कुल पाठक

सोमवार, 24 अप्रैल 2017

ट्रिक: अगर किसी ने आपको वॉट्सऐप में Block कर रखा है , तो खुद को ऐसे करें Unblock…

GS:
आज के समय में ज्यादा से ज्यादा लोग वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते है। वॉट्सऐप के प्रति लोगों की सोच ऐसी बनी हुई है की इसके बिना किसी का कोई काम होता ही न हो जैसे। कई बार ऐसा होता हैं कि हमे कोई पहचान का व्यक्ति या दोस्त अपने वॉट्सऐप में हमे ब्लॉक कर देता है। जिसके कारण हम बहुत परेशान हो जाते है। साथ ही उस दोस्त से न जाने कितनी मिन्नतें करते है। फिर भी वह अनब्लॉक नहीं करता हैं। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा है, तो परेशान होने की जरुरत नहीं। आइए मै आप कों ऐसे ट्रिक के बारें में बताता हूँ । जिससे आप आसानी से खुद को अनब्लॉक कर सकते हैं।

खुद को अनब्लॉक करने का तरीका जाने

अगर आप खुद को किसी के वॉट्सऐप में अनब्लॉक करना चाहते है, तो इसके लिए अपने वॉट्सऐप में क्लिक करे।
इसके बाद सेंटिंग में जाएं।
सेंटिंग में जाने के बाद डिलीट अकांट में जाएं क्लिक करें। इसमें वह आपका नंबर पूछेगा।
इसमें आप अपना नंबर डालकर अकाउंट डिलीट करें। फिर वॉट्सऐप अनइंस्टाल कर दें।
अनइंस्टाल करने के बाद फोन को रिस्टार्ट करें।
फोन रिस्ट्रार्ट करने के बाद फिर से वॉट्सऐप प्ले स्ट्रोर में जाकर इंस्टाल करें। फिर निर्देशन अनुसार लॉगइन करें।
ऐसा करने से आप खुद अपने दोस्त के फोन से अनब्लॉक हो जाएगे।

रविवार, 23 अप्रैल 2017

राज्‍यरानी एक्‍सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, कोई छति नहीं मगर यात्रियों में मची भगदड़

सहरसा
बिहार में एक बार फिर से रेल हादसा होते-होते बचा है। आप कों बता दे कि रविवार की सुबह सहरसा स्‍टेशन के निकट सहरसा-पटना राज्‍यरानी एक्‍सप्रेस की दो कोच अचानक तेज आवाज के साथ पटरी से उतर गए। दुर्घटना के वक्‍त कोच में भारी कंपन हुआ, जिससे यात्रियों में भगदड़ मच गई। यात्री चलती ट्रेन से कूदने ही वाले थे कि ट्रेन रुक गई। सौभाग्‍य कि बात तो यह है कि दुर्घटना के समय ट्रेन की रफ्तार कम थी, इसलिए जान-माल की क्षति नहीं हुई। बताया जा रहा है कि इस घटना के पीछे भी कोई साजिश हो सकती है। हालांकि, रेल प्रशासन व पुलिस ने फिलहाल इससे इन्‍कार किया है।

नवगछिया : ड्राइवर के नींद की झपकी से टेम्पू नें मारी पलटी , 5 घायल , 2 की हालत अत्यंत नाज़ुक

GS:
नवगछिया NH31 के अनुमंडल कचहरी गेट के पास तीनघरिया कुर्सेला से खोपरिया थाना चौसा जिला मधेपुरा जा रही मालवाहक 3 पहिया टेम्पू  BR01C 1700 टेम्पू के चालक की आंख की झपकी नें टेम्पू पलटी मार दिया । जिससे माल वाहक के बॉक्स में बैठे 5 लोग जो कलाई का खरीद बिक्री का कार्य करते हैं  दुर्घटना के शिकार हो गए । घायलों को तुरंत राहगीरों द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया । घायल में सभी खोपरिया के रहनें वाले हैं । घायल में मंजू देवी पति कारे सिंह उम्र 40 वर्ष , गोविन्द कुमार पिता श्रवण सिंह उम्र 13 वर्ष , मनोज सिंह पिता लखनपुरिया उम्र 38 वर्ष , अंजू देवी पति अजय सिंह उम्र 43 वर्ष , छोटेलाल सिंह उम्र 60 वर्ष हैं ।

