कुल पाठक

रविवार, 28 जून 2020

भागलपुर :- केविड सेंटर में भर्ती 7 मरीजों ने दी कोरोना को मात, स्वस्थ होकर घर लौट GS NEWS



रविवार को टीचर्स ट्रेनिंग परिसर में संचालित कोविड केयर सेंटर में इलाजरत सात कोरोना मरीज की दोबारा जांच रिपोर्ट रविवार को निगेटिव पायी गयी । इन लोगों की सेहत की जांच करने के बाद अलग - अलग एंबुलेंस से घर भेज दिया गया । 

इसी के साथ कुल स्वस्थ होने वाले कोरोना मरीजों का आंकड़ा 346 पर पहुंच गया । सिविल सर्जन डॉ . विजय कुमार सिंह ने बताया कि दोबारा करायी गयी जांच में पीरपैंती प्रखंड के 20 वर्षीय रघुवीर कुमार , गोपालपुर प्रखंड की 45 वर्षीय आशा देवी , 32 वर्षीय उदय कुमार , रंगरा प्रखंड के 22 वर्षीय मो . जसीम , नवगछिया प्रखंड के 33 वर्षीय कुणाल कुमार , सुल्तानगंज के 45 वर्षीय रणधीर शर्मा वरंगराप्रखंडके 19 वर्षीय गुलफराज कोरोना निगेटिव पायी गयी । 

रविवार की सुबह इनकी सेहत की जांच की गयी , जहां ये सब पूरी तरह से स्वस्थपाये गये । इसके बाद इन्हें एंबुलेंस से इनके घर को भेज दिया गया । इस मौके पर डॉ . एके मंडल , डॉ . अमित कुमार थे ।

 45 की कोरोना स्क्रीनिंग , 10 लोगों को होम क्वारंटाइनः सदर अस्पताल के फ्लू कॉर्नर में रविवार को कोरोना स्क्रीनिंग कराने वालों की संख्या सामान्य दिनों की तुलना में कम रही । 


इसका कारण सदर अस्पताल के ओपीडीका रविवार होने के कारण बंद होना है । बावजूद रविवार को यहां पर 45 लोगों की जहां कोरोना स्क्रीनिंग की गयी , वहीं बाहर से आये व कोरोना के लक्षण वाले 10 लोगों को 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन में भेजा ।

क्या अब राज्य में मेडिकल रिपोर्ट, इंज्यूरी रिपोर्ट और पोस्टमार्टम रिपोर्ट होगा डिजिटल GS NEWS

बिहार में स्वास्थ्य विभाग से संबंधित पटना हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है. सभी सरकारी और निजी अस्पतालों से निर्गत होने वाले मेडिकल रिपोर्ट, इंज्यूरी रिपोर्ट और पोस्टमार्टम रिपोर्ट को कंप्यूटरीकृत (डिजिटल) करने के लिए याचिका दायर की गई है. अधिवक्ता ओमप्रकाश ने ये जनहित याचिका की है.

इसको लेकर अधिवक्ता ओमप्रकाश ने कहा कि बिहार राज्य के अधिकांश सरकारी और प्राइवेट अस्पताल से निर्गत किए जाने वाले इंज्यूरी, पोस्टमार्टम और मेडिकल रिपोर्ट हाथों से लिखकर संबंधित थानों को दिया जाता है, अस्पष्ट लिखाई होने के वजह से पढ़ने में काफी मुश्किल होती है. यही रिपोर्ट पुलिस थानों से होते हुए कोर्ट में दिया जाता है. ये रिपोर्ट ऐसे लिखी होती है कि इन्हें पढ़ना कठिन होता है.
प्रधान सचिव को भी किया था सूचित

अधिवक्ता ओमप्रकाश ने बताया कि मेडिकल की ऐसे रिपोर्ट को जज और वकील ठीक से नहीं पढ़ पाते हैं, जिससे न्यायिक प्रक्रिया में बहुत बाधा होती है. 

याचिका दायर करने से पहले स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को पत्र दिनांक 15 जून 2020 के माध्यम से सूचित कर दिया था. लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने की वजह से इस जनहित को पटना हाइकोर्ट में दायर किया हूं.

