कुल पाठक

शनिवार, 7 अप्रैल 2018

नवगछिया : अनुमंडल प्रशासन द्वारा एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन

Gosaingaon Samachar
देश के जांबाज सिपाही जो देश की सुरक्षा मान मर्यादा ई खातिर देश की सीमा पर शहीद के सम्मान एवं वर्तमान में सीमा पर मुस्तैद जवानों को सम्मान देनें , राहत कोष हेतु नवगछिया अनुमंडल प्रशासन द्वारा स्थानीय मारवाड़ी धर्मशाला में एक शाम शहीदों के नाम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का उद्धघाटन अनुमंडलाधिकारी मुकेश कुमार , नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राम विलास दास , भूमि उपसमाहर्ता सुरेन्द कुमार अलबेला ,  कार्यपालक दंडाधिकारी मृदुला कुमारी , नगर पंचायत अध्यक्ष प्रीति कुमारी , क्षेत्रीय पदाधिकारी गृह विभाग बिहार राजेश कुमार वर्मा ,  कोषागार पदाधिकारी , द्वारा किया  गया । मौके पर अनुमंडलाधिकारी नें कहा कि कार्यक्रम का आयोजन देश के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि  दी गयी एवं जवान को सम्मान के लिए कार्यक्रम का आयोजन  किया गया ।

कार्यक्रम में बॉलीवुड की पार्श्व  गायिका तान्या भादुरी, मो० अनवर हुसैन एवं उदघोषक सतीश कुमार पप्पू नें जमकर समा बांधा ।
मौके पर राम कुमार साहू , प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव ,  सुभाष चंद्र वर्मा , जरीन बहाव , पवन सराफ , प्रवीण भगत , चंद्रगुप्त साह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे ।

आक्रोश के साथ : नवगछिया के युवा जदयू की कमिटी हुई भंग

Gosaingaon Samachar

रंगरा प्रखंड स्थित भवानीपुर के युवा जदयू कार्यालय में एक युवा जदयू की आपातकालीन बैठक बुलाई गई।जिसमें प्रदेश कमिटि से प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुशवाहा को पार्टी पद से मुक्त करने को लेकर लगातार युवाओं में आक्रोश देखने को मिला।सभी युवाओं ने एकमत से मांग किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुशवाहा को पुनः मनोनीत करना चाहिए।बताते चलें कि पिछले ही दिनों टेकारी विधायक अभय कुशवाहा को  प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया।मालूम हो कि 24 वर्षों से लगातार संतोष कुशवाहा पार्टी से जुड़े हुए थे।उनको पद मुक्त करने को लेकर युवाओं में काफी दुख देखने को मिल रहा है।इस बार युवाओं की मांग थी कि संतोष कुशवाहा को विधान पार्षद बनाया जाए।सबों को यह लग रहा है कि जब संतोष कुशवाहा जैसे ईमानदार कर्मठ,सुयोग्य,युवा नेता के साथ इस तरह का व्यवहार हो सकता है तो औरों के साथ कैसा व्यवहार होगा।संभावना जताई जा सकती है कि अगर संतोष कुशवाहा को पार्टी पुनः वापस पद पर नही लेती है तो नवगछिया से कई युवा अपना इस्तीफा दे देंगे।आशा यह भी जताया जा सकता है कि अगर युवा जदयू के पदाधिकारी त्यागपत्र देते हैं तो राजद या कांग्रेस के साथ जुड़ने की उम्मीद बढ़ सकती है।परंतु अभी कुछ भी स्पष्ट करना जल्दबाजी होगी।बैठक की अध्यक्षता त्रिपुरारी कुमार भारती ने किया। त्रिपुरारी कुमार भारती ने कहा की संतोष कुशवाहा जैसे  कर्तव्यनिष्ठ व्यक्ति को पदमुक्त करना बहुत बड़ी क्षति।बैठक में प्रदेश के अगले आदेश तक के लिए नवगछिया के युवा कमिटी को भंग कर दिया गया।बैठक का संचालन विश्वास झा ने किया।मौके पर मुर्तजा अली,तनवीर बाबा,हिमांशु शेखर झा,त्रिपुरारी कुमार भारती,विश्वास झा,राजकुमार भगत,अखिलेश यादव,संजीत कुमार,अभिषेक कुमार,गोपाल झा,रवि कुमार राज उपस्थित हुए।