घायलों में मंजू देवी तथा मनोज सिंह की हालत अत्यंत नाजुक होने के कारण नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया से मायागंज रेफर कर दिया गया हैं । वहीं गाड़ी चालक तथा खलासी को वाहन साथ नवगछिया थाना भेज दिया गया ।

शनिवार, 22 अप्रैल 2017

स्कूल हैंडपंप के पानी में मिलाया जहर : बाल-बाल बचे बच्चे, मची अफरातफरी

बिहार

कौन हो सकता है जो इस तरह का अपराध कर सकने की जुर्रत कि हो. जी हाँ, आपको बता दें कि किसी ने स्कूल के हैंडपंप में जहर घोलदिया है. दरअसल ये घटना पश्चिमी चम्पारण के गौनाहा प्रखंड के रामपुरवा गाँव कि है। गौनाहा प्रखंड अंतर्गत रमपुरवा के एक स्कूल के चापाकल में अज्ञात लोगों द्वारा जहर डालने की सूचना पर इलाके में सनसनी फैल गई है। इस बात कि खुलासा तब हुई जब गुरुवार रात जब एक बच्चा पानी लेने गया तब उसे एहसास हुआ कि पानी में कुछ डाला गया है। इसकी सूचना विद्यालय के शिक्षकों को दी गई। फिर इसकी जानकारी थानाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों को दी गई।

इसके बाद शुक्रवार की सुबह बीडीओ नीलम समीर व बीईओ विजय कुमार वर्मा द्वारा स्थल निरीक्षण किया गया है। चापाकल को सील कर दिया गया है । इस विद्यालय में 290 छात्र होस्टल मे रहते हैं । जबकि यहां पढ़नेवाले छात्रों की कुल संख्या 1160 हैं ।यह घटना गुरुवार की शाम की बताई जा रही है। वहीं शुक्रवार की सुबह मौके पर पहुंची बीडीओ नीलम ने खुद की देखरेख में उक्त चापाकल सील करवाया और पानी के नमूने एकत्र करवा जांच के लिए भेजा।

भागलपुर : तिलकामांझी पेट्रोल पंप के पास चलती नैनो कार में लगी आग , ड्राइवर की किसी तरह बची जान

भागलपुर
शहर के तिलकामांझी चौक पर अभी एक बड़ा हादसा होती होते बच गया तिलकमांझी चौक के पेट्रोल पंप के पास अचानक एक नैनो कार में अचानक आग लग गया मौके  पर मौजूद फिरब्रिगेड़ की ने आग बुझाया गाड़ी बुरी तरह जल गयी लकिन उसमे बैठे ड्राइवर को बचा लिया गया ।

शुक्रवार, 21 अप्रैल 2017

कटिहार : सेल्फी के चक्कर में दो दोस्त की ट्रेन से कटकर गई जान, एक गंभीर हालत में

GS:

यूँ तो खतरों से खेलना बहादुरी होता है। मगर चलती रेल से .. मौत को दावत ।

आज 3 दोस्तों की यारी आज समाप्त हो गयी । कटिहार जिले अंतर्गत कटिहार-बरौनी रेलखंड के कारी कोसी लाल पुल पर तीन दोस्तों को चलती ट्रेन के साथ सेल्फी लेना महंगा साबित पड़ा. सेल्फी लेने के दौरान दो दोस्तों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई जबकि एक दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसका इलाज स्थानीय सदर अस्पताल में चल रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह तीन दोस्त समीर चौधरी, रोशन कुमार व् बिट्टू पासवान लाल पुल के समीप मजार पर बैठ गप्पे कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें दूर से आती हुई डाउन नार्थ ईस्ट दिखी, तभी उनलोगों ने ट्रेन के साथ सेल्फी लेने का मन बनाया और पटरी पर खड़े हो सेल्फी लेने लगे.

