कुल पाठक

सोमवार, 13 नवंबर 2017

भागलपुर : सृजन घोटाला के तीन आरोपियों को मिली CBI कोर्ट से जमानत

BHAGALPUR
बिहार में चारा घोटाला के बाद उजागर हुए सृजन घोटाला में सीबीआई को जोर का झटका लगा है. चारा घोटाला में पूरी तरह कमर कसनेवाले सीबीआई भागलपुर में हुए सृजन घोटाले में शुरुआत में ही झटका खा गयी. सृजन घोटाले के तीन महत्वपूर्ण आरोपी को कोर्ट ने आज सोमवार को जमानत दे दी. पटना के सीबीआई कोर्ट में इस मामले की सुनवाई चल रही है.

मीडिया में आ रही रिपोर्ट के अनुसार पटना स्थित सीबीआई कोर्ट में सोमवार को सुनवाई हुई. इसमें सृजन घोटाले की जांच कर रही सीबीआई को जोर का झटका लगा है. सीबीआई कोर्ट ने तीन महत्वपूर्ण आरोपियों को जमानत दे दी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रमुख आरोपियों में प्रेम कुमार, राकेश कुमार व सतीश कुमार झा हो कोर्ट ने जमानत दे दी है.

गौरतलब है कि पिछले ही सप्ताह सीबीआई ने कोर्ट ने सृजन घोटाले के सभी आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी. पहली चार्जशीट 8 नवंबर को दायर की गयी, जबकि दूसरी चार्जशीट उसके बाद दायर की गयी. इतना ही नहीं, इसके लिए सीबीआई चीफ आलोक वर्मा खुद पटना पहुंचे थे. उम्मीद थी कि कोर्ट इस पर बड़ी कार्रवाई करेगा. लेकिन कोर्ट ने सीबीआई को झटका देते हुए तीन आरोपियों को जमानत दे दी है.

बता दें कि जमानत पाने वाले आरोपियों में प्रेम कुमार भागलपुर डीएम के पीए रह चुके हैं और पीए रहते हुए ही उसकी गिरफ्तारी हुई थी. इसके अलावा दो अन्य जमानत पानेवालों में राकेश कुमार तथा सतीश कुमार झा भी कई राज अपने अंदर छिपाए हुए हैं. पुलिस ने तो जांच के दौरान प्रेम कुमार को रिमांड पर भी लिया था. हालांकि पुलिस तो उसकी ब्रेन मैपिंग कराने के मूड में भी थी, लेकिन तब तक मामला सीबीआई के हाथों में पहुंच गया.

भागलपुर में उजागर हुए सृजन घोटाला 300 करोड़ से बढ़कर 1300 करोड़ से अधिक का हो गया है. इस पर विपक्ष लगातार हमलावर बना हुआ है. सत्ता पक्ष पर इसे लेकर तरह तरह के आरोप विपक्ष लगा रहा है. मालूम हो कि सृजन की किंगपिन रहीं दिवंगत मनोरमा देवी का बेटा अमित कुमार व बहू प्रिया कुमार अब भी सीबीआई की गिरफ्त से बाहर है. लगातार छापेमारी के बाद भी दोनों का सुराग तक नहीं मिल पर रहा है. बताया जाता है कि उन दोनों की गिरफ्तारी से ही इसमें बड़ी मछलियों के खुलासे की संभावना है.

रविवार, 12 नवंबर 2017

गोसाईं गाँव : दूसरे दिन भागवत कथा में धुंधकारी चरित्र का वर्णन , भूत-प्रेत भी पा सकते हैं भागवान की कथा सुनकर मुक्ति : स्वामी प्रभाकर प्रियदर्शी

Gosaingaonsamachar

नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत गोपालपुर प्रखंड के गोसाईं गाँव में आयोजित हो रहें श्री मद भागवत कथा के दूसरे दिन वृन्दावन से आए बाल व्यास स्वामी प्रभाकर प्रियदर्शी नें कहा कि भगवान की कथा में इतनी शक्ति और भगवान कथा से जीव जंतु ही नहीं , वरण भूत प्रेत तक सुनकर मुक्ति प्राप्त कर सकतें है।
प्रेत आत्माओं को भी भगवत कथा से शन्ति मिल जाती है ।
दूसरे दिन श्री बाल
व्यास महराज ने धुंधकारी चरित्र का वर्णन किया , कथा में सैकड़ों महिला पुरुष भक्त शामिल हुए ।

