नवगछिया के जगतपति नाथ महादेव मंदिर गोपाल गौशाला में पूजा-अर्चना अनलॉक वन के तहत सरकारी नियमानुसार सोमवार से प्रारंभ की गई है मौके पर मंदिर के पुजारी रंजीत बाबा ने बताया कि मंदिर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाता है यत्र तत्र छूने की मनाही है प्रवेश करने के बाद भगवान का दर्शन कर सकते हैं वहीं सोमवार को मंदिर कमेटी की ओर से प्रसाद चढ़ाकर भक्तों के बीच बांटा गया ।
कुल पाठक
सोमवार, 8 जून 2020
नवगछिया में योग प्रतियोगिता 21 को GS NEWS
नवगछिया : अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नवगछिया योगा एकेडमी के तत्वावधान में आँन लाइन योगा प्रतियोगिता का आयोजन 21 जून को आयोजित होगी. एकेडमी के निदेशक घनश्याम प्रसाद ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 मई निर्धारित की गई है. इस प्रतियोगिता में अंडर 12 एवं अंडर 16 वर्ष के बालक एवं बालिका आवेदन कर सकते हैं. यक्त जानकारी मीडिया प्रभारी जेम्स फाइटर ने दी.
पंचमुखी बालाजी धाम में भी पूजा-अर्चना शुरू GS NEWS
अनलॉक वन के शुरुआत के बाद सरकारी नियमानुसार 8 जून से मंदिर में पूजा-अर्चना हेŕतु पट खोल दिया गया है वहीं इसी नियमानुसार नवगछिया के पंचमुखी बालाजी धाम नवादा में भी मंदिर का पट खोल दिया गया है मौके पर शंकर बाबा ने बताया कि मंदिर में पूजा-अर्चना शुरू हो गई है जिसमें सुबह एवं शाम पूजा एवं आरती की जाती है भक्तों का प्रवेश सोशल डिस्टेंसिंग के तहत होता है मंदिर में यत्र तत्र छूना मना है ।
किराना व्यवसायी पप्पू पंडित हत्यकांड का आरोपी जितेंद्र झा उर्फ जितेंद्र बाबा अपने सहयोगी के साथ दबोचा गया GS NEWS
नवगछिया : बिहपुर के किराना व्यवसायी पप्पू पंडित की हत्या एवं डॉ राजेश कुमार से दस लाख की रंगदारी मांगने नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी देने के मामले में फरार चल रहे अपराधी बिहपुर थाना क्षेत्र के मड़वा निवासी जितेंद्र झा उर्फ बाबा जितेंद्र को एसपी के द्वारा गठित एसआईटी पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस कार्रवाई में खगड़िया जिले के टाउन थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर निवासी अंशु कुमार उर्फ अंशु कुमार सिन्हा को भी गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने दोनो अपराधियों के पास से एक पिस्टल, एक देशी पिस्तौल, 3.15 की चार गोली , 7.62 एमएम की आठ गोली सहित एक बिना नंबर की मोटर साईकिल को भी बरामद किया है . नवगछिया एसपी निधि रानी ने दोनो अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है. एसपी ने कहा कि 18 मई को बिहपुर बाजार में किरान व्यवसायी पप्पू पंडित की हत्या एवं बिहपुर के डॉ राजेश कुमार से दस लाख की रंगदारी की मांग करने वाले अपराधी जितेंद्र झा को पुलिस ने उसके सहयोगी अंशु के साथ गिरफ्तार कर लिया है. एसपी ने कहा कि पप्पू पंडित हत्या के बाद ही एसआईटी टीम का गठन एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती के नेतृत्व में किया गया था. एसआईटी टीम में अनि रंजीत कुमार, अनि नीरज कुमार एवं अनि पंकज कुमार सहित जिला बल को रखा गया था. एसआईटी टीम के गठन के बाद लगातार पुलिस टीम द्वारा छापेमारी की जा रही थी. पुलिस की छापेमारी तेज होने के कारण जितेंद्र झा अपने सहयोगी के साथ बिहपुर के दियरा इलाके में छिपकर रहने लगा. इधर बारिश का मौसम शुरू हो जाने के करण दोनो अपराधी खगड़िया जिले की ओर भागने की फिराक में थे. रविवार की देर रात पुलिस को सूचना मिली कि जितेंद्र झा अपने सहयोगी के साथ कोशी बांध के रास्ते दियारा होते हुए खगड़िया की ओर जाने वाले हैं. पुलिस टीम के द्वारा एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती के नेतृत्व में कार्रवाई की गई. पुलिस ने इस कार्रवाई में जितेंद्र झा सहित उनके सहयोगी अंशु सिन्हा को गिरफ्तार किया. इस दौरान पुलिस ने एक पिस्टल, एक देशी पिस्तौल व 15 गोली सहित एक बिना नंबर की मोटर साइकिल को भी जब्त किया है. एसपी ने कहा कि गिरफ्तार हुए दोनों अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है. दोनो पर हत्या, रंगदारी, गोलीबारी के पांच पांच मामले दर्ज है. अपराधी जितेंद्र झा पर बिहपुर एवं झंडापुर थाना में चार एवं खगड़िया में एक मामला दर्ज है. जबकि अंशु पर खगड़िया में तीन एवं बिहपुर थाना में दो मामले दर्ज है