इसी दौरान तेज गति से आती ट्रेन कब करीब आ गयी उनलोग को पता ही नही चला. जब तक उनलोग कुछ सोंच पाते उस से पहले ही ट्रेन की चपेट में आने से ललियाही शिवाजी नगर निवासी समीर चौधरी व रोशन कुमार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य दोस्त बिट्टू कुमार ने नदी में कूद अपनी जान बचाई. घटना की सुचना मिलते ही रेल पुलिस ने मौके पर पहुँच शव को अपने कब्जे में ले लिया है ।

घायल की हालत काफी नाजुक है । 

भागलपुर में भी आईपीएल के हर बॉल-विकेट पर लग रहा सट्टा

भागलपुर :
आईपीएल के रोमांच के बीच शहर में धड़ल्ले से सट्टा कारोबार फल-फूल रहा है। बड़े होटल तो क्या, चाय दुकानों से लेकर पान-सिगरेट की गुमटियों तक से सट्टे लगवाए जा रहे हैं। लोकल बुकी इन्हीं जगहों से डील करते हैं और हर दिन लाखों रुपये का अवैध कारोबार होता है।
इन सट्टा कारोबारियों का कोलकाता, दिल्ली व मुंबई में बैठे बड़े-बड़े बुकी से संपर्क हैं। वही इन सट्टा कारोबारियों के पैसों को बाजार में उतारते हैं। यह आईपीएल के खुमार का ही नतीजा है कि इन सट्टा कारोबारियों को बड़े पैमाने पर ग्राहक भी मिल रहे हैं। शहर में सट्टा कारोबार तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है।
सूत्रों की मानें तो पांच अप्रैल से शुरू हुए आईपीएल सीजन-10 में हर मैच में लाखों रुपये का दांव खेला जा रहा है। शहर का सट्टा बाजार अन्य वर्षों के मुकाबले ज्यादा गुलजार है। वजह यह कि लोग मोबाइल पर लाइव टीवी के जरिए आसानी से मैच देखकर कहीं से भी फोन कर सट्टा लगा ले रहे हैं। मैच के हर गेंद से लेकर विकेट और मैच जीतने-हारने तक पर फोन कर भरोसे के लोकल बुकी से सट्टा लगवाते हैं।
कमजोर टीम पर दांव तो ज्यादा मुनाफा
सूत्र बताते हैं कि आईपीएल मैच के दौरान जो जितने रिस्क के साथ सट्टा लगाता है, उसे उतना ही मुनाफा दिया जाता है। जैसे पिछले आईपीएल सीजन्स के दौरान सबसे कमजोर रही टीमों या खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन पर सट्टा लगाने वालों को ज्यादा मुनाफा दिया जाता है। वहीं, अच्छा खेल रही टीमों के अच्छे प्रदर्शन पर सट्टा लगाने के एवज में कम मुनाफा दिया जाता है। इसके अलावा मैच जैसे-जैसे समाप्ति की ओर बढ़ने लगता है, वैसे ही सट्टा में मुनाफे के पैसे भी कम होने लगते हैं।
अधिकारी बोले
सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर ने बताया कि अभी तक शहर में लग रहे सट्टे की जानकारी नहीं मिली है। मामला संगीन है। इस बाबत पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश दिए जाएंगे। सूचना मिलने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

नवगछिया : डरे सहमें स्कुल के शिक्षक विद्यालय खोलनें के लिए तैयार नहीं

GS

शिक्षक शंभू मंडल की हत्या के बाद बंद स्कूल खोलने पर नहीं कोई तैयार

गोपालपुर प्रखंड की बाबू टोला कमलाकुंड पंचायत के मध्य विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के साथ बीडीओ डा रत्ना श्रीवास्तव ने बैठक कर बंद पड़े विद्यालय में पठन पाठन शुरु करने को लेकर चर्चा की। बैठक में सभी शिक्षकों ने बारी बारी से अपनी बातें रखी। सभी शिक्षकों ने एक स्वर में कहा कि हम लोग उस विद्यालय में पठन पाठन कार्य में भाग नहीं ले सकते है। विद्यालय के आस पास असामाजिक तत्वों का आना जाना लगा रहता है।
शिक्षक शंभू मंडल के हत्यारे की अभीतक गिरफ्तारी नहीं है। कुछ नकाब पोशों द्वारा हम लोगों को धमकी भी दी गई है। शिक्षकों ने कहा कि हम लोग बच्चों के प्रति संवेदनसील है। दोनों विद्यालय को छोड़ कर हम लोगों को कहीं भी भेज दिया जाय हम लोग वहां जाने को तैयार है। शिक्षकों ने कहा कि हमारी भावनाओं को वरीय पदाधिकारियों को अवगत करा दिया जाय। बीडीओ द्वारा गुरुवार को विद्यालय खोलने की दिशा में हुई बैठक में कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जा सका।