सावधान .! आ रही हैं लेडी सिंघम नवगछिया , निधि रानी बनी नई एसपी, बिहार के 21 आईपीएस का तबादला

Gosaingaon Samachar

नवगछिया में  अपराध पर नियंत्रण को देखते हुए बिहार सरकार ने आज शनिवार को 21 आईपीएस अधिकारियों का
तबादला करते हुए 2014 बैच की डायरेक्ट आईपीएस वर्तमान में झंझारपुर की एसडीपीओ नीधि रानी को नवगछिया का एसपी बनाया है। जिसे लोग लेेडी सिंघम के नाम से भी जानते हैं। इनकी पदस्थापना की खबर फैलते ही अपराधियों के हाथ पांव फूलने लगे हैं।

इसके साथ ही नवगछिया में पदस्थापित एसपी पंकज सिन्हा की पदोन्नति डीआईजी में होने के बाद भी पदस्थापना का इंतजार था। जिन्हें पटना में विशेष शाखा का डीआईजी बनाया गया है।

शुक्रवार, 6 अप्रैल 2018

बच्चों के मिशन एडमिशन और किताब से अभिभावक से निकल रहेंआंखों में पानी

मिशन एडमिशन और किताबों के जुगाड़ में अभिभावकों छूट रहे हैं पसीने

मिशन एडमिशन और किताबों के जुगाड़ में अभिभावकों छूट रहे हैं पसीने

,, एडमिशन और रि एडमिशन में मानकों का कोई पालन नहीं

,, नवगछिया के कई विद्यालयों के किताबों के लिए सिर्फ एक ही दुकान

नवगछिया प्रतिनिधि : बेहतर शिक्षा के नाम पर नवगछिया में गली गली खुले विद्यालयों में इन दिनों एडमिशन, रि एडमिशन और किताबों के चक्कर में अभिभावकों के पसीने छूट रहे हैं. कहीं पर रि एडमिशन के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है तो कहीं पर एडमिशन की प्रक्रिया को इस तरह से दुरूह बना दिया जा रहा है कि अभिभावक लगातार विद्यालय के चक्कर काट रहे हैं. अगर अभिभावक अपनी गाढ़ी कमाई खर्च कर एडमिशन करवाने में सक्षम हो भी जाता है तो इसके बाद किताबों का जुगाड़ करने में भी अभिभावकों की जेंबे जम कर काटी जाती है.

एडमिशन और रिएडमिशन : अनुमंडल में करोड़ों की उगाही

नवगछिया में इन दिनों एडमिशन और रिएडमिशन के नाम पर करोड़ों की उगाही हो रही है. इसमें नवगछिया के बड़े स्कूल तो शामिल हैं ही साथ ही साथ गांव के छोटे छोटे कानवेंट जहां स्कूलों के मानक का भी पालन नहीं होता है वैसे स्कूल भी शामिल हैं. पिछले दिनों रंगरा के एक निजी स्कूल का मामला थाना पहुंचने की घटना से सभी अवगत हैं. स्कूलों में इन दिनों एडमिशन के नाम पर न्यूनतम पांच हजार रूपये से 20 हजार रूपये तक एडमिशन के नाम पर लिये जा रहे हैं तो दूसरी तरफ रिएडमिशन के नाम पर विद्यालयों में पांच हजार रूपये वसूल किये जा रहे हैं. मालूम हो कि नवगछिया अनुमंडल में 50 से भी अधिक स्कूल हैं. ऐसे में छात्रों की संख्या प्रत्येक स्कूल औसतन तीन सौ बच्चों के हिसाब से भी देखा जाय तो करोड़ों की उगाही हो चुकी है या होनी है.