शर्मनाक : दरभंगा में भागलपुर विश्वविधालय के कब्बडी खिलाड़ी को बिना ड्रेस के किया मैच से बाहर, खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर किया फ़ोटो वायरल

Gosaingaonsamachar

भागलपुर विश्वविद्यालय के पास खेल कूद के लिए छात्रों द्वारा वसूल किया गया करोड़ों - करोड़ रूपये है ।
फिर भी खिलाड़ियों को समुचित ड्रेस या खेल सुविधा नहीं ।
दरभंगा विश्वविद्यालय में बेइज्जत हो रही कबड्डी टीम ।
जबकि दो दिन पूर्व महिला कबड्डी खिलाड़ियों के साथ हो चुका है अन्याय ।, आयोजक कमिटी ने कर दिया टीम को टूर्नामेंट से बाहर ।

शर्मनाक : दरभंगा में भागलपुर विश्वविधालय के कब्बडी खिलाड़ी को बिना ड्रेस के किया मैच से बाहर, खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर किया फ़ोटो वायरल .!!!!

Gosaingaonsamachar

भागलपुर विश्वविद्यालय के पास खेल कूद के लिए छात्रों द्वारा वसूल किया गया करोड़ों - करोड़ रूपये है ।
फिर भी खिलाड़ियों को समुचित ड्रेस या खेल सुविधा नहीं ।
दरभंगा विश्वविद्यालय में बेइज्जत हो रही कबड्डी टीम ।
जबकि दो दिन पूर्व महिला कबड्डी खिलाड़ियों के साथ हो चुका है अन्याय ।, आयोजक कमिटी ने कर दिया टीम को टूर्नामेंट से बाहर ।

गोसाईं गाँव : भागवत में मिट्टी के दीये  महत्वपूर्ण ,आरती के बाद घर ले जाएं एवं पुनः दूसरे दिन घर से वापस अनुष्ठान  में लेकर आए: बाल व्यास स्वामी प्रभात प्रियदर्शी

Gosaingaonsamachar

गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत गोसाई गांव में सात दिवसीय भागवत कथा में वृंदावन से गंगा किनारे वाला गोसाईगांव पधारें स्वामी प्रभात प्रियदर्शी ने  कथा में कहा कि शोभायात्रा के बाद सभी कलश में जल भरनें वाली भक्तों को जो एक मिट्टी का दीया दिया गया है उस दिए को वह प्रत्येक दिन कथा सुनने में लाएंगे एवं आरती के पश्चात उसे वापस घर ले जाएंगे तथा पुनः अगले दिन उस दिन में दीया घी बाती डालकर कथा से पहले लाएंगे एवं कथा की समाप्ति के बाद आरती करेंगे उस दिए को लेकर घर जाएंगे यह सात दिनों तक चलेगा, यह इसलिए ऐसा है कि उस दीये का रोशनी जोड़ता है, हम जहां निवास करते हैं, अपनें परिवार के धन संपत्ति, समृद्धि , सुख शांति इत्यादि बनाये रखता हैं । वह दीया जो  श्रीमद् भागवत कथा में उपस्थित रहा है  वह घर तक पहुचें जिससे  घर एवं यज्ञ स्थल के बीच जुड़ाव होता है और इसका, प्रभाव आप हम  देख भी  सकते हैं पहले दिन श्रीमद्भागवत कथा में महात्म्य कही गयी ।  जिसमें कथा क्यों कैसे, कहाँ , किसने किसको , कहाँ कही थी एवं इससे लाभ, करने की विधि, इन सारी चीजें के बारे में प्रमुखता से बताई गई यह  7 दिनों तक चलता रहेगा।

