कुल पाठक
सोमवार, 8 जून 2020
दो पक्षों में मारपीट जख्मी गंभीर, दो आरोपी को भेजा जेल GS NEWS
नारायणपुर -प्रखंड के भवानीपुर गॉव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई.जिसमें लाठी डंडे रोड़े पत्थर बरसे. ग्रामीणों की सुचना पर पहुंचे भवानीपुर पुलिस के सअनि सुभाष यादव पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे व जख्मी बिंन्दा देवी व अमित कुमार को इलाज के लिए पीएचसी नारायणपुर पहुंचाया.पीएचसी के चिकित्सक प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी को गंभीर बताया और बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर किया गया. भवानीपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि घटना को लेकर जख्मी भवानीपुर निवासी अमित कुमार ने गॉव के ही कारु रजक,सुजित रजक,उमेश रजक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की.जॉचोपरांत नामजद आरोपी उमेश रजक एवं कारु रजक को न्यायिक हिरासत में सोमवार को नवगछिया जेल भेजा गया.
नारायणपुर के बलाहा में एक कोरोना मरीज की पुष्टि GS NEWS
नारायणपुर - प्रखंड के जयपुर चुहर पुरब पंचायत के बलाहा गॉव के वार्ड संख्या तीन में चंडीगढ़ से आए 22 वर्षिय प्रवासी मजदुर का कोराना पॉजिटिव की पुष्टि रविवार की रात्रि किया गया. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनके घर से रविवार की सुबह ऐंबुलेंस से आइसोलेट के लिए भागलपुर ले गए.परिजनों ने बताया कि 11 दिन नगड़पारा कोरनटाइंन सेंटर में रहने के बाद घर भेज दिया गया था. गॉव के ही साथ में चंडीगढ़ से आए प्रवासी में पॉजिटिव पाए जाने पर नवगछिया मदन अहिल्या सेंन्टर पर सेंपलिंग भेजा गया था. रविवार को ही एक ही नाम के दो मरीज होने के कारण उधेड़बुन में इसे घर भेज दिया गया था.पुष्टि होने पर पॉजिटिव मरीज को सोमवार को मायागंज में आइसोलेट किया गया.पुष्टि करते हुए पीएचसी प्रभारी डा.विजयेंद्र कुमार बिद्धार्थी ने बताया कि अभी तक में नारायणपुर में बढकर कुल 13 कोराना संक्रमित मरीज पॉजिटिव की पुष्टि हुई है जिसमें बलाहा से 10 रायपुर से 2 एवं गनौल से 1 मरीज में कोराना पॉजिटिव पाया गया है. संक्रमित मरीज के संपर्क में आए लोगों के लिए पीएचसी द्वारा बनाए गए स्वास्थ्य विभाग की टीम लगे हुए हैं. जिन्हें सेंपलिंग के लिए नवगछिया भेजा जाएगा.
बाँध नहीं तो वोट नहीं ,इस्माइलपुर के ग्रामीणों ने पुनः वोट बहिष्कार का लिया निर्णय GS NEWS
गोपालपुर - पिछले एक दशक से लगातार बाढ का दंश झेलने के कारण इस्माइलपुर प्रखंडवासियों ने बिहार विधान सभा के चुनाव में वोट बहिष्कार का निर्णय लिया है.बता दें कि पिछले तीन वर्षों से लगभग 44करोड रुपये की लागत से इस्माइलपुर प्रखंडवासियों को बाढ की विभीषिका से बचाने हेतु जल संसाधन विभाग द्वारा इस्माइलपुर थाना से लेकर जहान्वी चौक तक दस किलोमीटर लंबा तटबंध बनाये जाने का कार्य वर्ष 2017-18 में प्रारंभ किया गया था.परन्तु तटबंध निर्माण का कार्य आधा -अधूरा ही करवाया गया.विभागीय अभियंताओं व ठेकेदार की उदासीनता के कारण बिहार सरकार की यह महत्त्वाकांक्षी योजना पूरा नहीं हो सका.जिस कारण ग्रामीण बाढ का दंश झेलने को मजबूर हैं.