नवगछिया नगर पंचायत चुनाव नामांकन शुरू , जानिये किस वार्ड से कौन कौन हो सकते हैं दावेदार

GS:

नवगछिया नगर पंचायत चुनावी बिगुल के साथ ही मैदान में दांव पेंच के लिए प्रत्याशियों की घुन-सुन प्रारम्भ हो चुकी हैं ।  विभिन्न वार्डों से भाग्य आजमाने के लिए कई प्रत्याशी कमर कस चुके हैं। नाजिर रसीद कटाकर ऐसे प्रत्याशी शुभ दिन का इंतजार कर रहे हैं। जो शुभ दिन को नामांकन दाखिल करेंगे , तथा अपनें समर्थकों के साथ जन संपर्क में लग जाएंगे ।

वार्ड संख्या 1 से ज्ञानसक सिंह व रीना देवी नामांकन करने की तैयारी में हैं। जबकि दोनों पति-पत्नी हैं।

वार्ड संख्या 2 से अब तक दस प्रत्याशी नाजिर रसीद कटा चुके हैं। इनमें सुनीला देवी, जितेंद्र प्रसाद सिंह, कुमार नंदलाल, दिलीप कुमार, माहील सिंह, मंजूमाला देवी, मिथुन कुमार, सिंकदर सिंह, विद्यानंद सिंह, सन्नी सिंह शामिल हैं।

वार्ड संख्या 3 से सात प्रत्याशी नामांकन की तैयारी में हैं। इनमें लालमनी देवी, नीलम देवी, सोनी देवी, अनिता देवी, मु. राबो देवी, हैबुन निशा, उमा देवी शामिल हैं।

वार्ड नबंर 4 से निरंजन सिंह, सुनिता देवी।

वार्ड नंबर 5 से गोपा दास, स्वीटी कुमारी, अन्नपूर्णा सिंह, कला देवी, पप्पी देवी, किरण देवी, रत्ना देवी, बबीता देवी, तुलसी देवी, मीरा देवी नाजिर रसीद कटा चुकी हैं।

वार्ड नबंर 6 से रंजीत साह, जैनुल बैठा, राजीव रंजन, सिंकदर शाह, संजय कुमार, रौशन खातून, उमाशंकर ठाकुर।

वार्ड नबंर 7 से जरीना खातून, मंजी खातून चुनाव लड़ने की मूड में हैं।

वार्ड नबंर 8 से मु. अजीम साह, मंजूर आलम, अंसार बैठा, कबीर आलम बैठा, नौशाद आलम, बीबी भीखा खातून, सोनी खातुन, मोही उद्दीन, मु. फहीद, सलाउद्दीन भी मैदान में उतरेंगे।

वार्ड नबंर 9 से रश्मी भारती, सोनी देवी, गीता देवी, नीलम देवी, पुतुल देवी, मीना देवी, वासदेव ठाकुर, सुमन माला।

वार्ड संख्या 10 से विवेकानंद मंडल, मुलिस देवी, सुबोध कुमार सुमन, कैलाश सिंह, विनोद कुमार सिंह, नेपाल मंडल भी भाग्य आजमाएंगे।

वार्ड नबंर 11 से मनोरमा देवी, पेरमा देवी, अनिता देवी, रेणु देवी।

वार्ड संख्या 12 से शांति देवी, सुशिला देवी, रूबी कुमारी, श्यामा देवी।

वार्ड संख्या 13 से कविता देवी, रूबी देवी, किरण कुमारी, फहीमा खातून, रेणु देवी ने नाजिर रसीद कटाया है।

वार्ड संख्या 14 से विरेंद्र सिंह, अशोक कुमार।

वार्ड संख्या 15 से सिमिया देवी, सोनी देवी।

वार्ड संख्या 16 से राम प्रकाश रुंगटा, अरूण कुमार यादव, अजय कुमार भी मैदान में उतरेंगे।

वार्ड संख्या 17 से प्रीति कुमारी, राधा देवी, रश्मी रथी।

वार्ड संख्या 18 से मुरारी चिरानिया, चम्पा कुमारी, मनीष कुमार।

वार्ड नबंर 19 से रत्ना विश्वास, गुड़िया देवी, सावित्री देवी, शांति देवी, राखी भगत।