बिहार ने चीन को दिया बड़ा झटका , मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चीनी कंपनियों से छीना ये प्रोजेक्ट देखें पूरी खबर GS NEWS

चीन के खिलाफ बॉयकॉट मुहिम पर बिहार की नीतीश सरकार ने चीन को झटका देते हुए रविवार को पटना में गंगा नदी पर महात्मा गांधी सेतु के बगल में बनने जा रहे नए पुल का टेंडर रद कर दिया है। सड़क निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने कहा कि प्रॉजेक्ट के लिए चुने गए चार कॉन्ट्रैक्टर में से दो के पार्टनर चाइनीज थे। इस तरह से बिहार ने लद्दाख में 16 बिहार रेजिमेंट के सैनिकों पर धोखे से हमला करने वाले चीन को बड़ा झटका दिया है। 
बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए बताया कि, ''महात्मा गांधी सेतु के बगल में बनने जा रहे नए पुल के लिए चुने गए 4 कॉन्ट्रैक्टर्स में से दो के पार्टनर चाइनीज थे। हमने उन्हें पार्टनर बदलने को कहा, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। इसलिए हमने टेंटर को रद कर दिया है। हमने दोबारा आवेदन मंगवाए हैं।''
दो चीनी कंपनियों को दी गई थी मंजूरी 
बता दें कि इस प्रोजेक्ट के लिए चाइना हार्बर इंजीनियरिंग कंपनी और शानशी रोड ब्रिज ग्रुप कंपनी (जॉइंट वेंचर) को चुना गया था। इस प्रोजेक्ट को पिछले साल दिसंबर में केंद्र सरकार के आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमिटी ने मंजूरी दी थी, जिसकी अगुआई पीएम नरेंद्र मोदी ने की थी।
चीन ने गलवान में किया था हमला 

अब बिहार सरकार ने यह फैसला बॉयकॉट चाइना मुहिम की वजह से लिया है। पूर्वी लद्दाख में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर मई से ही आक्रामकता दिखा रहे चीन ने 15 जून को भारतीय सैनिकों पर धोखे से हमला किया, जिसमें 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे और इसमें कई बिहार के जवान भी शामिल थे।

गंगा नदी पर महात्मा गांधी सेतु के साथ-साथ बनेगा पुल

बिहार की राजधानी पटना में 14.500 किलोमीटर लंबे प्रॉजेक्ट में 5.634 किलोमीटर का पुल शामिल है, जो गंगा नदी और एनएज 19 पर चार लेन के मौजूदा महात्मा गांधी सेतु के साथ-साथ बनेगा। इसमें चार अंडरपास, एक रेल ओवर ब्रिज, 1580 मीटर लंबा एक पुल, चार छोटे पुल, पांच बस शेल्टर और 13 रोड चौराहे बनने हैं। पर 29.26 अरब रुपए खर्च होने का अनुमान है और प्रॉजेक्ट 3.5 साल में पूरा होगा।

भागलपुर:- बहुचर्चित सृजन घोटाला मामले में सीबीआई जल्द दायर करेगा तीसरी चार्जशीट GS NEWS

राज्य के बहुचर्चित सृजन घोटाला मामले में सीबीआइ की जांच अब तेजी से आगे बढ़ने लगी है और यह निर्णायक दौर में पहुंचने वाली है. जल्द ही सीबीआइ इस मामले में तीसरी चार्जशीट भी दायर कर सकता है. संभावना जतायी जा रही है कि एक महीने में तीसरी चार्जशीट सामने आ सकती है. इसकी तैयारी विभागीय स्तर पर तकरीबन पूरी हो चुकी है. इस तीसरी चार्जशीट में भी कुछ दूसरे आइएएस और आइपीएस अधिकारियों के नाम सामने आ सकते हैं.
इसमें भागलपुर के कुछ स्थानीय नेताओं के भी नाम सामने आने की पूरी संभावना है, जिन्होंने पैसे के लेन-देन में अहम भूमिका निभायी है. कुछ ऐसे लोग भी सामने आयेंगे, जिन्होंने सृजन से पैसे लेकर करोड़ों का साम्राज्य या बड़ा व्यापार खड़ा कर लिया है. इन लोगों की जांच अंतिम चरण में चल रही है. इन मामलों को लेकर कई लोगों से पूछताछ पूरी हो चुकी है. जबकि कुछ लोगों से अंतिम दौर की पूछताछ होने वाली है. इसके बाद तीसरी चार्जशीट को अंतिम रूप दे दिया जायेगा. 


