिकों को क्वारेंटिन सेंटर में रखने में लापरवाही कर रहे हैं. दो दिनों से बीडीओ को फोन किया जा रहा है लेकिन उन्होंने किसी का फोन उठाना मुनासिफ नहीं समझा. कदवा में सैकड़ों प्रवासी आ कर बिना हेल्थ चेकअप व क्वारेंटाइन सेंटर के हीं गांव घरों घूम रहे हैं जो खतरे से खाली नहीं है. जिस तरह कोरोना का संक्रमण तेजी से फ़ैल रहा है, कहीं यहां का भी स्थिति भयावह ना हो जाय. यदि नवगछिया बीडीओ की यही लापरवाही रही तो युवा जदयू नवगछिया के सभी कार्यकर्ताओं उनके खिलाफ चरणवद्ध तरीके से आंदोलन करने को बाध्य होंगे. इस मामले में बीडीओ ने बताया कि उसके बाद दिल्ली, महाराष्ट्र व गुजरात से जो भी प्रवासी आ रहे हैं उसके लिए अभी भी पकरा के क्वारेंटिन सेंटर में जगह है, भेज दिया जाय. वहीं यूपी, पश्चिम बंगाल, चंडीगढ़, तामिलनाडु व अन्य राज्यों से आने वाले प्रवासियों के लिए हर पंचायत सेंटर में रहने के लिए जगह है, जहां लोग आकर रह सकते हैं.

नवगछिया के रंगरा मॉडल प्रखंड भवन क्वारेंटाइन सेंटर में फिर प्रवासी मजदूरों ने किया हंगामा, प्रशासन हुआ सख्त , षड्यंत्र एवं हंगामा करने वाले लोगों को किया जा रहा चिन्हित होगी कार्रवाई GS NEWS

रंगरा के मॉडल प्रखंड भवन में  बनाए गए प्रखंड स्तरीय क्वॉरेंटाइन सेंटर में हंगामा रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. जब से यहां क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है तब से हरदिन कोई ना कोई मुद्दा लेकर प्रवासी मजदूरों के द्वारा हंगामा किया जा रहा है. प्रशासन भी रोज रोज के इस हंगामे से अजीज आ चुके  है. प्रशासन अब हंगामा करने वाले लोगों को चिन्हित कर कारवाई के मूड में है. स्थानीय प्रशासन पर असुविधा को लेकर आरोप लगते रहे हैं. सोमवार को भी क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे  दर्जनों लोगों ने बताया कि  जब रसोइया  द्वारा खाना परोसा जा रहा था तभी थाली में दिए गए आलू और सोयाबीन की सब्जी में छोटे छोटे कीडे दिखाई  दिया. गुस्से में आकर लोगों ने खाना भरी थाली को फेंकना शुरू कर दिया. इस घटना की शिकायत प्रवासी मजदूरों ने तुरंत ही अपने अपने मोबाइल से स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारी को दी. सूचना मिलते ही रंगरा ओपीध्यक्ष राजेश कुमार राम अंचलाधिकारी जितेंद्र कुमार राम के साथ  क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंचकर लोगों को समझाया बुझाया और उसके बाद मामला शांत हुआ. 
रसोइया ने कहा
इस संबंध में खाना बनाने वाले रसोइया ने बताया कि सब्जी में पिल्लू निकलने का आरोप निराधार है. क्योंकि आलू और सोयाबीन की सब्जी दी जाती है. हो सकता है किसी एक थाली में किडा निकला हो. हालांकि रसोइया    के द्वारा किचन में रखे सब्जी को दिखाया गया. परंतु उसमें एक भी कीड़ा नहीं दिखा. कैम्प प्रभारी ने बताया कि लोगों ने शिकायत की है  उसका समाधान किया जाएगा. आज से सोयाबीन नहीं दिया जाएगा बल्कि इसके जगह पर परवल और अन्य कोई हरी सब्जी दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस सेंटर पर 600 से अधिक लोग रह रहे हैं इतने लोगों का खाना पकाने में एवं समान आपूर्ति करने में थोड़ी कठिनाई होती है. एक तो क्वॉरेंटाइन सेंटर में कोई भी लोग खाना पकाने को तैयार नहीं है. बड़ी मुश्किल से लोगों को तैयार कर खाना बना कर खिलाया जा रहा है.
कहते हैं अंचलाधिकारी
इस संबंध में रंगरा अंचलाधिकारी जितेंद्र कुमार राम ने कहा कि कोरनटाईन सेंटर में कुछ लोग प्रशासन को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं. सब्जी में पिल्लू निकलने की सूचना मिली थी लेकिन जब तक में हम लोग वहां पहुंचे किसी भी थाली में पिल्लू नहीं था. सारे आरोप बेबुनियाद और मनगढ़ंत है. अब हंगामा करने वाले ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. बेबजह कोरनटाईन सेंटर में    हंगामा एवं वलवा करने वाले लोगों पर कारवाई की जाएगी. लोगों से  कहा गया है कि किसी भी तरह की शिकायत शांतिपूर्वक सिधे मुझसे  करें. सभी समस्याओं का अविलंब समाधान किया जाएगा. आगे से आलू सोयाबीन की सब्जी नहीं दी जाएगी. सब्जी को बदलने के लिए कैम्प प्रभारी को निर्देश दिया  गया है. सोयाबीन की जगह हरी सब्जी दी जाएगी.