किताबों का भी फंडा चौकाउ

नवगछिया के प्रमुख विद्यालयों में एडमिशन और रिएडमिशन के बाद बच्चों को किताब उपलब्ध करवाने का भी धंधा भी करोड़ों का है. हरेक स्कूलों के अपने अपने दुकान हैं. अभिभावक किसी भी सूरत में अपने मनचाहे दुकान से किताबें नहीं खरीद सकता है. उदाहरण के लिए शहर के दो प्रमुख स्कूलों बाल भारती और सावित्री पब्लिक स्कूल का उदाहरण लिया जाय तो पता चलेगा कि दोनों स्कूलों की किताबें शहर के किताब दुकान विद्या मंदिर में ही उपलब्ध है. बाल भारती प्रबंधन का दावा है कि वह अभिभावकों को दस फीसदी छूट देता है और किताबों के लिए स्कूल में ही स्टॉल भी लगाया जाता है जबकि सावित्री पब्लिक स्कूल की किताबें विद्या मंदिर में ही उपलब्ध है. बालभारती प्रबंधन ने दावा किया है कि पांच फीसदी छूट दी जा रही है. नवगछिया के कई अभिभावकों ने बताया कि भागलपुर में कई ऐसे दुकान हैं जहां पर 25 से तीस फीसदी छूट दी जा रही है लेकिन नवगछिया में पांच से दस फीसदी छूट ही दी जा रही है. दूसरी तरफ अभिभावकों पास कोई दूसरा विकल्प भी नहीं है. इसका कारण है कि विद्यालयों द्वारा कई प्रकाशकों की किताबों का चयण किया जाता है. एक दो प्रकाशकों की किताबें दूसरे दुकान में मिल भी जाय तो अधिकांश किताबें स्कूलों के बताये दुकान में खरीदने की मजबूरी होगी. इस तरह की कहानी नवगछिया के एक दो विद्यालयों की नहीं वरन अधिकांश विद्यालयों की यही
स्थिति है.

कहते हैं एसडीओ

नवगछिया के एसडीओ मुकेश कुमार ने बताया कि मामले की पूरी जानकारी लेने के
बाद वे इस मामले में कार्रवाई करेंगे.

गुरुवार, 5 अप्रैल 2018

नवगछिया : ऑल इंडियन रिपोटर्स एसोसिएशन के बैठक का आयोजन , रूप कुमार बने भागलपुर प्रमंडलीय अध्यक्ष19 अप्रैल को पटना में होगा धरना

Gosaingaon Samachar
भागलपुर जिला के नवगछिया में ऑल इंडियन रिपोर्ट्स एसोशिएसन(आईरा) कि बैठक नवगछिया के राजश्री होटल में आयोजित किया गया। बैठक में सर्वप्रथम आरा में शहीद हुए दैनिक भास्कर के नवीन निश्चल एवं पत्रकार विजय सिंह  को 2 मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई एवं सबों नें अपनें अपनी बात को रखा । 
बैठक में उपस्थित नवगछिया AIRA की टीम 

रूप कुमार
सर्वसम्मति से चुने गए भागलपुर प्रमण्डल जिलाध्यक्ष


बैठक की शुरुआत में माला पहनाकर सभी अथिति पदाधिकारी का स्वागत किया गया जिसमें AIRA प्रदेश अध्यक्ष सुमन मिश्रा(वरीय पत्रकार सह हिंदुस्तान ब्यूरो पूर्णियाँ ,AIRA प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज कु (ब्यूरो, प्रभात खबर कटिहार) प्रवीण कु AIRA पूर्णियाँ जिला उपाध्यक्ष,मणिकांत रमन AIRA सदस्य,AIRA सदस्य कोढ़ा(कटिहार)श्रवण कुमार एवं नवगछिया पुलिस जिला के आईरा अध्यक्ष विपिन कुमार ठाकुर, भागलपुर आईरा जिलाध्यक्ष राजेश कुमार भारती नें अपनी बातों को रखा 

मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सुमन मिश्रा ने कहा : 