इस घोटाले की जांच में सीबीआइ अब तक दो चार्जशीट दायर कर चुकी है, जिसमें रिटायर्ड आइएएस अधिकारी केपी रामय्या समेत कुल 88 लोगों को अभियुक्त बनाया जा चुका है. पहली चार्जशीट में 28 और दूसरी में 60 लोगों को अभियुक्त बनाया जा चुका है.


इसमें बैंक अधिकारियों के अलावा कुछ सरकारी अधिकारी, नाजिर समेत अन्य लोगों को अभियुक्त बनाया जा चुका है, परंतु अब तीसरी चार्जशीट में कई निजी लोग और इन लोगों के साथ सांठगांठ करके कोकस बनाकर सृजन के पैसे को बाजार में घुमाने वाले या इससे सीधे तौर पर लाभ प्राप्त करने वाले लोगों पर शिकंजा कसने जा रहा है.

इस मामले में अब तक बनाये गये अभियुक्तों में करीब एक दर्जन लोगों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इनकी गिरफ्तारी के लिए भी सीबीआइ व्यापक स्तर पर पहल शुरू कर सकती है. प्राप्त सूचना के अनुसार, कुछ एक फरार चल रहे अभियुक्त हाल के दिनों में भागलपुर की कुछ पार्टियों में देखे गये हैं. इनकी तलाश तेजी से शुरू हो गयी है.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का आरोप :- सृजन घोटाले के आरोपियों को सरकार सीबीआई से बचा रही हैं GS NEWS

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सृजन घोटाले को लेकर सरकार पर वार किया है। आरोप लगाया है कि सरकार इस घोटाले के सूत्रधार को सीबीआई से बचा रही है। जदयू ने इस अधिकारी को न सिर्फ लोकसभा का टिकट दिया बल्कि हारने के बाद भी लैंड ट्रिब्यूनल का सदस्य बना दिया। 



उन्होंने आरोप लगाया है कि महादलित विकास मिशन घोटाला, जमीन घोटाला और सृजन घोटाले के आरोपित केपी रमैया सरकार की आंखों का तारा हैं। हाईकोर्ट ने भी इसपर तल्ख टिप्पणी की है।


उन्होंने सरकार से सवाल किया है कि आखिर आरोपित अधिकारी को संरक्षण क्यों मिल रहा है। सरकार ही बताये कि सृजन घोटाले में सरकारी खजाने से 33 सौ करोड़ की लूट का दोषी कौन है। वर्ष 2008 में सीएजी की रिपोर्ट के बाद भी दस वर्षो तक यह घोटाला कैसे चलता रहा। महज 46 लाख के कथित रूप से चारा घोटाले पर हायतौबा मचाने वाले 33 सौ करोड़ की लूट पर चुप क्यों हैं। ऐसी क्या योग्यता है कि इस अधिकारी को जदयू ने चुनाव का टिकट दे दिया और फिर हारने पर सरकार ने उन्हें पुरस्कृत कर दिया। 



प्रदेश जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का सीबीआई ज्ञान सुनकर बड़ा अजीब लगा। सृजन घोटाले में सीबीआई की कार्रवाई से वह संतुष्ट हैं, यह सुखद पक्ष है। वरना तेजस्वी यादव अबतक यही कहते रहे हैं कि जानवरों का हक़ मारकर खाने वाले उनके पिता पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद इसलिए बेकसूर हैं, क्योंकि सीबीआई ने उनके खिलाफ राजनीतिक साजिश के तहत काम किया। 




चारा घोटाला मामले में सीबीआई की जांच पर उन्हें भरोसा नहीं है। जदयू प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी यादव को बिहार सरकार का इसलिए शुक्रगुज़ार होना चाहिए कि उसने सीबीआई जैसी देश की प्रतिष्ठित जांच एजेंसी पर भरोसा किया। तेजस्वी को अब आगे इसका ख्याल रखना चाहिए। उनके खिलाफ बेनामी संपत्ति सहित जो अन्य मामले चल रहे हैं उनकी जांच को लेकर भी सीबीआई के ऊपर विश्वास रखना चाहिए। यहां सीबीआई की विश्वसनीयता को अपने फायदे और नुकसान से परिभाषित करना सही नहीं होगा। 


24 घंटे में मिले बिहार में कोरोना के 245 नए मामले ,राज्य में आंकड़ा पहुंचा 9224 GS NEWS

बिहार में कोरोना वायरस का प्रकोप काफी तेजी से बढ़ रहा है प्रत्येक दिन सैकड़ों मरीज की पुष्टि की जा रही है स्वास्थ्य विभाग ने बिहार में कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 245 नए मामलों की पुष्टि की है. इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 9224 हो गया है. जबकि इस बीमारी से अब तक 62 लोगों ने अपनी जानें गंवाई हैं।
ज्यादातर जिले वायरस की चपेट में
प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. 

