कुल पाठक

रविवार, 6 जनवरी 2019

नारायणपुर : क्रिकेट मैच में तेलिया विजयी

Gosaingaon Samachar

पुलिस जिला नवगछिया के नारायणपुर प्रखंड के  नागर उच्च विद्यालय पहाड़पुर  परिसर  में आईसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट के छठे दिन का मैच ग्राम बीरबास एवं तेलिया गांवके बीच खेला गया । तेलिया गांवके टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया ।
पहले बल्लेबाजी करते हुए तेलिया गांव की टीम ने बीस ओवर में 214 रन बनाये । वहीं बीरबास की टीम 17 ओभर में ही  मात्र 97 रन बनाकर सभी आउट हो गए ।
तेलिया गांव की टीम विजय हुई ।
एम्पायर के रूप में यशपाल शर्मा और पप्पू शर्मा । कोमनटेटर चंदन कुमार एवं नंदन कुमार , मन्टु कुमार जबकि एसकोरर रणविजय कुमार
मैं न आफ द मैच तेलिया गांव टीम के दिवाकर कुमार हुए । आयोजन समिति के सदस्य  विश्व मानवाधिकार परिषद के बिहार प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने नकद दिया। आज नारायणपुर और पचगछिया गांव के बीच मैच खेला जाएगा। मौके पर अध्यक्ष डा सियाराम शर्मा, प्रभाकर कुमार, सचिन कुमार, अजीत कुमार, दिवाकर शर्मा, सौरव कुमार, मनीष कुमार, गौरव कुमार, पीयूष कुमार, रणवीर कुमार , गुलशन कुमार, सुमित कुमार, श्रवन कुमार, शत्रुघन कुमार आदि थे।


लायन्स क्लब ऑफ नवगछिया टॉउन द्वारा आयोजित निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के द्वितीय चरण में 23 रोगियों का सफल निःशुल्क ऑपरेशन

Gosaingaon Samachar

आज दिनांक 06-01-2019 दिन रविवार को लायन्स क्लब ऑफ नवगछिया टॉउन द्वारा आयोजित निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के द्वितीय चरण में 23 रोगियों का सफल निःशुल्क ऑपरेशन नवगछिया शहर के प्रख्यात नेत्र चिकित्सक डॉ बी. एल.चौधरी, डॉ बादल चौधरी एवं उनकी टीम द्वारा आई केयर सेंटर,रूंगटा सत्संग भवन रोड में सम्पन्न किया गया।इस शिविर में अब तक 23 रोगियों का ऑपरेशन PHECO(फेको) एवं SICH पद्धति द्वारा IOL लेंस प्रत्यारोपित कर किया गया।ऑपरेशन के पश्चात सभी रोगियों को दवा,चश्मा,चप्पल,कम्बल का वितरण किया गया।इस महान सेवा कार्य में अनुमंडल पदाधिकारी श्री मुकेश कुमार की उपस्थिति हम क्लब सदस्यों को उत्साहित कर रही थी।उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि लायंस क्लब लगातार पीड़ित मानव की सेवा में लगा है।मैने अपने अब तक के सर्विस कार्यकाल में लगातार इतनी सेवा का कार्य नही देखा।इस दौरान क्लब अध्यक्ष लायन शिव कुमार पंसारी ने कल्ब के कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी एवं कहा की जहाँ भी पीड़ित मानव की आवाज सुनाई देंगी हमारा क्लब मौजूद मिलेगा।शिविर के सफल आयोजन में अपनी अहम भूमिका अदा करने वाले डॉ बादल चौधरी ने कहा मुझे ये नेक कार्य करने की प्रेरणा मेरे पिता डॉ. बी.एल.चौधरी द्वारा मिली है।मैं लगातार मानव सेवा करने का संकल्प लेता हूँ।कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी को लायन अजय कुमार रूंगटा द्वारा बुके देकर सम्मान किया गया।मंच संचालन क्लब सचिव लायन सुभाष चन्द्र वर्मा द्वारा किया गया।धन्यवाद ज्ञापन लायन प्रो.विजय कुमार द्वारा की गया।इस कार्यक्रम मे क्लब सदस्य डॉ. ए.के.केजरीवाल,प्रो.मो.इसराफिल,मोहन चिरानियाँ,शंकर अग्रवाल,प्रवीण भगत,मनोज सर्राफ,प्रवीण केजरीवाल,मो.इकराम सोनी,नीलम चौधरी,सौम्या चौधरी के साथ साथ अनीश सिंह,रवि रोशन कुमार, पप्पू कुमार,शिवशंकर शर्मा,टिन्नू शर्मा,अनुपमा झा, रूसी कुमारी, सुमित कुमार,गोपाल कुमार,गणेश कुमार का अभुत्वपूर्व सहयोग प्राप्त हुआ।




