कुल पाठक

शुक्रवार, 26 जून 2020

भागलपुर :- केविड सेंटर में भर्ती 11 मरीजों ने दी कोरोना को मात, स्वस्थ होकर घर लौटे GS NEWS



शुक्रवार को कोविड केयर सेंटर पर इलाजरत 11 कोरोना मरीज दोबारा जांच में कोरोना निगेटिव पाये गये । इसके साथ ही जिले में स्वस्थ हुए कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 335 पर पहुंच गया । कोरोना निगेटिव पाये गये मरीजों के सेहत की जांच करायी गयी , जहां ये लोग पूरी तरह से स्वस्थ पाये गये । फिर इन्हें एंबुलेंस के जरिये घर भेज दिया गया ।

 इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ . विजय कुमार सिंह , सदर अस्पताल के प्रभारी डॉ . एके मंडल , आयुष चिकित्सक डॉ . अमित कुमार , डीपीएम मो . फैजान आलम अशरफी आदि मौजूद रहे। 
इनलोगों ने जीती कोरोना की जंग

कहलगांव प्रखंड के कहलगांव कस्बा निवासी 30 वर्षीय रूबी देवी , 11 वर्षीय सरस्वती कुमारी , 22 वर्षीय हरीश तांती , रसलपुर निवासी 45 वर्षीय बामो देवी , 18 वर्षीय संतोष कुमार , 50 वर्षीय उपेंद्र मंडल , लालापुर गांव निवासी 23 वर्षीय मोनी खातून , जगरनाथपुर गांव निवासी 22 वर्षीय चंदन कुमार , मुरकटिया चौक के 33 वर्षीय चंदन कुमार व सबौर निवासी 22 वर्षीय राहल आनंद ।
सदर में 53 तो मायागंज अस्पताल में 19 का लिया गया सैंपल

 मायागंज अस्पताल में तैनात नर्स का भाई कोरोना पॉजिटिव पाया गया तो नर्स की संपर्क में रही करीब तीन दर्जन से अधिक नसों ने दो दिन में कोरोना जांच के लिए सैंपल दिया । मायागंज अस्पताल के हॉस्पिटल मैनेजर सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि गुरुवार को जिन 20 नसों का सैंपल लिया गया , जहां शुक्रवार को आये जांच रिपोर्ट में सब की सब कोरोना निगेटिव पायी गयी । इसके अलावा शुक्रवार को भी नर्सिग हॉस्टल में तैनात 19 नसों का सैंपल लिया गया । इधर गुरुवार को सीएस का रसोइया तो शुक्रवार को सदर अस्पताल का हेल्थ मैनेजर व चपरासी कोरोना पॉजिटिव पाये गये । इसी क्रम में शुक्रवार को सदर अस्पताल के 53 लोगों का सैंपल लिया गया । 
61 की कोरोना स्क्रीनिंग , 14 होम क्वारंटाइन

शुक्रवार को सदर अस्पताल के फ्लू कॉर्नर में जांच कराने के लिए पांच दर्जन से अधिक मरीज व प्रवासी मजदूर पहुंचे । इस दौरान 61 लोगों की कोरोना स्क्रीनिंग करायी गयी तो 14 का ट्रैवल हिस्ट्री बिहार से बाहर प्रदेश से आया जान उन्हें 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन में भेज दिया गया ।

बिहार विधानसभा चुनाव:- जेडीयू और भाजपा ने एक साथ दिया सुझाव, आरजेडी ने किया वर्चुअल रैली का विरोध GS NEWS

जदयू व भाजपा ने एक साथ सभी सीटों पर चुनाव कराने की मांग की। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार एचआर श्रीनिवास  ने कोरोना को लेकर चुनाव के दौरान उपाय किए जाने के संबंध में 12 मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से सुझाव मांगे। इसके लिए शुक्रवार को बैठक आयोजित की गई। 


उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि बैठक में टीएमसी को छोड़ 11 दल शामिल हुए। जदयू- भाजपा, राजद सहित कुछ दलों ने लिखित सुझाव दिए। जिन दलों ने लिखित सुझाव नहीं दिए उन्हें सोमवार तक इसे कार्यालय में देने का निर्देश दिया गया। सभी दलों की राय से चुनाव आयोग को अवगत कराया जाएगा। जानकारी के अनुसार बैठक में जदयू के ललन सिंह ने कहा कि कोरोना को लेकर एक साथ सभी सीटों पर चुनाव कराना चाहिए। इसके लिए केंद्र सरकार के कर्मियों की भी जरूरत पड़े तो सुरक्षा के साथ चुनाव कराया जाना चाहिए। 


जदयू ने बिहार विधानसभा का चुनाव एक चरण में कराने की मांग चुनाव आयोग से की है। साथ ही उसने चुनाव आयोग को चुनाव प्रचार को दो भागों में बांटने की भी मांग की है। प्रत्याशियों के लिए प्रचार का वही पुराना तरीका हो, जबकि बड़े नेताओं की रैलियों को लेकर अलग व्यवस्था चुनाव आयोग तय करे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के संग बैठक के बाद लोकसभा में जदयू संसदीय दल के नेता राजीव रंजन सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सभी दलों के संग हमलोगों ने भी चुनाव आयोग को अपनी राय दी है। हमारी मांग है कि बिहार में एक फेज में चुनाव होना चाहिए।




 क्योंकि आज की तारीख में सिर्फ बिहार में चुनाव हो रहा है और पूरे देश का पारा मिलिट्री फोर्स जो कई राज्यों में जाती थी, आज फ्री है। पारा मिलिट्री फोर्सेज का इस्तेमाल कीजिए और एक फेज में चुनाव कराइए। आपको अगर चुनाव कर्मी की कमी हो तो बिहार में भारत सरकार के जो लोक उपक्रम हैं उनके कर्मचारियों को लगाइए। बगल के राज्यों से कर्मचारियों को मंगाइए। श्र्री ंसह ने कहा कि आयोग को हमलोगों ने कहा है कि चुनाव प्रचार को दो भाग में बांट दीजिए। एक, उम्मीदवार गांव-गांव घूमे, वोट मांगे जैसे वे पहले मांगते थे। दूसरे, जो बड़े नेता हैं वे कैसे रैलियां करें, कैसे सोशल डिस्र्टेंंसग के नियमों का पालन हो, यह चुनाव आयोग तय करे। सभी से राय लेकर राष्ट्रीय स्तर पर आयोग निर्णय करे। 


आरजेडी ने वर्चुअल रैली का किया विरोध
राजद और रोलासपा ने चुनाव आयोग के सामने वर्चुअल रैली के माध्यम से प्रचार का विरोध किया। साथ ही इस पर रोक लगाने की मांग की। पार्टी ने कहा कि प्रचार का यह तरीका सिर्फ पैसे वाली पार्टियां ही अपना सकती हैं। रालोसपा ने भी सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए आम सभा और बैठकों की इजाजत देने की मांग चुनाव आयोग से की।  आयोग की सर्वदलीय बैठक में राजद की ओर से प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, प्रधान महासचिव अलोक मेहता और विधायक शक्ति सिंह यादव ने भाग लिया जबकि रालोसपा की ओर से निर्मल कुशवाहा और सुभाष सिंह चन्द्रवंशी ने भाग लिया। दोनों दल के नेताओं ने चुनाव कितने चरण में होगा यह आयोग पर छोड़ दिया। उन्होंने कहा कि एक चरण में हो या पांच चरण में यह आयोग फैसला करे। लेकिन सभी को डोर-टू-डोर कंर्पेंनग का समय मिलना चाहिए। सभी दलों को अपना घोषणा पत्र मतदाताओं के दरवाजे पर पहुंचाने का मौका मिलना चाहिए। 



