कुल पाठक

शनिवार, 15 जून 2019

नारायणपुर : सीएलसी नहीं से प्रशिक्षु में असंतोष प्रायोगिक परीक्षा में पाँच सौ की वसूली का आरोप

Gosaingaon Samachar
नवगछिया से राजेश भारती की रिपोर्ट


 नवगछिया -  नारायणपुर  प्रखंड के प्राथमिक शिक्षण  शिक्षा महाविद्यालय नागरपारा, नारायणपुर में सत्र 2015-2017, 2016-2018 के प्रशिक्षुओं ने   महाविद्यालय में बवाल काटा। प्रशिक्षुओं ने बताया कि इस सत्र के छात्रों को सीएलसी नहीं दिया जा रहा है। इसके प्रति प्राचार्य गंभीर नहीं है। प्राचार्य शंभुनाथ शर्मा लगातार कॉलेज नहीं आते हैं। प्रायोगिक परीक्षा में पाँच हजार वसूला गया लेकिन संतोषजनक अंक नहीं दिया गया । कॉलेज में कालेजकर्मी की मनमानी चलती है। कोई सुविधा नहीं है। प्रशिक्षुओं ने प्राचार्य से मिलने का प्रयास किया तो प्राचार्य कक्ष में  नहीं थे। प्रशिक्षु खगड़िया, अररिया, भागलपुर, पूर्णिया, मधेपुरा से आये थे। दूर से आने पर भी सीएलसी नहीं मिलने से प्रशिक्षु में नाराजगी थी। प्रशिक्षु  बबलू भारतीपवन कुमार, ज्योति कुमार, पूजा साह, सर्वोत्तम कुमार, राजेश कुमार यादव, दिलीप यादव, वर्षा कुमारी, कुमार सौरभ, मैत्री स्मृति, निशा भारती, नीतू सिंह, खुशबू कुमारी ने बताया कि सीएलसी में भी नजराना की मांग किया जाता है। नजराना नहीं देने पर प्रशिक्षुओं को बार -बार वापस किया जाता है। प्राचार्य का पक्ष जानने के लिये उनके वेश्म में गया तो वह नहीं थे। प्राचार्य शंभुनाथ शर्मा ने मोबाईल पर बताया की प्रशिक्षु द्वारा लगाया गया सारा आरोप गलत है। किसी से प्रायोगिक परीक्षा में राशि की वसूली नहीं किया गया। सीएलसी के लिये नामांकन पंजी से सभी का नाम मिलान करवाया जाता है। सभी का तैयार किया जा रहा है। मैं नियमित महाविद्यालय आता हूँ, प्रशिक्षु कभी-कभी आकर अपनी मांग करता है। प्रायोगिक परीक्षा में प्रशिक्षु को मेधा के आधार पर अंक दिया गया है। अंक देने में लापरवाही नहीं किया गया है।


नवगछिया : IIT के परिणाम में नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल की पूर्व छात्रा ने मारी बाजी, विद्यालय ने किया सम्मानित



Gosaingaon Samachar
नवगछिया शहर के सावित्री पब्लिक स्कूल की पूर्व छात्रा सह नवगछिया अनुमण्डल के तेतरी गांव निवासी अजय कुमार राय एवं  इला कुमारी की पुत्री  चारु मित्रा ने आईआईटी की परीक्षा में बाजी मारी है । आईआईटी की परीक्षा में उर्त्तीण होकर चारु मित्रा ने अपने माता पिता के साथ साथ नवगछिया का मान बढ़ाया है । आईआईटी की परीक्षा में चारु मित्रा को 3599 रैंक प्राप्त किया हैं । चारु की प्रारंभिक शिक्षा नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल से हुई हैं । जहां चारु ने आठवीं कक्षा तक की पढ़ाई की है। आईआईटी की परीक्षा में चारू मित्रा के उत्तीर्ण होने पर सावित्री पब्लिक स्कूल के निदेशक रामकुमार साहू, सचिव कृष्ण कुमार साहू, प्राचार्य जरीन बहाव  शिक्षक सुरेश सिंह , अमित कुमार सहित सभी शिक्षकों ने उसे बधाई  दिया हैं ।

वहीं शनिवार को चारु मित्रा को सावित्री पब्लिक स्कूल में आमंत्रित कर विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया । चारु मित्रा जो सावित्री पब्लिक स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त कर कोटा (राजस्थान) से तैयारी की। पिता अजय राय ग्राम तेतरी नौगछिया जो एक अधिवक्ता है अपनी पुत्री की सफलता से काफी खुश है।