वार्ड संख्या 20 से अमित कुमार जायसवाल, दीपक कुमार, कौशल किशोर भगत भी भाग्य आजमाएंगे।

वार्ड संख्या 21 से रंजीत भगत।

वार्ड संख्या 22 से संजय कुमार सिंह, नेहा कुमारी, विनोद कुमार मंडल, अभिषेक रमण, नरेश प्रसाद साह।

वार्ड संख्या 23 से मदन प्रसाद शर्मा, बेबी देवी, सुभाष पासवान, धमेंद्र कुमार पासवान, संतोष कुमार, राजन हरि ने नाजिर रसीद कटाया है।

अन्य प्रत्याशियों की भी निगाहें सीट पर टिकी हैं ।

बुधवार, 19 अप्रैल 2017

भागलपुर : महिलाओं के हौसलें को बुलंदी देंनें के लिए मातृ सम्मान समारोह

भागलपुर

अंग क्षेत्र भागलपुर की वैसी महिलाएं जिन्होंने अपनी काबिलियत और मेहनत के बल पर शिक्षा, व्यापार, समाज सेवा, मेडिसीन समेत कई क्षेत्र में नये आयाम स्थापित कर समाज को एक नई दिशा प्रदान की हो

ऐसी गुमनाम महिलाओं को मातृ सम्मान समारोह में सम्मान कर अाभार व्यक्त किया जाएगा क्योकि अब भागलपुर शहर में  मातृ सम्मान समारोह में आइडियल वूमेन कांटेस्ट का आयोजन होने जा रहा हैं | आज की महिलाएं अपने घर परिवार की जिम्मेदारी के कारण अपने टैलेंट को दबाकर रखी हुई हैं। ऐसी महिलाओं के लिए यह  मातृ सम्मान समारोह वरदान साबित होने जा रहा हैं क्योकि इस आयोजन से महिलाओं के अंदर छुपी प्रतिभा को बाहर निकालकर उन्हें अपनी पहचान दिलाने का प्रयास किया जा रहा है |

आयोजन की जिम्मेदारी कैंप बिहार की संयोजक डिप्टी मेयर डॉ. प्रीति शेखर, रॉक एंड रोल किड्स प्ले स्कूल की प्राचार्या पूनम पांडेय, सृजन महिला सबौर की सचिव प्रिया कुमार, आइटी अनुभवी चंदना चौधरी, बिजनेस वूमेन अरुणिमा सिंह, नेचुरोपैथ स्पेशलिस्ट सुनीता प्रसाद, सुमन सोनी वरीय शिक्षिका ने उठाई है।

मंगलवार को रॉक एंड रोल किड्स प्ले स्कूल में अायोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए डॉ. प्रीति शेखर ने बताया कि जिले की कई महिलाओं ने स्वालंबन, शिक्षा, मानवाधिकार, बिजनेस के क्षेत्र में अहम योगदान दिया है। इसके अलावा कुप्रथाओं का अंत, शराबबंदी के खिलाफ आंदोलन, छुआछूत और गरीबी के खिलाफ लड़ाई में शामिल हुई हैं। मातृ सम्मान समारोह का मकसद ऐसी महिलाओं को सम्मान देकर महिला सशक्तीकरण का संदेश आमलोगों तक पहुंचाना है।

आयोजन समिति की सदस्यों ने बताया कि 25-40 वर्ष की महिलाएं कांटेस्ट में हिस्सा लेने के लिए 20 अप्रैल से आवेदन फार्म ले सकते हैं।

यह भीखनपुर स्थित रॉक एंड रोल किड्स प्ले स्कूल, सृजन महिला समिति कार्यालय सबौर, अमित कुमार के कुमार इंस्टीट्यूट, आइट्रैक इंफो के आदमपुर कार्यालय में मिलेगा। 6, 7 और 14 मई को कांटेस्ट के लिए ऑडिशन भी होगा।