लोजपा ने बैठक में उठाए कई सवाल

लोजपा ने चुनाव आयोग की सर्वदलीय बैठक पर सवाल खड़ा किया है। पार्टी के प्रधान महासचिव डॉ. शाहनवाज अहमद कैफी ने बूथ पर वोटरों की संख्या कम करने का मांग की। आयोग के अधिकारियों ने कहा यह तो तय हो चुका है। इसपर लोजपा प्रतिनिधि ने आपत्ति जताई और कहा कि जब आप सबकुछ पहले से ही तय कर चुके हैं तो फिर बैठक बुलाने का मकसद क्या है। बाद में बैठक में लोजपा प्रतिनिधि ने प्रवासी मजदूरों का वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने के साथ कई और मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि एक बूथ पर पांच सौ से अधिक वोटर नहीं होने चाहिए। इससे सोशल डिस्र्टेंंसग के साथ वोट कराने में सहूलियत होगी। 



1-2 चरण में हो विस चुनाव:- भाजपा

चुनाव आयोग के साथ राजनीतिक दलों की बैठक में भाजपा ने कई मांग रखी है। पार्टी ने कहा है कि बिहार विधानसभा का चुनाव अधिकतम दो चरणों में ही हो। साथ ही कोरोना के मद्देनजर सूबे के हरेक विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाए और मास्क लगाकर ही प्रचार करने की अनुमति दी जाए। 
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष  संजय जायसवाल के नेतृत्व में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय, प्रदेश महामंत्री जनक राम, भाजपा चुनाव सेल के संयोजक राधिका रमण ने चुनाव आयोग को पार्टी की ओर से सुझाव दिया। इस बाबत एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा  कि  विधान सभा का चुनाव एक या दो चरणों में ही कराया जाए। प्रत्येक विधानसभा में मतदान केन्द्रों की संख्या बढ़ाई जाए। विभाजित मतदान केन्द्रों को एक र्बिंल्डग में रखने का प्रयास किया जाए। वोटर लिस्ट को आधार कार्ड से लिंक किया जाए। शहरी क्षेत्र को छोड़कर ग्रामीण क्षेत्र के बूथों को पंचायती राज के तर्ज पर स्वीकृति दी जाए। चुनाव प्रचार और जनसम्पर्क हेतु मास्क लगाना अनिवार्य किया जाए


नुक्कड़ सभाओं की इजाजत मिले  
भाकपा की राज्य कमेटी ने बिहार विधान सभा चुनाव के मद्देनजर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को कई सुझाव दिए हैं। राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह ने कहा कि चुनाव प्रसार के लिए छोटी व नुक्कड़ सभाओं की इजाजत मिलने। इसके लिए प्रशासनिक अनुमति जरूरी नहीं हो। बड़ी रैलियों और रोड शो जैसे कार्यक्रम नहीं हों।
सोशल मीडिया का चुनाव प्रचार के दौरान बड़े पैमाने पर दुरुपयोग किया जाता है। इसलिए उन पर नियंत्रण होना चाहिए। चुनाव प्रचार के लिए पेड न्यूज और फेक न्यूज का प्रसारण के पर सख्ती से नियंत्रण होना चाहिए।


बिहार के कई जिलों में अगले 48 घंटे भारी बारिश के साथ वज्रपात का अलर्ट जारी GS NEWS



राज्य में मानसून जोर - शोर से सक्रिय है । वर्तमान में प्रदेश से दो ट्रफ लाइन ( कम दबाव का क्षेत्र ) गुजर रही है । इस कारण उत्तरी बिहार में भारी बारिश हो रही है । इस तरह की स्थिति अगले दो दिनों तक रहने की उम्मीद है । 

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विवेक सिन्हा का कहना है कि शनिवार तक प्रदेश में भारी बारिश होगी । उसके बाद मानसून की तीव्रता में कुछ कमी आ सकती है । मानसून के दौरान होने वाली यह सामान्य बारिश है । इस वर्ष मानसून समय पर आया है । इससे बेहतर बारिश की उम्मीद की जा रही है । 