शनिवार, 5 जनवरी 2019

नारायणपुर : एमडीएम कार्य से शिक्षक को मुक्त करे सरकार शिक्षकों को बीएलओ कार्य से अलग करे सरकार-गोपगुट

Gosaingaon Samachar

पुलिस जिला नवगछिया के बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट अंचल नारायणपुर के पदधारको की  बैठक अंचल अध्यक्ष  सूर्य प्रकाश की अध्यक्षता में  संघ के जिला उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार के आवास पर आयोजित हुई। विगत दिन जिला सम्मेलन में चयनित पदधारकगण  मिथिलेश कुमार, सुशील साह,  मुकेश पासवान का सम्मान बुके से किया गया। बैठक में पुरानी पेंशन नीति लागू करने, ससमय सेवांत लाभ देने, शिक्षकों को ससमय वेतन देने, अर्हताधारी नियोजित शिक्षकों को प्रोन्नति देने, शिक्षकों को मध्याहन भोजन कार्य से मुक्त करने, प्रधानाध्यापकों को बीएलओ कार्य से मुक्त करने, निदेशानुसार तीस प्रतिशत शिक्षकों को ही बीएलओ बनाने, अनुकम्पा आश्रित शिक्षक नियोजन हेतु प्रशिक्षित होने के प्रावधान को समाप्त करने सहित शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के निष्पादन हेतु प्रस्ताव पारित कर स॔घर्ष करने का आह्वान किया गया ।बैठक में अंचल सचिव सत्यदेव पासवान, उपाध्यक्ष फुलेश्वर शर्मा, शिवजी राय,प्रभाकर सिंह, संयुक्त सचिव शशिशेखर गुप्ता, मो सिकन्दर,सुनील कुमार यादव, कोषाध्यक्ष एनामूल हक,जिला प्रतिनिधि विधानंद यादव, चमालाल यादव, राजेश कुमार, पिंकु कुमार, इलियास अंसारी एवं राज्य प्रतिनिधि सह जिला उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, मुकेश पासवान, सुशील साह उपस्थित थे।संगठन की अगली बैठक दिनांक 12 जनवरी 2019 निर्धारित की गई है ।

शिक्षक संघ की बैठक में समस्या पर चर्चा, संघ का विस्तार किया

Gosaingaon Samachar

पुलिस जिला नवगछिया के बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ (मूल) प्रखंड इकाई नारायणपुर की बैठक  कन्या मध्य विद्यालय मधुरापुर में संकुल अध्यक्ष  प्रमोद रजक  की अध्यक्षता में हुआ। जिसमे मुख्य अतिथि प्रखंड अध्यक्ष  संजय कुमार झा थे।प्रखंड अध्यक्ष ने संबोधन के दौरान कहा कि समान काम समान वेतन हमारा संवैधानिक अधिकार है इसे लेकर रहेंगे ।संयुक्त सचिव चंदन कुमार ने कहा कि सरकार हम शिक्षकों का शोषण कर रही है। हम उनकी  मंसा सफल नहीं होने  देंगे ।कोषाध्यक्ष  पवन कुमार ने कहा कि हम शिक्षकों को चट्टानी एकता का परिचय देकर संघ की मजबूती को बनाये रखना है।  उपाध्यक्ष डॉ .जितेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षकों के हित में हमेशा कार्य करते रहेंगे । अंकेक्षक सह संयुक्त सचिव  ज्योति कुमार ने कहा कि अभी भी वक़्त है सरकार हमारे अधिकार समान काम समान वेतन को बिना शर्त लागू करे नहीं तो इसका खामियाजा आने वाले समय में सरकार को भुगतना पड़ेगा। बैठक में  संगठन की मजबूती के साथ -साथ विश्वास एवम् चट्टानी एकता बनाये रखने का संकल्प लिया गया।  शिक्षकों की  विभिन्न समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए समाधान हेतु उचित कार्यवाही का संकल्प पारित किया गया। अनुकम्पा पर नियोजित शिक्षकों को वेतन भुगतान में हो रही कठिनाइयों को दूर करने के लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महोदय, नारायणपुर से मिलकर दूर करने का आश्वासन प्रखंड अध्यक्ष द्वारा दिया गया ।डी.पी.ई. उत्तीर्णता तिथि से प्रशिक्षित मानने  हेतु कोर्ट के आदेश पर चर्चा
विभिन्न जिलों में बेसिक ग्रेड से स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति हेतु सक्षम पदाधिकारी द्वारा निर्गत पत्र पर चर्चा  हुआ।इसके अतिरिक्त संकुल स्तर पर संघ का विस्तार किया गया।कन्या मध्य विद्यालय मधुरारपुर संकुल से  संकुल सचिव-सदय कुमार
कोषाध्यक्ष-मो.आलम
संकुल उपाध्यक्ष-लीना भारती,मुजफ्फर हक,नीतू कुमारी,हीरा कुमारी ,रजनीश कुमार  तथा
संयुक्त सचिव पड़ पर
मंजू कुमारी डे,शबनम प्रवीण,
अब्दुल मन्नान,मो.कुतुबुद्दीन को
मध्य विद्यालय चकरामी संकुल में
कोषाध्यक्ष-निरंजन कु.सिंह,
संकुल सचिव-तरूण कुमार झा

