कुल पाठक

रविवार, 21 जून 2020

विक्रमशिला सेतु पर ओवरटेक के कारण लगा 4 घंटे लगा जाम GS NEWS


 
भागलपुर के विक्रमशिला सेतु पर रविवार की सुबह भी चार घंटे जाम लग गया । सुबह 5 बजे ओवरटेक के कारण लगा जाम सुबह के 9 बजे तक रहा । 


सेतु पर 4 घंटे तक वाहनों की लंबी कतार लग गई । ट्रैफिक पुलिस ने धीरे - धीरे गाड़ियों को निकाला । नवगछिया की ओर से आने वाले वाहनों का बाईपास पर जिच्छो होकर निकाला गया ।

 वहीं बाईपास पर खराब सड़क के कारण जाम की स्थिति रविवार को भी बनी रही । जाम का असर जगदीशपुर व गोराडीह रोड पर भी ट्रकों की लंबी कतार लगी रही ।

बिहार :- राज्य स्वास्थ्य समिति के 74 कर्मी, जांच में ड्यूटी से मिले गायब GS NEWS

राज्य स्वास्थ्य समिति के 74 कर्मी औचक जांच में ड्यूटी से गायब पाए गए। इस सभी से स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव मनोज कुमार ने सोमवार तक स्पष्टीकरण मांगा है। 


मनोज कुमार ने बायोमेट्रिक उपस्थिति की जांच की तो पाया कि 74 कर्मी बिना किसी सूचना के गायब हैं। इनमें राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी, स्टेट एपिडेमियोलॉजिस्ट, लेखपाल, कार्यपालक सहायक, डाटा इंट्री ऑपरेटर सहित अन्य कर्मी शामिल हैं। जबकि राज्य में कोरोना के संकट को देखते हुए 30 जून तक सभी की छुटियों रद्द है। उन्होंने इसे गंभीरता से लिया और सभी को स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया।


वहीं, एक अन्य निर्देश में उन्होंने कहा कि कोविड 19 को लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति परिसर में पांच दलों का गठन किया गया है। 



जिन्हें प्रतिदिन कोरोना को लेकर रिपोर्ट तैयार करनी है और समिति के मूल कार्यों को करना है, लेकिन कर्मियों के अनुपस्थित रहने से कार्य बाधित हो रहा है। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी कर्मी कार्यालय अवधि में 10 से 6 बजे तक मौजूद रहेंगे।


दरभंगा वासियों का सपना अब जल्द पूरा, दरभंगा से अक्टूबर से शुरू हो सकती है उड़ान सेवा GS NEWS

देश के अन्य कोने तक उड़ान भरने का दरभंगा वासियों का सपना अब जल्द ही साकार हो सकता है। सब कुछ योजना के अनुसार चला तो अक्टूबर में दरभंगा के विद्यापति एयरपोर्ट से विभिन्न शहरों के लिए उड़ानें शुरू हो सकती हैं। शहर के प्रशांत मिश्रा की ओर से आरटीआई के तहत पूछे गए सवाल का जवाब आने से यहां के लोग काफी उत्साहित हैं।
 
श्री मिश्रा ने एयरपोर्ट को लेकर आरटीआई के तहत चार सवाल पूछे थे। इनमें से उन्हें तीन सवालों के जवाब मिले। इससे दरभंगा से चंद महीनों में उड़ान सेवा शुरू होने की संभावना प्रबल हो गई है। श्री मिश्रा ने एयरपोर्ट ऑथरिटी ऑफ इंडिया से रनवे को मजबूत करने से संबंधित चल रहे कार्यों की प्रगति की जानकारी मांगी थी। जवाब में इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट के महाप्रबंधक ने कहा है कि रनवे व टैक्सी ट्रैक आदि के मजबूतीकरण का काम चल रहा है। 50 प्रतिशत काम पूरा कर लिया गया है। 
दूसरी ओर कॉमर्शियल उड़ान के लिए मौजूदा स्थिति में रनवे सक्षम है या नहीं, इस सवाल के जवाब में महाप्रबंधक की ओर से कहा गया है