शुक्रवार को दिनभर सुबह से रात तक दिनभर रुक - रुककर बारिश होती रही । वरिष्ठ मौसम विज्ञानी संजय कुमार का कहना है गंगा के तटीय इलाके से लेकर के हिमालय के तराई के इलाके तक फिलहाल भारी बारिश हो रही है । राज्य से एक ट्रफ लाइन पूर्वी बिहार से लेकर उत्तर प्रदेश होते हुए पंजाब एवं हरियाणातक तथा दूसरी बिहार से विदर्भ एवं छत्तीसगढ़ तक जा रही है । इससे प्रदेश में झमाझम बारिश हो रही है । 

राजधानी में पिछले 24 घंटे में 39.2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई । शुक्रवार को राज्य में सर्वाधिक बारिश गया में 130.5 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई । भागलपुर में 62.6 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई । पूर्णिया में 48.7 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई ।

 शनिवार को भारी बारिश के साथ बिजली कड़कने के भी आसार हैं । शुक्रवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 31.4 एवं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया । राजधानी की हवा में नमी 100 फीसद रिकॉर्ड की गई ।

12 अगस्त तक नियमित ट्रेनों के संचालन पर रोक GS NEWS



कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बंद चल ही नियमित ट्रेनों का संचालन 12 अगस्त तक बाल नहीं होगा । इन नियमित ट्रेनों में रेगुलर पैसेंजर , एक्सप्रेस व मेल ट्रेनों के साथ सबअर्बन ट्रेनों का संचालन भी शामिल हैं । 

हालांकि अभी चलाई जा रही सीमित संख्या में स्पेशल ट्रेनों का संचालन पूर्व की भांति ह्येता हेगा । गृह मंत्रालय की सलाह पर रेलवे बोर्ड ने यह फैसला कोरोना मामारी के प्रकोप को देखते देखते हुए एहतियातन लिया है । 

भारतीय रेलवे ने एक सर्कुलर जारी कर कहा है कि नियमित पैसेंजर , मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन 12 अगस्त तक बंद हेगा । इस दौरान यात्रा के लिए जिन यात्रियों ने ट्रेन का टिकट लिया ह्ये , वे रद हो जाएंगे और उसका पैसा उनके बैंक खातों में बिना किसी कटौती से वापस हो जाएगा ।

 इस सर्कुलर में यह भी स्पष्ट किया गया है कि 12 मई और एक जून से चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनों का संचालन पूर्ववत होता रहेगा ।

बिहार में मिले 24 घंटे में 190 नए मामले ,राज्य में आंकड़ा पहुंचा 8678 GS NEWS

स्वास्थ्य विभाग ने बिहार में कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 190 नए मामलों की पुष्टि की है. इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 8 हजार 678 हो गया है. जबकि इस बीमारी से अब तक 56 लोगों ने अपनी जानें गंवाई हैं.

ज्यादातर जिले वायरस की चपेट में है।
प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. बिहार के सभी जिले इस वायरस की चपेट में हैं. गुरुवार को 190 नए मामलों की पुष्टि के बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तादाद बढ़कर 8 हजार 678 हो गई है. वहीं, पूरे सूबे में अनलॉक -1 लागू है. केंद्र सरकार के निर्देश के बाद इस बार कई क्षेत्रों में काफी छूट दी गई है.

 
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक कुल 1 लाख 89 हजार 643 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 189 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं


 इस तरह अब तक कुल 6669 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट गये हैं. जबकि कोरोना के एकटिव मरिजों की संख्या 1887 है. कोरोना का रिकवरी रेट 77 फीसदी है.

जुलाई से चलेंगी भागलपुर से तीन स्पेशल ट्रेन , तैयारी शुरू GS NEWS



 रेलवे ने भले ही 12 अगस्त तक यात्री ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया है, लेकिन भागलपुर के यात्रियों का खास ख्याल भी रखा है। रेलवे ने जुलाई से भागलपुर से तीन ट्रेनों को स्पेशल बनाकर चलाने की कवायद शुरू कर दी है।