बिहार के सभी जिले इस वायरस की चपेट में हैं. रविवार को 245 नए मामलों की पुष्टि के बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तादाद बढ़कर 9224 हो गई है. 

वहीं, पूरे  राज्य में अनलॉक -1 लागू है. केंद्र सरकार के निर्देश के बाद इस बार कई क्षेत्रों में काफी छूट दी गई है


कुल 2,05,832 सैंपल्स की हुई जांच
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक कुल 2,05,832 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 226 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं, इस तरह अब तक कुल 7156 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट गये हैं. प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1898 है . जबकि कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 78 फीसदी है.

नारायणपुर के पॉच गॉव से 18 पॉजिटिव कोरोना संक्रमित मरीज GS NEWS





नारायणपुर -  24 जून को पीएचसी परीसर नारायणपुर में 110  लोगों का कोरोनावायरस की जॉच के लिए सैंपल लिया गया था. जिसकी जांच रिपोर्ट 28 जून को पीएचसी नारायणपुर में आया.जॉच रिपोर्ट आने पर पीएचसी नारायणपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा.विजयेंन्द्र कुमार विद्यार्थी ने बताया कि 18 कोरोना संक्रमित मरीज रायपुर, मधुरापुर,गनौल,मौजमा,बलाहा गॉव से है. जिसे भागलपुर में आइसोलेट किया जाएगा सभी एक दुसरे के चैन से जुड़े लोग बताए गए हैं.

.


खरीक में बिजली की लचर व्यवस्था से उपभोक्ता परेशान GS NEWS


.

खरीक प्रतिनिधि खरीक में बिजली की लचर व्यवस्था से विद्युत उपभोक्ता परेशान हैं.
खरीक के विद्युत उपभोक्ताओं को 4 घंटे भी नियमित विद्युत आपूर्ति नहीं हो रही है जिससे उमस भरी गर्मी में आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है. इस संदर्भ में विद्युत उपभोक्ताओं ने कार्यपालक अभियंता बिहपुर को सूचना देकर खरीक में विद्युत आपूर्ति की स्थिति में सुधार करने की मांग की है.

मारपीट मामले में तीन गिरफ्तार GS NEWS

:खरीक थाना क्षेत्र के ध्रुवगंज में दिवाकर शर्मा मुकेश शर्मा और भावेश शर्मा तीनों भाइयों के बीच हुई मारपीट मामले में पुलिस ने मारपीट कर जख्मी करने के आरोप में मुकेश शर्मा दिवाकर शर्मा और अंकित शर्मा को खरीक पुलिस ने गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. मारपीट में गंभीर पिटाई से भावेश शर्मा की हालत गंभीर है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

उड़ीसा से कटिहार ले जा रहे 50 किलो गांजा के साथ दो तस्कर हुए गिरफ्तार GS NEWS




भागलपुर में  जीरोमाइल पुलिस ने बाइपास रोड पर सुबह दो तस्करों को 50 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्करों में कटिहार जिले के कुरसेला, नवाबगंज स्थित बासा टोला निवासी पंकज कुमार और सुल्तानगंज के रहमतनगर निवासी मु. मुराद शामिल है। 
पुलिस दोनों के आपराधिक इतिहास का पता लगा रही है। सिटी डीएसपी राजवंश सिंह ने बताया कि दोनों आरोपितों पर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।

सिटी डीएसपी ने बताया कि सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज को विक्रमशिला सेतु होकर गांजे की खेप ले जाने की सूचना मिली। उन्होंने तत्काल उन्हें जीरोमाइल थानेदार राजरतन और सबौर थानेदार अजय कुमार अजनबी को घेराबंदी करने के लिए भेजा। जीरोमाइल पुलिस ने एएसआइ अजय कुमार मिश्र, सुरेश श्रीमाली और कुमोद कुमार की टीम बनाकर बाइपास पर सुबह चेकिंग लगा दी। कुछ देर बाद दो कार लोदीपुर की दिशा से तेजी से सेतु की ओर बढ़ रही थी। यह देख पुलिस ने जब गाड़ी को रुकने का इशारा किया तो वे लोग गाड़ी खड़ी कर भागने लगे।