शनिवार, 11 नवंबर 2017

गोसाईगांव : कलश यात्रा के साथ ही श्री मद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ प्रारंभ, 7 दिन तक बहेगी भक्ति की गंगा उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Gosaingaonsamachar
गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत गोसाईगांव के मध्य विद्यालय के समीप श्री बजरंगबली बाबा मंदिर परिसर में  श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ पहले दिन कलश शोभायात्रा निकालनें के साथ ही प्रारंभ हो गयी । कलश शोभा यात्रा , शिव मंदिर ठाकुरबारी , जटाधारी बाबा चौक, संतनगर, हरिपुर टोला, लक्ष्मीपुर चौक, आचार्य टोला होते हुए, लक्ष्मीपुर घाट पहुँची एवं पुनः वहां से लौटकर यज्ञ स्थल पर आई । गोसाईं  गांव के  गंगा घाट के समीप आयोजित इस यज्ञ में बाल व्यास कथा वाचक श्री प्रभात प्रियदर्शी जी महाराज एवं उनकी टीम के द्वारा 11 नवंबर 2017 से 18 नवंबर 2017 शनिवार 7 दिनों तक लगातार ज्ञान गंगा भाग जाएगी
कलश शोभायात्रा में गोसाईगांव की  251 महिला एवं कन्या द्वारा कलश सर पर रखकर गंगा से गंगाजल भरकर यज्ञ स्थल पर लाया गया एवं तत्पश्चात आरती प्रसाद के बाद एक दीया सबों को दिया गया जिस दीया  को वह प्रत्येक दिन कथा में लेकर आएंगे आरती करके वापस ले जाएंगे जानकारी देते श्री प्रियदर्शी महराज जी  ने कहा कि इस दीया का मतलब होता है घर से यज्ञ स्थल अनुष्ठान स्थान का जुड़ाव, बंधन , दीया जो श्रीमद् भागवत कथा में उपस्थित रहता है उस निर्जीव वस्तु एक जुड़ाव का कार्य करता है । दीया घर की सुख, समृद्धि, शांति , प्रगति ,के लिए  इसलिए यह दीया लेकर घर जाना और घर से वापस लाकर यहां रखकर कथा सुनना बहुत ही बहुउद्देशीय कार्य होता है
श्रीमद् भागवत कथा के सातों दिन श्री  प्रियदर्शी जी महाराज टीम के द्वारा कथा वाचन किया जाता है एवं प्रत्येक दिन लीलाएं झांकी दिखाई जाएगी कथा के समीप बच्चों के लिए मेला लगाया गया है जिसमें कि कई छोटे-मोटे दुकान एवं झूलों लगाया गया है प्रथम दिन तकरीबन 500 लोगों की भीड़ थी ।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में विकास कुमार, शंभु यादव , टिंकू यादव , ब्रजेश यादव , संतोष कुमार , रौशन यादव , सहित दर्जनों युवा उपस्थित हैं ।


शुक्रवार, 10 नवंबर 2017

गोसाईं गाँव : कल 11 नवंबर 2017 से 18 नवंबर तक श्री मद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन

Gosaingaonsamachar

गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत गोसाईं गाँव में 11 नवंबर से 18 नवंबर तक श्री मद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा हैं । जिसमें वृदांवन से आए टीम के द्वारा लगातार 7 दिनों तक श्री मद भागवत कथा का श्रवण होगा । यज्ञ का आयोजन गोसाईं गाँव के मध्य विधालय के समीप , बजरंगबली मंदिर प्रांगण में होगा । प्रत्येक दिन कथा के साथ साथ कई लीलाएँ भी दिखाई जाएगी ,  यज्ञ के साथ साथ बच्चों के लिए मेला का भी आयोजन किया गया हैं, जिसके लिए कई तरह के झूले लगाए जा रहें हैं ।
कार्यक्रम के आयोजन हेतु ग्रामीण  युवा टिंकू यादव , ब्रजेश यादव, शंभु यादव, सहित दर्जन युवा कार्य में लगे हैं ।

रविवार, 5 नवंबर 2017

नवगछिया: विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता 11 को जाएंगें केरल

Gosaingaonsamachar
11 नवंबर को वामपंथी हिंसा के खिलाफ होने वाले विशाल रैली के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नवगछिया नगर इकाई में पोस्टर जारी किया गया है। अनुज चौरसिया ने बताया कि देश के दक्षिणी छोर केरल में लगातार राष्ट्रीय विचार के साथ जुड़े लोगों की हत्याएं या हत्या की साजिश की जा रही है उनके विरुद्ध केरल में हिंसा मुक्त-भयमुक्त वातावरण बनाने के लिए11 नम्बर को पुरे देश भर के विधार्थी परिषद के कार्यकर्ता केरल के लिए कुच कर रहे हैं और नवगछिया इकाई से भी 10 कार्यकता केरल जा रहें हैं। वहीं मोके पर विनित कलानंद कुमार गौरव कुमार जितेंद्र कुमार गणेश, रंजीत कुमार,लिलोराम, आदि उपस्थित थे ।

शुक्रवार, 3 नवंबर 2017

नवगछिया की धरती पर दिखा एक आलम , हर धर्म में है कि गुण, जो भारत को महान बनाता हैं ।