स्पेशल ट्रेनों के परिचलन के दूसरे फेज में भागलपुर से एलटीटी एक्सप्रेस, सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस और गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस चलने की संभावना है। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि इन महत्वपूर्ण ट्रेनों के परिचालन के लिए बोर्ड के पास प्रस्ताव भेजा गया है। 
अब बोर्ड दूसरे फेज में चलने वाली स्पेशल ट्रेनों के लिस्ट में इन गाड़ियों के परिचालन को हरी झंडी देगी। ट्रेन चलने से भागलपुर के अलावा मुंगेर, लखीसराय और बांका जिले के यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। दरअसल, लॉकडाउन के बाद देश भर में यात्री ट्रेन का परिचालन बंद है।
एक जून से देश में 200 ट्रेनें स्पेशल बनकर चल रही हैं। रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों की सूची से भागलपुर को बाहर रखा था। यहां से ट्रेन नहीं मिलने से यात्रियों को परेशानी हो रही है। अब जुलाई में स्पेशल ट्रेन की दूसरी सूची जारी होनी है। रेलवे यात्रियों की परेशानी को देखते हुए ट्रेनों का परिचालन करने पर विचार कर रही है। भागलपुर से कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनों का चयन किया गया है

भागलपुर :-लगातार बारिश से शहर की सड़कें तालाब में तब्दील, ड्रेनेज सिस्टम ध्वस्त GS NEWS


भागलपुर में गुरुवार से लगातार बारिश हो रही है। शुक्रवार को भी रूक-रुक कर बारिश हो रही है। इससे शहर की सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं। कोई ऐसी सड़कें नहीं बची, जहां जलजमाव नहीं हो।
नालियां जाम है। 
सड़कों पर पानी बह रहा है। गुरुवार से ही भोलानाथ और बौंसी रेलवे अंडरपास के पास तीन फीट पानी जमा हो जाने से यातायात बाधित है। इशाकचक से मिरजानहाट रोड जलमग्‍न है। भोलनाथ पुल की स्थिति और भी खराब है।  

इन जगहों पर हुई परेशानी
कलाली गली, लोहापट्टी, आनंद चिकित्सालय मार्ग समेत मुख्य बाजार की सड़कों पर जलजमाव ने राहगीरों की मुश्किलें बढ़ा दी। लोहिया पुल के नीचे लोहापट्टी मार्ग में पूरी तरह ड्रेनेज सिस्टम फेल हो गया है। कूड़े के ढेर व कीचड़ से आवागमन में परेशानी हो रही है। नाले का पानी दुकानों में घुस गया है। 
असानंदपुर मार्ग, भीखनपुर, बरहपुरा, इशाकचक, शीतला स्थान चौक, मुस्लिम स्कूल चौक, परबत्ती, नाथनगर, जैन मंदिर मार्ग व अलीगंज आदि इलाकों में भी जलजमाव की स्थिति है। 
नालों की नियमित सफाई नहीं होने से शहर से पानी निकलने में घंटों लग गए। इशाकचक मार्ग और आदमपुर चौक पर पानी सड़क पर बहने लगा है। वहीं, नगर निगम चौक के पास घुटने भर पानी जमा हो गया।

भागलपुर में मानव श्रृंखला बनाकर रेल कर्मियों ने हल्ला बोला GS NEWS


भागलपुर केंद्र सरकार की नीति के खिलाफ ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को मानव श्रृंखला बनाकर हल्ला बोला। रेल कर्मियों ने विरोध में नारे लगाए और आंदोलन की चेतावनी भी दी।
दरअसल, रेलवे यार्ड में मजदूर विरोधी नीति के खिलाफ सामाजिक दूरी का पालन करते हुए इस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन की भागलपुर शाखा की ओर से मानव श्रृंखला बनाई गई। संयुक्त सचिव चंदन कुमार ने कहा कि यह आयोजन ईआरएमयू, कोलकाता के आह्वान पर भागलपुर शाखा की ओर से रेलवे कोचिग यार्ड में किया गया। 
डीए और डीआर फ्रीज करने, मल्टी स्कीलिग लागू करने, श्रम कानून में संशोधन, निजीकरण, न्यू पेंशन स्कीम, कर्मचारियों की छंटनी और निजीकरण का विरोध किया गया। इस मौके पर यूनियन के शाखा अध्यक्ष अख्तर हुसैन, उपाध्यक्ष अचल सिंह, मनीष कुमार, सहायक सचिव हीरा सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष प्रबल कुमार, सुमन कुमार झा, प्रणव कुमार, रोदल कुमारी, जितेंद्र कुमार, रघु पासवान समेत सैकड़ों कर्मचारी शामिल थे।

