कुल पाठक

गुरुवार, 22 फ़रवरी 2018

नवगछिया DJ में बजाई अश्लील गीत तो DJ होगा जब्त, मालिक जाएंगे जेल : एसडीओ नवगछिया

Gosaingaon Samachar

शादी विवाह बरात में सड़कों पर अनेकों तरह के फूहड़ अश्लील गंदे गाने बजा कर ठुमका लगने वालों की अब खुद की बैंड बजने वाली है क्योंकि नवगछिया अनुमंडलाधिकारी मुकेश कुमार ने शांति समिति की बैठक करा कर यह आदेश जारी कर दिया कि किसी भी तरह के फूहड़- अश्लील गंदे गाने अब नवगछिया में DJ पर नहीं बजेंगे । उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि इसके लिए सभी थानेदार अपने थाना क्षेत्र के सभी DJ मालिक को 25 तारीख तक एक बैठक कर उन्हें यह समझा दिया जाए कि किसी भी तरह का फूहड़ अश्लील गंदा गाना बजने पर आप पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी कानूनी कार्यवाही का अर्थ  आपका DJ जप्त हो सकता है एवं DJ मालिक जेल भी जा सकते हैं नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार का यह आदेश महिलाओं एवं खासकर लड़की युक्तियों ने काफी स्वागत किया है युवतियों ने कहा कि आजकल इतने गंदे और अश्लील गाने आ गए हैं कि उन्हें सुनने के बाद औरतें महिलाएं एवं बच्चियां शर्मा जाती है यह निर्णय पूरे अनुमंडल के लिए बहुत ही खुशी की बात है और सभी महिलाएं एवं युवतियां इसका सम्मान करती है । अनुमंडलाधिकारी द्वारा आयोजित शांति समिति की बैठक में नवगछिया अनुमंडल के सभी थानाध्यक्ष एवं कई अधिकारी मौजूद थे 25 फरवरी तक बैठक बुलाई जाएगी और उसके बाद किसी भी तरह के फुहड़ अश्लील गंदे गाने बजने पर DJ मालिक कानूनी कार्यवाही के लिए जिम्मेवार होंगे ।

बुधवार, 21 फ़रवरी 2018

सावधान:- भागलपुर जिले के नारायणपुर मधुरापुर बाजार में बिक रहा है एक्सपायरी दालमोट

Gosaingaon Samachar
दिलरंजन दालमोट
स्वास्थ्य पर पड़ेगा बुरा असर
---------------------------------------
नवगछिया:-नारायणपुर प्रखंड के मधुरापुर बाजार में इन दिनों धड़ल्ले से एक्सपायरी दिलरंजन दालमोट दुकानदार ग्राहक के आँख में धूल झोंक कर बेच रहा है।जिसे खाने से स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ेगा।यह वाकया मंगलवार को मधुरापुर बाज़ार के गणेशपथ मार्ग में एक दुकानदार से दस रूपये में एक पैकेट दालमोट खरीदने पर उजागर हुआ।ग्राहक ने जब दालमोट खाया तो उसे स्वाद खराब लगा तो उसने तुरत पैकेट पर  निर्माण और समाप्ति तिथि को देखा तो उसने पाया कि जून 2017 में दालमोट निर्मित हुआ है जिसे तीन माह यानी सितंबर 2017 तक इस्तेमाल कर सकते हैं।दुकानदार ग्राहक से दालमोट बेचकर उसके स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे हैं।देखा जाये तो दालमोट समाप्ति तिथि के चार माह बाद भी बिक रहा है।जिसपर अंकुश लगाना आवश्यक है।केवल अंकुश हीं नहीं कानूनी करवाई भी होनी चाहिए।

मंगलवार, 20 फ़रवरी 2018

नवगछिया: ACJM पर हमला , जबाबी फायरिंग से बचाई जान, सुरक्षा पर उठनें लगे बड़े बड़े सवाल

Gosaingaon Samachar

नवगछिया पुलिस जिला अपराधी के चंगुल में जकड़ता जा रहा है जिसका जीता जागता उदाहरण मंगलवार को सुबह देखने को मिला जहां नवगछिया न्यायालय के एसीजेएम पर ही अपराधी ने हमला कर दिया

नवगछिया व्यवहार न्यायालय के एसीजेएम-द्वितीय संतोष कुमार पर कोर्ट कैम्प्स में मॉर्निंग वॉक के दौरान स्‍कॉर्पियो सवार चार हमलावरों ने गोलीबारी कर सनसनी फैला दी. संतोष कुमार ने जवाबी फायरिंग कर अपनी जान बचाई.