 कि रनवे फिलहाल बोइंग एयरक्राफ्ट 737-800 सीरीज की लिमिटेड नम्बर ऑफ फ्लाइट के लिए सक्षम है। एयरपोर्ट का सिविल एनक्लेव कब तक ऑपरेशन में आएगा के जवाब में कहा गया है कि इसके लिए अक्टूबर 2020 टारगेट तय किया गया है। बहरहाल अब उम्मीद है कि जल्द ही दिल्ली के अलावा मुम्बई, कोलकाता, बेंगलुरू आदि शहरों के लिए यहां से जल्द उड़ान शुरू हो जाएगी।

24 घंटे में 162 नए संक्रमित मरीज, राज्य में आंकड़ा पहुंचा 7665 GS NEWS

बिहार में कोरोना महामारी का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. रविवार को 162 नए मामलों की पुष्टि होने के बाद आंकड़ा 7665 पहुंच गया है. 


वहीं, इस वायरस के कारण अब तक 51 लोगों की जान जा चुकी है. बिहार में अब तक कोरोना संक्रमण के 156926 जांच किए जा चुके हैं.

वहीं, पूरे राज्य में अनलॉक-1 लागू है. केंद्र सरकार के निर्देश के बाद इस बार कई क्षेत्रों में काफी छूट दी गई है. जबकि मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की सख्त हिदायत दी गई है. 5631 लोग स्वस्थ होकर लौटे अपने घर


स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक कुल 156926 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 264 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं, इस तरह अब तक कुल 5631 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट गये हैं. कोरोना से रिकवरी रेट 45 फीसदी है.

नवगछिया के नगरह में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हुआ भव्य आयोजित GS NEWS

नवगछिया - अंतराष्ट्रीय योगा दिवस पर भागलपुर जिला अंतर्गत नवगछिया अनुमंडल के नगरह पंचायत के नगरह ग्राम के श्री दीप योगद्वार में किया गया । कार्यक्रम का संचालन  पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से प्रशिक्षित योगाचार्य नायक चंद्रिका प्रसाद  ( वरिष्ठ राज्य कार्यकारिणी सदस्य दक्षिण बिहार) के द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम की रूपरेखा आयुष मंत्रालय प्रदत्त प्रोटोकॉल से किया गया ।
 कोरोना महामारी को मध्य नजर रखते हुए और सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए  स्वामी रामदेव  के निर्देशानुसार इसका प्रसारण फेसबुक लाइव के माध्यम से सुबह सात बजे  बीएसटी साउथ बिहार फेसबुक आईडी पर हुआ ।
कार्यक्रम स्थल पर दर्जनों योग प्रेमी सहित शरद योगी जिला मीडिया प्रभारी मानस , दीपक शांडिल्य सहित कई मौजूद थे ।

नवगछिया के इस्माइलपुर में बिजली के तार गिरने से बच्ची की गयी जान GS NEWS




नवगछिया पुलिस जिला के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के छोटी परबत्ता गांव के वार्ड संख्या 12 में सरकारी बिजली के तार गिरने से एक बच्ची  की मौत हो गई है बताया जा रहा है कि बच्ची का नाम गौरी कुमारी पिता शिवानी मंडल उम्र 5 वर्ष हैं जिसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई ।  वहीं परिजनों ने बताया कि हर दिन के भांति कुछ बच्चे सड़क पर खेल रहे थे कि अचानक ही बिजली का तार सड़क पर गिर गया जिसके संपर्क आने से किशोरी की मौत हो गई ।
मौके पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुँचें व बच्ची के शव को लेकर नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल पहुँचें ।

नवगछिया के गोपालपुर में घायल होकर गिरा बाज GS NEWS




नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर निवासी अधिवक्ता मुकेश कुमार के दरवाजे पर रविवार की दोपहर को एक बाज गिर गया.उन्होंने इसकी सूचना नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार को दी.एसडीएम के निर्देश पर वन विभाग के कर्मियों ने घायल बाज को उचित इलाज हेतु अपने साथ ले गये.