सावित्री पब्लिक स्कूल के निदेशक श्री राम कुमार साहू सचिव श्री कृष्णा कुमार साहू, एवं प्राचार्या, जरीन वहाब ने चारु मित्रा को सफलता की बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

स्कूल परिवार की तरफ से चारु मित्रा को सम्मानित किया गया। इस मौके पर शिक्षक सुरेश सिंह , रतन कुमार, पंकज सिंह, अजित सिंह, अमित कुँवर , रुक्मिणी कुमारी, दिवाकर चौधरी, आलोक कुमार, आकाश कुमार मौजूद थे।




शुक्रवार, 14 जून 2019

नवगछिया : बैंककर्मी के देर से आने पर ग्राहक परेशान ग्राहक को नहीं दिया जा रहा है रुपये

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

 नारायणपुर- प्रखंड के एसबीआई सिंहपुर  बैंक की मनमानी से ग्राहक परेशान है।  बैंक में मानव यादव, बेबी देवी, जुली, मनोरमा देवी, फुदकी साह इमरान, अरमान ने अपनी परेशानी बताते हुए कहा कि चार दिनों से रुपये की निकासी नहीं हो रही है। निकासी के नाम पर। लिंक फेल होने का बहाना बनाकर ग्राहक को लौटा देता है।  रायपुर का मकई व्यवसायी फुदकी साह ने बताया कि मकई खरीद के बाद किसानों को रुपये देने के लिये बैंक से रुपये निकासी नहीं हो रहा है। शुक्रवार को बारह बजे एक बैंककर्मी आया जो ग्राहकों का काम करने में असर्मथ था।  उस कर्मी ने अपना नाम बताने से इनकार किया। ग्राहक मानव यादव ने बताया कि  बैंककर्मी ग्राहक से अच्छा व्यवहार नहीं करता है। ग्राहकों से सिर्फ रुपये जमा करवाया जाता है किसी भी कीमत पर निकासी किसी को नहीं दे रहा है। मानव  यादव ने बताया कि खाता अपडेट नहीं किया जाता है, चेक से भुगतान नहीं हो रहा है। ग्राहक का खाता से आधार से लिंक नहीं करता है। मनमानी इस कदर है कि ग्राहक अब एसबीआई में अपना खाता बंद करवाना  चाहता है । बैंक में ग्राहक की सुनने वाला कोई नहीं है। बैंक मनमानी से त्रस्त ग्राहकों ने शुक्रवार को नाराजगी जताते हुए माँग किया कि बैंक अपना व्यवहार सुधार ले नहीं तो बैंक के सामने धरना दिया जायेगा।  बारह बजे तक प्रबंधक की कुर्सी भी खाली थी।इस बारे में बैंक प्रबंधक से पक्ष जानने के लिये मोबाईल नंबर  9771461268 पर संपर्क किया गया किन्तु उसने कॉल रिसीव नहीं किया।


नारायणपुर : किसान चौपाल का आयोजन

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

 नारायणपुर प्रखंड के
नगरपाड़ा पूरब पंचायत के सामुदायिक भवन में किसान चौपाल में  कृषि विभाग की सारी योजनाऔ की जानकारी दी गई । चौपाल के माध्यम से यह  संदेश देने की कोशिश की गई कि  "जैविक खेती अपनाना है। धरती अब करे पुकार मत जलाओ लार पुआर" किसान चौपाल में मुख्य विषय मिट्टी नमूना संग्रहण एवं मिट्टी जॉच प्रतिफल के आधार पर अनुमोदित उव्ररक का ही उपयोग करें। यांत्रिकरण योजना ,जैविक खेती प्रोत्साहन योजना ,उधामिक योजना, आत्मा योजना ,जो कृषक हितकर समूह पर एवं यांत्रिकरण योजना में समूह के माध्यम से कस्टमहायरिंग सेंटर की स्थापना के लिए भी बल दिया गया।इसमें किसानों को 80% यंत्के क्रय पर अनुदान हैं।किसान चौपाल में प्रखंड कृषिपदाधिकारी राजेश कुमार सिंह, कृषि समन्वयक पंकज कुमार, किसान सलाहकार विजय कुमार, भविश कुमार, बैजनाथ दास,ब्रजेश कुमार  प्रसुन कुमार मिश्र भी उपस्थित थे।