बिहार में लगातार कई स्थानों पर पत्रकारों की बेरहमी के साथ हत्या की जा रही है। एक ही वर्ष में कई तरह की घटनाएं हो रही है लेकिन बिहार सरकार ऐसी घटना को नजरअंदाज कर रही है।सरकारपत्रकार सुरक्षा  कानून लागू नहीं कर रही है। उन्होंने संगठन की बात करते हुए कहा कि आईकरता पत्रकार हित में हमेशा  स्वतंत्र है। अगर सरकार आरा की घटनाओं से सचेत होकर एवं परिजनों को 20-20 लाख मुआवजा उपलब्ध नहीं कराती है तो AIRA इसके लिए काफी ठोस कदम उठाएगी।आगामी 19 अप्रैल को पटना के गर्दनीबाग में प्रदेश स्तरीय एक विशाल धरना का आयोजन किया जा रहा है।धरना के बाद भी सरकार अमल नहीं करेगी तो प्रदेश अध्यक्ष ने स्वयं को आत्मदाह करने की बात कही।

जिलाध्यक्ष राजेश भारती नें कहा 

बिहार में पत्रकार असुरक्षित है।सरकार सुरक्षा देने में विफल है।श्री राजेश ने सूबे में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग सरकार से किया।
 पत्रकारों को आर्म्स लाइसेंस देना बहुत ही अनिवार्य है, बिहार के हर जिले में पत्रकार के साथ कई घटनाएं होती है जिसके बारे में सरकार को सूचना भी दिया जाता है लेकिन इसे नजरअंदाज कर दिया जाता है। अगर इस पर सरकार ध्यान नहीं देगी तो संगठन द्वारा काफी ठोस कदम उठाया जाएगा।

मौके पर उपाध्यक्ष राशिद आलम,सचिव स्मृति कुमार ठाकुर,सयुंक्त सचिव राजेश कनोडिया,प्रवक्ता राकेश कुमार रोशन, ललन राय,राजकिशोर साह, राजीव रंजन, रोशन कुमार, अंजनी कुमार कश्यप, बरुण बाबुल, मोहन पोद्दार, संदीप कुमार झा, कन्हैया कुमार झा, बालमुकुंद कुमार, कई अन्य उपस्थित थे.

बुधवार, 28 मार्च 2018

नवगछिया : आयरा नें निकाला कैंडल मार्च, केंद्र और राज्य सरकार को दी चेतावनी

Gosaingaon Samachar

नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत आईरा के तत्वावधान में नवगछिया स्टेशन गोलंबर परिसर में  नवगछिया ऑल इंडिया रिपोर्टर एसोसिएसन  के पदाधिकारी एवं सदस्यों के द्वारा आरा में हुए पत्रकार की हत्या के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया.यह कैंडल मार्च नवगछिया पुलिस जिला के आईरा अध्यक्ष विपिन कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में निकाली गई.यह कैंडल मार्च स्टेशन चौक से मुख्य बाजार होते हुए महाराज जी चौक तक गई.जहां पर आरा के दिवंगत पत्रकार की याद में उनकी आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की गई.

इस कैंडल मार्च में पुलिस जिला के कई पत्रकारों ने सहभागिता निभाई.इस अवसर पर नवगछिया के आईरा अध्यक्ष विपिन कुमार ठाकुर ने कहा कि आये दिन पत्रकारों के साथ गलत किया जाता है.पत्रकार अपने कलम के बदौलत समाज की अच्छाई व बुराई को सब के सामने लाते हैं.आरा में हुए पत्रकार की हत्या लोकतंत्र की हत्या है. केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार पत्रकारों की सुरक्षा के लिए बनाए गए कानून का पालन करवाएं एवं किसी भी तरह की अप्रिय घटना होने पर पत्रकार के परिजनों को सांत्वना एवं सहायता जरूर प्रदान करें अगर यह नहीं होती है तो यह लोकतंत्र के लिए बहुत ही शर्मनाक बातें होंगी ।
मौके पर नवगछिया पुलिस जिला के आईरा अध्यक्ष विपिन कुमार ठाकुर, भागलपुर आईरा जिलाध्यक्ष राजेश कुमार भारती, उपाध्यक्ष राशिद आलम,सचिव स्मृति कुमार ठाकुर,सयुंक्त सचिव राजेश कनोडिया,प्रवक्ता राकेश कुमार रोशन, ललन राय,राजकिशोर साह, राजीव रंजन, रोशन कुमार, अंजनी कुमार कश्यप, बरुण बाबुल, मोहन पोद्दार, संदीप कुमार झा, कन्हैया कुमार झा, बालमुकुंद कुमार सहित इस्माइलपुर के जिला परिषद सदस्य बिपिन कुमार मंडल सहित कई अन्य उपस्थित थे.