इस्माइलपुर के युवा जिला पार्षद विपिन कुमार मंडल ने जल संसाधन विभाग के अभियंताओं पर बाँध निर्माण कार्य में गंभीर नहीं होने का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले वर्ष भी जल संसाधन विभाग के कार्यालय में आमरण अनशन कर बाँध निर्माण कार्य प्रारंभ करवाने का प्रयास किया .परन्तु जल संसाधन विभाग के अभियंता इस मामले में सहयोग नहीं करना चाहते हैं.उन्होंने कहा कि बाँध निर्माण नहीं होने के कारण 16000 एकड में लगी मकई की फसल बर्बाद हो जायेगी .साथ नवगछिया अनुमंडल मुख्यालय सहित गोपालपुर विधान सभा क्षेत्र के अधिकांश भाग बाढ प्रभावित हो जायेंगे.उन्होंने कहा कि बाँध निर्माण की माँग को लेकर पुनः नवगछिया बाढ नियंत्रण कार्यालय के प्रांगण में 10 जून से ग्रामीणों के साथ अनिश्चितकालीन धरना का कार्यक्रम आयोजित किया गया है .बाँध नहीं तो वोट नहीं के साथ इस्माइलपुर प्रखंड में बडे पैमाने पर जनजागरण अभियान प्रारंभ किया जायेगा.
तेतरी वाली मैया का खुला दरबार , शुरू हुआ दर्शन GS NEWS
नवगछिया अनुमंडल के तेतरी में अवस्थित बिहार के सुप्रसिद्ध तेतरी वाली दुर्गा मंदिर क्व अनलॉक 1 में सरकारी आदेशानुसार 23 मार्च से बंद सोमवार को मंदिर का मुख्य द्वार दर्शन हेतु खोल दिया गया हैं। हालांकि मंदिर के गर्भ गृह का पट अभी भी बंद है । मौके पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष रमाकांत राय ने बताया कि सरकारी आदेशानुसार कार्य किया जा रहा हैं , जिसमें मंदिर का पिंडी छूना , घंटी छूना , प्रसाद चढ़ाना प्रतिबंध हैं । सोशल डिस्टनसिंग का विशेष रूप से ध्यान रखा जा रहा हैं, गर्भ गृह के गेट को बंद ही रखा गया हैं , संध्या के समय 4- 5 भक्त पुजारी ही प्रवेश कर आरती करतें हैं ।मौके पर ग्रामीण सह मेला समिति के सदस्य सोनू (औरोमा ) नें बताया कि मंदिर को प्रत्येक दिन सुबह शाम सैनिटाइज किया जाएगा एवं भक्त कतार बद्ध होकर व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर दरबार में आकर दर्शन करें , ऐसा ही व्यवस्था की गई हैं। महामारी की स्थिति लगातार भयावह होती जा रही है नवगछिया अनुमंडल में भी प्रत्येक दिन पॉजिटिव की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है प्रवासी बिहारियों से लगातार खतरा बना हुआ है लेकिन सरकारी आदेशानुसार मंदिर का गेट खोल दिया गया है दर्शन प्रारंभ है इस महामारी में मैया की कृपा ही हम सभी भक्तों को बचा पाएगी ।मौके पर ग्रामीण अभिषेक कुमार ने बताया कि वर्तमान में मंदिर प्रवेश से पूर्व हाथ धोने हेतु हैंड वॉश भी रखा गया है हाथ पैर धोने के बाद ही मंदिर में प्रवेश कराया जाता है।
नवगछिया के जगतपति नाथ महादेव मंदिर गोपाल गौशाला में शुरू हुई पूजा-अर्चना GS NEWS
नवगछिया के जगतपति नाथ महादेव मंदिर गोपाल गौशाला में पूजा-अर्चना अनलॉक वन के तहत सरकारी नियमानुसार सोमवार से प्रारंभ की गई है मौके पर मंदिर के पुजारी रंजीत बाबा ने बताया कि मंदिर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाता है यत्र तत्र छूने की मनाही है प्रवेश करने के बाद भगवान का दर्शन कर सकते हैं वहीं सोमवार को मंदिर कमेटी की ओर से प्रसाद चढ़ाकर भक्तों के बीच बांटा गया ।
नवगछिया में योग प्रतियोगिता 21 को GS NEWS
नवगछिया : अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नवगछिया योगा एकेडमी के तत्वावधान में आँन लाइन योगा प्रतियोगिता का आयोजन 21 जून को आयोजित होगी. एकेडमी के निदेशक घनश्याम प्रसाद ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 मई निर्धारित की गई है. इस प्रतियोगिता में अंडर 12 एवं अंडर 16 वर्ष के बालक एवं बालिका आवेदन कर सकते हैं. यक्त जानकारी मीडिया प्रभारी जेम्स फाइटर ने दी.