नवगछिया के ख़रीक में प्रशासनिक पदाधिकारी के तानाशाही रवैया के विरुद्ध नीतीश कुमार का पुतला दहन GS NEWS

 
 नवगछिया - युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव के नेतृत्व में नया टोला तेलघी,दास टोला मिर्जाफरी के ग्रामीणों ने प्रशासन के तानाशाही रवैया के विरुद्ध मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त किया।
सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने नीतीश कुमार का पुतला हाथ में लेकर सरकार विरोधी नारा लगाते हुए गाँव से विश्वकर्मा चौक ख़रीक पहुँच कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया।
मौके पर युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने कहा कि लोकतंत्र में जनता मालिक होती हैं। अफसर जनता का नौकर हैं। जनता को प्यार से समझा बुझाकर और विश्वास लेकर ही कुछ कर सकते हैं। लेकिन सरकार के पदाधिकारी जनता को आंख दिखकर,प्रशासनिक ताकत के बल पर जनविरोधी काम करना चाहती हैं। जोकि अलोकतांत्रिक हैं। नीतीश सरकार में प्रशासन बेलगाम हैं। जनता की आवाज को फर्जी मुकदमा दर्ज कर दबाना चाहती है।

नवगछिया में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन GS NEWS

नवगछिया -  आल इंडिया फिल्मस एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (AIFTAA) एवं कलाकार सुरक्षा मंच भागलपुर के द्वारा आज नवगछिया स्टेशन परिसर में गालवन घाटी हमले में शहीद हुए सभी वीर जवानों एवं फिल्म अभिनेता बिहार के लाल शुसान्त सिंह राजपूत  को  श्रद्धांजलि अर्पित किया गया ।
इस श्रधान्जली समारोह के शुरुआत में उपस्थित सभी कलाकारों ने दो मिनट का मौन धारण कर उनके आत्मा की शांति की प्रार्थना की ।एवं शहीद वीर जवान अमर रहे का नारा लगाया एवं फिल्म अभिनेता सुशान्त सिंह के आत्महत्या का विरोध प्रकट कर सी बी आई जांच की मांग किया ।इस मौके पर ऑल इंडिया फिल्म एण्ड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष मिथुन महुआ मदेशिया ,उपाध्यक्ष चेतन परदेसी,सचिव माधवान्द ठाकुर, संयुक्त सचिव राकेश कुमार रंजन (राइटर) गायक सत्यम कुमार,कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र गुप्ता, विशाल गुप्ता, एंकर विजय, आनंद देव आनंद, पेड वादक भोलु जी,चार्ली, गोलू और अन्य कलाकार शामिल थे।

नवगछिया - जदयू जिलाध्यक्ष ने दिया पंचायतों में बैठक का आदेश GS NEWS



नवगछिया- जदयू नवगछिया के जिलाध्यक्ष बीरेन्द्र कुमार सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में 22 जून से 30 जून के पंचायतों में होने वाले बैठक की समीक्षा की गई. जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश के आदेशानुसार निर्धारित तिथि के बीच प्रत्येक पंचायत में बैठक आयोजित होगी जिसमें पंचायत अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष और बूथ सचिव की उपस्थिति अनिवार्य है. बैठकों के लिए जिला द्वारा पर्यवेक्षक की नियुक्ति होगी जो प्रदेश से उपलब्ध कराये गये सूची के अनुसार बूथ अध्यक्ष और बूथ सचिव का भौतिक सत्यापन करेंगे साथ ही जरूरत पड़ने पर सूची में संशोधन करेंगे. मौके पर नवगछिया प्रखंड अध्यक्ष मुरारी मंडल, खरीक प्रखंड अध्यक्ष ललन महतो, बिहपुर प्रखंड अध्यक्ष मनोज लाल,  नारायणपुर प्रखंड अध्यक्ष अनिल पटेल, अतिपिछडा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह, शमीम मुन्ना, ज्ञानसक सिंह, मीडिया सेल जिला संयोजक रवि कुमार, मीडिया सेल के प्रिंस पटेल, विजय राय व अन्य मौजूद थे.