मध्य विद्यालय नारायणपुर संकुल से संकुल सचिव-गोपाल दास  को बनाया गया।बैठक में शबनम प्रवीण, निशा कुमारी, कुमारी विद्या, हीरा कुमारी, लीना भारती, नीतू कुमारी, मंजू कुमारी डे, डॉ.जितेन्द्र कुमार सिंह, पवन कुमार, संजय कुमार झा, मो.फारूक अली,प्रकाश कुमार, ज्योति कुमार, दिलीप कुमार यादव,चंदन कुमार, अमित कुमार रंजन, गुंजन कुमार गुंजन, निरंजन कुमार सिंह, अमरनाथ मंडल, मदन कुमार, राजू कुमार पासवान, कुमार विवेकानन्द, फूल कुमार पासवान, मो.अकरम अली, ओम प्रकाश सिंह, गोपाल दास, अब्दुल मन्नान,सदय कुमार, रविन्द्र कुमार यादव,  नरेश कुमार इत्यादि शिक्षक उपस्थित थे।

शुक्रवार, 4 जनवरी 2019

नवगछिया : महदत्तपुर के चैती दुर्गा स्थान मैदान में सोलह टीम क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन, उद्धघाटन मैच में लत्तीपाकर की जीत

GOSAINGAON SAMACHAR

आज महदत्तपुर के चैति दुर्गा स्थान मैदान में सोलह टीम का क्रिकेट टूर्नामेंट का आज उद्घाटन मैच हुआ मकनपुर बनाम लत्तीपाकर के मैच से शुभारंभ हुआ ।उदधाटन मैच का विधिवत उद्धघाटन नवगछिया प्रखंड के जिला पार्षद सह भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष नन्दनी सरकार ने किया।वही मौके पर मौजूद जिला पार्षद ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में टुनामेंट का आयोजन एक सहारणीय प्रयास है जिससे खिलाड़ी को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।वही मौके पर मौजूद भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अजय सिंह कुशवाहा ने संबोधित कर बताया कि खिलाड़ी को आगे बढ़ाने को लेकर भारत सरकार अपने खेल मंत्रालय के जरिए खेल को आगे बढ़ाने में सशक्त कदम उठाए हैं।वही मौजूद अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनुज चौरसिया ने बताया कि अनुशासन का महत्व खिलाड़ी में काफी देखने को मिलता है हम सभी को खेल जगत को आगे बढ़ाने को लेकर एक सशक्त कदम उठाए और गांव के प्रतिभा को आगे बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए।वही पहले लीग मैच में लत्तीपाकर टीम ने मकनपुर टीम 87 रनों से करारी हार दिया।वही मैन ऑफ द मैच शजिद को दिया गया।वही मैंच को सफल बनाने के कमिटी के मुकेश कुमार, मृत्युंजय कुमार, श्यामसुंदर कुमार, पंकज कुमार, रविश कुमार, भानू कुमार, राजा कुमार आदि मौजूद थे।निणायक के भूमिका में मृत्युंजय कुमार और श्याम कुमार एवं स्कोर के भूमिका में श्रवण कुमार एवं भानू कुमार थे।