पंचमुखी बालाजी धाम में भी पूजा-अर्चना शुरू GS NEWS
अनलॉक वन के शुरुआत के बाद सरकारी नियमानुसार 8 जून से मंदिर में पूजा-अर्चना हेŕतु पट खोल दिया गया है वहीं इसी नियमानुसार नवगछिया के पंचमुखी बालाजी धाम नवादा में भी मंदिर का पट खोल दिया गया है मौके पर शंकर बाबा ने बताया कि मंदिर में पूजा-अर्चना शुरू हो गई है जिसमें सुबह एवं शाम पूजा एवं आरती की जाती है भक्तों का प्रवेश सोशल डिस्टेंसिंग के तहत होता है मंदिर में यत्र तत्र छूना मना है ।
किराना व्यवसायी पप्पू पंडित हत्यकांड का आरोपी जितेंद्र झा उर्फ जितेंद्र बाबा अपने सहयोगी के साथ दबोचा गया GS NEWS
नवगछिया : बिहपुर के किराना व्यवसायी पप्पू पंडित की हत्या एवं डॉ राजेश कुमार से दस लाख की रंगदारी मांगने नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी देने के मामले में फरार चल रहे अपराधी बिहपुर थाना क्षेत्र के मड़वा निवासी जितेंद्र झा उर्फ बाबा जितेंद्र को एसपी के द्वारा गठित एसआईटी पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस कार्रवाई में खगड़िया जिले के टाउन थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर निवासी अंशु कुमार उर्फ अंशु कुमार सिन्हा को भी गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने दोनो अपराधियों के पास से एक पिस्टल, एक देशी पिस्तौल, 3.15 की चार गोली , 7.62 एमएम की आठ गोली सहित एक बिना नंबर की मोटर साईकिल को भी बरामद किया है . नवगछिया एसपी निधि रानी ने दोनो अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है. एसपी ने कहा कि 18 मई को बिहपुर बाजार में किरान व्यवसायी पप्पू पंडित की हत्या एवं बिहपुर के डॉ राजेश कुमार से दस लाख की रंगदारी की मांग करने वाले अपराधी जितेंद्र झा को पुलिस ने उसके सहयोगी अंशु के साथ गिरफ्तार कर लिया है. एसपी ने कहा कि पप्पू पंडित हत्या के बाद ही एसआईटी टीम का गठन एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती के नेतृत्व में किया गया था. एसआईटी टीम में अनि रंजीत कुमार, अनि नीरज कुमार एवं अनि पंकज कुमार सहित जिला बल को रखा गया था. एसआईटी टीम के गठन के बाद लगातार पुलिस टीम द्वारा छापेमारी की जा रही थी. पुलिस की छापेमारी तेज होने के कारण जितेंद्र झा अपने सहयोगी के साथ बिहपुर के दियरा इलाके में छिपकर रहने लगा. इधर बारिश का मौसम शुरू हो जाने के करण दोनो अपराधी खगड़िया जिले की ओर भागने की फिराक में थे. रविवार की देर रात पुलिस को सूचना मिली कि जितेंद्र झा अपने सहयोगी के साथ कोशी बांध के रास्ते दियारा होते हुए खगड़िया की ओर जाने वाले हैं. पुलिस टीम के द्वारा एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती के नेतृत्व में कार्रवाई की गई. पुलिस ने इस कार्रवाई में जितेंद्र झा सहित उनके सहयोगी अंशु सिन्हा को गिरफ्तार किया. इस दौरान पुलिस ने एक पिस्टल, एक देशी पिस्तौल व 15 गोली सहित एक बिना नंबर की मोटर साइकिल को भी जब्त किया है. एसपी ने कहा कि गिरफ्तार हुए दोनों अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है. दोनो पर हत्या, रंगदारी, गोलीबारी के पांच पांच मामले दर्ज है. अपराधी जितेंद्र झा पर बिहपुर एवं झंडापुर थाना में चार एवं खगड़िया में एक मामला दर्ज है. जबकि अंशु पर खगड़िया में तीन एवं बिहपुर थाना में दो मामले दर्ज है
कुणाल बने अखिल भारतीय सर्व वैश्य एकता महासभा के प्रदेश अध्यक्ष GS NEWS