मिली जानकारी के अनुसार घटना के वक्त थोड़ी दूर पर उनका परिवार भी सुबह की सैर कर रहा था. इसके विरोध में अधिवक्ताओं ने कोर्ट में कार्य बहिष्कार कर दिया है. जानकारी के मुताबिक एसीजेएम-द्वितीय संतोष कुमार रोज की तरह मंगलवार की सुबह भी एनएच 31 किनारे कोर्ट कैम्पस में मॉर्निंग वॉक कर रहे थे. थोड़ी दूर पर उनकी पत्नी और बच्चे भी थे. तभी उनके पीछे सफेद रंग की एक स्कार्पियो आकर रुकी.  

स्कार्पियो से चार की संख्या में हथियार से लैस हमलावर उतरे. संदेह होने पर संतोष कुमार पीछे मुड़े। उनके पीछे मुड़ते ही हमलावरों ने गोलीबारी शुरू कर दी. खुद को बचाते हुए संतोष कुमार ने अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से फायरिंग करते हुए एक हमलावर को दबोच लिया. हालांकि, बाकी तीन हमलावरों को दबोचने के चक्कर में पहला हमलावर भी हाथ छुड़ाकर अपने बाकी साथियों के साथ भाग निकला. हमलावरों की पहचान अभी नहीं हो सकी है.

सूचना बाद भी घटनास्थल पर एसपी पंकज सिन्हा और एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन के नहीं पहुंचने से अधिवक्ताओं में काफी रोष है. अधिवक्ताओं ने घटना के विरोध में कार्य बहिस्कार कर दिया है. घटना से बाद से सब जज का पूरा परिवार डरा-सहमा है. हमले से सुरक्षा व्यवस्था पर पुनः सवाल खड़े हो गए हैं नवगछिया में न्यायालय ही सुरक्षित नहीं तो और क्या होगा.??

NH31 : नवगछिया पुलिस की वज्र वाहन को ट्रक नें सामने से ठोका, ASI घुराराम यादव की दर्दनाक मौत, 3 घायल 

Gosaingaon Samachar

नवगछिया अनुमंडल के परेड कमांडेड थे घुराराम यादव, गणतंत्र दिवस पर अनुमण्डल पदाधिकारी नें मैडल प्रशस्ति के साथ किया था सम्मानित 

नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत , NH31 पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. दरअसल राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बार फिर एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर मिली है. इस बार इस हादसे में पुलिस की वैन चपेट में आई है. मौके पर एक पुलिस जवान की मौत हो गई है. वहीं तीन अन्य घायल बताये जा रहे हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटना मंगलवार की अहले सुबह करीब तीन बजे जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के एन.एच.31 पर बंधू पेट्रोल पम्प के पास घटित हुई है. बताया जाता है कि पुलिस वैन को तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने जबरदस्त टक्कर मार दी. जिससे पुलिस वाहन के परखच्चे उड़ गये.

हादसे के भयावहता का एहसास घटना स्थल पर खड़ी पुलिस वाहन की स्थिति को देखकर सहज ही लगाया जा सकता है. दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी नवगछिया पुलिस जिला का वज्र वाहन था. हादसे में नौगछिया पुलिस लाइन में पदस्थापित एएसआई धूरा राम यादव की दर्दनाक मौत घटना स्थल पर ही हो गई. जबकि घायल तीन अन्य को आनन-फानन में भागलपुर जिले के मायागंज अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया.