नारायणपुर : सात शिक्षकों को मिली पदोन्नति

Gosaingaon Samachar
नारायणपुर:सात शिक्षकों को विभाग ने पदोन्नति दी है।जो उक्त विद्यालय में प्रधानाध्यापक बनाये गये हैं। जयशंकर ठाकुर को मध्य विद्यालय बिरबन्ना, बिनोद मंडल मध्य विद्यालय बलाहा, सुनील कुमार मध्य विद्यालय रायपुर, चंदन कुमार सिंह मध्य विद्यालय भवानीपुर,कंचना कुमारी को मध्य विद्यालय यादव टोला बिरबन्ना का प्रधानाध्यापक बनाया गया है।सभी ने विद्यालय में योगदान भी दिया।स्नातक प्रशिक्षित पद पर सूर्यप्रकाश को मध्य विद्यालय मधुरापुर बालक,मिथिलेश कुमार झा को प्रोन्नति मिली।

जेपी कॉलेज नारायणपुर में स्नातक की जांच परीक्षा 28 जनवरी से

Gosaingaon Samachar

पुलिस जिला नवगछिया के जेपी कॉलेज नारायणपुर में  स्नातक पार्ट वन, टू , कला,विज्ञान सत्र 2018-19 की जाँच परीक्षा 28 जनवरी से 30 जनवरी तक सुबह दस बजे से चार बजे तक दो पाली में होगी। उक्त जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ बिभांशु मंडल ने बताया की परीक्षा में छात्रों को शामिल होना अनिवार्य है।परीक्षा केवल सम्मान (प्रतिष्ठा) बिषयों की होगी। अनुपस्थित छात्र परीक्षा प्रपत्र भरने से वंचित रहेगा। ऐसे छात्रों को जाँच परीक्षा के लिये दूसरा मौका नहीं मिलेगा।श्री मंडल ने बताया की
28 जनवरी की पहली पाली में दस बजे से दोपहर एक बजे तक सम्मान के वनस्पति विज्ञान, हिंदी तथा दूसरी पाली दो बजे से पाँच बजे तक रसायन विज्ञान, अंग्रेजी, दर्शनशास्त्र तथा 29 जनवरी को पहली पाली में इतिहास व दूसरी पाली में गणित,अर्थशास्त्र की परीक्षा होगी। तीस जनवरी को पहली पाली में भौतिकी,राजनीति विज्ञान तथा दूसरी पाली में जंतु विज्ञान, मनोविज्ञान की परीक्षा होगी




नवगछिया में फिर चोरी की घटना : इस बार नगर वार्ड पार्षद एवं भाजपा नगर मंत्री के घर चोरी

Gosaingaon Samachar

नवगछिया शहर के वार्ड नंबर 18 के पार्षद चंपा देवी पति भाजपा नगर मंत्री मुकेश राणा के छोटी ठाकुरबाड़ी रोड माँ मनसा स्टोर दुकान में बीती रात चोर ने चोरी का अंजाम दिया . चोरी तकरीबन रात के 2:40 पर हुई
जिसमें CCTV कैमरे में दिख रहा चोर तकरीबन 10 मिनट तक दुकान एवं घर के कमरे में टटोला । दुकान में लगी हुई सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एवं देखने के बाद मिली जानकारी पर घर के मालिक नगर भाजपा मंत्री के पिता विमल किशोर पोद्दार द्वारा नवगछिया थाने में चोरी की घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन दिया गया है ।जिसमें उन्होंने बतलाया है कि उनके घर से एवं दुकान से कुल मिलाकर लगभग 55 सौ रुपए एवं दुकान से कई सामान चोरी करके ले गए कुल लगभग ₹20000 से ₹25000 की कीमत वाले समान को चोर अपने साथ ले गए । सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई वीडियो को देखकर आसपास के लोगों ने बतलाया कि चोर कहीं बाहर का नहीं लग रहा है वहीं चोर के द्वारा प्रवेश करने के साथ दुकान का बल्ब बंद कर देने पर चेहरा तो स्पष्ट नहीं आया लेकिन वह पैसा और  अन्य जो जेब में रख रहा है वह स्पष्ट रूप से दिख रहा है चोर कहीं बाहर का नहीं लग रहा वीडियो देखकर या स्पष्ट लग रहा है कि उसकी मंशा से चोरी की ही नहीं थी इस बाबत परिवार द्वारा नवगछिया थाने में आवेदन दिया गया है पुलिस मामले की जांच कर रही है