सोमवार, 26 मार्च 2018

नवगछिया : पंचमुखी बालाजी धाम नवादा के लिए निकला विशाल निशान,50 हजार पहुँचें भक्त

Gosaingaon Samachar
राम नाम से गुंजायमान हुआ नवगछिया श्री पंचमुखी बालाजी धाम मंदिर नवादा में आज लगभग 50000 भक्तों ने भव्य निशान शोभायात्रा में भाग लेकर पंचमुखी बालाजी धाम में अपना निशान अर्पण किया इस भव्य निशान शोभायात्रा में गोपाल गौशाला नवगछिया गोसाईगांव तेतरी तुलसीपुर नवगछिया के नया टोला प्रोफेसर कॉलोनी नवादा एवं अन्य जगहों के भक्तों ने भाग लिया निशान यात्रा में चल रहे भक्तों के लिए  स्वयंसेवी संस्था श्रीश्याम भक्त मंडल सांवरिया सरकार मित्र सेवा संघ मारवाडी युवा मंच कसौधन वैश्य पंचायत समिति मारवाड़ी जागृति शाखा युवा व्यवसाई मंच एवं अन्य समाज सेवी   संस्था के द्वारा रास्ते मे जल शर्बत फलाहार आदि की सेवा प्रदान की गई। शोभा यात्रा की विधि व्यवस्था को बनाए रखने में नवगछिया नगर, नवादा एवं आस पास के गावों के भक्तों ने मंदिर भक्त के साथ अपना योगदान दिया। निशान यात्रा से पुरा नवगछिया राममय हो चुका था जिधर देखो उधर ही राम नाम से गूंज रहा था चारों तरफ निशान लिए भक्त नजर आ रहे थे इस भव्य निशान यात्रा में सबसे विशेष बात यह थी की बाजार एवं आस पास के गावों के सभी व्यवसाई वर्ग के लोगों ने अपनी अपनी दुकान बंद कर भव्य निशान शोभायात्रा में भाग लिया। इस भव्य निशान शोभायात्रा में पुलिस प्रशासन की भी काफी चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था थी। नगर पंचायत के द्वारा भी सड़कों की काफी साफ सफाई पर ध्यान दिया गया। इस निशान शोभायात्रा में नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं समाजसेवी डब्लू यादव क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया  समाज के सभी गणमान्य व्यक्ति इस निशान शोभा यात्रा में शामिल थे।
निशान लेकर जाते श्रद्धालु 

काफी बड़े साइज का गदा चढ़ाती महिला भक्त



शनिवार, 24 मार्च 2018

नवगछिया : फ़ेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट पर भागलपुर SSP के आदेश पर FIR, फंस गए क़ानूनी चंगुल में

Gosaingaon Samachar
नवगछिया/भागलपुर: बीते 17 मार्च को जबसे भागलपुर के नाथनगर में साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ा है. तबसे प्रशासन सतर्क हो गई है. माहौल बिगाड़ने वाले पर प्रशासन के द्वारा नजर रखी जा रही है. यहां तक की प्रशासन के द्वारा सोशल साइट्स पर भी नजर रखी जा रही है. नजर रखते ही एसएसपी भागलपुर के द्वारा Mera Bhagalpur नामक पेज व ग्रुप में भड़काऊ पोस्ट करने पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश जारी किया गया है. एसएसपी के द्वारा कुल तीन के खिलाफ केस करने का आदेश जारी किया गया है. जिसमें Mera Bhagalpur नामक पेज व ग्रुप, दूसरे शख्स उस ग्रुप के सदस्य अभिषेक गुप्ता के नाम से फेसबुक आईडी चलाने वाले व तीसरे शख्स उसी ग्रुप के अन्य सदस्य कुमार गौरव नाम से फेसबुक आईडी चलाने वाले हैं.

एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि Mera Bhagalpur ग्रुप एडमिन के द्वारा ग्रुप अनुशासन का अनुपालन नहीं किया जा रहा है. आपत्तिजनक पोस्ट को शेयर किया जा रहा था. वहीं अभिषेक गुप्ता व कुमार गौरव के द्वारा भड़काऊ भाषण पोस्ट किया गया है. एसएसपी ने बताया कि एन्टी रयूमर व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 8709161968 पर इनकी शिकायत मिली थी.

आपको बता दें कि ये हेल्पलाइन नंबर प्रशासन के द्वारा जारी किया गया है. कोई भी शख्स इसपर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले कि शिकायत स्क्रीनशॉट सबूत के साथ कर सकते हैं. आपको बता दें कि फेसबुक पर Mera Bhagalpur नामक एक ग्रुप है. जिसमें 85 हजार से ज्यादा सदस्य जुड़े हुए हैं. इस ग्रुप में क्षेत्र की कई हस्तियां मौजूद हैं. कई छात्र नेता भी इस ग्रुप से जुड़े हुए हैं.


वहीं इस ग्रुप पर करवाई के बाद इसका नाम बदल लिया गया है. इस ग्रुप का नाम Mera Bhagalpur से बदलकर Bihar Update कर दिया गया है.


साभार : लाइव सिटीज

सोमवार, 19 मार्च 2018

नवगछिया सावित्री पब्लिक स्कूल में नामांकन परीक्षा का आयोजन

Gosaingaon Samachar

नवगछिया शहर के सावित्री पब्लिक स्कूल में सत्र 2018- 19 के लिए नामांकन हेतु जांच परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें कई बच्चे शामिल हुए । नामांकन जांच परीक्षा के बाद विद्यालय के निदेशक रामकुमार साहू ने कहा कि प्रत्येक कक्षा में स्थान सीमित हैं , संख्याओं को ध्यान में रखकर टेस्ट लिया गया है एवं परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को नामांकन के लिए चुना जाएगा । मौके पर विद्यालय के प्राचार्य ज़रीन बहाव, शिक्षक सुरेश सिंह , रुक्मिणी देवी , शंभूनाथ झा, संजीव झा, रतन गुप्ता , अजित कुमार सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे ।

शुक्रवार, 16 मार्च 2018

नवगछिया : प्रशासन नहीं ले रहा सुधि भेड़ बकरी की तरह को दबे जा रहे लोग, नौनिहालों की जान का खतरा ,विद्यालय ने लगाया बोर्ड

Gosaingaon Samachar

नवगछिया मकनपुर चौक एनएच 31 से गोपालपुर प्रखंड गोपालपुर थाना जाने के लिए 14 किलोमीटर की 14 नंबर सड़क है जिससे भागलपुर भी बाईपास होकर जाया जाता है आए दिन हर दिन घटनाएं होती जा रही है। कहा जाएं ऐसा कोई महीना नहीं हैं जिसमें कोई भी छोटी या बड़ी सड़क दुर्घटना ना हो । खासकर मकंदपुर चौक से महज 500 मीटर की दूरी पर साह टोला के पास । हाल ही में नवगछिया अनुमंडलाधिकारी के वाहन का ड्राइवर का बेमौत दुर्घटना का शिकार हो जाना काफी दर्दनाक हादसा रहा गत वर्ष भी एक किशोरी 10 वर्ष की उम्र के बालक को उसी स्थान पर एक ट्रैक्टर ने कुचल दिया था दुर्घटना का मुख्य कारण वाहन की तेज गति में गुजारना है कुछ वर्ष पहले नवगछिया अनुमंडल प्रशासन ने भारी वाहनों पर रोक लगाई थी जिसे सुबह 09:00 बजे से शाम के 5:00 बजे तक स्कूली बच्चे जो सड़क से आते जाते हैं की सुरक्षा के दृष्टिकोण से भारी वाहनों के चालान पर रोक लगाया था लेकिन पुनः चालू हो गया और इतनी तेज गाड़ियां चलती है जिसकी चपेट में आ जाने के बाद जान नहीं बचती हैं । साहटोला के पास ही तेजस्वी पब्लिक स्कूल में भी बच्चे काफी संख्या में आते जाते रहते हैं। सड़क के किनारे होने के कारण विद्यालय प्रबंधन को यह बहुत बड़ी चिंता लगी रहती है उन्होंने कई बार विभागीय लोगों से बातचीत भी की लेकिन उन्हें कोई आश्वासन ही मिला कोई कार्य नहीं हुआ ।  विद्यालय में बच्चों की सुरक्षा हेतु दोनों तरफ बोर्ड लगा दिया है लेकिन फिर भी उनकी परेशानी की लकीरें कम नहीं हुई है । कम उम्र के दो पहिया वाहन पर जब लड़के होते हैं तो उनकी मीटर स्पीड काफी तेज होती है काफी तेज वाहन चलने के कारण आसपास के बच्चे जो स्कूल पढ़ने आते हैं उनके सर पर खतरा मंडराता है।