कुणाल बने अखिल भारतीय सर्व वैश्य एकता महासभा के प्रदेश अध्यक्ष GS NEWS
नवगछिया : अखिल भारतीय सर्व वैश्य एकता महासभा के राष्ट्रीय संरक्षक उत्तर प्रदेश के कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल, राष्ट्रीय अध्यक्ष नवनीत गुप्ता ने कुणाल गुप्ता को बिहार प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया है. इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष विनोद कुमार मंडल, वाणिज्य प्रदेश कार्यसमिति प्रवीण भगत, जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह कुशवाहा, जिला मंत्री मुकेश राणा, व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष दीपक भगत, नगर अध्यक्ष कौशल जयसवाल, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष संदीप गुप्ता, भाजयुमो नगर अध्यक्ष नन्हे सिंह राजपूत, पंकज गुप्ता, मो चांद, अजीत कुमार पटेल, ललित गुप्ता, रवि शंकर गुप्ता ने उन्हें बधाई दी है.
मधेपुरा के मुरलीगंज में करंट लगने से युवक की मौत GS NEWS
मधेपुरा के मुरलीगंज में करंट लगने से युवक की मौत
मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना अन्तर्गत दिनापट्टी सखुआ पंचायत के वृंदावन गांव में शॉट सर्किट होने से एक 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई ।
ग्रामीण का कहना है कि मौत कि वजह घर में अचानक शॉट सर्किट हो जाने से सिंटू कुमार ( 22) पिता- महेंद्र यादव कि मौत हो गई । जिला परिषद राजकुमार रजक पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दिया हैं ।
- - - - - - -- - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - -
For Advertisement on GS NEWS :
Call on 7004826539
Whatsapp 9709894194
सहरसा : सड़क दुर्घटना में 22 वर्षीय बाइक सवार युवक की मौत GS NEWS
सहरसा : सड़क दुर्घटना में 22 वर्षीय बाइक सवार युवक की मौत
सहरसा के बिहरा थाना क्षेत्र के बेला गांव के समीप सड़क दुर्घटना में एक 22 वर्षीय बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक युवक का नाम कुंदन कुमार बताया जाता है जो सदर थाना क्षेत्र के बेंगहा वार्ड नम्बर - 4, का रहने वाला था।
घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि अहले सुबह मृतक कुंदन कुमार बाइक पर सवार होकर बिहरा से सहरसा लौट रहा था इसी दौरान बेला गांव के समीप एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर से टकरा गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस ने घटना स्थल से बोरी बन्द सड़क पर बिखड़े कई पाउच देशी शराब सहित दुर्घटनाग्रस्त बाइक को भी जप्त किया है फिलहाल पुलिस छानबीन में जुट गई है।
बिहार में मिले 105 नए कोरोना मरीज, राज्य में आंकड़ा पहुंचा 5175 GS NEWS
बिहार में कोरोना जैसी महामारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है संक्रमित मरीज की संख्या में लगातार तेजी से इजाफा हो रहा है इस वक्त की ताजा अपडेट के मुताबिक बिहार में 105 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में आंकड़ा 5175 हो गया है.
स्वास्थ्य विभाग के रिपोर्ट के मुताबिक अब तक 31 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हो गई है.स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक 105 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में आंकड़ा 5175 हो गया है.