हादसे की खबर मिलते ही जिले की पसराहा थाना की पुलिस सहित नवगछिया पुलिस जिला के भवानीपुर की पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेज मामले के छानबीन में जुट गई है. उल्लेखनीय है कि एन.एच.31 पर चल रहे तेज रफ्तार की ट्रक इन दिनों कहर बरपा रही है. सोमवार को भी तेज गति से सामने से एक ट्रक से बचने के चक्कर में एक ऑटो चालक ने अपनी वाहन पर से मानसी थाना क्षेत्र के चुकती ऑवर ब्रीज के पास नियंत्रण खो दिया था. जिससे ऑटो पलट गई थी और इस हादसे में भी आधे दर्जनों से अधिक यात्री घायल हो गये थे.

सोमवार, 19 फ़रवरी 2018

अनोखा परंपरा : एक वर्ष पूरी होने पर सीएनजीएन नें मनाया पौधे का जन्मदिन , लिया सुरक्षा का संकल्प

Gosaingaon Samachar

नवगछिया की सामाजिक संस्था क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया द्वारा एक नई अनूठी परंपरा का शुभारंभ किया गया । गत वर्ष 19 फरवरी 2017 को संस्था के सदस्य बरुण बाबुल ने अपने चाचा राजेश रमन झा एवं चाची ममता झा के 25वीं विवाह वर्षगांठ पर एक कदम्ब  का पौधा  लगाया था जिसका नाम स्नेहतरु रखा गया हैं । पौधे का 1 वर्ष पूरे होने पर संस्था ने उस पौधे का जन्मदिन मनाया नवगछिया स्टेशन के गोलंबर परिसर में लगा पौधे की साफ-सफाई रंग टीप एवं फूलों से सजावट की गयी ।

मौके पर संस्था के सदस्यों ने पौधे में जल डालकर रक्षा सूत्र बांधकर पर्यावरण प्रेम को बनाए  रखने एवं पौधों की सुरक्षा का संकल्प लिया ।

कार्यक्रम में संस्था के संयोजक श्रीधर कुमार कोषाध्यक्ष विक्रम भूडोलिया उप सचिव संतोष गुप्ता बरुण बाबुल केशव पांडे अरुण मावंड़िया सहित आर पी एफ के के एन सिंह सहित कई सदस्य उपस्थित थे।

नवगछिया : रक्तदान शिविर में अध्यक्ष समेत कुल 8 जोड़ों सहित 108 लोगों ने किया रक्तदान

रक्तदान शिविर में 108 लोगों ने किया रक्तदान

नवगछिया की सामाजिक संगठन की क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया एवं एक प्रयास भागलपुर द्वारा दुतीय  रक्तदान उत्सव का आयोजन नवगछिया शहर के बाल भारती पोस्ट ऑफिस रोड में किया गया ।

जिसमें कुल 108 लोगों ने रक्तदान किया शिविर का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकुल रंजन नवगछिया रेलवे पुलिस बल के थाना प्रभारी जावेद अहमद, वहोवृद्ध रामोतार जी सराफ,डॉ बी पी मंडल, एक प्रयास के राजीव मिश्रा, शुभांकर बागछि ,  सहित कई गणमान्य ने सामूहिक रुप से दीप प्रज्वलित कर किया । मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा की रक्तदान  समाज का एक सबसे श्रेठ कार्य है इस कार्य में हर तरह के संस्था को आगे आना चाहिए ।

जिस तरह नवगछिया शहर को साफ एवं हराभरा करने में संस्था आगे बढ़ रही है उसी तरह से समाज सेवा की ओर बढ़ रही हैं ।

समाज में खून की कमी से किसी की मृत्यु ना हो । लोगों की जान बचाई जा सके इसके लिए रक्तदान उत्सव का आयोजन बहुत ही भव्य है मौके पर नवगछिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकुल रंजन ने कहा कि कार्यक्रम बहुत ही शानदार है । समाज में रक्तदान , रक्तदाता का भी स्थान श्रेष्ठ है क्योंकि यही एक ऐसा कार्य है जिससे किसी की जान बचाई जा सके कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि एवं अतिथि ने सर्वप्रथम रक्तदान किया साथ ही नवगछिया रेलवे पुलिस बल के पूरी टीम ने भी रक्तदान किया , नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रेम सागर एवं नगर पंचायत के कई पार्षद एवं उनके प्रतिनिधि नें रक्तदान किया ।  कई शादी शुदा जोड़ो ने भी रक्तदान किया । मौके पर संस्था के अध्यक्ष चंद्रगुप्त साह ने अपनी पत्नी के साथ रक्तदान किया ।

रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं के लिए सदस्य पूरी तरह मुस्तैद रहे ।

मोके पर संस्था के अध्यक्ष चंद्रगुप्त साह , उपाध्यक्ष जयप्रकाश भगत ,संयोजक श्रीधर शर्मा, उपसचिव संतोष गुप्ता , मीडिया प्रभारी अशोक केडिया, कोषाध्यक्ष  विक्रम भूड़ोलिया सुनील कुमार जोशी सुमित भगत राजेश कुमार , बरुण बाबुल , बंटी चौधरी ,

सोमवार, 12 फ़रवरी 2018

भागलपुर के कुछ WhatsApp ग्रुप पर सोशल मीडिया में बेजेपी के पकोड़ा योजना का काफी मजाक उड़ाया जा रहा है
जिसमें

भागलपुर :पकौड़ा योजना पर सोशल मीडिया में जमकर चल रहा हैं हास्य व्यंग्य, पढिये ऐसा कमेंट कि हँसते हँसते रह जाएंगे आप

Gosaingaon Samachar

भागलपुर के  WhatsApp ग्रुप पर सोशल मीडिया में बेजेपी के पकोड़ा योजना का काफी मजाक उड़ाया जा रहा है
जिसमें कई तरह के जोक्स आएं दिन पढनें मिल रहे हैं , पढिये एक ऐसा जोक्स की हँसतें हँसतें रह जाएंगे आप ।



तो लीजिए देखिए अभी किस तरह भागलपुर स्टेशन के नाम पर चल रहा पकौड़ा योजना पर हास्य व्यंग

👇👇👇👇👇


रविवार, 11 फ़रवरी 2018

लिखिये जय हिंद .!!आतंकी से जंग में खगड़िया के चौथम का लाल शहीद


9 फ़रवरी 2018 को जम्मू कश्मीर एलओसी पर पाकिस्तान द्वारा सीजफायर के उल्लंघन का मुंहतोड़ जवाब देते हुए खगड़िया जिला के चौथम प्रखंड के धुतौली पंचायत के बरमहा गाँव के  नागेश्वर यादव के जांबाज वीर पुत्र के के  मुन्ना शहीद हो गए। सीजफायर उल्लंघन का जबाव देते हुए  22 वर्षीय के के मुन्ना गंभीर रूप से घायल हो गए थे, उसके बाद इलाज के दौरान अस्पताल में उनकी मृत्यु 11 फ़रवरी दिन के तकरीबन 2 बजे को  हो गई। उक्त जानकारी भारतीय कमुनिस्ट पार्टी के जिला सचिव प्रभाकर प्रसाद सिंह ने दिया। उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि ऐसे जांबाज शहीदों की शहादत से चौथम प्रखंड एवं बरमहा गाँव की धरती गौरवान्वित हुई है। शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए श्री सिंह ने कहा कि रोज व-रोज सीमा पर तैनात हमारे वीर जवान शहादत देकर मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना प्राण त्याग रहे हैं, लेकिन केंद्र की मोदी सरकार हाथ पर हाथ रखे पाकिस्तान के नापाक इरादे का मुंहतोड़ जवाब देने में राजनयिक रूप से विफल साबित हो रही है।
उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार से शहीदों के परिवारों को 50 लाख मुआवजा एवं परिवार के किसी सदस्य को नौकरी देने की मांग की।
 पुँछ सेक्टर में LOC पर पाकिस्तान के ओर से की गई सीजफायर में आज (11/02/2018) को भारतीय सेना के सिपाही K. K. MUNNA शहीद हो गये |भगवान इनके आत्मा को शांति दे एवं इनके परिवार को मजबूती दे |
शहीद का पता:-
नाम- शहीद के.के.मुन्ना
रेंक- सिपाही ( गनर )
रेजिमेंट- आर्टीलरी ( Artillery )
सेना में योगदान वर्ष- 2013
अविवाहित
शहादत तिथि- 11/02/2018
पिता- नागेश्वर यादव
ग्राम- ब्रहमैन (ब्रम्हा)
पो.- बलहा-बाजार
थाना- चौथम
जिला- खगड़िया
जब तक सूरज चाँद रहेगा, शहीद मुन्ना तेरा नाम रहेगा |
शत शत नमन ।।
जय हिंद ।।