अवलोकन :
रूप कुमार , वरिष्ठ पत्रकार

तेरी यही खूबसूरती है भारत तू इसलिए  महान है
क्योंकि भारत विविधताओं का देश है संविधान ने इस देश के हर नागरिक को स्वतंत्रता प्रदान की है कि  हर धर्म के लोगों को अपनी पूजा पद्धति से पूजा और इबादत करने का अधिकार मिला है  संविधान किसी के साथ भेदभाव नहीं करता है भले ही राजनीति को लेकर आपसी भाईचारा समय समय पर कमजोर होता दिखा है लेकिन हकीकत आज यह है कि आज भी भारत में हर मजहब के लोग जिस मिठास भरे माहौल में रहते हैं ऐसा नमूना दुनिया में किसी और देश में नहीं है नवगछिया के गौशाला में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा के दौरान शुक्रवार को ऐसा ही एक वाकया  सामने आया जो सदभाव की नजीर बन गया इस कार्यक्रम में रेलवे सुरक्षा बल के एक अधिकारी जावेद अहमद ना केवल राधे राधे की धुन पर रमे दिखे वरन उन्होंने अपने गले में इस ऩाम की पट्टी  भी लगा रखी थी यह नजारा देख हर कोई दंग था दरअसल ऐसा इसलिए भी था कि ऐसा वाक्य कम ही होता है मैंने जब अधिकारी से पूछा कि धर्म को लेकर उनकी क्या सोच है तो उनका कहना था कि हर धर्म में अच्छाई है और हर धर्म भारत को महान बनाता है उनका यह भाव निश्चित रुप से भाग मिल्लत की मिसाल पेश कर रहा था इस अवसर पर गोशाला कमेटी के चेयर पर्सन के रूप में कार्य कर रहे सचिव राम प्रकाश ऱुगंटा जी  की पहल भी सराहनीय थी इसके अलावा वहां पर नवगछिया में बदलाव की बयार फूंकने वाले शहर के कई सामाजिक चेहरे हर मोर्चे पर डटे मिले रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी के साथ फोटो और सेल्फी लेने वालों की अच्छी खासी संख्या थी मेले में भीड़ और सत्संग का भाव देख कर लग रहा था नवगछिया आस्था की बयार में डूबा हुआ है बदला समय और बदलती परिस्थिति में नवगछिया खुद को आधुनिक तरीके से बदल रहा है यही कारण है कि आज नवगछिया में अच्छे कार्य की संख्या बढ़ रही है और शहर  राज्य के नक्शे पर एक विकसित और विकासशील अनुमंडल के रूप में विकसित हो रहा है श्रीमद् भागवत कथा के दौरान वहां की गौशाला इसी दुल्हन से कम निखरती और चमकती नहीं दिखी .

नवगछिया की धरती पर दिखा एक आलम , हर धर्म में है कि गुण, जो भारत को महान बनाता हैं ।

अवलोकन :
रूप कुमार , वरिष्ठ पत्रकार

तेरी यही खूबसूरती है भारत तू इसलिए  महान है
क्योंकि भारत विविधताओं का देश है संविधान ने इस देश के हर नागरिक को स्वतंत्रता प्रदान की है कि  हर धर्म के लोगों को अपनी पूजा पद्धति से पूजा और इबादत करने का अधिकार मिला है  संविधान किसी के साथ भेदभाव नहीं करता है भले ही राजनीति को लेकर आपसी भाईचारा समय समय पर कमजोर होता दिखा है लेकिन हकीकत आज यह है कि आज भी भारत में हर मजहब के लोग जिस मिठास भरे माहौल में रहते हैं ऐसा नमूना दुनिया में किसी और देश में नहीं है नवगछिया के गौशाला में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा के दौरान शुक्रवार को ऐसा ही एक वाकया  सामने आया जो सदभाव की नजीर बन गया इस कार्यक्रम में रेलवे सुरक्षा बल के एक अधिकारी जावेद अहमद ना केवल राधे राधे की धुन पर रमे दिखे वरन उन्होंने अपने गले में इस ऩाम की पट्टी  भी लगा रखी थी यह नजारा देख हर कोई दंग था दरअसल ऐसा इसलिए भी था कि ऐसा वाक्य कम ही होता है मैंने जब अधिकारी से पूछा कि धर्म को लेकर उनकी क्या सोच है तो उनका कहना था कि हर धर्म में अच्छाई है और हर धर्म भारत को महान बनाता है उनका यह भाव निश्चित रुप से भाग मिल्लत की मिसाल पेश कर रहा था इस अवसर पर गोशाला कमेटी के चेयर पर्सन के रूप में कार्य कर रहे सचिव राम प्रकाश ऱुगंटा जी  की पहल भी सराहनीय थी इसके अलावा वहां पर नवगछिया में बदलाव की बयार फूंकने वाले शहर के कई सामाजिक चेहरे हर मोर्चे पर डटे मिले रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी के साथ फोटो और सेल्फी लेने वालों की अच्छी खासी संख्या थी मेले में भीड़ और सत्संग का भाव देख कर लग रहा था नवगछिया आस्था की बयार में डूबा हुआ है बदला समय और बदलती परिस्थिति में नवगछिया खुद को आधुनिक तरीके से बदल रहा है यही कारण है कि आज नवगछिया में अच्छे कार्य की संख्या बढ़ रही है और शहर  राज्य के नक्शे पर एक विकसित और विकासशील अनुमंडल के रूप में विकसित हो रहा है श्रीमद् भागवत कथा के दौरान वहां की गौशाला इसी दुल्हन से कम निखरती और चमकती नहीं दिखी .