आने वाली है जिओ का DTH जाने कितने में होगा रीचार्ज

मुम्बई 

आई खबरों के मुताबित जिओ जल्द में अपनी DTH लांच करने वाली है और तो और खबरों के मुताबिक जिओ की पैक भी बहुत सस्ती हो सकती है फिलहाल कोई खबर नही हैं की कबतक जिओ अपनी dth लांच करेगी लेकिन इतना कहा जा सकता है जिओ जल्द ही अपनी dth निकालेगी आप सबको पता ही होगा की जियो की सर्विस  जब से बाजार में आई है  सारी कम्पनी जिओ से परेशान है और जिओ की तरह अपनी भी सारे पैक कम में देने लगी है,

बताया जा रहा है की लगभा 4 महीने तक फ्री रहेगी उसके बाद 140 रूपये प्रति महीने की हिसाब से चार्ज करेगी इसमें सभी प्रकार की चैनल होगी जो आम तौर पर सभी DTH में होती हैं ।

मंगलवार, 18 अप्रैल 2017

जज्बे को सलाम : नवगछिया के राजेश चौधरी नें महज 6 महीनें में रक्तदान से बचा ली दो लोगों की जिंदगी

GS:

नवगछिया के सामाजिक संस्था क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के जोशीले सदस्य राजेश चौधरी का ब्लड ग्रुप AB+ नें महज 6 माह के अंदर ही दो लोगों की जीवन बचा ली हैं म

भागलपुर के मायांगज में इलाजरत अविनाश सिंह के AB पॉजिटिव रक्त की अति आवश्यकता को देखते हुए आज क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के कर्मठ सदस्य राजेश चौधरी ने मायागंज जाकर रक्तदान किया। उनका यह नेक कार्य इसलिये भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इस ग्रुप का रक्त ब्लड बैंक में भी उपलब्ध नही थी। एक प्रयास के सुभांकर बागची और रौनक कुमार द्वारा सोशल मीडिया पर जानकारी देने के बाद सदस्य राजेश चौधरी ने मायागंज जाकर रक्तदान किया। इससे पहले भी उनके द्वारा यह नेक कार्य निरन्तर किया गया है। वर्तमान में संस्था द्वारा रक्तदान महादान के नारे के साथ एक प्रयास के सँयुक्त प्रयास से रक्तदान शिविर,रक्तवीर सम्मान समारोह का सफल आयोजन किया जा चूका है।नगर में संस्था के स्वछता,हरियाली के सफल कार्यक्रम के बाद रक्तदान की भी चर्चा जोर शोर से चल रही है।रक्तदान के लिये लोगों को प्रेरित भी किया जा रहा है।

जज्बे को गोसाईं गाँव समाचार टीम का सलाम ....👍👍👍

विजय माल्या लंदन में गिरफ्तार, 13 महीने पहले भारत से हुए थे फरार

नई दिल्ली
शराब कारोबारी विजय माल्या को मंगलवार को लंदन में गिरफ्तार कर लिया गया (फाइल)
नई दिल्ली. बीते लगभग 13 महीने से फरार चल रहे चर्चित शराब कारोबारी विजय माल्या को मंगलवार को लंदन में गिरफ्तार कर लिया गया। बता दें कि माल्या को भारत के कई बैंकों का करीब 9 हजार करोड़ रुपए कर्ज चुकाना है।
मार्च, 2016 में भागे थे लंदन

माल्या मार्च, 2016 में लंदन भागे थे। भारत सरकार पिछले काफी समय से माल्या को लंदन से वापस लाने की कोशिशें कर रही थी। हालांकि बीते कुछ महीनों के दौरान ये कोशिशें खासी तेज हो गई थीं। भारत सरकार ने ब्रिटिश से माल्या के प्रत्यर्पण की मांग की है।

ED-सीबीआई ने की थी माल्या को वापस लाने की मांग

प्रत्यर्पण के लिए ईडी, 1992 में भारत और ब्रिटेन के बीच हुई म्युचुअल लीगल असिस्टेंस ट्रीटी (MLAT) को टूल के तौर पर इस्तेमाल कर रही थी। जांच एजेंसी माल्या के खिलाफ मुंबई कोर्ट से जारी हुए गैर-जमानती वारंट की तामीली के लिए इंडियन फॉरेन मिनिस्ट्री से अपील कर चुकी थी।

MLAT के तहत दोनों देशों के बीच आपराधिक मामलों में आरोपी शख्स को एक-दूसरे को सौंपा जा सकता है। सबूत देने और जांच में सहयोग करने के मकसद से आरोपी की कस्टडी भी शामिल है।