शनिवार, 8 जून 2019

नारायणपुर : उत्तम मंडल हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट


नारायणपुर- नवटोलिया के उत्तम मंडल हत्याकांड के आरोपी  अतुला देवी पति श्रवण दास को खगड़िया जिला परवत्ता थाना ग्राम बैसा से भवानीपुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर गिरफ्तार किया।
भवानीपुर ओपो क्षेत्र में नवटोलिया गाँव के उत्तम मंडल को गत वर्ष एकतीस अक्टूबर को रात्रि में भोज के बहाने घर पर बुलाकर कर, शराब पिलाकर प्रेम प्रसंग के कारण निर्ममता से हत्या कर दिया गया था। हत्या के बाद शव को एक बोरे में छिपाया गया था।जिसे पुलिस ने बरामद किया था। भवानीपुर ओपी अध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि हत्या कांड में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी जल्दी होगी। मालूम हो कि उत्तम मंडल का मौजमा के विकास मित्र श्रवण दास की पुत्री रेशमा से प्रेम प्रसंग चल रहा था । जिसमें श्रवण दास की पुत्री रेशमा और श्रवण के दामाद सहित अन्य ने मिलकर उत्तम की निर्मम हत्या कर दी थी। जिसमें घटना के दिन श्रवण दास, उत्तम की प्रेमिका रेशमि, श्रवण दास के पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।

नारायणपुर में  ग्यारहवीं में नामांकन के लिए आज रविवार को खुले रहेगें जेपी कॉलेज

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट


 नारायणपुर - ग्यारहवीं में छात्रों को नामांकन के लिए मात्र चार दिन शुक्रवार से सोमवार अंतिम तिथि होने के कारण कॉलेजों में छात्रों की भीड़ उमड़ पड़ी है.साथ ही कोटा के अनुसार ऑनलाईन के मेघा सुची के लिस्ट के अनुसार जाति प्रमाण पत्र अनिवार्य हो गया है जिसको लेकर छात्रों को कम समय के कारण काफी परेशानी हो रही है. तेज धुप में छात्र छात्रा अंचल के आरटीपीएस कॉउंण्टर पर लंबी कतार लगी हुई थी.  जे पी कॉलेज नारायणपुर के प्राचार्य डा.राजवंश यादव ने आशय की जानकारी देते हुए बताया कि इंटर में लगभग नौ सौ छात्रों का नामांकन के अंतिम तिथि सोमवार रहने व छात्रों की भीड़ को देखते हुए रविवार को छात्र हित के लिए महाविद्यालय खुला रहेगा और छात्रों का नामांकन किया जाएगा.


बुधवार, 5 जून 2019

नारायणपुर : रेलवे प्लेटफार्म पर युवक बेहोश मिला

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की ख़बर

नारायणपुर- नारायणपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर चकरामी गाँव के सुबोध झा का पुत्र बेहोशी की हालत में लोगों को मिला। जिसका प्राथमिक उपचार करवाया गया।


नारायनपुर : नारायणपुर में  विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारपण शिक्षक, छात्र, परिषद कार्यकर्ताओं ने लगाया पौधा