नवगछिया प्रखंड के तेतरी गांव को किया जाएगा सील GS NEWS

 नवगछिया पीएचसी के तीन स्वास्थ्य कर्मी के एक साथ रिपोर्ट पोजेटिव आने के बाद स्वास्थ्य कर्मियों में दहशत का माहौल है. तीन स्वास्थ्य कर्मी की रिपोर्ट पोजेटिव आने के बाद प्रशासन स्तर से उनके चेन को खंगालने में जुट गई है. एसडीओ मुकेश कुमार ने बताया कि एक स्वास्थ्य कर्मी कहलगांव से आते जाते थे. इस लिए कहलगांव में कॉन्टेनमेट जोन बनाया गया है. जबकि एक स्वास्थ्य कर्मी का घर तेतरी गांव में है वहीं से वो आती जाती थीं. इस लिए तेतरी गांव को सील किया जाएगा. तीसरा स्वास्थ्य कर्मी कहा रहती थी उसका पता अभी लगाया जा रहा है.

नवगछिया के खरीक क्वारेंटाइन सेंटर में जगह नहीं ढाई सौ की संख्या में रोज आ रहें प्रवासी मजदूर GS NEWS

क्वारन्टीन सेंटर में जगह नहीं ढाई सौ की संख्या में रोजाना आ रहे प्रवासी मजदूर खरीक प्रतिनिधि खरीक केक वारंट इन सेंटरों में बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों की संख्या का दबाव दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. रोजाना औसतन 250 से अधिक प्रवासी मजदूर खरीक केक वारंटी सेंटर में भर्ती हो रहे हैं नतीजतन अब का रैंकिंग सेंटर में मजदूरों को रखने के लिए जगह नहीं बचा है. आनन-फानन में स्थानीय प्रशासन द्वारा खरीक प्रखंड के 13 पंचायत के सभी मध्य विद्यालयों को वारंटिंग सेंटर घोषित कर दिया गया है. अचानक वारंटिंग सेंटर घोषित किए जाने से नए बनाए गए पेंटिंग सेंटर मध्य विद्यालयों में व्यवस्था नहीं बन पाई है. लेकिन प्रवासी मजदूरों का ज्यादा संख्या में लगातार आने का सिलसिला जारी है नहीं बनाए गए वारंटिंग सेंटर में  खाने-पीने और रखरखाव की कोई व्यवस्था नहीं रहने से प्रवासी मजदूर इधर-उधर भटक रहे हैं.चोरहर में करंट इन सेंटर से बाहर घूम रहे प्रवासी मजदूर चोरहर के ग्रामीणों ने बताया कि चोरहर में भेजे गए वारंटिंग सेंटर में खाने-पीने की व्यवस्था नहीं होने की वजह से प्रवासी मजदूर वारंटिंग सेंटर के बाहर यत्र तत्र घूम रहे हैं. पांच-छह मजदूर वारंटिंग सेंटर से बाहर चले गए हैं. वारंटिंग सेंटर से बाहर घूम रहे मजदूरों की खोजबीन की जा रही है.उच्च विद्यालय खरीक के एक मजदूर की हालत बिगड़ी भेजा मायागंज खरीक उच्च विद्यालय वारंटिंग सेंटर में सोमवार को एक मजदूर की अचानक हालत बिगड़ जाने से जांच के लिए चिकित्सकों की टीम पहुंची मजदूर के बाहर नहीं निकलने पर चिकित्सकों ने बेहतर उपचार के लिए मजदूर को मायागंज अस्पताल भेज दिया है.क्या कहते हैं चिकित्सा पदाधिकारी खरीक पीएससी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर नीरज कुमार ने बताया कि खरीक में बस और ट्रेन से अमूमन 200 से 250 की संख्या में प्रवासी मजदूर आ रहे हैं पेंटिंग सेंटरों पर मजदूरों को भेजा जा रहा है प्रवासी मजदूरों के आने का यह सिलसिला लगातार जारी रहा तो कुछ ही दिनों में वारंटिंग सेंटर भर जाएंगे.अतिरिक्त बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों के कारण टीम के लिए अतिरिक्त व्यवस्था करनी होगी. चोरहर वारंटिंग में सोमवार को 25 मजदूरों को भेजा गया है.

नवगछिया में कोरेक्स की डिलीवरी नहीं करने पर ऑटो चालक को पीटा GS NEWS

 नवगछिया थाना क्षेत्र के पकरा वार्ड नंबर एक निवासी  राजा राम कुमार यादव, नयाटोला निवासी विकास कुमार मंडल मारपीट में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दोनों घायलों का इलाज नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में कराया गया है. घटना के संदर्भ में उन्होंने नवगछिया थाना में प्राथिमिकी के लिए आवेदन दिया है. विकास कुमार ने बताया कि नयाटोला के गोविंद कुमार, मन्नू, पंकज कुमार, अमित मिश्रा कोरेक्स को लेकर नारायणपुर में डिलीवरी करने के लिए कह रहा जा रहा था. जिसपर हम लोग ने  इनकार कर दिया. इंकार करने पर उनलोगों ने थ्रीनट सटा दिया. इस दौरान उन लोगों ने टेबल के पौवे से सर फोड़ दिया. नवगछिया थानाध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.