गोपालपुर के गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि जारी दहशत में तटवर्त्ती गाँव के लोग GS NEWS

इस्माइलपुर :- बिंद टोली के बीच प्रति घंटा एक सेंटीमीटर की वृद्धि होने के कारण शुक्रवार की शाम को गंगा नदी का जलस्तर 28.47 मीटर हो गया है
.
गंगा के जलस्तर में बेतहाशा वृद्धि होने के कारण संभावित कटाव के कारण तटवर्त्ती गाँव के लोग दहशत में हैं.बताते चलें कि गंगा नदी स्पर संख्या पाँच से लेकर सात के डाउनस्ट्रीम तक सुरक्षात्मक बाँध के करीब बह रही है.जिस कारण गंगा नदी का दवाब इन्हीं क्षेत्रों पर होने की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता है.
हालाँकि जल संसाधन विभाग द्वारा भी स्पर संख्या पाँच ,छह ,छह एन,सात व नौ को संवेदनशील घोषित किया गया है.
मुख्य अभियंता ई शशिशेखर पांडे व कार्यपालक अभियंता ई अनिल कुमार ने विभिन्न स्परों का निरीक्षण कर कई आवश्यक निर्देश दिये.
जल संसाधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गंगा नदी का न्यूनतम जलस्तर 24.00 मीटर ,चेतावनी का जलस्तर 30.60 खतरे का जलस्तर 31.60 व अधिकतम जलस्तर 33.43 वर्ष 2016 है.

नवगछिया के गोपालपुर सुकटिया बाजार पंचायत के मुखिया का हृदयाघात से निधन GS NEWS


गोपालपुर.:- सुकटिया बाजार पंचायत के मुखिया गौतम शर्मा की मौत हृदयाघात से इलाज के दौरान सिलीगुडी के निजी अस्पताल में हो गई.उनके मौत की खबर से पंचायत में शोक की लहर फैल गई.वे मृदुभाषी व मिलनसार स्वभाव के थे.
अपने कार्यकाल में उन्होंने अपने पंचायत के दियारा इलाके में विकास का काफी काम किया.बीडीओ प्रियंका ,सीओ मो फिरोज इकबाल ,प्रमुख प्रतिनिधि मुकेश सिंह ,मुखिया खगेश सिंह ,राजद प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद चौबे आदि ने उनके असामयिक निधन पर गहरा शोक प्रकट कर ,उनकी मौत को अपूर्णीय क्षति बताया.

कार्बाइन के साथ हथियार तस्कर प्रदीप रविदास को ग्रामीणों ने दबोचकर, किया पुलिस के सुपुर्द GS NEWS



 


भागलपुर के लोदीपुर थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव में हथियार तस्कर प्रदीप रविदास को ग्रामीणों ने कार्बाइन के साथ दबोचकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। 
जानकारी के अनुसार हथियार तस्कर प्रदीप रविदास पुलिस जिला नवगछिया के बिहपुर थाना अंतर्गत लत्तीपुर का रहने वाला बताया जा रहा है। जबकि सूत्रों की माने तो यह हथियार इशाकचक थाना क्षेत्र में किसी को बेचने के लिए पहुंचा हुआ था। 
लेकिन इससे पूर्व  ग्रामीणों ने इसे जगतपुर के एक बगीचे से पकड़कर एक पेड़ से बांध दिया। यही नहीं ग्रामीणों ने खुद इसका वीडियो बनाकर वायरल भी कर दिया। 
तदोपरांत आनन फानन में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तस्कर को अपने कब्जे में ले लिया है। हालांकि पुलिस तस्कर से पूछताछ करने में जुटी हुई है।