भागलपुर में 186 पॉजिटिव में 185 नें जीता कोरोना से जंग ,लौटें अपनें घर, कुल 273 हुए हैं संक्रमित GS NEWS




भागलपुर : जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) कोरोना मरीजों को स्वस्थ करने में बेहतर रहा है। अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में अब तक 186 मरीजों को भर्ती किया गया।इनमें 185 मरीजों को स्वस्थ कर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अब कोरोना संक्रमित केवल एक मरीज यहां भर्ती है। अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में तीन अप्रैल से कोरोना संक्रमित मरीजों को भर्ती शुरू हुई। 10 दिनों तक एक-दो मरीज ही भर्ती रहे। बाद के दिनों में 10 से 22 मरीजों को भर्ती किया गया। इनमें भागलपुर जिले के अलावा कटिहार, खगड़िया, पूर्णिया आदि जिलों के मरीज भी थे। इनमें सन्हौला का एक मरीज ऐसा भी मिला जिसे 45 दिनों तक भर्ती करना पड़ा था। नौवीं बार भी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने, लेकिन कोरोना के लक्षण नहीं मिलने पर उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।कुल 273 मरीजों को भर्ती किया गया
तीन अप्रैल से लेकर 15 जून तक कुल 273 मरीजों को भर्ती किया गया। इनमें 186 कोरोना संक्रमित और 87 कोरोना संदिग्ध मरीज शामिल थे। इनमें से मात्र एक पॉजिटिव मरीज भर्ती है। अन्य मरीजों को आइसोलेशन वार्ड से छुट्टी दे दी गई है। अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरसी मंडल ने कहा कि पहले चरण में ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान होने और इलाज की वजह से वे स्वस्थ हुए। कोरोना से जगदीशपुर के एक मरीज की मौत हुई है लेकिन उसे अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया था।
अस्पताल आने के पूर्व ही उसकी मौत हो गई थी। टीटीसी में 65 मरीज हैं भर्ती
शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के कोविड सेंटर में 65 मरीज भर्ती हैं। 31 मई को सेंटर की शुरुआत की गई। अब तक 185 मरीजों को भर्ती किया गया। पांच मरीजों को मायागंज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रेफर किया गया। वहीं, 113 मरीजों को स्वस्थ होने पर उन्हें छुट्टी दी गई।

नवगछिया के गोपालपुर में गंगा के जलस्तर में प्रतिदिन एक फीट की वृद्धि ,15 साल का टूटा रिकार्ड GS NEWS


गोपालपुर - पिछले तीन -चार दिनों से गंगा नदी के जलस्तर में प्रतिदिन एक फीट की वृद्धि होने लगा है.जल संसाधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 15 वर्षों का रिकार्ड जून में जलस्तर में वृद्धि का टूट गया.मिली जानकारी के अनुसार रविवार की शाम को गंगा नदी का जलस्तर 27 मीटर है.न्यूनतम जलस्तर 24 मीटर है.अधीक्षण अभियंता ई जफर रशीद खान ने इस्माइलपुर -बिंद टोली में करवाये जा रहे कटाव निरोधी कार्यों का निरीक्षण किया.मिली जानकारी के अनुसार पूर्व में आवंटित कटाव निरोधी कार्य पूरा करा लिया गया है तथा बाद में स्वीकृत कार्यों को पूरा करवाया जा रहा है.अधीक्षण अभियंता ने गंगा नदी के उस पार करवाये जा रहे बंडालिंग कार्य की प्रगति की जानकारी ली । मौके पर जेई राजेन्द्र सिंह,ई मुरारी कुमार,अधिवक्ता मुकेश कुमार,ठेकेदार गोपाल कुमार आदि की मौजूदगी देखी गई.