गुरुवार, 3 जनवरी 2019

नारायणपुर : नहीं मान रही है आशा, सरकार से होगी आरपार की लड़ाई ⚡सरकार की व्यवस्था से आक्रोशित है आशा ⚡दो हजार बच्चे टीकाकरण से वंचित ⚡पीएचसी में प्रसव, परिवार नियोजन ठप एक की हुई पुरुष नसबन्दी

Gosaingaon Samachar
---------------------------------
 नारायणपुर: बिहार आशा कार्यकर्ता संघ सरकार और सरकार की व्यवस्था से आर -पार की लड़ाई लड़ने के मूड में है।हड़ताल के के छठे दिन तो आशा ने पीएचसी नारायणपुर में परिवार नियोजन भी नहीं होने दिया। इस हड़ताल व धरना से आशा फ़ेसलेटर ने खुद को अलग रखा
है। डॉ बिनोद ने जैसे तैसे बारह रोगी की जाँच करके आवश्यक दवाई को लिखा।पीएचसी में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराने पर आशा व चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजयेंद्र कुमार विद्यार्थी से पीएचसी में आशा से दो दिन में दो बार वार्ता हुई जो असफल रहा। आशा ने सभी माँगों का ज्ञापन श्री विद्यार्थी को सौंपा।चार दिनों से पीएचसी में प्रसव बंद है लेकिन गुरुवार को बिरबन्ना के दिलो यादव की नसबंदी पीएचसी प्रभारी डॉ विजयेंद्र कुमार विद्यार्थी ने किया।इस दौरान आशा आक्रोशित भी हुई लेकिन सफल नसबंदी हुआ। आशा की माँग है उसे सरकारीकर्मी का दर्जा देते हुए अठारह हजार वेतनमान दिया जाए।आशा को एनएम में  पचास प्रतिशत आरक्षण मिले।कार्य के दौरान मौत होने पर पचास लाख  का बीमा सहित अनुकंपा पर परिजनों को नौकरी मिले।हड़ताल में महिला देवी, रागिनी कुमारी, रूबी कुमारी,  रेखा कुमारी, देवरानी देवी, सावित्री देवी, विभा देवी, रेखा देवी, सुनीता देवी, अर्चना कुमारी, बबीता कुमारी, तीलो देवी, बेबी देवी, पम्पू कुमारी, प्रमिला देवी, प्रभा देवी, मंजू देवी, सरियम,माधुरी देवी, दिव्या भारती, रोजी कुमारी, पुस्तक धारिणी देवी, किरण कुमारी, पिंकी कुमारी, विभा चौधरी, ममता देवी, बुलबुल देवी, रीता कुमारी, संजू कुमारी, ब्यूटी देवी, मंजुला कुमारी, अनुराधा कुमारी, मंजुला देवी, सविता देवी, शशि कुमारी, अहमदी बेगम, रजिया खातूनआदि थे।
 संघ के प्रदेश महासचिव कौशलेंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि आशा अपनी माँग के लिये धरना दे रही है।इस दौरान कोई सेवा बाधित होता है तो इसके जिम्मेदार सरकार होंगें।


बुधवार, 2 जनवरी 2019


नवगछिया से राजेश भारती की रिपोर्ट
भारतीय गौरव अवॉर्ड 2019 से सम्मानित होगा भ्रमरपुर का अभिषेक मिश्र शानू