Gosaingaon Samachar
नवगछिया से राजेश भारती की रिपोर्ट


नवगछिया- नारायणपुर प्रखंड में मंगलवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर की जगह पौधरोपण किया गया।   एलेनबीजे भमरपुर में प्रभारी प्रभारी प्राचार्य राजीव रंजन झा, एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी बसंत कुमार मिश्र सहित शिक्षक प्रेम कुमार मिश्र, प्रो सत्यनारायण  झा, प्रो सुदीप कुमार, कालेजकर्मी आशीष कुमार मिश्र, राजीव कुमार मिश्र, दिलीप कुमार झा, बिदुर कुमार, कैलाश शर्मा, अखिलेश ठाकुर ने मिलकर कॉलेज परिसर में पर्यावरण को शुद्ध करने के लिये पौधरोपण किया। समाज में बढ़ रही कुप्रथाओं के कारण भी पर्यावरण संरक्षण को गहरा ठेस लगता है ।शिव प्राण मैटी मिशन ऑफ इंडिया नारायणपुर के कार्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित संगोष्ठी में बोलते हुए डॉ सुभाष कुमार विद्यार्थी नें कहा ।इन्होनें कहा कि आज किसी भी खास अवसर पर डी जे बजाना आम बात हो गई है ।एक तो इसमें अश्लील गीत बजता है दूसरा इसका आवाज इतना तेज होता है कि छोटे बच्चे एवं कमजोर हृदय के लोगों के लिए काफी खतरनाक साबित हो रहा है लोगों में बहरापन बढ़ता जा रहा है और ध्वनि प्रदूषण काफी बढ़ता जा रहा है ।रंजीत कुमार मंडल नें कहा कि पर्यावरण संरक्षण हित मरण डी जे बजाने पर प्रशासनिक स्तर से पूर्णतया प्रतिबंध लगनी चाहिए ।इस अवसर पर डॉ सुबोध कुमार मिश्रा ,शंकर यादव ,प्रभुनारायण पंडित, गोपाल कुमार भारती , डॉ सुधांशु कुमार , डॉ शिवराज कुमार , पुष्पराज कुमार ,अरुण कुमार शर्मा आदि नें जनहित एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए डी जे बजने एवं अश्लील गीत बजाने पर पाबंदी लगाने की बात कही । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् नारायणपुर इकाई द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर  गंगा के किनारे एक पेड़ लगाया गया। मौके पर उपस्थित तिलकामांझी विश्वविद्यालय भागलपुर के छात्र संघ महासचिव अंकुश राज, जयप्रकाश महाविद्यालय के छात्र संघ महासचिव राहुल कुमार, नारायणपुर इकाई के नगर सह मंत्री मधुर मिलन नायक, गायत्री परिवार के रमेश जी, चित रंजन कुमार, विशाल मणि, आशीष, बिपिन, अभिनव, रॉकी तथा दर्जनों कार्यकर्ता थे। विश्व पर्यावरण दिवस पर जेपी कॉलेज परिवार ने बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले कॉलेज प्राचार्य डॉ० राजवंश यादव के अध्यक्षता में पौधरोपण किया गया। डॉ०राजवंश ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण पूरे विश्व मे मनाया जाता है । 5 जून 1974 को पहला विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया था।आज पर्यावरण एक जरुरी सवाल ही नही बल्कि ज्वलंत मुद्दा बना हुआ है। लेकिन आज लोगों में इसे लेकर कोई जागरूकता नही है।जब तक इसके प्रति लोगों में एक स्वाभाविक लगाव पैदा नही होगा तबतक पर्यावरण संरक्षण एक दूर का सपना बना रहेगा।पर्यावरण का सीधा संबंध प्रकृति से है। एनएसएस पदाधिकारी डॉ०सत्येंद्र कुमार ने कहा कि अगर हर परिवार का एक सदस्य एक-एक पौधा लगाते है तो प्रर्यावरण संरक्षण व पर्यावरण को को आसानी से हरा भरा रख सकते है। मौके पर मौजूद राजनीतिक शास्त्र के प्रो०शेलेन्द्र कुमार,राजीव यादव,धीरेंद्र झा,संजय यादव,मुन्ना आलम,जुबेर, अली,मिथलेश झा, रमेश,चंदन,मोनी ,निकेता,सुप्रिया,टूसी,निक्कू चौधरी सहित सभी शिक्षक मौजूद  थे।



सोमवार, 3 जून 2019

नारायणपुर : ट्रक के धक्के से बाईक सवार जख्मी

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट


 नारायणपुर - भवानीपुर थाना क्षेत्र के राजमार्ग 31 नारायणपुर चौक पर सोमवार को दोपहर बाद ट्रक ने आशाटोल निवासी बाईक सवार जयकांत शर्मा एवं सवार दो आदमी जख्मी हो गए. जिसे भवानीपुर पुलिस ने निजी क्लिनिक में इलाज कराया व  खदेड़ने पर ट्रक छोड़ चालक फरार हो गया जिसे भवानीपुर पुलिस ने जब्त किया.सोमवार की शाम में भी चौक पर दो ट्रक का आमने सामने टक्कर हुआ। जिसमें एक ट्रक का चालक ट्रक में फस गया तो भवानीपुर पुलिस ने उसे किसी तरह बाहर निकाल कर प्राथमिक उपचार के लिये भेजा।