बताते चलें कि मुजफ्फरपुर 4, मुंगेर 11, पश्चिम चंपारण 5, कटिहार 5, पटना 1, गया 6, गोपालगंज 2, सुपौल 3, वैशाली 1, मधुबनी 19, बक्सर 10, रोहतास 4, अरवल 4, भोजपुर 1, अररिया 5, शेखपुरा 2, समस्तीपुर 3, किशनगंज 3 केस, मधेपुरा 2, सहरसा 3, सिवान 11 मरीज मिले हैं।
रविवार, 7 जून 2020
अनलॉक-1: बिहार में खुले मंदिर, खुलते ही प्रभू की आराधना करने पहुंचे भक्त GS NEWS
केंद्र सरकार द्वारा अनलॉक-1 के तहत दी गई छूट के मुताबिक सोमवार से पटना समेत पूरे बिहार में मंदिर-मस्जिद व अन्य धर्मस्थलों को आम जनता के लिए खोल दिया गया है। -
पटना का महावीर मंदिर, जहानाबाद श्याम नगर सुर्य मंदिर, गया के विष्णुपद मंदिर, मुजफ्फरपुर के बाबा गरीबनाथ मंदिर, बाबा हरिहरनाथ महादेव मंदिर समेत बिहार के अन्य प्रमुख मंदिरों को भक्तों के लिए सोमवार सुबह से खोल दिया गया। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए श्रद्धालु मंदिर पहुंचे और भगवान की आराधना की।
केंद्र सरकार के दिशा-निर्देश के तहत राज्य सरकार ने अनलॉक-1 के प्रथम चरण में इन गतिविधियों की इजाजत दी है। इस दौरान कोरोना से बचाव के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देश का पूर्णत: पालन करना होगा।
इन नियमों का पालन करना होगा भक्तों को
- 65 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग, गर्भवती को धार्मिक स्थानों पर न जाने की सलाह
- मंदिरों में घंटी बजाने और मूर्ति छूने की मनाही
- पटना के महावीर मंदिर में प्रवेश अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षरों के अनुसार होगा
- हाथों से प्रसाद या जल देने पर प्रतिबंध रहेगा
- किसी भी धर्मस्थल में सामूहिक अनुष्ठान नहीं
बिहार में मिले पिछले 24 घंटे में कोरोना के 239 नए मामले,राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा पहुँचा 5070 GS NEWS
बिहार में कोरोना महामारी का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. रविवार को 239 नए मामलों की पुष्टि होने के बाद आंकड़ा 5070 पहुंच गया है.स्वास्थ्य विभाग ने देर शाम को 98 नए संक्रमितों की पहचान की पुष्टि की।
इसमें सारण में 1, पटना में 4, गया में 3, शेखपुरा में 1, कटिहार में 2, बाँका में 1, सुपौल में 20, सीवान में 8, सीतामढ़ी में 10, गोपालगंज में 2, नवादा में 7, खगड़िया, जहानाबाद, नालन्दा व अरवल में 1-1, पश्चिमी चंपारण में 19, भागलपुर में 5, पूर्वी चंपारण में 3, भोजपुर में 8 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई।
इससे पहले 23 जिलों में रविवार को 141 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। राज्य में अभी कोरोना के 2536 सक्रिय मरीज हैं
बिहार में अब तक कोरोना संक्रमण के 99,108 जांच किए जा चुके हैं, इस वायरस के कारण अब तक 30 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, पूरे सूबे में अनलॉक-1 लागू है. केंद्र सरकार के निर्देश के बाद इस बार कई क्षेत्रों में काफी छूट दी गई है.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को मुजफ्फरपुर में 30, सुपौल में 16, मुंगेर, समस्तीपुर में 15-15, भागलपुर में 9, किशनगंज में 8, गया, सहरसा में 6-6, रोहतास, बक्सर, खगड़िया, पूर्णिया में 4-4, नालंदा, सारण में 3-3, कैमूर, नवादा, वैशाली, पटना, शेखपुरा में 2-2 और औरंगाबाद, बांका, मधुबनी, जमुई में एक-एक संक्रमित की पहचान की गई।