नवगछिया : अखिल भारतीय सर्व वैश्य एकता महासभा के राष्ट्रीय संरक्षक उत्तर प्रदेश के कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल, राष्ट्रीय अध्यक्ष नवनीत गुप्ता ने कुणाल गुप्ता को बिहार प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया है. इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष विनोद कुमार मंडल, वाणिज्य प्रदेश कार्यसमिति प्रवीण भगत, जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह कुशवाहा, जिला मंत्री मुकेश राणा, व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष दीपक भगत, नगर अध्यक्ष कौशल जयसवाल, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष संदीप गुप्ता, भाजयुमो नगर अध्यक्ष नन्हे सिंह राजपूत, पंकज गुप्ता, मो चांद, अजीत कुमार पटेल, ललित गुप्ता, रवि शंकर गुप्ता ने उन्हें बधाई दी है.
मधेपुरा के मुरलीगंज में करंट लगने से युवक की मौत GS NEWS
मधेपुरा के मुरलीगंज में करंट लगने से युवक की मौत
मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना अन्तर्गत दिनापट्टी सखुआ पंचायत के वृंदावन गांव में शॉट सर्किट होने से एक 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई ।
ग्रामीण का कहना है कि मौत कि वजह घर में अचानक शॉट सर्किट हो जाने से सिंटू कुमार ( 22) पिता- महेंद्र यादव कि मौत हो गई । जिला परिषद राजकुमार रजक पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दिया हैं ।
- - - - - - -- - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - -
For Advertisement on GS NEWS :
Call on 7004826539
Whatsapp 9709894194
सहरसा : सड़क दुर्घटना में 22 वर्षीय बाइक सवार युवक की मौत GS NEWS
सहरसा : सड़क दुर्घटना में 22 वर्षीय बाइक सवार युवक की मौत
सहरसा के बिहरा थाना क्षेत्र के बेला गांव के समीप सड़क दुर्घटना में एक 22 वर्षीय बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक युवक का नाम कुंदन कुमार बताया जाता है जो सदर थाना क्षेत्र के बेंगहा वार्ड नम्बर - 4, का रहने वाला था।
घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि अहले सुबह मृतक कुंदन कुमार बाइक पर सवार होकर बिहरा से सहरसा लौट रहा था इसी दौरान बेला गांव के समीप एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर से टकरा गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस ने घटना स्थल से बोरी बन्द सड़क पर बिखड़े कई पाउच देशी शराब सहित दुर्घटनाग्रस्त बाइक को भी जप्त किया है फिलहाल पुलिस छानबीन में जुट गई है।
बिहार में मिले 105 नए कोरोना मरीज, राज्य में आंकड़ा पहुंचा 5175 GS NEWS
बिहार में कोरोना जैसी महामारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है संक्रमित मरीज की संख्या में लगातार तेजी से इजाफा हो रहा है इस वक्त की ताजा अपडेट के मुताबिक बिहार में 105 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में आंकड़ा 5175 हो गया है.
स्वास्थ्य विभाग के रिपोर्ट के मुताबिक अब तक 31 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हो गई है.स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक 105 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में आंकड़ा 5175 हो गया है.
बताते चलें कि मुजफ्फरपुर 4, मुंगेर 11, पश्चिम चंपारण 5, कटिहार 5, पटना 1, गया 6, गोपालगंज 2, सुपौल 3, वैशाली 1, मधुबनी 19, बक्सर 10, रोहतास 4, अरवल 4, भोजपुर 1, अररिया 5, शेखपुरा 2, समस्तीपुर 3, किशनगंज 3 केस, मधेपुरा 2, सहरसा 3, सिवान 11 मरीज मिले हैं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)