नवगछिया : करंट से दो झुलसा, मानव बल करेगा बैठक

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर प्रखंड के भवानीपुर गाँव में बिजली के पोल चढ़ कर काम करने के समय मानव बल ब्रजेश कुमार विद्युत प्रवाहित ग्यारह हजार वोल्ट की तार के चपेट में आने से झुलस गया। इसकी मदद के लिये जब भमरपुर गाँव का अमर उसे बचाने का प्रयास करने लगा तो वह भी करंट की चपेट में आ गया। दोनों की झुलसे हालत में नारायणपुर में एक निजी क्लीनिक में इलाज कराया गया। जहाँ दोनों खतरे से बाहर है। इस घटना से मानव बल में विभाग के प्रति आक्रोश है। मानव बल मो शरीफ, गिरधारी, शंकर पोद्दार, सुभाष दास ने बताया कि घटना के बाद विभाग का कोई अधिकार हाल जानने या घटना की जानकारी तक लेने नहीं आया। हमलोगों से विभाग मनमाना काम करवाती है। छह माह से मानदेय नहीं दिया गया है। हमारी समस्या सुनने वाला कोई।नहीं नहीं है। इस सभी समस्या पर  मंगलवार को ग्यारह बजे विद्युत उपकेंद्र नारायणपुर  में मानव बल सामूहिक बैठक करके विभाग की मनमानी के खिलाफ मोर्चा खोलेगा।



रविवार, 2 जून 2019

नवगछिया : एटीएम में चोरी का प्रयास , चोरों ने एटीएम को किया क्षतिग्रस्त

Gosaingaon Samachar

शनिवार देर रात गोपालपुर थाना क्षेत्र के सुकटिया बाजार के एटीएम से चोरो द्वारा चोरी में असफल होने पर एटीएम मशीन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया । दरअसल सुकटिया बाजार के एटीएम में देर रात चोर चोरी घटना को अंजाम देने पहुंचे थे , चोरी में असफल होनै पर चोरों ने एटीएम मशीन को क्षतिग्रस्त कर दिया । वहीं सुबह होते ही एटीएम क्षतिग्रस्त की सूचना स्थानीय लोगों ने प्रशासन को दी , मौके पर पहुंच स्थानीय प्रशासन ने बताया तहकीकात की जा रही है ।


नारायनपुर : बैंक प्रबंधक रंजय की विदाई

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर: शनिवार को यूको बैंक नारायणपुर में विदाई समारोह कर बैंक प्रबंधक रंजय कुमार को बैंक कर्मी ने विदाई दिया। विदाई समारोह  का संचालन केशियर राजेश कुमार ने किया। श्री रंजय ने सहायक बैंक प्रबंधक रीमा कुमारी को प्रबंधक का प्रभार सौंपा। रीमा बताती है कि श्री रंजय ने जून 2018 में बैंक में योगदान दिया था जिसका तबादला अगरतल्ला अंचल कार्यालय हो गया। मौके पर मौजूद स्पेशल असिस्टेंट एमपी तिवारी, दयानंद पोद्दार, प्रमोद ठाकुर, शंभु पोद्दार, वेदानंद सिंह,दीपक कुमार सहित कई बैंक कर्मी मौजूद थे ।



नारायणपुर : पीएचसी में योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर- नियमित योग प्राणायाम का अभ्यास एवं संतुलित खानपान से बिना किसी दवाई के सेवन किये मानव स्वस्थ रह सकता है । उक्त बातें शिव प्राण मैटी मिशन ऑफ इंडिया के द्वारा  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर के प्रांगण में प्रखंड के आशा कार्यकर्ताओं के लिए आयोजित योग प्रशिक्षण शिविर में बोलते हुए इंस्टीच्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिकल साइंस नारायणपुर के प्राचार्य डॉ सुभाष कुमार विद्यार्थी नें कहा । इन्होंने कहा कि जब प्रत्येक व्यक्ति स्वस्थ होगा तभी हम स्वस्थ समाज और स्वस्थ राष्ट्र की परिकल्पना कर सकते हैं, इसके लिए योगासन एक सहज, सुलभ और कारगर माध्यम है । इस अवसर पर डॉ विद्यार्थी के द्वारा प्रखंड के मधुरापुर, बलहा, आशाटोल, पहाड़पुर, रायपुर, शाहपुर, नागरपाड़ा, भ्रमरपुर, चकरामी, भोजूटोल, कुशहा, भवानीपुर, बैकुंठपुर दुधेला, सहजादपुर ग्राम से आई हुई कुल 62 आशा कार्यकर्ताओं को त्रिकोण आसन, ग्रीवासन, हस्तपादासन, ताड़ासन, कटि आसन आदि का अभ्यास कराया गया। इस योग शिविर को सफल बनाने में डॉ सुधांशु कुमार, पुष्पराज कुमार, गोलू कुमार ,शिवराज सहित अन्य लोगों का सक्रिय सहयोग रहा ।