18 मार्च से आयोजित होगा कार्यक्रम श्री पंचमुखी बालाजी धाम नवादा नवगछिया में

Gosaingaon Samachar

नवगछिया नवादा स्थित पंचमुखी बालाजी धाम में आगामी 18 मार्च से कार्यक्रम प्रारंभ हो जाएगा जिसमें 18 मार्च 2018 दिन रविवार से हनुमान चालीसा रामायण पाठ एवं नवा अखंड कार्यक्रम होगा वहीं 25 मार्च को सुबह 10:00 बजे ध्वजारोहण कार्यक्रम ,11:00 बजे हवन पूजा एवं संध्या 4:00 बजे से बालाजी ज्योत पूजा का आयोजन किया जाएगा । 

26 मार्च को सुबह 7:00 बजे से गोपाल गौशाला सहित अन्य स्थानों से विभिन्न स्थानों से श्री पंचमुखी बालाजी धाम की निशान शोभायात्रा निकलेगी जो सुबह 7:00 बजे से बालाजी मंदिर में पहुंचकर निशान चढ़ाएगी ।  26 तारीख को ही सत्यनारायण पूजा एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा कार्यक्रम की जानकारी मंदिर के संस्थापक शंकर बाबा ने दी उन्होंने बताया कि गत वर्ष भी नवगछिया शहर के कई स्थानों से काफी भारी मात्रा में भक्त निशान लेकर आए थे यह कार्यक्रम 18 मार्च से 26 मार्च तक चलेगा जिसमें अनेकों तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा

गुरुवार, 8 मार्च 2018

BREAKING News: पूर्व विधायक ई० शैलेंद्र नें लिया राजनीति से सन्यास, मगर सब बात कह दिया अपनें मन का

Gosaingaon Samachar

भागलपुर जिला के बिहपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक ई० शैलेंद्र ने लिया अपने राजनीतिक जीवन से सन्यास 