नारायणपुर: न किसी  से ईष्या , ना किसी से कोई होड़….. मेरी अपनी मंजिलें, मेरी अपनी दौड़…  ये कहना है नारायणपुर के भ्रमरपुर की धरती का नवोदित उभरता सितारा अभिषेक मिश्र शानू का। अभिषेक शानू नारायणपुर प्रखंड के भ्रमरपुर गांव रहने वाले हैं। अभिषेक का चयन खेलों की धरती हरियाणा के जाट कॉन्फेंस हॉल (जाट भवन) में आयोजित कार्यक्रम में भारतीय प्रतिभा गौरव अवॉर्ड के लिए किया गया है। यह सम्मान आगामी तेरह जनवरी को प्रदान किया जाएगा। इस अवॉर्ड को हासिल करने वाले अभिषेक पूरे भारत के इकलौते कॉमेंटेटर होंगे। अभिषेक ने पंद्रह वर्ष की उम्र में अन्तर्राष्ट्रीय मैच की कमेंट्री के साथ-साथ फिरोजशाह कोटला स्टेडियम से भी कमेंट्री कर रिकॉर्ड स्थापित किया है।  कमेंट्री के साथ मातृभाषा हिन्दी की भी खूब सेवा कर रहे हैं। अभिषेक ने हाल में ही टेलीविजन स्क्रीन पर भी अपना जौहर दिखाया था। कार्यक्रम के सूत्रधार कुलविंदर बेनवाल ने बताया कि अभिषेक के जैसे प्रतिभा को सम्मानित कर देश को बल मिलता है। ऐसे युवा की जरूरत देश को होती है।अभिषेक के साथ अवॉर्ड देश के 100 शख्सियत को मिलना है जिसमें पद्मश्री विजय शाह, दादरी से लिम्का बुक रिकॉर्ड दिनेश शर्मा, गोल्ड मेडलिस्ट दीपक कुमार, नई दिल्ली से मॉडल श्रेया पुरवार आदि शामिल हैं।

इकराम अली बने जेपी काॅलेज छात्र जदयू अध्यक्ष

Gosaingaon Samachar

पुलिस जिला नवगछिया के नारायणपुर छात्र जदयू संगठन जिला नवगछिया की एक अहम बैठक नारायणपुर में आयोजित हुई. इस बैठक की अध्यक्षता छात्र जदयू के जिलाध्यक्ष नवीन कुमार निश्चल व संचालन नारायणपुर जदयू के कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष अनिल पटेल ने किया. बैठक में आगामी छात्र संघ चुनाव पर विस्तार से चर्चा हुई. छात्र जदयू जिलाध्यक्ष नवीन कुमार निश्चल ने कहा कि हम छात्रों के हित में सदैव तत्पर हैं. हम जेपी काॅलेज नारायणपुर में बेहतरीन प्रदर्शन के साथ जीत दर्ज करेंगे. वहीं मीडिया सेल जिला संयोजक सह युवा ज़िला प्रवक्ता रवि कुमार ने छात्रों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, कुशल युवा कार्यक्रम योजना और स्वंय सहायता भत्ता योजना की विस्तृत जानकारी दी . उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने सभी वर्ग के विद्यार्थीयों को समान रूप से छात्रवृत्ति, पोशाक, साईकिल, कन्या उत्थान योजना का लाभ दे रही है. जिलाध्यक्ष नवीन कुमार निश्चल ने इकराम अली को जेपी काॅलेज नारायणपुर का छात्र जदयू अध्यक्ष मनोनीत किया. कृष्ण किंकर व प्रखंड प्रवक्ता अग्निदेव गोस्वामी ने भी छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाया. जेपी काॅलेज के सैकडों छात्र-छात्राओं ने छात्र जदयू की सदस्यता ग्रहण किया. मौके पर प्रखंड सचिव गौतम कुमार, अति पिछडा प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद कुमार आजाद, युवा प्रखंड अध्यक्ष पिंटु यादव, युवा जिला सचिव सुमित कुमार शर्मा, छात्र जदयू नवगछिया नगर अध्यक्ष प्रिंस कुमार, मिथुन यादव, अभिषेक यादव, दिलखुश यादव, अविनाश यादव, राहुल सिंह, सिट्टु यादव व सैकडों छात्र-छात्राएँ उपस्थित थी.