नवगछिया : मकंदपुर चौक पर राष्ट्रीय हिंदू महासंघ की बैठक का आयोजन गूंज उठा जय श्रीराम जय श्रीराम

Gosaingaon Samachar

नवगछिया अनुमंडल के NH 31 मकंदपुर चौक के पास अखिल भारतीय हिंदू महासंघ के गोपालपुर प्रखंड अध्यक्ष दिनकर चौधरी द्वारा एक दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया जिसमें अखिल भारतीय हिंदू महासंघ के
राष्ट्रीय हिन्दू महासंघ राष्ट्रीय संरक्षक आचार्य श्री माई जी महाराज, हनुमान गुज्जर , राष्ट्रीय अध्यक्ष ,गौतम यादव
प्रदेश अध्यक्ष,आशीष मोहन शुक्ला ,प्रदेश कार्यकारणी अध्य्क्ष, माधवी चौधरी महिला प्रदेश प्रभारी, सुप्रिया सिंह प्रदेश कार्यकारणी अध्यक्ष महिला मोर्चा,दिवाकर चौधरी
प्रखंड अध्यक्ष नवगछिया ,प्रदीप कुमार सिंह जिला अध्यक्ष भागलपुर सहित कई अन्य उपस्थित थे ।

बैठक कार्यक्रम में वक्ताओं ने अपनें दिए विचार से कहा की हमें किसी धर्म दूसरे धर्म से कोई समस्या नहीं है लेकिन हमारे हिंदू धर्म पर किसी तरह की आंच नहीं आनी चाहिए हम अपने धर्म की रक्षा करें इसके लिए हमें प्राणों की आहुति देनी हो तो पीछे नहीं हटेंगे हिंदू धर्म सर्वश्रेष्ठ है और यह हमेशा रहेगा ।

कार्यक्रम का आयोजन NH31 मकनपुर चौक दिनकर चौधरी के आवास के पास किया गया ।

शुक्रवार, 9 फ़रवरी 2018

नवगछिया : 18 फरवरी को है रक्तदान शिविर का आयोजन

नवगछिया की सामाजिक संस्था क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया एवं एक प्रयास भागलपुर के संयुक्त प्रयास से आगामी 18 फरवरी रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें स्वेक्षा  से लोग रक्तदान कर सकते हैं । रक्तदान शिविर का आयोजन नवगछिया बाल भारती स्कूल पोस्ट ऑफिस रोड में किया गया है जहां सुबह के 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक शिविर चलेगा ।

ज्ञात हो कि क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया संस्था की या दूसरी बार वृहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है इससे पहले भी गत वर्ष 28 फरवरी को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें कुल 83 यूनिट ब्लड जमा हुआ था
आयोजन हेतु कार्यकर्ता द्वारा  प्रचार प्रसार किया जा रहा है सोशल मीडिया पर भी इसकी जमकर चर्चा हो रही है ।

रविवार, 14 जनवरी 2018

KBC Mr अपडेट आनंद दत्त सौरव , संदीप सुमन, रोहित राज नें लहराया परचम , जीते 1100 रुपये के नगद पुरुस्कार

Gosaingaon Samachar
गोसाईं गांव के युवा क्लव द्वारा कौन बनेगा चैंपियन 28 जनवरी रविवार को आयोजित है उससे पहले 14 जनवरी को सोशल मीडिया के WhatsApp पर कौन बनेगा चैंपियन मिस्टर अपडेट का आयोजन किया गया जिसमे कुल 10 प्रश्न पूछे गए और प्रत्येक प्रश्न 5 अंक का था सबसे तेज जवाब देने वालों की गिनती की जाती थी एवं अंक मिलता था इस तर्ज पर 6 घंटे के बीच हुए इस गेम में मुंबई के आनंद दत्त सौरव, हरिपुर के संदीप सुमन एवं गोसाई गांव के रोहित राज ने गेम में सर्वश्रेष्ठ भूमिका अदा कर ₹1100 के पुरस्कार जीते हैं ।