प्रेस विज्ञप्ति
भागलपुर:08:03:18
संपादक महोदय
नमस्कार
आज से मैं राजनीतिक जीवन के गतिविधि से सन्यास लेता हूँ।भारतीय जनता पार्टी के प्राथमिक  सदस्यता से भी अपनी सदस्यता वापस लेता हूँ।इसके लिए 15:03:18 को अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष एवम जिलाध्यक्ष जी को मेल और फैक्स कर दूंगा।
लगातार 14 बर्षों से राजनीतिक जीवन में पूरी निष्ठा के साथ भारतीय जनता पार्टी के संगठन को कार्यकर्ता बनकर काम किया।देवदुर्लभ कार्यकर्ताओं ने हमें बिहपुर से भाजपा का विधायक भी बनाया।।इसके लिए मैं बिहपुर की जनता,कार्यकर्ता एवम भाजपा के शीर्षस्थ नेतृत्व खासकर हमारे अभिभावक स्वरूप उपमुख्यमंत्री श्री सुशील कुमार मोदी जी का जीवन भर आभारी बना रहूंगा।
लेकिन अब पारिवारिक दायित्व निभाने का समय आ गया है।यदि मैं परिवार के दायित्व का निर्वहन करने लगूंगा तो भाजपा संगठन में समय नहीं दे पाऊंगा।यदि संगठन में समय नहीं दे पाऊंगा तो संगठन के साथ बेईमानी होगी जो मैं नहीं कर सकता।
अभी चुनाव तीन साल बाकी है तो पार्टी अपना अपने स्तर से भी संगठन मजबूत करने को सोचेगी।
जाते-जाते भाजपा शीर्षस्थ नेतृत्व को मीडिया के माध्यम से अपना एक सलाह भी देना चाहता हूं कि भागलपुर के संगठन को मजबूत करना होगा क्योंकि यहां के संगठन को एक नेता जो अपने आप को कद्दावर कहते हैं तार-तार यानि कई घटक में बांट कर रख दिया है।अपने आपको राष्ट्रीय नेता कहते हैं।जिस आधार वोट पर वो भाजपा के राष्ट्रीय नेता बने हुए हैं उसका एक प्रतिशत भी ना पार्टी को और ना उन्हें खुद को वोट मिलता है।
बाद बाकी राष्ट्रीय नेतृत्व को पूरी जानकारी संगठन के हित में दूंगा भागलपुर भाजपा को किस तरह गर्त में पहुंचाया है।बात-बात पर कहते हैं 2019 के बाद चटनी की तरह पीस कर रख दूंगा,मैं खुद टिकट बांटता हूँ।अब पूरी आजादी के साथ टिकट बांटते रहिये।
मैं अभी तक सिद्धांत के साथ राजनीति किया।मेरे कई शुभचिंतक मित्र कहते थे कि राजनीति और वैश्यावृत्ति एक ही सिक्के के दो पहलू है लेकिन मैंने अपने राजनीति जीवन को वैश्यावृत्ति होने से बचा लिया।
पुनः अपने सभी देवदुर्लभ कार्यकर्ता  को हृदय से आभार एवम नमस्कार करता हूँ।यदि कभी मेरे किसी कार्यकलाप से आपको ठेस पहुंची होगी तो आप माफ कर देंगे।
छप्पन हजार जिन्होंने हमें वोट दिया है उसके सुख दुख में शामिल होता रहूंगा।संगठन का कोई दाईत्व नही लूंगा।किसी भी दूसरे दल में नही जाऊंगा।भाजपा को एक वोट देता रहूंगा।
धन्यवाद
शैलेन्द्र

गुरुवार, 1 मार्च 2018

नवगछिया युवा जदयू जिलाध्यक्ष ने अपनी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जन्मदिन मनाया एक साथ

Gosaingaon Samachar

बिहार सरकार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जन्मदिन युवा जदयू के जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती ने युवा जदयू पदाधिकारियों के साथ मिलकर केक काट कर मनाया।वहीं मुख्यमंत्री के तैलीय चित्र पर तिलक लगाकर मुंह मीठा कराया गया।मालूम हो की युवा जदयू जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती एवं उपाध्यक्ष विभूति भूषण का जन्मदिन भी एक मार्च को हीं है।सभी युवाओं में जन्मदिन को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला।सबों ने मिलकर युवा जिलाध्यक्ष को अंगवस्त्रम से सम्मानित किया। मौके पर युवा जदयू जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती,विश्वास झा,उपाध्यक्ष विभूतिभूषण,उपाध्यक्ष मुर्तजा अली,महासचिव तनवीर बाबा, युवा नगर अध्यक्ष सुभाष चौधरी,प्रखंड अध्यक्ष सोनू जायसवाल,युवा उपाध्यक्ष अखिलेश यादव,महासचिव गोपाल झा,युवा नेता अभिषेक कुमार,संजीत कुमार प्रीतम जायसवाल,सौरभ कुमार,संकल्प भारती सहित कई युवाओं की उपस्थित हुए।