मंगलवार, 1 जनवरी 2019

नारायणपुर : क्रिकेट मैच में मुरली बिजयी

Gosaingaon Samachar

 नारायणपुर प्रखंड के नागर उच्च विद्यालय पहाड़पुर के प्रांगण में आईसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट का  उद्घाटन  नागर उच्च विद्यालय पहाड़पुर के प्रधानाध्यापक प्रभाकर शर्मा, सियाराम शर्मा,एवं विश्व मानवाधिकार परिषद के बिहार प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने संयुक्त रूप से किया ।
इस टूर्नामेंट में सोलह टीम भाग ले रहे हैं । मैच ग्राम रायपुर एवं मुरली ( नवगछिया) के बीच खेला गया । जिसमें मुरली की टीम ने 149 रन बनाए । वहीं रायपुर की टीम ने मात्र 77 रन ही बना सके ।मुरली की टीम विजय हुई ।
एम्पायर के रूप में यशपाल शर्मा और पप्पू शर्मा ।रायपुर टीम ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया ।मौके पर  बीरेंद्र शर्मा , विवेक कुमार, प्रभाकर कुमार , सचिन कुमार,  अच्छेलाल शर्मा , अजय शर्मा , जयहिंद शर्मा , डा जवाहर शर्मा , तरुण शर्मा , विजेन्द्र शर्मा , सुबोध कुमार, चंदन कुमार, नंदन कुमार, रणविजय कुमार, कुमार गौरव,
 मैन आफ दी मैच मुरली टीम के सुमन कुमार तथा कोमनटेटर चंदन कुमार और नन्दन कुमार थे।

नारायणपुर : नहीं मान रही है आशा, सरकार से होगी आरपार की लड़ाई सरकार की व्यवस्था से आक्रोशित है आशा चिकित्सा पदाधिकारी से वार्ता विफल

GOSAINGAON SAMACHAR

पुलिस जिला नवगछिया के पीएचसी नारायणपुर में बिहार आशा कार्यकर्ता संघ सरकार और सरकार की व्यवस्था से आर -पार की लड़ाई  लड़ने के मूड में है। हड़ताल के के छठे दिन तो आशा ने पीएचसी नारायणपुर में परिवार नियोजन भी नहीं होने दिया। इस हड़ताल व धरना से आशा फ़ेसलेटर ने खुद को अलग रखते हुए चिकित्सा पदाधिकारी को आवेदन दी है।लेकिन आशा इस बात से नाराज है कि आशा फेसलेटर पहले आशा है फिर आशा फेसलेटर बनी है तो आशा की समस्या से खुद को अलग क्यों रख रही है।पीएचसी में मंगलवार को परिवार नियोजन किया जाता है। यही आशा फेसलफेसलेटर दो महिला को परिवार नियोजन के लिये पीएचसी नारायणपुर लाने वाली थी। । इसलिए नगरपारा से आशा फेसलेटर  ने दो महिला का परिवार नियोजन करवाने के लिए सोमवार को पीएचसी लाकर सभी प्रकार की जाँच करवाई थी। लेकिन जब आशा लगातार तीन दिनों से पीएचसी के प्रवेश द्वार पर बैठी है तो दोनों महिला को पीएचसी नहीं लाया गया। डॉ बिनोद ने जैसे तैसे बारह रोगी की जाँच करके आवश्यक दवाई को लिखा। पीएचसी में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराने पर आशा व चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजयेंद्र कुमार विद्यार्थी से पीएचसी में आशा से वार्ता हुई जो असफल रहा। आशा ने सभी माँगों का ज्ञापन श्री विद्यार्थी को सौंपा।मंगलवार को एक भी प्रसव नहीं हुआ।आशा की माँग है उसे सरकारीकर्मी का दर्जा देते हुए अठारह हजार वेतनमान दिया जाए। आशा को कार्य के दौरान एएनएम में पदोन्नति हो। कार्य के दौरान मौत होने पर पचास लाख का बीमा सहित अनुकंपा पर परिजनों को नौकरी मिले। हड़ताल में महिला देवी, रागिनी कुमारी, रूबी कुमारी,  रेखा कुमारी, देवरानी देवी, सावित्री देवी, विभा देवी, रेखा देवी, सुनीता देवी, अर्चना कुमारी, बबीता कुमारी, तीलो देवी, बेबी देवी, पम्पू कुमारी, प्रमिला देवी, प्रभा देवी, मंजू देवी, सरियम,माधुरी देवी, दिव्या भारती, रोजी कुमारी, पुस्तक धारिणी देवी, किरण कुमारी, पिंकी कुमारी, विभा चौधरी, ममता देवी, बुलबुल देवी, रीता कुमारी, संजू कुमारी, ब्यूटी देवी, मंजुला कुमारी, अनुराधा कुमारी, मंजुला देवी, सविता देवी, शशि कुमारी, अहमदी बेगम, रजिया खातून आदि थी।