नवगछिया में राजद ने थाली पीट कर मनाया मजदूर अधिकार दिवस GS NEWS
भाजपा की वर्चुअल रैली के विरोध में राजद ने रविवार को मजदूर अधिकार दिवस मनाया। 11 बजे नवगछिया के नेताओं और कार्यकर्ताओं , समर्थकों ने अपने आवास पर 11 मिनट तक थाली पीट कर केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों का विरोध किया। मौके पर राजद के जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी ने कहा कि जब बिहार की जनता को मदद की दरकार है, तब भाजपा वर्चुअल रैली कर गरीबों और प्रवासियों का मजाक उड़ा रही है। आगामी विधानसभा चुनाव में जनता इसका हिसाब चुकता कर देगी।
कुर्सेला से जगदीशपुर और घोघा तक 24 घंटे का भीषण जाम GS NEWS
विक्रमशिला सेतु पर रविवार को लोगों का सफर मुश्किलों से भरा रहा। सेतु से लेकर पहुंच पथ तक एक के बाद एक तीन वाहनों के खराब होने और जर्जर स्थायी बाइपास सड़क पर दो गाड़ियों के फंसने के कारण 24 घंटे तक कुर्सेला से जगदीशपुर और घोघा तक लंबा जाम लगा रहा। जाम में फंसे लोग भीषण गर्मी में पसीने से तरबतर रहे। नगवछिया की ओर से भागलपुर आने के क्रम में पूर्णिया के डीडीसी और एंबुलेंस भी जाम में फंसी रही।शनिवार रात नौ बजे गिट्टी लदा ओवरलोड ट्रक खराब होने से सेतु पर आवागमन बाधित हो गया। तीन घंटे बाद रात एक बजे वन-वे कर वाहनों का परिचालन शुरू कराया गया।
गाड़ियां धीरे-धीरे आगे बढ़ ही रही थीं कि रविवार सुबह कोयला लदा ट्रक खराब होने से गाड़ियों में ब्रेक लग गया। प्रशासन ने ट्रक को खींचकर निकालने की कोशिश भी की, पर इसका असर नहीं पड़ा। ज्योंहि एक ट्रक को निकालने के लिए रास्ते को वन-वे किया गया, एक और गाड़ी खराब हो गई।
सुबह साढ़े दस बजे वन-वे कर फिर से वाहनों का परिचालन शुरू किया, लेकिन लोदीपुर मोड़ के पास जर्जर बाइपास सड़क पर दो वाहनों के फंसने से यातायात बाधित हो गई। दोनों वाहनों को क्रेन से निकालने पर दोपहर तीन बजे गाड़ियां धीरे-धीरे आगे बढ़ने लगीं। रात साढ़े आठ बजे परिचालन की यही स्थिति बनी हुई थी। जाम का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि नवगछिया से सेतु तक 12 किलोमीटर की दूरी तय करने में चार-पांच घंटे लगे। सेतु फुटपाथ पर जान जोखिम में डालकर लोग दोपहिया चला रहे थे।डीएसपी (ट्रैफिक) आरके झा का कहना है कि एक के बाद एक तीन वाहनों के खराब होने और लोदीपुर मोड़ के पास दो गाड़ियों के फंसने के कारण जाम की समस्या खड़ी हुई। वन-वे कर वाहनों का परिचालन कराया जा रहा है।
जनसंवाद कार्यक्रम रहा पूर्ण सफ़ल : भाजयुमो GS NEWS
भारतीय जनता युवा मोर्चा नवगछिया के जिला प्रवक्ता प्रभु प्रिंस महतो ने बयान जारी कर कहा कि देश के यशस्वी गृहमंत्री अमित साह की डिजिटल रैली के माध्यम से बिहार के लोगों से जनसंवाद को लेकर आयोजित कार्यक्रम पुर्ण सफल रहा !! उन्होंने रैली माध्यम से बिहार चुनाव का शंखनाद कर दिया है और बिहार में फिर से एक बार NDA की मजबूत सरकार बने इसके लिये कार्यकर्ताओं को विजयी मंत्र देते हुये जनता से NDA सरकार के लिये अपील किया और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी के द्वारा जनता के हित में किये जा रहे योजना के बारे में चर्चा किया हैं ।मौके पर जिलाध्यक्ष रूपेश रूप ने कहा कि आगामी चुनाव में बिहार के युवा पुर्व की तरह देश हित में समर्थन देते हुये बिहार से तथाकथित विपक्षीयों को खदेड़ने का काम करेंगे ।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)