लेकिन दूसरी तरफ खड़ी सबौर पुलिस ने दोनों तस्करों को दबोच लिया। जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसके कार के हेड लाइट, सिलिंग और सीट के नीचे गुप्त चैंबर बने हुए थे। दोनों कारों में 25-25 किलो गांजा छिपाकर रखा हुआ था। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे लोग उड़ीसा से गांजा लेकर कटिहार की तरफ जा रहे थे। जांच में उन लोगों द्वारा कई जगह डिलीवरी देने की बात सामने आई है। हालांकि, पुलिस इसकी जांच कर रही है। पकड़ी गई दो कारों में एक कार चिकित्सक के नाम से है। जिसे पंकज ने खरीदा है।


शराब की भी होती है तस्‍करी

बिहार में शराब की बिक्री पर रोक है। इसके बावजूद भी यहां शराब की तस्‍करी जारी है। लोग चोरी छिपे राज्‍य के बाहर से शराब लाते हैं। शराब को घर में सप्‍लाई किया जाता है। पुलिस भी शराब तस्‍करों पर पैनी निगाह रखते हैं। जिले में प्रत्‍येक दिन शराब तस्‍करों को पकड़ा जाता है।

रंगरा चौक के समीप बेलगाम ट्रैक्टर ने बाइक सवार मां बेटे को रौंदा, महिला की मौके पर ही मौत, युवक घायल GS NEWS


रंगरा - रविवार की शाम 6 बजे के करीब एक बेलगाम ट्रैक्टर ने बाइक सवार मां बेटे को रौंद डाला. जिससे कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बाइक सवार युवक आंशिक रूप से घायल हो गया. 
घटना रंगरा थाना क्षेत्र के रंगरा चौक से कटरिया स्टेशन जाने वाले सड़क मार्ग की है. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के सधुआ निवासी राधा देवी (60 वर्ष) पति शिवनंदन रजक के रूप में की गई है मृतका घायल युवक रतन कुमार की मां है. 
मिली जानकारी अनुसार दुर्घटना की शिकार हुई मां बेटा रंगरा थाना क्षेत्र के चापर गांव स्थित अपने रिश्तेदार से मिलकर सधुआ स्थित अपने घर बाइक से वापस लौट रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से अनियंत्रित गति से आ रही बेलगाम ट्रैक्टर ने सामने से रौंदते हुए निकल गए. दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची रंगरा पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को रंगरा पीएससी में इलाज के लिए पहुंचया. 
जबकि महिला की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछीया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है. वहीँ दूसरी तरफ दुर्घटना के बाद दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा.

नवगछिया बाजार सील किये जाने की मांग GS NEWS




नवगछिया में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़ने के बाद व्यवसायियों ने बाजार को सील करने की मांग की है। इस पर एसडीओ मुकेश कुमार ने बताया कि बाजार सील किये जाने के बाद पुलिस बलों की समस्या उत्पन्न हो जायेगी। 

जिले में 33 कोरोना मरीज मिले, दो की हालत गंभीर


जिले में शनिवार को कोरोना के 33 नए मरीज मिले हैं। इनमें नवगछिया के 18 मरीज हैं।  शहरी क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं।

 शनिवार को शहर के बूढ़ानाथ व लालूचक भट्ठा क्षेत्र के 40 व 45 वर्षीय व्यक्ति में कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई। दोनों को मायागंज अस्पताल के गायनी विभाग के आईसीयू में भर्ती कराया गया है,
 जहां दोनों की हालत गंभीर बतायी जा रही है। बीते चार दिन के अंदर शहरी क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव के 11 मामले प्रकाश में आ चुके हैं। इनमें बरहपुरा क्षेत्र से चार, मुंदीचक दक्षिण लेन, सदर अस्पताल, मारवाड़ी टोला, लालूचक भट्ठा, बूढ़ानाथ, शिवपुरी कॉलोनी से एक-एक कोरोना पॉजिटिव शामिल हैं।