नवगछिया: रंगरा थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता 120 बोतल विदेशी शराब का बरामद

Gosaingaonsamachar
नवगछिया पुलिस जिला में पुलिस को आए दिन शराब की खेप को बरामद करने में काफ़ी अधिक हाथ लगी है। नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत रंगरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी के दौरान 120 बोतल शराब बरामद की है।

रंगरा ओपी के एसएचओ ए के आजाद ने बताया कि दिनांक 2 सितंबर की रात्रि को NH-31  भवानीपुर टावर चौक के पास छापेमारी दल ने एक गाड़ी(CH-03R-4136) से विदेशी शराब की 120 बोतलें बरामद की. जिसमें 180 मिली लीटर की 96 बोतल व 750 मिली लीटर की 24 बोतलें बरामद हुई है.

एसएचओ ए के आजाद ने बताया कि गाड़ी का चालक व गाड़ी का मालिक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। पुलिस के द्वारा इतनी बड़ी मात्रा में शराब पकड़ना बहुत बड़ी सफलता है. वहीं इस छापेमारी दल में एसएचओ ए के आजाद, ब्रह्मेश्वर सिंह, गिरीश तिवारी, व उपेंद्र मुखिया शामिल थे.

बिहपुर: बभनगामा पठान टोला में पलटी ट्रैक्टर, एक की मौत,एक घायल

Gosaingaonsamachar

नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत थाना बिहपुर क्षेत्र के बभनगामा पठान टोला में ट्रैक्टर पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी । वहीं एक व्यक्ति घायल हो गया । जिसे प्राथमिक उपचार के बाद भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया । मृतक का नाम मनोज हैं तो खरीक के लत्तीपुर निवासी है ।

नवगछिया: सावित्री पब्लिक स्कूल नें पूर्व छात्र रूपेश को विद्यालय परिवार नें किया सम्मानित

Gosaingaonsamachar
नवगछिया शहर के सावित्री पब्लिक स्कूल के पूर्व छात्र रूपेश कुमार , फ़ैशन डिज़ाइनर  को विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया । रूपेश कुमार अपनी दसवीं तक कि शिक्षा नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल में की हैं ।

शुक्रवार को आयोजित किये गए सम्मान कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक राम कुमार साहू ने कहा कि प्रतिभा की धनी में हमेशा अंग क्षेत्र रहा हैं । पहलें भी विद्यालय के छात्र बाल वैज्ञानिक अभिषेक भगत ने राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय एवं शहर पर नाम रौशन किया हैं। अब रूपेश नें खादी वस्त्रों पर डिज़ाइन बनाकर युवाओं को प्रेरित किया हैं , आज युवाओं में भी खादी कपड़े के नए फैंसी को लेकर काफ़ी चर्चा हैं । नवगछिया के रूपेश कुमार नें नर्सरी से दसवीं तक कि शिक्षा डीडीए एवं सावित्री पब्लिक स्कूल के पूर्व प्राचार्या स्वर्ग० दीप्ति मेम के निर्देशन में प्राप्त की है।
सम्मान कार्यक्रम में विद्यालय के सचिव कृष्ण कुमार साहू, प्राचार्या ज़रीन बहाव , शिक्षक सुरेश सिंह , रुक्मिणी कुमारी , संजीव झा , शंभु नाथ झा , दिवाकर चौधरी , पंकज सिंह, अमित कुमार झा,  अश्वनी कुमार , नंदू सिंह , सहित शिक्षक - शिक्षिकाएं एवं सैकड़ों बच्चे उपस्थित थे ।