प्रतियोगिता WhatsApp पर आयोजित हुआ जिसमें तकरीबन 80 से ज्यादा लोगों ने भाग लिया पहले प्रथम तीन विजेताओं का नाम का घोषणा किया गया हैं ।

शुक्रवार, 5 जनवरी 2018

नवगछिया: सीरियल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, सामानों के साथ 3 धराये

नवगछिया: सीरियल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, सामानों के साथ 3 धराये-

◆ चोरी के सामानों के साथ 3 सदस्य दबोचे गए

◆ चोरी के कई मामलों का हो सकता है खुलासा

◆ पुलिस पदाधिकारियों ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों से की है सघन पूछताछ

नवगछिया : नवगछिया में इन दिनों हो रही एक के बाद एक चोरी की घटनाओं में संलिप्त एक गिरोह का नवगछिया पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. गिरोह के तीन सदस्यों के साथ पुलिस ने एक चोरी का लैपटॉप व तीन चोरी का मोबाइल बरामद किया है. गिरफ्तार तीनों आरोपियों में गोपालपुर थाना क्षेत्र के अभिया गांव के निवासी पप्पू मंडल के पुत्र सुमित कुमार, नवगछिया थाना क्षेत्र के मक्खातकिया निवासी इश्तियार अली के पुत्र अयान अली और नवगछिया के ही हरिया पट्टी निवासी ध्रुव भगत के पुत्र सनी कुमार भगत है. गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों की उम्र काफी कम है. पुलिस ने तीनों के पास से चोरी का तीन वीवो मोबाइल और एक सोनी का लैपटॉप व अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद किया है.

छानबीन में पुलिस को पता चला है कि बरामद समान प्रोफेसर कॉलोनी निवासी हीरालाल पंडित का है. मालूम हो कि 5 अक्टूबर 2017 को नवगछिया के प्रोफेसर कॉलोनी निवासी हीरालाल पंडित के घर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया था नकदी-जेवरात समेत लैपटॉप और मोबाइल भी चोरों ने चोरी कर लिया था. छानबीन में यह स्पष्ट हो गया कि चोरों के पास से बरामद सामान हीरालाल पंडित के ही हैं.

नवगछिया के पुलिस पदाधिकारियों ने गिरफ्तार तीनों युवकों से सघन पूछताछ किया है. तीनों युवकों की निशानदेही पर नवगछिया बाजार के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी भी की जा रही है. नवगछिया पुलिस को संदेह है कि नवगछिया में पिछले दिनों हुई कई चोरियों की घटनाओं में इसी गिरोह का हाथ है. यह बात भी सामने आई है कि इस ग्रुप में कई सदस्य हैं जो कि निरंतर रूप से चोरी की घटना को अंजाम देते हैं. जानकारी मिली है कि पुलिस ने नवगछिया में पिछले दिनों हुई चोरियों की घटनाओं को अंजाम देने वाले कई लोगों को चिन्हित भी कर लिया है.

आए दिन इस गिरोह के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिए जाने की संभावना है. मालूम हो कि पिछले दिनों हुई चोरी की घटनाओं में देखा गया है कि चोरों ने वैसे घरों को ही अपना निशाना बनाया है जिन घरों के सभी सदस्य अपने घर से बाहर किसी कार्य से या फिर समारोह श्राद्ध में गए हो. आशंका है कि इस गिरोह का नेटवर्क बहुत बड़ा है और अब क्रमशः इस गिरोह के सदस्यों को दबोचा जाएगा. नवगछिया के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संजय कुमार सुधांशु ने बताया कि अन्य चोरी के मामलों का भी उद्भेदन पुलिस जल्द से जल्द कर लेगी. इसके लिए पुलिस एक रणनीति के तहत कार्य कर रही है.और अपराधी के गिरप्तारी के लिए पूरी कोशिश कर रही हैं ।